इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर क्या बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे

विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया के प्रमुख नेता शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मिले और अहम मुद्दों पर चर्चा की.

लाइव कवरेज

चंदन शर्मा and संदीप राय

  1. इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर क्या बोले खड़गे

    मल्लिकार्जुन खड़गे

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो)

    इंडिया गठबंधन के समन्वय समिति के नेताओं की शनिवार को बैठक हुई. इस ऑनलाइन बैठक की जानकारी गठबंधन के संयोजक मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी.

    खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैठक की जानकारी देते हुए लिखा,''बैठक में शामिल सभी लोग इस बात को लेकर खुश थे कि लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत सही दिशा में जा रही है. कांग्रेस ने सहयोगी दलों के साथ आने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की. ''

    गठबंधन की बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे को इंडिया गठबंधन का संयोजक चुना गया. इससे पहले एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि कुछ लोगों का सुझाव था कि गठबंधन की अगुवाई मल्लिकार्जुन खड़गे करें और इस पर सभी लोग सहमत थे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    वहीं शाम को दिल्ली में खड़गे के घर पर अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी के बीच मुलाक़ात हुई.

    हालांकि कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने इसे एक सामान्य शिष्टाचार बैठक बताया. माना जा रहा है कि दिल्ली समेत अन्य राज्यों में दोनों पार्टियों के बीच सीट साझेदारी पर सहमति बनाने की कोशिश हो रही है.

  2. राहुल गांधी और केजरीवाल खड़गे के घर मिले, क्या हुई बात कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने बताया

    खड़गे और केजरीवाल

    इमेज स्रोत, @INCIndia

    शनिवार इंडिया गठबंधन के लिए बहुत गहमा गहमी वाला रहा.

    आज वीडियो कांफ़्रेंसिंग के ज़रिए जहां विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की बैठक हुई और उसमें मल्लिकार्जुन खड़गे को संयोजक बनाने पर सहमति दी गई वहीं शाम को दिल्ली में खड़गे के घर पर अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी के बीच मुलाक़ात हुई.

    हालांकि कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने इसे एक सामान्य शिष्टाचार बैठक बताया.

    माना जा रहा है कि दिल्ली समेत अन्य राज्यों में दोनों पार्टियों के बीच सीट साझेदारी पर सहमति बनाने की कोशिश हो रही है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा “कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुलाक़ात की.”

    इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चढ्ढा मौजूद रहे.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  3. जम्मू कश्मीर विधानसभा में शूटिंग को उमर अब्दुल्लाह ने बताया शर्मनाक तो हंसल मेहता ने दिया जवाब

    ओमर अब्दुल्लाह

    इमेज स्रोत, ANI

    जम्मू कश्मीर विधानसभा में महारानी वेब सीरिज़ की शूटिंग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह की आलोचना को निर्देशक हंसल मेहता ने अपमानजक बताया है.

    तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए मेहता ने कहा कि इसी उदासीन रवैये की वजह से भारत को अनुकूल शूटिंग लोकेशन नहीं माना जाता है.

    हुमा क़ुरेशी स्टारर महारानी वेब सिरीज़ की शूटिंग विधानसभा इमारत में करने की इजाज़त दिए जाने पर शुक्रवार को उमर अब्दुल्लाह ने जम्मू और कश्मीर प्रशासन की आलोचना की थी और इसे ‘शर्मनाक’ बताया था.

    मेहता ने उमर अब्दुल्लाह के एक्स हैंडल पर जवाब देते हुए इसे ‘अपमानजनक’ और ‘पिछड़ी सोच’बताया.

    उन्होंने लिखा, “शर्म कैसा, एक ड्रामा को शूट करने से लोकतंत्र या मदर ऑफ़ डेमोक्रेसी कमतर कैसे होती है. फ़िल्म सेट पर हर कोई ऐक्टर होता है, बैकग्राउंड एक्टर जिन्हें आप एक्स्ट्रा कहा, वो भी इस देश के नागरिक हैं और उन्हें भी काम करने और सम्मान पाने का पूरा अधिकार है. आप जैसे शिक्षित व्यक्ति से ये उम्मीद नहीं थी.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उमर अब्दुल्लाह ने एक्स पर लिखा था, “मदर ऑफ़ डेमोक्रेसी का यह असली चेहरा है. जहां कभी हर पार्टी, धर्म और पृष्ठभूमि के चुने हुए प्रतिनिधि महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात करते थे अब उसे एक्टर और एक्स्ट्राज़ टीवी ड्राम के सेट के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं. यह शर्मनाक है कि जम्मू कश्मीर में बीजेपी प्रशासित सरकार ने लोकतंत्र के इस प्रतीक को धूमिल किया है.”

