पश्चिम बंगाल में इंडिया गठबंधन में मतभेद बढ़े, अधीर रंजन ने दी ममता बनर्जी को चुनौती

अधीर रंजन चौधरी ने बृहस्पतिवार को अपने लोकसभा क्षेत्र बहरमपुर में लोकसभा चुनाव में टीएमसी के साथ सीट समझौते का विरोध किया.

लाइव कवरेज

प्रियंका झा and चंदन शर्मा

  1. पश्चिम बंगाल में इंडिया गठबंधन में मतभेद बढ़े, अधीर रंजन ने ममता बनर्जी को दी चुनौती,

    अधीर रंजन चौधरी

    इमेज स्रोत, ANI

    लोकसभा में कांग्रेस के नेता और पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बहरमपुर लोकसभा सीट से अपने ख़िलाफ़ चुनाव लड़ने की खुली चुनौती दी है.

    अधीर रंजन चौधरी ने बृहस्पतिवार को अपने लोकसभा क्षेत्र बहरमपुर में लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के साथ सीट समझौते का विरोध करते हुए ऐसा कहा.

    उन्होंने कहा, "ममता लगातार कह रही हैं कि कांग्रेस बहरमपुर और मालदा में हार जाएगी. मैं खुली चुनौती देता हूं कि ममता बनर्जी यहां अपने किसी भी उम्मीदवार को खड़ा करें. अगर वह जीत गया तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा."

    उन्होंने कहा कि वे ममता बनर्जी को खुद बहरमपुर सीट से चुनाव लड़ने की चुनौती देते हैं.

    चौधरी ने कहा, "आप प्रियंका गांधी को नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ने की सलाह दे रही हैं. आप यहां आकर बहरमपुर सीट से मेरे ख़िलाफ़ चुनाव लड़ें. मैं देखूंगा कि किसमें कितना दम है. कांग्रेस ने ममता की मदद से बंगाल की दोनों सीटें नहीं जीती हैं."

    यहां इस बात का ज़िक्र प्रासंगिक है कि बहरमपुर लोकसभा सीट अधीर रंजन चौधरी की पारंपरिक सीट रही है और वे लगातार यहां से जीतते रहे हैं.

    कांग्रेस नेता ने कहा कि ममता को यह याद रखना होगा कि उनको अपने अस्तित्व के लिए कांग्रेस की ज़रूरत है. वे यहां कांग्रेस के लिए दो सीटें छोड़ने की बात कह कर कोई दया नहीं दिखा रही हैं. हम अपने बूते यहां रायगंज, पुरुलिया, दार्जिलिंग और बशीरहाट समेत कई सीटों पर चुनाव लड़ने में सक्षम हैं.

    टीएमसी ने दिया ये जवाब

    तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने अधीर रंजन चौधरी के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा, "इन बातों का कोई मतलब नहीं है. अधीर ने अब तक दक्षिण कोलकाता सीट से चुनाव क्यों नहीं लड़ा? वर्ष 2021 में तृणमूल कांग्रेस अकेले लड़ कर सत्ता में आई थी. दूसरी ओर, सीपीएम के साथ मिल कर लड़ने वाली कांग्रेस शून्य पर ही रही थी."

  2. क़तर में आठ पूर्व नौसैनिकों को दी गयी सज़ा पर क्या बोला विदेश मंत्रालय

    भारतीय विदेश मंत्रालय के नवनियुक्त प्रवक्ता रणधीर जायसवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, भारतीय विदेश मंत्रालय के नवनियुक्त प्रवक्ता रणधीर जायसवाल

    भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने गुरुवार को क़तर में बंद आठ पूर्व नौसैनिकों के मामले पर कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है.

    भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा है, "क़ानूनी टीम के पास कोर्ट का आदेश है, जो गोपनीय है. क़तर की सुप्रीम कोर्ट में अपील करने के लिए 60 दिन मिले हैं. हम परिवार के सदस्यों और क़ानूनी टीम के संपर्क में हैं."

    क़तर की अदालत ने इन आठ भारतीय नागरिकों को मौत की सज़ा सुनाई थी जिसमें पिछले दिनों कारावास में बदल दिया गया है.

    भारत सरकार की ओर से इस मुद्दे पर विस्तार से कोई जानकारी नहीं दी जा रही है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    कनाडा में वसूली वाले फोन कॉल

    उन्होंने कनाडा में भारतीयों के पास कथित तौर पर आ रहे जबरन वसूली की कॉल्स पर चिंता जताई है.

