इंडिया गठबंधन में उठापटक, अब टीएमसी नेता ने प्रदेश कांग्रेस पर बोला तीखा हमला

तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष ने रविवार को पश्चिम बंगाल कांग्रेस पर बीजेपी के साथ ‘मिलीभगत’ के आरोप लगाए हैं.

लाइव कवरेज

चंदन शर्मा and संदीप राय

  1. इंडिया गठबंधन में उठापटक, अब टीएमसी नेता ने प्रदेश कांग्रेस पर बोला तीखा हमला

    ममता बनर्जी और सोनिया गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष ने रविवार को पश्चिम बंगाल कांग्रेस पर बीजेपी के साथ ‘मिलीभगत’ के आरोप लगाए हैं.

    इंडिया गठबंधन में सीटों की साझेदारी के सवाल पर उन्होंने कहा, “अभी तक हमारे पास कोई ताज़ा जानकारी नहीं है. हमारी प्रमुख नेता ममता बनर्जी इस प्रक्रिया को देख रही हैं. वही अंतिम निर्णय लेंगी और सही समय पर जानकारी देंगी.”

    उन्होंने कहा, "आप देखेंगे कि दिल्ली कांग्रेस और बंगाल कांग्रेस के स्टैंड में स्पष्ट अंतर है... बंगाल में प्रदेश कांग्रेस बीजेपी के ‘दलाल’ की भूमिका निभाती है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    कुछ दिन पहले एक कार्यक्रम में टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था, ''टीएमसी पश्चिम बंगाल में बीजेपी का मुकाबला करेगी और इंडिया गठबंधन पूरे देश में.''

    अगले साल होने वाले आम चुनावों के लिए इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत जारी है.

    सहयोगी दलों का कहना है कि इंडिया गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस को इस बारे में तेज़ी दिखानी चाहिए.

    कुछ दिन पहले कांग्रेस ने पार्टी के अंदर सीटों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी थी, जिसपर गठबंधन की सहयोगी पार्टियां शिवसेना (यूबीटी) और जेडीयू ने उससे बड़ा दिल दिखाने को कहा था.

    अभी दो दिन पहले महाराष्ट्र में शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत और कांग्रेस के नेता संजय निरूपम के बीच ज़ुबानी तकरार हो गई, जब राउत ने कहा कि कांग्रेस को शून्य से शुरू करना चाहिए.

  2. सविता पुनिया होंगी ओलंपिक क्वालीफ़ायर के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान

    सविता पुनिया

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, सविता पुनिया

    गोलकीपर सविता पुनिया 13 से, 19 जनवरी तक रांची में होने वाले ओलंपिक क्वालीफ़ायर में भारत की 18 सदस्यीय महिला हॉकी टीम की कप्तान होगीं.

    वंदना कटारिया उप कप्तान के रूप में काम करेंगी.

    टूर्नामेंट की शीर्ष तीन टीमें पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफ़ाई करेंगी.

    एक दिन पहले ही हॉकी इंडिया ने एपआईएच हॉकी 5s वर्ल्ड कप मस्कट, ओमान 2024 के लिए भारतीय पुरुष और भारतीय महिला टीम की घोषणा की है.

    सिमरनजीत मेंस टीम के और एतिमार्पू महिला टीम की अगुआई करेंगे.

  3. यूरोप के मशहूर शहर वेनिस में टूरिस्टों और लाउड स्पीकर पर प्रतिबंध,

    वेनिस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इटली के मशहूर शहर वेनिस में भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 25 से अधिक पर्यटकों के ग्रुप पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

    सार्वजनिक जगहों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है क्योंकि इससे अव्यवस्था फैलती है.

    शहर के अधिकारियों ने कहा है कि नए नियम अगले जून से प्रभावी होंगे.

    नहरों के शहर वेनिस में अत्यधित पर्यटकों का मुद्दा चिंताजनक स्तर पर बढ़ गया है. यह यूरोप के सबसे अधिक देखे जाने वाले शहरों में से एक है.

