वडोदरा नाव हादसे में पुलिस ने छह को किया गिरफ़्तार, 12 बच्चों सहित 14 की हुई थी मौत

वडोदरा के पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने एएनआई को यह जानकारी दी है.

लाइव कवरेज

कीर्ति दुबे and चंदन शर्मा

  1. वडोदरा नाव हादसे में पुलिस ने छह को किया गिरफ़्तार, 12 बच्चों सहित 14 की हुई थी मौत

    वडोदरा

    इमेज स्रोत, ANI

    वडोदरा के हरनी झील में हुए नाव हादसे की जांच कर रही गुजरात पुलिस ने शुक्रवार को छह लोगों को गिरफ़्तार किया है.

    वडोदरा के पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने एएनआई को यह जानकारी दी है.

    उनके अनुसार, ‘‘गिरफ़्तार किए गए छह लोगों में से तीन उस झील में बोट मैनेजमेंट का काम देख रहे थे. तीन अन्य लोग झील और उसमें बोटिंग का विकास करने वाली कंपनी से जुड़े हुए हैं.’’

    उन्होंने यह भी बताया कि क्राइम ब्रांच और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की विभिन्न टीमों ने इन लोगों को पकड़ने के लिए कई जगहों पर छापेमारी की.

    वडोदरा पुलिस के अनुसार, पुलिस ने 18 अभियुक्तों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304, 308, 337, 338 और 114 के तहत मामला दर्ज किया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    क्या है मामला

    इससे पहले गुरुवार को हुए इस नाव हादसे में 12 बच्चों और दो महिला शिक्षकों सहित कुल 14 लोगों की मौत हो गई थी.

    आरोप है कि 26 बच्चों समेत 34 लोगों को 14 लोगों की क्षमता वाली नाव में बिठाया गया और ज्यादातर लोगों को लाइफ जैकेट मुहैया नहीं कराई गई. यह हादसा 'संतुलन बिगड़ने के कारण नाव पलटने' से हुआ.

    हादसे के बाद, राहत और बचाव कार्य का जायजा लेने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल घटनास्थल पर गए थे.

    वडोदरा के पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत के अनुसार, पुलिस ने मौत की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया है.

  2. राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड में बीजेपी बड़े स्तर पर मनाएगी प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का जश्न

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह वाले दिन 22 जनवरी को राहुल गांधी के लोकसभा क्षेत्र वायनाड में बड़े स्तर पर जश्न मनाने का निर्णय किया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, बीजेपी के सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर और स्थानीय नेता इस अवसर पर वायनाड में जुटेंगे.

    जावेडकर के अलावा, एझावा समुदाय और बीजेपी की सहयोगी पार्टी भारत धर्म जन सेना (बीडीजेएस) के अध्यक्ष तुषार वेल्लापल्ली भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे.

    2019 के लोकसभा चुनाव में वे केरल की इसी वायनाड सीट से एनडीए के उम्मीदवार थे.

    अभी वे केरल में एनडीए के महासचिव हैं. तुषार एसएनडीपी योगम के महासचिव वेल्लापल्ली नटेसन के पुत्र हैं. बीडीजेएस, एसएनडीपी योगम की राजनीतिक शाखा है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    एनडीए के ये नेता वायनाड में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का टेलीविज़न के ज़रिए होने वाला सीधा प्रसारण देखेंगे.

    यह कार्यक्रम सुल्तान बाथरी-मैसूर रोड पर स्थित केरल मंदिर में आयोजित होना है. ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर का रामायण काल से संबंध है.

    बीजेपी राहुल गांधी के चुनाव क्षेत्र में यह कार्यक्रम आयोजित कर अपने समर्थकों को संदेश भेजना चाहती है.

    कांग्रेस ने अयोध्या में होने वाले इस कार्यक्रम में न जाने का फ़ैसला किया है.

  3. ब्रेकिंग न्यूज़, क्या चंद्रमा की सतह पर लैंड हुआ जापान का स्पेसक्राफ्ट? पुष्टि का है इंतज़ार

    जापान की स्पेस एजेंसी

    इमेज स्रोत, @JAXA_en

    जापान की अंतरिक्ष एजेंसी ने चांद की सतह पर अपना अंतरिक्ष यान लैंड कराने का प्रयास किया है.

