अफ़ग़ानिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त एयर एंबुलेंस में चार लोग जीवित बचे, क्या है अपडेट
रिपोर्टों में बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में चार लोग जीवित बचे हैं और दो अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
लाइव कवरेज
चंदन शर्मा
अफ़ग़ानिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त एयर एंबुलेंस में चार लोग जीवित बचे, क्या है अपडेट
इमेज स्रोत, Getty Images
अफ़ग़ानिस्तान में क्रैश हुए मॉस्को जा रहे एयर एंबुलेंस का पता लगा
लिया गया है. यह विमान बदखशां प्रांत के कुफ़ अब ज़िले में मिला.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, रिपोर्टों में बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना
में चार लोग जीवित बचे हैं और दो अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
मोरक्को में रजिस्टर्ड डेसॉल्ट फॉल्कन (डीएफ़-10) विमान को एक
एयर एंबुलेंस के रूप में संचालित किया जा रहा था और यह थाईलैंड से मॉस्को जा रहा
था.
बताया जाता है कि इसमें क्रू के सदस्यों समेत छह लोग सवार थे.
अधिकारियों के मुताबिक, यह विमान ईंधन के लिए भारत के गया एयरपोर्ट
पर रुका था.
शुरू में ख़बर थी कि यह भारतीय विमान है लेकिन भारत के नागरिक
उड्डयन विभाग ने इसका खंडन किया.
गया एयरपोर्ट से ईंधन भराने के बाद विमान ने शनिवार शाम 4.02 बजे उड़ान
भरी थी.
रूसी नागरिक उड्डयन अधिकारियों ने बताया था कि चार क्रू सदस्यों और
दो पैसेंजर के साथ यह विमान लापता हो गया है.
यूक्रेन में लड़ने के लिए नेपाली नागरिकों की भर्ती पर रूस से ख़फ़ा प्रचंड क्या बोले
इमेज स्रोत, Getty Images
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प
कमल दहल ‘प्रचंड’ ने
रविवार को कहा कि रूस द्वारा यूक्रेन में लड़ने के लिए नेपाली युवाओं की भर्ती
किया जाना चिंताजनक है.
कंपाला
में गुट निरपेक्ष आंदोलन (एनएएम) की 19वीं बैठक में शामिल होकर वापस नेपाल पहुंचे
प्रचंड ने कहा कि उनकी सरकार इस तरह की भर्ती को रोकने की पूरी कोशिश कर रही है.
उन्होंने
कहा कि नेपाली युवाओं के भारतीय और ब्रिटिश सेना को छोड़ किसी अन्य देश की सेना
में भर्ती की इजाज़त देने की कोई नीति नहीं है.
नेपाली विदेश मंत्री एपी सऊद ने
कंपाला में रूसी उप विदेश मंत्री वर्सिनिन सेर्गेई वेसिलिएविच से नेपाली नागरिकों
को रूसी सेना में भर्ती न करने और पहले से भर्ती हो चुके लोगों को वापस भेजने को
कहा.
नेपाल के आधिकारिक आंकड़ों
के अनुसार, ग़ैरक़ानूनी तरीक़ों से रूसी सेना में क़रीब 200 नेपाली नौजवान भर्ती
हुए हैं, जिनमें 12 की जान, यूक्रेन में रूस की ओर से लड़ते हुए हुए जा चुकी है.
प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर आयोध्या में राम मंदिर को सजाया, देखें वीडियो
इमेज स्रोत, ANI
अयोध्या में सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजन
से पहले नव निर्मित राम मंदिर को रोशनी से सजाया गया है.
इस आयोजन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किए गए वीआईपी
शख़्सियतों के आने का तांता लगा है.
अभी तक यहां पहुंचने वाले लोगों में सिने स्टार, क्रिकेटर,
प्लेबैक सिंगर, धर्म गुरु और राजनेता आदि शामिल हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
दोनेत्स्क के भीड़भाड़ वाले बाज़ार में विस्फ़ोट, 25 लोगों की मौत,
इमेज स्रोत, Reuters
रूसी नियंत्रित पूर्वी यूक्रेन के दोनेत्स्क शहर में भीड़भाड़ वाले एक बाज़ार
पर गोला गिरने की वजह से 25 लोगों की मौत हो गई है.
इस इलाक़े के रूस समर्थक नेता डेनिस पुशिलिन ने कहा कि यूक्रेन के इस हमले में
20 अन्य लोग घायल हो गए हैं.