    बीते सितम्बर में वेनिस ने ट्रायल के दौर पर पर्यटकों के भ्रमण पर रोज़ाना पांच यूरो का शुल्क लगाने का निर्णय लिया था.

    इटैलियन नेशनल स्टैटिस्टिक्स इंस्टीट्यूट के अनुसार, इस शहर का क्षेत्रफल महज 7.6 वर्ग किलोमीटर है, लेकिन यहां 2019 में 1 करोड़ 30 लाख पर्यटक पहुंचे थे.

    अब फिर से महामारी पूर्व वाली स्थिति के पैदा होने के आसार बन गए हैं.

  4. युगांडा के शीर्ष एथलीट बेंजामिन कीनिया में मृत पाए गए

    बेंजामिन किप्लागेत

    इमेज स्रोत, AFP

    तीन ओलंपिक खेलों में युगांडा का प्रतिनिधित्व करने वाले एथलीट बेंजामिन किप्लागेत कीनिया में मृत पाए गए.

    स्थानीय रिपोर्टों में कहा गया है कि उन्हें चाकू मारा गया है.

    34 साल के किप्लागेत 2012 लंदन ओलंपिक्स खेलों में 3000 मीटर के स्टीपलचेज़ प्रतियोगिता में सेमी फ़ाइनल तक पहुंचे थे.

    उनका शव कीनियाई कस्बे एल्डोरेत के पास एक कार में पाया गया. यह जगह एथलीटों का शीर्ष ट्रेनिंग सेंटर है.

    उनकी छाती और गर्दन पर चाकू के घाव पाए गए हैं.

    कीनियाई पुलिस का कहना है कि उनकी मौत के मामले में जांच शुरू कर दी गई है.

  5. क्रिकेट खेलते हुए आया हार्ट अटैक, 22 साल के युवक की मौत

    क्रिकेट

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

    मध्य प्रदेश के खरगौन ज़िले में क्रिकेट खेलते हुए एक युवक को हार्ट अटैक आया और बाद में उसकी मौत हो गई.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, ये जानकारी अधिकारियों ने दी है.

    22 साल के युवक इंदल सिंह जाधव को मैच के दौरान गेंदबाज़ी करते हुए दिक़्क़त महसूस हुई.

    स्थानीय अस्पताल के डॉ विकास तलवड़े ने बताया कि युवक को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था.

    डॉक्टर ने बताया कि युवक की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई और पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिवार को सौंप दिया गया.

    चश्मदीदों ने बताया कि इंदल ने मैच के दौरान छाती में दर्द होने की शिकायत की थी और इसके बाद वो एक पेड़ के नीचे बैठ गया था.

    जब गांवों की टीम का ये मैच ख़त्म हुआ तो इंदल ने अपने साथी खिलाड़ियों से कहा कि नज़दीकी अस्पताल ले चलें.

    अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने इंदल को मृत घोषित किया.

  6. ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में नए साल 2024 के स्वागत का जश्न, तस्वीरों में देखें शानदार अतिशबाज़ी

    सिडनी

    सिडनी में 2024 के नए साल का जश्न शानदार अतिशबाज़ी के साथ शुरू हुआ.

    इस दौरान हार्बर ब्रिज और ओपेरा हाऊस के ऊपर आसमान में 8.5 टन अतिशबाज़ी की गई.

    इस अतिशबाज़ी की तैयारी 15 महीनों से हो रही थी जो 12 मिनट तक चली.

    ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी शहरों सिडनी, कैनबरा और मेलबर्न देश के पहले शहर हैं जहां नए साल का स्वागत पहले शुरू हुआ.

    सिडनी में मनाए गए जश्न की कुछ तस्वीरें-

    सिडनी

    इमेज स्रोत, EPA-EFE/REX/Shutterstock

    सिडनी
    सिडनी
    सिडनी
    सिडनी
  7. हूती विद्रोही कर रहे थे कंटेनर को हाईजैक करने की कोशिश, अमेरिका ने ऐसे बनाया निशाना,

    अमेरिकी नेवी

    इमेज स्रोत, US NAVY

    लाल सागर से होकर गुजर रहे एक कंटेनर को कब्ज़ा करने की कोशिश करने वाली हूती विद्रोहियों की नावों को अमेरिकी नेवी ने निशाना बनाया है.