    वहीं, अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में विदेशी मेहमानों को बुलाए जाने पर इसे एक ट्रस्ट का आयोजन बताया है.

    उन्होंने कहा, "वे मेज़बान हैं, इसलिए मंदिर ट्रस्ट ही तय करेगा कि किसे बुलाना है और किसे नहीं."

    विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के नेपाल दौरे के बारे में रणधीर जायसवाल ने कहा, "विदेश मंत्री आज और कल नेपाल में हैं. उन्होंने नेपाल के राष्ट्रपति और पीएम से मुलाक़ात की है. वे भारत-नेपाल संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करेंगे."

    वाइब्रेंट गुजरात में विदेशी नेताओं की भागीदारी के बारे में उन्होंने कहा कि इसका कार्य प्रगति पर है और उनके दौरे की घोषणा तारीख़ के क़रीब आने पर की जाएगी.

  3. बिहार में मनीष कश्यप से मिले बीजेपी नेता मनोज तिवारी, बोले- ‘तुम अकेले नहीं हो’

    यूट्यूबर मनीष कश्यप (बाएँ) और मनोज तिवारी.

    इमेज स्रोत, Sandeep Kumar Bari

    इमेज कैप्शन, यूट्यूबर मनीष कश्यप (बाएँ) और मनोज तिवारी.

    बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने यूट्यूबर मनीष कश्यप को ज़मानत मिलने के बाद उनके गाँव वाले घर पहुंचकर मुलाक़ात की है.

    इस मौके पर तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए कश्यप की गिरफ़्तारी पर भी अपना पक्ष रखा.

    उन्होंने कहा, “मैं बस इतना ही कहना चाहता हूं कि मनीष तुम अकेले नहीं हो. आपके साथ जो अत्याचार हुआ है. दमन हुआ है. हम सभी उसके साथ खड़े हैं. जो ऐसी दमन करने वाली सोच के लोग हैं. उनको इसकी सज़ा मिलेगी."

    "इस तरह किसी पत्रकार की स्वतंत्रता, किसी सोच की स्वतंत्रता, जनता के लिए लड़ने वाले की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, अगर इसके लिए कोई जेल देता है, एनएसए लगाता है, तो उसका हम विरोध करते हैं. यही कहने के लिए हम आपके गाँव तक आए हैं."

    मनीष कश्यप के घर को देखकर तिवारी ने कहा कि वो ये घर देखकर भावुक हो रहे हैं.

    मनोज तिवारी ने कहा, “मुझे ये घर ही देखना था, मैं बहुत भावनात्मक हो रहा हूं. क्योंकि इस घर को देखने के बाद मनीष का एक और परिचय मिलता है. मुझे पता चला था कि ये घर कुर्की हुआ था."

    "मनीष ने यहां आकर जो तकलीफ़ें झेली हैं, वो भी पता चल रही हैं. हमारी कोशिश यही थी कि हम एक बार इनके गाँव चलें. इनके परिवार और माँ से मिलें. गांव के लोगों का प्यार देख रहे हैं.”

  4. दिल्ली पुलिस ने हिज़बुल मुजाहिदीन के चरमपंथी को पकड़ा, 10 लाख का था ईनाम

    हिज़बुल मुजाहिदीन

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, दिल्ली के स्पेशल पुलिस कमिश्नर एचजीएस धालीवाल

    दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हिज़बुल मुजाहिदीन के 10 लाख रुपए के ईनामी एक चरमपंथी को गिरफ़्तार किया है.

    दिल्ली स्पेशल सेल (एंटी टेरर यूनिट) के प्रमुख स्पेशल पुलिस कमिश्नर एचजीएस धालीवाल ने यह जानकारी दी है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने धालीवाल के हवाले से बताया, "एक बड़ी सफलता में, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय करते हुए कश्मीर के सोपोर के रहने वाले जावेद मट्टू को गिरफ्तार किया है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पुलिस के मुताबिक़, जावेद मट्टू की जम्मू-कश्मीर में चरमपं​थी से जुड़े कई मामलों में तलाश थी.

    उन्होंने बताया, "वो एक A++ आतंकवादी है और उसके सिर पर 10 लाख रुपए का इनाम था."

