हज यात्रियों को लेकर भारत-सऊदी अरब के बीच समझौता

केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने जेद्दा में द्विपक्षीय हज एग्रीमेंट 2024 पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत भारत को हज के लिए सीटें आवंटित की गई हैं.

लाइव कवरेज

चंदन शर्मा and संदीप राय

  1. हज यात्रियों को लेकर भारत-सऊदी अरब के बीच समझौता

    स्मृति ईरानी

    इमेज स्रोत, @smritiirani

    इस साल हज यात्रा पर भारत से 1 लाख 75 हजार 25 हज यात्री जाएंगे. पिछले साल भी इतने ही हज यात्री गए थे.

    प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो के अनुसार, इस संबंध में दोनों देशों के बीच एक समझौता हुआ है.

    महिला एवं बाल कल्याण एवं अल्पसंख्यक मामलों की केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी और सऊदी अरब के हज एवं उमरा मामलों के मंत्री तौफ़ीक बिन फ़ौज़ान अल-रबिया ने जेद्दा में इस द्विपक्षीय हज एग्रीमेंट 2024 पर हस्ताक्षर किए.

    1 लाख 75 हजार 25 में 1 लाख 40 हजार 20 सीटें भारत में हज कमेटी को आरक्षित की गई हैं, जबकि 35 हजार 5 सीटें हज ग्रुप ऑपरेटर्स के मार्फ़त जारी की जाएंगी.

    भारत सरकार ने एक डिज़िटल इनिशिएटिव शुरू किया है जिससे भारतीय हज यात्रियों को सभी ज़रूरी सूचनाएं मिल सकेंगी. सऊदी अरब ने इस में पूरी मदद करने का भरोसा दिलाया है.

    भारत सरकार ने महरम के बिना हज यात्रा करने वाली महिलाओं को प्रोत्साहित करने की भी पहलकदमी की है.

    इस्लाम में महरम वो पुरुष होता है जो महिला का पति हो या ख़ून के रिश्ते में आता हो.

    पिछले साल 4 हजार से ज़्यादा महिलाएं बिना महरम के हज करने गई थीं.

  2. इंडिया गठबंधन के लिए सोमवार का दिन अहम, सीट बंटवारे पर कांग्रेस और आप के बीच वार्ता

    अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    सोमवार को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीट साझेदारी पर चर्चा होने वाली है. इसकी जानकारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने दी.

    सलमान खुर्शीद ने कहा कि आम आदमी पार्टी के साथ कांग्रेस की सोमवार को बैठक होगी. अभी समाजवादी पार्टी के साथ बैठक नहीं हुई है.

    उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के सभी दलों से अच्छी बातचीत जारी है.

    ग़ौरतलब है कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच मुख्य रूप से दिल्ली और पंजाब में सीटों के बंटवारे पर बात होनी है.

    जबकि कुछ राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि इन दो राज्यों के अलावा गुजरात और हरियाणा समेत कुछ अन्य राज्यों को शामिल करके 'एक पैकेज' पर बात हो सकती है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    ये पूछे जाने पर कि बिहार में दलों ने अपनी सीटों की संख्या घोषित कर दी है, इस पर सलमान खुर्शीद ने कहा कि अभी किसी भी घोषणा पर हम नहीं जा रहे हैं और जो हमारे साथ बात होगी उसी पर टिप्पणी करेंगे.

    उन्होंने कहा, "इंडिया गठबंधन के दलों के साथ सीट साझेदारी पर चर्चा चलती रहेगी और जहां-जहां दल अपनी सुविधानुसार हमें सूचना दे रहे हैं, हम उस हिसाब से अपनी बैठकें तय कर रहे हैं."

    "ये शुरुआती बातचीत है जिसमें हम अपनी-अपनी समझ को एक दूसरे से साझा कर रहे हैं ताकि अगली बैठक में और सघन बातचीत हो सके."

    जैसे जैसे आम चुनाव का समय क़रीब आ रहा है इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों में सीट बंटवारे को लेकर रस्साकशी शुरू हो गई है.

    एक दिन पहले ही समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा था कि कांग्रेस की यात्रा शुरू होने से पहले सभी दलों से सीट साझेदारी पर सहमति बना लेनी चाहिए.

    महाराष्ट्र में कांग्रेस और शिवसेना यूबीटी के बीच वार्ता चल रही है और पिछले दिनों दोनों दलों के नेताओं के बीच बयानबाज़ी ने सुर्खियां बटोरी हैं.

    उधर पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने संकेत दिया है कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी अकेले बीजेपी का मुकाबला करेगी जबकि पूरे देश में यह काम गठबंधन करेगा.

  3. नारायण मूर्ति को जब एक गुस्सैल उद्योगपति ने स्टोर रूम में ठहराया

    नारायण मूर्ति

    इमेज स्रोत, ANI

    अपने शुरुआती दिनों में इंफ़ोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति एक बार अपने क्लाइंट के काम के लिए अमेरिका गए थे, उस दौरान एक अमेरिकी कारोबारी ने उन्हें अपने स्टोर रूम में ठहराया था.

    वह स्टोर रूम गत्ते के बक्सों से भरा हुआ था जबकि उस कारोबारी के घर में चार बेडरूम थे.