यह शहर जंग के मोर्चे से 20 किलोमीटर दूर है. हताहतों की संख्या बढ़ने की
आशंका है.
रूस के विदेश मंत्री ने इस हमले को नागरिकों के
ख़िलाफ़ 'बर्बर आतंकी हमला' क़रार देते हुए, निंदा की है.
यूक्रेन ने अभी तक इस घटना
पर कोई प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त की है.
रॉयटर्स द्वारा जारी की गई तस्वीरों में क्षतिग्रस्त
दुकानें और सड़क पर पड़े हुए शव दिखाई दे रहे हैं.
दोनेत्स्क शहर और पूर्वी यूक्रेन के विशाल क्षेत्र पर
2014 में रूस समर्थित हथियारबंद समूहों ने क़ब्ज़ा कर लिया था. तभी से इसके एक हिस्से
पर मॉस्को का नियंत्रण है.
बीते दो साल से चल रहे यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध में हाल
के दौरान दोनेत्स्क क्षेत्र में सबसे भीषण संघर्ष हुआ है.
हैदराबाद में 'राम के नाम' डॉक्युमेंट्री की स्क्रीनिंग रोकने पर ओवैसी ने किया सवाल
इमेज स्रोत, ANI
हैदराबाद में डॉक्युमेंट्री फ़िल्म 'राम के
नाम' की स्क्रीनिंग को पुलिस द्वारा रोके जाने पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने
सवाल खड़े किए हैं.
ओवैसी ने सोशल मीडिया एक्स पर रचाकोंडा
पुलिस कमिश्नर से पूछा, "क्या आप समझा सकते हैं कि डॉक्युमेंट्री 'राम के नाम' की स्क्रीनिंग को बीच में ही क्यों रोक दिया गया और तीन लोगों को क्यों गिरफ़्तार कर लिया गया?"
उन्होंने पूछा, “एक पुरस्कृत
डाक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग करना अपराध कैसे है? अगर ऐसा हो तो, भारत सरकार और फ़िल्मफ़ेयर को भी इस फ़िल्म को पुरस्कृत करन के लिए जेल भेजा जाना
चाहिए. कृपया हमें बताएं कि एक फ़िल्म देखने से पहले क्या पुलिस से सर्टिफ़िकेट
लेना पड़ेगा?”
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
हैदराबाद में कुछ नौजवानों ने रविवार को डॉक्युमेंट्री फ़िल्म 'राम के नाम' की स्क्रीनिंग आयोजित की थी और हिंदुत्वादी संगठनों की शिकायत पर पुलिस ने इसे रुकवा दिया.
यह डॉक्युमेंट्री फ़िल्म बाबरी मस्जिद के गिराए जाने और राम जन्मभूमि आंदोलन की पृष्ठभूमि को लेकर प्रसिद्ध फ़िल्म मेकर आनंद पटवर्धन ने बनाई थी, जिसे कई पुरस्कार मिल चुके हैं.
22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित है और पूरे देश में इसका जश्न मनाने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां जारी हैं.
ग़ज़ा संघर्षः बीते 24 घंटों में 178 फ़लस्तीनी मारे गए, अब तक 25 हज़ार से अधिक मौतें
इमेज स्रोत, Getty Images
ग़ज़ा में शासन संभाल रहे फ़लस्तीनी संगठन हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ बीते चौबीस घंटों में ग़ज़ा में 178 फ़लस्तीनी मारे गए हैं और 293 घायल हुए हैं. ग़ज़ा युद्ध में मरने वालों फ़लस्तीनियों की तादाद 25 हज़ार को पार कर गई है.
मंत्रालय की तरफ़ से जारी एक बयान में कहा गया है कि बीते चौबीस घंटों में ग़ज़ा के अलग-अलग इलाक़ों में 15 जगह हमले हुए जिनमें 178 लोग मारे गए.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन हमलों को नरसंहार और मारे गए लोगों को शहीद कहा है.
बयान में कहा गया है, “बहुत से लोग अभी भी मलबे के नीचे हैं और बचाव दल उन तक पहुंच नहीं पा रहे हैं.”इसराइली सेना ने पूर्वी ग़ज़ा शहर के ज़ैतून इलाक़े में रिहायशी इलाक़े में बमबारी की है. इस हमले में लोगों के मारे जाने की रिपोर्टें हैं.
