You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

रूस का दौरा करेंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

इस यात्रा के दौरान एस जयशंकर अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव और रूस के उप प्रधानमंत्री डेनिस मांटूरोव से मुलाकात करेंगे.

लाइव कवरेज

चंदन शर्मा and राजेश आर्य

  1. रूस का दौरा करेंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

    विदेश मंत्री एस जयशंकर 25 से 29 दिसंबर तक रूस की यात्रा करेंगे. इस दौरान वो अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव और रूस के उप प्रधानमंत्री और उद्योग-वाणिज्य मंत्री डेनिस मांटूरोव से मुलाकात करेंगे.

    विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि डेनिस मांटूरोव से मुलाकात के दौरान जयशंकर आर्थिक सहयोग के मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

    वहीं सर्गेई लावरोव से मुलाकात के दौरान जयशंकर द्विपक्षीय, बहुपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

    इस यात्रा के दौरान विदेश मंत्री मॉस्को और सेंट पिट्सबर्ग जाएंगे. विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि भारत और रूस के संबंध स्थिर और लचीले बने हुए हैं.

    जयशंकर की रूस यात्रा ऐसे समय हो रही है, जब दुनिया में दो मोर्चे पर युद्ध छिड़ा हुआ है. यह साल 2023 में किसी बड़े भारतीय नेता की पहली रूस यात्रा है.

    वहीं रूस के विदेश मंत्री जी-20 की बैठक में भाग लेने के लिए इस साल भारत आए थे.

  2. महिला की हत्या के आरोप में जेठ गिरफ्तार, परिजनों ने की बुलडोज़र चलाने की मांग,

    मध्य प्रदेश के रतलाम में एक महिला की हत्या के आरोप में उसके जेठ को गिरफ्तार किया गया है. जेठ सुरेश पर आरोप है कि उसने महिला की रॉड से पीटकर हत्या कर दी और शव को पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी.

    महिला के परिजनों ने शव को पुलिस थाने पर रखकर प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि अभियुक्त जब इस वारदात को अंजाम दे रहा था तो उसने मृतक के भाई को फोन कर कथित तौर पर कहा कि वह ऐसा करने जा रहा है.

    मृतका के परिजनों ने पुलिस से मांग की है कि अभियुक्त के घर पर बुलडोज़र चलाने की कार्रवाई की जाए.

    क्या कहना है पुलिस का

    रतलाम के पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने पत्रकारों को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई थी. यह घटना ज़िले के धोधर गाँव में शनिवार को घटी.

    स्थानीय पत्रकारों ने बीबीसी को बताया कि आरोपी ने ये सबकुछ खुलेआम और लोगों की भीड़ के सामने किया.

    मृतक की शिनाख्त निर्मला के रूप में हुई है. निर्मला के पति ने हाल ही में आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने सुरेश से पूछताछ के बाद कहा कि अभियुक्त अपने छोटे भाई प्रकाश की 6 महीने पहले की गई आत्महत्या के लिए निर्मला को ही ज़िम्मेदार मानकर उसे प्रताड़ित करता था.

    इस घटना को कई लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे पर रिकॉर्ड किया. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

  3. छत्तीसगढ़ में पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन संदिग्ध माओवादियों की मौत,

    छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित दंतेवाड़ा ज़िले में पुलिस ने एक मुठभेड़ में तीन संदिग्ध माओवादियों के मारे जाने का दावा किया है.

    पुलिस ने मारे जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ने से इनकार नहीं किया है.

    क्या कहना है पुलिस का

    पुलिस के एक अधिकारी ने बीबीसी को बताया, "माओवादियों के ख़िलाफ़ चलाए गए अभियान में सुरक्षा बलों का एक दल कटेकल्याण इलाके में था. रविवार की शाम साढ़े पांच बजे के आसपास तुमकपाल और डब्बाकुन्ना गांव के बीच के जंगल में संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ हुई."

    पुलिस के अनुसार दंतेवाड़ा और सुकमा ज़िले की सीमा पर हुई इस मुठभेड़ की ख़बर मिलने के बाद तुरंत अतिरिक्त बल मौके पर रवाना किया गया.

    पुलिस चला रही है तलाशी अभियान

    एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ समाप्त होने के बाद इलाके में तलाशी के दौरान तीन वर्दीधारी पुरुषों के शव मिले हैं. हालांकि इनकी पहचान नहीं हो पाई है.

    पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में गोला, बारूद और हथियार बरामद करने का दावा किया है. दंतेवाड़ा और सुकमा, दोनों ही ज़िलों में अभी तलाशी अभियान जारी है.

  4. बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा, 'ग़ज़ा युद्ध की भारी कीमत चुका रहा है इसराइल'

    इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि उनका देश ग़ज़ा युद्ध की भारी कीमत चुका रहा है.

    वहीं इसराइल की सेना ने कहा है कि शुक्रवार के बाद से फ़लस्तीनी इलाके में उसके 14 और सैनिकों की मौत हुई है. इसके साथ ही जमीनी कार्रवाई में मरने वाले सैनिकों की संख्या अब 153 हो गई है.

    ग़ज़ा में कबतक चलेगा इसराइल का अभियान

    सेना का कहना है कि वह ग़ज़ा में अपना सैन्य अभियान जारी रखेगी. शनिवार का दिन खतरनाक दिनों में से एक था, लेकिन नेतन्याहू ने कहा कि उनकी सेना के पास लड़ने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है.

    इस बीच ग़ज़ा में हमास की ओर से संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि बीते दिनों 166 और लोगों की मौत हो गई. इस लड़ाई में अब तक 20 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं. मरने वालों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं.

    मंत्रालय का कहना है कि इस युद्ध में अब तक 54 हजार लोग घायल हुए हैं.

    बाइडन ने क्या कहा

    इसराइल की सेना ने ये स्वीकार भी किया है कि ये अभियान मुश्किल और लंबा होगा. सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि सप्ताहांत में इसराइली सेना ने उत्तरी ग़ज़ा और दक्षिणी ग़ज़ा में अपने सैन्य अभियान को और व्यापक किया है.

