इंडिया गठबंधन में मायावती के सवाल पर बोले अखिलेश यादव- कौन लेगा गारंटी

इंडिया गठबंधन में मायावती जुड़ती हैं तो क्या ये गठबंधन के लिए फायदा होगा, इस सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा, “उसके बाद की गारंटी कौन लेगा.”

लाइव कवरेज

चंदन शर्मा and संदीप राय

  1. इंडिया गठबंधन में मायावती के सवाल पर बोले अखिलेश यादव- कौन लेगा गारंटी

    अखिलेश यादव

    इमेज स्रोत, ANI

    उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि उनकी पार्टी इंडिया गठबंधन के साथ पूरी ज़िम्मेदारी के साथ है.

    उन्होंने कहा, “गठबंधन में किसको कहां से लड़ने का मौका मिलेगा, वो बहुत जल्द पता चल जाएगा. एक बात तो साफ है कि ना केवल उत्तर प्रदेश बल्कि देश की जनता भाजपा को हटाना चाहती है."

    14 जनवरी से शुरू हो रही कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' पर अखिलेश यादव ने कहा, “यह कांग्रेस की यात्रा है लेकिन हमें उम्मीद है कि इंडिया गठबंधन में देश के जितने भी दल हैं, जो कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ना चाहते हैं, उन्हें उम्मीद है कि यात्रा से पहले सभी प्रदेशों में सीटों का बंटवारा हो जाएगा.”

    पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि क्या वे इस यात्रा में शामिल होंगे, उन्होंने कहा, “जब सीट बंटवारा हो जाएगा, बहुत से लोग इस यात्रा में शामिल होने के लिए निकल पड़ेंगे.”

    एक पत्रकार ने पूछा कि क्या इंडिया गठबंधन में मायावती जुड़ती हैं तो क्या ये गठबंधन के लिए फायदा होगा, अखिलेश यादव ने कहा, “उसके बाद की गारंटी कौन लेगा.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    अखिलेश यादव पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलिया ज़िले में थे. उन्होंने कहा कि राजनीति में धर्म को कभी भी शामिल नहीं किया जाना चाहिए.

    उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, "किसानों की आय दोगुनी हुई की नहीं, बेरोज़गार नौजवानों को रोज़गार मिला कि नहीं, इन सवालों का जवाब भाजपा को देना होगा. उनके पास इनका कोई जवाब नहीं है इसलिए बीजेपी धर्म के पीछे छुप जाती है."

  2. सुशील मोदी ने कहा, 'बिहार में भी हो सकता है ईडी की टीम पर हमला'

    सुशील मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को आशंका जताई है कि बिहार में भी ईडी की टीम पर हमला हो सकता है.

    पश्चिम बंगाल में ईडी के अधिकारियों पर हुए हमले पर सुशील मोदी ने कहा, “ये दिखाता है कि वे केंद्रीय एजेंसियों को काम करने नहीं देना चाहते. यह पश्चिम बंगाल में हुआ, लेकिन यह बिहार में भी हो सकता है क्योंकि आरजेडी और टीएमसी में कोई फ़र्क नहीं है.”

    उन्होंने कहा, “अगर सीबीआई और ईडी लालू के परिवार पर कार्रवाई करती है, तब यहां भी इस तरह के हमले हो सकते हैं. बिहार में कोई कार्रवाई करने से पहले सीबीआई और ईडी को अर्द्ध सैनिक बलों का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि ऐसी घटनाएं फिर से न हों.”

    उन्होंने कहा, “उन्हें डरने की ज़रूरत नहीं है, पूरी सरकार उनके समर्थन में खड़ी है. भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ लड़ाई जारी रहेगी.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उल्लेखनीय है कि ईडी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के राशन घोटाला मामले में घर की तलाशी और 17 घंटे तक चली पूछताछ के बाद उत्तर-24 परगना ज़िले की बनगांव नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन और टीएमसी नेता शंकर आद्या को गिरफ़्तार कर लिया है.

    शुक्रवार को इसी मामले में एक अन्य नेता के घर छापेमारी के दौरान हुए हमले में ईडी के तीन अधिकारी घायल हो गए थे.

  3. बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह ने यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग को लिखी चिट्ठी, कहा- ‘बैन हटाया जाए’

    संजय सिंह

    इमेज स्रोत, ANI

    बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह ने यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) प्रेसिडेंट को चिट्ठी लिख निलंबन को तत्काल रद्द करने की मांग की है.

