राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में लाल कृष्ण आडवाणी भी होंगे शामिल, वीएचपी ने की पुष्टि
विश्व हिंदू परिषद के नेता आलोक कुमार ने आडवाणी के पास जाकर उन्हें न्योता दिया और अब उनके शामिल होने की भी पुष्टि की गई है.
लाइव कवरेज
चंदन शर्मा and प्रेरणा
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में लाल कृष्ण आडवाणी भी होंगे शामिल, वीएचपी ने की पुष्टि

इमेज स्रोत, ANI
विश्व हिंदू परिषद ने पुष्टि की है कि 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी भी शामिल होंगे.
इस बारे में वीएचपी के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने जानकारी दी है.
इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया था कि आंदोलन के अगुवा रहे लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे वरिष्ठ बीजेपी नेताओं से राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल न होने का अनुरोध किया गया है.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
इसके पीछे उनकी सेहत और उम्र का हवाला दिया गया था. बाद में विश्व हिंदू परिषद के नेता आलोक कुमार ने आडवाणी के पास जाकर उन्हें न्योता दिया और अब उनके शामिल होने की भी पुष्टि की गई है.
हालांकि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने इससे पहले आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी की उम्र को देखते हुए उन्हें कार्यक्रम में शामिल न होने की बात कही थी.
लालकृष्ण आडवाणी अभी 96 साल के हैं.
मुइज़्ज़ू ने शी जिनपिंग से मुलाक़ात के बाद क्यों कहा - सम्मानित महसूस कर रहा हूं

इमेज स्रोत, @presidencymv
भारत के साथ राजनयिक विवाद के बीच मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की बातचीत हुई है.
राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू का रेड कारपेट पर स्वागत किया गया और 21 तोपों की सलामी दी गई.
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक के बारे में जानकारी देते हुए लिखा है, ''दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाने की घोषणा की है.''
शी ने कहा, "नई परिस्थितियों में, चीन-मालदीव संबंधों को पिछली उपलब्धियों से और आगे बढ़ाने का ऐतिहासिक अवसर मिला है."
वहीं मुइज़्ज़ू ने कहा कि वह कई महत्वपूर्ण कैबिनेट मंत्रियों के साथ चीन की अपनी पहली राजकीय यात्रा करने और इस वर्ष चीन की मेज़बानी करने वाले पहले विदेशी राष्ट्राध्यक्ष बनने पर सम्मानित महसूस कर रहे हैं, जो पूरी तरह से दर्शाता है कि दोनों पक्ष द्विपक्षीय संबंधों के विकास को कितना महत्व देते हैं.
मुइज़्जू चीन के पांच दिवसीय राजकीय दौरे पर हैं.
छत्तीसगढ़: हिट एंड रन कानून' के ख़िलाफ़ ट्रक-बस ड्राइवरों की हड़ताल स्थगित,

इमेज स्रोत, Alok Putu
छत्तीसगढ़ में 'हिट एंड रन कानून' के ख़िलाफ़ बुधवार को शुरु की गई ट्रक-बस ड्राइवरों की हड़ताल स्थगित कर दी गई है.
छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन के अध्यक्ष प्रीतम सेन ने कहा कि सरकार से आश्वासन के बाद ये फ़ैसला किया गया है.
इधर राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 'हिट एंड रन कानून' के नए प्रावधानों के संबंध में फैलाई जा रही अफ़वाओं से बचने की अपील की है. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से किए गए एक ट्वीट में कहा गया है कि कुछ स्वार्थी तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर फेक पत्र के माध्यम से फैलाई जा रही भ्रामक जानकारी पर विश्वास न करें. केंद्र सरकार द्वारा भारतीय न्याय संहिता की धारा 106(2) लागू करने से पहले अखिल भारतीय परिवहन कांग्रेस से विचार विमर्श करने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा.
ट्वीट के अनुसार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने हिट एंड रन कानून से संबंधित भारतीय न्याय संहिता के नए प्रावधान अभी लागू नही होने के संबंध में पत्र और विडियो भी जारी किया गया है.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
गौरतलब है कि बुधवार को 'हिट एंड रन' क़ानून के ख़िलाफ़ छत्तीसगढ़ में बस और ट्रक चालकों ने, बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु किया था.
हालांकि इस हड़ताल का राज्य में मिला-जुला असर नज़र आया. छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन ने दावा किया था कि इस हड़ताल में राज्य के 65 हज़ार से अधिक वाहन चालक शामिल हुए.
हड़ताल के कारण कई इलाक़ों में बस और ट्रकों के पहिए थमे रहे. रायपुर समेत राज्य के कई शहरों में स्कूल बसों पर भी असर हुआ. लेकिन कई ज़िले इस हड़ताल से अछूते रहे.
इससे पहले पुलिस ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों में कई हड़ताली ट्रक और बस ड्राइवरों को हिरासत में लिया था, जिन्हें बुधवार की शाम रिहा कर दिया गया.
क्या उद्धव ठाकरे गुट के विधायक होंगे अयोग्य घोषित? स्पीकर ने बताया