    अमेरिकी सेना ने कहा है कि यमन में हूती नियंत्रित इलाक़े से चार छोटी नावों ने माएर्स्क हांगझाऊ पोत पर फ़ायरिंग की और पोत पर कुछ लोग चढ़ गए थे.

    इस पोत से आई आपातकालीन मदद की गुहार पर पास ही मौजूद अमेरिकी युद्धपोत से हेलीकॉप्टर भेजे गए, जिन्होंने उन नावों पर निशाना साधा, जिसमें तीन नावें डूब गईं. इनमें सवार सारे लोग मारे गए और चौथी नाव वहां से निकलने में कामयाब रही.

    दिया की सबसे बड़ी शिपिंग कम्पनी माएर्स्क ने कहा कि उसने उस समुद्री क्षेत्र में अगले 48 घंटे तक अपने संचालन को बंद कर दिया है.

    बीते 18 दिसम्बर को अमेरिका ने हूती ख़तरे को देखते हुए लाल सागर में एक संयुक्त निगरानी बेड़ा तैनात करने की घोषणा की थी.

    नवंबर से ही हूती लाल सागर में इसराइल से जुड़े मालवाहक पोतों को निशाना बना रहे हैं.

    ईरान समर्थित यमनी विद्होही ग्रुप ने ग़ज़ा युद्ध के ख़िलाफ़ इस महत्वपूर्ण समुद्री रास्ते पर इसराइल से जुड़े पोतों पर कई हमलों की ज़िम्मेदारी ली है.

    19 नवंबर से इस अंतरराष्ट्रीय शिपिंग रूट पर हूती विद्रोहियों द्वारा यह 23वां हमला है.

  8. अरविंद पनगढ़िया कौन हैं, जिन्हें मोदी सरकार ने साल के अंतिम दिन दी अहम ज़िम्मेदारी

    अरविंद पनगढ़िया

    इमेज स्रोत, Getty Images

    केंद्र सरकार ने रविवार को नीति आयोग के वाइस चेयरमैन अरविंद पनगढ़िया को 16वां वित्त आयोग का चेयरमैन नियुक्त किया है.

    आयोग 2026-27 से 2030-31 बीच पांच साल के लिए अपनी रिपोर्ट 31 अक्टूबर 2025 तक राष्ट्रपति को सौंपेगा.

    रिपोर्ट में केंद्र और राज्य सरकारों के बीच टैक्स की साझेदारी और टैक्स बढ़ाने के उपायों से संबंधित सुझाव दिया जाएगा.

    यह पैनल आपदा प्रबंधन क़ानून, 2005 के तहत आपदा प्रबंधन कार्यक्रमों के लिए वित्त की व्यवस्था का मूल्यांकन भी करेगा.

    एनके सिंह की अगुवाई वाले 15वें वित्त आयोग ने सुझाव दिया था कि राज्यों को 41 प्रतिशत टैक्स मिलना चाहिए.

    अरविंद पनगढ़िया कौन हैं?

    अरविंद पनगढ़िया एक भारतीय-अमेरिकी अर्थशास्त्री हैं जिन्होंने जनवरी 2015 से अगस्त 2017 तक नीति आयोग के वाइस चेयरमैन की ज़िम्मेदारी निभाई थी.

    वो आईएमएफ़, वर्ल्ड बैंक, डब्ल्यूटीओ और व्यापार एवं विकास पर संयुक्त राष्ट्र कांफ़्रेंस के अलावा एशियन डेवलपमेंट बैंक के चीफ़ इकोनॉमिस्ट की भूमिका भी निभा चुके हैं.

    अर्थशास्त्र और सार्वजनिक नीति में योगदान के लिए उन्हें 2012 में पद्म भूषण सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है.

    सितम्बर 2015 में जी20 वार्ता में वो भारत की ओर से शेरपा भी रह चुके हैं.