    हाल ही में संजय सिंह को भारतीय कुश्ती महासंघ का नया प्रमुख चुना गया था, जिसके बाद भारत के खेल मंत्रालय ने नई चुनी गई बॉडी को निलंबित कर दिया था.

    निलंबन के बाद भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के एडहॉक पैनल को इसके संचालन की ज़िम्मेदारी दी गई थी.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, संजय सिंह ने यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग से आईओए के प्रभाव को "अवैध" मानने की अपील की है.

    चिट्ठी में संजय सिंह ने कहा कि यूडब्ल्यूडब्ल्यू को चाहिए कि वह निलंबन को चुनाव के बाद रद्द कर दे क्योंकि भारतीय कुश्ती महासंघ इसका सदस्य है.

    उन्होंने लिखा कि दिल्ली हाई कोर्ट ने बीते अगस्त में अपने फैसले में कहा था कि इंडियन ओलंपिक संघ किसी राष्ट्रीय खेल महासंघ का नियंत्रण नहीं ले सकता है और किसी भी तरह का प्रभाव ग़ैरक़ानूनी है.

    सिंह ने लिखा कि यूडब्ल्यूडब्ल्यू को भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव को स्वीकार करना चाहिए और इस पर से अस्थायी बैन हटा लिया जाए.

  4. भारतीय नेवी चीफ़ ने बताया, मालवाहक पोत से समुद्री लुटेरे कैसे भागे?

    भारतीय नौसेना प्रमुख

    इमेज स्रोत, ANI

    भारतीय नौसेना के कमांडो दस्ते ने शुक्रवार शाम सोमालिया के क़रीब फंसे मालवाहक जहाज़ को हाईजैक करने की कोशिशों को विफल कर दिया था.

    नेवी की कार्रवाई में जहाज़ पर मौजूद 15 भारतीय समेत 21 सदस्यीय चालक दल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और जहाज़ को सुरक्षित बचा लिया गया.

    इस सफल कार्रवाई पर भारतीय नेवी चीफ़ एडमिरल आर हरि ने कहा, “ऐसा लगता है कि हाईजैक किए गए हवाई जहाज़ के ऊपर मंडराते हमारे विमान और ड्रोनों को देख समुद्री लुटेरे लिली नॉर्फ़ोक से 4-5 की रात को ही भाग गए होंगे."

    उन्होंने बताया, "मैरीन कमांडो ने पूरे जहाज़ को सैनेटाइज़ किया कि कहीं और कोई ट्रैप तो नहीं है.”

    अरब सागर में गुरुवार को एमवी लिली नॉर्फ़ोक से आपात संदेश दिया गया था कि उनके जहाज़ को हाईजैक करने की कोशिश हो रही है. इसके बाद भारतीय नेवी हरक़त में आई.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने कहा, "भारतीय नेवी ने समुद्री लुटेरों के ख़िलाफ़ छह युद्ध पोत और एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात किए हैं. ये संख्या और बढ़ने जा रही है. इस संबंध में सरकार के सामने प्रस्ताव रखे गए हैं."

    एडमिरल आर हरि ने कहा, "सरकारी नीति के अनुसार, हमें भारतीय नागरिकों की मदद करनी है चाहे वे यमन या फिर कहीं और आपात स्थिति का सामना कर रहे हों. जब हमने आईएनएस चेन्नई और मार्कोस को भारतीय नागरिकों को बचाने के लिए भेजा तो यह बात हमारे दिमाग में बिल्कुल साफ़ थी."

  5. सौर मंडल के किन ग्रहों पर है अब इसरो की नज़र, चीफ़ ने बताया

    इसरो चीफ एस सोमनाथ

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, इसरो चीफ एस सोमनाथ

    इसरो का सौर मिशन आदित्य-एल1 हेलो ऑर्बिट में दाखिल हो गया है.

    भारत का ये पहला सूर्य मिशन है और इसके द्वारा अंतरिक्ष में एक ऑब्ज़र्वेटरी स्थापित की जाएगी जो पृथ्वी के सबसे नज़दीक इस तारे की निगरानी करेगी और सोलर विंड जैसे अंतरिक्ष के मौसम की विशेषताओं का अध्ययन करेगी.

    इस सफलता के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए इसरो चीफ़ एस सोमनाथ ने कहा, "हमारे ग्राउंड स्टेशन ने अच्छा काम किया है. ऑनबोर्ड सभी इंस्ट्रूमेंट्स ने अच्छी तरह से काम किया और एग्रो रिदम भी अच्छा है. मुश्किल गणितीय गणना भी अच्छे से हो पाई."

