जापान में आए भूकंप के बारे में अभी तक क्या-क्या पता है?

ईशीकावा प्रांत में आए इस शक्तिशाली भूकंप की वजह से जापान में काफ़ी नुक़सान हुआ है. भूकंप से करीब एक मिनट तक धरती हिलती रही.

लाइव कवरेज

विकास त्रिवेदी and प्रियंका झा

  1. जापान में भूकंप के बारे में अभी तक क्या-क्या पता है?

    जापान में भूकंप

    इमेज स्रोत, Reuters

    सोमवार को जापान में जब 7.6 तीव्रता का भूकंप आया तो उसने 2011 में आए भीषण भूकंप और फिर आई सुनामी में हज़ारों लोगों की मौत का मंज़र ताज़ा कर दिया.

    ईशीकावा प्रांत में आए इस शक्तिशाली भूकंप की वजह से जापान में काफ़ी नुक़सान हुआ है. भूकंप से करीब एक मिनट तक धरती हिलती रही.

    कई इमारतें ढह गई हैं और कुछ इलाके भूस्खलन की वजह से मुख्य इलाक़ों से कट गए हैं.

    हालांकि, अभी तक मौतों का आंकड़ा स्पष्ट नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि काफ़ी लोग मलबे में दबे हुए हो सकते हैं.

    भूकंप की वजह से हज़ारों लोग शून्य डिग्री से भी नीचे तापमान में खुले आसमान के नीचे रात गुज़ारने को मजबूर हैं. अभी भी भूकंप के बाद आने वाले आफ़्टरशॉक्स जारी हैं.

    जानिए इस भूकंप के बाद से अभी तक क्या-क्या हुआ?

    • भूकंप के बाद बड़ी सुनामी का ख़तरा फिलहाल घटा है लेकिन अभी भी बरक़रार है.
    • बड़े भूकंप के बाद सेंट्रल जापान में करीब 60 बार झटके महसूस किए जा चुके हैं.
    • नोटो इलाक़े में भी ज़ोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
    • वाजिमा सिटी फ़ायर डिपार्टमेंट ने कहा है कि उन्हें इमारतें ढहने के 30 मामलों की जानकारी मिली है.
    • तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को ऊंची जगहों पर जाकर रहने के लिए कहा गया है.
    • शुरुआती चेतावनी में कहा गया था कि भूकंप के केंद्र और उसके आसपास के इलाक़ों में 5 मीटर ऊंची सुनामी आ सकती है. हालांकि, बाद में इसे घटाकर 3 मीटर कर दिया गया.
    • मलबे के अंदर लोगों के दबे होने के छह मामले सामने आए हैं. सरकार के प्रवक्ता ने कहा है कि ईशीकावा इलाके में भूकंप के बाद भीषण आग लगी है.
    • जलमार्ग के साथ ही ईशीकावा और टोक्यो के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन सेवा को रोक दिया गया है.
    • जापान के परमाणु संयंत्रों में भूकंप की वजह से अभी तक किसी तरह की परेशानी नहीं आई है.
  2. बांग्लादेश के नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफ़ेसर मोहम्मद यूनुस को छह महीने की सज़ा

    मोहम्मद यूनुस

    इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

    बांग्लादेश के श्रम कानूनों के उल्लंघन के लिए नोबेल पुरस्कार विजेता और ग्रामीण टेलीकॉम के चेयरमैन प्रोफ़ेसर मोहम्मद यूनुस सहित चार लोगों को छह महीने की जेल की सज़ा सुनाई गई है.

    इन लोगों पर पाँच हज़ार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

    ढाका के लेबर कोर्ट ने मोहम्मद यूनुस को ये सज़ा सुनाई. कोर्ट ने कहा कि मोहम्मद यूनुस और अन्य लोगों पर श्रम कानून के उल्लंघन का आरोप साबित हो गया है.

    प्रोफ़ेसर यूनुस और अन्य अभियुक्त सज़ा के समय कोर्ट में मौजूद थे.

    हालांकि, फिलहाल मोहम्मद यूनुस को जेल नहीं जाना पड़ेगा. उनके वकीलों ने ऊपरी अदालत में याचिका दायर करने के लिए 30 दिनों का समय मांगा है. कोर्ट ने पाँच हज़ार रुपये के मुचलके पर ये आवेदन मंज़ूर कर लिया.

