हेमंत सोरेन से ईडी ने 7 घंटे तक पूछताछ की, सीएम ने कहा- हमारी सरकार गाजर मूली नहीं

शनिवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी ने सात घंटे तक पूछताछ की.

लाइव कवरेज

चंदन शर्मा

  1. हेमंत सोरेन से ईडी ने 7 घंटे तक पूछताछ की, सीएम ने कहा- हमारी सरकार गाजर मूली नहीं,

    हेमंत सोरेन

    इमेज स्रोत, Ravi Prakash

    शनिवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी ने करीब सात घंटे तक पूछताछ की.

    शाम को पूछताछ ख़त्म होने के बाद हेमंत सोरेन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “मेरे ख़िलाफ़ षड्यंत्र रचा गया लेकिन हम झारखंडी हैं. किसी से डरते नहीं. हम इन षड्यंत्रकारी लोगों की साज़िश सफल नहीं होने देंगे."

    उन्होंने कहा, "इनके ताबूत में अंतिम कील ठोकेंगे. आपलोग इतनी रात तक यहां ठंड में भी रहे. हम आपके आभारी हैं. यक़ीन मानिए अगर गोली चली तो पहली गोली आपका नेता खाएगा.”

    पूछताछ के बाद विधायकों के साथ मुख्यमंत्री.

    इमेज स्रोत, Dipika Pandey Singh Facebook

    इमेज कैप्शन, पूछताछ के बाद विधायकों के साथ मुख्यमंत्री.

    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, “हमारी सरकार कोई गाजर-मूली नहीं है, जो कोई उखाड़ देगा. ये लोग आपका खनिज और आपकी संपत्ति पूंजीपतियों को सौंपने की साज़िश कर रहे हैं, जो हम सफल नहीं होने देंगे. आप घबराइए मत. हेमंत सोरेन हमेशा आपके साथ खड़ा रहेगा.”

    उन्होंने जेएमएम कार्यकर्ताओं से कहा कि मौसम खराब है. रात हो गई है. आपलोग दिनभर डटे रहे. अब घर जाइए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ‘जब-जब मोदी डरता है ईडी-ईडी करता है’ जैसे नारे लगाए.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    सात घंटे तक पूछताछ

    ईडी के आधा दर्जन अधिकारियों की एक टीम ने दोपहर बाद उनसे पूछताछ शुरू की थी. यह पूछताछ सात घंटे तक चली. उसके बाद रात साढ़े आठ बजे के बाद वे अपने आवास से बाहर निकले और वहां मौजूद झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

    हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं से गांव-गांव जाने के लिए कहा और अपनी सरकार के खिलाफ साज़िश चलाए जाने का आरोप लगाया.

    हेमंत सोरेन

    इमेज स्रोत, Ravi Prakash

    क्या पूछताछ हुई

    ईडी अधिकारियों की टीम अपनी गाड़ियों में बैठकर मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकली.

    इन्होंने पूछताछ का कोई ब्योरा नहीं दिया और न मुख्यमंत्री ने इस संबंध में कोई बात कही.

    इससे पहले ईडी अधिकारियों की पूछताछ के दौरान पूरे दिन जेएमएम कार्यकर्ताओं की भीड़ मुख्यमंत्री आवास के आसपास जमी रही.

    राज्य सरकार के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने अपने ‘एक्स’ पोस्ट में इन कार्यकर्ताओं का गीत गाते वीडियो क्लिप शेयर किया.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  2. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन दिल्ली के एम्स में आधे दिन की छुट्टी, ज़रूरी सेवाएं जारी रहेंगी

    एम्स

    इमेज स्रोत, ANI

    देश के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान दिल्ली के एम्स ने भी 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है.

    राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने वाली है और उस दिन देश के कई हिस्से और प्रदेशों में आधे दिन की छुट्टी दी गई है.

    एम्स के बयान के मुताबिक, सभी गंभीर क्लीनिकल सेवाएं जारी रहेंगी लेकिन ओपीडी अपराह्न ढाई बजे तक बंद रहेगी.

    इससे पहले शनिवार को ही दिल्ली के एलजी विवेक सक्सेना ने भी दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले विभागों में 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी का केजरीवाल सरकार का प्रस्ताव मंजूर कर लिया है.

    गुजरात सरकार ने भी आज ऐलान किया कि प्रदेश में सरकारी विभागों में 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी होगी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  3. राहुल गांधी की यात्रा अरुणाचल प्रदेश पहुंची, बोले- राज्य में भ्रष्टाचार, महंगाई चरम पर,

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, AICC

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' असम से चलकर आज सातवें दिन अरुणाचल प्रदेश में प्रवेश कर गई.

    राहुल गांधी ने कहा यहां भी राज्य सरकार पर निशाना साधा.

    उन्होंने कहा, "अरुणाचल प्रदेश में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है. आप टैक्स भरते हैं, लेकिन उसका फायदा आपको नहीं मिलता. सड़क में गड्ढे हैं, सड़क नहीं है. हमारा लक्ष्य आपके दिल की आवाज और कठिनाइयों को सुनना और फिर उसे संसद में उठाने और देश को बताने का है."

    इससे पहले उन्होंने असम की हिमंता बिस्वा सरमा की सरकार को 'सबसे भ्रष्ट सरकार' कहा था जिसके बाद विवाद छिड़ गया.

    असम में शुक्रवार को कांग्रेस ने बीजेपी पर यात्रा के वाहनों पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं के हमले का आरोप लगाया और इस संबंध में शिकायत भी दर्ज कराई.