    उन्होंने बताया कि इस मिशन की लाइफ़ पांच साल से ज्यादा होनी चाहिए, क्योंकि इसमें 100 किलोग्राम से ज्यादा ईंधन है.

    सोमनाथ ने कहा कि इस मिशन के बाद इसरो वीनस, मार्स, जुपिटर, नेपच्यून और प्लूटो जैसे ग्रहों पर भी भारतीय मिशन भेजे जाएंगे.

  6. चिल्ड्रन होम से 26 लड़कियों के गायब होने की रिपोर्ट, शिवराज सिंह ने की तत्काल कार्रवाई की मांग

    शिवराज सिंह चौहान

    इमेज स्रोत, ANI

    भोपाल में लड़कियों के एक चिल्ड्रन होम से कथित तौर पर 26 लड़कियों के लापता होने का मामला सामने आया है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, भोपाल के पर्बलिया सड़क पुलिस स्टेशन में जुवेनाइल जस्टिस एक्ट, 215 के तहत एक एफ़आईआर दर्ज की गई है.

    मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में राज्य सरकार से कार्रवाई करने की मांग की है.

    सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने लिखा, "भोपाल के पर्बलिया थाना क्षेत्र में बिना अनुमति संचालित बाल गृह से 26 बालिकाओं के गायब होने का मामला मेरे संज्ञान में आया है. मामले की गंभीरता तथा संवेदनशीलता को देखते हुए सरकार से संज्ञान लेने एवं त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    एफ़आईआर में चिल्ड्रन होम के मैनेजर अनिल मैथ्यू को नामजद किया गया है. इसमें कहा गया है कि यहां 6-18 साल की उम्र की 86 लड़कियां रजिस्टर्ड थीं, जिनमें 26 लापता हैं.

    इसमें ये भी कहा गया है कि चिल्ड्रन होम जुवेनाइल जस्टिस एक्ट 2015 के नियमों के अनुसार नहीं चलाया जा रहा था और इसका पंजीकरण रद्द कर दिया गया था.

    बाल अधिकार संरक्षण के लिए राष्ट्रीय कमीशन (एनसीपीसीआर) प्रमुख प्रियांक कानूनगो ने मध्य प्रदेश के चीफ़ सेक्रेटरी को इस बारे में चिट्ठी लिखकर कहा है कि चिल्ड्रन होम गैर पंजीकृत है और कहा जा रहा है कि 26 लड़कियां ग़ायब हैं.

  7. अधीर रंजन चौधरी ने फिर कहा- 'मोदी और दीदी के बीच गहरा संबंध है...'

    अधीर रंजन चौधरी

    इमेज स्रोत, ANI

    पश्चिम बंगाल से आने वाले लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने शनिवार को एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा है.

    उन्होंने टीएमसी पर बीजेपी की मदद करने के आरोप लगाए हैं.

    पत्रकारों से अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "ये स्पष्ट है कि सत्तारूढ़ पार्टी इनको पीछे से मदद देती है तभी बंगाल में 'काका बाबू', 'खोका बाबू', शाहजहां और 'नूरजहां' की कोई कमी नहीं है. अगर बीजेपी में हिम्मत है तो उन्हें कुछ करके दिखाना चाहिए. वे मणिपुर में कुछ कर नहीं पाए तो बंगाल में कैसे करेंगे?”

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    उन्होंने कहा, “हम कम से कम अशांत क्षेत्र में राष्ट्रपति शासन चाहते हैं. लेकिन उनमें हिम्मत नहीं है, वे सिर्फ बड़े-बड़े दावे करते हैं. शायद मोदी जी और दीदी के बीच गहरा संबंध है इसलिए ऐसा नहीं हो पा रहा."

    बीते कुछ दिनों से इंडिया गठबंधन में आगामी लोकसभा चुनावों से पहले सीट साझेदारी पर रस्साकशी चल रही है और पश्चिम बंगाल में दोनों पार्टियों के नेताओं में बयानबाज़ी हो रही है.

    इसकी शुरुआत तब हुई जब एक सप्ताह पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने पार्टी के एक कार्यक्रम में कहा कि इंडिया गठबंधन पूरे देश में बीजेपी का मुकाबला करेगा और पश्चिम बंगाल में टीएमसी.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    इसके बाद अधीर रंजन चौधरी ने दो दिन पहले पलटवार करते हुए कहा था कि कांग्रेस पार्टी, टीएमसी के सामने सीटों की भीख नहीं मांगेगी. कांग्रेस के पास दो सीटें पहले से ही हैं.