    भारतीय अमेरिकी लेखिका चित्रा बनर्जी दिवाकरूनी ने सुधा मूर्ति और नारायण मूर्ति की शुरुआती ज़िंदगी पर एक बायोग्राफी में ये लिखा है.

    किताब 'एन अनकॉमन लवः द अर्ली लाइफ़ आफ़ सुधा एंड नारायण मूर्ति' में मूर्ति दंपत्ति के शुरुआती संघर्ष, उनके बीच प्रेम से लेकर इंफोसिस की स्थापना और शादी से लेकर माता पिता बनने की कहानी बयां की गई है.

    किताब में बताया गया कि ये कारोबारी थे डोन लाइस्, जो न्यूयॉर्क की एक कंपनी डाटा बेसिक्स कार्पोरेशन के प्रमुख थे और बहुत तुनकमिजाज क्लाइंट थे, ख़ासकर मूर्ति को लेकर.

    किताब के अनुसार, वो अक्सर जानबूझकर भुगतान में देरी करते थे और फिर मूर्ति को अपने गुस्से का निशाना बनाते थे क्योंकि समय से भुगतान को लेकर मूर्ति कोई समझौता नहीं करते थे. जब मूर्ति अपने इंफ़ोसिस के सहयोगियों के साथ मैनहट्टन जाते थे तो होटल बुक करने के लिए डोन समय से मंज़ूरी नहीं देते थे.

    हालांकि मूर्ति को डोन के अंतिम समय में आई फरमाइशों को भी पूरा करना पड़ता था.

    मूर्ति ये सब अपनी कंपनी के लिए बर्दाश्त कर रहे थे और एक बार उन्होंने अपनी पत्नी सुधा को बताया, “मेरी मां कहा करती थी कि अतिथि भगवान होता है और जिस तरह आप मेहमान के साथ बर्ताव करते हैं, इससे पता चलता है कि आप किस तरह के आदमी हैं.”

    उन्होंने कहा, “जब कोई बिन बुलाया मेहमान आ जाता तो मेरे पिता अपना खाना खिला देते और खुद भूखे सो जाते थे और यहां डोन अपने लग्जरी बिस्तर पर अच्छी नींद का आनंद ले रहे थे और मुझे पूरी रात बक्सों से भरे और बिना खिड़की वाले स्टोर रूम में रुका दिया.”

  4. मुर्शिदाबाद में दिनदहाड़े गोली मारकर तृणमूल कांग्रेस नेता की हत्या,

    सत्येन चौधरी

    इमेज स्रोत, Sanjay Das

    इमेज कैप्शन, सत्येन चौधरी

    पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला मुख्यालय बहरमपुर में रविवार दोपहर अज्ञात हमलावरों ने तृणमूल कांग्रेस के जिला महासचिव सत्येन चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी.

    सत्येन को पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी का करीबी माना जाता था, लेकिन बाद में वे तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे.

    पार्टी ने उनको जिला महासचिव बनाया था. हालांकि हाल के दिनों में वे राजनीति में ज्यादा सक्रिय नहीं थे.

    पुलिस ने बताया कि सत्येन अपने कुछ समर्थकों के साथ बहरमपुर में एक निर्माणाधीन इमारत में बैठकर बातचीत कर रहे थे.

    उसी समय दो मोटर साइकिलों पर सवार तीन लोग मौके पर पहुंचे और बेहद नजदीक से उनको तीन गोलियां मार दी.

    गोली चलने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग भी वहां पहुंचे. सत्येन को फौरन मुर्शिदाबाद मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई.

    बहरमपुर नगर पालिका के अध्यक्ष नाडू गोपाल मुखर्जी ने कहा, "लोकसभा चुनाव से पहले अशांति पैदा करने के लिए कांग्रेस और सीपीएम के समर्थन वाले अपराधियों ने ही सत्येन की हत्या की है."

    लेकिन सीपीएम के स्थानीय नेता जमीर मौल्ला ने दावा किया कि यह हत्या तृणमूल कांग्रेस की अंतर्कलह का नतीजा है.

    मुर्शिदाबाद के पुलिस अधीक्षक सूर्य प्रताप यादव ने पत्रकारों को बताया, "इस मामले की जांच की जा रही है. इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल कर अपराधियों की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है."

  5. कनाडा के पीएम ट्रूडो का विमान एक बार फिर विदेशी धरती पर खराब

    जस्टिन ट्रूडो

    इमेज स्रोत, Reuters

    कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का विमान एक बार फिर विदेशी धरती पर ख़राब हो गया. जमैका के दौरे पर गए ट्रूडो के साथ चार महीनों में यह दूसरी घटना है.

    शुक्रवार को कनाडा की सेना ने कहा कि खराबी को ठीक करने के लिए उन्हें रिपेयर टीम के साथ एक दूसरा विमान भेजना पड़ा है.

    ट्रूडो अपने परिवार के साथ कैरिबियन द्वीप छुट्टी मनाने गए हुए थे.

    बीते सितम्बर में दिल्ली में जी-20 सम्मेलन के समाप्त होने पर ट्रूडो को वापस लौटना था लेकिन उनका विमान खराब हो गया और उन्हें दो दिन तक दिल्ली में ही रुकना पड़ा.

    उन्होंने भारत की ओर से विमान मुहैया कराए जाने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था.

