अमेरिका और ब्रिटेन के पास हूती विद्रोहियों के ख़िलाफ़ सीमित हैं सैन्य विकल्प

अमेरिका ने ये भी स्पष्ट कर दिया है कि वो मध्य पूर्व में संघर्ष को बढ़ते हुए भी नहीं देखना चाहता है

लाइव कवरेज

चंदन शर्मा and स्नेहा

  1. अमेरिका और ब्रिटेन के पास हूती विद्रोहियों के ख़िलाफ़ सीमित हैं सैन्य विकल्प,

    हूती विद्रोही

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमेरिका और ब्रिटेन की सेना ने यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर हमले किए हैं. इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि अगर ज़रूरत पड़ी तो वो आगे भी सैन्य कार्रवाई करने में नहीं हिचकेंगे.

    हालांकि, अमेरिका ने ये भी स्पष्ट कर दिया है कि वो मध्य पूर्व में संघर्ष को बढ़ते हुए भी नहीं देखना चाहता है. ये इस तरफ़ इशारा करता है कि अगर आगे अमेरिकी नेतृत्व कोई कार्रवाई करता है तो वो सीमित ही होगा.

    हवाई हमले और लंबी दूरी तक मारक क्षमता वाले मिसाइल सीधे सैन्य अभियान की तुलना में कम ख़तरनाक तो हैं लेकिन महंगें हैं, वो भी ऐसे समय में जब अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं.

    अमेरिका इराक और सीरिया में हाल के महीनों में ईरान समर्थित समूहों को निशाना बनाने के लिए सीमित संख्या में ही हवाई हमले कर रहा है.

    कल रात हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर जो हमले हुए हैं, हो सकता है कि उससे हूती विद्रोहियों की लाल सागर में जहाजों को निशाना बनाने की क्षमता पर असर पड़ेगा. लेकिन हूती विद्रोही पहले इसकी तुलना में कहीं ज़्यादा बड़े हमले- सऊदी एयर फ़ोर्स के हमलों- का सामना कर चुके हैं.

    हूती विद्रोहियों के पास अब भी आगे हमले करने की क्षमता है. अमेरिका और ब्रिटेन के सामने जो वास्तविक विकल्प हैं-वो है दूर से हूती विद्रोहियों को निशाना बनाना.

    ब्रिटेन के पूर्व राजनयिक लॉर्ड पीटर रिकेट्स ने बीबीसी को बताया कि हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर अमेरिका और ब्रिटेन के हमले जरूरी थे ताकि इस समूह को 'कड़े संदेश' दिये जा सकें.

    हूती-समर्थित अल-मसिराह टीवी की वेबसाइट पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक़ इन हमलों में यमन की राजधानी सना, तटीय प्रांत अल-हुदैदा, उत्तरी प्रांत सादा, हज्जाह, धमार और ताएज़ पर बम गिराए गए हैं.

    टीवी के अनुसार हवाई हमलों में डिल्मी एयर बेस के अलावा ताएज़, हुदैदा और हज्जाह के एयरपोर्ट्स को भी निशाना बनाया गया है.

  2. जेएनयू वीसी बोलीं, 'राम मंदिर बनना भारतीय संस्कृति को नया जीवन मिलना है'

    जेएनयू की वाइस चांसलर प्रोफेसर शांतिश्री धुलीपुड़ी पंडित

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, जेएनयू की वाइस चांसलर प्रोफेसर शांतिश्री धुलीपुड़ी पंडित

    जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर प्रोफेसर शांतिश्री धुलीपुड़ी पंडित ने भगवान राम को एकता का प्रतीक बताया है.

    उन्होंने कहा, "राम मंदिर आंदोलन आत्म-गौरव और आत्म-सम्मान का आंदोलन है. यह भारतीय सभ्यता और हर इंसान और भारतीय के लिए भारतीय पहचान का पुनरुत्थान है. भगवान राम विविधता में एकता के प्रतीक हैं."