  5. रोहित शर्मा ने पिच पर ली चुटकी कहा, भारत में टर्निंग ट्रैक अगर 'धूल का गुबार' है तो...

    रोहित

    इमेज स्रोत, ANI

    केपटाउन टेस्ट मैच के दूसरे ही दिन मैच ख़त्म हो गया. कुल खेले गए गेंदों के लिहाज से यह क्रिकेट इतिहास का सबसे छोटा टेस्ट मैच रहा.

    मैच ख़त्म होने के बाद केपटाउन की पिच को लेकर सोशल मीडिया पर ख़ूब चर्चा हो रही है.

    भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस मैच की पिच को लेकर आईसीसी और मैच रेफरी पर दोहरे मानदंड अपनाने का आरोप लगाया है.

    उन्होंने इस मैच की तुलना भारत की टर्न लेती पिचों से की, जिसकी आलोचना गैर एशियाई देश करते हैं.

    रोहित शर्मा ने दो महीने पहले भारत में हुए विश्व कप के कुछ मैचों की पिचों को मिली ख़राब रेटिंग की चर्चा की.

    उन्होंने आईसीसी के रेफरी पर निशाना साधते हुए कहा, "मैं अभी भी यकीन नहीं कर सकता कि विश्व कप फाइनल की पिच को औसत से कम रेटिंग दी गई थी. उस मैच में एक बल्लेबाज़ ने शतक बनाया था, तो वो ख़राब पिच कैसे हो सकती है? मुझे लगता है कि ये अहम है कि हम हर जगह तटस्थ रहें. हमें कुछ मैच रेफरी पर नज़र रखने की ज़रूरत है कि वे विभिन्न पिचों को कैसे रेटिंग देते हैं."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    'भारत की पिच घटिया कैसे'

    रोहित शर्मा ने कहा कि उन्हें केपटाउन जैसी पिच पर खेलने में कोई दिक्कत नहीं है, बशर्ते भारत में पहले दिन ही टर्न लेने वाली पिच की आलोचना न की जाए.

    रोहित शर्मा ने कहा, "हमें ऐसी पिचों पर खेलने में कोई दिक्कत नहीं बशर्ते, जब तक कि सब लोग भारत में अपने मुंह बंद रखें और भारतीय पिचों के बारे में ज़्यादा न बोलें."

    उन्होंने कहा, "लोग अपनी आंखें और कान खुले रखेंगे और खेल के कई पहलुओं पर गौर करेंगे. ईमानदारी से कहूं तो हम सभी इस (केपटाउन जैसी) तरह के पिच के पक्ष में हैं. हम ऐसी पिचों पर खेलकर चुनौती देना चाहते हैं. लेकिन हम चाहते हैं कि लोग तटस्थ रहें."

    "भारत में यदि पहले ही दिन गेंद घूमने लगती हैं, तो लोग पिच को 'धूल का गुबार', 'धूल का गुबार' कहने लग जाते हैं. लेकिन यहां पिच पर बहुत सी दरारें थीं."

  6. 'आप करो तो चमत्कार, हम करें तो...’, केपटाउन टेस्ट की पिच पर बोले सहवाग

    वीरेंद्र सहवाग

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने केपटाउन टेस्ट मात्र 107 ओवर में ख़त्म होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

    सहवाग ने एक्स पर लिखे अपने पोस्ट में कहा है – आप करो तो चमत्कार, हम करें तो पिच बेकार, 107 ओवर में टेस्ट ख़त्म...”

    इसी पोस्ट में सहवाग ने जसप्रीत बुमराह और सिराज की तारीफ़ करते हुए कहा कि ‘ये टेस्ट साबित करता है कि भारत की तेज गेंदबाज़ी बेहद घातक है. बुमराह और सिराज का खेल शानदार था. 2024 की ये बेहतरीन शुरुआत थी.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    भारत ने इस टेस्ट में जीत दर्ज करके 1-1 से बराबरी कर ली है. कुल खेली गयी गेंदों के लिहाज़ से ये टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे छोटा मैच रहा.

    इस मैच में मोहम्मद सिराज 7 और जसप्रीत बुमराह ने छह विकेट लिए. सिराज को मैन ऑफ़ द मैच और बुमराह को मैन ऑफ़ द सिरीज़ करार दिया गया.

  7. दिन भर: ईरान में धमाका, जंग का बड़ा होता दायरा?, सुनिए प्रेरणा और सुमिरन प्रीत कौर से.