    हालांकि असम के उत्तर लखीमपुर सदर थाने में कांग्रेस ने जो मामला दर्ज करवाया है उस शिकायत में केवल बैनर-पोस्टर फाड़ने का ही जिक्र किया गया है.

    असम प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेन बोरा ने बताया कि पुलिस में दो अलग-अलग शिकायत दर्ज की गई है. एक शिकायत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पिटाई करने और वाहनों को नुकसान पहुंचाने की शिकायत की गई.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    क्या बोले राहुल गांधी?

    राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, "आज हिंदुस्तान में बहुत बेरोजगारी और महंगाई है, लेकिन मीडिया महंगाई और बेरोजगारी के बारे में कुछ नहीं बोलता. जनता की आवाज न मीडिया उठा रहा है और न सरकार सुन रही है. हम आपके बीच आपकी पीड़ा सुनने आए हैं, इसलिए इस यात्रा को 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' नाम दिया गया है."

    "आमतौर पर विपक्ष की आवाज को मीडिया उठाता है, लेकिन आज बीजेपी और आरएसएस ने मीडिया पर कब्जा कर लिया है. वे सारे मीडिया संस्थानों पर दबाव बनाकर जनता के मुद्दों को उठाने से रोकते हैं. जनता के मुद्दों को उठाने का यही एक तरीका है, इसलिए हमने यह यात्रा शुरू की."

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, AICC

    अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्रतिष्ठा के दिन राहुल गांधी कहां होंगे? इसका जवाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने दिया.

    शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर उन्होंने कहा, "22 जनवरी की सुबह करीब 7 बजे राहुल गांधी नगांव जिले के बटद्रवा सत्र (मठ) में होंगे. बटद्रवा सत्र असम और हमारे देश का पवित्र स्थान है."

    कांग्रेस नेता जयराम के अनुसार, 22 तारीख को राहुल गांधी कलियाबोर लोकसभा क्षेत्र में एक सभा को भी संबोधित करेंगे.

    मणिपुर से 14 जनवरी को शुरू हुई कांग्रेस की यह न्याय यात्रा 67 दिनों में 6,713 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.

    यह यात्रा 15 राज्यों के 110 ज़िलों से होकर गुजरती हुई 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी.

  4. शोएब मलिक की नई शादी, सानिया मिर्ज़ा के पिता ने तलाक के बारे में क्या बताया

    सानिया मिर्ज़ा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने शनिवार को अपनी तीसरी शादी की घोषणा की. इसके बाद सानिया मिर्ज़ा के पिता ने कहा कि उनकी बेटी ने ‘खुला’ ले लिया था.

    इस्लाम में ‘खुला’ का मतलब होता है, महिला द्वारा अपनी इच्छा से पति को छोड़ना.

    शोएब मलिक ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट में अभिनेत्री सना जावेद से शादी की घोषणा की है.

    पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान शोएब मलिक ने अपने इंस्टाग्राम चैनल पर ख़ुद इस शादी की तस्वीरें पोस्ट की हैं.

    28 साल की सना जावेद पाकिस्तान के कई शो और कई म्यूज़िक वीडियो में नज़र आ चुकी हैं.

    साल 2010 में मलिक ने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा से शादी की थी और उनका एक बेटा भी है.

    मलिक की घोषणा के बाद सानिया मिर्जा के पिता इमरान मिर्ज़ा ने बताया कि इस शादी से पहले उनकी बेटी और 41 साल के पूर्व क्रिकेटर ने ‘खुला’ के मार्फ़त तलाक ले लिया था.

    छोड़िए Instagram पोस्ट
    Instagram सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट Instagram समाप्त

    तीन दिन पहले यानी बुधवार को सानिया मिर्ज़ा ने एक अस्पष्ट मैसेज पोस्ट किया था.

    उसके बाद अटकलें लगने लगी थीं कि शायद शोएब मलिक के साथ उनका रिश्ता ख़राब हो गया है या दोनों का तलाक हो गया है.

    सानिया ने लिखा था कि शादी और तलाक दोनों कठिन होते हैं, आपको अपना कठिन विकल्प चुनना होता है.

  5. चीन की नर्सरी डॉर्मेट्री में लगी आग से 13 स्कूली बच्चों की मौत

    हेनान प्रांत

    इमेज स्रोत, Getty Images

    चीन के हेनान प्रांत में एक स्कूल डॉर्मेट्री में लगी आग से 13 स्कूली बच्चों की मौत हो गई.

    चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने इसकी पुष्टि की है.

    शुक्रवार की रात को हेनान प्रांत के यांशांनपू गांव में एक यिंगसाइ स्कूल में आग लग गई थई.

    स्कूल के मैनेजर को गिरफ़्तार कर लिया गया और घटना की जांच शुरू कर दी गई है.

    सरकारी अख़बार हेबेई डेली को एक टीचर ने बताया कि सभी मृतक तीसरी कक्षा के स्टूडेंट थे.

    जब आग लगी तो उस समय डॉर्मेट्री में 30 स्टूडेंट मौजूद थे. बाकी स्टूडेंट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

    शिन्हुआ के अनुसार, आग की सूचना मिलने के एक घंटे के अंदर आग को बुझा लिया गया.

    आधिकारिक चैनलों पर आग के कारणों या मृतकों की पहचान के बारे में कुछ नहीं कहा गया है.