    इस बीच अमेरिका ने कहा है कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने इसराइली प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू से बात की है और आम नागरिकों की सुरक्षा पर ज़ोर दिया है.

    हमास का हमला

    हमास ने 7 अक्तूबर को इसराइल पर हमला किया था. इसमें 1200 इसराइली मारे गए थे. हमास ने क़रीब 240 लोगों को बंधक भी बनाया था.

    इसके अगले ही दिन से इसराइल ने हमास के ख़िलाफ़ सैन्य अभियान शुरू कर दिया था. इसराइली सेना का कहना है कि उत्तरी ग़ज़ा पर उसका लगभग पूर्ण नियंत्रण है और दक्षिणी ग़ज़ा में वो अपने अभियान को और विस्तार दे रहा है.

  5. खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती संघ को लेकर अब ये निर्देश दिया

    नवनिर्वाचित भारतीय कुश्ती संघ को निलंबित कर दिया गया है. अब खेल मंत्रालय ने भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन (आईओए) से फेडरेशन का कामकाज चलाने के लिए एक तदर्थ समिति बनाने को कहा है.

    खेल मंत्रालय ने भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन को एक पत्र लिखा है. मंत्रालय ने आईओए अध्यक्ष को लिखे पत्र में भारतीय कुश्ती संघ का संचालन राष्ट्रीय खेल विकास संहिता में दिए राष्ट्रीय खेल फडरेशन के कामकाज की तरह करना सुनिश्चित करने को कहा गया है.

    आईओए को क्या करने को कहा गया है?

    इसमें एथलीटों के चयन, अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में उनके भाग लेने, खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन आदि करना शामिल है. मंत्रालय ने इस काम को तत्काल प्रभाव से करने को कहा है. यह व्यवस्था अगले आदेश तक जारी रहेगी.

    अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' के मुताबिक़ खेल मंत्रालय ने यह पत्र आईओए की प्रमुख पीटी उषा को लिखा है. पत्र पर खेल मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी तरुण पारीक के दस्तखत हैं.

    भारतीय कुश्ती संघ का चुनाव

    भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव गुरुवार को कराए गए थे. इसमें संघ के पूर्व प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह अध्यक्ष चुने गए थे.

    इस चुनाव का अंतरराष्ट्रीय पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया ने विरोध किया था. बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों की इस लड़ाई में ये तीनों पहलवान प्रमुख रूप से शामिल थे. कुछ महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाए थे.

    संजय सिंह के चुनाव के बाद ओलंपिक पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास लेने की घोषणा की थी. वहीं बजरंग पूनिया ने अपना 'पद्मश्री' लौटा दिया था.

    नवनिर्वाचित भारतीय कुश्ती संघ के निलंबन के बाद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा था कि अब उनका कुश्ती से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि कुश्ती को लेकर क्या करना है, इसका फैसला नए चुए गए पदाधिकारियों को करना है. उन्होंने कहा था कि उनके पास कई और भी काम हैं. उन्होंने कहा कि वो इस खेल की राजनीति से दूर रहेंगे.

  6. मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के बीच ईरान की नौसेना को मिली नई स्मार्ट क्रूज़ मिसाइलें

    मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के बीच ईरान की नौसेना ने नई क्रूज़ मिसाइलें हासिल की हैं.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ ईरान की नौसेना को एक हज़ार किलोमीटर तक मार सकने वाली नई क्रूज़ मिसाइलों हासिल हुई हैं.

    इसके अलावा नौसेना को जासूसी हेलीकॉप्टर भी मिले हैं.

    इसी बीच अमेरिका ने ईरान पर हिंद महासागर में एक रसायन टैंकर पर ड्रोन हमला करने के आरोप लगाये हैं.

    ईरान की नौसेना के प्रमुख शाहराम ईरानी ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा है, “तालाइयेह क्रूज़ मिसाइल की रेंज एक हज़ार किलोमीटर से अधिक है. ये एक स्मार्ट मिसाइल है जो मिशन के बीच में ही अपना निशाना बदल सकती है.”

    नौसेना प्रमुख के मुताबिक़ इसके अलावा ईरान की नौसेना ने नए जासूसी हेलीकॉप्टर, हमलावर ड्रोन और मरीन क्रूज़ मिसाइलें भी हासिल की हैं.

    ये सभी नए हथियार ईरान के सैन्य अद्योग में ही निर्मित हुए हैं.

    पश्चिमी विश्लेषक ये मानते हैं कि ईरान अपनी सैन्य क्षमताओं को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करता है. हालांकि ईरान की सेना के पास अधिकतर हथियार स्वनिर्मित हैं जिनमें मिसाइल और ड्रोन भी शामिल हैं.

  7. मध्य प्रदेशः जेठ ने महिला को जलाया, वीडियो बनाते रहे लोग, कोई बचाने नहीं आया,

    मध्य प्रदेश के रतलाम में पुलिस ने एक महिला की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति महिला का जेठ है.

    इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें महिला को मदद की गुहार लगाते देखा जा सकता है. लेकिन कोई भी उसे बचाने के लिए आगे नहीं आया. महिला के पति ने कुछ दिन पहले ही आत्महत्या कर ली थी.

    क्या कहना है पुलिस का

    रतलाम के पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने पत्रकारों को बताया कि सुरेश बलई ने अपने छोटे भाई की पत्नि निर्मला बलई की हत्या रॉड से मार कर कर दी. उन्होंने बताया कि सुरेश ने बाद में निर्मला के शव पर पेट्रोल डालकर उसे जला दिया.

    पुलिस के मुताबिक़ निर्मला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी. निर्मला, सुरेश के छोटे भाई की पत्नी थी.निर्मला के पति ने कुछ दिन पहले ही आत्महत्या कर ली थी.

    पुलिस के मुताबिक, सुरेश का मानना था कि उसने आत्महत्या अपनी पत्नि की वजह से की थी. निर्मला के दो बच्चे हैं.

