सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर बिलकिस बानो ने क्या कहा

सुप्रीम कोर्ट के आए फ़ैसले के बाद बिलकिस बानो ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है.

लाइव कवरेज

चंदन शर्मा and प्रेरणा

  1. सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर बिलकिस बानो ने कहा- 'डेढ़ साल में मैं पहली बार मुस्कुरा रही हूँ'

    बिलकिस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    सुप्रीम कोर्ट के आए फ़ैसले के बाद बिलकिस बानो ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है.

    बिलकिस बानो ने अपने वकील के ज़रिए एक बयान जारी किया है.

    अपने बयान में वो लिखती हैं, ''सही मायनों में मेरे लिए नया साल आज है. मैं सुकून के आँसू रो रही हूँ. डेढ़ साल में मैं पहली बार मुस्कुरा रही हूँ. ऐसा लगता है कि मेरी छाती से पहाड़ जैसा कोई पत्थर उठ गया है और मैं एक बार फिर सांस ले सकती हूँ."

    "ये होता है न्याय. मैं सर्वोच्च न्यायालय का धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने मुझे, मेरे बच्चों और सारी महिलाओं को समान न्याय की आशा दी.''

    बयान

    वहीं बिलकिस बानो के पति याक़ूब ने बीबीसी से कहा है कि वो और उनका परिवार सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले और बिलकिस को मिले इंसाफ़ से खुश हैं.

    उन्होंने कहा, ''हमें देश की न्याय व्यवस्था पर भरोसा था और आज सुप्रीम कोर्ट ने हमारा भरोसा कायम रखा. सुप्रीम कोर्ट का बहुत शुक्रिया.''

    सुप्रीम कोर्ट ने बिलकिस बानो के साथ रेप और उनके परिवार वालों की हत्या के 11 दोषियों की सज़ा में छूट देकर रिहा करने के फ़ैसले को रद्द कर दिया है.

    कोर्ट ने कहा कि इस मामले में फ़ैसला लेने का अधिकार गुजरात कोर्ट की जगह महाराष्ट्र सरकार का होना चाहिए.

  2. जर्मनी में ट्रक लेकर सड़क पर क्यों उतरे किसान, तस्वीरों में देखें

    किसान
    इमेज कैप्शन, किसान जर्मन सरकार द्वारा ईंधन सब्सिडी में कटौती के ख़िलाफ़ विरोध कर रहे हैं.

    जर्मनी में किसान बीते एक हफ़्ते से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों ने राजधानी बर्लिन से लेकर हैम्बर्ग, कोलोन जैसे प्रमुख शहरों की सड़क को जाम कर दिया है.

    देखें तस्वीरें:

    किसान
    इमेज कैप्शन, किसान बड़ी तादाद में ट्रैक्टर लेकर सड़क पर उतरे हैं.
    किसान
    इमेज कैप्शन, किसान संगठनों का कहना है कि विरोध कार्यक्रम और रैलियां इस पूरे हफ़्ते जारी रहेंगी.
    किसान
    इमेज कैप्शन, जर्मनी के 'फ्री फार्मर्स' यूनियन की प्रवक्ता ने कहा है कि विरोध प्रदर्शनों के लिए ईंधन की सब्सिडी में कटौती मात्र एक वजह नहीं है. किसानों को एक ऐसी कृषि नीति की आवश्यकता है जो उनके हित में हो.
    किसान
    इमेज कैप्शन, किसानों की हड़ताल के कारण जर्मनी के ज़्यादातर शहरों का यातायात काफ़ी प्रभावित हुआ है.
  3. बेटे को दफ़ना अगले दिन रिपोर्टिंग के लिए उतरे अल-जज़ीरा के पत्रकार

    ग़ज़ा

    इमेज स्रोत, Reuters

    दक्षिणी ग़ज़ा में अल जज़ीरा के ग़ज़ा ब्यूरो प्रमुख वाएल अल-दाहदूह ख़ान अपने बेटे को दफ़नाने के बाद आज ख़ान यूनिस से रिपोर्टिंग करते नज़र आए.