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  8. पीएम मोदी ने लक्षद्वीप दौरे की तस्वीरें साझा कीं, कांग्रेस ने उठाया मणिपुर का मुद्दा

    पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, Twitter/Narendra Modi

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया साइट पर लक्षद्वीप दौरे की तस्वीरें साझा कीं.

    इन तस्वीरों में से एक में वे स्नॉर्कलिंग (पानी के भीतर होने वाली तैराकी का एक तरीका) करते दिख रहे हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    कुछ तस्वीरों में वे समुद्र तट पर आराम फरमाते दिख रहे हैं.

    इमेज स्रोत, Twitter/Narendra Modi

    इमेज कैप्शन, कुछ तस्वीरों में वे समुद्र तट पर आराम फरमाते दिख रहे हैं.
    कांग्रेस पार्टी ने उनकी इन तस्वीरों की आलोचना की है.

    इमेज स्रोत, Twitter/Narendra Modi

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस पार्टी ने उनकी इन तस्वीरों की आलोचना की है.
    कांग्रेस ने मणिपुर में पिछले आठ महीनों से चल रही हिंसा का ज़िक्र करते हुए लिखा है कि भारत के प्रधानमंत्री मौज कर रहे हैं और समंदर किनारे फोटोबाज़ी कर रहे हैं.

    इमेज स्रोत, Twitter/Narendra Modi

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस ने मणिपुर में पिछले आठ महीनों से चल रही हिंसा का ज़िक्र करते हुए लिखा है कि भारत के प्रधानमंत्री मौज कर रहे हैं और समंदर किनारे फोटोबाज़ी कर रहे हैं.
    इससे पहले पीएम मोदी ने 'एक्स' पर लिखा, "हाल में मुझे लक्षद्वीप के लोगों के बीच रहने का अवसर मिला. मैं अभी भी उसके द्वीपों की लाजवाब सुंदरता और वहां के लोगों की अविश्वसनीय गर्मजोशी से अचरज में हूं."

    इमेज स्रोत, Twitter/Narendra Modi

    इमेज कैप्शन, इससे पहले पीएम मोदी ने 'एक्स' पर लिखा, "हाल में मुझे लक्षद्वीप के लोगों के बीच रहने का अवसर मिला. मैं अभी भी उसके द्वीपों की लाजवाब सुंदरता और वहां के लोगों की अविश्वसनीय गर्मजोशी से अचरज में हूं."
    मुझे अगात्ती, बंगाराम और कावारत्ती में लोगों से बातचीत करने का अवसर मिला. मैं लक्षद्वीप के लोगों को उनके आतिथ्य के लिए शुक्रिया अदा करता हूं."

    इमेज स्रोत, Twitter/Narendra Modi

    इमेज कैप्शन, पीएम ने लिखा, "मुझे अगात्ती, बंगाराम और कावारत्ती में लोगों से बातचीत करने का अवसर मिला. मैं लक्षद्वीप के लोगों को उनके आतिथ्य के लिए शुक्रिया अदा करता हूं."
    एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, "जो लोग अपने अंदर के साहस का अनुभव करना चाहते हैं, लक्षद्वीप उनकी सूची में होना चाहिए. अपने इस प्रवास के दौरान, मैंने स्नॉर्कलिंग का भी प्रयास किया- वो कितना आनंददायक अनुभव था!"

    इमेज स्रोत, Twitter/Narendra Modi

    इमेज कैप्शन, एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, "जो लोग अपने अंदर के साहस का अनुभव करना चाहते हैं, लक्षद्वीप उनकी सूची में होना चाहिए. अपने इस प्रवास के दौरान, मैंने स्नॉर्कलिंग का भी प्रयास किया- वो कितना आनंददायक अनुभव था!"
    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    कांग्रेस ने अपने ट्वीट में पीएम मोदी के फोटो का कोलाज बनाते हुए लिखा कि अलग-अलग ड्रेस में फोटो ली जा रही है, शानदार पोज़ दिया जा रहा है, कभी किनारे पर सुस्ताते हुए, कभी समंदर की लहरों से खेलते हुए. मौज ही मौज है.

  9. भारत में कब हुआ था पहला लोकसभा चुनाव और क्या थी चुनावी प्रक्रिया?

  10. राहुल गांधी की 'भारत न्याय यात्रा' को कांग्रेस ने दिया नया नाम

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि राहुल गांधी की प्रस्तावित 'भारत न्याय यात्रा' का नाम अब 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' होगा.