    वही स्थानीय लोगों का कहना है कि सुरेश ने निर्मला पर चरित्रहीन होने के आरोप भी लगाए थे.

    लोगों का दावा है कि सुरेश आए दिन उसके साथ झगड़ा करता रहता था.

    घटना के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला तड़पती रही और मदद की गुहार लगाती रही, लेकिन कोई भी उसकी जान बचाने के लिए आगे नहीं आया.

    इसकी वजह यह बताई जा रही है कि उस व्यक्ति ने अपने हाथ में रॉड ले रखी थी, ताकि कोई उसकी मदद न कर सके.

  8. संसद की सुरक्षा में 27 बार लग चुकी है सेंध, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे का दावा

    झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा है कि 1952 से लेकर आज तक 27 बार संसद की सुरक्षा में सेंध लग चुकी है.

    दुबे ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि संसद की सुरक्षा लोकसभा अध्यक्ष और लोकसभा सचिवालय के अधिकार क्षेत्र में आती है.

    उन्होंने कहा कि इस समय मैं देवघर में खड़ा हूं, अगर यहां कुछ हो जाता है तो इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस्तीफा नहीं मांगा जा सकता है, इसकी जिम्मेदारी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की होगी. उसी तरह से संसद की सुरक्षा लोकसभा अध्यक्ष का अधिकार क्षेत्र है.

    उन्होंने कहा कि संवैधानिक व्यवस्था यह है कि लोकसभा अध्यक्ष पर कभी चर्चा नहीं होगी.

    इसके बाद भी गृहमंत्री से जवाब मांगा जा रहा है. प्रधानमंत्री से बात की जा रही है. यह मूर्खता है.

    भाजपा सांसद ने कहा कि 1974 में लोग पिस्टल लेकर संसद में आ गए थे. उन्होंने कहा कि 1994 में पुष्पेंद्र चौहान संसद में कूद गया. उसने प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव का हाथ पकड़ लिया. उस पर कोई चर्चा नहीं हुई. इसको बीजेपी ने कभी मुद्दा नहीं बनाया, क्योंकि बीजेपी संविधान में विश्वास करती है.

    दुबे ने विपक्षी सांसदों पर आरोप लगाया कि वो खुद ही सदन में भाषणा नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि विपक्षी सांसदों का संसदीय लोकतंत्र में कोई विश्वास नहीं है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को पता है कि अप्रैल-मई में होने वाले चुनाव में उनको चुनकर नहीं आना है, इसलिए वो खुद ही भाग रहे हैं.

    उन्होंने कहा कि विपक्षी सांसद सदन में आना भी नहीं चाहते हैं और सांसदी का मजा भी लेना चाहते हैं.

    13 दिसंबर को संसद सत्र के दौरान दो युवक लोकसभा में कूद पड़े थे. उन्होंने वहां रंगीन धुंआ भी छोड़ा था. बाद में इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया था.

    विपक्ष इस मामले में गृहमंत्री अमित शाह से बयान देने का मांग कर रहा था. इसको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में गतिरोध बना रहा.

    इस गतिरोध की वजह से लोकसभा और राज्य सभा से अलग-अलग दिनों 150 से अधिक विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया गया. यह गतिरोध इतना बढ़ा कि संसद का शीतकालीन सत्र एक दिन पहले ही खत्म कर देना पड़ा.

    विपक्षी सांसदों ने निलंबन के विरोध में शुक्रवार को देशभर में प्रदर्शन किया.

    संसद की सुरक्षा के सवाल पर सरकार का कहना था कि संसद की सुरक्षा लोकसभा सचिवालय देखता है, उसने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं. ऐसे में गृहमंत्री ने बयान देने की मांग करने का कोई मतलब नहीं है.

  9. 13 सैनिकों की मौत, इसराइल ने कहा, 'जारी रहेगा लंबा और मुश्किल सैन्य अभियान'

    इसराइल की सेना ने कहा है कि वह ग़ज़ा में अपना सैन्य अभियान जारी रखेगी.

    इसराइल की सेना ने ये स्वीकार भी किया है कि ये अभियान मुश्किल और लंबा होगा.

    इसराइली सेना के एक प्रवक्ता ने कहा है कि सप्ताहांत में इसराइली सेना ने उत्तरी ग़ज़ा और दक्षिणी ग़ज़ा में अपने सैन्य अभियान को और व्यापक किया है.

    इसी बीच अमेरिका ने कहा है कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने इसराइली प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू से बात की है और आम नागरिकों की सुरक्षा पर ज़ोर दिया है.

    वहीं, इसराइली प्रधानमंत्री ने कहा है कि जब तक इसराइल अपने सभी लक्ष्य हासिल नहीं कर लेता है, ये युद्ध जारी रहेगा.

    राष्ट्रपति बाइडन ने पत्रकारों से कहा है कि उन्होंने इसराइल के प्रधानमंत्री से युद्ध विराम के लिए नहीं कहा है.

    हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ इसराइल के हमलों में अब तक बीस हज़ार से अधिक लोग मारे गए हैं और 53 हज़ार से अधिक घायल हुए हैं. मारे गए अधिकतर लोगों में महिलाएं और बच्चे हैं.

    इसराइल ने बताया है कि शुक्रवार के बाद से अब तक लड़ाई में उसके 13 सैनिक मारे गए हैं और अभी तक सैन्य अभियान में मारे गए सैनिकों की संख्या अब 154 हो गई है.

    इसराइल ने दावा किया है कि हमास को ख़त्म करने के लिए शुरू हुए इस सैन्य अभियान के तहत अब तक हमास के 700 चरमपंथियों को गिरफ़्तार किया गया है.

    हमास ने 7 अक्तूबर को इसराइल पर हमला किया था जिसमें 1200 इसराइली मारे गए थे. हमास ने क़रीब 240 लोगों को बंधक भी बनाया था. इसके अगले ही दिन से इसराइल ने हमास के ख़िलाफ़ सैन्य अभियान शुरू कर दिया था.