    इसके बाद उनसे पूछा गया कि वह इस मौके पर क्या करेंगीं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इसके जवाब में उन्होंने कहा, “मैं इसे (राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा) अपने घर पर मनाऊंगी. एक नागरिक, एक शिक्षाविद् के रूप में, मुझे अपनी सभ्यता पर गर्व है क्योंकि यह सबसे महान सभ्यताओं में से एक है.”

    अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है.जिसमें पीएम मोदी के साथ-साथ राजनीति और तमाम दूसरे क्षेत्रों की हस्तियां हिस्सा लेने जा रही हैं.

  3. पुंछ में सेना के वाहन पर गोलीबारी, तलाश अभियान जारी

    भारतीय सैनिक

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, फ़ाइल फोटो

    जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाक़े में शुक्रवार शाम छह बजे सेना के काफ़िले पर गोलीबारी की घटना दर्ज हुई है.

    भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है.

    इस ट्वीट में बताया गया है, "आज शाम लगभग छह बजे पुंछ सेक्टर की कृष्णा घाटी के पास जंगल से गुजरते हुए सुरक्षा बलों के काफ़िले पर संदिग्ध आतंकियों की ओर से गोलियां चलाई गयी हैं. इस गोलीबारी में हमारी सैन्य टुकड़ी में कोई हताहत नहीं हुआ है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    व्हाइट नाइट कोर ने इस क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाए जाने की सूचना भी दी है.

    उन्होंने ट्विटर पर लिखा है - "भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस इस मामले में संयुक्त तलाश अभियान चला रही हैं."

  4. 'अपन रिजेक्टेड नहीं है,' मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह बोले

    शिवराज सिंह

    इमेज स्रोत, ANI

    मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'भारतीय छात्र संसद' से जुड़े एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि लोग उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री कहते हैं.

    उन्होंने कहा, “लोग पूर्व मुख्यमंत्री कहते हैं...लेकिन अपन रिजेक्टेड नहीं है. कई बार आप कुछ छोड़ते हैं. जब जनता नकार दे, लोग गाली देने लगें कि बहुत दिन हो गया, यहीं बैठा हुआ है. अपन छोड़कर भी आए तो ऐसे आए कि जहां जाते हैं. लोग कहते हैं, ‘मामा – मामा,’ जनता का स्नेह और प्यार ये अपनी असली दौलत है.”

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    इसी भाषण के दौरान शिवराज सिंह ने ये भी कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री पद छोड़ दिया है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं निकाला जाना चाहिए कि उन्होंने राजनीतिक जीवन से किनारा कर लिया है.

    उन्होंने कहा, “छोड़ दिया तो इसका मतलब ये नहीं है कि राजनीति नहीं करूंगा. राजनीति अभी भी करूंगा. किसी पद के लिए नहीं. राजनीति सिर्फ पदों के लिए नहीं होती. राजनीति बड़े लक्ष्य के लिए होती है.”

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  5. संजय सिंह, एन डी गुप्ता और स्वाति मालीवाल राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित

    दिल्ली की तीन राज्यसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी के तीन उम्मीदवार संजय सिंह, स्वाति मालीवाल और एन डी गुप्ता निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.

    इमेज स्रोत, AAP/X

    दिल्ली की तीन राज्यसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी के तीन उम्मीदवार संजय सिंह, स्वाति मालीवाल और एन डी गुप्ता निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.

    किसी भी दूसरी पार्टी के उम्मीदवारों ने नामांकन दायर नहीं किया था.

    दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय ने पीटीआई-भाषा को बताया, "सभी तीन उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए. और उन्हें आज सर्टिफ़िकेट भी जारी कर दिया गया."

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इन्हें शुभकामनाएं दी हैं.

    उन्होंने ट्विटर (एक्स) लिखा, "राज्यसभा के लिए निर्वाचित आम आदमी पार्टी के तीनों नेताओं को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ. मुझे विश्वास है कि आप आम आदमी के मुद्दों को संसद में मज़बूती से उठाएंगे और दिल्ली की जनता के अधिकारों के लिए लड़ेंगे."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    संजय सिंह दिल्ली आबकारी नीति से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद हैं.

