हेमंत सोरेन से ईडी ने 7 घंटे तक पूछताछ की, सीएम ने कहा- हमारी सरकार गाजर मूली नहीं,

इमेज स्रोत, Ravi Prakash
शनिवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी ने करीब सात घंटे तक पूछताछ की.
शाम को पूछताछ ख़त्म होने के बाद हेमंत सोरेन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “मेरे ख़िलाफ़ षड्यंत्र रचा गया लेकिन हम झारखंडी हैं. किसी से डरते नहीं. हम इन षड्यंत्रकारी लोगों की साज़िश सफल नहीं होने देंगे."
उन्होंने कहा, "इनके ताबूत में अंतिम कील ठोकेंगे. आपलोग इतनी रात तक यहां ठंड में भी रहे. हम आपके आभारी हैं. यक़ीन मानिए अगर गोली चली तो पहली गोली आपका नेता खाएगा.”

इमेज स्रोत, Dipika Pandey Singh Facebook
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, “हमारी सरकार कोई गाजर-मूली नहीं है, जो कोई उखाड़ देगा. ये लोग आपका खनिज और आपकी संपत्ति पूंजीपतियों को सौंपने की साज़िश कर रहे हैं, जो हम सफल नहीं होने देंगे. आप घबराइए मत. हेमंत सोरेन हमेशा आपके साथ खड़ा रहेगा.”
उन्होंने जेएमएम कार्यकर्ताओं से कहा कि मौसम खराब है. रात हो गई है. आपलोग दिनभर डटे रहे. अब घर जाइए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ‘जब-जब मोदी डरता है ईडी-ईडी करता है’ जैसे नारे लगाए.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
सात घंटे तक पूछताछ
ईडी के आधा दर्जन अधिकारियों की एक टीम ने दोपहर बाद उनसे पूछताछ शुरू की थी. यह पूछताछ सात घंटे तक चली. उसके बाद रात साढ़े आठ बजे के बाद वे अपने आवास से बाहर निकले और वहां मौजूद झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं से गांव-गांव जाने के लिए कहा और अपनी सरकार के खिलाफ साज़िश चलाए जाने का आरोप लगाया.

इमेज स्रोत, Ravi Prakash
क्या पूछताछ हुई
ईडी अधिकारियों की टीम अपनी गाड़ियों में बैठकर मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकली.
इन्होंने पूछताछ का कोई ब्योरा नहीं दिया और न मुख्यमंत्री ने इस संबंध में कोई बात कही.
इससे पहले ईडी अधिकारियों की पूछताछ के दौरान पूरे दिन जेएमएम कार्यकर्ताओं की भीड़ मुख्यमंत्री आवास के आसपास जमी रही.
राज्य सरकार के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने अपने ‘एक्स’ पोस्ट में इन कार्यकर्ताओं का गीत गाते वीडियो क्लिप शेयर किया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
























