जापान में भूकंप के बारे में अभी तक क्या-क्या पता है?

इमेज स्रोत, Reuters
सोमवार को जापान में जब 7.6 तीव्रता का भूकंप आया तो उसने 2011 में आए भीषण भूकंप और फिर आई सुनामी में हज़ारों लोगों की मौत का मंज़र ताज़ा कर दिया.
ईशीकावा प्रांत में आए इस शक्तिशाली भूकंप की वजह से जापान में काफ़ी नुक़सान हुआ है. भूकंप से करीब एक मिनट तक धरती हिलती रही.
कई इमारतें ढह गई हैं और कुछ इलाके भूस्खलन की वजह से मुख्य इलाक़ों से कट गए हैं.
हालांकि, अभी तक मौतों का आंकड़ा स्पष्ट नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि काफ़ी लोग मलबे में दबे हुए हो सकते हैं.
भूकंप की वजह से हज़ारों लोग शून्य डिग्री से भी नीचे तापमान में खुले आसमान के नीचे रात गुज़ारने को मजबूर हैं. अभी भी भूकंप के बाद आने वाले आफ़्टरशॉक्स जारी हैं.
जानिए इस भूकंप के बाद से अभी तक क्या-क्या हुआ?
- भूकंप के बाद बड़ी सुनामी का ख़तरा फिलहाल घटा है लेकिन अभी भी बरक़रार है.
- बड़े भूकंप के बाद सेंट्रल जापान में करीब 60 बार झटके महसूस किए जा चुके हैं.
- नोटो इलाक़े में भी ज़ोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
- वाजिमा सिटी फ़ायर डिपार्टमेंट ने कहा है कि उन्हें इमारतें ढहने के 30 मामलों की जानकारी मिली है.
- तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को ऊंची जगहों पर जाकर रहने के लिए कहा गया है.
- शुरुआती चेतावनी में कहा गया था कि भूकंप के केंद्र और उसके आसपास के इलाक़ों में 5 मीटर ऊंची सुनामी आ सकती है. हालांकि, बाद में इसे घटाकर 3 मीटर कर दिया गया.
- मलबे के अंदर लोगों के दबे होने के छह मामले सामने आए हैं. सरकार के प्रवक्ता ने कहा है कि ईशीकावा इलाके में भूकंप के बाद भीषण आग लगी है.
- जलमार्ग के साथ ही ईशीकावा और टोक्यो के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन सेवा को रोक दिया गया है.
- जापान के परमाणु संयंत्रों में भूकंप की वजह से अभी तक किसी तरह की परेशानी नहीं आई है.



