    शनिवार को लोकसभा में टीएमसी नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि पश्चिम बंगाल में सीट साझेदारी को लेकर स्थानीय कांग्रेस नेता क्या सोचते हैं इससे फर्क नहीं पड़ता क्योंकि अंतिम फैसला दोनों पार्टियों के शीर्ष नेता लेंगे.

    राज्य की 42 लोकसभा सीटों में टीएमसी कांग्रेस को चार सीटें देना चाह रही है, 2019 में टीएमसी ने 22 सीटें जीती थीं, कांग्रेस को दो और बीजेपी को 18 सीटें मिली थीं.

  8. बांग्लादेश में चुनाव का बहिष्कार क्यों कर रहा विपक्ष?

    वीडियो कैप्शन, बांग्लादेश में विपक्ष कर रहा है चुनाव का बहिष्कार और भारत की क्यों है इन चुनावों पर नज़र?

    बांग्लादेश में सात जनवरी को आम चुनाव होने वाले हैं. लेकिन प्रमुख विपक्षी पार्टियों ने इन चुनावों में हिस्सा नहीं लेने का फ़ैसला किया है.

    ऐसे में मौजूदा प्रधानमंत्री शेख़ हसीना का लगातार चौथी बार सत्ता हासिल करना महज़ औपचारिकता माना जा रहा है.

    विपक्ष ने आख़िर चुनाव का बहिष्कार क्यों किया, इस पर क्या कहते हैं आम लोग और भारत के लिए इस चुनाव के क्या हैं मायने? देखिए कवर स्टोरी में.

  9. म्यांमार: सैनिक शासन की एक और बड़ी हार, चीन से सटे अहम कस्बे पर विद्रोहियों का कब्ज़ा

    विद्रोही

    इमेज स्रोत, Getty Images

    चीन की सीमा से लगे रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण एक और कस्बे पर विद्रोहियों का क़ब्ज़ा हो गया है.

    म्यांमार की सेना ने स्वीकार किया है कि चीन की सीमा के समीप स्थित एक मुख्य कस्बे पर जनजातीय अल्पसंख्यक विद्रोही गठबंधन थ्री ब्रदरहुड अलायंस ने नियंत्रण कर लिया है.

    विद्रोहियों का कहना है कि उन्होंने लुक्काई में स्थित सेना के स्थानीय हेडक्वॉर्टर में सभी सैनिकों से हथियार ज़ब्त कर लिए हैं.

    बीते अक्टूबर में जब विद्रोहियों ने उत्तरी शान प्रांत में आक्रामक हमला किया, तबसे म्यांमार की सेना की ये सबसे बड़ी हार है.

    इस संघर्ष ने चीन के साथ म्यांमार जुंटा के संबंधों में तनाव पैदा कर दिया है. पिछले कुछ दिनों में चीन के दो मंत्री म्यांमार के सैन्य शासकों से वार्ता कर चुके हैं.

  10. लाल सागर में बढ़ते हूती विद्रोहियों के हमले पर अमेरिका क्या बोला

    वीडियो कैप्शन, लाल सागर में बढ़ते हूती विद्रोहियों के हमले पर अमेरिका क्या बोला

    संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने यमन के हूती विद्रोहियों से लाल सागर और अदन की खाड़ी में कारोबारी जहाज़ों पर हमले रोकने को कहा है.

    इस बीच, अमेरिका ने ईरान को हूतियों की मदद करना बंद करने को कहा है. वहीं हूती विद्रोहियों ने अमेरिका को चेतावनी दी है.

  11. महादेव सट्टा ऐप मामला: ईडी की सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर भूपेश बघेल ने दिया जवाब,

    छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

    इमेज स्रोत, ALOK PRAKASH PUTUL

    छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि ईडी ने ऑनलाइन सट्टा महादेव ऐप के सप्लीमेंट्री चार्जशीट में जिस तरह से मेरा नाम लिखा है, वह पूरी तरह से राजनीतिक षड्यंत्र का हिस्सा है.

    उन्होंने कहा, "ईडी अपने राजनीतिक आकाओं के इशारे पर कूटरचना कर लोगों को गिरफ़्तार कर रही है और उनसे दबावपूर्वक मेरे और मेरे सहयोगियों के ख़िलाफ़ बयान दिलवा रही है. इन बयानों में जो पैसों के लेनदेन के आरोप लगाए गए हैं उनका कोई आधार नहीं है."