    उन्होंने प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में पीएचडी की. इसके बाद कॉलेज परार्क में मैरीलैंड यूनिवर्सिटी में अर्थशास्त्र के प्रोफ़ेसर भी रहे.

    इस समय वो न्यूयॉर्क सिटी में कोलंबिया यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ़ इंटरनेशनल एंड पब्लिक अफ़ेयर्स विभाग में इंडियन पॉलिटिकल इकोनॉमिक पॉलिसीज़ में जगदीश भगवती प्रोफ़ेसर के तौर पर कार्यरत हैं.

  9. ग़ज़ा में 2023 के आख़िरी दिन का मंज़र कुछ ऐसा रहा

    रफाह

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, रफाह

    ये साल आपके लिए कैसा रहा? उम्मीद है कि अच्छा रहा होगा.

    मगर दुनिया के कुछ हिस्सों में साल के अंतिम महीने अच्छे नहीं रहे.

    सात अक्तूबर को हमास ने इसराइल पर जब हमला किया तो इसके कुछ दिन बाद से जारी इसराइली हमले ग़ज़ा पर अब तक जारी हैं.

    हमास के हमले में इसराइल के 1200 लोगों की जान गई. वहीं इसराइल के हमले में ग़ज़ा, वेस्ट बैंक में 21 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हुई. मरने वालों में बड़ी संख्या में बच्चे रहे.

    ऐसे में जब हर कोई 2024 में नए साल में नई उम्मीदों के साथ जा रहा है, तब ग़ज़ा में 2023 का आख़िरी दिन कैसा रहा.

    ये तस्वीरें रफ़ाह में 31 दिसंबर 2023 की हैं.

    ग़ज़ा

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, बीते कुछ दिनों में सेंट्रल ग़ज़ा से क़रीब एक लाख लोग रफ़ाह में शरण लेने पहुंचे हैं.
    ग़ज़ा

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, संयुक्त राष्ट्री की संस्था यूएनआरडब्ल्यूए के अनुसार, रफ़ाह के एक छोटे से क्षेत्र में 10 लाख से भी अधिक विस्थापित लोग हैं.
    ग़ज़ा

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों का कहना है कि ग़ज़ा पट्टी में भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है.
    ग़ज़ा

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, स्वच्छ पानी और खाने की कमी ने वहां बड़े पैमाने पर बीमारी फैलने के ख़तरे को बढ़ा दिया है.
    ग़ज़ा

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, ग़ज़ा बॉर्डर पर इसराइली सैनिक फुटबॉल खेलते हुए.
  10. 2023 का अंतिम सूर्यास्त देखिए, अब सूरज 2024 में दिखेगा

    ओडिशा के भुवनेश्वर में सूर्यास्त

    इमेज स्रोत, ani

    इमेज कैप्शन, ओडिशा के भुवनेश्वर में सूर्यास्त

    साल 2023 अब ख़त्म होने से कुछ घंटों की दूरी पर है.

    भारत के कई इलाक़ों से सूर्यास्त की तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं.

    आप भी देखिए 2023 के सूर्यास्त को... क्योंकि अगली बार सूरज अगले साल 2024 में दिखेगा.

    पश्चिम बंगाल में सूर्यास्त

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    कोलकाता में सूर्यास्त

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    असम के गुवाहाटी में सूर्यास्त

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    श्रीनगर से सूर्यास्त का नज़ारा

    छोड़िए X पोस्ट, 4
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 4

    जयपुर से सूर्यास्त

    छोड़िए X पोस्ट, 5
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 5

    लखनऊ से आख़िरी सूर्यास्त

    छोड़िए X पोस्ट, 6
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 6

    ओडिशा से सूर्यास्त

    छोड़िए X पोस्ट, 7
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 7

  11. दिल्ली: नए साल का जश्न मनाने बाहर निकल रहे हैं तो इसे पढ़िए

    दिल्ली

    इमेज स्रोत, Getty Images

    दिल्ली में नए साल का जश्न दुनिया के बाक़ी किसी देश की राजधानी की ही तरह मनाया जाता है.