    इसराइली सेना का कहना है कि उत्तरी ग़ज़ा पर उसका लगभग पूर्ण नियंत्रण है और दक्षिणी ग़ज़ा में वो अपने अभियान को और विस्तार दे रहा है.

  10. कुश्ती संघ के निलंबन के बाद बोलीं साक्षी मलिक, 'लड़ाई सिर्फ़ एक व्यक्ति से है...'

    ओलंपिक पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक ने कहा है कि उनकी लड़ाई केवल एक व्यक्ति से है. उनका कहना है कि उनकी लड़ाई सरकार से न तो पहले थी और न आगे रहेगी.

    भारतीय कुश्ती संघ के निलंबन की ख़बर आने के बाद मलिक पत्रकारों से बात कर रही थीं.

    संन्यास की घोषणा को वापस लिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो भी फैसला होगा, उससे वो मीडिया को अवगत करा देंगी.

    साक्षी मलिक ने कहा, ''अभी भारतीय कुश्ती संघ के निलंबन को लेकर जो ख़बरें आई हैं, उसकी जानकारी मुझे मीडिया के जरिए ही मिली है. मुझे यह जानकारी नहीं है कि केवल संजय सिंह ही निलंबित किए गए हैं या पूरी फडरेशन ही निलंबित कर दी गई है. इसकी पुख्ता जानकारी मेरे पास नहीं है और न ही कुछ लिखित में आया है.''

    उन्होंने कहा, ''वे पिछले दो दिन से परेशान हैं कि नंदिनी नगर में कंपटीशन करवाया जाएगा और लखनऊ में कैंप लगेगा. यह जानकर मैं लड़कियों के लिए दुखी और परेशान हूं. इस बात को लेकर मुझे कुछ लड़कियों ने फोन भी किया था. इस बात को लेकर मैं काफी परेशान हूं.''

    बृजभूषण शरण सिंह के कुश्ती से संन्यास और लोकसभा चुनाव को लेकर दिए बयान के सवाल पर साक्षी मलिक ने कहा कि यह उनका राजनीतिक एजेंडा है, उस पर मुझे कुछ नहीं कहना है.

    उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई न सरकार से है और न आगे रहेगी. उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई सिर्फ एक व्यक्ति से थी, हमारी लड़ाई महिलाओं के लिए थी. हमारी लड़ाई फेडरेशन में जो बेटियां थी और जो रेसलर थी, उनके लिए थी.

    उन्होंने कहा कि वो इस लड़ाई को अपने तरीके से लड़ रही हैं. उन्होंने कहा कि मैंने संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि आने वाली बेटियों को न्याय मिले.

    कुश्ती से संन्यास की घोषणा को वापस लेने के सवाल पर साक्षी ने कहा कि जो भी फैसला होगा, उसकी जानकारी वो मीडिया को देंगी.

    इससे पहले गुरुवार को हुए भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव में बृजभूषण शरण सिंह के क़रीबी संजय सिंह के पैनल को जबरदस्त जीत मिली थी.

    यह खबर आने के बाद ही साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास लेने की घोषणा की थी. दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में साक्षी ने भावुक होते हुए अपने जूते उतार दिए थे और वहां से रोते हुए चली गई थीं.

    वहीं उनके साथी पहलवान बजरंग पुनिया ने भी शुक्रवार को अपना पद्मश्री सम्मान लौटाने की घोषणा की थी.

    रविवार सुबह ख़बर आई कि केंद्र सरकार के खेल मंत्रालय ने नवनिर्वाचित भारतीय कुश्ती संघ को निलंबित कर दिया है. यह निलंबन अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा.

    संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय सिंह के अंडर-15 और अंडर-18 का ट्रायल गोण्डा के नंदिनी नगर में आयोजित कराने की घोषणा की थी. सरकार ने इसे ही रद्द कर दिया है.

  11. राजस्थानः बीजेपी विधायक ने दी महिला अधिकारी को धमकी, वीडियो हुआ वायरल, क्या है पूरा मामला,

    राजस्थान में भीलवाड़ा के शाहपुरा से बीजेपी विधायक लालाराम बैरवा का एक महिला सब डिविजनल ऑफिसर (एसडीओ) को धमकाते हुए लहज़े में चेतावनी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.

    शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के बनेड़ा एसडीओ नेहा छीपा के साथ विधायक की बहस का यह वीडियो बीजेपी के विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर के दौरान का है.

    महिला एसडीओ के साथ अभद्रता के आरोप लगाते हुए राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद ने पत्र लिख कर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से विधायक की शिकायत की है.

    शिविर में जनसुनवाई के दौरान बनेड़ा इलाक़े में अवैध भट्टी लगाने के मामले में विधायक बैरवा ने एसडीओ छीपा से कहा, "आपको नौकरी में तकलीफ़ हो जाएगी, नई नौकरी है."

    वायरल वीडियो में विधायक तहसीलदार से पूछते हुए कह रहे हैं, "वो भट्टी लगी थी जब तहसीलदार जी आपने अनुमति दी थी क्या? फिर आप किस बात का नोटिस दे रहे हैं."

    एसडीओ नेहा छीपा कहती हैं, "सरकार द्वारा जो नियम निर्धारित किए गए हैं मैं उसके अनुरूप कार्रवाई कर सकती हूं."

    इसके बाद विधायक बैरवा कहते हैं, "कोई नोटिस नहीं. यदि कल की तारीख़ में उन अवैध भट्ठियों को नहीं हटाया गया तो एसडीओ ऑफिस के सामने धरना मैं दूंगा. यह ध्यान रख लेना आप. उन अवैध भट्ठियों को तुरंत प्रभाव से हटवा देना आप, नहीं तो मैं कल शाम को फिर मैं आपसे मुलाकात करूंगा."

