सऊदी अरब के राजदूत ने इसराइल को लेकर पश्चिमी देशों से कही ये बात

ब्रिटेन में सऊदी अरब के राजदूत प्रिंस ख़ालिद बिन बंदर अल सऊद ने कहा है कि इसराइल के अभियान के बाद ग़ज़ा को कैसे चलाया जाएगा इसको लेकर ‘कोई सटीक तत्काल समाधान’ नहीं है.

लाइव कवरेज

चंदन शर्मा and मोहम्मद शाहिद

  1. सऊदी अरब के राजदूत ने इसराइल को लेकर पश्चिमी देशों से कही ये बात

    ब्रिटेन में सऊदी अरब के राजदूत प्रिंस ख़ालिद बिन बंदर अल सऊद

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ब्रिटेन में सऊदी अरब के राजदूत प्रिंस ख़ालिद बिन बंदर अल सऊद

    ब्रिटेन में सऊदी अरब के राजदूत प्रिंस ख़ालिद बिन बंदर अल सऊद ने बीबीसी रेडियो फ़ोर के टुडे प्रोग्राम में कहा है कि इसराइल के अभियान के बाद ग़ज़ा को कैसे चलाया जाएगा इसको लेकर ‘कोई सटीक तत्काल समाधान’ नहीं है.

    उनसे पूछा गया था कि क्या भविष्य में फ़लस्तीनी क्षेत्रों में सऊदी अरब अहम भूमिका निभा सकता है? इस पर उन्होंने कहा कि बिना युद्ध विराम के इसकी योजना संभव नहीं है.

    वेस्ट बैंक का शासन संभालने वाले फ़लस्तीनी प्राधिकरण को लेकर उन्होंने कहा कि अगर ग़ज़ा में वो गया तो उसको अंतरराष्ट्रीय मदद की ज़रूरत होगी.

    ग़ज़ा

    इमेज स्रोत, Reuters

    वहीं, उन्होंने इसराइल-ग़ज़ा युद्ध को लेकर पश्चिमी देशों की भी निंदा की है. उन्होंने कहा है कि पश्चिम को इसराइल के साथ उसी तरह व्यवहार करना चाहिए जैसे कि वो दूसरों के साथ करता है.

    उन्होंने कहा, “इसराइली जिस तरह से आज कर रहे हैं अगर उस तरह से किसी और ने किया होता तो पूरा अंतरराष्ट्रीय समुदाय उससे ख़ुद को काट लेता. आपने लोगों को प्रतिबंधों के बारे में बात करते सुना होगा, आपने इस तरह की और चीज़ें भी देखी होंगी.”

    “मैं कोई उचित व्यवहार नहीं देख रहा हूं. इसराइल को लेकर आंखें मूंदना असली समस्या है क्योंकि यह शांति के लिए आंख मूंदने जैसा है.”

    “और ऐसी बहुत सी चीज़ें आपस में जुड़ी हुई हैं. हम तब तक फ़लस्तीनियों के लिए कोई इंसाफ़ नहीं पा सकेंगे जब तक कि इसराइलियों के साथ इंसाफ़ न देख लें.”

  2. असम में 100 करोड़ रुपये की ड्रग्स ज़ब्त, सीएम हिमंत ने पुलिस की तारीफ़ की,

    असम पुलिस

    इमेज स्रोत, Pinaki Das

    असम के स्पेशल टास्क फ़ोर्स (एसटीएफ़) और करीमगंज पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पूर्वी क्षेत्र में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स को क़ब्ज़े में लिया है. इसे हालिया सालों में सबसे बड़ी कामयाबी बताया जा रहा है.

    असम पुलिस के डीआईजीपी (एसटीफ़) पार्थ सारथी महंता ने बताया कि संयुक्त अभियान में 5.1 किलो हेरोइन, 64,000 याबा टेबलेट को बरामद किया गया है जिसकी कुल कीमत 100 करोड़ रुपये हैं.

    असम पुलिस

    इमेज स्रोत, Pinaki Das

    असम पुलिस

    इमेज स्रोत, Pinaki Das

    डीआईजीपी महंता ने बताया कि वो बीते दो महीने से इस पर काम कर रहे थे और आख़िरकार आज इसमें कामयाबी मिली है.

    क़ब्ज़े में ली गई खेप मिज़ोरम के चंपई ज़िले से भारत के अलग-अलग हिस्से में जानी थी और इसे असम से होकर जाना था.

    असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने ट्वीट करके इस ऑपरेशन के लिए असम पुलिस और करीमगंज पुलिस की तारीफ़ की है.

    मुख्यमंत्री ने बताया है कि इस अभियान में चार लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  3. भूटान चुनाव: विपक्षी पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की सत्ता में वापसी

    थिम्पू में एक मतदान केंद्र के बाहर मंगलवार को वोट देने के लिए खड़े मतदाता

    इमेज स्रोत, MONEY SHARMA/AFP via Getty Images

    इमेज कैप्शन, थिम्पू में एक मतदान केंद्र के बाहर मंगलवार को वोट देने के लिए खड़े मतदाता

    भूटान में मंगलवार को हुए संसदीय चुनावों में विपक्षी पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने ज़्यादातर सीटें जीत ली हैं.

    देश के सरकारी मीडिया भूटान ब्रॉडकास्टिंग सर्विस के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, पीडीपी ने नेशनल असेंबली की 47 में से 30 सीटें जीत ली है.

    दूसरी ओर, भूटान टेंड्रेल पार्टी ने 17 सीटें जीती हैं.

    साल 2008 में भूटान ने राजशाही छोड़कर संसदीय लोकतंत्र को अपनाया था जिसके बाद से ये देश का चौथा आम चुनाव है.

    भूटान का चुनाव आयोग बुधवार को चुनाव परिणामों की अंतिम घोषणा करेगा.

    इससे पहले नवंबर में हुए चुनाव में तीन पार्टियां सत्ता की दौड़ से बाहर हो गई थीं जिनमें सत्तारूढ़ द्रुक नयामरूप तशोग्पा पार्टी भी शामिल थी.

  4. कंगना बनाम जावेद अख़्तर: बॉम्बे हाई कोर्ट में मंगलवार को क्या हुआ?

    कंगना

    इमेज स्रोत, ANI

    बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के ख़िलाफ़ मुक़दमा करने वाले गीतकार जावेद अख़्तर ने मंगलवार को बॉम्बे हाई कोर्ट से कहा कि फ़िल्म अभिनेत्री की याचिका अदालत की कार्यवाही में देरी कराने का तरीक़ा है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, कंगना ने अपनी याचिका में मानहानि के मुक़दमे पर स्टे ऑर्डर लेने के लिए याचिका दायर की थी.

    जावेद अख़्तर ने हाई कोर्ट से अपील की कि कंगना की याचिका ख़ारिज कर दी जाए.

    इस महीने की शुरुआत में कंगना ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. उन्होंने हाई कोर्ट से आग्रह किया था कि जावेद अख़्तर के ख़िलाफ़ की गई उनकी शिकायत पर भी इसी मुक़दमे के साथ सुनवाई की जाए.

    साल 2020 में जावेद अख़्तर ने कंगना के ख़िलाफ़ आपराधिक मानहानि का ये केस किया था. ये मामला अंधेरी की मैजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रहा है.

    जावेद अख़्तर के ख़िलाफ़ कंगना की शिकायत पर एक सेशन कोर्ट ने स्टे ऑर्डर दे रखा है.

    कंगना ने अपनी याचिका में कहा है कि दोनों ही मामलों की एक साथ सुनवाई की जाए क्योंकि इन दोनों मुक़दमों की बुनियाद साल 2016 की एक मीटिंग में पड़ी थी.

    इस पर जावेद अख़्तर ने अपने वकील जय भारद्वाज के ज़रिए अदालत से कहा कि सेशन कोर्ट के स्टे ऑर्डर को कंगना ने चुनौती नहीं दी है और वे बिना किसी आधार के उनके मानहानि के मुक़दमे पर स्टे ऑर्डर मांग रही हैं.

    जावेद अख़्तर ने कहा कि ये कुछ भी नहीं बल्कि मुक़दमे को लटकाने का उनका तरीका है.

  5. कार्टून: बोल देना उन्हें

  6. मालदीव को लेकर क्या बोले वहां पर तैनात रहे भारत के पूर्व उच्चायुक्त

    पूर्व उच्चायुक्त

    इमेज स्रोत, ANI

    मालदीव में भारत के उच्चायुक्त रहे ज्ञानेश्वर मनोहर मुले ने मालदीव को लेकर कहा है कि दोनों देशों के बीच बेहद मज़बूत साझेदारी है.

    उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “साल 1965 में जब मालदीव को स्वतंत्रता मिली तब से लेकर अब तक द्विपक्षीय रिश्तों में उतार-चढ़ाव रहे हैं और नए शासन के बावजूद भी मुझे लगता है कि एक मज़बूत साझेदारी है.”

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप दौरे पर मालदीव की मंत्री के आपत्तिजनक बयान के बाद दोनों देशों के संबंधों में तनाव है.

    इसको लेकर भारतीय उच्चायुक्त ने कहा है, “जब भी ऐसी घटनाएं होती हैं तब इसे एक नई घटना के तौर पर देखा जाता है. मालदीव में कुछ लोग हैं जो मालदीव के लोगों के दिमाग़ को दूषित कर रहे हैं और चीन इसमें एक अहम भूमिका निभा रहा है.आमतौर पर वो मालदीव में रूढ़िवादी तत्वों को हर तरह की मदद देता रहा है.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    “मालदीव में नया आया वर्तमान शासन रूढ़िवादी है लेकिन जैसे-जैसे समय बीतेगा उन्हें एहसास होगा कि भारत के बिना मालदीव के लिए अपने घरेलू मुद्दों, जलवायु परिवर्तन से संबंधित मुद्दों, दिन-प्रतिदिन की ज़रूरतों से निपटना बेहद मुश्किल होगा."

  7. किम जॉन्ग उन 40 साल के हुए लेकिन असली उम्र पर अभी भी संदेह बरक़रार

    किम जॉन्ग उन

    इमेज स्रोत, KCNA

    उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जॉन्ग उन की आयु को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि वो 40 साल के हो गए हैं.

    इस गुप्त राष्ट्र के नेता का वास्तविक जन्मदिन क्या है इसके बारे में आज तक नहीं पता है. इसको लेकर उत्तर कोरिया के विश्लेषक अलग-अलग अनुमान लगाते हैं.

    अगर विश्लेषक सही हैं तो सोमवार को उन्होंने 40 साल की आयु पूरी कर ली है. इसी दिन अधिकारियों ने कुछ तस्वीरें जारी की थीं जिसमें वो अपनी बेटी के साथ एक चिकन फ़ार्म का दौरा कर रहे हैं.

    पिछले शासकों की तुलना में उनका जन्मदिन बेहद गुप्त रहता है.

    उनसे पहले उनके पिता किम जॉन्ग इल और उनके दादा किम इल सुंग के सत्ता में रहते हुए उनका जन्मदिवस राष्ट्रीय पर्व की तरह मनाया जाता था. आज भी उनके जन्मदिन पर छुट्टी होती है.

    किम जॉन्ग उन की जन्म की तारीख़ 8 जनवरी है यह आज भी रहस्य है. लेकिन यही उनका जन्मदिन है, इसका संकेत जनवरी 2020 में तब मिला था जब उत्तर कोरिया के अधिकारियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जन्मदिन की बधाई के लिए धन्यवाद दिया था.

    वहीं छह साल पहले अमेरिका के बास्केटबॉल खिलाड़ी डेनिस रॉडमैन ने हज़ारों की भीड़ के आगे किम जॉन्ग उन के लिए हैप्पी बर्थडे गाया था.

  8. यूएई के राष्ट्रपति पहुंचे अहमदाबाद, पीएम मोदी के साथ किया रोड शो

    मोदी और नाह्यान

    इमेज स्रोत, ANI

    वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल सम्मेलन में शामिल होने आए यूएई के राष्ट्रपति शेख़ मोहम्मद बिन ज़ाएद अल नाह्यान की एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगवानी की है.

    इसके बाद दोनों ने अहमदाबाद में रोड शो किया है. दोनों एकसाथ कार में बैठे थे तो वहीं सड़क के किनारे दर्शक हाथ में तिरंगा और यूएई का झंडा लिए हुए थे.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    इससे पहले नाह्यान की आगवानी के लिए अहमदाबाद में पीएम मोदी के अलावा विदेश मंत्री एस. जयशंकर और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    यूएई के राष्ट्रपति को एयरपोर्ट पर ही गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया.