    महारानी वेब सिरीज़ सुभाष कपूर ने बनाया है. 1990 के दशक में बिहार में चारा घोटाले से घिरे लालू यादव ने अपनी पत्नी राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बना दिया, यह वेब सिरीज़ इसी पर आधारित है.

  4. लंदन में फ़लस्तीनी जनता के समर्थन में हज़ारों लोगों का मार्च,

    लिटिल अमाल के पुतले के साथ प्रदर्शनकारी
    इमेज कैप्शन, लिटिल अमाल के पुतले के साथ प्रदर्शनकारी

    सेंट्रल लंदन में हज़ारों प्रदर्शनकारी फ़लस्तीनी लोगों के समर्थन में सड़कों पर उतरे. नए साल का यह सबसे बड़ा प्रदर्शन है.

    आयोजकों ने कहा कि आज पूरी दुनिया के 30 देश में फ़लस्तीनी लोगों के समर्थन में प्रदर्शन आयोजित हो रहा है.

    प्रदर्शनकारी ग़ज़ा में तुरंत पूर्ण संघर्ष विराम की मांग कर रहे थेऔर नारे लगा रहे थे- ‘सीज़फ़ायर नाऊ.’

    लिलिट अमाल के नाम से सीरियाई बाल शरणार्थी के एक विशाल पुतले के साथ प्रदर्शनकारी मार्च कर रहे थे और ग़ज़ा में बाल रिफ़्यूजी समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करा रहे थे.

    प्रदर्शनकारी काबू में रहें इसलिए बड़ी तादाद में पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे.

    प्रदर्शनकारी

    इमेज स्रोत, EPA

  5. ब्रितानी उच्चायुक्त का पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर दौरा, भारत ने जताया कड़ा विरोध

    ब्रितानी उच्चायुक्त का 'पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर' दौरा

    इमेज स्रोत, JaneMarriottUK@X

    इमेज कैप्शन, ब्रितानी उच्चायुक्त का 'पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर' दौरा

    इस्लामाबाद में तैनात ब्रिटेन के उच्चायुक्त के 'पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर' दौरे पर भारत ने कड़ा विरोध जताया है.

    ब्रितानी उच्चायुक्त की इस यात्रा के दौरान उनके साथ ब्रिटेन के एक अन्य राजनयिक भी थे.

    ब्रिटेन के समक्ष दर्ज कराई गई आपत्ति में भारती विदेश मंत्रालय ने कहा है कि "भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन अस्वीकार्य" है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    भारत ने कहा है, "ब्रितानी विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी के साथ इस्लामाबाद में ब्रितानी उच्चायुक्त की पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की 10 जनवरी की इस बेहद आपत्तिजनक यात्रा का भारत ने गंभीरता से संज्ञान लिया है."

    "विदेश सचिव ने भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया है."

    भारत ने कहा है कि जम्मू और कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश भारत के अभिन्न अंग हैं और हमेशा रहेंगे.

  6. ब्रेकिंग न्यूज़, ताइवान के राष्ट्रपति चुनाव में चीन विरोधी उम्मीदवार विलियम लाई की जीत

    ताईवान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ताइवान के आम चुनाव में चीन विरोधी मानी जाने वाली सत्तारूढ़ पार्टी डीपीपी के उम्मीदवार विलियम लाई की जीत हुई है.

    लाई वर्तमान में ताइवान के उप राष्ट्रपति हैं और अब वो राष्ट्रपति पद की ज़िम्मेदारी संभालेंगे.

    जीतने के तुरंत बाद लाई ने कहा कि वो चीन की धमकियों और लगातार ख़तरे से वो ताईवान की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और वो यथा स्थिति बनाए रखेंगे.

    चुनाव से पहले चीन ने लाई के लिए वोट करने के ख़िलाफ़ मतदाताओं को चेतावनी दी थी.

    माना जा रहा है कि ताईवान के मतदाताओं ने चीन की चेतावनी और धमकियों को अनसुना कर दिया.

    मतगणना में लाई के अजेय बढ़त बनाने के बाद विपक्ष के दोनों उम्मीदवारों ने अपनी स्वीकार कर ली.

    अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए विलियम लाई ने कहा कि ताईवानी जनता ने चुनाव प्रभावित करने की बाहरी शक्तियों की कोशिशों का सफ़लतापूर्वक मुकाबला किया और ताईवान ने लोकतंत्र के पक्ष में अपने पक्ष का चुनाव किया है.

    माना जा रहा है कि उनकी जीत चीन के चिढ़ पैदा करेगी, जो कि स्वायत्तशासी द्वीप को अपना क्षेत्र मानता है.

    लाई ने कहा कि ताईवान स्ट्रेट में शांति और स्थिरता को बनाए रखना महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी है.

    उन्होंने कहा कि उनकी सरकार चीन से टकराव को बातचीत के ज़रिए हल करने की कोशिश करेगी.

  7. इक्वाडोर में टीवी चैनल पर किसने बोला धावा

    वीडियो कैप्शन, जब कुछ बंदूक़धारी एक टीवी स्टूडियो में घुस आए

    इक्वाडोर इस वक़्त हिंसा की चपेट में है. वहां सुरक्षा बलों का कहना है कि हिंसा के लिए ज़िम्मेदार आपराधिक गिरोहों से किसी तरह की बातचीत नहीं की जाएगी.

    देश के राष्ट्रपति डैनियल नोबोआ ने सेना को 22 हथियारबंद समूहों से निपटने के लिए कहा है. दुनिया उस वक़्त हैरान रह गई, जब कुछ बंदूक़धारी एक टीवी स्टूडियो में घुस आए और लाइव प्रोग्राम कर रहे कर्मचारियों को डराने-धमकाने लगे.

    देखिए बीबीसी संवाददाता आइओन वेल्स की साओ पाउलो से ये रिपोर्ट, जिसके कुछ हिस्से आपको परेशान कर सकते हैं.

  8. एक बच्चे ने जब विदेश मंत्री एस जयशंकर से पूछ लिया चीन से रिश्ते के बारे में...

    एस जयशंकर

    इमेज स्रोत, ANI

    भारत और चीन के संबंधों पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि अगर दोनों देशों की सेनाएं एक दूसरे ख़िलाफ़ खड़ी रहेंगी तो बाकी के रिश्ते सामान्य नहीं रहेंगे.

    एक कार्यक्रम में नवीं कक्षा में पढ़ने वाले एक स्कूली छात्र भार्गव देशपांडे ने विदेश मंत्री से पूछा कि भारत और चीन के बीच तनावपूर्ण रिश्ते दोनों देशों के बीच बाकी रिश्तों पर भी असर डालेंगे?

    एस जयशंकर ने कहा, "चीन के अपने समकक्ष से मैंने कहा कि जब तक सीमा पर कोई हल नहीं तलाशा जाता और सेनाओं एक दूसरे के सामने खड़ी रहेंगी तनाव बना रहेगा. और तब तक आप ये उम्मीद नहीं कर सकते कि बाकी के रिश्ते सामान्य तरीके से चलते रहेंगे."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पिछले कुछ सालों में भारत और चीन के बीच रिश्ते में काफ़ी तनाव देखने को मिले हैं.

    साल 2020 में भारत और चीन की सेना के बीच लद्दाख के गलवान में हिंसक झड़प हो गई थी जिसके बाद दोनों देशों के रिश्ते काफ़ी तनावपूर्ण हो गए थे.

  9. हूती विद्रोहियों में कितना है दम, क्या अमेरिकी अभियान से रुकेंगे जहाज़ों पर हो रहे हमले

  10. इंदौर: दुकानों और मॉल में राम मंदिर की प्रतिकृति लगाने की अपील पर राजनीतिक विवाद, समीर ख़ान, इंदौर से

    इंदौर

    इमेज स्रोत, SAMEER KHAN

    देश के सबसे स्वच्छ शहर कहे जाने वाले इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शहर के दुकान और मॉल संचालकों से अपील की है कि वो अपनी दुकानों और मॉल पर राम मंदिर की प्रतिकृति लगाएं.

    मध्य प्रदेश कांग्रेस ने इस पर आपत्ति जताते हुए संविधान का हवाला देकर कहा है कि ये व्यक्तिगत स्वतंत्रता के ख़िलाफ़ है.