    इस मौक़े पर सड़कों पर काफी लोगों की भीड़ और गाड़ियों के कारण जाम देखने को मिलता है. इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने 10 हज़ार से ज़्यादा पुलिसकर्मियों को ग्राउंड पर तैनात किया है ताकि क़ानून व्यवस्था बनी रहे और हुड़दंगियों से निपटा जा सके.

    पुलिस ने बताया है कि ट्रैफिक व्यवस्था सही से चलती रहे, इसके लिए 2500 से ज़्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

    नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के डीपीसी जॉय टिर्की ने कहा, ''हम चाहते हैं कोई हर कोई नए साल का अच्छे से स्वागत करे. लेकिन अगर कोई सड़क पर हुड़दंग करता पाया गया तो उसे कार्रवाई का सामना करना होगा.''

    एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों, मोटरसाइकिल से स्टंट करने वालों, गाड़ियों से तेज़ आवाज़ निकालने पर प्रतिबंध है और किसी को नियमों से छूट नहीं मिलेगी.

    शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को पकड़ने के लिए 250 टीमें बनाई गई हैं.

    दिल्ली के कनॉट प्लेस में रविवार को रात आठ बजे के बाद गाड़ियों की एंट्री पर रोक है. पुलिस की 450 मोटरसाइकिलों को निगरानी रखने के लिए तैनात किया गया है.

    वहीं दिल्ली मेट्रो की ओर से बताया गया है कि राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात नौ बजे के बाद निकासी संभव नहीं होगी. हालांकि यात्रियों की एंट्री पर कोई रोक नहीं होगी.

  12. न्यूज़ीलैंड में आया 2024, नए साल का जश्न हुआ शुरू

    न्यूज़ीलैंड

    न्यूज़ीलैंड में 2024 आ चुका है.

    इस मौक़े पर ऑकलैंड के आसमान में आतिशबाजी देखने को मिली है.

    न्यूज़ीलैंड के दो मुख्य द्वीप- नॉर्थ आईलैंड और साउथ आईलैंड में एक ही टाइम ज़ोन होता है.

    पूर्व के चैथम आईलैंड में अलग टाइम ज़ोन होता है और ये बाक़ी आईलैंड से 45 मिनट पहले का होता है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  13. दुनिया में सबसे पहले यहां मना नए साल का जश्न

    नया साल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पूरी दुनिया में नए साल 2024 के स्वागत की तैयारियां हो रही हैं. कुछ देश ऐसे हैं जहां सबसे पहले नए साल के जश्न शुरू हो जाते हैं.

    पूरी दुनिया 24 टाइम ज़ोन में बँटी हुई है, इसलिए अलग-अलग टाइम ज़ोन के आधार पर विभिन्न देशों में नए साल का जश्न मनाया जाता है.

    प्रशांत क्षेत्र में सबसे पहले नए साल के जश्न शुरू हो जाते हैं. ऑकलैंड और सिडनी में इसकी भरपूर तैयारियां हो गई हैं.

    2024 के नए साल का पहला जश्न प्रशांत सागर के एक छोटे से द्वीपीय देश किरिबाती के लाइन द्वीप पर मनाया जा रहा है.

    यहां भारतीय समयानुसार रविवार शाम 3.30 बजे ही नए साल की शुरुआत हो गई है.

    किरीबाती का तरावा द्वीप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    लाइन द्वीप के निवासी नए साल जश्न रोस्टेड पोर्क, क्रेफ़िश और पारम्परिक भोजन के साथ मनाते हैं.

    हालांकि हमेशा से ही किरीबाती नए साल के आगमन का गवाह नहीं रहा है.

    31 दिसम्बर 1994 में टाइम ज़ोन में बदलाव की वजह से ऐसा हुआ, ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि यह क्षेत्र दो अलग अलग टाइम ज़ोन में आता था.

    किरीबाती की कुल आबादी एक लाख 19 हज़ार है. इसकी राजधानी तरावा है.