फ़लस्तीनी समाचार सेवा वफ़ा के मुताबिक़ एक वाहन पर हुए ड्रोन हमले में तीन फ़लस्तीनी मारे गए हैं.
ये हमला यरमूक मार्केट इलाक़े में हुआ है.
एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक़ ग़ज़ा के ख़ान यूनुस इलाक़े के अल मनारा में भी टैंकों से बमबारी की गई है. इन हमलों में भी मौतें हुई हैं.
फ़लस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ युद्ध के शुरू होने के बाद से अब तक 62681 फ़लस्तीनी घायल हुए हैं.
हमास ने 7 अक्तूबर को इसराइल पर हमला किया था जिसमें इसराइली सैनिकों समेत 1200 लोग मारे गए थे. इस हमले के बाद से इसराइल ग़ज़ा में हमास के ख़िलाफ़ व्यापक सैन्य अभियान चला रहा है.
इस संघर्ष की वजह से ग़ज़ा में रहने वाले 85 फ़ीसदी फ़लस्तीनी लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है. ग़ज़ा में खाद्य सामग्री, पीने के पानी और ईंधन की भारी क़िल्लत है. अस्पताल मरीज़ों का देखरेख नहीं कर पा रहे हैं.
भारत जोड़ो न्याय यात्राः राहुल गांधी ने कहा, बस से उतरते ही बीजेपी कार्यकर्ता भाग गए
इमेज स्रोत, @INCIndia
भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हमले का
आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि ‘जब वो बस से उतरे
तो बीजेपी वर्कर भाग गए.’
राहुल गांधी ने रविवार को एकसार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए कहा, “हमारी बस के सामने लाठियों से लैस 20-25 बीजेपी
कार्यकर्ता आ गए और जब मैं बस से बाहर आया तो वो भाग गए...वो सोचते हैं कि
कांग्रेस बीजेपी और आरएसएस से डरती है, वे सपने देख रहे हैं.”
उन्होंने कहा, “वो जितना चाहें पोस्टर और बैनर फाड़ें, हमें कोरी फ़र्क नहीं पड़ता. हम किसी
से नहीं डरते. हमें तो पीएम नरेंद्र मोदी या असम के मुख्यमंत्री का कोई डर है.”
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
कांग्रेस का आरोप है कि ‘असम में यात्रा के वाहनों को निशाना बनाया गया और पोस्टर, स्टिकर फाड़ दिए गए और इनके पीछे बीजेपी के लोग हैं.’
रविवार को जयराम रमेश कई कांग्रेसी नेताओं ने ‘यात्रा के वाहनों’ पर हमले के आरोप लगाए.
शुक्रवार को भी यात्रा में शामिल वाहनों को निशाना बनाने का कांग्रेस ने आरोप लगाया था और शिकायत दर्ज कराई थी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
स्वयंभू गुरु नित्यानंद का दावा, अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए मिला आधिकारिक निमंत्रण
इमेज स्रोत, @SRINITHYANANDA
यौन हिंसा और बलात्कार के मुकदमे में फरार चल रहे स्वयंभू गुरु नित्यानंद ने दावा
किया है कि 22 जनवरी को अयोध्या में हो रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम
में उन्हें आमंत्रित किया गया है.
अपने सोशल मीडिया
हैंडल पर इसका दावा किया गया है, “आधिकारिक रूप से निमंत्रित किया गया है
और नित्यानंद इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.”
इस पोस्ट के साथ एक
पोस्टर भी साझा किया गया है, जिसमें दो दिन तक अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा
उत्सव मनाने का आह्वान किया गया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
नित्यानंद 2019 में भारत से फ़रार हो गए थे और उसी सालयूनाइटेड स्टेट ऑफ़ कैलासा (यूएसके) नामक एक काल्पनिक देश की स्थापना करने का दावा किया था.
उनकी एक महिला श्रद्धालु ने आरोप लगाया था कि नित्यानंद ने साल 2010 में उनका रेप किया था.
इसके बाद नित्यानंद को थोड़े समय के लिए गिरफ़्तार कर लिया गया था. बाद में वे जमानत पर रिहा हो गए थे. वर्ष 2018 में उनके ख़िलाफ़ चार्जशीट दाख़िल की गई थी.