    कोर्ट के बाहर मोहम्मद यूनुस ने कहा, "हमें उस पाप की सज़ा दी गई, जो हमने किया नहीं है."

    वहीं उनके वकील अब्दुल्लाह अल मामन ने कहा, "हम इस फैसले से आक्रोशित हैं. श्रम अदालतों के इतिहास में सबसे जल्दी सुनवाई हुई. यूनुस के केस को सिर्फ़ 10 दिन दिए गए. आज का फ़ैसला जल्दबाज़ी में दिया गया है. हम नाराज़ हैं. ये आदेश गलत और कानून के ख़िलाफ़ है. हमें न्याय से वंचित किया गया. हम इसके ख़िलाफ़ अपील करेंगे."

    साल 2007 में बांग्लादेश में कार्यकारी सरकार के गठन के बाद से ही प्रोफ़ेसर मोहम्मद यूनुस के राजनीतिक दल बनाने की अटकलें थीं.

    नोबेल पुरस्कार पाने के पाँच महीनों के भीतर प्रोफ़ेसर यूनुस ने कहा कि अगर ज़रूरी हुआ तो वह राजनीति में उतरेंगे. उन्होंने लोगों से भी 'पुरानी राजनीति' से बाहर आने को कहा.

    बांग्लादेश की मौजूदा पीएम शेख हसीना ने उस समय प्रोफ़ेसर यूनुस के राजनीति में उतरने की कोशिशों की काफ़ी आलोचना की थी.

    पिछले साल अगस्त तक प्रोफ़ेसर यूनुस के ख़िलाफ़ 18 केस दर्ज हो चुके थे. हालांकि, बांग्लादेश की सरकार पर लगातार इन मामलों को हटाने के लिए अंतरराष्ट्रीय दबाव भी बढ़ता गया.

  3. जापान में कुछ घंटों के भीतर 60 बार आया भूकंप

    जापान में भूकंप

    इमेज स्रोत, Reuters

    बीते कुछ घंटों में सेंट्रल जापान में लगातार भूकंप के झटके आना जारी है.

    स्थानीय समयानुसार शाम चार बजे नोटो रीजन में 7.6 तीव्रता का ज़ोरदार भूकंप आया था.

    इसके बाद आए भूकंप की तीव्रता 3 से 6.1 के बीच मापी गई.

    सबसे हालिया भूकंप स्थानीय समयानुसार रात 11 बजकर दो मिनट पर महसूस किया गया गया. इसकी तीव्रता को सुबह आए भूकंप जितना ही बताया जा रहा था लेकिन बाद में इसे 4.6 मापा गया.

    जापान के मौसम विभाग ने अगले सप्ताह कई संभावित बड़े भूकंप आने की आशंका जताई है, ख़ासतौर पर अगले दो से तीन दिन में.

    हालांकि, अब "बड़े सुनामी के ख़तरे" की चेतावनी को कम करते हुए इसे केवल 'सुनामी की चेतावनी' कर दिया गया है. लोगों से कहा गया है कि वह सुरक्षित ठिकानों पर रहें.

  4. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में माओवादियों के साथ मुठभेड़ में 6 महीने की बच्ची की मौत, पुलिस ने बताया,

    फ़ाइल फोटो

    इमेज स्रोत, Alok Prakash Putul

    इमेज कैप्शन, फ़ाइल फोटो

    माओवाद प्रभावित बीजापुर में पुलिस ने माओवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान क्रॉस फायरिंग में 6 महीने की एक आदिवासी बच्ची के मारे जाने का दावा किया है. पुलिस ने कहा है कि इस मुठभेड़ में कई माओवादी भी घायल हुए हैं.

    बस्तर पुलिस के प्रवक्ता के अनुसार सोमवार की शाम पाँच बजे के आसपास गंगालूर थाना के मुतवंडी के जंगल में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई.

    इसी दौरान मुतवंडी गांव की एक 6 महीने की बच्ची क्रॉस फायरिंग में मारी गई. बच्ची की माँ के हाथ में भी गोली लगी. पुलिस ने कहा कि घायल महिला को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल रवाना किया गया.