    एजे+ चैनल्स के प्रबंध निदेशक दिमा अल ख़तीब ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है, "अरबी में उनका उपनाम: द माउंटेन (अल जबल). शांत और मज़बूत, वाएल दाहदूह, अपने सबसे बड़े बेटे को दफ़नाने के बाद, ग़ज़ा से लाइव."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    रविवार यानी कल वाएल अल-दाहदूह ख़ान के बेटे की इसराइली ड्रोन हमले में मौत हो गई थी.

    पत्रकार हमज़ा अल दाहदूह अपने पिता की तरह क़तर के समाचार प्रसारक अल जज़ीरा के साथ काम करते थे. जिस समय इसराइली ड्रोन हमला हुआ, उस वक्त वो अन्य पत्रकारों के साथ खान यूनिस और रफ़ाह के बीच सड़क पर खड़े थे.

    इससे पहले अक्टूबर महीने में वाएल अल-दाहदूह के परिवार के चार सदस्यों की मौत इसराइली हमले में हो गई थी. उनकी की पत्नी अमना, उनके पोते एडम, उनके 15 साल के बेटे महमूद और सात की बेटी शाम इसराइली हमले में मारे गए थे.

  4. पाकिस्तान: नवाज़ शरीफ़ पर लगी आजीवन अयोग्यता समाप्त, आम चुनाव में लेंगे भाग

    नवाज़

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव से पहले देश के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ और स्टेबिलिटी पार्टी के अध्यक्ष जहांगीर तरीन को बड़ी राहत दी है.

    कोर्ट ने उस कानून को ख़त्म कर दिया है जिसके तहत दोषी पाए जाने वाले सांसदों को आजीवन चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाया गया था.

    संविधान के अनुच्छेद 62-1 एफ की व्याख्या करते हुए कोर्ट ने अपने फैसले में आजीवन अयोग्यता के प्रावधान को ख़त्म करने का फैसला किया है.

    पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश काजी फैज़ ईसा की अध्यक्षता वाली सात सदस्यीय पीठ ने मामले की सुनवाई की और 5 जनवरी को पक्षों की दलीलें पूरी होने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया.

    कोर्ट के ताज़ा फ़ैसले के बाद अब नवाज़ शरीफ़ पर लगी आजीवन अयोग्यता समाप्त हो जाएगी.

    नवाज़ शरीफ़ और जहांगीर तरीन ने आगामी चुनाव में भाग लेने की घोषणा करते हुए अपना नामांकन पत्र जमा कर दिया है.

    गौरतलब है कि पूर्व संसद ने चुनाव अधिनियम 2017 में संशोधन कर अयोग्यता की अधिकतम अवधि पांच साल तय की थी. फैसले में कहा गया है कि चुनाव अधिनियम के तहत पांच साल की अयोग्यता की अवधि जारी रहेगी.

  5. बीबीसी दिनभर : SC के फ़ैसले की पूरी कहानी । 8 Jan । सुमिरन प्रीत कौर, मोहन लाल

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  6. भारत में इसराइल के दूतावास ने जारी की लक्षद्वीप की तस्वीरें, लिखा - 'आकर्षक सुंदरता'

    लक्षद्वीप

    इमेज स्रोत, @IsraelinIndia

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप दौरे और उस पर मालदीव की मंत्री के आपत्तिजनक बयान के बाद शुरू हुआ विवाद ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा.

    इस मामले में सोशल मीडिया पर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

    भारत में इसराइली दूतावास ने भी लक्षद्वीप की कुछ तस्वीरें और वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर साझा की हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    दूतावास ने लिखा है, '' सरकार के अनुरोध पर हम पिछले साल डीसैलिनेशन कार्यक्रम (पानी से नमक अलग करने की प्रक्रिया) शुरू करने के लिए लक्षद्वीप में थे.

    इसराइल कल से इस परियोजना पर काम शुरू करने के लिए तैयार है.

    उन लोगों के लिए जो अभी तक लक्षद्वीप की अंडरवाटर सुंदरता को नहीं देख पाए हैं, उनके लिए इस द्वीप की कुछ आकर्षक और मनमोहक तस्वीरें हैं.''