दिल्ली एम्स का यूटर्न, सोमवार को आधे दिन की छुट्टी रद्द, खुला रहेगा अस्पताल
इमेज स्रोत, ANI
देश के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान
संस्थान (एम्स) ने रविवार को जारी एक बयान में बताया है कि संस्थान सोमवार को भी खुला
रहेगा.
इससे पहले शनिवार को जारी एक बयान में एम्स ने सोमवार यानी 22 जनवरी
को आधे दिन की छुट्टी का एलान किया था.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
सोमवार को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. इस दिन देश के कई हिस्से और राज्यों के सरकारी संस्थानों में आधे दिन की छुट्टी दी गई है.
एम्स ने शनिवार के बयान में कहा था कि सभी गंभीर क्लीनिकल सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगी, लेकिन ओपीडी दोपहर बाद ढाई बजे तक बंद रहेगी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
हालांकि रविवार को जारी आदेश में कहा गया है कि असुविधा से मरीज़ों को बचाने के लिए ओपीडी सेवा और क्लीनिकल सेवा चालू रहेगी.
रूस-यूक्रेन युद्धः रूस के सेंट पीटर्सबर्ग शहर में गैस टर्मिनल पर धमाकों के बाद भीषण आग
इमेज स्रोत, Telegram
रूस के सेंट पीटर्सबर्ग शहर के एक गैस टर्मिनल पर धमाके के बाद आग लगने की रिपोर्टें हैं.
रूस के अधिकारियों ने इस घटना की पुष्टि की है. सरकारी समाचार सेवा रिया नोवोस्ती के मुताबिक़ धमाके के बाद गैस एक्सपोर्ट टर्मिनल पर भीषण आग लग गई.
हालांकि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
अभी तक इस धमाके की वजह साफ़ नहीं हैं. स्थानीय मीडिया के मुताबिक़ इस धमाके से पहले इलाक़े में ड्रोन देखे गए थे.
रूस और यूक्रेन के बीच फ़रवरी 2021 से युद्ध चल रहा है. दोनों ही पक्षों ने इस युद्ध में एक दूसरे के ठिकानों पर हमले करने के लिए ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल किया है.
आमतौर पर यूक्रेन इस तरह के हमलों की ज़िम्मेदारी नहीं लेता है.
रूस ने फ़रवरी 2021 में यूक्रेन पर आक्रमण किया था, हालांकि पिछले कुछ महीनों में रूस की सेना ने इस युद्ध में कोई ख़ास बढ़त हासिल नहीं की है.
रविवार को, रूस के नियंत्रण वाले डोनेत्स्क शहर में हुए हमले में 13 लोगों की मौत हुई है और दस घायल हुए हैं. पूर्वी यूक्रेन का ये शहर रूस के नियंत्रण में है.
यूक्रेन ने इस हमले पर भी अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है.
वहीं सेंट पीटर्सबर्ग में रविवार को हुए धमाके से जुड़ा एक वीडियो क्षेत्रीय गवर्नर एलेक्सेंडर ड्रोज़डेंको ने शेयर किया है. इसमें आग धधकती हुई दिख रही है.
भारत जोड़ो न्याय यात्राः अब जयराम रमेश ने अपनी कार पर हमले का लगाया आरोप
इमेज स्रोत, ANI
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम
रमेश ने आरोप लगाया है कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान उनकी कार पर बीजेपी
कार्यकर्ताओं ने हमला किया.
उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर
लिखा, “अभी कुछ मिनट पहले जुमुगुरिहट, सुनितपुर में मेरे
वाहन पर बीजेपी की हुड़दंगी भीड़ ने हमला किया. उसने विंडशील्ड पर लगे भारत जोड़ो
न्याय यात्रा स्टिकर को फाड़ दिया."
"उन्होंने पानी फेंका और यात्रा के विरोध में
नारे लगाए. लेकिन हम शांत बने रहे और उपद्रवियों से बचकर वहां तेज़ी से निकले. ये
बिना शक असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की कारगुजारी है. हम इससे डरे नहीं
हैं और आगे बढ़ते रहेंगे.”
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
14 जनवरी को मणिपुर से राहुल गांधी की यात्रा असम में पहुंची उसके बाद ही कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि उनके काफ़िले पर हमला हुआ. इसे लेकर कांग्रेस ने शिकायत भी दर्ज कराई थी.
राहुल गांधी ने असम सरकार को देश की सबसे भ्रष्ट सरकार बताया था जिसके बाद सीएम ने गांधी परिवार को भ्रष्ट कहा और यहां तक कि गिरफ़्तार करने की धमकी तक दी थी.