    अधिकारियों को सार्वजनिक रूप से चेतावनी देते हुए विधायक कहते हैं, "कोई भी गलतफहमी में मत जीना यहां कोई अधिकारी हो तो. अगर मेरे फ़ोन जाने के बाद आपने काम नहीं किया और मुझे दोबारा उस काम के लिए फ़ोन करना पड़ा तो आप तो अपना दूसरा स्थान ढूंढ लेना. ईमानदारी से काम करना है तो शाहपुरा विधानसभा में रहना."

    विधायक और एसडीएम ने क्या बताया

    इस पूरे मामले में विधायक लालाराम बैरवा बीबीसी से कहते हैं, "उस दौरान यह कहा गया कि नई नई नौकरी है, आप किसी के दबाव में आ कर क्यों काम कर रहे हैं. यहां सरकार बदल गई है और आप पुरानी मानसिकता से काम करना चाह रहे हैं."

    विधायक बैरवा ने कहा, "मैंने छह दिन पहले ही एसडीएम को कहा था कि जितनी भट्टियां हैं उनका सत्यापन कर डिटेल लीजिए. जितनी अवैध भट्टियां हैं उन्हें तुरंत हटा दीजिए, जिससे पूर्व में हुई अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाई जा सके."

    "जनसुनवाई के दौरान शिकायत आईं कि वहां तालाब पर असामाजिक तत्वों ने कब्जा कर रखा है. पेट्रोल पम्प, बिल्डिंग बना ली हैं. कोर्ट के भी आदेश हैं कि वहां से अतिक्रमण हटाया जाए. उसके बावजूद भी अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है."

    सीएम से हुई शिकायत को लेकर विधायक ने कहा, "उसमें क्या अभद्रता है. मैंने सिर्फ़ इतना कहा कि नई नौकरी है, आप किसी के दबाव में काम नहीं करें और जो उचित काम है वो करें. मैंने उनसे अतिक्रण के बारे में पूछा तो उनके पास कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला."

    इस पूरे प्रकरण में बनेड़ा एसडीएम नेहा छीपा ने बीबीसी से फ़ोन पर कहा, "जो घटनाक्रम हुआ वो वीडियो के माध्यम से स्पष्ट है. सर ने मुझसे जानकारी मांगी थी, मैंने जानकारी देने का प्रयास किया. इसके अलावा मैं कोई स्टेटमेंट नहीं दे सकती."

  12. कुश्ती संघ के निलंबन के बाद बृजभूषण सिंह ने कहा, कुश्ती से अब कोई लेना-देना नहीं

    खेल मंत्रालय ने नवनिर्वाचित भारतीय कुश्ती संघ को रविवार सुबह निलंबित कर दिया. यह निलंबन अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा.

    यह ख़बर आने के बाद संघ के पूर्व प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि अब उनका कुश्ती से कोई लेना-देना नहीं है.

    न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक उन्होंने कहा, ''मैंने 12 साल तक कुश्ती के लिए काम किया. मैंने अच्छा काम किया या बुरा काम किया, इसका मूल्यांकन समय करेगा. मैं एक तरह से कुश्ती से संन्यास ले लिया है. कुश्ती से अपना नाता मैं तोड़ चुका हूं.''

    उन्होंने कहा कि अब जो भी फैसला लेना है, सरकार से बात करना है या क़ानूनी प्रक्रिया का सहारा लेना है, इस पर फैसला फेडरेशन के चुने हुए लोग लेंगे.

    उन्होंने कहा कि अब उनका कुश्ती से कोई लेना-देना नहीं है. बृजभूषण ने कहा, "लोकसभा का चुनाव आ रहा है. इसके अलावा भी मेरे पास कई और काम हैं. इसलिए अब जो भी कहना होगा, कोर्ट में जाना होगा या सरकार से बात करनी होगी, इसमें मेरा कोई लेना-देना नहीं है."

    कुश्ती संघ के चुनाव में बृजभूषण शरण सिंह के क़रीबी संजय सिंह के पैनल की जीत हुई थी. इसके बाद एक बयान देते हुए बृजभूषण ने कहा था कि उनका दबदबा था, है और रहेगा. अब केंद्र सरकार की कार्रवाई के बाद उन्होंने कहा है कि कुश्ती से उनका कोई लेना देना नहीं है.

    इससे पहले केंद्र सरकार के खेल मंत्रालय ने नवनिर्वाचित भारतीय कुश्ती संघ को रविवार सुबह निलंबित कर दिया. यह निलंबन अगले आदेश तक यह प्रभावी रहेगा.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, "नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय सिंह के अंडर-15 और अंडर-18 ट्रायल गोण्डा के नंदिनी नगर में आयोजित कराने की घोषणा करने के बाद केंद्रीय खेल मंत्रालय ने कुश्ती संघ की नव-निर्वाचित कार्यकारिणी को निलंबित कर दिया."

    नए संघ के चुने जाने के बाद उसकी ओर से लिए गए सभी फ़ैसलों को भी रद्द कर दिया गया है.

  13. वेनेज़ुएला के ख़िलाफ़ गुयाना की मदद के लिए वहां अपना युद्धक जहाज भेजेगा ब्रिटेन

    ब्रिटेन अपने पूर्व उपनिवेश रह चुके गुयाना की मदद के लिए अपना एक युद्धक जहाज वहां भेजने की तैयारी कर रही है.

    ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने बीबीसी को इस ख़बर की पुष्टि करते हुए बताया कि क्रिसमस के बाद उसका युद्धक जहाज 'एचएमएस ट्रेंट' गुयाना के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास में भाग लेगा.

    ​इससे पहले वेनेजुएला ने अपने पड़ोसी देश गुयाना के तेल और खनिज संपन्न एक इलाक़े पर अपना दावा फिर से ठोका है.

    पांच यूरोपीय शक्तियों के बीच बंटा था गुयाना

    दक्षिण अमेरिका के इस क्षेत्र में इलाक़े को लेकर विवाद बड़ा पुराना है. इसकी वजह ये है कि इतिहास में यहां पांच यूरोपीय शक्तियां मौजूद थीं. उन्होंने बाद में गुयाना को पांच टुकड़ों में बांट दिया.