    पुलिस प्रवक्ता के अनुसार इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों दो जवान भी घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए भर्ती किया गया है. पुलिस ने दावा किया कि इस मुठभेड़ में भैरमगढ़ एरिया कमेटी सचिव चन्द्रन्ना एवं एरिया कमेटी सदस्य मंगली की टीम के कुछ सदस्यों के घायल होने की जानकारी मिली है.

    फिलहाल पूरे इलाक़े में सीआरपीएफ़ और डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड तलाशी अभियान चला रहे हैं.

  5. सीजेआई चंद्रचूड़ ने अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले की आलोचनाओं को लेकर ये कहा

    सीजेआई

    इमेज स्रोत, ANI

    भारत के प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने अनुच्छेद 370 को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले की हो रही आलोचनाओं पर जवाब देने से इनकार कर दिया.

    समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में सीजेआई ने कहा, "न्यायाधीश देश के संविधान और क़ानून के अनुसार किसी केस का फ़ैसला करते हैं."

    पिछले महीने ही सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 हटाए जाने के केंद्र सरकार के फ़ैसले को वैध बताया था.

    सीजेआई ने इंटरव्यू में समलैंगिक विवाह को क़ानूनी मान्यता देने से इनकार करने वाले पांच जजों की संवैधानिक पीठ के फ़ैसले पर भी बात की. उन्होंने कहा कि परिणाम कभी भी किसी न्यायाधीश के लिए निजी नहीं होता.

    सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा, “वह सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले के गुण-दोष पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे, जिसमें समलैंगिक विवाह को कानूनी दर्जा देने से इनकार कर दिया गया था.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने कहा, "एक बार जब आप आदेश दे देते हैं तो फिर आप उसके परिणाम से एक तरह की दूरी बना लेते हैं. परिणाम किसी भी जज के लिए निजी नहीं होते. मुझे कभी कोई पछतावा नहीं रहा. हां, मैं कई मामलों में बहुमत के साथ था और कई मामलों में अल्पमत में भी था. लेकिन एक न्यायाधीश के जीवन का अहम पहलू ये है कि वह किसी केस से खुद को न जोड़े. आदेश देते ही मैं उस केस को वहीं छोड़ देता हूं."

    अनुच्छेद 370 पर दिए सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले को लेकर सीजेआई ने कहा, "जहां तक हमारा सवाल है तो हम संविधान और क़ानून के अनुसार फैसला करते हैं. मुझे नहीं लगता कि मेरे लिए आलोचना का जवाब देना या अपने फैसले का बचाव करना ठीक होगा. हमने अपने फै़सले में जो कहा है वह हस्ताक्षरित जजमेंट में मौजूद कारण में भी दिखता है और मुझे इसे वहीं छोड़ देना चाहिए.

  6. दिनभर: जापान में भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी

  7. ब्रेकिंग न्यूज़, गृह मंत्रालय ने यूएपीए के तहत गोल्डी बरार को 'आतंकवादी' घोषित किया

    गोल्डी बराड़

    इमेज स्रोत, Twitter

    कनाडा में रह रहे गैंगस्टर सतिंदरजीत सिंह उर्फ़ गोल्डी बरार को सरकार ने आतंकवाद रोधी क़ानून यूएपीए के तहत 'आतंकवादी' घोषित किया है. बरार कथित तौर पर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड थे.

    केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि बरार को पाकिस्तान की एजेंसियों का समर्थन मिलता है. वह कई हत्याओं में शामिल हैं और कट्टरपंथी विचारधारा को मानते हैं. कई राष्ट्रवाद समर्थक नेताओं को धमकी भरे कॉल करने, फिरौती मांगने और अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर हत्याओं की धमकी पोस्ट करने में उनका नाम सामने आया था.

    प्रतिबंधित संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के सदस्य बरार का नाम कई आधुनिक हथियारों, गोलाबारूद और विस्फ़ोटक सामग्री की ड्रोन के ज़रिए सीमा पार से तस्करी करने में भी आ चुका है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    गोल्ड बरार मूल रूप से पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब के रहने वाले हैं और भी कनाडा के ब्रैम्पटन में रहते हैं.