    यह ओशिनिया द्वीप का हिस्सा है. 811 वर्ग किलोमीटर वाले क्षेत्रफल वाले इस देश में कुल 32 प्रवाली द्वीप हैं.

    किरीबाती

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ग्लोबल वार्मिंग से किरीबाती को ख़तरा

    ग्लोबल वार्मिंग की वजह से समुद्र का स्तर बढ़ रहा है और समुद्र के बीचोबीच एक पतली पट्टी के रूप में स्थित किरीबाती को ख़तरा पैदा हो गया है.

    यहां हर साल समुद्र का स्तर आधा इंच बढ़ जाता है.

    यह द्वीप समुद्र तल से कुछ ही फुट ऊंचा है, इसलिए यहां बाढ़ का ख़तरा भी रहता है.

  14. पीएम मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम पर कांग्रेस बोली- दिल की बात भी बताएं

    पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, PIB

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को साल 2023 के अपने आख़िरी 'मन की बात' कार्यक्रम में कई मुद्दों पर बात की.

    इस कार्यक्रम के बाद कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने पूछा है, ''आप खुद अपने मन की बात करते हैं लेकिन आम लोगों की बात आप कब सुनाएंगे.”

    अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “आम लोगों की बात सुनकर आप कब क्या करोगे. इसकी कोई चर्चा होनी चाहिए. आपने कहा था कि हर जेब में 15 लाख रुपये आ जाएंगे. सालाना दो करोड़ बेरोज़गार नौजवानों को रोज़गार मिलेगा. सारा काला धन पकड़ा जाएगा. ये झूठ का पुलिंदा सुनते-सुनते आम लोग हैरान हो चुके हैं.”

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    उन्होंने कहा, “ये सब छोड़कर मोदी को ये करना चाहिए कि मन की बात के पीछे एक अंदर की भी बात है. ये अंदर की बात दिल की बात है कि अगले चुनाव में मोदी को पास कराना है. लोगों को गुमराह करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा.”

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    पीएम मोदी ने मन की बात में क्या कहा?

    साल के अंतिम दिन रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 108वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को राम भजन हैशटैग से ट्वीट करने की अपील की.

    उन्होंने कहा कि पूरा देश अयोध्या में राम मंदिर को लेकर उत्साहित है और लोग अलग-अलग तरह से अपनी भावनाएं प्रकट कर रहे हैं.

    उन्होंने कहा कि आपने देखा होगा कि पिछले कुछ दिनों से अयोध्या और श्री राम पर नए गाने और भजन बनाए गए. कई लोग नई कविताएं भी लिख रहे हैं.

    पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने भी कुछ भजनों और गीतों को अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है

    उन्होंने कहा कि मेरे दिमाम में एक विचार आया कि इस तरह के गीतों और भजनों को एक कॉमन हैशटैग से क्यों न साझा किया जाए. मैं आपसे अपील करता हूं कि श्रीराम भजन हैशटैग से इन रचनाओं को अपने सोशल मीडिया पर साझा करें.

  15. हिमाचल प्रदेश: लाहौल स्पीति में पर्यटकों की भीड़, देखिए वीडियो

    हिमाचल

    इमेज स्रोत, ANI

    हिमाचल प्रदेश में नए साल की छुट्टियों के मौक़े पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है.

    हिमाचल के कई इलाक़ों में पर्यटकों की गाड़ियों की लंबी कतारें देखी जा सकती हैं. हिमाचल के लाहौल स्पीति में पर्यटकों की भीड़ को आप इस वीडियो में देख सकते हैं.

    कुछ दिन पहले भी ऐसे वीडियो तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिनमें मनाली में ट्रैफिक जाम देखने को मिला था.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    कुफरी में भी पर्यटकों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  16. बीएचयू आईआईटी की छात्रा के यौन उत्पीड़न मामले में तीन लोग गिरफ़्तार

    बीएचयू

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, बीएचयू

    वाराणसी स्थित बीएचयू के आईआईटी कैंपस में लगभग दो महीने पहले एक छात्रा के साथ हुए यौन उत्पीड़न मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ़्तार किया है.

