इंडिया गठबंधन में उठापटक, अब टीएमसी नेता ने प्रदेश कांग्रेस पर बोला तीखा हमला

इमेज स्रोत, ANI
तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष ने रविवार को पश्चिम बंगाल कांग्रेस पर बीजेपी के साथ ‘मिलीभगत’ के आरोप लगाए हैं.
इंडिया गठबंधन में सीटों की साझेदारी के सवाल पर उन्होंने कहा, “अभी तक हमारे पास कोई ताज़ा जानकारी नहीं है. हमारी प्रमुख नेता ममता बनर्जी इस प्रक्रिया को देख रही हैं. वही अंतिम निर्णय लेंगी और सही समय पर जानकारी देंगी.”
उन्होंने कहा, "आप देखेंगे कि दिल्ली कांग्रेस और बंगाल कांग्रेस के स्टैंड में स्पष्ट अंतर है... बंगाल में प्रदेश कांग्रेस बीजेपी के ‘दलाल’ की भूमिका निभाती है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
कुछ दिन पहले एक कार्यक्रम में टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था, ''टीएमसी पश्चिम बंगाल में बीजेपी का मुकाबला करेगी और इंडिया गठबंधन पूरे देश में.''
अगले साल होने वाले आम चुनावों के लिए इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत जारी है.
सहयोगी दलों का कहना है कि इंडिया गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस को इस बारे में तेज़ी दिखानी चाहिए.
कुछ दिन पहले कांग्रेस ने पार्टी के अंदर सीटों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी थी, जिसपर गठबंधन की सहयोगी पार्टियां शिवसेना (यूबीटी) और जेडीयू ने उससे बड़ा दिल दिखाने को कहा था.
अभी दो दिन पहले महाराष्ट्र में शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत और कांग्रेस के नेता संजय निरूपम के बीच ज़ुबानी तकरार हो गई, जब राउत ने कहा कि कांग्रेस को शून्य से शुरू करना चाहिए.