    स्वाति मालीवाल दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष थीं और वो पहली बार राज्यसभा जा रही हैं.

  6. दिनभर: इसराइल-हमास युद्ध का विस्तार शुरू?

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  7. छत्तीसगढ़: बीजेपी नेता की हत्या के मामले में कांग्रेस पार्षद समेत 11 गिरफ़्तार,

    छत्तीसगढ़

    इमेज स्रोत, ALOK PRAKASH PUTUL

    छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित कांकेर में बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष और पखांजूर के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष असीम राय की हत्या के मामले में पुलिस ने कांग्रेस के पार्षद समेत 11 लोगों को गिरफ़्तार किया है.

    पुलिस का कहना है कि असीम राय की हत्या राजनीतिक कारणों से की गई थी.

    ग़ौरतलब है कि रविवार की रात आठ बजे, बीजेपी नेता असीम राय की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वो पखांजूर के पुराना बाज़ार इलाक़े से गुजर रहे थे.

    राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा ने इस मामले में कांग्रेसियों-नक्सलियों की मिलीभगत का आरोप लगाया था और कहा था कि कांग्रेसी 'कॉम्प्रोमाइज्ड' रहे हैं.

    असीम राय

    इमेज स्रोत, ALOK PRAKASH PUTUL

    इमेज कैप्शन, असीम राय

    जिले के एसपी दिव्यांग पटेल ने मामले की जानकारी देते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गांगुली, भाजपा से कांग्रेस में आए पार्षद विकास पाल, जितेंद्र बैरागी ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष को मारने के लिए 7 लाख में सुपारी दी थी. इस हत्याकांड में शामिल 11 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

    पुलिस के अनुसार इस मामले में कुछ और लोगों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है.

    आरोप है कि बीजेपी नेता असीम राय के नेतृत्व में नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गांगुली के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. इस अविश्वास प्रस्ताव पर 15 जनवरी को मतदान भी होना था. उससे पहले असीम राय की हत्या कर दी गई.

  8. कर्नाटक में गैंप रेप का मामला जिसे पहले कुछ और समझा गया था,

    सांकेतिक तस्वीर

    इमेज स्रोत, Reuters

    भारत के दक्षिणी राज्य कर्नाटक में मोरल पुलिसिंग के एक ताजा मामले ने नया मोड़ ले लिया है.

    मोरल पुलिसिंग का शिकार हुई अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़ी महिला ने उनके ख़िलाफ़ अपराध करने वालों पर सामूहिक बलात्कार करने का आरोप लगाया है.

    महिला ने इस मामले में सीआरपीसी की धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के समक्ष अपना बयान भी दर्ज कराया है.

    इस 28 वर्षीय महिला ने कहा है कि उसे हंगल शहर के एक होटल में सात पुरुषों की ओर से प्रताड़ित किया गया क्योंकि वह होटल में एक दूसरे समुदाय के शख़्स के साथ मौजूद थी.

    उन्होंने बताया है कि इसके बाद सात मुसलमान पुरुषों ने उन्हें होटल से अग़वा कर लिया. ये लोग उसे पास की एक सूनसान जगह ले गए जहां अगले 24 घंटे तक बार-बार उसके साथ बलात्कार किया गया.

  9. कांग्रेस ने बीजेपी से पूछा- क्या भगवान के मंदिर में निमंत्रण से जाया जाता है?

    मल्लिकार्जुन खड़गे

    इमेज स्रोत, ANI

    अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने से इनकार के बाद कांग्रेस पर बीजेपी कई तरह के आरोप लगा रही है.