ऐसी उम्मीद है कि 22 जनवरी को, जिस दिन अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है, राहुल गांधी असम में होंगे.
निर्मला सीतारमण ने तमिलनाडु पर लगाए अयोध्या कार्यक्रम के लाइव प्रसारण दिखाने पर बैन के आरोप
इमेज स्रोत, ANI
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने तमिलनाडु सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार ने राज्य में अयोध्या के राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को
देखने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
कल सोमवार यानी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है.
केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया, “तमिलनाडु सरकार ने 22 जनवरी को हो
रहे अयोध्या राम मंदिर कार्यक्रम के लाइव प्रसार को देखने पर प्रतिबंध लगा दिया
है.”
उन्होंने लिखा, “तमिलनाडु में श्री राम के 200 मंदिर हैं. एचआर और सीई प्रबंधन के तहत आने वाले
मंदिरों में श्रीराम के नाम पर पूजा, भजन, प्रसादम, अन्नदानम किए जाने की इजाज़त नहीं
है. पुलिस प्राइवेट प्रबंधन वाले मंदिरों में भी कार्यक्रम आयोजन करने से रोक रही
है.”
उन्होंने आरोप लगाया, “तमिलनाडु पुलिस आयोजकों
को धमकी दे रही है कि वे पंडाल नष्ट कर देंगे. इस हिंदू विरोधी, नफ़रती कार्रवाई
की कड़ी निंदा करती हूं.”
कई राज्यों ने अपने यहां सरकारी विभागों कार्यालयों में
छुट्टी की घोषणा की है. पीएम मोदी ने उस दिन पूरे देश में इस मौके को पर्व की तरह
मनाने की अपील की है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार ने पूरे दिन की छुट्टी का किया एलान
इमेज स्रोत, ANI
हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का उत्सव मनाने के लिए सोमवार को पूरे राज्य में छुट्टी देने का एलान किया है.
राज्य सरकार की ओर से रविवार को जारी एक बयान में कहा कि अयोध्या में राम लला प्राण-प्रतिष्ठा का उत्सव कर्मचारियों को मनाने देने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार के सभी विभाग, बोर्ड, निगम, स्कूल, यूनिवर्सिटी आदि में 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
यही नहीं राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु ने बताया, "कल प्राण-प्रतिष्ठा का दिन है. राम किसी एक पार्टी के नहीं हैं. राम आदर्श हैं हम सब के, हिंदुस्तान की जनता के. राम संस्कृति हैं इस देश की."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
"मेरा यह मानना है कि केंद्र सरकार ने तो आधे दिन की छुट्टी की है. हम तो पूरे दिन की छुट्टी की घोषणा कल के लिए करते हैं."
सुक्खु ने कहा, "सभी हिमाचलवासियों से अनुरोध भी करेंगे कि वे अपने घरों में दीया भी जलाएं."
ब्रेकिंग न्यूज़, अफ़ग़ानिस्तान में विमान क्रैश, अब तक क्या पता है?
इमेज स्रोत, Getty Images
अफ़ग़ानिस्तान के बदखशां प्रांत में एक विमान क्रैश होने की रिपोर्टें हैं. हालांकि इन रिपोर्टों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो सकी है.
बदखशां प्रांत के तालिबान कमांड की तरफ़ से जारी बयान में कहा गया है कि ये विमान किस प्रकार का है और इसमें कौन यात्री सवार थे अभी इस बारे में जानकारी नहीं है.
तालिबान की तरफ़ से मीडिया को शेयर किए गए बयान में बताया गया है कि विमान अपने मूल रास्ते से भटक गया था और बदख़शां प्रांत के जिबाक जिले की ऊंची पहाड़ियों में क्रैश हुआ है.
विमान कहां का था, कहां जा रहा था और इसमें कौन लोग सवार थे, इस बारे में अभी कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
हालांकि अफगानिस्तान मीडिया की रिपोर्टों में विमान के भारतीय होने का दावा किया गया है.
लेकिन अभी तक भारत ने अपने किसी विमान के लापता होने की पुष्टि नहीं की है.
बीबीसी से बात करते हुए भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "हमने भी मीडिया में रिपोर्टें देखी हैं. अभी हमारे पास कोई पुष्ट जानकारी नहीं है, हम और अधिक जानकारियां इकट्ठा कर रहे हैं."