    पुर्तगीज़ बोलने वाले दक्षिणी पश्चिमी इलाक़े को ब्राज़ील ने ले लिया.

    स्पेनिश बोलने वाले उत्तरी इलाक़े को वेनेजुएला ने अपने देश में मिला लिया.

    गुयाना दक्षिण अमेरिका का अंग्रेज़ी बोलने वाला अकेला देश है, जिसे 1966 में ब्रिटेन ने आज़ाद किया.

    डच बोलने वाला गुयाना का इलाक़ा आज़ाद होने के बाद सूरीनाम कहलाया.

    वहीं फ्रांस के नियंत्रण वाला इलाक़ा आज भी आज़ाद मुल्क नहीं बना. वो फ्रेंच गुयाना कहलाता है.

  14. बिहार के लोगों पर मारन की टिप्पणी का तेजस्वी ने दिया जवाबः 'अगर बिहार के लोग ना जाएं तो...'

    डीएमके नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री दयानिधि मारन के बिहार और यूपी मूल के लोगों पर दिए गए बयान का बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जवाब दिया है.

    तेजस्वी यादव ने मारन के बयान की निंदा की और कहा है कि अगर वो किसी एक ख़ास जाति के लोगों के नाला साफ़ करने को लेकर सवाल उठाते तो यह एक अलग बात होती, लेकिन उन्होंने समूचे बिहार और यूपी के लोगों के बारे में बयान दिया.

    तेजस्वी यादव ने कहा, "बिहार और यूपी के मजदूरों की पूरे देश में लोग मांग करते हैं, अगर वे न जाएं तो उनकी ज़िंदगी ठप्प हो जाएगी... हम इस बयान की निंदा करते हैं, दूसरे राज्यों के नेताओं को ऐसे बयान देने से बचना चाहिए."

    उन्होंने कहा, "करुणानिधि की डीएमके पार्टी सामाजिक न्याय में विश्वास रखती है. अगर उनके दल डीएमके के कोई भी नेता बिहार और यूपी के लोगों के बारे में कुछ बोले हैं, तो यह बहुत निंदा करने वाली बात है. हम लोग इससे सहमत नहीं है."

    तेजस्वी यादव ने कहा, "बिहार और यूपी के जो मज़दूर हैं, पूरे देश में उनकी मांग होती है. अगर वो न जाएं तो दूसरे राज्यों के लोगों की ज़िंदगी ठप्प हो जाएगी. ये बात लोगों को समझनी चाहिए. अगर उन्होंने कहा है कि बिहार के लोग आकर नाला साफ़ कर रहे हैं या कुछ कर रहे हैं, तो ये निंदा करने की बात है."

    उनके अनुसार, "अगर वो ये कहते कि किसी एक जाति के लोग ही नाला साफ़ कर रहे हैं तो यह एक बात होती कि एक विशेष जाति के लोग ही क्यों नाला साफ़ कर रहे हैं. उनका ये कहना कि बिहार-यूपी के लोग आकर हमारे यहां नाला साफ़ करते हैं, ये निंदनीय हैं."

    क्या है मामला?

    इससे पहले दयानिधि मारन ने कहा था, ''आप हिंदी बहुत बढ़िया जानते हैं. लेकिन आज कंस्ट्रक्शन के काम में कौन है? यूपी और बिहार के जो लोग केवल हिंदी सीखते हैं, यहां आकर तमिल सीखते हैं और फिर कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं या रोड और टॉयलेट साफ करने जैसे छोटे छोटे-मोटे काम करते हैं. यदि आप हिंदी सीखेंगे तो ये होगा.''

  15. भारत की महिला क्रिकेटरों ने रचा इतिहास, टेस्ट में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराया

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टेस्ट टूर्नामेंट के इकलौते मैच में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है.

    टेस्ट में यह भारतीय महिला टीम की ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पहली जीत है.

    भारत ने पिछले हफ़्ते इंग्लैंड को भी इकलौते टेस्ट में 347 रन से हराकर इतिहास रचा था.

    मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस टेस्ट मैच को जीतने के लिए भारत को दूसरी पारी में केवल 75 रन बनाने थे.

    भारत ने इस लक्ष्य को केवल दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.

    इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला लिया था.

    ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पहली पारी में 219 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत ने 406 रन बनाए. अपनी दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 261 रन बनाए थे.

    भारत की ओर से पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में चार विकेट लेने वाली स्मृति राणा को इस मैच का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी करार दिया गया.

  16. लाल सागर में निशाना बनाये गए जहाज़ पर नहीं था भारतीय ध्वजः भारतीय नौसेना

    भारतीय नौसेना का कहना है कि लाल सागर में शनिवार को गैबॉन के जिस जहाज़ को हूती विद्रोहियों ने ड्रोन से निशाना बनाया था, उस पर भारतीय ध्वज नहीं लगा था.

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, उस जहाज़ पर चालक दल की टीम में 25 भारतीय मौजूद थे, जो अब सुरक्षित हैं.

    नौसेना के एक अधिकारी ने बीबीसी से हुई बातचीत में भी इस ख़बर की पुष्टि की है.

    इससे पहले अमेरिकी नौसेना ने बताया था कि शनिवार की शाम लाल सागर में शाम तीन बजे से आठ बजे के बीच दो जहाज़ों को निशाना बनाया गया था, उनमें से एक पर भारतीय ध्वज लगा हुआ था.

    अमेरिकी नौसेना के सेंट्रल कमांड ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर रविवार की सुबह लिखा था, "गैबॉन के स्वामित्व वाला और भारतीय झंडे वाला कच्चे तेल का टैंकर एमवी (मर्चेंट वेसेल) साईबाबा ने बताया है कि उस पर ड्रोन ने एक ओर से हमला किया."

    क्या बताया था अमेरिकी सेना ने

    23 दिसंबर को यमन के हूती नियंत्रित इलाक़ों से दक्षिणी लाल सागर के इंटरनेशनल शिपिंग लेन में दो एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गईं. किसी भी जहाज के बैलिस्टिक मिसाइलों से प्रभावित होने की सूचना नहीं है.