इमेज स्रोत, विधान सभा
असली शिवसेना कौन? इस पर महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नावर्रेकर का फ़ैसला आ गया है और उन्होंने शिंदे गुट को ही वास्तविक शिवसेना कहा है.
जिसके बाद उद्धठ ठाकरे गुट के भविष्य को लेकर सवाल उठ रहे हैं. पूछा जा रहा है कि क्या अब स्पीकर के फ़ैसले के बाद उद्धव गुट के 14 विधायक अयोग्य ठहरा दिए जाएंगे?
इस सवाल का जवाब अध्यक्ष ने अपने फ़ैसले में ही दे दिया है. अध्यक्ष ने शिवसेना के दोनों ही गुटों के किसी भी विधायक को अयोग्य घोषित नहीं किया है.
अध्यक्ष ने कहा है कि दोनों ही गुट के विधायकों की योग्यता बरकरार रहेगी.
शिंदे गुट की शिवसेना को 'असली पार्टी' बताने के फ़ैसले पर क्या बोले उद्धव ठाकरे?

इमेज स्रोत, Getty Images
महाराष्ट्र अध्यक्ष की तरफ़ से आए फ़ैसले के बाद पहली बार महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट के प्रमुख उद्धठ ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है.
उद्धव ठाकरे ने अध्यक्ष के फ़ैसले को लोकतंत्र की हत्या और सुप्रीम कोर्ट का अपमान बताया है.
छोड़िए X पोस्ट, 1X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
उन्होंने कहा, '' हम जनता के बीच जाएंगे...हम लोगों के बीच जा भी रहे हैं और हम जनता के लिए, जनता को साथ लेकर लड़ेंगे.
छोड़िए X पोस्ट, 2X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
वहीं एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी अपन प्रतिक्रिया दी है. पवार ने कहा, ''इस फ़ैसले के बाद, उद्धव सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. उन्हें उम्मीद है कि वहां न्याय मिलेगा.''
बीबीसी दिनभर: उद्धव गुट का भविष्य क्या? ।10 Jan। मानसी दाश, सुमिरन।
छोड़िए YouTube पोस्टGoogle YouTube सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त
संजय राउत: ''स्पीकर के फ़ैसले से ख़त्म नहीं होगी शिवसेना, हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे...''

इमेज स्रोत, ANI
महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष के फ़ैसले के बाद शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने कहा है कि ये बीजेपी का षड्यंत्र था.
उन्होंने कहा, ''ये उनका सपना था कि हम एक दिन बालासाहेब ठाकरे की शिव सेना को ख़त्म कर देंगे. लेकिन शिव सेना इस फ़ैसले से ख़त्म नहीं होगी...हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे."
छोड़िए X पोस्ट, 1X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
उधर शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा है कि स्पीकर के फ़ैसले पर उन्हें कोई आश्चर्य नहीं हुआ.
उन्होंने इस फ़ैसले को आठ महीने पहले आए सुप्रीम कोर्ट के आदेश की भावना के ख़िलाफ़ बताया है.
छोड़िए X पोस्ट, 2X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
उन्होंने कहा, ''बचपन से हम सुनते आए हैं कि जो होता है मंज़ूर-ए-ख़ुदा होता है, चूंकि हम गणतंत्र हैं इसलिए यहां जो होता है वो संविधान से होता है. लेकिन 2014 से एक नई परंपरा शुरू हुई है...जो होता है मंज़ूर-ए-अमित शाह और नरेंद्र मोदी होता है.''
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के न्योते से कांग्रेस के इनकार पर अनुराग ठाकुर ने कहा- कांग्रेस ने हमेशा भगवान राम का किया विरोध