    गार्ड ऑफ़ ऑनर

    इमेज स्रोत, ANI

  9. उस्ताद राशिद खान का अंतिम संस्कार कल, ममता ने कहा- ‘गौरवपूर्ण यात्रा का अंत’,

    उस्ताद राशिद ख़ान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    शास्त्रीय संगीत के मशहूर कलाकार उस्ताद राशिद खान का अंतिम संस्कार कल किया जाएगा. अंतिम संस्कार के पहले उनके शव को कोलाकाता के रबींद्र सदन में रखा जाएगा ताकि चाहने वाले दर्शन कर सकें.

    उस्ताद राशिद ख़ान का आज शाम 3.45 बजे निधन हो गया.

    पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है और उनके निधन को प्रतिभाशाली कलाकार की गौरवपूर्ण यात्रा का अंत बताया.

    ममता बनर्जी ने कहा, "राशिद मेरे भाई की तरह थे. मैं गंगासागर से जयनगर लौट रही थी. उसी समय मुझे इस अनहोनी की सूचना मिली. राशिद का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं था. बंगाल से उनको बेहद लगाव था, इसलिए वो यहीं बस गए थे. उन्होंने दुनिया के तमाम देशों में अपनी कला का प्रदर्शन किया था."

    उस्ताद राशिद ख़ान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पद्म भूषण से सम्मानित

    उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक जुलाई 1966 को जन्मे राशिद खान को वर्ष 2006 में पद्मश्री और 2022 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था.

    राशिद खान रामपुर-सहस्वान घराने के गायक थे. वो उस्ताद इनायत हुसैन खान के प्रपौत्र थे.

    उन्होंने ‘माई नेम इज खान’, ‘कादंबरी’ और ‘मंटो’ समेत हिंदी और बांग्ला की कई फिल्मों में गाने गाए थे. ‘जब वी मेट’ फिल्म में उनके गीत ‘आओगे जब तुम साजना’ को काफी लोकप्रियता मिली थी.

  10. फ़्रांस के सबसे युवा प्रधानमंत्री बनेंगे ये शख़्स, एलिज़ाबेथ की लेंगे जगह

    फ़्रांस के नए पीएम

    इमेज स्रोत, LUDOVIC MARIN/AFP/POOL

    गैब्रिएल एटल को फ़्रांस के नए प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है. देश के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों नई सरकार के ज़रिए अपने कार्यकाल में जान डालना चाह रहे हैं.

    आधुनिक फ़्रांस के इतिहास में गैब्रिएल सबसे युवा प्रधानमंत्री होंगे. उनकी आयु 34 वर्ष है. उनसे पहले सोशलिस्ट नेता लॉरेंट फ़ैबियस सबसे कम आयु के प्रधानमंत्री थे.

    37 वर्ष की आयु में साल 1984 में फ़्रांसुआ मिटेरेंड ने उन्हें नियुक्त किया था.

    एटल, एलिज़ाबेथ बोर्ने की जगह लेंगे जिन्होंने 20 महीने के कार्यकाल के बाद इस्तीफ़ा दे दिया था. इस पूरे कार्यकाल के दौरान वो संसद में बहुमत के लिए संघर्ष कर रही थीं.

    एटल इस समय शिक्षा मंत्री हैं और उनकी नियुक्ति ने सबका ध्यान खींचा है. अब उनके सामने चुनौती जून में होने वाले यूरोपीय संसद के चुनाव हैं जिसमें वो फ़्रांस सरकार का नेतृत्व करेंगे.

    सरकार में उनका उदय बहुत तेज़ी से हुआ है. 10 साल पहले वो स्वास्थ्य मंत्रालय में एक सलाहकार थे और साथ ही वो सोशलिस्ट पार्टी के सदस्य भी थे.

    इसके साथ ही उन्होंने ख़ुद को समलैंगिक भी बताया है. उनके क़ानूनी पार्टनर स्टीफ़न सेजॉर्ने हैं जो ख़ुद एक राजनेता हैं.

  11. मध्य प्रदेश: राम मंदिर के लिए निकाली जा रही अक्षत कलश यात्रा के दौरान पथराव,

    प्रतीकात्मक तस्वीर

    इमेज स्रोत, ANI

    मध्य प्रदेश के शाजापुर में अक्षत कलश यात्रा के दौरान विवाद हो गया. ये यात्रा अयोध्या के राम मंदिर में मूर्ति स्थापना समारोह के लिए निकाली जा रही थी. ये घटना सोमवार की है.