    इस यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा, "आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस संसदीय दल के नेता मौजूद रहे. बैठक में 2024 के चुनावों की तैयारी और राहुल गांधी जी द्वारा मणिपुर से मुंबई के बीच निकाली जा रही यात्रा पर चर्चा हुई."

    उन्होंने कहा, "राहुल गांधी जी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4000 किमी. लंबी 'भारत जोड़ो यात्रा' निकाली गई थी. 'भारत जोड़ो यात्रा' ने पूरे देश का माहौल बदल दिया था और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भर दी थी. ये यात्रा पार्टी और देश के इतिहास में मील का पत्थर साबित हुई."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    यात्रा का नाम बदलने को लेकर हुए फ़ैसले की जानकारी देते हुए राहुल गांधी ने कहा, "आज की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सभी नेताओं की सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस यात्रा का नाम 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' होगा. भारत जोड़ो यात्रा ने देशभर में जो संदेश दिया, हम उसे इस यात्रा की मदद से आगे बढ़ाएंगे. राहुल जी इस यात्रा के दौरान सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय पर अपने विचार जनता के सामने रखेंगे."

    कांग्रेस ने राहुल गांधी की यात्रा का रूट भी आज जारी किया है. मणिपुर से मुंबई के बीच 66 दिनों तक चलने वाली ये यात्रा भारत के 110 ज़िलों से होकर गुजरेगी.

  11. भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को हराया: डेढ़ दिन में लगे विकेटों के अंबार, पिच क्यूरेटर पर उठे सवाल

  12. नीतीश कुमार ब्लैकमेल करके 'इंडिया' गठबंधन के संयोजक बनने जा रहे हैं: सुशील मोदी

    सुशील कुमार मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    बिहार भारतीय जनता पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने दावा किया है कि नीतीश कुमार ब्लैकमेल करके विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के संयोजक बनने जा रहे हैं.

    उन्होंने पटना में पत्रकारों से कहा, "उनको (नीतीश कुमार को) उम्मीद थी कि वे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनेंगे. इसलिए वे एनडीए से अलग हुए कि 'इंडिया' गठबंधन उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाएगा. लेकिन उन्हें झुनझुना थमा दिया गया."

    गठबंधन के संयोजक की भूमिका पर सुशील कुमार मोदी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "संयोजक का काम मुंशी का काम है, फोन करके सूचना देना और मीटिंग बुलाना."

    नीतीश कुमार की राजनीतिक स्थिति पर सवाल उठाते हुए सुशील कुमार मोदी ने कहा, "नीतीश कुमार को कौन पूछने वाला है? वे 44 विधायकों के नेता हैं. ममता बनर्जी के 215 विधायक हैं, वे बंगाल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और ममता बनर्जी में समझौता करा सकते हैं?"

  13. नए साल पर तेज़ हुई इसराइल-हमास की जंग

    वीडियो कैप्शन, नए साल की शुरुआत में हमास ने इसराइल की तरफ़ दाग़े राकेट.

    नए साल की शुरुआत में ही हमास ने इसराइल की तरफ़ राकेट दाग़े.

    इससे पहले इसराइली सेना ने कहा था कि हमास के साथ जंग नए साल में भी जारी रहेगी और वो इसके लिए तैयारी कर रहे हैं.

  14. ब्रेकिंग न्यूज़, #SAvIND : केपटाउन टेस्ट बना क्रिकेट इतिहास का सबसे छोटा टेस्ट मैच

    INDvsSA

    इमेज स्रोत, ANI

    केपटाउन टेस्ट मैच के दूसरे ही दिन दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर भारत ने दो मैचों की टेस्ट सिरीज़ 1-1 से बराबर कर ली.

    इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट का नया इतिहास रचा गया है.

    कुल खेले गए गेंदों के लिहाज से यह क्रिकेट इतिहास का सबसे छोटा टेस्ट मैच है.

    92 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए केपटाउन टेस्ट केवल 642 गेंद (कुल 107 ओवर) में ख़त्म हो गया.

    इससे पहले 1932 में मेलबर्न में खेला गया ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच का मैच 656 गेंदों में ख़त्म हुआ था.

    केपटाउन में भारत ने जीत दर्ज करने के साथ ही इस जगह टेस्ट मैच जीतने वाला वो पहला एशियाई देश बन गया.