  7. भारत का ज़िक्र कर पाकिस्तान ने अमेरिका से की शिकायत

    पाकिस्तान

    पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अमेरिका से शिकायत की है कि उसका विदेश मंत्रालय भारत के मुकाबले उसके साथ भेदभाव कर रहा है.

    पाकिस्तान का आरोप है कि धार्मिक आज़ादी के उल्लंघन के मामले में ‘भारत सबसे आगे है’ लेकिन अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से जारी लिस्ट में उसका ज़िक्र नहीं किया गया है.

    पाकिस्तान ने दावा किया है कि उनका देश बहुलतावादी है और यहां अंतरधार्मिक मेलजोल की मज़बूत परंपरा है. पाकिस्तान ने अपने संविधान के अनुरूप धार्मिक आज़ादी बढ़ाने और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए कई उपाय किए हैं.

    बयान में कहा गया है, “अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से पाकिस्तान को ‘कंट्री ऑफ़ पर्टिकुलर कंसर्न’ बताए जाने को हम ख़ारिज करते हैं.”

  8. लेबनान: इसराइली ड्रोन हमले में हिज़बुल्लाह के सीनियर कमांडर की मौत

    हिज़बुल्लाह

    इमेज स्रोत, Hezbollah

    इसराइली सेना के ड्रोन हमले में हिज़बुल्लाह के एक सीनियर कमांडर की मौत हो गई है.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिणी लेबनान में हुए हमले में मारे गए वरिष्ठ हिज़बुल्लाह नेता की पहचान 'विसम अल-ताविल' के रूप में की गई है.

    विसम अल-ताविल हिज़बुल्लाह की एक इकाई राडवान बल के उप प्रमुख थे.

    रॉयटर्स ने तीन सुरक्षा स्रोतों का हवाला देते हुए बताया है कि अल-ताविल और एक अन्य हिजबुल्लाह के लड़ाके की उस व़क्त मौत हो गई, जब लेबनानी गांव मजदल सेल्म पर हुई एक स्ट्राइक की ज़द में उनकी कार आ गई.

    सुरक्षा स्रोतों में से एक ने इसे एक दर्दनाक हमला बताया है. तो वहीं दूसरे शख़्स ने कहा कि अब मामला बिगड़ेगा.

    हिज़बुल्लाह के नेता सैय्यद हसन नसरल्लाह ने पहले ही इसराइल को लेबनान के ख़िलाफ़ युद्ध शुरू नहीं करने की चेतावनी दे चुके हैं.

  9. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जारी की मंदिर परिसर की तस्वीरें

    मंदिर

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, ट्रस्ट ने मंदिर परिसर की रात में ली गई तस्वीरें जारी की हैं.

    राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने सोमवार को मंदिर परिसर की तस्वीरें जारी की हैं. ये तस्वीरें रात के समय ली गई हैं.

    राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी को होना है.

    देखें तस्वीरें

    जटायु

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, जन्मभूमि ट्रस्ट ने मंदिर परिसर में लगाई गई जटायु की प्रतिमा की तस्वीर जारी की है.
    मंदिर

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, मंदिर परिसर में लगाए गए खंभों में कलाकृति और तस्वीरें उकेरी गईं हैं.
    मंदिर

    इमेज स्रोत, ANI

    मंदिर

    इमेज स्रोत, ANI

  10. पाकिस्तान: ख़ैबर पख़्तूनख़्वा में धमाका, पांच पुलिसकर्मियों की मौत

    पाकिस्तान

    इमेज स्रोत, बिलाल यासिर

    पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वा प्रांत स्थित बाजौर में आज हुए एक धमाके में कम से कम पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. धमाके के असर से कम से कम 20 लोग घायल भी हुए हैं.

    जब विस्फोट हुआ, तब पुलिसकर्मी पोलियो के टीके देने वाले स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा में तैनात थे.

    बाजौर जिला पुलिस अधिकारी काशिफ़ जुल्फि़कार के मुताबिक़,तहसील मामोंड इलाके में सुरक्षाकर्मियों की गाड़ियों को सड़क किनारे आईईडी से निशाना बनाया गया.

    हमले में घायल हुए लोगों स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज हो रहा है.