वहीं भारतीय समाचार एजेंसी एएनआई ने डीजीसीए के अधिकारियों के हवाले से कहा है कि हादसे का शिकार होने वाला विमान भारतीय नहीं है.
डीजीसीए अधिकारियों ने एएनआई को बताया है कि ये विमान मोरक्को में पंजीकृत डीएफ़-10 विमान है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
वहीं भारत के नागरिक उड्डयन मंत्रालय की तरफ़ से जारी बयान में कहा गया है, "अफ़ग़ानिस्तान में जो विमान दुर्भाग्यपूर्ण क्रैश का शिकार हुआ है वो ना ही शेड्यूल्ड भारतीय विमान है और ना ही भारतीय चार्टर विमान है. ये मोरक्को में पंजीकृत एक छोटा विमान है. अधिक जानकारियों का इंतज़ार है."
नोएडाः हमले में घायल युवक को बाइक से बांधकर घसीटते हुए पुलिस चौकी पर फेंका, मौत
इमेज स्रोत, Noida Police
इमेज कैप्शन, नोएडा पुलिस का दावा है कि अभियुक्तों ने भागने के कोशिश की और इस दौरान पुलिस के साथ उनका एनकाउंटर हुआ.
उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना 49 में चाकू से हमले के बाद एक युवक को बाइक से घसीटने का मामला सामने आया है.
ये घटना थाना सेक्टर 49 के बरौला गांव की है. बाइक से बांधकर घायल युवक को घसीटे जाने के सीसीटीवी वीडियो भी सामने आए हैं.
हालांकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है. एक बयान में पुलिस ने कहा है कि ‘हमलावर घायल युवक को पुलिस चौकी लेकर आए थे.’
नोएडा पुलिस के मुताबिक़ इस घटना में मेहदी हसन नाम के युवक की मौत हुई है जबकि अनुज और नितिन नाम के दो युवकों को गिरफ़्तार किया गया है.
पुलिस के मुताबिक़, गिरफ़्तार अभियुक्तों से हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू की बरामदगी के दौरान पुलिस के साथ एनकाउंटर भी हुआ. इस एनकाउंटर में दोनों युवकों को पैर में गोली लगी हैं.
नोएडा के एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्रा के मुताबिक़, “रविवार सुबह तड़के लगभग पांच बजे, अनुज और नितिन नाम के दो अपराधियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है. पुलिस आला क़त्ल की बरामदगी के लिए दोनों अभियुक्तों को ले जा रही थी. इस दौरान दोनों बदमाशों ने भागने की कोशिश की और पुलिस के साथ एनकाउंटर हुआ, जिसमें दोनों घायल हुए हैं. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.”
पुलिस के मुताबिक़, शनिवार को बरौला गांव के रहने वाले अनुज और नितिन ने मेहदी हसन नाम के युवक को चाकू मारा था. इस हमले में मेहदी हसन की मौत हो गई है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
एडिशनल डीसीपी मनीष मिश्रा ने इस घटना के बाद जारी एक बयान में कहा था, “सेक्टर 49 की बरौला चौकी पर दो लड़के एक लड़के को घायल अवस्था में लेकर आए थे. घायल को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. अनुज ने बताया था कि 2018 में मेहदी हसन ने उसके पिता को चाकू मार दिया था जिसका मुक़दमा चल रहा है. मेहदी हसन उससे टोकाटाकी करता था जिससे तंग आकर उसने अपने भाई के साथ मिलकर उसे चाकू मार दिया. दोनों अभियुक्तों नितिन और अनुज को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है.”
पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि दोनों युवक घायल युवक को घायल अवस्था में पुलिस चौकी लेकर आए थे.
हालांकि ऐसे कई सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं जिनमें युवक मेहंदी हसन को बाइक से बांधकर घसीटते दिख रहे हैं.
शोएब मलिक के फिर शादी करने के बाद सानिया मिर्ज़ा की मां ने क्या बताया
इमेज स्रोत, Getty Images
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान शोएब मलिक के तीसरी शादी करने
के बाद सानिया मिर्ज़ा की मां ने एक बयान जारी कर कहा है कि इन दोनों का कुछ महीने पहले
ही तलाक़ हो गया था.
सानिया मिर्ज़ा की मां नासिमा मिर्ज़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट
से ‘मिर्ज़ा परिवार और टीम सानिया’ की ओर से रविवार को एक बयान जारी किया.