    रिपोर्टों के अनुसार इस दौरान पथराव भी हुआ जिसके बाद प्रशासन ने तीन इलाक़ों में धारा 144 लगाई है. तनाव के बाद शहर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

    शाजापुर कलेक्टर रिजु बाफ़ना के मुताबिक़, शहर में पूरी तरह से शांति है और जो अभियुक्त हैं उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जा रही है.

    आरोप है कि घटना उस समय हुई जब सोमवार को लोग जुलूस निकाल रहे थे और एक मस्जिद के पास उसे रोकने का प्रयास किया गया. इसके बाद पथराव के भी आरोप लग रहे हैं.

    थाना कोतवाली

    इमेज स्रोत, Shuriah Niazi/BBC

    इसके बाद हिंदू संगठन के लोग इकठ्ठा हो गए और उन्होंने थाने पहुंच कर हंगामा किया. इन लोगों के साथ भाजपा विधायक अरुण भीमावत भी थाने पहुंच गये. इन लोगों ने मांग की कि प्रशासन अभियुक्तों के घरों को तोड़े.

    विधायक ने भरोसा दिलाया है कि आरोपियों के घरों को तोड़ा जाएगा.

    पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत ने बताया है कि 24 लोगों के ख़िलाफ मामला दर्ज किया गया है इनमें से नौ की गिरफ्तारी की जा चुकी है.

  12. बिलकिस बानो केस: ममता बनर्जी ने सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले को बताया टीएमसी की जीत, महुआ की तारीफ़ की,

    ममता बनर्जी

    इमेज स्रोत, ANI

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बिलकिस बानो मामले में सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले को तृणमूल कांग्रेस की बड़ी जीत बताया है.

    उन्होंने इसके लिए लोकसभा से निष्कासित पार्टी नेता महुआ मोइत्रा की भी सराहना की है.

    ममता ने मंगलवार को दक्षिण 24-परगना ज़िले के जयनगर में एक जनसभा में कहा कि बिलकिस बानो मामले में पार्टी की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा भी एक पक्ष थीं इसलिए शीर्ष अदालत का यह फ़ैसला तृणमूल कांग्रेस की बड़ी जीत है.

    उन्होंने एक बार फिर महुआ मोइत्रा की सराहना करते हुए कहा कि उनको अन्यायपूर्ण तरीके से लोकसभा से निष्कासित किया गया है.

    ममता पहले भी महुआ की सराहना कर चुकी हैं. इससे साफ है कि कृष्णनगर की सीट से इस बार भी महुआ की उम्मीदवारी लगभग तय है.

    बिलकिस बानो मामले में महुआ ने खुद अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है. दरअसल, वे बीते दो दिनों से दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती हैं.

    बिलकिस बानो के बलात्कारियों की रिहाई के बाद महुआ ने इसे चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी.

    सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को दोषियों को जेल से रिहा करने के गुजरात सरकार के फ़ैसले को रद्द कर दिया और तमाम लोगों को दो सप्ताह के भीतर सरेंडर करने का निर्देश दिया है.

  13. ब्रेकिंग न्यूज़, उस्ताद राशिद ख़ान का निधन, लंबे समय से थे बीमार

    उस्ताद

    इमेज स्रोत, Getty Images

    शास्त्रीय संगीत के चर्चित कलाकार उस्ताद राशिद ख़ान का निधन हो गया है. वो 56 साल के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे.

    बीबीसी के सहयोगी पत्रकार प्रभाकर मणि तिवारी के मुताबिक़ उस्ताद राशिद ख़ान क़रीब एक महीने से ज़्यादा समय से कोलकाता के एक अस्पताल में दाखिल थे. वो कई बीमारियों से जूझ रहे थे.

    उस्ताद राशिद ख़ान प्रोस्टेट कैंसर से भी पीड़ित थे. कोलकाता के अस्पताल में इलाज के दौरान उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था.

    उस्ताद राशिद ख़ान का जन्म उत्तर प्रदेश के बदायूं में हुआ था. बहुत ही कम उम्र से वो शास्त्रीय संगीत सीखने लगे.

    उन्होंने जब वी मेट और माइ नेम इज़ ख़ान जैसी फ़िल्मों में गाने भी गाए.

    'जब वी मेट' फ़िल्म में गाया उनका गाना 'आओगे जब तुम...' बॉलीवुड के सदाबहार गीतों में शामिल किया जाता है.