    हालांकि लैंडिंग की पुष्टि के बाद जापान की स्पेस एजेंसी ने ये नहीं बताया कि ये हार्ड लैडिंग रही है या सॉफ्ट लैडिंग.

    इस कार्यक्रम की लाइवस्ट्रीम को भी बंद कर दिया गया. जापान के इस अंतरिक्ष यान को ‘मून स्नाइपर’ कहा जा रहा है.

    जापान की स्पेस एजेंसी जाक्सा की तरफ़ से बताया गया है कि अब प्रेस कांफ्रेंस में अधिक जानकारी दी जाएगी.

    अमेरिका, पूर्व सोवियत यूनियन, चीन और भारत के बाद जापान पांचवां देश है जो चांद की सतह पर पहुंचा है. भारत ने पिछले साल ही चंद्रयान को सफलतापूर्वक चंद्रमा की सतह पर भेजा था.

    जापान ने अपने चंद्रयान को निर्धारित लक्ष्य के 100 मीटर के दायरे में उतारने का प्रयास किया है.

    नासा के पूर्व वैज्ञानिक डॉ. एमा गाटी ने इस प्रयास को अभूतपूर्व बताया है.

  4. योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचकर बोले- '... अव्यवस्था की स्थिति ना पैदा हो जाए'

    योगी आदित्यनाथ

    इमेज स्रोत, ANI

    22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह होना है.

    इस कार्यक्रम की तैयारियों का जायज़ा लेने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे.

    इस मौक़े पर योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ''श्री राम जन्मभूमि पर प्रभु श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा पीएम मोदी के हाथों 22 जनवरी को होगी. संपूर्ण अयोध्या धाम और पूरे देश में उत्सव का माहौल है. अयोध्या में समारोह की दृष्टि से बाहर क्या व्यवस्था हुई है, इसकी समीक्षा के लिए मैं यहां आया हूं.''

    योगी आदित्यनाथ बोले, ''हमारी पीढ़ी सौभाग्यशाली है कि हमने संघर्ष को नज़दीक से देखा. हम न सिर्फ़ राम लला को विराजमान होते देख रहे हैं बल्कि हम नए भारत में नई अयोध्या को भी देख रहे हैं.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''हमने देखा कि बहुत लोग पैदल चले आ रहे हैं. पैदल मत आइए. शीत लहर चल रही है. बिना बताए कार्यक्रम के अनुसार भी ना चलें. अगर हर व्यक्ति अपने तरह से आएगा तो अव्यवस्था की स्थिति न पैदा हो जाए! ये हमें देखना होगा. हर व्यक्ति अब तक मिले सहयोग को जारी रखें.''

    उन्होंने कहा, ''बेहतर समन्वय के लिए प्रयास शुरू किए गए हैं.''

  5. इसराइल-फ़लस्तीन: फिर छिड़ी ‘टू स्टेट समाधान’ पर बहस, सुनिए सुमिरन प्रीत कौर और मोहन लाल शर्मा से

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  6. रेलवे में नौकरी के बदले ज़मीन मामले में ईडी ने पूछताछ के लिए लालू और तेजस्वी को भेजा एक और समन

    लालू प्रसाद यादव और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव

    इमेज स्रोत, ANI

    रेलवे में नौकरी के बदले ज़मीन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को एक बार फिर समन भेजा है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, इस कथित घोटाले में मनी लाॅन्ड्रिंग के आरोपों की जांच कर रही ईडी ने लालू प्रसाद यादव को 29 जनवरी को पटना कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया है.

    वहीं तेजस्वी यादव को 30 जनवरी को पेश होने के लिए कहा गया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    ईडी के पिछले कुछ समन की उपेक्षा करते हुए ये दोनों उसके सामने पेश नहीं हुए थे.

    इससे पहले सीबीआई की एक टीम आज यानी शुक्रवार को राबड़ी देवी के आवास पर पहुंची.

    इस महीने, नौ जनवरी को ईडी ने इसी मामले में पहली चार्जशीट दाख़िल की थी.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    उस चार्जशीट में लालू प्रसाद यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी, उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती, एक अन्य बेटी हेमा यादव का नाम था.