    दोपहर बाद 3 से 8 बजे (यमन की राजधानी सना के समय के अनुसार) के बीच, ऑपरेशन प्रॉस्पेरिटी गार्डियन (ओपीजी) के तहत दक्षिणी लाल सागर में गश्त कर रहे यूएसएस लैबून (डीडीजी 58) ने, उसे निशाना बनाते हुए यमन नियंत्रित हूती इलाक़ों से छोड़े गए मानव रहित चार ड्रोन मार ​गिराए. इस घटना में न कोई घायल हुआ न कोई क्षति हुई.

    लगभग 8 बजे (सना के समय के अनुसार) अमेरिकी नौसेना के सेंट्रल कमांड को दक्षिणी लाल सागर से गुज़र रहे दो जहाजों से ख़बर मिली कि उन पर हमला हुआ है.

    अमेरिकी नौसेना के अनुसार, उनमें से एक जहाज नॉर्वे के स्वामित्व वाला और उसी का झंडा लगा था. वहीं दूसरा जहाज, गैबॉन के स्वामित्व वाला था जिस पर भारतीय झंडा लगा हुआ था. हालांकि अब भारतीय नौसेना ने साफ़ किया है कि इस जहाज़ पर भारतीय ध्वज नहीं था.

    अमेरिकी नौसेना ने बताया था, ''नॉर्वे का ध्वज लगे और उसी के स्वामित्व वाले रासायनिक/तेल टैंकर 'एमवी ब्लामेनन' ने हूती से छोड़े गए ड्रोन के चूक जाने की सूचना दी, जिसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.''

    उसके अनुसार, ''यूएसएस लैबून (डीडीजी 58) ने इन हमलों के बाद 'संकट आने' की सूचना वाली कॉल का जवाब दिया.

    हूती विद्रोही 17 अक्तूबर के बाद अब तक कुल 15 कारोबारी जहाज़ों पर हमले कर चुके हैं.

  17. कश्मीरः अज़ान दे रहे रिटायर्ड एसएसपी को चरमपंथियों ने मारी गोली, मौत,

    कश्मीर के बारामुला में रविवार को कुछ संदिग्ध चरमपंथियों ने गोली मारकर एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी की हत्या कर दी.

    पुलिस ने जारी एक बयान में बताया है कि मारे गए मोहम्मद शफ़ी मीर, अपने घर के पास स्थित एक ​मस्जिद में अज़ान पढ़ रहे थे कि तभी चरमपंथियों ने उन पर कई गोलियां चला दीं.

    मृतक की पहचान बारामुला ज़िले के गंतमुला गांव निवासी मोहम्मद शफ़ी मीर के रूप में हुई है. वे जम्मू-कश्मीर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के रूप में काम कर चुके हैं.

    गोली लगने के बाद उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

    घटना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाक़े की घेराबंदी करके संदिग्ध चरमपंथियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.

    पिछले दो महीनों के दौरान चरमपंथी 'टारगेट किलिंग' की घटनाओं को अंजाम देते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो जवानों की हत्या कर चुके हैं.

    क्या कहा बीजेपी ने?

    भारतीय जनता पार्टी ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे कायराना हमला करार दिया है.

    पार्टी ने अपने बयान में कहा है कि बारामूला के गंतुमला गांव में 72 साल के रिटायर्ड पुलिस अधिकारी की हत्या का कायराना काम उन लोगों ने किया है, जिनका कोई मज़हब नहीं होता.

    शैतान की संतानें अज़ान भी बर्दाश्त नहीं कर सकते. आतंक और आतंकियों का कोई मज़हब नहीं होता.

    बीजेपी ने कहा, "इस हत्या की कड़ी निंदा करते हैं. शोक संतप्त परिवार के प्रति अपना समर्थन जताते हैं. पुलिस से इस कृत्य में शामिल सभी दोषियों को कड़ी सज़ा देने का अनुरोध करते हैं."

  18. ब्रेकिंग न्यूज़, खेल मंत्रालय ने नवनिर्वाचित भारतीय कुश्ती संघ को निलंबित किया

    केंद्र सरकार के खेल मंत्रालय ने नवनिर्वाचित भारतीय कुश्ती संघ को निलंबित करने का एलान किया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई और एएनआई के अनुसार अगले आदेश तक यह निलंबन प्रभावी रहेगा.

    समाचार एजेंसी एएनआई ने लिखा है, "नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय सिंह के अंडर-15 और अंडर-18 ट्रायल गोंडा के नंदिनी नगर में आयोजित कराने की घोषणा करने के बाद केंद्रीय खेल मंत्रालय ने कुश्ती महासंघ की नव-निर्वाचित कार्यकारिणी को निलंबित कर दिया है."

    सरकार के इस फ़ैसले के बाद दो दिन पहले अपना पद्मश्री सम्मान सरकार को लौटाने वाले बजरंग पुनिया ने ख़ुशी जाहिर की है.

    उन्होंने एक चैनल से हुई बातचीत में इस फ़ैसले पर कहा, ''जो भी ये फैसला लिया गया है, ये बिलकुल ठीक फैसला है. हमारी बहन बेटियों के साथ जो अत्याचार हुआ, जिन लोगों ने किया उन लोगों को फेडरेशन से हटाना चाहिए.''

    वहीं विनेश फोगाट ने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा, ''ये अच्छी ख़बर है. हम चाहेंगे कि इस पद पर कोई महिला आनी चाहिए ताकि ये संदेश जाए कि महिलाएं आगे बढ़ें. अच्छा आदमी आना चाहिए.''

    साक्षी मलिक ने कल क्या कहा था

    इससे पहले शनिवार को साक्षी मलिक ने एक ट्वीट करके डब्ल्यूएफआई के एक फ़ैसले पर आपत्ति दर्ज की थी.