  14. सऊदी अरब गईं स्मृति इरानी ने किया मदीना शहर का दौरा

    स्मृति इरान

    इमेज स्रोत, @smritiirani

    केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने बताया है कि उन्होंने जेद्दा में हुई 'तीसरी हज एंड उमरा कॉन्फ़्रेंस' में भाग लिया है.

    सोशल प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर उन्होंने बताया कि वो सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्रालय के निमंत्रण पर वहां पहुंची हैं जहां उनकी मुलाक़ात हज और उमरा मंत्री तौफ़ीक़ अल रबीया और मक्का क्षेत्र के डिप्टी गवर्नर प्रिंस सऊद बिन मिशाल बिन अब्दुल अज़ीज़ अल सऊद से हुई है.

    स्मृति ने बताया कि उनकी इन मंत्रियों से इस साल होने वाली हज यात्रा के दौरान भारतीयों को मिलने वाले सुविधा पर चर्चा हुई है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    वहीं कल केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट करके जानकारी दी थी कि उन्होंने मदीना की यात्रा की है जो कि इस्लाम के पवित्र शहरों में से एक है.

    स्मृति इरानी ने बताया कि मदीना शहर के दौरे के दौरान उन्होंने उहूद पर्वत, इस्लाम की पहली मस्जिद क़ुबा मस्जिद और पैग़ंबर की मस्जिद अल नबवी की परिधि का दौरा भी किया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  15. गिरिराज के बयान पर अधीर रंजन बोले- इंडिया गठबंधन किसी काम का नहीं तो आलोचना क्यों

    अधीर रंजन चौधरी

    इमेज स्रोत, ANI

    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बयान दिया है.

    उन्होंने कहा है कि अगर इंडिया गठबंधन किसी काम का ही नहीं है तो फिर आलोचना करने की क्या ज़रूरत है?

    बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इंडिया गठबंधन को लेकर कहा था कि ये स्वार्थों का गठबंधन है और ये आपसी स्वार्थों की फूट है.

    उन्होंने कहा कि जिन-जिन राज्यों में कांग्रेस जिनके ख़िलाफ़ थी वो उन्हीं के साथ गठबंधन कर रही है.

    गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस को गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने के लिए पश्चिम बंगाल, बिहार, यूपी और पंजाब जैसे राज्यों में चुनिंदा सीटें मिलने जा रही हैं तो कांग्रेस यहीं ख़त्म हो गई, और कांग्रेस को ख़त्म करने की साज़िश पूरा इंडिया गठबंधन कर रहा है.

    इसको लेकर अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “वो इंडिया गठबंधन से डर रहे हैं इसीलिए इसके बारे में बात कर रहे हैं ताकि वो लोगों को इसके बारे में भ्रमित कर सकें. अगर गठबंधन किसी काम का ही नहीं है तो फिर आलोचना करने की क्या ज़रूरत है?"

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  16. दक्षिण कोरिया में कुत्ते का मांस होगा बैन, इस साल से लागू होगा क़ानून

    कुत्ता

    इमेज स्रोत, Reuters

    दक्षिण कोरिया ने एक नया क़ानून पास किया है जिसका लक्ष्य साल 2027 तक कुत्तों को जान से मारने और उनके मांस की बिक्री रोकना है.

    इस क़ानून का मक़सद कुत्ते का मांस खाने की करीब शताब्दी पुरानी परंपरा को बंद करना है.

    बीते कुछ दशकों में अब कुत्ते का मांस लोगों की पसंद से बाहर हो रहा है और ऐसे लोगों में अधिकतर युवा हैं जो इसे खाना पसंद नहीं करते हैं.

    इस क़ानून के तहत कुत्ते को मांस के लिए पालने और फिर उसे मारने पर प्रतिबंध होगा. इसके साथ ही कुत्ते के मांस को बेचने या बांटने पर भी प्रतिबंध होगा.

    जो भी इस क़ानून का उल्लंघन करते पाया जाएगा उसे जेल भी भेजा जा सकता है.

    कुत्तों को मारने वाले कसाइयों को तीन साल तक की जेल भी हो सकती है और जो लोग मांस के लिए कुत्ता पालते हैं या कुत्ते का मांस बेचते हैं उन्हें अधिकतर दो साल जेल की सज़ा हो सकती है.