    दरअसल, महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मीडिया से कहा था कि 22 जनवरी को अयोध्या में हो रही राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इंदौर शहर के तमाम मॉल, रेस्तरां और दुकानों के संचालकों से वो अपील करते हैं कि वे अपने यहां राम मंदिर की प्रतिकृति लगाएं.

    इंदौर

    इमेज स्रोत, SAMEER KHAN

    महापौर ने कहा कि जब वे देखते हैं कि 25 दिसंबर को क्रिसमस के अवसर पर तमाम शॉपिंग मॉल और अन्य दुकानों पर क्रिसमस ट्री लगाई जाती है और जो जनवरी तक लगी रहती है तो फिर जब राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है तो इसकी प्रतिकृति लगाने में किसी को भी आपत्ति नहीं होनी चाहिए.

    महापौर पुष्यमित्र भार्गव के इस बयान के बाद कांग्रेस ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उनके बयान का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट किया और कांग्रेस प्रवक्ता अमीनुल सूरी ने लिखा कि "पुष्यमित्र भार्गव जी यह आस्था का विषय है इसको बाध्यता बनाने की चेष्टा ना करें. संविधान द्वारा निर्मित मौलिक अधिकारों का हनन करने का प्रयास न करें. अपनी छोटी राजनीति के लिए संविधान का माखौल न उड़ाएं."

    इंदौर

    इमेज स्रोत, SAMEER KHAN

    इस पर इंदौर नगर निगम के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बीबीसी से बातचीत करते हुए कहा कि राम मंदिर की प्रतिकृति लगाने का कोई आदेश नहीं है उनके द्वारा आग्रह किया गया है. कांग्रेस की आपत्ति पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ये बताए कि उन्हें राम मंदिर की प्रतिकृति से क्या आपत्ति है?

    हालांकि शहर के व्यापारी एसोसिएशन और शहर के मॉल संचालकों महापौर की अपील का स्वागत किया है.

  11. दिन में कारपेंटर और रात के अंधेरे में परछाई से कलाकारी करने वाले आर्टिस्ट से मिलिए

    वीडियो कैप्शन, कश्मीर के सुहैल अहमद भट शेडो आर्टिस्ट हैं

    कश्मीर के सुहैल अहमद भट शेडो आर्टिस्ट हैं. वो दिन में कारपेंटर का काम करते हैं और रात के अंधेरे में परछाइयों से लोगों की खूबसूरत आकृतियां बनाते हैं.

    इसके लिए वो नॉर्मल पेपर, कार्डबोर्ड और एक छोटी-सी टॉर्च का इस्तेमाल करते हैं.

    अनंतनाग ज़िले के एक दूरदराज़ गांव में रहने वाले 25 साल के भट की जि़ंदगी आसान नहीं है.

    लेकिन अपने इस अनोखे हुनर से उन्होंने अपनी ज़िंदगी रोशन कर ली है. इंटरनेट पर लोग उनकी इस कला को ख़ूब पसंद कर रहे हैं.

  12. नीतीश कुमार ने किया 'इंडिया' गठबंधन का संयोजक बनने से इनकार, बीजेपी ने ली चुटकी

    नीतीश कुमार

    इमेज स्रोत, ANI

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 'इंडिया' गठबंधन का संयोजक बनने से इनकार कर दिया है.

    जेडीयू नेता संजय झा ने मीडिया से कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि 'इंडिया' गठबंधन का संयोजक सिर्फ कांग्रेस से ही होना चाहिए.

    'इंडिया' गठबंधन की शनिवार को हुई बैठक के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पुणे में कहा, "हर किसी का सुझाव था कि नीतीश कुमार को संयोजक की ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए, लेकिन उनका मत था कि जो पहले से इस भूमिका में है, उसे ही इस पद पर बने रहना चाहिए."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    प्रधानमंत्री के चेहरे के बारे में उन्होंने कहा कि "चुनाव बाद अगर बहुमत मिलता है तो हम देश के सामने बेहतर विकल्प देने की स्थिति में होंगे."

    "मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में इंडिया गठबंधन की एक बैठक हुई. तय हुआ कि जल्द से जल्द सीट साझेदारी पर फैसला लिया जाए. कुछ लोगों का सुझाव था कि गठबंधन की अगुवाई मल्लिकार्जुन खड़गे करें और इस पर सभी लोग सहमत थे."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    बीजेपी का तंज

    इसे लेकर बीजेपी नेताओं ने चुटकी ली है.

    बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, "क्या उन्हें संयोजक बनाने का ऑफ़र सीरियस था क्या? अगर सीरियस था तो पहले क्यों नहीं दिया. अगर नॉन सीरियस था तो अभी क्यों दिया. कभी कभी मुझे हंसी आती है कि कैसा गठबंधन है कि वैकेंसी है नहीं, कौन जीतने वाला है इसकी गारंटी है नहीं, उठापटक संयोजक बनाने पर हो रही है. एक कहावत है कि बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से निकले."

    बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के लोग उम्मीद कर रहे थे कि नीतीश कुमार को पीएम चेहरा घोषित किया जाएगा लेकिन गठबंधन ने उनका नाम नहीं घोषित किया. इंडिया गठबंधन के लोग चाहते ही नहीं हैं.

  13. जब लोग फ़ैज़ को पाकिस्तानी कहते हैं तो क्या जवाब देती हैं अनन्या गौड़

    वीडियो कैप्शन, जब लोग फ़ैज़ को पाकिस्तानी कहते हैं तो क्या जवाब देती हैं अनन्या गौड़

    भारतीय शास्त्रीय संगीत की गायिका, संगीतकार और डॉक्यूमेंट्री फ़िल्ममेकर अनन्या गौड़ ख़ुद को ऊर्दू के महान कवि फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ के काफ़ी क़रीब पाती हैं.

    गायकी का उनका सफ़र कैसे शुरू हुआ, इसे लेकर बारिश से जुड़ा एक बड़ा दिलचस्प किस्सा है.

    वो ‘मल्लिका-ए-ग़ज़ल’ फ़रीदा ख़ानम के साथ मंच पर नज़र आ चुकी हैं, उन्हें ये मौका कैसे मिला?

    बीबीसी की अनन्या से ख़ास बातचीत.

    वीडियो: विदित मेहरा और शाहनवाज़ अहमद

  14. जब मुंबई से चली इंडिगो फ़्लाइट को ढाका उतारना पड़ा, 12 घंटे बाद पहुंची गुवाहाटी

    इंडिगो

    इमेज स्रोत, ANI

    मुंबई से गुवाहाटी के चली इंडिया फ़्लाइट को ख़राब मौसम के कारण ढाका मोड़ दिया गया और वो अपने गंतव्य तक 12 घंटे बाद पहुंची.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक विमान शुक्रवार की रात को गुवाहाटी पहुंचना था लेकिन डायवर्ज़न की वजह से यह शनिवार सुबह 11 बजे पहुंची.

    खराब मौसम के कारण मुंबई से चला यह विमान पहले कोलकाता की ओर मोड़ा गया लेकिन वहां भी मौसम ख़राब था, जिसके बाद भुवनेश्वर की ओर विमान भेजा गया जहां रनवे बंद था.

    आखिरकार इस विमान को बांग्लादेश की राजधानी ढाका के एयरपोर्ट पर उतारा गया.

    एयरलाइन ने एक बयान जारी कर कहा कि वैकल्पिक क्रू की व्यवस्था कर ढाका से गुवाहाटी तक उड़ान का बंदोबस्त किया गया और इस दौरान यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखा गया.

    इस फ़्लाइट में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि सूरज सिंह ठाकुर भी मौजूद थे जिन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "आख़रकार हम गुवाहाटी पहुंच गए. 12 घंटे की फ़्लाइट में तो मैं यूरोप पहुंच जाता लेकिन मैं ख़ुश हूं कि गुवाहाटी पहुंच गया. मेरा देश महान. धन्यवाद."

  15. बिहार में असली क्रिकेट टीम पर स्टेडियम में सरेआम कैसे छिड़ा विवाद?

    वीडियो कैप्शन, बिहार में असली क्रिकेट टीम पर स्टेडियम में सरेआम कैसे छिड़ा विवाद?

    क्या हो जब दो-दो क्रिकेट टीमें ख़ुद को किसी राज्य की असली टीम होने का दावा करने लगे?

    बिहार में ऐसी ही एक घटना चर्चा का विषय बनी हुई है.

    पिछले हफ़्ते मुंबई की टीम बिहार के ख़िलाफ़ अपना मैच खेलने पटना पहुँची थी.

    इसी दौरान स्टेडियम में बिहार की दो टीमें मुंबई के ख़िलाफ़ मैच खेलने पहुँच गईं.

    आख़िर ऐसा क्यों हुआ?