    इन आरोपों पर कांग्रेस नेताओं की तरफ़ से प्रतिक्रिया आई है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "मैंने 6 तारीख को ये बयान दिया था. आस्था रखने वाले लोग आज, कल और परसों भी जा सकते हैं. फिर भी बीजेपी पलट-पलट के वही सवाल कर रही है. ये ठीक नहीं है. ये बीजेपी का षड्यंत्र है और बीजेपी इसी मुद्दे को बार-बार उठा रही है. मैं तो इस बारे में 10 दिन पहले बोल चुके हैं. हमारा किसी व्यक्ति को, धर्म को, किसी गुरु को दुख पहुंचाना हमारा मुद्दा नहीं है. हमारा मुद्दा है कि मोदी जी जनता के लिए क्या कर रहे हैं."

    बीजेपी के कुछ नेताओं का आरोप है कि प्राण प्रतिष्ठा के न्योते को ठुकराना कांग्रेस की सनातन विरोधी मानसिकता को दिखाता है.

    इन आरोपों पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, "क्या भगवान के मंदिर में निमंत्रण से जाया जाता है? किस तारीख को किस श्रेणी का व्यक्ति मंदिर जाएगा, क्या यह एक राजनीतिक दल तय करेगा? क्या एक राजनीतिक दल तय करेगा कि मैं अपने भगवान से मिलने कब जाऊं? किसी भी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का एक विधि विधान होता है, धर्म शास्त्र होते हैं. चारों पीठों के शंकराचार्य स्पष्ट रूप से कह चुके हैं कि एक अधूरे मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा नहीं की जा सकती. ऐसे में अगर यह कार्यक्रम धार्मिक नहीं है, तो यह कार्यक्रम राजनीतिक है."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    वहीं, कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "धर्म व्यक्तिगत आस्था का विषय है. फिर इसका इतना वीभत्स राजनीतिकरण क्यों किया जा रहा है? धार्मिक अनुष्ठानों में राजनीति करना सर्वथा गलत है. यही कारण है कि आज हिंदू धर्म के चार शंकराचार्यों ने फैसला लिया है कि वो अयोध्या नहीं जाएंगे."

  10. मालदीव में क्यों बढ़ती दिख रही हैं मोहम्मद मुइज़्ज़ू की मुश्किलें?

    वीडियो कैप्शन, मालदीव में क्यों बढ़ती दिख रही हैं मोहम्मद मुइज़्ज़ू की मुश्किलें?

    मालदीव-भारत के रिश्तों में आई खटास के बीच मालदीव के कई नेता मुइज़्ज़ू सरकार को घेर रहे हैं.

    विपक्षी नेता अली अज़ीम ने मुइज़्ज़ू के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कही है और इसके लिए उन्होंने मालदीव के प्रमुख विपक्षी दल एमडीपी से सहयोग मांगा है.

  11. पश्चिम बंगाल: ममता सरकार के मंत्री सुजित बसु और टीएमसी एमएलए तापस राय के घर ईडी की तलाशी जारी,

    पश्चिम बंगाल

    इमेज स्रोत, SANJAY DAS

    पश्चिम बंगाल में नगर निकायों से जुड़े कथित नौकरी घोटाले के सिलसिले में ईडी की ओर से राज्य के अग्निशमन में मंत्री सुजित बसु और तृणमूल कांग्रेस के विधायक तापस राय के घर ईडी की तलाशी बीते करीब 10 घंटे से जारी है.

    ईडी की अलग-अलग टीमों ने भारी तादाद में केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ सुबह सात बजे इन दोनों नेताओं के आवास पर छापेमारी शुरू की थी.

    इस बीच, बीते सप्ताह उत्तर 24-परगना जिले के संदेशखाली में छापेमारी के दौरान ईडी अधिकारियों पर कथित तृणमूल कांग्रेस समर्थकों के हमले की घटना में पुलिस ने एक सप्ताह बाद दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

    सुजित बसु कोलकाता की सबसे आकर्षक और महंगी दुर्गापूजा का आयोजन करने वाले श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष भी हैं

    इमेज स्रोत, SANJAY DAS

    इमेज कैप्शन, सुजित बसु कोलकाता की सबसे आकर्षक और महंगी दुर्गापूजा का आयोजन करने वाले श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष भी हैं

    टीएमसी के मंत्री और विधायक के आवास पर छापेमारी के लिए पहुंची ईडी की अलग-अलग टीमों के साथ पहुंचे केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान संदेशखाली जैसी घटना की पुनरावृत्ति से बचने के लिए इस बार हथियारों और डंडों से लैस थे और उन्होंने हैलमेट भी पहन रखे था ताकि पथराव की स्थिति में अपना बचाव किया जा सके.