    पीएम जस्टिन ट्रूडो सुरक्षा कारणों से सैन्य विमान से सफर करते हैं. वो जमैका में 26 दिसम्बर को पहुंचे थे. विमान में खराबी का पता 2 जनवरी को चला था. इसके एक दिन बाद दूसरे को विमान भेजा गया और ट्रूडो अपने परिवार के साथ अपने निर्धारित शेड्यूल चार जनवरी को स्वदेश लौटे.

    बीते कुछ सालों में विमान से जुड़ी दिक्कतों का ट्रूडो को कई बार सामना करना पड़ा है.

    2019 में आम चुनाव के दौरान उनकी लिबरल पार्टी के चार्टर विमान से पत्रकारों को ले जा रही एक बस टकरा गई थी.

  6. रोहित शर्मा और विराट कोहली की टी-20 टीम में वापसी, अफ़ग़ानिस्तान के साथ खेलेगी टीम इंडिया

    रोहित शर्मा और विराट कोहली

    इमेज स्रोत, ANI/Getty

    इंडिया-अफ़ग़ानिस्तान की टी20 सिरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई है. इसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई है.

    इन दोनों ने भारत के लिए आखिरी टी20 मैच 10 नवंबर 2022 को ऑस्ट्रेलिया में खेला था

    तीन मैचों की टी20 सिरीज़ 11 जनवरी से शुरू होगी, दूसरा मैच 14 और तीसरा मैच 17 जनवरी को खेला जाएगा.

    भारतीय टीम इस प्रकार है-

    रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वरमा, रिंकू सिंह, तिजेश शर्मा (विकेट कीपर), संजू सैम्सन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, डब्ल्यू सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश ख़ान और मुकेश कुमार.में वापसी, अफ़ग़ानिस्तान के साथ खेलेगी टीम इंडिया

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  7. भारत और पीएम मोदी पर टिप्पणी करने वाले नेता मालदीव में ही घिरे

    नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, @Narendramodi

    भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप दौरे पर अपने मंत्री के अपमानजनक बयान को लेकर मालदीव सरकार घरेलू स्तर पर भी घिर गई है.

    मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलीह ने ऐसे बयानों को संवेदनहीन और संबंध खराब करने वाला बताया है.

    उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “भारत के ख़िलाफ़ मालदीव के सरकारी अधिकारियों द्वारा सोशल मीडिया पर नफ़रती भाषा इस्तेमाल किए जाने की मैं निंदा करता हूं. भारत मालदीव का हमेशा से अच्छा दोस्त रहा है और हमारे दोनों देशों के बीच सालों पुरानी दोस्ती पर नकारात्मक असर डालने वाले इस तरह के संवेदनहीन बयान देने की हमें इजाज़त नहीं देनी चाहिए.”

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    मालदीव के पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने एक्स पर अपनी एक पोस्ट में लिखा है, “मौजूदा मालदीव सरकार के उप मंत्रियों और सत्तारूढ़ गठबंधन के राजनीतिक दल के एक नेता द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय लोगों के ख़िलाफ़ सोशल मीडिया पर की गई अपमानजक टिप्पणी निंदनीय और घृणित है. सरकार इन अधिकारियों पर कार्रवाई करे. सार्वजनिक पदों पर बैठे लोगों को मर्यादा बनाए रखनी चाहिए. उन्हें स्वीकार करना चाहिए कि सोशल मीडिया एक्टिविज़्म और नहीं होगा और लोगों को देश के हितों की रक्षा करने की ज़िम्मेदारी निभाएंगे.”

    उन्होंने लिखा, “हमारा संबंध आपसी सम्मान, इतिहास, संस्कृति और जनता के बीच मज़बूत रिश्तों की बुनियाद पर टिका है. भारत आजमाया हुआ और पक्का दोस्त है”

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद की भी प्रतिक्रिया आई थी.

    मोहम्मद नशीद ने सोशल मीडिया पर लिखा, ''मालदीव सरकार की मंत्री मरियम एक ऐसे प्रमुख सहयोगी देश के लिए भयावह भाषा बोल रही हैं, जो मालदीव की सुरक्षा और समृद्धि के लिए अहम हैं. मुइज़्ज़ू सरकार को ऐसे बयानों से दूर रहना चाहिए. साथ ही ये स्पष्ट करना चाहिए कि ये सरकार के विचार नहीं हैं.''

  8. अखिलेश यादव ने कहा- 2024 आखिरी मौका, इसके बाद पता नहीं वोट देने को मिले न मिले

    अखिलेश यादव

    इमेज स्रोत, ANI

    उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग में कहा कि उन्हें पता नहीं कि 2024 के बाद वोट देने का मौका रहेगा या नहीं.

    उन्होंने कहा, “मैं उम्मीद करता हूं कि जो एजेंडा सेट किया गया है उस पर मिलकर काम करेंगे क्योंकि हम सभी 2024 में बदलाव चाहते हैं. अगर हम यह मौका हाथ से गंवाते हैं तो हम नहीं जानते कि इसके बाद वोट देने का मौका मिलेगा या नहीं.. ये भी सोचना होगा.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    अखिलेश यादव इस समय लोकसभा चुनाव के पूर्व पार्टी की तैयारी में लगे हुए हैं और शनिवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलिया में उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए धर्म की आड़ लेने का आरोप लगाया.

    उन्होंने कहा कि बीजेपी के विकसित भारत में किसानों और नौजवानों के कल्याण की चर्चा नहीं होती, बेरोज़गार नौजवानों की बात नहीं होती.

