वडोदरा नाव हादसे में पुलिस ने छह को किया गिरफ़्तार, 12 बच्चों सहित 14 की हुई थी मौत

इमेज स्रोत, ANI
वडोदरा के हरनी झील में हुए नाव हादसे की जांच कर रही गुजरात पुलिस ने शुक्रवार को छह लोगों को गिरफ़्तार किया है.
वडोदरा के पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने एएनआई को यह जानकारी दी है.
उनके अनुसार, ‘‘गिरफ़्तार किए गए छह लोगों में से तीन उस झील में बोट मैनेजमेंट का काम देख रहे थे. तीन अन्य लोग झील और उसमें बोटिंग का विकास करने वाली कंपनी से जुड़े हुए हैं.’’
उन्होंने यह भी बताया कि क्राइम ब्रांच और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की विभिन्न टीमों ने इन लोगों को पकड़ने के लिए कई जगहों पर छापेमारी की.
वडोदरा पुलिस के अनुसार, पुलिस ने 18 अभियुक्तों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304, 308, 337, 338 और 114 के तहत मामला दर्ज किया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
क्या है मामला
इससे पहले गुरुवार को हुए इस नाव हादसे में 12 बच्चों और दो महिला शिक्षकों सहित कुल 14 लोगों की मौत हो गई थी.
आरोप है कि 26 बच्चों समेत 34 लोगों को 14 लोगों की क्षमता वाली नाव में बिठाया गया और ज्यादातर लोगों को लाइफ जैकेट मुहैया नहीं कराई गई. यह हादसा 'संतुलन बिगड़ने के कारण नाव पलटने' से हुआ.
हादसे के बाद, राहत और बचाव कार्य का जायजा लेने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल घटनास्थल पर गए थे.
वडोदरा के पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत के अनुसार, पुलिस ने मौत की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया है.


