    गृह मंत्रालय ने कहा है कि गोल्डी बरार और उनके सहयोगी पंजाब में शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. यहां टार्गेट किलिंग, टेरर मॉड्यूल बनाकर और अन्य राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में ये शामिल हैं. गोल्डी बरार के ख़िलाफ़ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है और उनके ख़िलाफ़ ग़ैर-ज़मानती वारंट भी जारी किया गया है.

    बरार को लॉरेंस बिश्नोई के गैंग का भी अहम सदस्य माना जाता है और उन्होंने 29 मई 2022 को प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की ज़िम्मेदारी भी ली थी.

  8. जापान: भूकंप के बीच बुलेट ट्रेन में फंसे जॉर्जिया के राजनयिक, बताया अनुभव

    जापान में जॉर्जिया के राजनयिक

    इमेज स्रोत, X/@TeimurazLezhava

    जापान में जब सोमवार को 7.6 तीव्रता का भूकंप आया, तो उस समय देश में जॉर्जिया के राजनयिक तेमुराज़ लेज़हावा अपने बच्चों और पत्नी के साथ बुलेट ट्रेन में सफ़र कर रहे थे.

    भूकंप की वजह से बुलेट ट्रेन की सेवा रोक दी गई और वह अपने पत्नी-बच्चों के साथ ट्रेन में ही फंस गए.

    इसके बावजूद वह नाउम्मीद नहीं हुए और उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर परिवार के साथ हंसती हुई सेल्फ़ी पोस्ट की है.

    दूसरी पोस्ट में उन्होंने माना कि ये अनुभव थोड़ा डराने वाला था क्योंकि ट्रेन में शराब के अलावा सभी पेय पदार्थ बिक चुके थे.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    बाद में उन्होंने एक और तस्वीर शेयर की, जिसमें वह और उनका परिवार कुछ खा रहा था.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  9. भारत-पाकिस्तान ने एक-दूसरे से साझा की परमाणु इकाइयों की सूची, विदेश मंत्रालय ने बताया

    भारत-पाकिस्तान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत और पाकिस्तान ने समझौते के तहत अपने-अपने परमाणु प्रतिष्ठानों की सूची एक-दूसरे से साझा की है.

    विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच नई दिल्ली और इस्लामाबाद में स्थित डिप्लोमैटिक चैनलों के ज़रिए परमाणु प्रतिष्ठानों और फ़ैसिलिटीज़ की सूची साझा की गई है.

    ये सूची दोनों देशों के बीच परमाणु ठिकानों पर हमले रोकने के लिए हुए समझौते के तहत साझा की जाती है. भारत और पाकिस्तान ने 31 दिसंबर 1988 को इस समझौते पर हस्ताक्षर किए थे और ये 27 जनवरी 1991 से प्रभावी हुआ था.

    इसके बाद से हर साल पहली जनवरी को भारत और पाकिस्तान अपने परमाणु इकाइयों की जानकारी एक-दूसरे को देते हैं. ये लगातार 33वीं बार है जब दोनों देशों ने सूची साझा की है.

  10. जापान में भूकंप से गिरे घरों के मलबे में दबे हैं लोग, सरकार के प्रवक्ता ने दी जानकारी

    जापान में भूकंप

    इमेज स्रोत, Reuters

    जापान के चीफ़ कैबिनेट सेक्रेटरी योशीमासा हयाशी ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में बताया है कि अभी भूकंप के और झटके महसूस किए जा सकते हैं.

    सोमवार को जापान में 7.6 तीव्रता वाला भूकंप आया, जिसमें काफ़ी नुक़सान होने की आशंका है.

    हयाशी ने इस बात पर ज़ोर दिया कि प्रशासन अभी भी ये पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि भूकंप से कितनी क्षति हुई है.

    हालांकि, उन्होंने कहा कि अभी तक ऐसे छह मामले आए हैं, जिनमें लोग ढहे हुए घरों के मलबे में दबे हैं.

    वह ये नहीं बता सके कि मलबे में छह लोग ही दबे हैं या इससे अधिक लेकिन उन्होंने ये ज़रूर कहा कि कई इमारतों के गिरने की ख़बर है.