    उन्होंने कहा, “रोज़गार देने के लिए बीजेपी ने क्या किया. बीजेपी इन सवालों का जवाब नहीं देती. इसलिए वो धर्म और भगवान के पीछे छुप जाती है.”

    इंडिया गठबंधन में सीट साझेदारी को लेकर कोशिशें शुरू हो गई हैं और जब शनिवार को इस बारे में एक पत्रकार ने अखिलेश यादव से पूछा तो उन्होंने कहा कि गठबंधन से सभी दल चाहते हैं कि कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से पहले सभी प्रदेशों में सीट साझेदारी पर सहमति बन जाए. इसके बाद सभी लोग इस यात्रा में उत्साह से शामिल होंगे.

  9. हसदेव बचाओ आंदोलनः दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ के बॉर्डर सील करने की चेतावनी,

    हसदेव अरण्य

    इमेज स्रोत, Salman Ravi/BBC

    छत्तीसगढ़ में हसदेव अरण्य बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले 50 सामाजिक और राजनीतिक संगठन हसदेव अरण्य के जंगलों के अंदर पेड़ों की कटाई का विरोध कर रहे हैं.

    संघर्ष समिति ने रविवार को एक बड़े विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था.

    इस प्रदर्शन के चलते इस इलाक़े की चारों तरफ़ से नाकेबंदी कर दी गई. हसदेव अरण्य और इसके अंदर मदनपुर, जहां धरना चल रहा है, उधर आने वाले सारे रास्ते बंद कर दिए गए थे और भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था.

    इसकी वजह से लोगों को धरना स्थल तक पहुंचने में काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

    हसदेव अरण्य बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक आलोक शुक्ला ने आरोप लगाया कि उनके कार्यकर्ताओं को पुलिस ने जगह जगह रोक दिया और टोल नाकों से आगे नहीं बढ़ने दिया गया. बहुत सारे लोग दूसरे रास्तों से पैदल चलकर धरनास्थल पर पहुंचे.

    धरने पर कई वक्ताओं ने कहा कि हसदेव बचाओ आंदोलन को छत्तीसगढ़ से बाहर दिल्ली तक ले जाएंगे.

    संयुक्त किसान मोर्चा के नेता ने चेतावनी दी कि छत्तीसगढ़ से कोयले को राज्य से बाहर नहीं ले जाने देंगे और बॉर्डर सील करेंगे जिस तरह किसान आंदोलन के समय दिल्ली में किया गया था.

    ये आंदोलन पिछले दो सालों, यानी 675 दिनों से ज़्यादा समय से चल रहा है. साल 2022 में सबसे पहले पेड़ों की कटाई शुरू हुई थी, इसके एक हिस्से में कोयला खनन के लिए एक निजी कंपनी को अनुमति दी गई थी.

    उस समय 40 हेक्टेयर में ये पेड़ काटे गए थे. इस बार 2023 के अंत में यानी बीते दिसम्बर में पेड़ों की फिर से कटाई शुरू हुई और इसका विरोध गांव के लोग कर रहे हैं.

    कोयला खनन के दूसरे चरण के लिए यरह इलाक़ा खाली कराया जा रहा है.

    इस प्रदर्शन में गोंडवाना गनतंत्र पार्टी समेत आदिवासियों के तमाम संगठन शामिल हुए. सात ही आम आदमी पार्टी और संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े राकेश टिकैत के कार्यकर्ता भी पुहंचे हैं.

    इसके अलावा कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी शामिल हुए लेकिन उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा क्योंकि पिछले पांच साल तक कांग्रेस का शासन रहा.

    आदिवासियों का आरोप है कि उस दौरान फर्ज़ी ग्राम सभाएं आयोजित कराई गई थीं और कांग्रेस ने बाद में इन्हें रद्द करने का भरोसा दिलाया था. लेकिन उस पर कुछ नहीं किया गया.

    दीपक बैज ने भी स्वीकार किया कि उनकी पार्टी के शासन के दौरान कुछ ग़लतियां हुईं.

    देखिए प्रदर्शन की तस्वीरें

    हसदेव बचाओ आंदोलन

    इमेज स्रोत, Salman Ravi/BBC

    हसदेव बचाओ आंदोलन

    इमेज स्रोत, Salman Ravi/BBC

    हसदेव बचाओ आंदोलन

    इमेज स्रोत, Salman Ravi/BBC

    हसदेव बचाओ आंदोलन

    इमेज स्रोत, Salman Ravi/BBC

    हसदेव बचाओ आंदोलन

    इमेज स्रोत, Salman Ravi/BBC

    हसदेव बचाओ आंदोलन

    इमेज स्रोत, Salman Ravi/BBC

    हसदेव बचाओ आंदोलन

    इमेज स्रोत, Salman Ravi/BBC

    हसदेव बचाओ आंदोलन

    इमेज स्रोत, Salman Ravi/BBC

  10. लक्षद्वीप: अक्षय कुमार मालदीव सरकार पर भड़के, कहा- ऐसी नफ़रत क्यों बर्दाश्त करनी?

    पीएम मोदी और अक्षय कुमार

    इमेज स्रोत, ANI

    लक्षद्वीप बनाम मालदीव की बहस में दोनों देशों की ओर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

    पहले मालदीव की सरकार में मंत्री मरियम ने पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. मालदीव के कुछ नेताओं ने भी पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे पर निशाना साधा था.