    यह कथित घोटाला 2004 से 2009 के बीच का है, जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री हुआ करते थे. लालू प्रसाद यादव पर आरोप है कि उनके समय ज़मीन लेकर लोगों को रेलवे में नौकरी दी गई थी.

    इससे पहले शुक्रवार को लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके पटना स्थित आवास 1, अणे मार्ग पहुंचे.

    राजनीतिक हलकों में इसे लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.

  7. राम जन्मभूमि पर फ़ैसला देने वाले सुप्रीम कोर्ट के सभी पांच जजों को मिला प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का न्योता

    सुप्रीम कोर्ट

    इमेज स्रोत, Getty Images

    राम जन्मभूमि विवाद पर फ़ैसला देने वाली सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय पीठ के सभी जजों को अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का न्योता दिया गया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, भारत के मौजूदा मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ सहित उस पीठ के सभी पांच जजों को निमंत्रण पत्र दिया गया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    सुप्रीम कोर्ट ने 9 नवंबर, 2019 को अयोध्या विवाद पर राम मंदिर के पक्ष में फ़ैसला दिया था.

    पांच जजों की उस पीठ में उस समय के सीजेआई रंजन गोगोई, जस्टिस एसए बोबड़े, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस अब्दुल नज़ीर शामिल थे.

  8. ब्रेकिंग न्यूज़, भारतीय महिला हाॅकी टीम का ओलंपिक में खेलने का सपना टूटा, जापान से मिली हार

    भारत की महिला हाॅकी टीम

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत की महिला हाॅकी टीम इस साल पेरिस में होने वाले ओलंपिक खेलों में क्वालीफाई करने में नाकाम रही.

    रांची में एफ़आईएच ओलंपिक हॉकी क्वालिफ़ायर टूर्नामेंट में तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में भारतीय महिला टीम जापान के हाथों 0-1 से हार गई.

    हाॅकी इंडिया ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि जापान ने पूरे मैच में शानदार डिफेंसिव खेल दिखाया.

    2020 टोक्यो ओलंपिक खेलों में भारत की महिला हाॅकी टीम चौथे स्थान पर रही थी. लेकिन इस बार पेरिस ओलंपिक खेलों में यह टीम नहीं दिखेेगी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    भारत गुरुवार को जर्मनी के हाथों हारकर फ़ाइनल और ओलंपिक में पहुंचने से चूक गया था.

    रांची में खेले गए सेमीफाइनल में भारतीय महिला हॉकी टीम पेनाल्टी शूट आउट में जर्मनी से 4-3 से हार गई थी.

    फ़ुल टाइम तक दोनों टीम 2-2 गोल कर बराबरी पर छूटीं उसके बाद हुए पेनल्टी शूट आउट में बाज़ी जर्मनी ने मार ली थी.

  9. पीएम मोदी किस बात पर भावुक हो गए?

    पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    पीएम मोदी शुक्रवार को महाराष्ट्र में एक कार्यक्रम के दौरान भावुक हो गए.

    महाराष्ट्र के सोलापुर में 15 हज़ार लोगों को घर देने की योजना के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी भावुक हो गए.

    पीएम मोदी ने कहा, "मुझे खुशी है कि सोलापुर के हजारों ग़रीबों और मज़दूर साथियों के लिए हमने जो संकल्प लिया था, वह आज पूरा हो रहा है. आज पीएम आवास योजना के तहत बनी देश की सबसे बड़ी सोसाइटी का लोकार्पण हुआ है.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पीएम मोदी बोले, ''मैं आज देखकर आया और सोचा, काश! मुझे भी बचपन में ऐसे घर में रहने का मौक़ा मिला होता." ऐसा कहकर पीएम मोदी भावुक हो गए.

    इसके बाद पीएम मोदी कहते हैं, ''ये चीज़ें देखता हूं तो मन को इतना संतोष होता है. ये हज़ारों परिवारों के सपने जब साकार होते हैं, तो उनके आशीर्वाद मेरी सबसे बड़ी पूंजी होती है.''

  10. रेप के दोषी गुरमीत राम रहीम फिर पैरोल पर जेल से आएंगे बाहर, कब-कब मिली पैरोल?

    गुरमीत राम रहीम

    इमेज स्रोत, FB/SaintDrRamRahimMSG

    इमेज कैप्शन, गुरमीत राम रहीम

    रेप के दोषी गुरमीत राम रहीम को 50 दिन की पैरोल दी गई है यानी वो 50 दिनों तक जेल से बाहर रहेंगे.