  11. जापान में भूकंप और सुनामी के बाद भारतीय दूतावास ने मदद के लिए जारी किए नंबर

    जापान में भूकंप

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, भूकंप के बाद घरों से निकले लोग

    सोमवार को जापान में आए तीव्र भूकंप और सुनामी के बाद वहां मौजूद भारतीय दूतावास ने एक इमरजेंसी कंट्रोल रूम बनाया है.

    जापान में भारत के दूतावास ने सोशल मीडिया साइट पर इसकी जानकारी दी है.

    मदद की के ज़रूरतमंदों के लिए पाँच नंबर जारी किए गए हैं. साथ ही दो ईमेल आईडी भी दी गई हैं, जिनपर संपर्क किया जा सकता है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    संपर्क के लिए दिए फ़ोन नंबर निम्नलिखित हैं:

    +81-80-3930-1715 (याक़ूब तोपनो), +81-70-1492-0049 (अजय सेठी), +81-80-3214-4734 (डीएन बर्नवाल), +81-806229-5382 (एस भट्टाचार्य), +81-80-3214-4722 (विवेक राठी)

    इसके अलावा [email protected] और [email protected] ईमेल आईडी भी जारी की गई हैं.

  12. अरविंद केजरीवाल ने क्यों कहा- जेल जाने के लिए तैयार रहिए

    अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, FB/ARVINDKEJRIWAL

    दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा है कि आम आदमी पार्टी ने काम से जुड़ी राजनीति की है और पार्टी कार्यकर्ता जेल जाने के लिए तैयार रहें.

    केजरीवाल बोले- हमने लोगों की भलाई का जो रास्ता चुना है, उसमें जेल जाने के लिए तैयार रहना चाहिए.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, केजरीवाल रविवार को पार्टी की नेशनल एक्जीक्यूटिव की मीटिंग को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे.

    केजरीवाल से ईडी को पूछताछ करनी है. कई बार केजरीवाल को इस बारे में ईडी नोटिस जारी कर चुकी है मगर केजरीवाल अब तक ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं.

    अब ईडी ने केजरीवाल से तीन जनवरी को पेश होने के लिए कहा है.

    केजरीवाल ने रविवार को और क्या कुछ कहा?

    ''10 साल के अंदर 1350 राजनीतिक दलों के बीच से उठकर आम आदमी पार्टी तीसरे नंबर की पार्टी बन गई है.

    अगर हम सफल ना होते या कुछ अच्छा ना किया होता तो आज हमारा कोई नेता जेल में ना होता. वो सब आज अपने परिवार के साथ ख़ुशियां मना रहे होते.

    मुझे लगता है कि हम संघर्ष का सामना कर रहे हैं. लेकिन निराश होने की ज़रूरत नहीं है. हमारे पांच नेता जेल में हैं और वो हमारे हीरो हैं.

    जिस दिन मनीष सिसोदिया की ज़मानत याचिका ख़ारिज हुई, उसने मुझे मैसेज भेजा कि कोई बात नहीं... और जितने दिन ज़रूरत होगी मैं जेल में रहूंगा. ये पूरा केस झूठा है और हमारा संघर्ष जारी रहेगा.''

  13. भूकंप के बाद जापान के परमाणु प्लांट का क्या है हाल, नियामक एजेंसी ने दी जानकारी

    जापान में भूकंप

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, भूकंप की वजह से लोग फ़र्श पर बैठ गए

    जापान में तेज़ भूकंप की वजह से देश के न्यूक्लियर प्लांट्स में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. जापान के परमाणु नियामक प्राधिकरण ने इसकी जानकारी दी है.

    जापान के तटीय इलाकों में कांसाई इलेक्ट्रिक पावर के ओही और तकाहमा सहित कुल पाँच प्लांट हैं.

    भूकंप के केंद्र ईशीकावा में स्थित होकुरिकू प्लांट के दो रिएक्टर को इंस्पेक्शन के लिए भूकंप आने से पहले ही बंद कर दिया गया था. इसलिए यहां कोई भी असर नहीं हुआ.

    साल 2011 में जापान में सबसे तीव्र भूकंप दर्ज किया गया था. उस समय भूकंप की तीव्रत 9.0 थी और ये देश के पूर्व तट से टकराया था. इसके बाद आई सुनामी में 18 हज़ार से ज़्यादा लोगों की जान गई थी और पूरे के पूरे शहर नक्शे से मिट गए थे.