    हालांकि, कुत्ते का मांस खाना फिर भी ग़ैर-क़ानूनी नहीं होगा.

    इस नए क़ानून को अमल में लाने में तीन साल का समय लगेगा ताकि किसानों और रेस्टोरेंट के मालिकों को रोज़गार और आय के वैकल्पिक स्रोत का समय मिल सके.

    उनको अपनी पूरी योजना को स्थानीय प्राधिकरण को बताना होगा कि वो अपने व्यापार को कैसे समेटेंगे.

    सरकारी आंकड़ों के मुताबिक़, साल 2023 में दक्षिण कोरिया में 1,600 कुत्ते के मांस के रेस्टोरेंट और 1,150 कुत्ते के फ़ार्म थे.

  17. अमेरिकी विदेश मंत्री पहुंचे तेल अवीव, इसराइल का ‘40 आतंकी मारने का’ दावा

    सुरक्षाबल

    इमेज स्रोत, Reuters

    अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के इसराइली दौरे के बीच ही इसराइल और हमास के बीच जंग और तेज़ हो चुकी है.

    इसराइल के सुरक्षाबलों ने दावा किया है कि उन्होंने दक्षिणी ग़ज़ा के ख़ान यूनिस में ’40 आतंकियों को मार दिया है.’

    रिपोर्टों के मुताबिक बीते 24 घंटों में अल-अक़्सा अस्पताल में 57 मौतों की पुष्टि हुई है. फ़लस्तीनी समाचार एजेंसी वाफ़ा ने बताया है कि इसराइल ने मध्य और दक्षिण इलाक़ों में हवाई हमले किए हैं. इनमें मग़ाज़ी और अल-बुरैज कैंप भी शामिल हैं.

    समाचार एजेंसी ने बताया है कि दर्जनों लोग जबालिया और बैत हनून में भी मारे गए हैं.

    इसराइल कह रहा है कि उसके निशाने पर आतंकवादी और उनके ठिकाने हैं और आम लोग कम मरें इसकी पूरी कोशिश की जा रहा है.

    इसराइल ने बताया है कि उसने सेंट्रल ग़ज़ा में अपनी सैन्य कार्रवाई रोक दी है ताकि वहां से मानवीय सहायता गुज़र सके.

    अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और इसराइली राष्ट्रपति इसाक हर्ज़ोग
    इमेज कैप्शन, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और इसराइली राष्ट्रपति इसाक हर्ज़ोग

    वहीं अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन तेल अवीव पहुंचे हैं और उन्होंने इसराइली राष्ट्रपति इसाक हर्ज़ोग से मुलाक़ात की है.

    उन्होंने हर्ज़ोग से मुलाक़ात के दौरान कहा कि वो इस क्षेत्र के कई देशों का दौरा करके आए हैं जिनमें तुर्की, ग्रीस, क़तर, यूएई, जॉर्डन और सऊदी अरब शामिल हैं.

    ब्लिंकन ने कहा कि वो इसराइली राष्ट्रपति से उन बातों को साझा करेंगे जो उन देशों के नेताओं से सुनकर आए हैं.

    ब्लिंकन ने बताया कि वो ग़ज़ा में बंधक बनाए गए इसराइली लोगों के परिवारजनों से भी मुलाक़ात करेंगे.

  18. अमित शाह से मिले अमित जोगी, क्या जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ का होगा बीजेपी में विलय?,

    अमित शाह

    इमेज स्रोत, Amit Jogi

    जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के अध्यक्ष अमित जोगी ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. इसके बाद छत्तीसगढ़ में अटकलों का बाज़ार गरम हो गया है.

    ये दावा जा रहा है कि अमित जोगी अपनी पार्टी का भाजपा में विलय कर सकते हैं. हालांकि अमित जोगी ने इस विषय पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

    2016 में एक उपचुनाव के बाद विपक्षी पार्टियों से तालमेल का एक ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद कांग्रेस पार्टी ने अमित जोगी को पार्टी से छह सालों के लिए निष्कासित कर दिया गया था.

    उनके पिता और राज्य के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी को भी कांग्रेस ने नोटिस थमा दिया था.

    इसके बाद 21 जून 2016 को अजीत जोगी ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के नाम से अपनी पार्टी बना ली थी.