  11. ग़जा: इसराइल के ताज़ा हमले में 73 की मौत, 99 घायल- स्वास्थ्य मंत्रालय

    ग़ज़ा

    इमेज स्रोत, EPA

    ग़ज़ा में हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान इसराइल के हवाई हमलों में 73 लोगों की मौत हुई है और 99 लोग घायल हुए हैं.

    रिपोर्टों के मुताबिक़ रविवार को इसराइली सेना ने उत्तरी ग़ज़ा में जबालिया शरणार्थी शिविर पर हवाई हमले किए थे, जिनमें दर्जनों लोगों की मौत हुई थी.

    जबालिया की तस्वीरों में क्षतिग्रस्त इमारतों के मलबे में शव दबे नज़र आ रहे हैं. इनमें ज़्यादातर बच्चों और महिलाओं के हैं.

    हालांकि इसराइली सेना का कहना है कि उसने हमास के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है.

    उधर रविवार को ही क़ब्ज़े वाले वेस्ट बैंक से भी हिंसा की कई ख़बरें सामने आईं. रामल्लाह स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ जेनिन शहर में इसराइली रेड के दौरान सात लोगों की मौत हो गई.

    इसराइली सेना के दावे

    इसराइली सेना का कहना है कि रेड के दौरान उनका एक वाहन विस्फोटक से टकरा गया और इसमें एक इसराइली सीमा अधिकारी की मौत हो गई. वहीं कई अन्य घायल हो गए.

    जेनिन ब्रिगेड ने एक बयान जारी कर इसराइली सुरक्षा बलों पर हमले की जिम्मेदारी ली है.

    इसराइली सेना ने कहा है कि उसने आज ख़ान यूनिस में 10 ''आतंकियों'' को मार गिराया है.

    इसराइल-लेबनान सीमा के पास गिरा रॉकेट

    इसराइली पुलिस का कहना है कि लेबनान से सटी सीमा के पास किर्यत शमोना शहर में एक रॉकेट गिरा है. हालांकि इसमें किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है.

  12. मालदीव के राष्ट्रपति के चीन दौरे पर कांग्रेस नेता की चिंता, कहा - 'पहली बार हुआ ऐसा'

    मालदीव

    इमेज स्रोत, @presidencymv

    कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भारत और मालदीव के बिगड़ते रिश्तों पर चिंता ज़ाहिर की है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सोमवार को अधीर रंजन चौधरी ने कहा,''मालदीव के साथ भारत के रिश्ते ख़राब होते जा रहे हैं. आज तक, मालदीव ने हमेशा चीन के आगे भारत को तवज्जो दी है, लेकिन अब वह चीन को वरीयता दे रहा है और ये हमारे लिए चिंताजनक विषय है.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    'मालदीव में पैर जमाता चीन'

    उन्होंने कहा, मालदीव के साथ हमारे दशकों पुराने रिश्ते में दरार पड़ने लगी है. आज से पहले मालदीव में जब भी कोई नया राष्ट्रपति चुना जाता रहा है, उनका पहला विदेश दौरा भारत ही होता था, ये पहली बार हो रहा है जब मालदीव के राष्ट्रपति भारत के बजाय चीन का दौरा कर रहे हैं. और उधर चीन धीरे-धीरे मालदीव में भी अपना पैर जमा रहा है."

    मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू पांच दिन की यात्रा पर चीन गए हैं. 'इंडिया आउट' के नारे के साथ राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने वाले मुइज़्ज़ू ने पहली विदेश यात्रा के लिए तुर्की को चुना और उसके बाद वो चीन गए हैं.

    उनके पहले मालदीव के राष्ट्रपति पद संभालने के बाद पहला दौरा भारत का करते रहे थे.

  13. बिलकिस बानो गैंगरेप मामला: राहुल गांधी बोले- 'सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले ने देश को बता दिया...'

    राहुल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिलकिस बानो से गैंगरेप मामले में सुप्रीम कोर्ट के सोमवार को आए फ़ैसले को 'न्याय की जीत' बताया है.

