इंडिया गठबंधन में मायावती के सवाल पर बोले अखिलेश यादव- कौन लेगा गारंटी

इमेज स्रोत, ANI
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि उनकी पार्टी इंडिया गठबंधन के साथ पूरी ज़िम्मेदारी के साथ है.
उन्होंने कहा, “गठबंधन में किसको कहां से लड़ने का मौका मिलेगा, वो बहुत जल्द पता चल जाएगा. एक बात तो साफ है कि ना केवल उत्तर प्रदेश बल्कि देश की जनता भाजपा को हटाना चाहती है."
14 जनवरी से शुरू हो रही कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' पर अखिलेश यादव ने कहा, “यह कांग्रेस की यात्रा है लेकिन हमें उम्मीद है कि इंडिया गठबंधन में देश के जितने भी दल हैं, जो कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ना चाहते हैं, उन्हें उम्मीद है कि यात्रा से पहले सभी प्रदेशों में सीटों का बंटवारा हो जाएगा.”
पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि क्या वे इस यात्रा में शामिल होंगे, उन्होंने कहा, “जब सीट बंटवारा हो जाएगा, बहुत से लोग इस यात्रा में शामिल होने के लिए निकल पड़ेंगे.”
एक पत्रकार ने पूछा कि क्या इंडिया गठबंधन में मायावती जुड़ती हैं तो क्या ये गठबंधन के लिए फायदा होगा, अखिलेश यादव ने कहा, “उसके बाद की गारंटी कौन लेगा.”
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
अखिलेश यादव पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलिया ज़िले में थे. उन्होंने कहा कि राजनीति में धर्म को कभी भी शामिल नहीं किया जाना चाहिए.
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, "किसानों की आय दोगुनी हुई की नहीं, बेरोज़गार नौजवानों को रोज़गार मिला कि नहीं, इन सवालों का जवाब भाजपा को देना होगा. उनके पास इनका कोई जवाब नहीं है इसलिए बीजेपी धर्म के पीछे छुप जाती है."


