    2018 के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी के साथ समझौता कर विधानसभा चुनाव लड़ा. लेकिन अपनी परंपरागत सीट मरवाही से अजीत जोगी और कोटा विधानसभा से उनकी पत्नी रेणु जोगी के अलावा पार्टी के केवल तीन अन्य उम्मीदवार ही विधानसभा पहुंच पाये.

    पार्टी 90 में से केवल 5 सीटें हासिल कर हाशिए पर आ गई. 29 मई 2020 को 74 साल के अजीत जोगी के निधन के बाद पार्टी धीरे-धीरे बिखरती चली गई और रेणु जोगी को छोड़ कर कोई भी विधायक पार्टी में नहीं रह गया.

    ताज़ा विधानसभा चुनाव में तो पार्टी एक भी सीट हासिल नहीं कर पाई.

  19. कांग्रेस नेता कमलनाथ बोले- 'राम मंदिर सबका है, सबका है इस पर अधिकार'

    कमलनाथ

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कांग्रेस के सीनियर नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि अयोध्या का राम मंदिर पूरे देश का है और हर किसी का राम मंदिर पर अधिकार है.

    राम मंदिर निर्माण के श्रेय को लेकर पूछे गए सवाल पर कमलनाथ ने कहा, " राम मंदिर का पट्टा तो भाजपा के पास नहीं है ना?"

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उन्होंने कहा, "ये पूरे देश का है. सबका अधिकार है राम मंदिर पर."

    कमलनाथ ने कहा, "राम मंदिर सबका है. कोई इसमें श्रेय लेना चाहे, सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद राम मंदिर (बनने) की शुरुआत हुई. भाजपा की सरकार थी तो उनकी ज़िम्मेदारी थी (मंदिर) बनाना."

    22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह है. क्या कमलनाथ 22 जनवरी को राम मंदिर जाएंगे, इस सवाल पर उन्होंने कहा, "22 को नहीं लेकिन मैं जाऊंगा"

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  20. आम आदमी पार्टी की ओर से कांग्रेस को दिल्ली में तीन सीट के ऑफ़र की अटकल, क्या बोले संदीप दीक्षित

    संदीप दीक्षित

    इमेज स्रोत, Getty Images

    विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' के नेता अलग-अलग राज्यों में सीटों के बंटवारे पर बातचीत कर रहे हैं. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं के बीच कल बैठक हुई थी.

    इस मीटिंग में कांग्रेस की ओर से मुकुल वासनिक, अशोक गहलोत और अरविंदर लवली जैसे नेता मौजूद थे, तो आम आदमी पार्टी की ओर से आतिशी और सौरभ भारद्वाज थे.

    मीटिंग के बाद दोनों दलों के नेताओं ने सीट बंटवारे को लेकर कोई संकेत नहीं दिया, लेकिन मीडिया रिपोर्टों में दावे किए गए हैं कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के लिए चार-तीन का फ़ार्मूला दिया है.

    ये दावा किया गया है कि आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को तीन सीटें ऑफ़र की हैं.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस बारे मे पूछे गए सवाल पर कांग्रेस के सीनियर नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि कितनी सीटों पर कौन सी पार्टी लड़ेगी, ये अभी तय नहीं है, लेकिन गठबंधन होगा, ये अच्छी ख़बर है.

    संदीप दीक्षित ने कहा, "वहां क्या बात हुई है, इसकी ख़बर नहीं है. (सीटें) तीन दें, चार दें, पांच दें, दो दें, वो (बातचीत) अभी चल रही है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने कहा, "अभी तक ये स्पष्ट नहीं था कि दिल्ली में अलायंस (गठबंधन) होगा या नहीं होगा. जब हमारी राष्ट्रीय कमेटी ने मीटिंग की है आम आदमी पार्टी से तो स्वाभाविक है कि कुछ न कुछ अलायंस की बात हुई होगी. सीटों के बारे में अभी तो हमें कुछ नहीं बताया गया है."

    संदीप दीक्षित ने कहा, "मैं तो इतनी आशा करूंगा कि जो भी डिवीजन हो, वो जल्दी हो और उसके बाद किस इलाके में कौन लड़ेगा, ये तय होना आवश्यक है. स्थानीय स्तर पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के संगठन के बीच में जिस तरह के सामंजस्य बनाने की आवश्यकता होगी, उसे बनाने में भी तो टाइम लगेगा."