    भूपेश बघेल के अनुसार, "जिस असीम दास के पास से रुपये बरामद हुए थे, उसने जेल से अपने हस्तलिखित बयान में कह दिया है कि उन्हें भी धोखे में रखकर फंसाया गया है और उन्होंने कभी किसी राजनेता व उनसे जुड़े लोगों को पैसा नहीं पहुंचाया. अब ईडी दावा कर रही है कि उसने यह बयान भी वापस ले लिया है. यह किस दबाव में हो रहा है, उसे सब जानते हैं."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    भूपेश बघेल ने ईडी पर आरोप लगाते हुए कहा, "अब सवाल यह है कि ईडी ने जिस दिन कथित रूप से असीम दास से रुपये बरामद किए थे, उस घटना की पूरी रिकॉर्डिंग ईडी के पास है. इसका मतलब है कि पूरी घटना पूर्व नियोजित थी और इसका मतलब यही है कि इसकी कूटरचना ईडी ने ही की थी."

    महादेव सट्टा ऐप में गिरफ्तार और इन दिनों रायपुर जेल में बंद पुलिस अधिकारी चंद्रभूषण वर्मा को लेकर भूपेश बघेल ने ईडी पर निशाना साधा.

    भूपेश बघेल ने कहा, "ईडी ने दावा किया है कि चंद्रभूषण वर्मा ने भी अपना पहले का बयान वापस ले लिया है. हम तो शुरुआत से कह रहे हैं कि ईडी मारपीट से लेकर धमकी देने तक हर हथकंडे अपनाकर मेरा और मेरे सहयोगियों का नाम लेने का दबाव बना रही है. ईडी के नए दस्तावेज से यह और स्पष्ट हो गया है."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    भूपेश बघेल के अनुसार, "महादेव ऐप के घोटाले की जाँच मैंने ही मुख्यमंत्री रहते हुए खुद शुरू की थी. मैं चाहता था कि इस पूरे गिरोह का भंडाफोड़ हो और युवाओं को जुआखोरी की ओर धकेल रहे इस अपराध पर रोक लगे. छत्तीसगढ़ सरकार की इस जाँच के आधार पर ही ईडी धन-शोधन का मामला बनाकर जाँच कर रही है लेकिन दुर्भाग्य है कि ईडी ने जाँच को अपराध की बजाय राजनीतिक दबाव और बदनामी का हथियार बना लिया है."

    पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "महादेव ऐप के पूरे मामले को जिस तरह से राजनीतिक रंग दिया गया है उससे साफ है कि इसका उद्देश्य अब असली अपराधियों को बचाने और राजनीतिक दुष्प्रचार कर भाजपा को फायदा पहुँचाने का ही रह गया है."

  12. कपड़ों के चिथड़ों से कैसे तैयार हो रहा है ये काग़ज़?

    वीडियो कैप्शन, कपड़ों के चिथड़ों से कैसे तैयार हो रहा है ये काग़ज़?

    ये काग़ज़ बेकार कपड़े के टुकड़ों से तैयार किया गया है. आप ये जानकर आश्चर्य में पड़ सकते हैं कि कपड़े से काग़ज़ कैसे तैयार हो सकता है? लेकिन ये सच है.

    अहमदाबाद के कलम खुश में ये काग़ज़ बने हैं. औसतन... भारत में हर साल 7793 टन बेकार कपड़ा निकलता है....ये रद्दी कपड़ा दुनिया में हर साल निकलने वाले रद्दी कपड़े का 8.5 फ़ीसद है.

    कलमखुश बीते कई सालों से ये दिखा रहा है कि रद्दी कपड़े को आख़िर कैसे उपयोग में लाया जा सकता है.

    वीडियो: तेजस वैद्य/पवन जायसवाल

  13. आदित्य-एल1 के निर्धारित कक्षा में पहुंचने पर क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी

    नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    लगभग चार महीने में करीब 15 लाख किलोमीटर की यात्रा कर भारत का सौर मिशन आदित्य एल1 शनिवार को अपनी निर्धारित कक्षा लैंगरैंज प्वाइंट पर पहुंच गया है.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे ऐतिहासिक पल बताया है.

    सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पीएम मोदी ने लिखा, "भारत का पहला सोलर ऑब्ज़र्वेटरी आदित्य-एल1 अपने लक्ष्य तक पहुंच गया है. यह दिखाता है कि कैसे हमारे वैज्ञानिकों के प्रयास मुश्किल और पेचीदा अंतरिक्ष अभियानों को हकीकत में बदल रहे हैं."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने लिखा, "हम मानवता के हित के लिए विज्ञान की नई सीमाओं को आगे बढ़ाना जारी रखेंगे."