    इससे देश के फुकुशिमा न्यूक्लियर पावर प्लांट में भी थोड़ी दिक़्क़त आई थी, जिन्हें आज भी पूरी तरह से ठीक नहीं किया जा सका है.

  14. ब्रेकिंग न्यूज़, जापान: तेज़ भूकंप के बाद 32 हज़ार से अधिक घरों की बिजली गुल

    जापान में भूकंप

    इमेज स्रोत, Reuters

    जापान में 7.6 तीव्रता वाले शक्तिशाली भूकंप के बाद ईशीकावा प्रात में 32 हज़ार 500 घरों की बिजली कट गई है.

    स्थानीय प्रशासन के हवाले से क्योडो समाचार एजेंसी ने ये जानकारी दी है.

    अधिकारियों ने ये भी बताया कि ईशीकावा में भूकंप से ईशीकावा में कई घर गिर गए हैं.

    कुछ मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि करीब 1.2 मीटर यानी चार फीट तक ऊंची लहरें वाजिमा पोर्ट से टकराई हैं.

  15. ब्रेकिंग न्यूज़, जापान में 7.4 तीव्रता वाले भूकंप के बाद आई पहली तस्वीर

    सुनामी

    इमेज स्रोत, Reuters

    जापान में नए साल के पहले दिन आए तीव्र भूकंप के बाद अब तस्वीरें आनी शुरू हुई हैं.

    जापान में भूकंप

    इमेज स्रोत, Reuters

    तस्वीरों में सड़कों पर चौड़ी दरारें और अब सुनामी का असर भी साफ़ दिख रहा है.

    भूकंप के बाद अब जापान के तट पर सुनामी की पहली लहरें टकरा रही हैं.

    कुछ मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि करीब 1.2 मीटर यानी चार फीट तक ऊंची लहरें वाजिमा पोर्ट से टकराई हैं.

    7.6 तीव्रता का भूकंप सेंट्रल जापान के इलाक़ों में महसूस किया गया.

    जापान के नेशनल ब्रॉडकास्टर एनएचके के मुताबिक़, ईशीकावा के तटीय क्षेत्रों में लोगों से फौरन इलाक़ों को खाली करने के लिए कहा गया है. इन लोगों से किसी ऊंची जगहों पर जाने के लिए बोला गया है.

  16. ब्रेकिंग न्यूज़, जापान: तेज़ भूकंप के बाद अब कई इलाक़ों में पहुँची सुनामी की लहरें, बुलेट ट्रेन सेवा रुकी

    जापान सुनामी

    7.6 तीव्रता वाले भूकंप के बाद अब जापान के तट पर सुनामी की पहली लहरें टकरा रही हैं.

    कुछ मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि करीब 1.2 मीटर यानी चार फीट तक ऊंची लहरें वाजिमा पोर्ट से टकराई हैं.

    सरकारी ब्रॉडकास्टर एनएचके की दी गई जानकारी के अनुसार टोयोमा शहर में भी करीब 0.8 मीटर ऊंची सुनामी की लहरें रिपोर्ट की गई हैं.

    इन इलाक़ों में रह रहे लोगों से दूसरी जगह जाने के लिए कहा गया है.

    स्थानीय मीडिया में ये भी बताया गया है कि इशिकावा प्रांत के सुज़ू सिटी में कई घर और बिजली के खंभे गिर गए हैं.

    वहीं, भूकंप के केंद्र इशिकावा और राजधानी टोक्यो के बीच बुलेट ट्रेन की सेवाएं फिलहाल रोक दी गई हैं.

  17. 'इंडिया' गठबंधन के बीच कब तक होगा सीटों का बंटवारा, एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने बताया

    सुप्रिया सुले

    इमेज स्रोत, ANI

    एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' के बीच लोकसभा चुनावों के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर जानकारी दी है.

    सुप्रिया सुले ने बताया है कि अगले आठ से 10 दिनों के अंदर सीटों के बंटवारे को लेकर जानकारी साझा की जाएगी.

