You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया का पीएम मोदी पर हमला, लगाया झूठ बोलने का आरोप

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बेरोज़गारी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला. उन्होंने पीएम मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है.

लाइव कवरेज

कीर्ति दुबे and चंदन शर्मा

  1. कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया का पीएम मोदी पर हमला, लगाया झूठ बोलने का आरोप,

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बेरोज़गारी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला. उन्होंने पीएम मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है.

    सिद्धारमैया ने अपनी सरकार के पांच चुनावी वादों में से पांचवें वादे ​शिक्षित बेरोज़गारों को बेरोज़गारी भत्ता देने की योजना 'युवा निधि योजना' के लिए पंजीकरण अभियान की शुरुआत करते हुए ये बातें कहीं.

    विधानसभा के बैंक्वेट हॉल में इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित किया.

    सिद्धारमैया ने कहा है, ''नरेंद्र मोदी जी, आपने बेरोज़गारों को दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था. आप अपना वादा निभाने में विफल रहे मोदी जी. हमने अपना वादा निभाया. भाजपा और हमारे बीच यही अंतर है.''

    उन्होंने पीएम मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा, ''वे (भाजपा) झूठ बोलते हैं. मेरा हमेशा से मानना रहा है कि मोदी भारत के अकेले पीएम हैं, जो झूठ बोलते हैं.''

    सिद्धारमैया ने कहा, ''मोदी ने कहा था कि हम लोगों को दी गई अपनी गारंटी लागू नहीं करेंगे और अगर हम ऐसा करेंगे तो हमारा राज्य दिवालिया हो जाएगा. मोदी जी, हमारा राज्य दिवालिया नहीं हुआ और हमने सभी पांच गारंटी लागू कर दी. पांच गारंटी के लिए इस साल हमने 39 हज़ार करोड़ रुपए उपलब्ध कराए हैं.''

    उन्होंने कहा, ''लेकिन राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के चुनाव में उन्होंने ख़ुद (पीएम मोदी) जाकर गारंटी का एलान किया. मोदी जी ने ऐसे बात की जैसे वे कोई आर्थिक विशेषज्ञ हों.''

    सिद्धारमैया ने दावा किया, ''उनकी सरकार वोट पाने के लिए गारंटी लागू नहीं कर रही है. हमें यह तय करना होगा कि बेरोज़गारी कम हो. हम राज्य में निवेश भी आकर्षित करेंगे ताकि इन बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार मिल सके.''

    बेरोज़गारी भत्ता योजना की शुरुआत

    कांग्रेस पार्टी ने युवा निधि योजना के तहत वादा किया था कि 2023 में पास होने वाले ग्रैजुएट और डिप्लोमा धारकों को छह महीने के भीतर रोज़गार नहीं मिला, तो हर ग्रैजुएट को 3,000 रुपये और हर डिप्लोमा धारी को 1,500 रुपए प्रति माह सरकार से मिलेंगे.

    हालांकि जिस दिन ऐसे युवाओं को सरकारी या निजी क्षेत्र में रोज़गार मिल जाएगा, उस दिन यह भत्ता बंद हो जाएगा.

    कर्नाटक में इस समय 5.29 लाख बेरोज़गार युवा हैं. इनमें से 4.21 लाख ग्रैजुएट और 48 हज़ार डिप्लोमा धारी हैं.

    इस योजना के तहत, वे दो साल तक इस भत्ते के हक़दार हैं. यह राशि हर महीने उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी.

    सिद्धारमैया सरकार ने सत्ता में आने के बाद से महिलाओं के लिए मुफ़्त बस यात्रा, परिवार की महिला मुखिया को हर महीने 2,000 रुपये, आयकर न देने वाले हर घर को 200 यूनिट मुफ़्त बिजली और बीपीएल परिवारों को हर महीने 10 किलोग्राम चावल देने की योजना लागू की थी.

  2. पाकिस्तान: भुट्टो फांसी केस दोबारा खोलने का फ़ैसला

  3. #INDvsSA : ख़राब रोशनी के कारण खेल रोके जाने तक भारत के आठ विकेट पर 208 रन

    भारत ने दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक आठ विकेट के नुकसान पर 208 रन बना लिए हैं.