    इस जीत के साथ ही भारत ने दक्षिण अफ्रीका जाकर मेज़बान टीम को पांचवीं बार हराया है.

    भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सबसे पहले 2006 में जोहान्सबर्ग में हराया था.

    उसके बाद 2010 में डरबन में, 2018 में जोहान्सबर्ग में, 2021 में सेंचुरियन में और इस बार केपटाउन में मेज़बान टीम को हराया है.

    मोहम्मद सिराज को 'मैन ऑफ़ द मैच'

    इस मैच में कुल सात विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज को 'मैन ऑफ़ द मैच' का ख़िताब दिया गया.

    वहीं जसप्रीत बुमराह और डीन एल्गर को संयुक्त रूप से 'मैन ऑफ़ द​ सिरीज़' करार दिया गया.

  15. प्लास्टिक के पाइप में कैसे सब्ज़ियां उगा रहा है ये किसान

    वीडियो कैप्शन, प्लास्टिक के पाइप में कैसे सब्ज़ियां उगा रहा है ये किसान

    श्रीनगर के युवा आशिक़ हुसैन अलग तरह से खेती कर रहे हैं.

    उन्होंने अपने आंगन में हाइड्रोपोनिक फार्म बना लिया है, जहां वो पालक, धनिया और कई तरह की सब्ज़ियां उगाते हैं.

  16. ब्रेकिंग न्यूज़, #SAvIND : टेस्ट सिरीज़ 1-1 से ड्रॉ, दूसरे टेस्ट में भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को दी मात

    भारत

    इमेज स्रोत, ANI

    भारत ने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन ही मेज़बान दक्षिण अफ्रीका को मात दे दी है. भारत ने जीत के लिए मिले 79 रन के लक्ष्य को तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.

    भारत ने 80 रन बनाकर सात विकेट से जीत दर्ज कर ली.

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की ओर से सबसे अधिक 28 रन यशस्वी जायसवाल ने बनाए. कप्तान रोहित शर्मा ने 17 रन का योगदान दिया. भारत को जब जीत मिली तब क्रीज पर रोहित शर्मा का साथ श्रेयस अय्यर (4 रन) दे रहे थे.

    इस जीत के साथ ही दो मैचों की यह सिरीज़ 1-1 से बराबर हो गई. इस तरह साल 2024 के पहले टेस्ट मैच में भारत को जीत नसीब हुई है.

    केपटाउन में मिली इस जीत के साथ ही इस जगह टेस्ट मैच जीतने वाला भारत पहला एशियाई देश बन गया है.

    10 दिसंबर से शुरू हुआ भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा इसके साथ ही ख़त्म हो गया है.

    भारत ने इस दौरे में तीन मैचों की वनडे सिरीज़ 2-1 से जीत ली. वहीं टी-20 सिरीज़ के बाद अब टेस्ट सिरीज़ भी 1-1 से बराबर कर ली.

    दक्षिण अफ्रीका के बाद भारत को अब अपने देश में अफ़ग़ानिस्तान से तीन टी-20 मैच खेलना है.

    दक्षिण अफ्रीका के बाद भारत को अब अपने देश में अफ़ग़ानिस्तान से तीन टी20 मैच खेलना है. यह तीनों मैच मोहाली (11 जनवरी), इंदौर (14 जनवरी) और बेंगलुरू (17 जनवरी) में खेले जाएंगे.

    उसके बाद इंग्लैंड टीम पांच टेस्ट मैच खेलने भारत के दौरे पर आएगी. यह सिरीज़ 25 जनवरी से 11 मार्च के बीच खेली जाएगी.

  17. जापान में भूकंप ने मचाई कितनी तबाही

    वीडियो कैप्शन, COVER STORY: जापान में भूकंप ने मचाई कितनी तबाही

    जापान में भूकंप की वजह से अब तक 48 लोगों की जान चली गई है.

    जापान में भूकंप की वजह से हजारों लोगों को अपना घर-बार छोड़कर राहत कैंपों में शरण लेनी पड़ी है.

    प्रशासन ने लोगों से तटीय इलाक़ों में फ़िलहाल वापस नहीं लौटने को कहा है.

    जापान में अभी कोशिश हो रही है भूकंप प्रभावित लोगों तक राहत पहुंचाने की.