    ये सौर मिशन शनिवार दो सितम्बर को श्रीहरिकोटा से भारतीय समयानुसार सुबह 11.50 बजे अंतरिक्ष में रवाना हुआ था.

    जहां आदित्य एल1 को पहुंचा है उसकी दूरी पृथ्वी से 15 लाख किलोमीटर है.

    सूर्य मिशन

    यह दूरी पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की दूरी की चार गुना है लेकिन सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी का बहुत मामूली, लगभग 1% ही है.

    पृथ्वी से सूर्य की दूरी 15.1 करोड़ किलोमीटर है.

    इसरो के पूर्व चेयरमैन जी माधवन नायर ने कहा कि 'यह मिशन हमें सूर्य की सतह के अध्ययन में मदद करेगा. यह हमें भीषण सौर हवाओं के अनुमान में भी मदद करेगा.'

    सूर्य मिशन

    यह दूरी पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की दूरी की चार गुना है लेकिन सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी का बहुत मामूली, लगभग 1% ही है.

    पृथ्वी से सूर्य की दूरी 15.1 करोड़ किलोमीटर है.

  14. COVER STORY: बांग्लादेश चुनाव: विकास के दावों की क्या है हक़ीक़त?

    वीडियो कैप्शन, COVER STORY: बांग्लादेश चुनाव: विकास के दावों की क्या है हकीकत?

    बांग्लादेश में सात जनवरी को आम चुनाव होने हैं. विपक्षी दल चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं.

    सत्तापक्ष अपने विकास के दावों का दम भर रहा है, लेकिन क्या सभी लोगों तक ये विकास पहुंचा.

    कवर स्टोरी में आज इसी की बात.

  15. जर्मन एक्टर क्रिश्चन ओलिवर और उनकी दो बेटियों की विमान दुर्घटना में मौत,

    क्रिश्चन ओलिवर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कैरिबियन क्षेत्र में हुई एक विमान दुर्घटना में जर्मनी के जाने माने एक्टर क्रिश्चन ओलिवर और उनकी दो बेटियों की मौत हो गई है.

    'स्पीड रेसर' और 'वाल्किरी' के स्टार ओलिवर गुरुवार को सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेडाइन्स (एसवीजे) से सेंट लुसिया जाने के लिए विमान पर सवार हुए थे.

    पुलिस ने बताया कि टेक ऑफ़ करते ही विमान में दिक्कतें शुरू हो गई थीं और उसके बाद विमान समंदर में जा गिरा.

    क्रिश्चन ओलिवर का असली नाम क्रिश्चन क्लेप्सर था. वो 51 साल के थे. उनकी बेटियां मेडिटा 10 साल की और अनिक 12 साल की थीं.

    इस दुर्घटना में विमान के मालिक और पायलट रॉबर्ट सैक्स भी मारे गए, जो अमेरिकी नागरिक थे.

    रॉयल एसवीजी पुलिस फ़ोर्स ने एक बयान में कहा कि पास के एक छोटे से बेकुई द्वीप से स्थानीय गोताखोर और मछुआरे पैजेट फ़ार्म राहत के लिए घटना स्थल पर पहुंच गए थे.

    एसवीजे कोस्ट गार्ड ने कहा कि उन्होंने चारों शवों को समंदर और विमान से निकाल लिया है.

    क्रिश्चिन ओलिवर ने स्टीवन सोडेर्बर्ग की फ़िल्म 'गुड जर्मन' में काम किया था और जर्मनी के लोकप्रिय सिरियल 'अलार्म फ़ॉर कोबरा 11' के दो सीज़न में जासूस की भूमिका निभाई थी.

    नेटफ़्लिक्स सिरीज़ 'सेंस8' में उन्होंने काम किया है.

  16. तमिलनाडु: दलित किसानों को ईडी ने जाति का ज़िक्र करते हुए भेजा समन, मामले ने पकड़ा तूल

  17. ज्ञानवापी मामले में फैसला फिर टला, ज़िला अदालत ने अगली तारीख़ 24 जनवरी की दी,

    ज्ञानवापी

    इमेज स्रोत, ANI

    वाराणसी की ज़िला अदालत ने एएसआई की सर्वे रिपोर्ट को सार्वजनिक न किये जाने की मांग को लेकर फैसले की अगली तारीख़ 24 जनवरी की दी है.

    भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण ने वाराणसी के जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में बुधवार को अदालती आदेश का हवाला देते हुए ज्ञानवापी की सर्वे रिपोर्ट चार सप्ताह तक सार्वजनिक न करने अपील की गई थी.