    सरकारी मीडिया में जारी तस्वीरों में दिख रहा है कि डॉर्मेट्री की खिड़ियों को तोड़ा गया है और वहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई.

    शिन्हुआ के अनुसार, यह स्कूल निजी तौर पर संचालित था और 10 साल से चल रहा था और इसमें पास के ग्रामीण इलाक़ों के बच्चे में इसमें पढ़ते थे.

  6. प. बंगाल में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर क्या बोले टीएमसी नेता कुणाल घोष

    कुणाल घोष

    इमेज स्रोत, ANI

    पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हो पाया है. लेकिन टीएमसी का कहना है कि वो सभी 42 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार है.

    शनिवार को टीएमसी के राज्य महासचिव कुणाल घोष ने कहा, "कांग्रेस की राज्य इकाई यहां टीएमसी पर हमला कर रही है और बीजेपी को ऑक्सीजन दे रही है. हम सभी 42 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं.”

    उन्होंने कहा, “कांग्रेस को ज़मीनी हकीक़त के आधार पर सीट बंटवारे पर बात करनी चाहिए लेकिन वे दबाव की राजनीति कर रहे हैं. अंतिम फैसला सीएम ममता बनर्जी लेंगी.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    एक दिन पहले ममता बनर्जी ने संकेत दिया कि पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार है.

    उन्होंने पार्टी नेताओं से कहा कि 'मुर्शिदाबाद की तीनों लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहें.'

    इंडिया गठबंधन में टीएमसी एक महत्वपूर्ण साझीदार है.

    टीएमसी ने कांग्रेस को अभी दो सीटें देने की पेशकश की है, एक बहरामपुर (मुर्शिदाबाद) और मालदा साउथ. इन दोनों सीटों पर 2019 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. कांग्रेस और सीटें मांग रही है.

    माना जा रहा है कि शीट शेयरिंग पर बातचीत आगे न बढ़ने से टीएमसी का धैर्य टूट रहा है.

  7. राजस्थानः कमरे में मिले चार शव, फ़ोन पर तीन तलाक़ के बाद हत्या के आरोप,

    घटनास्थल पर मौजूद पुलिस

    इमेज स्रोत, Hanif Khan

    राजस्थान के डीडवाना-कुचामन ज़िले में मौलासर थाना इलाक़े के नुवां गांव में एक कमरे से पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में चार शव बरामद किए हैं.

    घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शुक्रवार देर रात शव बरामद कर मोर्चरी में रखवाए. शवों का शनिवार दोपहर बाद पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.

    मृतका नाज़िया और साजिया बानो सगी बहनें हैं. कमरे से साजिया बानो के सात साल के बेटे अबीर और चार साल की बेटी कनिष्का बानो का भी शव बरामद हुआ है.

    मृतका के पिता समंदर खां की शिकायत पर मौलासर थाना पुलिस ने 11 नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ़ हत्या, दहेज़ प्रताड़ना और आपराधिक साज़िश रचने की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने सात नामजद अभियुक्तों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

    सीकर ज़िले के धोद की रहने वाली दोनों बहनों की शादी साल 2015 में नुवां गांव में दो सगे भाइयों लियाकात खां और सलाउद्दीन खां के साथ हुई थी. बीते कुछ साल से दोनों सऊदी अरब में नौकरी करते हैं.

    मृतकाओं के पिता समंदर खां बीबीसी से फ़ोन पर बताते हैं, "मेरी बेटियों को उनके पति ने फोन पर भी तलाक़ दिया और घर पर तलाक़ के नोटिस भी भेजे. वह मेरी बेटियों को घर से निकल जाने के लिए धमकाते थे."

    समंदर खां ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाते हुए बताया है कि, "दोनों भाई मेरी संतानों को फ़ोन पर धमकी देने लगे की तुम्हें साथ नहीं रखेंगे. फ़ोन पर दोनों भाइयों ने मेरी बेटियों को कहा हम तुम्हें तलाक़ तलाक़ तलाक़ देते हैं."

    वह आगे बताते हैं, "मेरी बेटियों को तलाक़ के नोटिस भी भेजे गए, जिन्हें मेरी बेटियों ने अस्वीकार कर दिया. विदेश से फ़ोन कर धमकी दी कि तुम लोग मेरा घर छोड़ दो नहीं तो तुम्हें जान से मरवा देंगे."

    समंदर खां कहते हैं, "17 जनवरी को ही मैंने धोद थाने में एफआईआर दर्ज़ करवाई थी. जबकि, अठारह तारीख़ को फोन पर मेरी बेटियों से बात हुई थी. 19 तारीख़ की शाम कई बार फ़ोन करने पर भी फ़ोन नहीं उठाया. तब उनके ससुराल में अपने बेटे को भेजा तो घटना का मालूम हुआ."

    डीडवाना के डिप्टी एसपी (डीएसपी) धर्मचंद पूनिया ने बीबीसी हिंदी से बताया, "चारों शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. हत्या की धारा में एफआईआर दर्ज कर जांच कर रहे हैं. हमने नामजद सात अभियुक्तों को राउंडअप किया है. दोनों महिलाओं के पति भी नामजद हैं जो विदेश में नौकरी करते हैं.

    डीएसपी धर्मचंद कहते हैं, "घर में नहीं रख कर दोनों बहनों को बगल में एक छोटा सा कमरा दे रखा था. घर में दोनों बहनों को प्रवेश भी नहीं करने दिया जा रहा था. दहेज़ को लेकर भी मुक़दमे किए हुए हैं."