    सेंचुरियन में खेले जा रहे इस मैच का आज का खेल ख़राब रोशनी के ​कारण जब रोका गया, तब विकेटकीपर केएल राहुल 70 रन और मोहम्मद सिराज बिना खाता खोले खेल रहे थे.

    भारत की ओर से विराट कोहली ने 38, श्रेयस अय्यर ने 31 और शार्दूल ठाकुर ने 24 रन बनाए.

    इस मैच की ख़ासियत कागिसो रबाडा की शानदार गेंदबाज़ी रही. उन्होंने पांच विकेट लिए.

    ख़राब रोशनी के कारण मंगलवार को केवल 59 ओवर का ही खेल हो पाया. इसके कारण मैच शुरू होने में भी देर हुई थी.

    भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ होनी है. दूसरा मैच तीन जनवरी से जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा.

    टीम इंडिया अब तक दक्षिण अफ्रीका में कभी कोई टेस्ट सिरीज़ नहीं जीत पाई है. ये इकलौता ऐसा देश है, जहां भारतीय क्रिकेटर्स ये सफलता हासिल नहीं कर पाए हैं.

    टीम में शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल जैसे खिलाड़ी भी हैं. जडेजा की जगह अश्विन को टीम में जगह दी गई है.

  4. छत्तीसगढ़: 'अप्राकृतिक सेक्स' के लिए पति को मिली नौ साल की सज़ा का फ़ैसला अहम क्यों?

  5. डीपफेक-एआई का दुरुपयोग रोकने के लिए सरकार ने जारी की एडवाइज़री, क्या है इसमें ख़ास

    डीपफेक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) जैसी तकनीकों का दुरुपयोग रोकने के लिए केंद्र सरकार ने मंगलवार को डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं.

    पीआईबी के अनुसार, केंद्र सरकार ने इन प्लेटफॉर्म को सलाह दी है कि वे उपभोक्ताओं को साफ तौर पर बताएं कि कोई कॉन्टेन्ट आईटी नियमों के तहत 'प्रतिबंधित कॉन्टेन्ट' है.

    सरकार ने कहा है कि ऐसे कॉन्टेन्ट पर 'आईटी नियमों के तहत अनुमति न मिलने वाला कॉन्टेन्ट' लिखकर दर्शकों को बताया जाना चाहिए.

    केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एआई और डीपफेक के ज़रिए फैल रहे ग़लत तथ्यों से बढ़ती चिंताओं को दूर करने के लिए यह क़दम उठाया है.

    इस दिशानिर्देश को तैयार करने से पहले आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने विभिन्न डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ लंबी चर्चा की थी.

    मंत्रालय ने डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से कहा है कि वे उपभोक्ताओं को साफ तौर पर बताएं कि ऐसे कॉन्टेन्ट को अपलोड या शेयर करना, आईपीसी और आईटी एक्ट, 2000 के तहत दंडनीय अपराध हैं.

  6. मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली बहना योजना बंद होगी या जारी रहेगी?

  7. ब्रेकिंग न्यूज़, नई दिल्ली में इसराइली दूतावास के नज़दीक धमाका

    नई दिल्ली में इसराइली दूतावास के नज़दीक एक धमाका होने की ख़बर है.

    इसराइली दूतावास के एक प्रवक्ता ने बताया है कि दिल्ली पुलिस और सुरक्षा टीमें इस मामले की जांच कर रही हैं.

    वहीं इसराइली विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इसराइली अथॉरिटी अपने भारतीय समकक्षों के साथ दूतावास के नज़दीक धमाके के कारणों की जांच में सहयोग कर रही है.

    साथ ही मंत्रालय ने कहा है कि इस धमाके में उसके किसी भी स्टाफ़ को कोई नुक़सान नहीं हुआ है.

    वहीं समाचार एजेंसी पीटीआई ने दूतावास के नज़दीक सेंट्रल हिंदी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के सुरक्षा गार्ड से बात की है जिन्होंने बताया है कि उन्होंने शाम 5 बजे के क़रीब धमाके का शोर सुना था और जब उन्होंने बाहर आकर देखा तो एक पेड़ के नज़दीक धुआं उठ रहा था.