    इस मामले की सुनवाई करने के लिए गुरुवार और शुक्रवार को तारीख मुक़र्रर की गई लेकिन कोर्ट ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की. कोर्ट ने आज सभी अलग-अलग प्रार्थना पत्रों पर अपनी टिप्पणी दी है.

    ज्ञानवापी

    इमेज स्रोत, ANI

    एएसआई ने अपने प्रार्थना पत्र में कहा कि उसने चार अगस्त से दो नवंबर तक ज्ञानवापी में हुए सर्वे की सीलबंद रिपोर्ट बीते 18 दिसंबर को अदालत में प्रस्तुत कर दी थी.

    इसी बीच पं. सोमनाथ व्यास और अन्य लोगों द्वारा स्वयंभू विश्वेश्वर ज्योतिर्लिंग की ओर से 1991 में ज्ञानवापी में मंदिर निर्माण तथा हिंदुओं को पूजा-पाठ का अधिकार देने को लेकर दाखिल एक पुराना मुकदमा जो सिविल जज सीनियर डिविजन फास्ट ट्रैक कोर्ट में लंबित है.

    इसी मुकदमे से संबंधित याचिका की सुनवाई करते हुए हाल ही में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एएसआई को ज्ञानवापी सर्वे की रिपोर्ट को वाराणसी के फास्ट ट्रैक कोर्ट में दाखिल करने का आदेश दिया था.

    वीडियो कैप्शन, ज्ञानवापी मस्जिद काशी में कब और कैसे बनी?

    हाई कोर्ट ने आदेश में यह भी कहा था कि ज़रूरत पड़ने पर फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट ज्ञानवापी परिसर में एक बार फिर सर्वे करवाने का आदेश दे सकती है.

    इस पर बुधवार को एएसआई द्वारा कहा गया कि यदि ऐसा होता है तो उन्हें ज्ञानवापी में आगे सर्वे करने में दिक्कत आ सकती है.

    साथ ही इस रिपोर्ट को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट को सौंपने में भी समय लगेगा लिहाजा अदालत को चार सप्ताह तक रिपोर्ट को सार्वजनिक न करने का आदेश देना चाहिए.

    वीडियो कैप्शन, ज्ञानवापी मस्जिद मामले में 1991 के क़ानून की चर्चा क्यों हो रही?

    वजूखाने की सफाई पर भी फैसला 24 जनवरी को

    बुधवार को ही अंजुमन इंतेज़ामिया मसाजिद ने सील वजूखानेकी साफ़ सफाई करने की अनुमति के सन्दर्भ में एक प्रार्थना पत्र जिला जज की अदालत में दिया था.

    इसमें कहा गया कि सिविल जज सीनियर डिवीजन के आदेश के बाद 16 मई 2022 से वजूखाना सील है, साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने भी वजूखाना सील करने का आदेश दिया है.

    सील होने के कारण उसमें जो मछलियाँ हैं उनकी देख रेख नहीं हो पा रही है और उनमें से कुछ मछलियां मर गईं हैं जिस वजह से वहां दुर्गन्ध पैदा हो गयी है.

    वीडियो कैप्शन, विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद कब और कैसे बने?

    उन्होंने अदालत से प्रार्थना की थी कि मछलियों की सुरक्षा के साथ हौज की साफ़ सफाई की अनुमति मिलनी चाहिए.

    इस पर मंदिर पक्ष ने वुजूख़ाने की सफाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल प्रार्थना पत्र की प्रति अदालत को सौंपने के बाद आपत्ति जताते हुए कहा था कि अंजुमन को अब वुजूख़ाने की सफाई करने का कोई अधिकार नहीं है.

    अदालत ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया था आज इस मामले में भी अदालत ने अगली तारीख 24 जनवरी 2024 नियत की है.

  18. जहाज़ों पर हूती विद्रोहियों के हमले का व्यापार पर क्या हो रहा असर?

    वीडियो कैप्शन, जहाजों पर हूथी विद्रहियों के हमले का व्यापार पर क्या हो रहा असर

    रेड सी में हो रहे हमले कम नहीं हो रहे. अमेरिका, ब्रिटेन समेत 12 देशों ने हूती विद्रोहियों को लाल सागर में जहाज़ों पर हमला नहीं करने की चेतावनी दी है और कहा कि ऐसा जारी रहा तो उन्हें इसके नतीजे भुगतने पड़ेंगे.