    वह आगे बताते हैं, "दोनों के पति विदेश से इनको तलाक़ देने की बातें करते थे. इन आरोप की जांच की जा रही है."

    यह हत्या है या आत्महत्या, इस सवाल पर डीएसपी धर्मचंद पूनिया कहते हैं, "प्रथम दृष्टया खुदकुशी का मामला लग रहा है. लेकिन, हम हत्या के एंगल से जांच कर रहे हैं. अभी पोस्टमार्टम हो रहा है, रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा."

  8. हरियाणा आम आदमी पार्टी के नेता अशोक तंवर बीजेपी में शामिल हुए, केंद्रीय एजेंसियों और विपक्ष पर क्या बोले

    अशोक तंवर

    इमेज स्रोत, @mlkhattar

    हरियाणा में आम आदमी पार्टी की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष अशोक तंवर ने शनिवार को दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व की मौजूदगी में भगवा पार्टी ज्वाइन कर लिया.

    उन्हें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी में शामिल कराया और फूलों का गुलदस्ता भेंट किया.

    इस मौके पर हरियाणा बीजेपी प्रेसीडेंट नायब सैनी र हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद थे.

    शामिल होने के बाद अशोक तंवर ने परोक्ष रूप से अपनी पूर्व पार्टी की राजनीति और आरोपों को लेकर निशाना साधा.

    उन्होंने कहा, “राजनीति में कुछ लोग सिर्फ बोलते हैं, बाबा साहब अम्बेडकर की फोटो तो लगाते हैं लेकिन उनका संविधान या लोकतंत्र में कोई भरोसा नहीं है. वे केवल छल कपट के माध्यम से धोखा देने में लगे हुए हैं. सारे धोखेबाज़ इकट्ठे हो गए हैं और ऐसे धोखेबाज़ों को 2024 में जनता सबक सिखाने का काम करेगी.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने कहा, “आज जिस तरह की देश में राजनीति उसे, मैं समझता हूं कि उसे साफ़ करने की ज़रूरत है.”

    उन्होंने कहा,“कहा जाता है कि सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है लेकिन दस साल पहले जिन्होंने भ्रष्टाचार किया और उनके ख़िलाफ़ सबूत है, आज भी वो बाहर हैं. मुझे लगता है कि अभी तक इन एजेंसियों का उपयोग ही नहीं हुआ है, दुरुपयोग कहां से हुआ है.अगर सही से उपयोग होता तो देस में सैकड़ों लोग हैं जिन्होंने राजनीति में हज़ारों लाखों करोड़ रुपये का घोटाला किया. वे अभी जेल के पीछे होने चाहिए थे.”

    उन्होंने राम मंदिर को लेकर कहा, “जिन लोगों ने हमेशा राम का विरोध किया वे किस तरह से राम के नाम पर राजनीति कर रहे हैं. एक तरफ़ मोदी हैं जो गारंटी देते हैं और उसे पूरा करते हैं. ये चाहे किसी तरह की गारंटी हो, चाहे राम मंदिर निर्माण की गारंटी हो या देश के नौजवानों को रोज़गार देने की गारंटी हो.”

    अशोक तंवर ने बीते 18 जनवरी को आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया था और तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि वो भाजपा ज्वाइन करेंगे.

  9. राम रहीम को 50 दिन के पैरोल पर बाहर, वीडियो संदेश में ये कहा...

    राम रहीम

    इमेज स्रोत, X (Twitter)

    डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम 50 दिन के पैरोल पर बाहर आ गए हैं.

    रेप के मामले में 20 साल के लिए जेल की सज़ा भुगत रहे राम रहीम को बीते 24 महीने में सातवीं बार पैरोल मिली है. जबकि बीते चार साल में वो नौवीं बार पैरोल पर बाहर आए हैं.

    उत्तर प्रेदश के वागपत में अपने आश्रम पर पहुंचने के बाद राम रहीम ने एक वीडियो संदेश जारी कर अपने अयुयायियों से उत्तर प्रदेश आने से मना किया है.

    संदेश में उन्होंने कहा कि 'राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर को दीपावली की तरह मनाना है.'

    रेप और हत्या के दोषी राम रहीम को बार बार पैरोल मिलने पर भी सवाल उठ रहे हैं. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका भी दायर कर चुकी है.

    साल 2017 में पंचकुला की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम को रेप केस में दोषी क़रार दिया था.

    दो हत्याओं के मामले में जनवरी 2019 और अक्टूबर 2021 में राम रहीम को दोषी ठहराया गया और आजीवन कारावास की सज़ा दी गई.

    2023 में ही वो जनवरी में 40 दिन की पैरोल और जुलाई में 30 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर रहे थे.

    अक्टूबर 2022 में भी वो 40 दिन की पैरोल पर बाहर आए थे. जून 2022 में वो एक महीने की पैरोल और फरवरी 2022 में वो तीन हफ्ते की पैरोल पर बाहर आए थे.

  10. नीतीश ने बनाई जेडीयू की नई टीम, ललन सिंह को जगह नहीं,

    ललन सिंह और नीतीश कुमार

    इमेज स्रोत, ANI

    बिहार में जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने पार्टी में अपनी नई टीम तैयार की है. इस टीम में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह को जगह नहीं दी गई है.

    पिछले दिसंबर महीने की 29 तारीख़ को ही ललन सिंह ने पार्टी अध्यक्ष का पद छोड़ा था और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ख़ुद पार्टी अध्यक्ष बने थे.