  8. ब्रेकिंग न्यूज़, पहलवान विनेश फोगाट ने खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड लौटाने की घोषणा की

    महिला पहलवान विनेश फोगाट ने ट्वीट करके घोषणा की है कि वो अपना खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड लौटाने जा रही हैं.

    उन्होंने इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम लिखी चिट्ठी भी ट्वीट की है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘जो शोषणकर्ता है उसने भी अपना दबदबा रहने की मुनादी कर दी है.’

    भारतीय कुश्ती संघ के नए चुनाव में संजय सिंह की जीत के बाद पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा था कि ‘संघ में दबदबा बना हुआ है और बना रहेगा.’

    हालांकि, केंद्रीय खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती संघ के नए पैनल को निलंबित कर दिया है.

    विनेश फोगाट ने अपनी चिट्ठी में पीएम मोदी को संबोधित करते हुए लिखा है, “आप अपनी ज़िंदगी के सिर्फ़ 5 मिनट निकालकर उस आदमी के मीडिया में दिए गए बयानों को सुन लीजिए, आपको पता लग जाएगा कि उसने क्या क्या किया है.”

    “उसने महिला पहलवानों को मंथरा बताया है, महिला पहलवानों को असहज कर देने की बात सरेआम टीवी पर कबूली और हम महिला खिलाड़ियों को ज़लील करने का एक मौक़ा भी नहीं छोड़ा है.”

    विनेश फोगाट ने लिखा है कि मेजर ध्यानचंद खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड का उनकी ज़िंदगी में कोई मतलब नहीं रह गया है.

    इससे पहले संजय सिंह के कुश्ती संघ का अध्यक्ष बनने के बाद साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास लेने की घोषणा की थी.

  9. हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट का डीजीपी और कांगड़ा एसपी का ट्रांसफर करने का आदेश, क्या है मामला

    हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य के डीजीपी संजय कुंडू और कांगड़ा की एसपी शालिनी अग्निहोत्री का ट्रांसफर करने का निर्देश सरकार को दिया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, पालमपुर के एक व्यवसायी की शिकायत पर हाईकोर्ट ने यह निर्देश दिया है.

    इस व्यवसायी ने याचिका में खुद पर और अपने परिवार की ​जान के साथ अपनी संपत्ति को भी ख़तरा होने का आरोप लगाया था.

    उन्होंने डीजीपी की भूमिका पर भी सवाल उठाया, जिन्होंने कथित तौर पर उन्हें फोन करके शिमला आने के लिए कहा था.

    हाईकोर्ट ने कहा है कि यह फ़ैसला इसलिए ज़रूरी है कि ये अधिकारी व्यवसायी की शिकायत की जांच को प्रभावित न करे.

    राज्य के महाधिवक्ता अनूप कुमार रतन ने पीटीआई को यह जानकारी दी.

    हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एमएस रामचंद्र राव और जस्टिस ज्योत्सना रेवाल दुआ की खंडपीठ ने कहा, "उन्हें अन्य पदों पर स्थानांतरित करें जहां उन्हें मामले में जांच को प्रभावित करने का कोई मौका नहीं मिलेगा."

  10. पाकिस्तान के चुनावी मैदान में उतरीं हिंदू उम्मीदवार डॉ सवीरा प्रकाश से मिलिए

    पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह के बुनेर ज़िले से पहली बार एक हिंदू महिला उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

    डॉ सवीरा प्रकाश ने पीके-25 सीट से अपना नामांकन सोमवार को दाखिल किया है. वो पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी यानी पीपीपी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरना चाहती हैं.

    डॉन न्यूज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, डॉ सवीरा के पिता ओम प्रकाश भी पीपीपी में 35 सालों से सक्रिय हैं और वो डॉक्टर रहे हैं.

    क़ौमी वतन पार्टी से जुड़े एक स्थानीय नेता सलीम ख़ान के मुताबिक़, बुनेर ज़िले से सामान्य सीट पर नामांकन दाखिल करने वाली डॉ सवीरा पहली हिंदू महिला हैं.