    इसके बाद मालदीव सरकार की सफाई आई और कहा गया कि ये सरकार की राय नहीं है और आगे से किसी ने ऐसी टिप्पणी की तो कार्रवाई की जाएगी.

    इन सबके बीच भारतीय हस्तियां भी लक्षद्वीप की तारीफ़ में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं.

    इन सबके बीच अक्षय कुमार ने ट्वीट कर मालदीव की प्रमुख हस्तियों को घेरा है.

    अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा, ''मालदीव की प्रमुख हस्तियों की उन टिप्पणियों को देखा, जिसमें भारतीयों को लेकर नस्लवादी और नफ़रत से भरी बातें की गईं. हैरानी इस बात की हो रही है ये उस देश में हो रहा है, जहां भारत से सबसे ज़्यादा पर्यटक जाते हैं. हम अपने पड़ोसियों के लिए अच्छे हैं लेकिन बेवजह ऐसी नफ़रत क्यों बर्दाश्त करनी?''

    अक्षय कुमार कहते हैं, ''मैं कई बार मालदीव गया हूं और हमेशा इसकी तारीफ़ की है लेकिन अपनी इज़्ज़त सबसे पहले. आइए हम भारत के द्वीपों को एक्सप्लोर करें और अपने पर्यटन का समर्थन करें.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  11. इस साल के ऑस्ट्रेलियाई ओपन से रफ़ाएल नडाल ने नाम वापस लिया, वजह?

    रफ़ाएल नडाल

    इमेज स्रोत, @RafaelNadal

    स्पेन के टेनिस खिलाड़ी रफ़ाएल नडाल ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2024 से अपना नाम वापस ले लिया है.

    इस टूर्नामेंट शुरू होने के कुछ घंटे पहले ही उन्होंने इससे हटने का फैसला किया.

    उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी है.

    उन्होंने लिखा, "ब्रिसबेन में हुए पिछले मैच में मांसपेशी में थोड़ा खिंचाव आ गया था जिसने मुझे चिंता में डाल दिया. जब मैं मेलबर्न पहुंचा तो मैंने एमआरआई कराई और एक मांसपेशी में थोड़ी चोट आ गई. अब मैं पांच सेट के खेल में अपना अधिकतम प्रदर्शन दे पाउंगा. मैं अपने डॉक्टर से मिलने, इलाज और आराम के लिए स्पेन लौट रहा हूं."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने लिखा है, “मैंने इस खेल में वापसी के लिए पूरे साल कड़ी मेहनत की और तीन महीने में अपने सबसे बेहतरीन फ़ॉर्म में होने का लक्ष्य रखा. लेकिन ये मेरे लिए दुखद ख़बर है कि मेलबर्न के शानदार दर्शकों के सामने मैं खेल नहीं पाउंगा. हालांकि ये उतनी भी बुरी ख़बर नहीं हीं और इस सीज़न में आगे के खेलों के लिए हम सभी सकारात्मक हैं.”

    “मैं वाक़ई ऑस्ट्रेलिया में खेलना चाहता था और मुझे यहां कुछ मैचों में खेलने का मौका मिला है, जिसने मुझे खुशी दी है और सकारात्मकता बढ़ाई है. समर्थन के लिए सभी को शुक्रिया, हम फिर मिलेंगे.”

    रफ़ाएल नडाल को पिछले साल की शुरुआत में भी मांसपेशियों की चोट लगी थी जिसके कारण उन्हें लंबे समय तक कोर्ट से बाहर रहना पड़ा लेकिन साल के अंत तक उन्होंने अच्छी वापसी की.

    ऐसा लगता है कि 37 साल के इस दिग्गज खिलाड़ी को अभी कुछ दिन इंतज़ार करना होगा.

  12. पीएम मोदी का लक्षद्वीप दौरा: सलमान ख़ान समेत ये हस्तियां समर्थन में उतरीं, क्या कहा?

    पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, FB/MODI

    पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे पर प्रतिक्रियाओं के आने का सिलसिला जारी है.

    पहले मालदीव सरकार में मंत्रियों की ओर से लक्षद्वीप से तुलना किए जाने को लेकर कई बयान आए थे. मुइज़्ज़ू सरकार के कई नेताओं, मंत्री ने पीएम मोदी की लक्षद्वीप की तस्वीरों का मज़ाक भी उड़ाया था.

    हालांकि रविवार को बयान जारी कर मालदीव सरकार ने कहा- “विदेशी नेताओं और शीर्ष व्यक्तियों के ख़िलाफ़ सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर अपमानजनक टिप्पणी मालदीव सरकार के संज्ञान में है. ये विचार निजी हैं और मालदीव सरकार के नज़रिए का प्रतिनिधित्व नहीं करते.”

    अब सलमान ख़ान समेत कई भारतीय हस्तियां पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे पर अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं.

    सलमान ख़ान ने सोशल मीडिया पर लिखा, ''पीएम नरेंद्रभाई मोदी को लक्षद्वीप के साफ सुंदर तटों पर देखना बहुत कूल है. सबसे अच्छी बात ये है कि ये हमारे इंडिया में है.''

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    एक्टर जॉन अब्राहम ने भी मालदीव की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, "भारत के कमाल के स्वागत सत्कार की भावना और अतिथि देवो भव: का ख़्याल. साथ ही घूमने के लिए विशाल समुद्री जीवन. लक्षद्वीप जाने लायक जगह है."