    शनिवार की शाम उन्होंने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर लिखा था, "मैंने कुश्ती छोड़ दी है, पर कल रात से परेशान हूँ. वे जूनियर महिला पहलवान क्या करें जो मुझे फ़ोन करके बता रही हैं कि दीदी इस 28 तारीख़ से जूनियर नेशनल होने हैं और वो नए कुश्ती फेडरेशन ने नंदनी नगर, गोंडा में करवाने का फ़ैसला लिया है."

    अपनी आपत्ति का कारण समझाते हुए उन्होंने लिखा था, "गोंडा बृजभूषण का इलाक़ा है. अब आप सोचिए कि जूनियर महिला पहलवान किस माहौल में कुश्ती लड़ने वहाँ जाएँगी. क्या इस देश में नंदनी नगर के अलावा कहीं पर भी नेशनल करवाने की जगह नहीं है क्या? समझ नहीं आ रहा कि क्या करूँ."

  19. आईपीएल 2024 क्या धोनी का आख़िरी आईपीएल होगा? चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ ने दिया जवाब

    आईपीएल का 17वां सीज़न शुरू होने में अभी तीन महीने बाक़ी है. चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान और दुनिया के महान खिलाड़ियों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी इसके सभी सीज़न खेलने वाले कुछ चुनिंदा खिलाड़ी हैं.

    हालांकि पिछले कुछ सीज़न से ऐसी चर्चा ख़ूब होती है कि क्या आईपीएल का अमुक सीज़न धोनी का आख़िरी होगा. यह सवाल इस बार भी पूछा जा रहा है.

    शनिवार को यही सवाल सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन से पूछा गया.

    अंग्रेज़ी दैनिक इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, चेन्नई में जूनियर सीएसके इवेंट की लॉन्चिंग के दौरान उन्होंने कहा, "ये मैं नहीं जानता हूं. देखिए, जहां तक ​​कप्तान की बात है तो सीधे वही आपको जवाब देंगे. वे हमें नहीं बताते कि वे क्या करने जा रहे हैं.''

    घुटने की सर्जरी के बाद धोनी की फिटनेस पर सीईओ विश्वनाथन ने कहा, ''वे अब अच्छा कर रहे हैं. उन्होंने अपना रिहैब शुरू कर दिया है. उन्होंने जिम में काम करना शुरू कर दिया है. शायद अगले 10 दिनों में वे नेट्स पर भी काम करना शुरू कर देंगे.”

    आईपीएल 2023 की ट्रॉफी अपनी टीम को दिलाने के बाद धोनी ने छह महीने पहले जून में मुंबई के एक अस्पताल में अपने बाएं घुटने की सर्जरी करवाई थी.

  20. अमेरिका बोला- लाल सागर में भारतीय ध्वज लगे तेल टैंकर पर हूती विद्रोहियों का ड्रोन हमला

    अमेरिकी नौसेना ने रविवार सुबह बताया है कि लाल सागर में यमन के हूती विद्रोहियों ने शनिवार शाम को भारतीय झंडा लगे एक क्रूड ऑयल टैंकर पर ड्रोन से हमला किया.

    अमेरिकी नौसेना के सेंट्रल कमांड ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, "गैबॉन के स्वामित्व वाला और भारतीय झंडे वाला कच्चे तेल का टैंकर एमवी (मर्चेंट वेसेल) साईबाबा ने बताया है कि उस पर ड्रोन ने एक ओर से हमला किया."

    अमेरिकी नौसेना के अनुसार, जहाज ने बताया है कि इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन उसने दक्षिणी लाल सागर में गश्त कर रहे अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत को 'संकट आने' का कॉल भेजा.

    लाल सागर में हुआ ताज़ा हमला, भारत के पश्चिमी तट पर इसराइल से जुड़े एक कारोबारी जहाज पर हुए हवाई हमले के एक दिन बाद हुआ. अमेरिका ने उस जहाज पर हुए हमले का आरोप ईरान पर लगाया था.

    ग़जा युद्ध शुरू होने के बाद लाल सागर से इतर किसी मालवाहक जहाज पर हमले का ये पहला मामला था.

    क्या बताया अमेरिकी सेना ने

    23 दिसंबर को यमन के हूती नियंत्रित इलाक़ों से दक्षिणी लाल सागर के इंटरनेशनल शिपिंग लेन में दो हूती एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गईं. किसी भी जहाज के बैलिस्टिक मिसाइलों से प्रभावित होने की सूचना नहीं है.

    दोपहर बाद 3 से 8 बजे (यमन की राजधानी सना के समय के अनुसार) के बीच, ऑपरेशन प्रॉस्पेरिटी गार्डियन (ओपीजी) के तहत दक्षिणी लाल सागर में गश्त कर रहे यूएसएस लैबून (डीडीजी 58) ने, उसे निशाना बनाते हुए यमन नियंत्रित हूती इलाक़ों से छोड़े गए मानव रहित चार ड्रोन मार ​गिराए. इस घटना में न कोई घायल हुआ न कोई क्षति हुई.

    लगभग 8 बजे (सना के समय के अनुसार) अमेरिकी नौसेना के सेंट्रल कमांड को दक्षिणी लाल सागर से गुजर रहे दो जहाजों से ख़बर मिली कि उन पर हमला हुआ है.

    अमेरिकी नौसेना के अनुसार, उनमें से एक जहाज नॉर्वे के स्वामित्व वाला और उसी का झंडा लगा था. वहीं दूसरा जहाज, गैबॉन के स्वामित्व वाला जिस पर भारतीय झंडा लगा हुआ था.

    उसने बताया, ''नॉर्वे का ध्वज लगे और उसी के स्वामित्व वाले रासायनिक/तेल टैंकर 'एमवी ब्लामेनन' ने हूती से छोड़े गए ड्रोन के चूक जाने की सूचना दी, जिसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.''

    उसके अनुसार, ''यूएसएस लैबून (डीडीजी 58) ने इन हमलों के बाद 'संकट आने' की सूचना वाली कॉल का जवाब दिया.

    इस तरह 17 अक्टूबर के बाद हूती विद्रोही अब तक कुल 15 कारोबारी जहाजों पर हमले कर चुके हैं.