इस बयान में सानिया मिर्ज़ा के प्रशंसकों से अपील की गई है कि वे
अटकल न लगाएं और उनकी निजता का सम्मान करें.
इमेज स्रोत, Instagram/nasimamirza
क्या कहा गया इस बयान में
सानिया ने हमेशा अपनी निजी ज़िंदगी को लोगों की नज़रों से दूर रखा है. हालांकि, आज उनके लिए ये शेयर करने की ज़रूरत आ गई है कि शोएब और उन्होंने (सानिया ने) अब से कुछ महीने पहले तलाक़ ले लिया था. वो शोएब की आगे की नई यात्रा के लिए शुभकामनाएं देती हैं!
उनकी ज़िंदगी के इस संवेदनशील दौर में, हम प्रशंसकों और शुभचिंतकों से अनुरोध करते हैं कि वे कोई अटकल लगाने से बचें और उनकी निजता की ज़रूरत का सम्मान करें.
इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट Instagram समाप्त
पहले क्या हुआ था
इससे पहले शनिवार को शोएब मलिक ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अभिनेत्री सना जावेद से अपनी तीसरी शादी की तस्वीर जारी की थी.
उसके बाद, सानिया मिर्ज़ा के पिता ने कहा कि उनकी बेटी ने ‘खुला’ ले लिया था यानी सानिया ने अपनी मर्जी से अपने पति को छोड़ दिया था.
28 साल की सना जावेद पाकिस्तान के कई शो और कई म्यूज़िक वीडियो में नज़र आ चुकी हैं.
उनसे पहले साल 2010 में शोएब मलिक ने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा से शादी की थी और उनका एक बेटा भी है.
फ़लस्तीनी राष्ट्र को लेकर अमेरिकी दबाव पर इसराइल ने दोहराया पुराना रुख़
इमेज स्रोत, EPA
इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने एक बार फिर ज़ोर देकर
कहा है कि इसराइल को पूरे फ़लस्तीनी क्षेत्र पर सुरक्षा नियंत्रण बरकरार रखना चाहिए.
नेतन्याहू का यह बयान अमेरिका और अन्य देशों की ओर से इसराइल पर
पड़ रहे कथित दबाव को ख़ारिज करते हुए शनिवार को आया.
इससे पहले उन्होंने बयान दिया था कि इसराइल ‘दो देशों’ के सिद्धांत
को नहीं स्वीकार करेगा. इसके बाद शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से नेतन्याहू
की फोन पर बातचीत हुई.
इस बातचीत में फ़लस्तीनी क्षेत्रों के भविष्य पर चर्चा हुई. बाइडन
ने इसके बाद कहा कि इसराइल दो देशों के हल का विरोध नहीं करता.
इसराइली पीएम के ताज़ा बयान से ऐसा लग रहा है कि ग़जा युद्ध ख़त्म
होने पर ग़ज़ा और वेस्ट बैंक में स्थापित होने वाली शासन व्यवस्था को लेकर उनकी सरकार
और अमेरिका के बीच का भेद गहराता दिख रहा है.
अमेरिका का मानना है कि इलाक़े में दीर्घकालिक राजनीतिक स्थिरता के
लिए ज़रूरी है कि इसराइल और फ़लस्तीन दो देश स्थापित हों. लेकिन व्हाइट हाउस का कहना
है कि अमेरिका और इसराइल की सरकारें इस मसले को अलग नज़रिए से देख रही हैं.
हिंसा प्रभावित मणिपुर के स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने दी बधाई, जानिए क्या कहा?
इमेज स्रोत, ANI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते साढ़े आठ महीनों से हिंसा से प्रभावित मणिपुर को उसके स्थापना दिवस पर बधाई दी है.
उन्होंने मेघालय के स्थापना दिवस की भी
शुभकामनाएं दी हैं.
सोशल मीडिया साइट एक्स के अपने हैंडल से किए एक ट्वीट में उन्होंने
कहा कि भारत की तरक्की में मणिपुर का अहम योगदान रहा है.
उन्होंने लिखा, ‘‘मणिपुर के स्थापना
दिवस पर राज्य के लोगों को मेरी शुभकामनाएं! मणिपुर ने भारत की प्रगति में अहम योगदान
दिया है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
"हमें राज्य की संस्कृति और परंपराओं पर गर्व है. मैं मणिपुर के निरंतर विकास के लिए प्रार्थना करता हूं.’’