इमेज स्रोत, ANI
अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल न होने के कांग्रेस के फ़ैसले के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की प्रतिक्रिया सामने आई है.
अनुराग ठाकुर ने कहा है कि इसमें कुछ नया नहीं है, ये होना ही था.
उन्होंने कहा, ''कांग्रेस ने हमेशा भगवान राम का विरोध किया है और सनातन (धर्म) को बदनाम करने की कोशिश की है. उन्होंने कई मौकों पर भगवान राम के अस्तित्व को भी नकार दिया है. अगर उन्होंने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का बहिष्कार करने का फैसला किया है, तो भारत के लोग भी आगामी (लोकसभा) चुनावों में उनका बहिष्कार करेंगे.''
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
कांग्रेस का कहना है, "भगवान राम की पूजा अर्चना करोड़ो भारतीय करते हैं. धर्म मनुष्य का व्यक्तिगत विषय होता है लेकिन भाजपा और आरएसएस ने वर्षों से अयोध्या में राम मंदिर को एक राजनीतिक परियोजना बना दिया है. स्पष्ट है कि एक अर्धनिर्मित मंदिर का उद्घाटन केवल चुनावी लाभ उठाने के लिए किया जा रहा है."
मालदीव में क्यों बढ़ती दिख रही हैं मोहम्मद मुइज़्ज़ू की मुश्किलें?
ब्रेकिंग न्यूज़, महाराष्ट्र: स्पीकर का फ़ैसला- 'एकनाथ शिंदे को पार्टी से निकालने का हक उद्धव ठाकरे को नहीं था'

एकनाथ शिंदे या उद्धव ठाकरे, किसके विधायक होंगे अयोग्य... इसे लेकर महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर ने फ़ैसला दे दिया है.
राहुल नार्वेकर ने कहा है कि शिंदे गुट ही असली शिवसेना होगी.
विधानसभा अध्यक्ष ने फ़ैसला सुनाते हुए जो प्रमुख बातें कहीं उसके मुताबिक़ -
- 21 जून, 2022 को जब प्रतिद्वंद्वी गुट उभरे तो शिंदे गुट ही असली शिवसेना राजनीतिक दल था.
- 21 जून 2022 को शिवसेना में फूट पड़ गई. इसलिए, सुनील प्रभु का व्हिप उस तारीख़ के बाद लागू नहीं होता है और इसीलिए व्हिप के रूप में भरत गोगावले की नियुक्ति सही है.
- नार्वेकर ने कहा कि एकनाथ शिंदे समूह के विधायकों को अयोग्य ठहराने की याचिकाकर्ताओं की मांग को उचित नहीं ठहराया जा सकता क्योंकि सुनील प्रभु का व्हिप लागू नहीं है.
- साल 2022 में उद्धव ठाकरे की तरफ़ से एकनाथ शिंदे को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाना ग़लत था क्योंकि उद्धव ठाकरे को इसका संवैधानिक अधिकार नहीं था.
वीडियो कैप्शन, फड़णवीस को पीछे छोड़ शिंदे बने महाराष्ट्र के सीएम नार्वेकर ने ये फ़ैसला शिवसेना पार्टी के 1999 के संविधान के आधार पर दी है.
उन्होंने कहा, '' चूंकि चुनाव आयोग के सामने पार्टी के 1999 का संविधान ही सौंपा गया है, साल 2018 का संशोधित संविधान नहीं इसलिए फ़ैसला 1999 के संविधान के मुताबिक़ ही होगा.
उन्होंने कहा, '' पार्टी का 1999 का संविधान कहता है कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य शिवसेना का नेतृत्व करेंगे, जबकि 2018 का संविधान कहता है कि पार्टी प्रमुख का फ़ैसला ही पार्टी का फ़ैसला होगा.''
वीडियो कैप्शन, महाराष्ट्र में कैसे-कैसे बदला राजनीतिक खेल पर अब जब साल 2018 का संविधान अमान्य माना गया है तो शिवसेना पार्टी प्रमुख के पास किसी भी सदस्य को पार्टी से निकालने का अप्रतिबंधित अधिकार नहीं था.
इसलिए राहुल नार्वेकर ने स्पष्ट राय व्यक्त की कि एकनाथ शिंदे को पार्टी से निकालने का उद्धव ठाकरे का अधिकार स्वीकार्य नहीं है.
इस नतीजे से एकनाथ शिंदे गुट के 16 विधायकों को राहत मिली है. वहीं उद्धठ ठाकरे गुट को झटका लगा है.
वीडियो कैप्शन, ठाकरे ने कहा कि उन्हें 'पद छोड़ने का कोई दुख नहीं है.' क्या है मामला?
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना के 16 विधायकों को अयोग्य घोषित करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष के पास याचिका दायर की थी.
उसके बाद, शिंदे समूह ने अपने आपको असली शिव सेना होने का दावा करते हुए कहा कि ठाकरे समूह के विधायकों ने व्हिप तोड़ा.
सीएम एकनाथ शिंदे पर भी अयोग्य होने का ख़तरा मंडरा रहा है. इससे महाराष्ट्र में राजनीतिक अस्थिरता भी पैदा हो सकती है.
वहीं अगर उद्धव ठाकरे के 14 विधायक अयोग्य घोषित होते हैं तो उनकी पार्टी के सामने बड़ी चुनौती आ खड़ी होगी.
स्मृति ईरानी की ‘मदीना की ऐतिहासिक यात्रा’ पर क्यों हो रही ये चर्चा
पाकिस्तान: अदालत ने चुनाव आयोग का फ़ैसला पलटा, इमरान ख़ान की पार्टी का 'बैट' सिम्बल बहाल