    सोशल मीडिया साइट एक्स पर राहुल गांधी ने लिखा कि आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने एक बार फिर देश को बता दिया कि 'अपराधियों का संरक्षक' कौन है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने लिखा, ''चुनावी फायदे के लिए 'न्याय की हत्या' की प्रवृत्ति लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए खतरनाक है. आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने एक बार फिर देश को बता दिया कि 'अपराधियों का संरक्षक' कौन है. बिलकिस बानो का अथक संघर्ष, अहंकारी भाजपा सरकार के विरुद्ध न्याय की जीत का प्रतीक है.''

    सुप्रीम कोर्ट ने बिलकिस बानो के साथ रेप और उनके परिवार वालों की हत्या के 11 दोषियों की सज़ा में छूट देकर रिहाई करने के फ़ैसले को रद्द कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि इस मामले में फ़ैसला लेने का अधिकार गुजरात कोर्ट की जगह महाराष्ट्र सरकार का होना चाहिए.

    गुजरात सरकार ने 2022 में इन दोषियों की सज़ा में छूट देते हुए रिहा कर दिया था.

  14. संजय सिंह और स्वाति मालीवाल ने राज्यसभा चुनाव के लिए किया नामांकन

    संजय सिंह

    इमेज स्रोत, ANI

    आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा चुनाव के लिए संजय सिंह और स्वाति मालीवाल समेत तीन नेताओं ने नामांकन किया.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह, सुशील कुमार गुप्ता और एनडी गुप्ता का कार्यकाल 27 जनवरी को ख़त्म हो रहा है.

    पार्टी ने संजय सिंह और एनडी गुप्ता को दोबारा उम्मीदवार बनाया है जबकि सुशील कुमार गुप्ता की जगह स्वाति मालीवाल को उम्मीदवार बनाया गया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    संजय सिंह

    इमेज स्रोत, ANI

    संजय सिंह अभी जेल में हैं और वहीं से दिल्ली ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के आफ़िस आए और नामांकन किया.

    नामांकन की आखिरी तारीख नौ जनवरी है. नामांकन की जांच 10 जनवरी को होगी और ज़रूरत होने पर 19 जनवरी को चुनाव होंगे.

    स्वाति मालीवाल दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष थीं. राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर नामांकन के पहले उन्होंने आयोग से इस्तीफ़ा दे दिया.

  15. ब्रेकिंग न्यूज़, पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी को लेकर जारी विवाद के बीच चीन पहुंचे मालदीव के राष्ट्रपति

    मालदीव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद छिड़े विवाद के बीच मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू चीन पहुंच गए हैं.

    वो यहां चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मुलाक़ात करेंगे. मुइज़्ज़ू के दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूत करने के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर भी होंगे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    भारत से पहले तुर्की और चीन का दौरा

    अपने पांच दिवसीय दौरे के लिए सोमवार को चीन पहुंचे मुइज़्ज़ू का चीन के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वागत किया.

    इस दौरे पर मुइज़्जू के साथ उनकी पत्नी साजिदा मोहम्मद और उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है.

    मोहम्मद मुइज़्ज़ू की प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ़ मालदीव पर चीन का काफी असर माना जाता है. राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान उनकी पार्टी ने ‘इंडिया आउट’ का नारा दिया था और कहा था कि वो मालदीव में भारतीय सैनिकों की मौजूदगी ख़त्म करेंगे.

    मुइज़्ज़ू के पहले मालदीव के राष्ट्रपति अपना कार्यभार सभालने के बाद पहला विदेशी दौरा भारत का करते थे. मुइज़्ज़ू ने ये परंपरा बदल दी. उन्होंने पहले विदेशी दौरे के लिए तुर्की को चुना और अब वो चीन पहुंचे हैं.

    बीते दिनों पीएम नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप दौरे की तस्वीरों पर मालदीव के नेताओं की टिप्पणियों को लेकर विवाद शुरू हो गया. मालदीव सरकार ने रविवार को एक बयान जारीकर खुद को बयानों से अलग कर लिया. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक टिप्पणी करने वाले नेताओं को सरकार से निलंबित कर दिया गया है.

  16. सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद बिलकिस बानो के घर के बाहर आतिशबाज़ी-देखें वीडियो

    बिलकिस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बिलकिस बानो से गैंगरेप मामले में सोमवार को आए सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद गुजरात स्थित उनके घर के बाहर आतिशबाज़ी हुई.