विपक्षी दलों के नेताओं का आरोप रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर की हिंसा पर लंबी चुप्पी साध रखी है. वे इस बात के लिए भी आलोचना करते हैं कि पीएम मोदी मई से अभी तक कभी मणिपुर नहीं गए.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
ऐसे में मणिपुर पर प्रधानमंत्री के ट्वीट के बारे में विपक्षी नेता क्या कहते हैं, ये देखना होगा.
प्रधानमंत्री ने मेघालय को भी राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘‘मेघालय के लोगों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ! आज मेघालय की अविश्वसनीय संस्कृति और वहां के लोगों की उपलब्धियों का जश्न मनाने का अवसर है. आने वाले समय में मेघालय प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुए.’’
अयोध्या का राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले कैसा दिख रहा है, तस्वीरों में देखें
इमेज स्रोत, Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra
इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों सोमवार यानी 22 जनवरी को इस मंदिर के विग्रह (गर्भगृह में स्थापित होने वाली प्रतिमा) राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा होगी.
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, उद्घाटन के पहले राम मंदिर को फूलों से ख़ूब सजाया संवारा जा रहा है.
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, राम मंदिर के उद्घाटन के पहले यज्ञ और पूजा 16 जनवरी से ही शुरू हो गई. इसके लिए 1,108 यज्ञ कुंडों में हवन हो रहे हैं.
इमेज स्रोत, Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra
इमेज कैप्शन, इस अवसर पर शामिल होने के लिए देश के लगभग 8,000 लोगों को आमंत्रित किया गया है.
इमेज स्रोत, Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra
इमेज कैप्शन, हालांकि प्राण प्रतिष्ठा के समय गर्भगृह में कुछ ही लोग रहेंगे.
इमेज स्रोत, Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra
इमेज कैप्शन, प्राण प्रतिष्ठा हो जाने के बाद अतिथियों को राम लला के विग्रह के दर्शन करवाए जाएंगे.
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से शनिवार को जारी तस्वीरों में राम मंदिर का एक दृश्य.
इमेज स्रोत, Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra
इमेज कैप्शन, मंदिर के उद्घाटन के पहले अयोध्या में अत्याधुनिक एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन किया गया.
इमेज स्रोत, Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra
इमेज कैप्शन, इस मंदिर के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए देश भर से लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं.
इमेज स्रोत, Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra
इमेज कैप्शन, न केवल राम मंदिर को बल्कि अयोध्या के सड़कों, इमारतों और घाटों को भी इस अवसर के लिए अच्छे से सजाया संवारा जा रहा है.
मराठा समुदाय के आरक्षण के लिए महाराष्ट्र में मंगलवार से शुरू होगा सर्वे, सीएम ने ये कहा
इमेज स्रोत, ANI
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार से शुरू होने
जा रहे मराठा समाज के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक सर्वेक्षण के लिए सारे इंतज़ाम
दुरुस्त रखने का आदेश दिया है.
शनिवार 23 जनवरी से राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के ज़रिए शुरू हो रहे इस सर्वेक्षण के लिए सीएम शिंदे ने सरकार के सभी ढांचों को तैयार रखने और सर्वे को सर्वोच्च
प्राथमिकता देते हुए सही समय पर और सटीकता से सर्वे करने का आदेश दिया है.
उन्होंने इसके लिए गांवों तक पहुंचकर लोगों को जागरूक करने और हर
माध्यम से लोगों को सर्वे के बारे में बताने का आदेश दिया है.
उन्होंने इस मुद्दे पर शनिवार को राज्य के सभी ज़िलों, प्रमंडलों और
नगर निगमों के अधिकारियों से बात की.
और क्या कहा सीएम ने
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के अनुसार, राज्य सरकार
मराठा समुदाय को स्थायी और क़ानून के दायरे में आरक्षण दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है.
इसके लिए उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि वे सामाजिक भावना के साथ इस अहम काम में
शामिल हों.
पिछड़ा वर्ग आयोग की ओर से होने जा रहे इस सर्वेक्षण का काम 23 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगा. बताया गया है कि आठ दिनों में लगभग 50 हज़ार कर्मचारी इस सर्वे को पूरा करेंगे.
इसमें राज्य के मराठा और गैर मराठा जातियों के लगभग ढाई करोड़ परिवारों का सर्वेक्षण किया जायेगा.