    केंद्रीय बलों के साथ स्थानीय पुलिस के जवान और कई उच्चाधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं.

    सुजित बसु कोलकाता की सबसे आकर्षक और महंगी दुर्गापूजा का आयोजन करने वाले श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब के भी अध्यक्ष हैं. बसु के दो आवासों के अलावा इस क्लब के सामने भी केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान तैनात हैं. इसी मामले में उत्तर 24-परगना जिले के बरानगर के टीएमसी विधायक तापस राय के आवास पर भी तलाशी चल रही है.

    विधायक तापस राय

    इमेज स्रोत, SANJAY DAS

    इमेज कैप्शन, विधायक तापस राय

    संदेशखाली मामले में दो गिरफ्तार

    इस बीच, पुलिस ने संदेशखाली में ईडी के अधिकारियों पर हमले के मामले में आज दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. उस हमले में तीन अधिकारी घायल हो गए थे.

    पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के नाम क्रमशः महबूब मौल्ला और सुकोमल सर्दार हैं. उस घटना के वीडियो फुटेज के आधार पर शिनाख्त करने के बाद इन दोनों को गिरफ्तार किया गया है.

    ईडी की टीम राशन घोटाले के सिलसिले में टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर छापेमारी के लिए मौके पर गई थी. उसी समय कथित तृणमूल समर्थकों ने उन पर हमला कर दिया था.

  12. COVER STORY: चीन में क्यों बढ़ रही है बेरोज़गारी?

    वीडियो कैप्शन, चीन में लाखों नौजवान रोज़गार की तलाश में भटक रहे हैं

    चीन में लाखों नौजवान रोज़गार की तलाश में भटक रहे हैं. वहां आर्थिक मंदी की वजह से बेरोज़गारी की दर ने पहले के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

    चीन में 16 से 24 आयुवर्ग के, पांच में से एक से ज़्यादा युवा बेरोज़गार है. चूंकि सरकार ने आंकड़े जारी करना बंद कर दिया है, इसलिए बेरोज़गारी के एकदम सटीक आंकड़े जुटाना मुश्किल हो गया है.

    बेरोज़गारी की समस्या को दूर करना, नए साल में चीन की सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक चुनौती हो सकती है.

    नौजवान कैसे बेरोज़गारी से लड़ रहे हैं, जानने के लिए बीबीसी संवाददाता लॉरा बिकर, दक्षिण-पश्चिम चीन में ऐसे नौजवानों से मिलीं, जो पिछले साल ही ग्रेजुएट हुए हैं.

  13. आईटी शेयरों में उछाल के बूते सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया रिकॉर्ड

    सेंसेक्स

    इमेज स्रोत, ANI

    आईटी शेयरों में तेज़ी की वजह से शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी ने रिकॉर्ड बना दिया.

    बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ने 999.78 प्वॉइंट बढ़कर 72,720.96 के नए रिकॉर्ड स्तर को छू लिया. जबकि निफ्टी में 281.05 प्वॉइंट्स का उछाल दर्ज किया गया और ये 21,928.25 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा.

    सेंसेक्स की कीमतों में इंफोसिस के शेयरों में लगभग आठ फीसदी का उछाल देखा गया. कंपनी की पिछली तिमाही के नतीजे बाज़ार की उम्मीदों के मुताबिक़ रहे हैं.

    टीसीएस के शेयरों में भी लगभग चार फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई.