    इससे पहले भी गुरमीत राम रहीम को कई बार पैरोल दी जा चुकी है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, हरियाणा के रोहतक की ज़ेल से 2023 में 21 नवंबर को 21 दिन की पैरोल दी गई थी.

    गुरमीत जेल में 20 साल की सज़ा काट रहे हैं. उन्हें ये सज़ा रेप मामले में दी गई है.

    2023 में ही वो जनवरी में 40 दिन की पैरोल और जुलाई में 30 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर रहे थे.

    अक्टूबर 2022 में भी वो 40 दिन की पैरोल पर बाहर आए थे. जून 2022 में वो एक महीने की पैरोल और फरवरी 2022 में वो तीन हफ्ते की पैरोल पर बाहर आए थे.

  11. संजय राउत बोले- पीएम मोदी बार-बार महाराष्ट्र एक ख़ास वजह से आ रहे हैं

    संजय राउत

    इमेज स्रोत, ANI

    उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना के नेता और प्रवक्ता संजय राउत ने महाराष्ट्र के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में दावा किया है कि वो एक ख़ास वजह से बार-बार राज्य के दौरे पर आ रहे हैं.

    समाचार एजेंसी पीटीआई से संजय राउत ने कहा, ‘‘पीएम मोदी बार-बार महाराष्ट्र आ रहे हैं. वो इसलिए नहीं कि उन्हें यहां से ज़्यादा प्यार है. असल में यहां की लोकसभा सीटें उत्तर प्रदेश के बाद सबसे ज़्यादा हैं.’’

    उन्होंने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र निर्णायक भूमिका अदा करेगा.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    संजय राउत ने राज्य की मौजूदा सरकार और उसके नेताओं के नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये बीजेपी के लिए वोट नहीं जुटा सकते.

    उन्होंने कहा, ‘‘यहां के नेता एकनाथ शिंदे हों या अजीत पवार या देवेंद्र फड़नवीस, इनके पास वोट नहीं है. इसलिए प्रधानमंत्री बार बार महाराष्ट्र आ रहे हैं. वे पिछल 13 महीने में 8 से 10 बार यहां आ चुके हैं.’’

    उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मणिपुर क्यों नहीं जाते, वहां जाना चाहिए. राज्य में पिछले कई महीनों से हिंसा हो रही है, लेकिन पीएम वहां नहीं जाते.

    यूपी में लोकसभा की 80 सीटें हैं और महाराष्ट्र में 48 सीटें हैं.

  12. ईरान से तनाव के बीच तुर्की और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों ने बात की, क्या कुछ कहा?

    ईरान-पाकिस्तान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ईरान के साथ तनाव बढ़ने के बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्री जलील अब्बास जिलानी ने तुर्की के अपने समकक्ष हकन फ़िदान से हुई बातचीत में मौजूदा हालात की जानकारी दी है.

    पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की ओर से सोशल मीडिया पर इस बारे में बताया गया है.

    बयान के मुताबिक, ‘‘तुर्की के विदेश मंत्री हकन फ़िदान ने पाकिस्तान और ईरान के बीच हुए घटनाक्रम पर चर्चा करने के लिए पाकिस्तानी विदेश मंत्री जलील अब्बास जिलानी को फोन किया.’’

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    ‘‘विदेश मंत्री ने पाकिस्तान के रुख़ और ताज़ा घटनाक्रम के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान का ‘ऑपरेशन मर्ग बर सर्मचार’ ईरान के भीतर स्थित आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाने के लिए था और पाकिस्तान इस मामले को बढ़ाने में कोई रुचि नहीं रखता.’’

    सबसे पहले ईरान ने बलूचिस्तान में मिसाइल और ड्रोन से हमले किए.

    उसके जवाब में पाकिस्तान ने भी गुरुवार को ईरान पर हमले किए. इस पूरे घटनाक्रम से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है.

  13. सपा और आरएलडी साथ मिलकर लड़ेंगी लोकसभा चुनाव, अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने क्या बताया

    सपा और आरएलडी

    इमेज स्रोत, ANI

    समाजवादी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोक दल के साथ गठबंधन करने का एलान किया है.