इमेज स्रोत, ANI
पाकिस्तान के पेशावर हाई कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की पार्टी 'पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़' के चुनाव चिह्न से जुड़े मामले में फैसला सुनाते हुए उसके चुनाव चिह्न 'बैट' को बहाल कर दिया है.
बुधवार को जस्टिस इजाज़ अनवर और जस्टिस अरशद अली की बेंच ने पेशावर हाई कोर्ट में पीटीआई के आंतरिक चुनावों को रद्द करने और पार्टी सिम्बल 'बैट' को ज़ब्त करने के फ़ैसले के ख़िलाफ़ दायर अपील पर सुनवाई की.
वीडियो कैप्शन, पाकिस्तान चुनाव में अब कुछ ही हफ़्ते हैं बाक़ी. लेकिन लोगों में क्यों दिख रही है बेरुख़ी? हाई कोर्ट ने अपने संक्षिप्त फैसले में कहा कि पाकिस्तान के चुनाव आयोग का 22 दिसंबर का फ़ैसला असंवैधानिक है.
फैसले में कोर्ट ने कहा कि पीटीआई के आंतरिक चुनावों का सर्टिफिकेट वेबसाइट पर जारी किया जाना चाहिए और इमरान ख़ान की पार्टी बल्ले के निशान की हकदार है.
22 दिसंबर को चुनाव आयोग ने पीटीआई के सांगठनिक चुनावों को अमान्य घोषित कर दिया था और इस फ़ैसले के साथ पीटीआई ने अपना चुनाव चिह्न बल्ला खो दिया था.
वीडियो कैप्शन, पाकिस्तान वापसी पर क्या नवाज़ शरीफ़ मिलेगी ज़मानत ? इमरान ख़ान फिर अयोग्य घोषित किए गए
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ पार्टी के संस्थापक इमरान खान को एनए-89 मियांवाली सीट से चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं दी गई.
पिछले हफ्ते इमरान खान का नामांकन पत्र खारिज होने के ख़िलाफ़ दायर अपील पर फैसला सुरक्षित रख लिया गया था.
चुनाव न्यायाधिकरण ने एनए-89 मियांवाली से नामांकन पत्र की अस्वीकृति के खिलाफ इमरान खान की अपील को खारिज कर दिया है.
वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में पहुंचे कई देशों के नेता, पीएम मोदी ने किया स्वागत
पाकिस्तान: सुप्रीम कोर्ट ने देशद्रोह मामले में दिवंगत परवेज़ मुशर्रफ़ की मौत की सजा रखी बरकरार