    भारत से सॉफ्टवेयर का निर्यात करने वाली सबसे बड़ी कंपनी की पिछली तिमाही की आमदनी में 8.2 फीसदी (11,735 करोड़ रुपये) की वृद्धि रिपोर्ट की गई है. अमेरिकी बाज़ार में कंपनी का कारोबार तीन फीसदी घटा है लेकिन घरेलू बाज़ार में कंपनी की अच्छी ग्रोथ हुई है.

    टेक महिंद्रा, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज़ और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में भी शुक्रवार के कारोबार में तेज़ी देखी गई.

  14. वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में पहुंचे कई देशों के नेता, पीएम मोदी ने किया स्वागत

    वीडियो कैप्शन, वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में पहुंचे दुनिया के कई देशों के नेता

    गुजरात के गांधीनगर में बुधवार को वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट की शुरुआत की. ये 10 जनवरी से शुरू हुआ है, जो 12 जनवरी तक चलेगा.

    गुजरात के गांधीनगर में बुधवार को वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट की शुरुआत की. ये 10 जनवरी से शुरू हुआ है, जो 12 जनवरी तक चलेगा.

    दुनिया भर के कई दिग्गज इस समारोह में हिस्सा लेने गांधीनगर पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर राष्ट्राध्यक्षों का स्वागत किया.

  15. वंशवाद की राजनीति को कम करने के लिए चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लें युवा: पीएम मोदी

    पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज के युवाओं को 21वीं सदी की सबसे भाग्यशाली पीढ़ी करार दिया है.

    उन्होंने युवाओं से अपील की है कि वो वंशवाद की राजनीति के प्रभाव को कम करने के लिए चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लें.

    उन्होंने कहा, "अमृतकाल के इस कालखंड में युवाओं को, भारत को एक नई ऊंचाई पर ले जाना है. आप ऐसा काम करिए कि अगली शताब्दी में उस वक्त की पीढ़ी आपको याद करे. आप अपने नाम को भारत और पूरी दुनिया के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में लिख सकते हैं. इसलिए मैं आपको 21वीं सदी के भारत की सबसे सौभाग्यशाली पीढ़ी मानता हूं."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    पीएम मोदी 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव के मौके पर नाशिक में ये बातें कह रहे थे.

    उन्होंने कहा, "'मेरा युवा भारत संगठन' से जिस तेजी के साथ देश के कोने-कोने में युवा जुड़ रहे हैं, उससे भी मैं बहुत उत्साहित हूं. मेरा युवा भारत संगठन की स्थापना के बाद ये पहला युवा दिवस है. अभी इस संगठन को बने 75 दिन भी पूरे नहीं हुए हैं और 1.10 करोड़ के आसपास युवा इसमें अपना नाम रजिस्टर करा चुके हैं."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    स्वामी विवेकानंद की जयंती पर पीएम ने कहा, "आज का ये दिन भारत की युवा शक्ति का दिन है. ये दिन उस महापुरुष को समर्पित है जिन्होंने गुलामी के कालखंड में भारत को नई ऊर्जा से भर दिया था. ये मेरा सौभाग्य है कि मैं स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर नासिक में हूं मैं आप सभी को राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं देता हूं."

  16. LIVE: भारत के सबसे बड़े सी लिंक (समुद्र सेतु) का मुंबई में उद्घाटन

  17. इंटरनेशनल कोर्ट में दक्षिण अफ्रीका की दलीलों का इसराइल ने दिया जवाब

    ग़ज़ा युद्ध

    इमेज स्रोत, Reuters

    इसराइल ने हेग स्थित इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस से मांग की है कि वो दक्षिण अफ्रीका के लाए गए मुक़दमे को खारिज कर दे.

    इस मुक़दमे में दक्षिण अफ्रीका ने इसराइल पर आरोप लगाया है कि वो ग़ज़ा में फलस्तीनियों लोगों का नरसंहार कर रहा है.

    संयुक्त राष्ट्र की सबसे बड़ी अदालत में इसराइल के ख़िलाफ़ चल रहे इस मुक़दमे की सुनवाई का आज दूसरा और आख़िरी दिन है.