    नीतीश ने पार्टी के राज्यसभा सांसद बशिष्ठ नारायाण सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. इसके अलावा पूर्व सांसद केसी त्यागी को प्रवक्ता के अलावा पार्टी का राजनीतिक सलाहकार नियुक्त किया है.

    जेडीयू ऑफ़िस बियरर की इस सूची में नीतीश कुमार समेत कुल 22 लोगों को जगह दी गई है, जिनमें 11 महासचिव भी शामिल हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इसी साल होने वाले लोकसभा चुनावों के ठीक पहले नीतीश कुमार ने जेडीयू में यह बदलाव किया है.

    29 दिसंबर को दिल्ली में हुई जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक हुई थी. उसके बाद से ही बिहार की सियासत में कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं.

    बीजेपी यह दावा कर रही थी कि लालू प्रसाद यादव से क़रीबी की वजह से ललन सिंह को पद से हटाया गया है.

    हालाँकि जेडीयू के मुताबिक़ ललन सिंह ख़ुद अपनी मुंगेर लोकसभा सीट पर ज़्यादा समय देने के लिए पद छोड़ना चाहते थे.

    इस बीच विपक्ष के ‘इंडिया’ गठबंधन में सीटों की साझेदारी पर अब तक कोई फ़ैसला नहीं हुआ है, इसे लेकर भी जेडीयू और बिहार सरकार में उसकी साझेदार आरजेडी की तरफ से लगातार बयान आ रहे हैं.

    जेडीयू मांग कर रही है कि सीटों की साझेदारी पर फ़ैसला जल्द होना चाहिए.

  11. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठाः 22 जनवरी को दिल्ली के सरकारी कार्यालयों में आधे दिन की छुट्टी

    अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    दिल्ली के एलजी विवेक सक्सेना ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर 22 जनवरी को दिल्ली के सभी सरकारी कार्यालयों, स्वायत्त निकायों और शिक्षण संस्थानों आदि में आधे दिन की छुट्टी की मंज़ूरी दे दी है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह प्रस्ताव एलजी कार्यालय को भेजा था.

    हालांकि केजरीवाल ने कहा है कि प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन पर उन्हें अभी तक आमंत्रण नहीं मिला है लेकिन वो 22 जनवरी के बाद अयोध्या जाएंगे.

    लेकिन दिल्ली में इस मौके पर केजरीवाल सरकार की ओर से कई समारोहों की तैयारियां तेज़ी से की जा रही हैं.

    दिल्ली सरकार ने शनिवार से तीन दिन तक रामलीला कार्यक्रम कराए जाने की घोषणा की है.

    केजरीवाल ने कहा है कि 22 जनवरी के बाद दिल्ली सरकार मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत ज़्यादातर ट्रेनें अयोध्या भेजी जाएंगी.

    इस योजना के तहत बीते 18 जनवरी को द्वारकाधीश यात्रा के लिए यात्रियों को लेकर 87वीं ट्रेन रवाना हुई.

  12. ज्ञानवापी मस्जिदः कड़ी सुरक्षा में वजूखाना की सफाई, मछलियों का क्या हुआ?,

    ज्ञानवापी

    इमेज स्रोत, Utpal Pathak

    ज्ञानवापी मस्जिद के परिसर में स्थित वजूखाना की सफाई शनिवार को ज़िले के प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हो गयी.

    सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर वाराणसी ज़िलाधिकारी की मौजूदगी में वाराणसी नगर निगम एवं मत्स्य विभाग के कर्मचारियों समेत 26 सदस्यीय टीम ने सफाई का काम पूरा किया.

    वाराणसी के ज़िलाधिकारी राजलिंगम ने बताया कि " 8-10 मछलियां मरी हुयी थीं उनको हटा दिया गया है और ज़िंदा मछलियों कमेटी के लोगों को सुपुर्द कर दिया गया है, सफाई करवा दी गयी है, मौके पर दोनों पक्ष मौजूद रहे.वजूखाने को फिर से सील कर दिया गया है."

    इस दौरान ज्ञानवापी परिसर के अंदर और बाहर भारी मात्रा में पुलिस फ़ोर्स के अलावा सीआरपीएफ़ की तैनाती की गई थी.

    इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस समेत पीएसी के जवान काशी विश्वनाथ मन्दिर परिसर के गेट नंबर 4 के आस पास तैनात किए गए थे.

    ज़िला प्रशासन की स्वीकृति के बाद ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में श्रृृंगार गौरी केस की पक्षकार महिलाओं और मस्जिद कमेटी के 2-2 प्रतिनिधियों को मौजूद रहने की अनुमति दी गई थी.

    इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी ज़िला प्रशासन की देख रेख में करवाई गई है.

    वजूखाने की सफाई का काम लगभग ढाई घंटे चला, तीन अलग अलग पंप मशीनों से पानी साफ किया गया और फिर चूने का छिड़काव किया गया.

    सफाई के बाद ज़िंदा मछलियों काे अंजुमन इंतेज़ामिया मस्जिद के पदाधिकारियों को सौंप दिया गया.

    ज्ञानवापी

    इमेज स्रोत, Utpal Pathak

    2022 से सील है वजूखाना

    मई 2022 में ज्ञानवापी मस्जिद में हुए कोर्ट की निगरानी में सर्वे के बाद हिन्दू पक्ष ने इसे सील करने की मांग की थी जिसे जिला अदालत एवं सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था.