    इन हस्तियों की ओर से #exploreindianislands हैशटैग भी इस्तेमाल किया जा रहा है.

    सचिन तेंदुलकर ने भी महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग तट की वीडियो तस्वीर साझा की. वो कहते हैं, "भारत ऐसे सुंदर तटों और द्वीपों से सम्पन्न है. हमारी अतिथि देवो भव: की विचार के साथ बहुत कुछ देखे जाने की ज़रूरत है. कितनी सारी यादें ख़ुद के बनने का इंतज़ार कर रही हैं."

    इन सितारों के अलावा अक्षय कुमार, श्रद्धा कपूर, टाइगर श्रॉफ जैसी कई हस्तियां भी मालदीव को लेकर ट्वीट कर रहे हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    हालांकि मालदीव जाने वालों में एक बड़ी संख्या फ़िल्मी हस्तियों की भी रही है.

  13. लक्षद्वीप बनाम मालदीव: पीएम मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी पर मुइज़्ज़ू सरकार ने अब क्या कहा?

    मालदीव के नए राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू

    इमेज स्रोत, REUTERS/NISHAN ALI

    इमेज कैप्शन, मालदीव के नए राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू

    भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप दौरे पर अपने मंत्री के अपमानजनक बयान को लेकर मालदीव सरकार ने बयान जारी कर सफ़ाई दी है.

    रविवार को जारी बयान के अनुसार, “विदेशी नेताओं और शीर्ष व्यक्तियों के ख़िलाफ़ सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर अपमानजनक टिप्पणी के बारे में मालदीव सरकार को ज्ञात है. ये विचार निजी हैं और मालदीव सरकार के नज़रिए का प्रतिनिधित्व नहीं करते.”

    बयान के अनुसार, सरकार का मानना है कि बोलने की आज़ादी का बर्ताव लोकतांत्रिक और ज़िम्मेदार तरीके से किया जाना चाहिए ताकि इससे नफ़रत, नकारात्मकता न बढ़े और अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के साथ मालदीव के रिश्ते प्रभावित न हों.

    साथ ही बयान में ये भी कहा गया है कि सरकार के संबंधित विभाग ऐसे लोगों पर एक्शन लेने से हिचकेंगे नहीं, जो इस तरह की अपमानजनक टिप्पणी करते हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    मालदीव सरकार में मंत्री मरियम शिउना ने पीएम मोदी की तस्वीरों पर आपत्तिजनक ट्वीट किए.

    बाद में वो अपना एक ट्वीट डिलीट कर देती हैं, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी को लेकर कुछ आपत्तिजनक बातें कही थीं.

    हालांकि एक दूसरे ट्वीट में मरियम कहती हैं- मालदीव को भारतीय सेना की कोई ज़रूरत नहीं है.

    मरियम सोशल मीडिया पर ऐसे कई ट्वीट शेयर करती हैं जिसमें मालदीव की ख़ूबसूरती देखने को मिलती है और मालदीव आने के लिए लोगों से कहा गया.

  14. पीएम मोदी का लक्षद्वीप दौरा: मालदीव की मंत्री का आपत्तिजनक बयान, पूर्व राष्ट्रपति बोले- मुइज़्ज़ू सरकार ऐसे बयानों से दूर रहे

    मोदी

    इमेज स्रोत, FB/MODI

    पीएम मोदी ने कुछ दिन पहले लक्षद्वीप का दौरा किया था. इस दौरे की तस्वीरें पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर साझा की थी.

    इन तस्वीरों को देखने के बाद सोशल मीडिया पर एक चर्चा ये छिड़ी थी कि लोग छुट्टी मनाने मालदीव जाने की बजाय लक्षद्वीप जाएं. पीएम मोदी ने भी लोगों से लक्षद्वीप घूमने जाने के लिए कहा था.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    भारत से हर साल काफी संख्या में लोग घूमने के लिए मालदीव जाते हैं. इनमें भारतीय फिल्मी हस्तियां भी शामिल हैं.

    मोहम्मद मुइज़्ज़ू के मालदीव के राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों देशों के संबंधों में बदलाव देखने को मिला है. मुइज़्ज़ू ने अपने चुनावी अभियान में 'इंडिया आउट' का नारा भी दिया था.

    ऐसे में जब मालदीव की बजाय लक्षद्वीप जाने की चर्चाएं सोशल मीडिया पर तेज़ हुईं तो मालदीव की ओर से भी प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हुईं.

    मालदीव सरकार में मंत्री मरियम शिउना ने पीएम मोदी की तस्वीरों पर आपत्तिजनक ट्वीट किए.

    बाद में वो अपना एक ट्वीट डिलीट कर देती हैं, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी को लेकर कुछ आपत्तिजनक बातें कही थीं.

    हालांकि एक दूसरे ट्वीट में मरियम कहती हैं- मालदीव को भारतीय सेना की कोई ज़रूरत नहीं है.

    मरियम सोशल मीडिया पर ऐसे कई ट्वीट शेयर करती हैं जिसमें मालदीव की ख़ूबसूरती देखने को मिलती है और मालदीव आने के लिए लोगों से कहा गया.

    अब मरियम के बयानों पर मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद की प्रतिक्रिया आई है.