    पाकिस्तान में फरवरी 2024 में आम चुनाव होने हैं.

    डॉ सवीरा ने 2022 में एबटाबाद इंटरनेशनल मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई की है. वो बुनेर में पीपीपी की महिला विंग की महासचिव भी हैं.

    डॉन न्यूज़ से डॉ सवीरा ने कहा, ''मैं अपने पिता के नक्श-ए-कदम पर आगे बढ़ना चाहती थी, जैसे पिता ने ग़रीबों के लिए काम किया. मैं इलाक़े की महिलाओं के लिए भी काम करना चाहती हूं.''

    वो कहती हैं कि महिलाओं को काफी नज़रअंदाज़ किया गया है.

    डॉ सवीरा प्रकाश उम्मीद जताती हैं कि पीपीपी उन्हें टिकट देगी, क्योंकि पार्टी नेतृत्व ने उनके पिता से कहा था कि सवीरा सामान्य सीट से मैदान में उतरें.

  11. भारतीय कुश्ती संघ: निलंबन पर संजय सिंह बोले- सरकार से बात करेंगे, फिर क़ानूनी सलाह लेंगे

    नवनिर्वाचित भारतीय कुश्ती संघ को खेल मंत्रालय की ओर से निलंबित किए जाने पर संजय सिंह ने प्रतिक्रिया दी है.

    संजय सिंह चुनावों में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष चुने गए थे और वो बृजभूषण शरण सिंह के क़रीबी माने जाते हैं.

    संजय सिंह ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, ''हम सरकार से जाकर मुलाकात करेंगे. बात करेंगे. उसके बाद क़ानूनी सलाह भी लेंगे, क्योंकि हम लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव जीतकर आए हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चुनाव हुआ है.''

    वो कहते हैं, ''विपक्ष ने भी मतदान में हिस्सा लिया है. पर्यवेक्षकों की निगरानी में चुनाव हुआ है. 47 वोट पड़े, जिसमें 40 वोट मुझे मिले, 7 वोट विपक्ष को मिले. मेरा लोकतांत्रिक तरीके से हुआ है. निलंबन को खारिज किया जाए.''

    इससे पहले खेल मंत्रालय के फ़ैसले के बाद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा था- अब मेरा कुश्ती से कोई नाता नहीं है, मैं कुश्ती की राजनीति से संन्यास ले चुका हूं.

  12. पहले टेस्ट में लड़खड़ाई भारतीय पारी, 107 रन पर पवेलियन लौटी आधी टीम

    भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारत की आधी टीम पवेलियन लौट गई है.

    ख़राब मौसम के कारण देरी से शुरू हुए मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने अब से कुछ देर पहले तक 107 रन पर पांच विकेट खो दिए.

    पांचवें विकेट के रूप में आउट होने वाले बल्लेबाज़ विराट कोहली रहे. उन्होंने सबसे अधिक 38 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने 31 रन बनाए.

    24 रन पर तीन खिलाड़ियों के आउट होने के बाद इन दोनों के बीच 68 रन की साझेदारी हुई. इनकी साझेदारी को देखकर लग रहा था कि ये दोनों भारतीय टीम को संभाल लेंगे.

    लेकिन अय्यर के आउट होने के चार ओवर बाद कोहली भी आउट हो गए. इन दोनों को रबाडा ने आउट किया.

    भारत की शुरुआत बहुत ख़राब रही और कप्तान रोहित शर्मा केवल पांच रन बनाकर 13 के स्कोर पर आउट हो गए. इन्हें रबाडा ने आउट किया था.

    उसके बाद 23 रन के स्कोर पर दो रन बनाकर शुभमन गिल आउट हो गए. ओपनर यशस्वी जायसवाल भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और 17 रन बनाकर टीम के स्कोर 24 रन पर आउट हो गए. इन दोनों को बर्गर ने आउट किया.

    अभी विकेटकीपर केएल राहुल और रविचंद्रन अश्विन बल्लेबाज़ी कर रहे हैं.

    भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ होनी है. दूसरा मैच तीन जनवरी से जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा.

    टीम इंडिया अब तक दक्षिण अफ्रीका में कभी कोई टेस्ट सिरीज़ नहीं जीत पाई है. ये इकलौता ऐसा देश है, जहां भारतीय क्रिकेटर्स ये सफलता हासिल नहीं कर पाए हैं.

    टीम में शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल जैसे खिलाड़ी भी हैं. जडेजा की जगह अश्विन को टीम में जगह दी गई है.

  13. राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से ललन सिंह के इस्तीफ़े की ख़बरों पर जेडीयू ने क्या कहा?

    बिहार के वित्त मंत्री और जदयू के सीनियर नेता विजय कुमार चौधरी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के इस्तीफ़े की ख़बर का खंडन किया है.

    पत्रकारों से बातचीत में चौधरी ने इस ख़बर को फ़र्ज़ी क़रार दिया है. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आप ही ख़बर पैदा करते हैं और आप ही उसे मारते हैं.

    उन्होंने बताया कि 29 तारीख़ को न केवल राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी, बल्कि राष्ट्रीय परिषद की भी बैठक होगी.

    पार्टी में कलह की ख़बरों को उन्होंने ग़लत बताते हुए कहा है कि जदयू में अंदरूनी खाई तो छोड़िए कोई खरोंच तक नहीं है.

    ललन सिंह ने भी इस्तीफ़े की ख़बर का खंडन किया है. मुंगेर के लोकसभा सांसद सिंह जुलाई 2021 से जदयू के अध्यक्ष हैं.

    पिछले कई दिनों से मीडिया में दावा किया जा रहा है कि 29 दिसंबर से नई दिल्ली में होने जा रही जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह की जगह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अध्यक्ष बनने वाले हैं.

  14. फ़ारूक़ अब्दुल्लाह क्यों बोले- ''तो हमारा हाल भी ग़ज़ा की तरह होगा''

    नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने कहा है कि अगर हमने पाकिस्तान के साथ बातचीत से मसला सुलझाया नहीं तो हमारा भी 'वही हाल होगा जो आज ग़ज़ा और फलस्तीनीयों का हो रहा है.'

    नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक़ अब्दुल्लाह ने मीडिया से कहा, “मैंने हर बार ये कहा है. वाजपेयी जी ने कहा था कि दोस्त बदले जा सकते हैं लेकिन पड़ोसी बदले नहीं जा सकते. अगर हम पड़ोसियों के साथ मिल कर रहेंगे तो दोनों तरक्की करेंगे. अगर दुश्मनी में रहेंगे तो हम तेज़ी से आगे नहीं बढ़ सकते.''

    "मोदी जी ने भी हाल ही में ये कहा था- युद्ध कोई विकल्प नहीं है, बातचीत से मसले हल करने होंगे. कहां है वो बातचीत. आज इमरान ख़ान को छोड़ दीजिए. अब नवाज़ शरीफ़ वहां (पाकिस्तान) के वज़ीर-ए-आज़म बनने वाले हैं, वो चिल्ला चिल्ला कर कहते हैं हम बात करेंगे, क्या वजह है कि हम बातचीत के लिए तैयार नहीं हैं."

    "अगर बातचीत से हमने ये सुलझाया नहीं तो माफ़ी के साथ कहना चाहूंगा हमारा भी वही हाल होगा जो ग़ज़ा और फलस्तीनीयों का हो रहा है. जिस पर आज इसराइल की तरफ़ से बमबारी की जा रही है.”

    जम्मू-कश्मीर के पुंछ ज़िले में पूछताछ के लिए आर्मी कैंप बुलाए गए तीन लोगों की मौत हो गई.

    कुल आठ लोगों को सेना ने बुलाया था जिसमें से पांच लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद लोगों में काफ़ी गुस्सा है.

    दरअसल, बीते सप्ताह 21 दिसंबर को पुंछ ज़िले में सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला हुआ था, जिसमें चार सैनिकों की मौत हो गई थी और दो लोग घायल हुए.