    सपा के मुखिया अखिलेश यादव और आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है.

    अखिलेश यादव ने अपनी और जयंत चौधरी की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘राष्ट्रीय लोक दल और सपा के गठबंधन की सभी को बधाई! जीत के लिए सभी एकजुट हो जाएं, जुट जाएं!’’

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इस ट्वीट को जयंत चौधरी ने रिट्वीट किया है और लिखा है, ‘‘राष्ट्रीय, संवैधानिक मूल्यों के रक्षा के लिए सदैव तत्पर, हमारे गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं से उम्मीद है. अपने क्षेत्र के विकास और ख़ुशहाली के लिए क़दम मिलाकर आगे बढ़ें!’’

    हालांकि दोनों दलों ने अभी तक सीटों के बंटवारे की कोई जानकारी नहीं दी है.

    उत्तर प्रदेश में मुख्यतः प्रभावी ये दोनों दल इंडिया गठबंधन के सहयोगी हैं. ऐसे में इस बार उत्तर प्रदेश में इन दोनों के साथ कांग्रेस भी मिलकर चुनाव लड़ेगी.

    वैसे 2022 के राज्य विधानसभा चुनाव में सपा और आरएलडी ने मिलकर चुनाव लड़ा था.

  14. कांग्रेस ने ‘एक देश, एक चुनाव’ के विचार को बताया लोकतंत्र विरोधी, समिति को भेजे जवाब में क्या कहा?

    कांग्रेस

    इमेज स्रोत, ANI

    कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार के ‘एक देश, एक चुनाव’ के प्रस्ताव का विरोध करते हुए इसके लिए बनाई गए उच्चस्तरीय समिति को अपना जवाब भेजा है.

    पार्टी के संचार मामलों के प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर इस बाबत चार पन्नों के भेजे गए जवाब को पोस्ट किया है.

    इसमें कुल 17 बिंदुओं में ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ के विचार का कड़ा विरोध किया गया है और मांग की गई है कि इसके लिए बनाई गई उच्च स्तरीय समिति भंग कर देनी चाहिए.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इस पत्र में यह भी कहा गया है कि देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के व्यक्तित्व का दुरुपयोग कर संविधान और देश के संसदीय लोकतंत्र को पलटने की कोशिश हो रही है, इसलिए इसकी इजाज़त नहीं दी जानी चाहिए.

    यह जवाब ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में बनाई गई उच्चस्तरीय समिति के सचिव डाॅ नीतेन चंद्रा को भेजा गया है.

    कांग्रेस का यह पत्र उच्चस्तरीय समिति द्वारा ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ के लिए 18 अक्टूबर, 2023 को पत्र लिखकर मांगे गए सुझाव के जवाब में लिखा गया है.

    इस पत्र में विपक्ष को पर्याप्त प्रतिनिधित्व न देने का आरोप लगाते हुए उच्चस्तरीय समिति को पूर्वग्रह से ग्रसित बताया गया है.

    कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि ऐसा लगता है केंद्र सरकार ने पहले से एक चुनाव के लिए मन बना लिया है.

  15. उत्तर कोरिया ने किया समंदर के अंदर परमाणु हथियार का परीक्षण

    उत्तर कोरिया

    इमेज स्रोत, RODONG SHINMUN

    उत्तर कोरिया का कहना है कि उसने इस सप्ताह अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान के साझे ड्रिल के जवाब में अपने "अंडर वॉटर न्यूक्लियर सिस्टम" का परीक्षण किया है.

    उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने बताया कि परमाणु हथियारों से लैस अंडरवॉटर ड्रोन का परीक्षण देश के पूर्वी तट पर हुआ.

    दक्षिण कोरिया और इसके सहयोगियों ने अब तक इस परीक्षण पर कोई जवाब नहीं दिया है.

    ऐसा तब हुआ है जब उत्तर कोरिया ने हाल के हफ्तों में सैन्य गतिविधियां तेज़ कर दी हैं. उत्तर कोरिया ने रविवार को एक नए सॉलिड फ्यूल्ड इंटरमीडिएट रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल तैनात करने का दावा भी किया था.

    जनवरी के पहले हफ्ते में दक्षिण कोरिया से लगने वाली सीमा पर लाइव-फायर ड्रिल भी किया गया था.

    उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन हालिया वक्त में अपनी नीति और बयानबाजी में और भी आक्रामक हो गए हैं.

    बीते कुछ महीनों में उन्होंने क्षेत्र में शांति कायम करने के लिए किए गए कई समझौतों को खत्म कर दिया है.

    शुक्रवार को उत्तर कोरिया ने कहा कि जापान, अमेरिका और दक्षिण कोरिया के साझे ड्रिल ने उसे उकसाया, जिसके कारण उसने "अंडर वॉटर न्यूक्लियर सिस्टम" का परीक्षण किया.

    उत्तर कोरिया ने आरोप लगाया कि तीनों देशों के साझे ड्रिल से ‘इस इलाके के हालात में अस्थिरता’ आएगी.

  16. एनिमल फ़िल्म को नेटफ़्लिक्स और टीवी पर दिखाए जाने का मामला हाईकोर्ट पहुंचा

    एनिमल

    इमेज स्रोत, Twitter/ @imRashmika

    दिल्ली हाईकोर्ट ने बॉलीवुड फिल्म ‘एनिमल’ के को-प्रोड्यूसर 'सिने1 स्टूडियोज़' की याचिका पर सुपर कैसेट्स और नेटफ्लिक्स को समन जारी किया है.

    इस याचिका में फिल्म को डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ करने और इसके सैटेलाइट प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की गयी है.

    संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी ये फ़िल्म एक दिसंबर को थिएटरों में रिलीज़ की गयी थी. 26 जनवरी को इस फ़िल्म को नेटफ़्लिक्स पर रिलीज़ करने की योजना थी.

    हाई कोर्ट ने फिल्म के सह-निर्माता सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड और क्लुवर मैक्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (पहले, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क लिमिटेड) और नेटफ़्लिक्स को समन जारी किया है.

    फ़िल्म के सैटेलाइट राइट क्लुवर मैक्स एंटरटेनमेंट के पास हैं.

    जस्टिस संजीव नरूला ने कहा कि तीनों प्रतिवादियों को इस मामले में एक हलफ़नामा कोर्ट में देना होगा. उनके लिखित बयान को ही रिकॉर्ड में लिया जाएगा.

    याचिका में सिने1 स्टूडियोज प्राइवेट लिमिटेड ने आरोप लगाया है कि समझौते का उल्लंघन किया गया है और उन्हें ओटीटी और सैटेलाइट राइट के लिए हुई डील में से एक पैसा का भी भुगतान नहीं किया गया. वहीं सुपर कैसेट्स ने दावा किया है कि सिने1 स्टूडियोज को 2.6 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया था.

  17. रामलला की 'नई मूर्ति' पर दिग्विजय सिंह का बयान, उमा भारती ने दिया ये जवाब

    दिग्विजय सिंह- उमा भारती

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने रामलला की नई मूर्ति को लेकर एक बयान दिया है, जिसकी चर्चा हो रही है.

    उन्होंने कहा, ''जिस रामलला की मूर्ति रखे जाने पर विध्वंस हुआ वह कहां है, जो नई मूर्ति नज़र आ रही है वह बाल स्वरूप में नहीं है.''

    दिग्विजय सिंह ने एक्स पर लिखा, “मैं तो शुरू से यही कह रहा हूँ कि जिस रामलला की मूर्ति रखे जाने पर विवाद हुआ, विध्वंस हुआ वह कहाँ है? दूसरी मूर्ति की क्या आवश्यकता थी? हमारे गुरु स्व द्वारिका व जोशीमठ में शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी महाराज ने यह भी सुझाव दिया था कि राम जन्म भूमि मंदिर में भगवान राम की मूर्ति बाल स्वरूप हो कर माँ कौशल्या की गोद में होना चाहिए. लेकिन जो मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है वह तो बाल स्वरूप की नज़र नहीं आती है.''

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    उनके इस बयान पर बीजेपी नेता उमा भारती ने कहा है कि दिग्विजय सिंह की कुछ ना कुछ बोलते रहने की आदत है और इसलिए उनकी बात को तवज्जो नहीं देना चाहिए.

    उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “आप किसके बारे में बात कर रहे हैं? दिग्विजय सिंह? उन्हें कुछ न कुछ बोलने की आदत है. उनकी बातों का महत्व खत्म हो गया है. हमें ऐसे लोगों के बारे में बात नहीं करनी चाहिए जो बेवजह बोलते रहते हैं और हमारा समय बर्बाद करते हैं.”

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठान से पहले गुरुवार को नई प्रतिमा की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आयी है.

    बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने एक तस्वीर एकस पर शेयर करते हुए दावा किया कि ये रामलला की नई मूर्ति है.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

  18. ईरान पर हमले से पहले पाकिस्तान ने अमेरिका से बात की थी? अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने दिया ये जवाब

    अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर

    इमेज स्रोत, state.gov

    इमेज कैप्शन, अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर

    ईरान और पाकिस्तान ने एक-दूसरे के इलाक़े में इस हफ़्ते हवाई हमले किए और कम से कम 11 लोग मारे गए.

    इन हमलों से दोनों पड़ोसियों के संबंध में दूरियां और बढ़ गई हैं.

    पाकिस्तान ने जब ईरान पर हमला किया तो क्या अमेरिका से बातचीत की थी?

    इस बारे में अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल पूछा गया.

    पाकिस्तानी मीडिया से जुड़े एक पत्रकार ने बताया है कि ईरान में एयर स्ट्राइक से पहले पाकिस्तान ने अमेरिका से बातचीत की थी. क्या ये सच है?

    इस पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा, ''मैं नहीं जानता, मेरे पास आपको बताने के लिए कोई निजी बातचीत नहीं है.''

  19. बिहार में सीट शेयरिंग के सवाल पर तेजस्वी यादव ने क्या कहा?

    तेजस्वी यादव

    इमेज स्रोत, FB/TEJASHWI YADAV

    बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने 'इंडिया' गठबंधन की सीट शेयरिंग के सवाल पर पत्रकारों से बात की है.

    तेजस्वी यादव से शुक्रवार को जब सीट शेयरिंग के बारे में पूछा गया तो वो पत्रकारों से बोले, ''बीजेपी कितनी सीट पर चुनाव लड़ रही है. एनडीए में क्या सीट शेयरिंग तय हो गया है. आपकी चिंता यहां क्यों होती है, वहां क्यों नहीं होती है. हमारे बीच की बात है.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    तेजस्वी यादव ने कहा,''हम लोग जब सम्मानजनक सीटों पर लड़ेंगे. जदयू जहां लड़ रही है, वहां आरजेडी भी लड़ रही है. जदयू हमारे साथ है, हम जदयू के साथ हैं. ये चुनाव महागठबंधन चुनाव लड़ेगा. पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी. नीतीश जी के नेतृत्व में हम काम कर रहे हैं.''

  20. पीएम मोदी बोले- दशकों पुरानी पीड़ा अब दूर होने जा रही है

    पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, BJP

    पीएम नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले आयोजन के बारे में बात की.

    पीएम मोदी ने कहा, ''ये समय हम सभी के लिए भक्ति-भाव से भरा हुआ है. 22 जनवरी को वो ऐतिहासिक क्षण आने वाला है, जब हमारे भगवान राम अपने भव्य मंदिर में विराजने जा रहे हैं.'''

    राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बारे में पीएम मोदी बोले- हमारे आराध्य के दर्शन टेंट में करने की दशकों पुरानी पीड़ा अब दूर होने जा रही है.

    बीते दिनों भारतीय मीडिया में ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि पीएम मोदी यम नियमों का पालन कर रहे हैं.

    पीएम मोदी ने कहा, ''रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले कुछ संतों के मार्ग दर्शन में मैं अपने यम नियमों में व्यस्त हूं और मैं उसका कठोरता से पालन कर रहा हूं.''

    22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रही राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में कई विपक्षी दल शामिल नहीं होंगे.

    कांग्रेस ने बीजेपी पर इस आयोजन को राजनीतिक इवेंट में बदलने का आरोप लगाया है. वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, शरद पवार समेत कई नेताओं ने 22 जनवरी के बाद मंदिर जाने की बात कही है.

    भारत के दो शंकराचार्यों ने भी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को सही विधि से ना किए जाने की बात कह चुके हैं और वो इस आयोजन में शामिल नहीं होंगे.