    लेकिन हूती विद्रोही इसे शायद ही मानें.. हमलों की वजह से ज़्यादातर शिपिंग कंपनियों ने अपने रूट्स बदल लिए हैं और इस इलाक़े से बचकर निकलने की कोशिश कर रहे हैं.

    हालांकि उन्हें ये रास्ता लंबा पड़ रहा है और डर ये है कि इस वजह से माल-ढुलाई का ख़र्चा बढ़ेगा और चीज़ें महंगी होंगी.

  19. जब ट्रेडमार्क विवाद से जुड़े एक केस में सुप्रीम कोर्ट के सामने रखी गईं व्हिस्की की बोतल

    देश की सबसे बड़ी अदालत

    इमेज स्रोत, REUTERS/B Mathur

    देश की सबसे बड़ी अदालत के सामने शुक्रवार को उस वक़्त एक अजीब स्थिति पैदा हो गई जब ट्रेडमार्क विवाद से जुड़े एक केस की सुनवाई के दौरान व्हिस्की की बोतलें रख दी गईं.

    ये मामला व्हिस्की ब्रैंड्स के बीच ट्रेडमार्क के कथित उल्लंघन का था. चीफ़ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुआई वाली बेंच शराब बनाने वाली कंपनी पेरनोड रिकार्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी.

    पेरनोड रिकार्ड ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के नवंबर में दिए एक फ़ैसले के ख़िलाफ़ ये अपील की है. ये कंपनी 'ब्लेंडर्स प्राइड' और 'इम्पीरियल ब्लू' व्हिस्की का उत्पादन और बिक्री करती है.

    सांकेतिक तस्वीर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पेरनोड रिकार्ड ने इंदौर की एक अदालत के फ़ैसले के विरोध में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था जहां उसकी अपील खारिज हो गई थी.

    कंपनी ने हाई कोर्ट से कहा कि उन्होंने 'ब्लेंडर्स प्राइड' और 'इम्पीरियल ब्लू' व्हिस्की का ट्रेडमार्क रजिस्टर करा रखा है और उनके पास 'सीग्राम' का भी रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क है.

    इन उत्पादों में उनकी कंपनी का लोगो भी रखता है जो बाज़ार में उपलब्ध कंपनी के उत्पादों के ऊपर देखा जा सकता है. कंपनी का आरोप है कि जेक इंटरप्राइजेज नाम की कंपनी ने उनके ट्रेडमार्क की नकल की है और 'लंदन प्राइड' के नाम से अपना एक प्रोडक्ट बना और बेच रही है.

    वीडियो कैप्शन, क्या आप भी शराब पीते हैं?

    हाई कोर्ट ने पेरनोड रिकार्ड की याचिका खारिज करते हुए कहा कि ट्रायल कोर्ट ने इस बात का फ़ैसला करने में कोई गलती नहीं की है कि जेके इंटरप्राइजेज और पेरनोड रिकार्ड के ट्रेडमार्क में कोई समानता नहीं है और जेके इंटरप्राइजेज के ट्रेडमार्क को पेरनोड रिकार्ड के ट्रेडमार्क की नकल नहीं कहा जा सकता है.

    शुक्रवार को ये मामला सुप्रीम कोर्ट के सामने सुनवाई के लिए आया. पेरनोड रिकार्ड का पक्ष रख रहे सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी ने बेंच के सामने व्हिस्की की बोतलें रख दीं.

    समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, चीफ़ जस्टिस के अलावा इस बेंच में जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा भी शामिल थे.

    वीडियो कैप्शन, शराब की लत

    मुकुल रोहतगी ने बेंच से कहा कि प्रतिस्पर्धी कंपनी के बोतल की डिजाइन भी उनके क्लाइंट के उत्पाद जैसी ही रखी गई है.

    पेरनोड रिकार्ड का कहना है कि उनके प्रोडक्ट 'ब्लेंडर्स प्राइड' के ट्रेडमार्क में 'प्राइड' शब्द अनिवार्य और विशिष्ट है और इसका इस्तेमाल वे साल 1995 से ही करते आ रहे हैं.

    हालांकि विरोधी पक्ष की ये दलील है कि उनकी कंपनी 'लंदन प्राइड' ब्रैंड मध्य प्रदेश में बेचती है और ये पहले से रजिस्टर किसी अन्य ट्रेडमार्क से पूरी तरह से नाम, स्टाइल और अन्य विशेषताओं के लिहाज से पूरी तरह से अलग है.

  20. इंडिया गठबंधन: पश्चिम बंगाल में सीट बंटवारे की कसौटी पर टीएमसी और कांग्रेस की दोस्ती