    इसी हमले के सिलसिले में पूछताछ के लिए गांव के आठ लोगों को आर्मी कैंप बुलाया गया था. सेना ने इस मामले में बयान जारी किया है और कहा कि मामले की जांच चल रही है.

  15. बिहार के लाखों नियोजित शिक्षकों को नीतीश सरकार ने दिया नए साल पर तोहफ़ा

    बिहार सरकार ने पंचायतों और नगर निकायों की ओर से नियुक्त लगभग चार लाख 'नियोजित' शिक्षकों को 'राज्यकर्मी' का दर्जा देने का एलान किया है.

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार ने 'बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023' को मंजूरी दे दी है.

    इस तरह नियमित राज्यकर्मी बनाने की लगभग चार लाख शिक्षकों की दो दशक पुरानी मांग सरकार ने मान ली है.

    हालांकि नियोजित शिक्षकों की एक अहम मांग सरकार ने नहीं मानी और उन्हें सहायक शिक्षक की बजाय 'विशिष्ट शिक्षक' का नाम दिया है.

    कैबिनेट की बैठक के बाद कैबिनेट सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने मीडिया को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी है.

    हालांकि नियमित बनने के लिए इन शिक्षकों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की ओर से आयोजित होने वाली एक परीक्षा पास करनी होगी.

    यह परीक्षा अगले एक साल के दौरान उन्हें पास करनी होगी. इसके लिए इन्हें तीन अवसर मिलेंगे. तीसरे प्रयास में भी असफल होने वालों या परीक्षा न देने वाले शिक्षकों के लिए सरकार बाद में निर्णय लेगी.

    क्या मिलेंगे लाभ?

    राज्यकर्मी का दर्जा मिलने के बाद ये शिक्षक सरकार के अन्य कर्मचारियों की तरह ट्रांसफर, प्रमोशन, कई तरह के भत्ते आदि के हक़दार बन जाएंगे.

    एस सिद्धार्थ ने बताया कि योग्यता की शर्तें पूरी होने के बाद शिक्षकों को आठ साल के बाद प्रमोशन होगा. वहीं शिक्षकों के ट्रांसफर पूरे राज्य में हो सकेंगे. हालांकि पूरे सेवाकाल में उन्हें यह लाभ केवल दो बार ही मिलेगा.

    कक्षा एक से पांच के शिक्षकों का मूल वेतनमान 25 हज़ार, कक्षा छह से आठ के शिक्षकों का मूल वेतनमान 28 हज़ार होगा.

    कक्षा नौ और 10 के शिक्षकों का मूल वेतनमान 31 हज़ार और कक्षा 11 से 12 तक के शिक्षकों का 32 हज़ार होगा.

  16. ग़ज़ा समर्थन से जुड़े मुद्दे पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ उस्मान ख़्वाजा ने फिर आईसीसी को घेरा

    ग़ज़ा के समर्थन में अपने तरीक़े से संदेश देने की को​शिश में जुटे ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ उस्मान ख़्वाजा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) पर फिर से दोहरे मानदंड अपनाने का आरोप लगाया है.

    असल में उस्मान ख़्वाजा चाहते थे कि बॉक्सिंग डे (26 दिसंबर) से पाकिस्तान के ख़िलाफ़ शुरू होने वाले टेस्ट में ग़ज़ा के लोगों के समर्थन में अपने बल्ले पर 'कबूतर' और '01: UDHR' लिखकर खेलें.

    कबूतर को शांति का प्रतीक माना जाता है, जब​कि मानवाधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र के सार्वजनिक घोषणापत्र के अनुच्छेद एक को 01: UDHR से बताया गया है.

    इस अनुच्छेद के अनुसार, सभी इंसान आज़ाद पैदा हुए हैं और सबकी गरिमा और अधिकार बराबर हैं.

    लेकिन आईसीसी ने उनके इस अनुरोध को एक बार फिर ठुकरा दिया. साथ ही पहले टेस्ट में अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर खेलने के लिए फटकार भी लगाई.

    उसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर लोगों को क्रिसमस की बधाई देते हुए एक वीडियो पोस्ट किया.