    गौरतलब है कि दिसंबर 2023 में अंजुमन इंतजामिया मस्जिद की तरफ से वाराणसी ज़िला प्रशासन को एक पत्र लिखा गया था जिसमें ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के सील वजूखाने में मरी हुई मछलियों को हटाने और साफ सफाई करने का निवेदन किया गया था.

    उनके प्रार्थना पत्र में यह कहा गया था कि 16 मई 2022 से वजूखाना सील है इस कारण उसमें जो मछलियाँ हैं उनकी देख रेख नहीं हो पा रही है और उनमें से कुछ मछलियां मर गईं हैं जिस वजह से वहां दुर्गन्ध पैदा हो गयी है.

    इसके बाद जनवरी 2024 में हिंदू पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल किया था. सुप्रीम कोर्ट ने बीते मंगलवार को चार वादिनी महिलाओं के ज्ञानवापी मस्जिद स्थित वजूखाने के पूरे क्षेत्र को साफ करने और स्वच्छता की स्थिति बनाए रखने के लिए निर्देश देने की मांग के आवेदन को स्वीकार कर लिया था.

  13. आईपीएल में टूटा स्पांसरशिप का रिकॉर्ड, टाटा समूह ने दिया इतना पैसा

    आईपीएल

    इमेज स्रोत, IPL/Twitter

    बीसीसीआई ने शनिवार को आईपीएल की टाइटल स्पांसरशिप का पांच साल का कांट्रैक्ट टाटा समूह को दिया है.

    टाटा समूह ने इसके लिए 2500 करोड़ रुपये में समझौता किया है. ये आईपीएल के इतिहास में स्पांसरशिप के लिए अभी तक की सबसे बड़ी रकम है.

    इससे पहले टाटा समूह के पास साल 2022 और 2023 के लिए आईपीएल की टाइटल स्पांसरशिप थी.

    यही नहीं विमेन प्रीमियर लीग, जो क्रिकेट की दुनिया में सबसे बड़ा महिला टी-20 लीग भी है, की स्पांसरशिप भी टाटा के पास है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, बीसीसीआई के मानद सचिव जय शाह ने एक बयान में कहा है, “हम टाटा समूह के साथ आईपीएल की टाइटल स्पांसरशिप की पार्टनरशिप को लेकर उत्साहित हैं.”

    टाटा समूह के पास अब 2024 से 28 तक आईपीएल की टाइटल स्पांसरशिप रहेगी.

  14. सीरिया में संदिग्ध हवाई हमले में मौतें, ईरानी सलाहकारों के मारे जाने का दावा

    दमिश्क में हमला

    इमेज स्रोत, AFP

    सीरिया की राजधानी दमिश्क के माज़ेह इलाक़े में हुए संदिग्ध हवाई हमलों में मौतें होने की रिपोर्टें हैं.

    जिस इलाक़े में ये हमले हुए हैं वहां राजनयिक मिशन हैं जिनमें लेबनान और ईरान के मिशन भी शामिल हैं.

    सीरिया के सरकारी मीडिया ने इन हमलों की जानकारी दी है.

    वहीं ईरान की मेहर समाचार एजेंसी के मुताबिक़ इन हमलों में रिवोल्यूशनरी गार्ड के दो वरिष्ठ सलाहकारों की मौत हो गई है.

    मेहर ने सुरक्षा सूत्रों के हवाले से दो ईरानी सलाहकारों के मारे जाने का ये दावा किया है.

    रिपोर्टों के मुताबिक़ ये हमला शनिवार सुबह हुआ है.

    सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए कई वीडियो में घटनास्थल से धुआं उठता हुआ दिख रहा है.

    समाचार एजेंसी रायटर्स ने सुरक्षा सूत्रों के हवाले से बताया है कि ये मिसाइल हमला इसराइल ने किया है.

    सीरियाई सरकारी मीडिया ने भी हमले के पीछे इसराइल के होने का दावा किया है.

    सीरिया के स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक़ मिसाइल हमले में एक माजेह़ इलाक़े की एक इमारत को निशाना बनाया गया है. दावा किया गया है कि ये धमाका राजधानी के अधिकतर इलाक़ों में सुना गया.

    समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक़ दमिश्क के अल मुवासात अस्पताल के प्रमुख इस्साम अल अमीन ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि शनिवार सुबह हुए हमले के बाद अस्पताल में एक शव और तीन घायल लोगों को लाया गया जिनमें एक महिला भी शामिल है.

    वहीं फ़लस्तीनी इस्लामिक जिहाद ने एक बयान जारी करके कहा है कि इस हमले में उसका कोई सदस्य घायल नहीं हुआ है. हमले के बाद आई शुरुआती रिपोर्टों में कहा गया था कि इस्लामिक जिहाद के सदस्य भी इमारत में मौजूद थे.

    इसराइल ने सीरिया में ईरान से जुड़े ठिकानों पर कई बार हवाई हमले किए हैं. हालांकि, इसराइल ने कभी भी इस तरह के हमलों की ज़िम्मेदारी नहीं ली है.

  15. भारत जोड़ो न्याय यात्रा की गाड़ियों पर हमले करने का कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया आरोप

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि फिलहाल असम से गुजर रही ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ पर हमले हुए हैं.

    कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल से किए गए एक पोस्ट में लिखा, ‘‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान युवा कांग्रेस की गाड़ियों पर निर्लज्ज हमले किए गए. बीती रात, भारतीय जनता युवा मोर्चा ने युवा कांग्रेस से जुड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की.’’