    मोहम्मद नशीद ने सोशल मीडिया पर लिखा, ''मालदीव सरकार की मंत्री मरियम क्या भयावह भाषा बोल रही हैं, वो भी एक ऐसे प्रमुख सहयोगी देश के लिए जो मालदीव की सुरक्षा और समृद्धि के लिए अहम है. मुइज़्ज़ू सरकार को ऐसे बयानों से दूर रहना चाहिए. साथ ही ये स्पष्ट करना चाहिए कि ये सरकार के विचार नहीं हैं.''

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    मरियम के अलावा मालदीव के कई और नेता भी लक्षदीप की तस्वीरों पर प्रतिक्रिया दे चुके हैं और कह चुके हैं कि मालदीव से लक्षद्वीप की तुलना नहीं करनी चाहिए.

  15. इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हुए डेविड वॉर्नर ने बताया- अब वो क्या करेंगे?

    सिडनी

    इमेज स्रोत, ANI

    सिडनी टेस्ट खेलकर इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके डेविड वॉर्नर ने रिटायरमेंट के बाद अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में बातचीत की.

    इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान को हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने तीन टेस्ट मैचों की इस सिरीज़ में 3-0 से जीत दर्ज की.

    इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट की अपनी अंतिम पारी में वॉर्नर ने शानदार 57 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया.

    मैच ख़त्म होने के बाद वॉर्नर ने अपने रिटायरमेंट प्लान के बारे में कहा कि वे भविष्य में कोचिंग को करियर बनाना चाहते हैं.

    उन्होंने कहा, "सबसे पहले मुझे अपनी पत्नी से बात करनी होगी ताकि कुछ और दिन घर से दूर रहने की अनुमति मिले."

    क्रिकेट में स्लेजिंग यानी छींटाकशी के बारे में वॉर्नर ने कहा कि आईपीएल जैसी टी20 फ्रेंचाइजी लीग आने के बाद ये इतिहास की बात हो गई है.

    उनके अनुसार, अब दूसरे देशों के खिलाड़ियों के साथ खेलने और समय बिताने के कारण ऐसा हुआ.

  16. यूपी में सपा से सीट शेयरिंग पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने क्या कहा?

    उत्तर प्रदेश

    इमेज स्रोत, ANI

    इंडिया गठबंधन की सहयोगी सपा के प्रमुख अखिलेश यादव के सीट बंटवारे पर दिए बयान और मायावती को गठबंधन में शामिल करने से जुड़ी चुनौतियों पर कांग्रेस के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने अपनी बात रखी है.

    बलिया में शनिवार को अखिलेश यादव ने कहा था कि अगर उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी की यात्रा पहुंचने से पहले सीटों का बंटवारा हो गया तो वो भी यात्रा में दिखाई देंगे अन्यथा नहीं.

    इस पर अजय राय ने कहा कि इस मसले को लेकर बातचीत चल रही है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    मायावती को इंडिया में लाने से जुड़ी चुनौतियों पर अजय राय ने कहा है कि इस पर समितियां बनी हैं और केंद्रीय नेतृत्व इस पर विचार कर रहा है.

    अखिलेश यादव ने यह भी कहा था कि सीटों का बंटवारा सूर्य उत्तरायण (15 जनवरी) के बाद किया जाएगा.

    अखिलेश ने मायावती को इंडिया में लाने का एक तरह से विरोध करते हुए कहा था कि उनकी गारंटी कौन लेगा.

  17. 'एनिमल' फ़िल्म के किस सीन पर जावेद अख़्तर बोले- ये ख़तरनाक है

    जावेद अख्तर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    वरिष्ठ गीतकार जावेद अख़्तर ने निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की फ़िल्म एनिमल की व्यावसायिक सफलता को समाज के लिए 'ख़तरनाक' ट्रेंड बताया है.

    महाराष्ट्र के औरंगाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में जावेद अख़्तर ने बिना इस फ़िल्म का नाम लिए हुए कहा कि परेशान करने वाले दृश्यों वाली फ़िल्मों का सफल होना अच्छा नहीं है.

    उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि आज की घड़ी युवा फ़िल्मकारों के लिए परीक्षा की है, वो इसलिए कि वो किस तरह का चरित्र गढ़ें कि समाज उसे सराहे."

    अख़्तर के अनुसार, "उदाहरण के लिए, यदि किसी फ़िल्म में कोई आदमी किसी औरत से कहे कि वो उसके जूते चाटे या आदमी किसी औरत को थप्पड़ मारने को ठीक कहे और वो फ़िल्म सुपर डुपर हिट हो, तो कहना चाहिए कि ये समाज के लिए ख़तरनाक है."

    वे बिना नाम लिए एनिमल फ़िल्म के एक सीन की ओर इशारा कर रहे थे.

    कई आपत्तिजनक और हिंसक दृश्यों के लिए एनिमल फ़िल्म की आलोचना हुई है और इसे महिला विरोधी करार दिया गया है.

    एनिमल फ़िल्म के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से जावेद अख्तर को जवाब दिया गया और कहा गया- आप जैसा बड़ा लेखक भी आशिक के खाए धोखे को समझ नहीं पाया. अगर यही काम किसी लड़की ने किया होता तो आप इसे फेमिनिज्म कहकर जश्न मना रहे होते.