    इस वीडियो में उन्होंने दुनिया के कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ियों के बल्लों पर लिखे मजहबी संकेतों और संदेशों की तस्वीरें दिखाई गई हैं.

    उस्मान ख़्वाजा ने इंस्टाग्राम के इस संदेश में लिखा, "सभी को मेरी क्रिसमस, कभी कभी आपको बस हंसी आती है... #असंगत #दोहरेमानदंड.''

    उस्मान ख़्वाजा पहले भी अपने जूते पर फ़लस्तीनी झंडे के रंग में 'आज़ादी एक मानवाधिकार है' और 'सभी की ज़िंदगी बराबर है' लिखकर ग़ज़ा को समर्थन देना चाहते थे, लेकिन आईसीसी ने तब भी उनकी इस कोशिश पर पानी फेर दिया था.

    असल में आईसीसी की आचार संहिता कहती है कि कोई भी खिलाड़ी बिना पूर्व अनुमति के बांह की पट्टी या कपड़े या अन्य सामग्री के ज़रिए किसी मैसेज को न दिखा और न पहन सकते हैं, ख़ासकर 'राजनीतिक, धार्मिक या नस्लीय' मुद्दों वाले मैसेज को.

  17. राजनाथ सिंह बोले- हमला करने वालों को हम सागर तल से भी ढूंढ निकालेंगे

    भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान हाल के दिनों में भारत आते टैंकर और जहाज़ पर हुए हमलों के मामले में प्रतिक्रिया दी है.

    राजनाथ सिंह ने कहा, ''आज कल समंदर में हलचल कुछ ज़्यादा बढ़ गई है. भारत की बढ़ती आर्थिक और सामरिक ताकत ने कुछ ताकतों को ईर्ष्या से भर दिया है. अरब सागर में हाल ही में एमवी चेम प्लूटो पर हुए ड्रोन हमले और लाल सागर में एमवी साईं बाबा पर हुए हमले को भारत ने गंभीरतापूर्वक लिया है. भारतीय नौसेना ने समंदर की निगरानी बढ़ा दी है.''

    राजनाथ सिंह बोले, ''जिन्होंने ने भी इस हमले को अंजाम दिया है. उन्हें हम सागर तल से भी ढूंढ निकालेंगे और उनके ख़िलाफ़ कठोर कार्रवाई की जाएगी. मैं आपको यह आश्वश्त करना चाहता हूं.''

    कुछ दिन पहले सऊदी अरब से भारत आते टैंकर चेम प्लूटो पर ड्रोन हमला हुआ था. अमेरिका ने दावा किया था कि ये ड्रोन ईरान से छोड़ा गया था. ईरान ने अमेरिका के दावे को खारिज किया था.

    एमवी चेम प्लूटो जहाज के मुंबई पोर्ट पर पहुंचने के बाद भारतीय नौसेना ने उसका शुरुआती निरीक्षण किया था.

    वहीं अमेरिकी सेट्रल कमांड ने शनिवार को कहा था कि एक अन्य घटना में लाल सागर के दक्षिणी हिस्से में हूती विद्रोहियों ने समुद्र में शिपिंग के रास्तों पर एंटी शिप बैलिस्टिक मिसाइलें दाग़ी हैं.

  18. कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली ये ट्रेनें देर से चल रही हैं

    उत्तर रेलवे ने मंगलवार को कहा है कि दिल्ली के आस-पास घने कोहरे के कारण अब तक 14 ट्रेनें देर से चल रही हैं.

    रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार को अब तक 14 ट्रेनें कोहरे के कारण देरी से दिल्ली पहुंचेंगी.

    दिल्ली पहुंचने वाली जो ट्रेन देर से चल रही हैं, वो कुछ यूं हैं

    • पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
    • हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस
    • कानपुर-नई दिल्ली श्रमशक्ति एक्सप्रेस
    • इलाहाबाद-नई दिल्ली प्रयागराज एक्सप्रेस
    • आज़मगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस
    • भागलपुर आनंद विहार विक्रमशिला
    • गया-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस
    • डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी
    • दुर्ग-निज़ामुद्दीन संपर्कक्रांति
    • चेन्नई-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस
    • हैदराबाद-नई दिल्ली तेलंगाना
    • हबीबगंज-नई दिल्ली भोपाल एक्सप्रेस
    • खजुराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस
    • वास्को-निज़ामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस

    इसके अलावा दिल्ली एयरपोर्ट पर भी 30 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें कोहरे के कारण प्रभावित हुई हैं.