    कांग्रेस ने इस मामले में पुलिस में केस दर्ज करने की बात कही है.

    कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर लिखा, "असम के लखीमपुर में बीजेपी गुंडों द्वारा भारत जोड़ो न्याय यात्रा के वाहनों पर हमला और कांग्रेस पार्टी के बैनर और पोस्टर को फाड़ा जाना शर्मनाक है और हम इसकी निंदा करते हैं. "

    वहीं भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘ये तस्वीरें असम के लखीमपुर की है जहां से आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा गुजर रही है. देर रात भाजपा के गुंडों ने पूरे लखीमपुर में पुलिस के संरक्षण में उत्पात मचाया, हमारी गाड़ियों पर हमला किया.’’

    उन्होंने पुलिस पर कुछ न करने का आरोप लगाते हुए लिखा कि पूरे रुट पर पोस्टर और बैनर फाड़े गए, लेकिन पुलिस तमाशा देखती रही.

    श्रीनिवास ने ये भी लिखा कि 'एक यात्रा से इतना डर!'

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  16. रश्मिका मंदाना डीप फ़ेक मामले का प्रमुख अभियुक्त गिरफ़्तार

    रश्मिका मंदाना

    इमेज स्रोत, ANI

    रश्मिका मंदाना डीप फ़ेक मामले में दिल्ली पुलिस ने मुख्य अभियुक्त को आंध्र प्रेदश से गिरफ़्तार कर लिया है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, आईएफ़एसओ यूनिट के डीसीपी हेमंत तिवारी ने बताया कि अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की डीप फ़ेक प्रोफ़ाइल बनाने के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है.

    बीते महीने दिल्ली पुलिस ने इस मामले में चार संदिग्धों का पता लगाने का दावा किया था लेकिन मुख्य अभियुक्त की तलाश जारी थी.

    पिछले साल 6 नवंबर को रश्मिका मंदाना ने सोशल माडिया प्लेटफ़ॉर्म पर इस बारे में लिखा था और इस मामले में जांच एजेंसियों से कार्रवाई करने को कहा था.

    रश्मिका ने सोशल प्लेटफ़ॉर्मएक्स पर लिखा, “ईमानदारी से, ऐसा कुछ भी बहुत डरावना है, न सिर्फ़ मेरे लिए बल्कि हम सभी के लिए.”

    रश्मिका ने इसे लेकर ‘दुख’ जाहिर किया है और जल्दी से जल्दी इसका समाधान तलाशने की अपील की है जिससे किसी और उनके जैसी ‘तकलीफ न झेलनी पड़े.’

  17. झारखंड: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ जारी, रांची में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था,

    झारखंड

    इमेज स्रोत, Ravi Prakash

    झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों की एक टीम रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंची है.

    चार गाड़ियों में सवार इन अधिकारियों को पुलिस एस्कार्ट में यहां तक लाया गया.

    ईडी ज़मीन ख़रीद-बिक्री के एक पुराने मामले में कथित गड़बड़ी की जांच के क्रम में उनसे पूछताछ करना चाहता है.

    इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को छह समन और दो चिट्ठियां भेजी गई थीं. ईडी ने दोनों चिट्ठियों को भी समन के तौर पर लेने के लिए कहा था. इसके बाद मुख्यमंत्री ने ईडी को भेजे जवाबी पत्र में उनके अधिकारियों को 20 जनवरी की दोपहर 12 बजे अपने घर बुलाया था.

    ईडी अधिकारी तय समय के एक घंटे बाद मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. उनकी पूछताछ कुछ देर में शुरू होने की उम्मीद है.

    ईडी ने पूछताछ के बावत अभी तक कोई आधिकारिक बयान या प्रेस विज्ञप्ति जारी नहीं की है.

    सुरक्षा व्यवस्था

    इमेज स्रोत, Ravi Prakash

    रांची में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

    ईडी दफ़्तर और मुख्यमंत्री आवास समेत राजधानी रांची के सभी संवेदनशील जगहों पर झारखंड पुलिस और अर्धसैनिक बलों के 900 अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है.

    कुछ सीआरपीएफ के जवानों की वर्दी पर बॉडी कैमरे लगाए गए हैं. झारखंड पुलिस के अधिकारी भी सीसीटीवी कैमरों से सुरक्षा इंतज़ाम की निगरानी कर रहे हैं.

    झारखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अजय कुमार सिंह और महाधिवक्ता भी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं.

    झारखंड

    इमेज स्रोत, Ravi Prakash

    मंत्रियों-विधायकों का भी जुटान

    ईडी अधिकारियों के मुख्यमंत्री आवास पहुंचने से पहले हेमंत सोरेन की सरकार में शामिल कई मंत्री और सत्तारूढ़ दलों के विधायकों की गाड़ियां भी मुख्यमंत्री आवास पहुंची. अभी ये लोग वहां मौजूद हैं, लेकिन मुख्यमंत्री से पूछताछ के लिए अलग परिसर तय किया गया है.

    मुख्यमंत्री आवास में उनकी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के भी कुछ वरिष्ठ नेता पहुंचे हुए हैं.

    सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें कांग्रेस विधायक इरफ़ान अंसारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गले लगे हुए हैं. वे खु़द को उनका हनुमान बताते रहे हैं.