    लंका थाने के एसएचओ ने बीबीसी से इस गिरफ़्तारी की पुष्टि की है.

    नवंबर की शुरुआत में विद्यार्थियों के विरोध प्रदर्शन के बाद चर्चा में आए इस मामले की पीड़ित छात्रा ने तीन युवकों पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे.

    पुलिस ने गिरफ़्तार किए गए अभियुक्तों के पास से अपराध को अंज़ाम देते वक़्त इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की है.

    पीड़ित छात्रा के आरोप

    पीड़ित छात्रा ने बताया था, "रात 1.30 बजे अपनी एक दोस्त के साथ हॉस्टल से वॉक पर निकली थी और तभी रास्ते में एक बाइक पर सवार तीन लोगों ने उन्हें रोक लिया. हमलावर उसे एक कोने में ले गए, मुंह दबाया और उसके साथ ज़बरदस्ती की. कपड़े उतार कर वीडियो बनाया और फ़ोटो भी खींचा."

    छात्रा ने कहा था, "उन बाइक सवारों ने जबरन उसका फ़ोन नंबर भी लिया और क़रीब 15 मिनट तक रोके रखा और फिर जाने दिया."

    पीड़िता ने बताया था कि मौक़े से बचकर भागने के बाद भी हमलावरों ने पीछा किया था. उसके बाद एक प्रोफ़ेसर के घर जाकर संपर्क करना पड़ा, जिन्होंने बाद में हॉस्टल के गेट तक उन्हें छोड़ा.

    इस घटना के विरोध में विद्यार्थियों ने बाद में प्रदर्शन किया था.

  17. ब्रेकिंग न्यूज़, तहरीक-ए-हुर्रियत जम्मू कश्मीर पर मोदी सरकार ने लगाया प्रतिबंध

    अमित शाह

    इमेज स्रोत, FB/AMIT SHAH

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को ये जानकारी दी है कि तहरीक-ए-हुर्रियत जम्मू कश्मीर को यूएपीए के तहत गैर-क़ानूनी संगठन क़रार दिया गया है.

    अमित शाह ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ये संगठन जम्मू कश्मीर को भारत से अलग करने और इस्लामिक राज लाने से जुड़ी गतिविधियों में शामिल था.

    शाह ने कहा कि ये संगठन भारत विरोधी प्रचार और जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में शामिल था.

    शाह कहते हैं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद पर ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है और इसके तहत देश विरोधी गतिविधि में शामिल किसी भी संगठन या व्यक्ति को बख़्शा नहीं जाएगा.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    तहरीक-ए-हुर्रियत जम्मू कश्मीर सैयद अली शाह गिलानी का बनाया संगठन था. इसे साल 2004 में बनाया गया था. हालांकि 2018 में गिलानी ने अध्यक्ष पद को छोड़ दिया था.

    बीबीसी के स्थानीय पत्रकार माजिद जहांगीर के मुताबिक, गिलानी की मौत के बाद से ये संगठन लगभग निष्क्रिय था.

    27 दिसंबर को केंद्र सरकार ने मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगाया था.

  18. नए साल का जश्न: दिल्ली पुलिस ने दी सलाह- अगर 'एनिमल' बनकर 'बवाल' मचाया तो...

    दिल्ली पुलिस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    2023 से 2024 में जब दुनिया दाखिल होगी तो इसका जश्न हर जगह देखने को मिलेगा.

    नए साल से पहले की शाम सड़कों पर भी काफी जाम रहता है. पुलिस गाड़ी चलाते वक़्त सावधानी बरतने को भी कहती रही है.

    अब दिल्ली पुलिस ने इस बार नए साल पर जश्न मनाने वालों को फ़िल्मी अंदाज़ में सलाह दी है.

    दिल्ली पुलिस ने फ़िल्मों के नामों को लिखते हुए ट्वीट किया है कि सैम बहादुरी इसी में है कि सेफ्टी को भगवान भरोसे मत रखो. आख़िरकार आप भी किसी के भाई, किसी की जान हो.