    रिपोर्ट: चंदन कुमार जजवाड़े

  16. न्यूज़ीलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने अपने पार्टनर से शादी की

    न्यूज़ीलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न

    इमेज स्रोत, FELICITY JEAN PHOTOGRAPHY/EPA-EFE/REX/Shutterstock

    इमेज कैप्शन, न्यूज़ीलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न

    न्यूज़ीलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने अपने पार्टनर क्लार्क गेफोर्ड के साथ शादी कर ली है. ये शादी एक निजी समारोह में संपन्न हुई.

    इस जोड़े ने साल 2022 में ही शादी का इरादा जाहिर किया था लेकिन कोरोना महामारी से जुड़ी पाबंदियों के चलते उन्होंने इसे रद्द कर दिया था.

    उस वक़्त जेसिंडा अर्डर्न न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री थीं और देश में कोविड से जुड़ी पाबंदियां उन्हीं की सरकार ने लागू की थी.

    न्यूज़ीलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न

    इमेज स्रोत, FELICITY JEAN PHOTOGRAPHY/EPA-EFE/REX/Shutterstock

    विवाह समारोह में शरीक हुए मेहमानों को जेसिंडा अर्डर्न ने पांच मिनट का वेडिंग स्पीच भी दिया.

    दोनों बीते एक दशक से साथ रह रहे हैं और उनकी पांच साल की एक बेटी भी है.

    स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, इस विवाह समारोह में जेसिंडा अर्डर्न के बाद प्रधानमंत्री बने क्रिस हिपकिंस भी शामिल थे जो फिलहाल न्यूज़ीलैंड की संसद में विपक्ष के नेता हैं.

    न्यूज़ीलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न

    इमेज स्रोत, FELICITY JEAN PHOTOGRAPHY/EPA-EFE/REX/Shutterstock

    43 साल की जेसिंडा पांच सालों से अधिक समय तक देश की प्रधानमंत्री रहीं.

    उन्होंने पिछले साल जनवरी में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने का एलान किया था.

    इस्तीफे के वक़्त उन्होंने कहा था कि "देश को देने के लिए अब उनके पास ज़्यादा कुछ नहीं रह गया है."

    जेसिंडा अर्डर्न और उनके पार्टनर क्लार्क गेफोर्ड अपनी नवजात बच्ची के साथ, ये तस्वीर 24 जून, 2018 की है

    इमेज स्रोत, EPA-EFE/DAVID ROWLAND / AUSTRALIA AND NEW ZEALAND OUT

    इमेज कैप्शन, जेसिंडा अर्डर्न और उनके पार्टनर क्लार्क गेफोर्ड अपनी नवजात बच्ची के साथ, ये तस्वीर 24 जून, 2018 की है
  17. साल 2024 में मौसम के भयावह तेवर की चेतावनी क्यों

    वीडियो कैप्शन, साल 2023 हमारी धरती का अब तक का सबसे गर्म साल रहा है

    क्या आप जानते हैं कि साल 2023 हमारी धरती का अब तक का सबसे गर्म साल रहा है.

    बीते साल बढ़ती तपिश पूरी दुनिया में महसूस की गई. इंसानी गतिविधियों ने भी जलवायु परिवर्तन में अपना योगदान दिया, जिसमें अल-नीनो ने कुदरती तौर पर अपनी भूमिका निभाई.

    यूके के मौसम विभाग ने तो सीधे सीधे चेतावनी दी है कि साल 2024 पिछले साल से भी अधिक गर्म होने वाला है.

  18. इसराइल समर्थक बयान के बाद दक्षिण अफ्रीका ने अंडर-19 टीम के कैप्टन को बदला

    दक्षिण अफ्रीका

    इमेज स्रोत, Getty Images

    दक्षिण अफ़्रीका ने अपने अंडर 19 क्रिकेट टीम के कप्तान डेविड टीगर को, इसराइल के समर्थन में बयान देने के कारण वर्ल्ड कप शुरू होने के एक सप्ताह पहले ही हटा दिया.

    डेविड टीगर यहूदी हैं और इसराइली सैनिकों की तारीफ़ में दिए गए एक बयान के बाद लगातार आलोचनाओं का सामना कर रहे थे.

    दक्षिण अफ़्रीका की मेजबानी में अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट 19 जनवरी से शुरू हो रहा है.