    झारखंड

    इमेज स्रोत, Ravi Prakash

    जेएमएम कार्यकर्ताओं की भीड़

    मुख्यमंत्री आवास से कुछ दूरी पर जेएमएम के दर्जनों कार्यकर्ताओं की भीड़ मौजूद है. उनके हाथों में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सबसे अच्छे, सीएम हेमंत हमारा अभियान लिखी तख़्तियां और बैनर हैं.

    सोशल मीडिया पर भी हैशटैग हेमंत भैया सबसे बढ़िया कैंपेन चलाया जा रहा है.

    मुख्यमंत्री क्या कर रहे थे

    ईडी अधिकारियों के आने से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने आवास पर पहुंचे मंत्रियों, विधायकों और पार्टी नेताओं से मुलाक़ात की.

    वे शुक्रवार की शाम रांची में चल रहे हॉकी क्वालिफायर के फ़ाइनल मैच के मुख्य अतिथि थे. वहां वे अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ गए थे.

  18. हिंदू सेना ने बाबर रोड पर चिपकाए 'अयोध्या मार्ग' के पोस्टर, प्रशासन ने हटाया

    बाबर रोड

    इमेज स्रोत, Hindu Sena

    हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने नई दिल्ली के बाबर रोड पर लगे साइन बोर्ड पर अयोध्या मार्ग के पोस्टर चिपका दिए.

    हालांकि बाद में प्रशासन ने इन्हें हटा दिया.

    हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने एक बयान में कहा, “अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर का निर्माण हो चुका है. 22 जनवरी को मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा हो रही है. ऐसे में दिल्ली में बाबर रोड का अब क्या काम? हमारे कार्यकर्ताओं ने इस रोड का नाम बदलकर अयोध्या मार्ग रख दिया है.”

    हिंदू सेना इससे पहले भी कई बार मुग़ल शासकों के नाम पर रखे गए मार्गों के साइन बोर्ड पर पोस्टर चिपका चुकी है.

    हिंदू सेना ने साइन बोर्ड पर अयोध्या मार्ग के पोस्टर चिपकाये जाने का वीडियो भी जारी किया है.

    हालांकि ये वीडियो सामने आने के कुछ घंटे के भीतर ही पुलिस ने साइन बोर्ड पर चिपकाये गए ये पोस्टर हटा दिए हैं.

    एनडीएमसी के एक अधिकारी ने कहा है कि उनकी तरफ़ से इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी जा रही है.

  19. ब्रेकिंग न्यूज़, शोएब मलिक ने किया तीसरा निकाह, सानिया मिर्ज़ा ने दी थी तलाक़ की अटकलों को हवा

    शोएब मलिक

    इमेज स्रोत, Twitter/Shoaib Malik

    सानिया मिर्ज़ा के साथ रिश्ते ख़राब होने की अटकलों के बीच शोएब मलिक ने पाकिस्तान की अभिनेत्री सना जावेद से तीसरा निक़ाह कर लिया है.

    पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान शोएब मलिक ने अपने इंस्टाग्राम चैनल पर ख़ुद इस शादी की तस्वीरें पोस्ट की हैं.

    28 साल की सना जावेद पाकिस्तान के कई शो और कई म्यूज़िक वीडियो में नज़र आ चुकी हैं.

    वहीं 42 साल के शोएब मलिक ने पाकिस्तान के लिए 287 वनडे, 124 टी20 और 35 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्हें 2007 में पाकिस्तान टीम का कप्तान बनाया गया था.

    छोड़िए Instagram पोस्ट
    Instagram सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट Instagram समाप्त

    तीन दिन पहले यानी बुधवार को सानिया मिर्ज़ा ने एक अस्पष्ट मैसेज पोस्ट किया था.

    उसके बाद अटकलें लगने लगी थीं कि शायद शोएब मलिक के साथ उनका रिश्ता ख़राब हो गया है या दोनों का तलाक़ हो गया है.

    सानिया ने लिखा था कि शादी और तलाक़ दोनों कठिन होते हैं, आपको अपना कठिन विकल्प चुनना होता है.

    शोएब मलिक के साथ सानिया की शादी 2010 में हुई थी.

  20. रिपब्लिक डे परेडः फ़्रांस के राष्ट्रपति के साथ सैनिक और बैंड भी होंगे शामिल, देखिए रिहर्सल

    फ्रांस के राष्ट्रपति

    इमेज स्रोत, Reuters

    भारत के 75वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों हैं. यह छठी बार होगा जब फ्रांस के राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे.

    यही नहीं 26 जनवरी को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने वाले परेड में फ्रांसीसी सैनिक और उनका बैंड भी शामिल हो रहा है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    समाचार एजेंसी पीटीआई की ओर से जारी तस्वीरों और वीडियो में कर्तव्य पथ पर चल रहे गणतंत्र दिवस समारोह के रिहर्सल में भाग लेते इन सैनिकों और बैंड दस्ते को देखा जा सकता है.

    पीटीआई के अनुसार, परेड कर रहे मार्चिंग दस्ते में फ्रांस के 95 सैनिक और बैंड में 33 लोग शामिल हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    वहीं समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, इस बार के परेड में फ्रांसीसी वायुसेना के राफेल लड़ाकू विमान और मल्टीरोल टैंकर ट्रांसपोर्ट विमान भी भाग लेंगे.

    पिछले साल जुलाई में पेरिस में हुए बैस्टिल डे परेड में शामिल हुईं भारतीय वायुसेना की स्क्वाड्रन लीडर सुमिता यादव सहित कुछ अन्य कर्मी भी इस परेड में शामिल हो रहे हैं.