    इसराइली विदेश मंत्रालय के सलाहकार ताल बेकर ने आईसीजे से कहा है कि इस मामले में दक्षिण अफ्रीका ने एक बेहद विकृत तथ्यात्मक और कानूनी तस्वीर पेश की है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका की मांग का मतलब है कि इसराइल अपनी रक्षा ही नहीं कर सके.

    गुरुवार की सुनवाई के दौरान दक्षिण अफ्रीका ने इसराइल पर ये आरोप लगाया कि उसका शीर्ष नेतृत्व ग़ज़ा में फलस्तीनी लोगों के नरसंहार के इरादे से काम कर रहा है.

    दक्षिण अफ्रीका ने आईसीजे से ये भी मांग की है कि वो इसराइल को ग़ज़ा में अपनी सैनिक कार्रवाई बंद करने और फलस्तीनी लोगों की सुरक्षा करने का निर्देश दे.

  18. खेती का तरीक़ा बदल देगा आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस?

    वीडियो कैप्शन, खेती का तरीक़ा बदल देगा आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस?

    भारत के किसान खेतीबाड़ी के लिए हमेशा से पारंपरिक तरीक़े पर निर्भर रहे हैं, लेकिन अब अब इनकी मदद के लिए नई तकनीक तैयार है.

    ये तकनीक है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की. क्या आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग का इस्तेमाल कर पैदावार को बेहतर किया जा सकता है.

    क्या इससे खेती बाड़ी के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव आ जाएगा. देखिए बीबीसी संवाददाता अर्चना शुक्ला की ये रिपोर्ट.

  19. म्यांमार की सेना और विद्रोही गुटों के बीच चीन ने कराई शांति वार्ता

    म्यांमार की सेना और विद्रोही समूहों के बीच चीन ने कराई शांति वार्ता

    इमेज स्रोत, Getty Images

    चीन के विदेश मंत्रालय ने बताया है कि उसने म्यांमार के सत्तारूढ़ सैन्य शासन और थ्री ब्रदरहुड अलायंस नाम के सशस्त्र विद्रोही समूहों के बीच शांति वार्ता की मध्यस्थता की है.

    बीजिंग ने कहा है कि दोनों ही पक्षों ने लड़ाई रोकने और बातचीत के जरिए विवाद सुलझाने पर सहमति जाहिर की. विद्रोही समूह के एक नेता ने अस्थायी संघर्षविराम की पुष्टि की है.

    हालांकि, इस पर अभी सैन्य सरकार की तरफ़ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

    चीन के दक्षिणी शहर कमिंग में हुई इस बैठक में शामिल एक सोर्स ने बताया कि संघर्ष विराम सिर्फ़ उत्तरी शान क्षेत्र के लिए है.

    विद्रोही समूहों ने पिछले कुछ समय में जिस तरह से हमले किए हैं उसने सैन्य शासन के सामने बड़ी चुनौती पेश की है.

    म्यांमार में सेना 2021 में चुनी हुई सरकार का तख्तापलट कर सत्ता पर काबिज हो गई थी.

  20. इक्वाडोर में टीवी चैनल पर किसने बोला धावा

    वीडियो कैप्शन, जब कुछ बंदूक़धारी एक टीवी स्टूडियो में घुस आए

    इक्वाडोर इस वक़्त हिंसा की चपेट में है. वहां सुरक्षा बलों का कहना है कि हिंसा के लिए ज़िम्मेदार आपराधिक गिरोहों से किसी तरह की बातचीत नहीं की जाएगी.

    देश के राष्ट्रपति डैनियल नोबोआ ने सेना को 22 हथियारबंद समूहों से निपटने के लिए कहा है. दुनिया उस वक़्त हैरान रह गई, जब कुछ बंदूक़धारी एक टीवी स्टूडियो में घुस आए और लाइव प्रोग्राम कर रहे कर्मचारियों को डराने-धमकाने लगे.

    देखिए बीबीसी संवाददाता आइओन वेल्स की साओ पाउलो से ये रिपोर्ट, जिसके कुछ हिस्से आपको परेशान कर सकते हैं.