    सुप्रिया सुले ने कहा, "इंडिया गठबंधन के अंदर सीटों के बंटवारे को लेकर कोई दुविधा वाली स्थिति नहीं है. 15 दिन पहले दिल्ली में सोनिया गांधी, उद्धव ठाकरे और शरद पवार के बीच मीटिंग हुई थी, उसमें सीट शेयरिंग की बहुत सारी बातें साफ़ हुई थीं. फॉर्म्यूला का भी निर्णय लिया गया था. वो सिर्फ़ औपचारिक तौर पर आप तक नहीं पहुंचाया गया. अगले 8-10 दिनों में पिक्चर साफ़ हो जाएगी. 15-16 जनवरी तक हम आपको बता पाएंगे."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    सुप्रिया सुले ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी भी अब वापस आ गए हैं और राहुल गांधी भी यात्रा पर निकलेंगे. उससे पहले सब तय कर लिया जाएगा.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  18. ब्रेकिंग न्यूज़, भूकंप से हिला जापान, सुनामी की चेतावनी जारी, लोगों से इलाक़ा खाली करने के लिए कहा गया

    जापान

    जापान ने देश में आए तेज़ भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी रविवार को जारी की है.

    जापान में नए साल को 7.6 तीव्रता का भूकंप आया है. ये भूकंप सेंट्रल जापान के इलाक़ों में महसूस किया गया है.

    जापान के नेशनल ब्रॉडकास्टर एनएसके के मुताबिक़, ईशीकावा के तटीय क्षेत्रों में लोगों से फौरन इलाक़ों को खाली करने के लिए कहा गया है. इन लोगों से किसी ऊंची जगहों पर जाने के लिए बोला गया है.

    जापान के मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इन इलाक़ों में पांच मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं.

    प्रशासन ने पास के निगाता और टोयामा में भी सुनामी आने की चेतावनी जारी की है.

    इन इलाकों में लहरों के तीन मीटर ऊंची उठने की चेतावनी जारी की गई है.

    2011 में भी जापान में तेज़ भूकंप आया था. इसके बाद सुनामी की लहरें उठी थीं और काफी नुकसान हुआ था. इस कारण हज़ारों लोगों की जान गई थी.

    साल 2011 में आई सुनामी के कारण जापान का परमाणु संयंत्र पूरी तरह से तबाह हो गया था.

  19. ब्रेकिंग न्यूज़, जापान में भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी

    जापान में भूकंप

    नए साल के पहले ही दिन जापान में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

    समाचार एजेंसी एपी और रॉयटर्स के मुताबिक़, जापान में 7.6 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया है.

    इन भूकंप के झटकों के बाद जापान में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है.

    ये भूकंप नॉर्थ सेंट्रल जापान में महसूस किया गया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  20. पुतिन ने नए साल के मौक़े पर जंग लड़ रहे रूसी सैनिकों से क्या कहा

    पुतिन

    इमेज स्रोत, en.kremlin.ru

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने नए साल के मौक़े पर देश को संबोधित किया है.

    इस मौक़े पर पुतिन ने कहा, ''मैं ड्यूटी पर तैनात उन रूसी सैनिकों से बात करना चाहता हूं जो इस वक़्त जंग के मैदान पर सच और इंसाफ की लड़ाई लड़ रहे हैं. आप हमारे हीरो हैं. हमारा दिल आपके साथ है. आपके साहस को सलाम और हमें आप पर गर्व है.''

    पुतिन कहते हैं, ''मुझे बहुत अच्छे से मालूम है कि आपको अपनों और क़रीबियों का प्यार याद आता होगा. मैं आपसे ये कहूंगा कि लाखों रूसी नागरिकों का साथ आपके साथ है.''

    पुतिन बोले- हमने अतीत में साबित किया है कि हम मुश्किल चुनौतियों से निपट सकते हैं और हम कभी नहीं झुकेंगे. कोई ताकत हमें अलग नहीं कर सकती.

    रूस और यूक्रेन फरवरी 2022 से युद्ध में हैं. ये युद्ध बीते दो साल से जारी है.

    रूस को इस युद्ध के कारण पश्चिमी देशों का प्रतिबंध भी झेलना पड़ा है. कई पश्चिमी देश इस मुद्दे पर यूक्रेन के साथ हैं.

    इस युद्ध में रूसी सैनिकों की जान भी गई है. अपने संबोधन में पुतिन इन सैनिकों का ज़िक्र नहीं करते हैं.