    दिल्ली एयरपोर्ट पर अच्छा मौसम ना होने के कारण अब तक पांच फ्लाइट्स को दिल्ली की बजाय जयपुर डाइवर्ट किया गया है.

  19. ब्रेकिंग न्यूज़, सेंचुरियन टेस्ट मैच: दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, भारत पहले बल्लेबाज़ी करेगा

    भारत और दक्षिण अफ्रीका टीम के बीच आज यानी मंगलवार को सेंचुरियन में पहला टेस्ट मैच खेला जाना है.

    ख़राब मौसम के कारण मैच में टॉस देरी से हुआ.

    दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया है. टीम इंडिया पहले बल्लेबाज़ी करेगी.

    भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ होनी है.

    टीम इंडिया अब तक दक्षिण अफ्रीका में कभी कोई टेस्ट सिरीज़ नहीं जीत पाई है. ये इकलौता ऐसा देश है, जहां भारतीय क्रिकेटर्स ये सफलता हासिल नहीं कर पाए हैं.

    टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं.

    वर्ल्डकप फ़ाइनल में हार के बाद पहली बार रोहित शर्मा क्रिकेट मैदान पर मैच खेलते हुए दिखेंगे.

    टीम में शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल जैसे खिलाड़ी भी हैं. जडेजा की जगह अश्विन को टीम में जगह दी गई है.

    टीम में कौन-कौन?

    रोहित शर्मा

    यशस्वी जायसवाल

    शुभमम गिल

    विराट कोहली

    आर अश्विन

    श्रेयस अय्यर

    केएल राहुल

    सिराज

    प्रसिद्ध कृष्णा

    बुमराह

    शार्दुल ठाकुर

  20. हिंदू धर्म पर स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान, डिंपल यादव क्या बोलीं?

    सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से शुरू हुए विवाद पर अब समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने प्रतिक्रिया दी है.

    डिंपल यादव ने कहा, ''शुरू से ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने कहा है कि ये उनके अपने निजी विचार हैं. समाजवादी पार्टी के विचार नहीं हैं. सपा स्वामी प्रसाद मौर्य के विचारों का समर्थन किसी रूप में नहीं करती है.''

    एक दिन पहले ही स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि हिंदू धर्म एक धोखा है.

    इससे पहले भी मौर्य कई बार अपने बयानों के कारण विवादों में रहे थे.

    एक जनसभा को संबोधित करते हुए मौर्य ने कहा, “हिन्दू धर्म एक धोखा है, वैसे भी 1995 में माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने अपने आदेश में कहा था कि हिन्दू कोई धर्म नहीं, ये लोगों के जीवन जीने की शैली है.''

    वो बोलते हैं, ''यही नहीं जो सबसे बड़े धर्म के ठेकेदार बनते हैं आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, उन्होंने भी कहा है. एक नहीं दो-दो बार कहा कि हिन्दू नाम का कोई धर्म नहीं है बल्कि लोगों के जीवन जीने की एक कला है.”

    उन्होंने कहा, ''देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी कहा कि हिन्दू धर्म, धर्म नहीं है. लेकिन इन लोगों के कहने से किसी की भावना आहत नहीं होती है. अगर स्वामी प्रसाद मौर्य कह देते हैं कि हिन्दू धर्म, धर्म नहीं है बल्कि एक धोखा है और जिसे हम हिन्दू धर्म कहते हैं वो कुछ लोगों के लिए धंधा है. तो पूरे देश में भूचाल मच जाता है.''

    इस बयान की आलोचना करते हुए बिहार बीजेपी के नेता सुशील मोदी ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य को लगता है कि हिंदू धर्म को गाली देने से उन्हें पिछड़ों का वोट मिल जाएगा.