इमेज स्रोत, Getty Images
पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने देश के पूर्व सेना प्रमुख और पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत परवेज़ मुशर्रफ़ को देशद्रोह के एक मामले में मिली मौत की सज़ा को बरकरार रखा है. हालांकि पिछले साल 5 फ़रवरी की तारीख़ को ही उनका निधन हो गया था.
साल 2019 में नवाज़ शरीफ़ की पार्टी के कार्यकाल के दौरान इस्लामाबाद की एक विशेष अदालत ने उन्हें देशद्रोह के मामले में मौत की सज़ा सुनाई थी.
मुशर्रफ़ पर संविधान का उल्लंघन कर साल 2007 में आपातकाल घोषित करने के लिए राष्ट्रद्रोह का आरोप लगाया गया था. मुशर्रफ़ ने देश में आपातकाल घोषित कर संविधान को निलंबित कर दिया था.
79 साल के मुशर्रफ़ का लंबी बीमारी के बाद दुबई के एक अस्पताल में देहांत हुआ था.
भारत-मालदीव विवाद: लक्षद्वीप में इसराइल कौन सी तकनीक देना चाह रहा है?
ब्रेकिंग न्यूज़, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता कांग्रेस ने ठुकराया, कहा- ससम्मान अस्वीकार करते हैं...

इमेज स्रोत, ANI
अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता कांग्रेस पार्टी ने ठुकरा दिया है.
इस सिलसिले में कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी को राम मंदिर के उद्घाटन का निमंत्रण मिला.
कांग्रेस ने मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के न्योते को ठुकराने की वजह भी बताई है.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
कांग्रेस का कहना है, "भगवान राम की पूजा अर्चना करोड़ो भारतीय करते हैं. धर्म मनुष्य का व्यक्तिगत विषय होता है लेकिन भाजपा और आरएसएस ने वर्षों से अयोध्या में राम मंदिर को एक राजनीतिक परियोजना बना दिया है. स्पष्ट है कि एक अर्धनिर्मित मंदिर का उद्घाटन केवल चुनावी लाभ उठाने के लिए किया जा रहा है."
"साल 2019 के माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय को स्वीकार करते हुए लोगों की आस्था के सम्मान में मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी भाजपा और आरएसएस के इस आयोजन के निमंत्रण को ससम्मान अस्वीकार करते हैं."
ताइवान के चुनाव में चीन और अमेरिका का क्या हित है?
मुकेश अंबानी: 'विदेश में मेरे दोस्त मुझसे पूछते हैं- मोदी है तो मुमकिन है, इसका क्या मतलब है?'

इमेज स्रोत, ANI
रिलायंस समूह के मालिक उद्योगपति मुकेश अंबानी ने 'वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल सम्मेलन' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब तक का सबसे सफल प्रधानमंत्री बताया है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, ''हमारे प्रिय नेता...जो हमारे समय के सबसे महान वैश्विक नेता के रूप में उभरे हैं. वो भारतीय इतिहास के अब तक के सबसे सफल प्रधानमंत्री हैं. और जब प्रधानमंत्री मोदी बोलते हैं, तो दुनिया न केवल सुनती है, बल्कि उसकी सराहना भी करती है.''
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
उन्होंने कहा, "विदेश में मेरे दोस्त मुझसे पूछते हैं, ''उस नारे का क्या अर्थ है जो लाखों भारतीय लगाते हैं: मोदी है तो मुमकिन है? मैं उन्हें बताता हूं कि इसका मतलब है भारत के प्रधानमंत्री अपनी दूरदर्शिता, दृढ़ संकल्प और कार्यान्वयन से असंभव को संभव बनाते हैं! वे सहमत होते हैं, और वे भी यही कहते हैं: 'मोदी है तो मुमकिन है!''
अपनी गुजराती जड़ों का ज़िक्र करते हुए, अंबानी ने कहा, "मुझे गर्व है कि मैं गुजराती हूं" और "रिलायंस एक गुजराती कंपनी थी, है और हमेशा रहेगी."
वो पल, जब मोहम्मद शमी को अर्जुन अवॉर्ड मिला
वीडियो कैप्शन, वो पल, जब मोहम्मद शमी को अर्जुन अवॉर्ड मिला भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को प्रतिष्ठित अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.
तेज़ गेंदबाज़ शमी ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज़्यादा विकेट हासिल किए थे.
सात मैचों में उन्होंने 24 विकेट लिए थे.