    दिल्ली पुलिस ने ट्वीट के साथ शेयर किए ग्राफिक्स में कहा है, ''नए साल की शाम पर मस्त में रहने का लेकिन ज़रा हटके ज़रा बचके. अगर एनिमल बनकर बवाल या नॉन स्टॉप धमाल मचाया तो कहीं ऐसा ना हो कि 2024 का पहला दिन अपनी द ग्रेट इंडियन फैमिली की बजाय इंडियन पुलिस फोर्स के साथ मनाना पड़े.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  19. संसद की सुरक्षा में चूक मामले से चर्चित हुए बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के भाई गिरफ़्तार, वजह?

    बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा

    इमेज स्रोत, Twitter/Pratap Simha

    इमेज कैप्शन, बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा

    संसद की सुरक्षा में चूक वाले मामले से चर्चा में आए बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के भाई विक्रम सिम्हा को कर्नाटक में पुलिस ने शनिवार को गिरफ़्तार कर लिया गया है.

    बीबीसी हिंदी के सहयोगी पत्रकार इमरान क़ुरैशी ने इस गिरफ़्तारी की पुष्टि की है.

    विक्रम सिम्हा पर वन विभाग ने आरोप लगाया है कि वन क़ानून के तहत संरक्षित 126 पेड़ों को उन्होंने बिना अनुमति कटवाया और उसे बाहर भेज दिया.

    यह मामला हासन ज़िले के मारगोंदानाहल्ली गांव का है.

    विक्रम सिम्हा को सेंट्रल क्राइम ब्रांच के संगठित अपराध दस्ते ने गिरफ़्तार करके वन विभाग को सौंप दिया.

    वन विभाग की ओर से जारी बयान के अनुसार, ''संदिग्ध विक्रम सिम्हा जांच अधिकारी के सामने अपना बयान दर्ज कराने आए थे. लेकिन उन्होंने घटनास्थल पर मौजूद होने से इनकार किया. मौजूद दस्तावेज़ इस अपराध में उनकी संलिप्तता की ओर इशार कर रहे हैं.''

    13 दिसंबर को संसद में घुसकर रंगीन धुआं छोड़ने वालों के एंट्री पास पर प्रताप सिम्हा के हस्ताक्षर थे. इस मामले में कांग्रेस ने बीजेपी पर सवाल उठाए थे.

    वहीं प्रताप सिम्हा ने कहा था कि देश की जनता तय करेगी कि मैं देशभक्त हूं या गद्दार.

  20. यूपी: दलित युवती से छेड़छाड़ के बाद खौलते कड़ाहे में फेंकने का आरोप, मामला दर्ज,

    यूपी पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया

    इमेज स्रोत, SHAHBAZ ANWAR

    उत्तर प्रदेश के बागपत में बिनौली इलाक़े में एक दलित युवती को कथित तौर पर खौलते कड़ाहे में फेंकने का मामला सामने आया है.

    युवती के भाई ने आरोप लगाया है कि उनकी बहन ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया.

    पुलिस ने तीन लोगों के ख़िलाफ रिपोर्ट दर्ज की है.

    बिनौली थाना स्टेशन प्रभारी एमपी सिंह ने बीबीसी से कहा, "मुज़फ्फरनगर का रहने वाला एक परिवार बिनौली में एक कोल्हू पर मज़दूरी करता है. शनिवार को हमें इस बारे में शिकायत मिली कि मज़दूरी करने वाले इस परिवार की एक लड़की के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ की घटना हुई और उसे खौलती कड़ाहे में धक्का देने की भी शिकायत की गई."

    उन्होंने कहा, "लड़की को घायल अवस्था में उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. आरोपियों के ख़िलाफ मुक़दमा पंजीकृत कर सभी की गिरिफ्तारी कर ली गई है. जांच जारी है."

    पुलिस ने यह भी बताया कि इस मामले में लगभग 24 साल के संदीप के अलावा कोल्हू मालिक राजू और सोनू के नाम भी सामने आए हैं. मुख्य अभियुक्त संदीप है, जो पड़ोस के गांव का ही रहने वाला है.