    गुजरात के देवगढ़ बारिया में बिलकिस बानो का घर है.

    देखें वीडियो

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    गुजरात दंगों के दौरान बिलकिस बानो से गैंगरेप और उनके परिजन की हत्या के 11 दोषियों की रिहाई के फ़ैसले को आज सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया.

    15 अगस्त, 2022 को गुजरात सरकार ने 11 दोषियों की सज़ा कम करते हुए उन्हें रिहा करने का फ़ैसला किया था. सभी दोषी गोधरा उपकारा में अपनी सज़ा काट रहे थे. इस मामले में सभी दोषियों को उम्रक़ैद की सज़ा सुनाई गई थी.

    गुजरात सरकार ने स्पष्ट किया कि उनकी ये रिहाई दोषियों की सज़ा कम करने की राज्य सरकार की नीति के तहत हुई थी.

  17. भारतीय उच्चायुक्त ने मालदीव के विदेश मंत्रालय के अधिकारी से की मुलाक़ात

    मालदीव का राष्ट्रपति कार्यालय (फाइल फोटो)

    इमेज स्रोत, मालदीव

    मालदीव में भारत के उच्चायुक्त मुनु महावर ने सोमवार को राजधानी माले स्थित विदेश मंत्रालय के एंबेसडर एट लार्ज (स्पेशल ड्यूटी के एंबेसडर) अली नसीर मोहम्मद से मुलाक़ात की है.

    सोशल मीडिया साइट एक्स से किए एक ट्वीट में मालदीव स्थित भारतीय उच्चायोग ने यह जानकारी दी है.

    हालांकि भारतीय उच्चायोग ने साफ़ किया है कि यह मुलाक़ात पहले से तय थी और इस मुलाक़ात में दोनों अधिकारियों ने द्विपक्षीय मसलों पर बातचीत की.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    मालदीव की राजधानी माले की यह मुलाक़ात सोमवार को ही नई दिल्ली स्थित मालदीव के उच्चायुक्त को भारतीय विदेश मंत्रालय के दफ़्तर साउथ ब्लॉक तलब किए जाने के बाद हुई है.

    मालदीव के उच्चायुक्त को भारत ने इसलिए तलब किया, क्योंकि रविवार को मालदीव के तीन मंत्रियों ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादास्पद कमेंट किए थे.

  18. मायावती ने 'असुरक्षा' की बात की तो बोले यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य

    केशव प्रसाद मौर्य

    इमेज स्रोत, ANI

    उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि राज्य की बीजेपी सरकार मायावती की सुरक्षा को लेकर संकल्पित है.

    मायावती ने आज सोशल मीडिया पर की पोस्ट में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश कार्यालय के करीब फ्लाई ओवर बनाने को लेकर समाजवादी पार्टी को घेरा. उन्होंने आरोप लगाया कि इस पुल की वजह से उनकी सुरक्षा ख़तरे में है.

    केशव मौर्य ने कहा, “सुरक्षा के ख़तरे से जुड़ी फ्लाई ओवर बनाने की जो शिकायत है, वो समाजवादी पार्टी सरकार के समय बनाया गया.”

    उन्होंने मायावती की सुरक्षा का ध्यान रखने की बात की.

    केशव मौर्य ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश में सरकार है. बहन जी सहित प्रदेश के हर नागरिक की सुरक्षा के प्रति सरकार कृत संकल्प है.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  19. मायावती का आरोप- 'अति-पिछड़ा और दलित विरोधी है सपा', गेस्ट हाउस कांड का किया ज़िक्र

    मायावती

    इमेज स्रोत, ANI

    इंडिया गठबंधन में शामिल होने की अटकलों के बीच बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने समाजवादी पार्टी को अति-पिछड़ा और दलित विरोधी पार्टी क़रार दिया है.

    बसपा प्रमुख ने अपने ट्वीट में 1995 के गेस्ट हाउस कांड और लखनऊ में बसपा दफ़्तर के पास फ्लाई ओवर बनवाने के लिए सपा और अखिलेश यादव पर कई आरोप लगाए हैं.