  18. भगवान राम पर विवादित बयान के बाद एनसीपी (शरद पवार) नेता ने जताया खेद

    जितेंद्र आव्हाड़

    इमेज स्रोत, Twitter/Dr.Jitendra Awhad

    एनसीपी (शरद पवार गुट) के नेता और महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के उपनेता जितेंद्र आव्हाड़ ने भगवान राम को मांसाहारी कहने के बाद अब अपने बयान पर खेद जताया है.

    गुरुवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स में उन्होंने कहा कि 22 तारीख़ (अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख़) तक कोई तथ्यों पर तो बात करेगा नहीं, केवल भावनाओं पर बात होगी. इसलिए वे अपने बयान पर खेद व्यक्त करते हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    हालांकि इस दौरान उन्होंने 1891 में छपी वाल्मीकि रामायण के किसी संस्करण के दूसरे अध्याय 'अयोध्या कांड' के 52वें सर्ग के 102 नंबर (अंतिम) के श्लोक का प्रमाण दिया. उन्होंने दावा किया कि इस श्लोक में राम के मांस खाने का उल्लेख है.

    उन्होंने कहा कि किताब में जो लिखा है, मैंने बस वही कहा है.

    जितेंद्र आव्हाड़ ने कहा, "फिर भी लोकभावना का आदर करते हुए... मैं खेद व्यक्त करता हूं."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    बीजेपी ने की आलोचना

    आव्हाड़ के इस बयान के बाद बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के पर्यटन, कौशल विकास और उद्यमिता विभाग के मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने उनकी आलोचना की है.

    लोढ़ा ने कहा, "भगवान श्रीराम आराध्य और मर्यादा पुरुषोत्तम हैं. आज जब सारी दुनिया अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा का आनंद उत्सव मना रही है, तो ऐसी बातें करना गलत है. उनके (जितेंद्र आव्हाड) ख़िलाफ़ कार्रवाई होनी चाहिए. वे केवल लाइमलाइट में रहने के लिए ऐसी बातें कर रहे हैं."

  19. जापान विमान दुर्घटना: पायलट को पता नहीं था कि प्लेन में आग लग चुकी है...

    जापान एयरलाइंस

    टोक्यो के हनेदा एयरपोर्ट पर कोस्ट गार्ड के विमान से टकराने वाले जापान एयरलाइंस के पायलट को शुरू में इस बात का पता नहीं था कि उसके जहाज में आग लग चुकी है.

    जापान एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि प्लाइट अटेंडेंट ने पायलट को विमान में लगी आग के बारे में जानकारी दी.

    इसके बाद ही फ्लाइट 516 पर सवार सभी 379 यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए इवैकुएशन ड्राइव शुरू किया गया.

    ये ड्राइव बिना किसी चूक के कामयाब रही जिसके लिए दुनिया भर में इसकी तारीफ़ की जा रही है. कोस्ट गार्ड के विमान बॉम्बार्डियर डैश-8 में सवार छह लोगों में से पांच की इस दुर्घटना में मौत हो गई.

    जापान एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया, "जैसे विमान ने लैंड किया, उसके थोड़ी देर बाद ही पायलट ने अचानक एक झटका महसूस किया. उन्होंने रनवे पर बने रहने के लिए विमान पर कंट्रोल खो दिया था. विमान में आग पकड़ चुकी थी लेकिन पायलट शुरू में इससे अनभिज्ञ थे. उन्हें केबिन क्रू ने इसकी जानकारी दी."

    घटना के वक़्त विमान में तीन पायलट और 12 फ्लाइट अटेंडेंट ड्यूटी पर थे. विमान का अनाउंसमेंट सिस्टम डैमेज हो चुका था जिसके बाद चालक दल के सदस्यों ने मेगाफोन पर तेज़ आवाज़ में यात्रियों को सुरक्षित निकासी के लिए निर्देश देना शुरू किया.

  20. 2024 में भारत समेत दुनिया भर के किन देशों में होंगे चुनाव

    वीडियो कैप्शन, 2024 में भारत समेत दुनियाभर के किन देशों में होंगे चुनाव

    2024 को चुनावी साल कहा जा रहा है क्योंकि इस दौरान क़रीब 80 देशों में चुनाव होंगे.

    इनमें से कुछ चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष होंगे तो कुछ पर सवाल भी उठेंगे लेकिन ये चुनाव इतने अहम क्यों हैं?

    बता रहे हैं बीबीसी संवाददाता अनुराग कुमार