    हालांकि तमाम आलोचनाओं के बावजूद यह फ़िल्म कमाई के मामले में लगातार नए रिकॉर्ड कायम कर रही है. इसने अब तक पूरी दुनिया में 900 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है.

  18. इसराइल का दावा- उत्तरी ग़ज़ा में हमास का कमांड स्ट्रक्चर पूरी तरह तबाह

    उत्तरी ग़ज़ा

    इमेज स्रोत, Reuters

    इसराइल की सेना ने कहा है कि उसने उत्तरी ग़ज़ा पट्टी में हमास के कमांड स्ट्रक्चर को बर्बाद करने का काम पूरा कर लिया है.

    इसराइली सेना के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने संवाददाताओं को बताया कि इस क्षेत्र में फ़लस्तीनी चरमपं​थी अब छिटपुट रूप से और 'बिना कमांडरों के' काम कर रहे हैं.

    उन्होंने कहा कि इसराइल उत्तरी ग़ज़ा में अब तक 8,000 से अधिक चरमपंथियों को मार चुका है. हालांकि बीबीसी इसराइल के इस दावे की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर पाया है.

    डेनियल हगारी ने कहा है कि इसराइल का फ़ोकस अब दक्षिणी और मध्य ग़ज़ा में हमास को तबाह करने पर है.

    ग़ज़ा में हमास नि​यंत्रित स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा है कि इसराइल ने पिछले तीन महीने में ग़ज़ा में अब तक 22 हज़ार से अधिक लोगों को मारा है.

    शनिवार को उसने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान 120 से अधिक लोग मारे गए.

    इसराइल की बमबारी से ग़ज़ा में चारों ओर तबाही है और 23 लाख लोग विस्थापित हो गए हें.

  19. मायावती क्यों बोलीं- अखिलेश यादव पहले अपने गिरेबान में झांककर देखें

    अखिलेश यादव और मायावती

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बसपा प्रमुख मायावती को 'इंडिया' गठबंधन में शामिल किए जाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने एक दिन पहले बयान दिया था. अब इस प्रतिक्रिया पर मायावती का जवाब आया है.

    एक पत्रकार ने अखिलेश से शनिवार को पूछा था कि 'इंडिया' गठबंधन में मायावती जुड़ती हैं तो क्या ये गठबंधन के लिए फायदा होगा?

    अखिलेश यादव ने इस पर कहा, ''उसके बाद की गारंटी कौन लेगा.''

    अब मायावती ने रविवार को ट्वीट कर कहा, ''अपनी और अपनी सरकार की ख़ासकर दलित-विरोधी रही आदतों, नीतियों एवं कार्यशैली आदि से मजबूर सपा प्रमुख के बीएसपी पर अनर्गल तंज़ कसने से पहले उन्हें अपने गिरेबान में भी झांककर जरूर देखना चाहिए. उनका दामन भाजपा को बढ़ाने और उनसे मेलजोल के मामले में कितना दाग़दार है.''

    फरवरी 2019 में संसद से अपने संबोधन में मुलायम सिंह यादव ने कहा था, "मेरी कामना है कि जितने माननीय सदस्य हैं, दोबारा फिर जीत जाएं. मैं ये भी चाहता हूं, हम लोग तो बहुमत से नहीं आ सकते हैं, प्रधानमंत्री जी आप फिर बने प्रधानमंत्री. हम चाहते हैं जितने सदन में बैठे हैं सब स्वस्थ रहें, सब मिलकर फिर सदन चलाएं."

    इस पर तंज कसते हुए मायावती बोलीं, ''तत्कालीन सपा प्रमुख के भाजपा को संसदीय चुनाव जीतने से पहले और बाद में आशीर्वाद दिए जाने को कौन भुला सकता है. फिर भाजपा सरकार बनने पर उनके नेतृत्व से सपा नेतृत्व का मिलना-जुलना जनता कैसे भूला सकती है. ऐसे में सपा साम्प्रदायिक ताकतों से लडे़ तो यह उचित होगा.''

  20. ​गिरिराज सिंह का आरोप, 'पश्चिम बंगाल को इस्लामिक स्टेट बनाने में लगी हुई हैं ममता'

    गिरिराज सिंह

    इमेज स्रोत, ANI

    पश्चिम बंगाल के उत्तर 24-परगना ज़िले में छापेमारी करने गई ईडी और सीआरपीएफ की टीम पर हुए हमले का ज़िक्र करते हुए ​केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया है कि वहां लोकतंत्र समाप्त हो गया है.

    समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा, "राज्य को इस्लमिक स्टेट बनाने और लोकतंत्र ख़त्म करने में लगी हुई हैं ममता."

    गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाया, "बंगाल में संघीय ढांचा समाप्त हो गया है. बंगाल की मुख्यमंत्री लोकतांत्रिक न होकर वो डिक्टेटर की भूमिका में हैं. वो समझती हैं कि बंगाल, भारत से कटा हुआ है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    ममता बनर्जी की तुलना उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन से करते हुए उन्होंने कहा, "ये कोरिया के किम जोंग की तरह व्यवहार करती हैं. देश में लोकतंत्र यदि बचाना है, तो ममता बनर्जी की सरकार को ख़त्म करना पड़ेगा जनता को."

    गिरिराज सिंह ने कल भी ममता बनर्जी को किम जोंग उन बताते हुए उन पर लोकतंत्र ख़त्म करने का आरोप लगाया था.