    क्रिकेट साउथ अफ़्रीका (सीएसए) ने एक बयान जारी कर कहा है कि वर्ल्ड कप को लेकर मिले सिक्युरिटी और रिस्क अपडेट में आशंका जताई गई है कि टूर्नामेंट के स्थलों पर ग़ज़ा युद्ध को लेकर प्रदर्शन हो सकते हैं.

    सीएसए

    इमेज स्रोत, CSA

    बयान के अनुसार, "हमें ये भी सलाह दी गई है कि प्रदर्शनकारी साउथ अफ़्रीका अंडर-19 के कप्तान डेविड टीगर को निशाना बना सकते हैं और विरोधी प्रदर्शनकारी गुटों के बीच हिंसा की आशंका है."

    सीएसए ने इन हालात का हवाला देते हुए डेविड को इस टूर्नामेंट से कप्तानी से मुक्त करने फैसला लिया और कहा कि "यह साउथ अफ़्रीका अंडर-19 और डेविड के खुद के हित में है."

    सीएसए ने कहा है कि नए कप्तान की जल्द ही घोषणा की जाएगी.

  19. जापान में प्रोडक्टिविटी बढ़ाने का नया तरीक़ा

    वीडियो कैप्शन, क्या जापान में ऐसे बढ़ेगी कर्मचारियों की प्रोडक्टिविटी

    जापान अपने वर्क-कल्चर के लिए जाना जाता है. यहां कर्मचारी शायद ही कभी छुट्टी लेते हैं.

    लेकिन इसके बावजूद कर्मचारियों की प्रोडक्टिविटी के मामले में जापान पिछले 50 साल से, जी-7 देशों में सबसे निचले पायदान पर है.

    इसे सुधारने के लिए जापान में एक नई पहल की जा रही है. देखिए टोक्यो से बीबीसी संवाददाता शायमा ख़लील की रिपोर्ट.

  20. एक्स मॉडल दिव्या पाहुजा का शव हरियाणा की एक नहर से बरामद

    दिव्या पाहुजा

    इमेज स्रोत, DIVYA PAHUJA/FACEBOOK

    पूर्व मॉडल दिव्या पाहुजा का शव हरियाणा के फतेहाबाद ज़िले की एक नहर से बरामद किया गया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ दिनों पहले गुरुग्राम के एक होटल में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

    पुलिस अधिकारियों का दावा है कि अभियुक्त बलराज गिल की दी गई जानकारी के आधार पर दिव्या पाहुजा का शव बरामद किया गया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    गुरुवार को कोलकाता एयरपोर्ट पर बलराज गिल को गिरफ़्तार किया गया था. बलराज गिल पर आरोप है कि उन्होंने दिव्या का शव ठिकाने लगाया था.

    पुलिस का कहना है कि दिव्या पाहुजा को पांच लोग होटल सिटी प्वॉइंट लेकर गए थे जहां रूम नंबर 111 में उनके सिर पर गोली मार दी गई.

    पुलिस की कहानी के मुताबिक़, दिव्या पाहुजा उस होटल के मालिक को ब्लैकमेल कर रही थीं.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    गुरुग्राम के सहायक पुलिस आयुक्त (क्राइम) वरुण कुमार दाहिया ने बताया कि फतेहाबाद के तोहाना में भाखड़ा कनाल की एक सहायक नहर से दिव्या का शव बरामद हुआ है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा.

    उन्होंने बताया कि होटल सिटी प्वॉइंट के सीसीटीवी में अभियुक्त को देखा जा सकता है जिसमें होटल के मालिक भी शामिल हैं.

    सीसीटीवी फुटेज में कुछ लोग होटल की लॉबी से कथित रूप से दिव्या पाहुजा का शव सफ़ेद रंग की शीट में लेपटकर ले जाते हुए दिख रहे हैं. ये लोग एक कार की बूट में शव को रखते हुए और फिर वहां से ले जाते हुए दिख रहे हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    पुलिस का कहना है कि होटल के मालिक ने बाद में गाड़ी की चाभी बलराज गिल को सौंप दी और बाद में वो कार पंजाब के पटियाला में एक बस स्टैंड पर लावारिस स्थिति में बरामद हुई.

    एसीपी (क्राइम) वरुण कुमार दाहिया के मुताबिक़ बलराज गिल के एक सहयोगी को अभी तक गिरफ़्तार नहीं किया गया है. पुलिस इस केस में इससे पहले चार लोगों को गिरफ़्तार किया था.

    छोड़िए X पोस्ट, 4
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 4