    उन्होंने राज्य सरकार से सुरक्षा कारणों से लखनऊ स्थित बसपा दफ़्तर को कहीं और स्थानांतरित करने की मांग भी की है.

    मायावती ने सोमवार को समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए पांच ट्वीट किए.

    उन्होंने लिखा, "सपा अति-पिछड़ों के साथ-साथ जबरदस्त दलित-विरोधी पार्टी भी है. हालांकि बीएसपी ने पिछले लोकसभा आम चुनाव में सपा से गठबंधन करके इनकी दलित-विरोधी चाल, चरित्र व चेहरे को थोड़ा बदलने का प्रयास किया. लेकिन चुनाव ख़त्म होने के बाद ही सपा पुनः अपने दलित-विरोधी जातिवादी एजेंडे पर आ गई."

    Mayawati

    इमेज स्रोत, Twitter/Mayawati

    उन्होंने लिखा, "और अब सपा मुखिया जिससे भी गठबंधन की बात करते हैं, उनकी पहली शर्त बसपा से दूरी बनाए रखने की होती है, जिसे मीडिया भी खूब प्रचारित करता है."

    "वैसे भी सपा के 2 जून, 1995 (गेस्ट हाउस कांड) सहित (कई) घिनौने कृत्यों को देखते हुए व इनकी सरकार के दौरान कई दलित-विरोधी फ़ैसले लिए गए. इनमें बीएसपी यूपी स्टेट आफिस के पास ऊँचा पुल बनवाने का कृत्य भी है, जहाँ से षड्यंत्रकारी अराजक तत्व पार्टी दफ्तर, कर्मचारियों व राष्ट्रीय प्रमुख को भी हानि पहुँचा सकते हैं. इसकी वजह से पार्टी को महापुरुषों की प्रतिमाओं को वहाँ से हटाकर पार्टी प्रमुख के निवास पर शिफ्ट करना पड़ा."

    उन्होंने आरोप लगाया है कि असुरक्षा के कारण वो राज्य के पार्टी मुख्यालय में बैठक करने नहीं जा पातीं.

    मायावती ने लिखा, "इस असुरक्षा को देखते हुए सुरक्षा सुझाव पर पार्टी प्रमुख को अब पार्टी की अधिकतर बैठकें अपने निवास पर करने को मजबूर होना पड़ रहा है. जबकि पार्टी दफ्तर में होने वाली बड़ी बैठकों में पार्टी प्रमुख के पहुँचने पर वहाँ पुल पर सुरक्षाकर्मियों की अतिरिक्त तैनाती करनी पड़ती है."

    मायावती ने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा, "ऐसे हालात में बीएसपी यूपी सरकार से वर्तमान पार्टी प्रदेश कार्यालय के स्थान पर अन्यत्र सुरक्षित स्थान पर व्यवस्था करने का भी विशेष अनुरोध करती है, वरना फिर यहाँ कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है."

    मायावती ने सरकार से दलित-विरोधी तत्वों से सख़्ती से निपटने की मांग भी की है.

  20. राजस्थान: करणपुर सीट पर बीजेपी के मंत्री की हार को लेकर कांग्रेस का तंज

    रुपिंदर सिंह

    इमेज स्रोत, MOHAR SINGH MEENA

    राजस्थान के श्रीगंगानगर ज़िले की करणपुर विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में बीजेपी सरकार में मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह को हार का झटका लगा है. उन्हें कांग्रेस उम्मीदवार रुपिंदर सिंह कुन्नर ने हराया है.

    चुनाव के पहले हुए मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान सुरेंद्र पाल सिंह को मंत्री बनाया गया था. उन्हें मंत्री बनाए जाने की सूचना दी गई और शपथ लेने के लिए जयपुर आने को कहा गया, तब वो चुनाव प्रचार में व्यस्त थे.

    चुनाव के ठीक पहले सुरेंद्र पाल को मंत्री बनाए जाने की कांग्रेस नेताओं ने आलोचना की थी और चुनाव आयोग से इस पर ध्यान देने को कहा था.

    चुनाव नतीजों के बाद प्रदेश कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज किया है.

    प्रदेश कांग्रेस के आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा गया है, "सरकार मंत्री बना सकती है, विधायक नहीं !"

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त