You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

कांग्रेस सांसद धीरज साहू ने पहली बार बताया किसके हैं उनके घर से मिले 300 करोड़

बीते दिनों आयकर विभाग को ओडिशा से जिस कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर से 300 करोड़ से अधिक कैश मिले थे उन्होंने शुक्रवार को पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

लाइव कवरेज

चंदन शर्मा and अनंत प्रकाश

  1. कांग्रेस सांसद धीरज साहू ने पहली बार बताया किसके हैं उनके घर से मिले 300 करोड़

    बीते दिनों आयकर विभाग को ओडिशा से जिस कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर से 300 करोड़ से अधिक कैश मिले थे उन्होंने शुक्रवार को पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

    उन्होंने कहा, "मैं लगभग 30-35 सालों से सक्रिय राजनीति में हूं. मैं हमेशा चाहता था कि मेरे राजनीतिक जीवन में कभी विवाद न हो. लेकिन अब विवाद हुआ है तो मैं मजबूरन अपने और अपने परिवार के बारे में जानकारी देना चाहता हूं."

    कौन हैं धीरज प्रसाद साहू?

    राज्य सभा की वेबसाइट के अनुसार 23 नवंबर 1955 को रांची में जन्मे धीरज प्रसाद साहू के पिता का नाम राय साहब बलदेव साहू है और मां का नाम सुशीला देवी है.

    वे तीन बार राज्यसभा सांसद रहे हैं. वो 2009 में राज्य सभा सांसद बने थे. जुलाई 2010 में वो एक बार फिर झारखंड से राज्य सभा के लिए चुने गए. तीसरी बार वो मई 2018 में राज्य सभा के लिए चुने गए.

    धीरज प्रसाद की अपनी वेबसाइट के अनुसार वो एक व्यापारी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता राय साहब बलदेव साहू अविभाजित बिहार के छोटानागपुर से थे और उन्होंने स्वतंत्रता की लड़ाई में हिस्सा लिया था.

    देश के आज़ाद होने के वक्त से ही उनका परिवार कांग्रेस के साथ जुड़ा रहा है. उन्होंने ख़ुद 1977 में राजनीति में क़दम रखा. वे लोहरदगा जिला यूथ कांग्रेस में शामिल रहे. उनके भाई शिव प्रसाद साहू भी रांची से दो बार कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा सांसद रह चुके हैं.

    साहू ने रांची के मारवाड़ी कॉलेज से बीए तक की पढ़ाई की और झारखंड के लोहरदगा में रहते हैं.

    2018 में राज्य सभा के लिए चुने जाने की प्रक्रिया में धीरज साहू ने जो हलफ़नामा दायर किया था. इसमें उन्होंने अपनी संपत्ति 34.83 करोड़ बताई थी. उन्होंने 2.04 करोड़ चल संपत्ति होने का दावा भी किया था.

    हलफ़नामे के अनुसार उनके ख़िलाफ़ कोई आपराधिक मामला नहीं था. हलफ़नामे के अनुसार उनके पास एक रेंज रोवर, एक फॉर्च्यूनर, एक बीएमडब्ल्यू और एक पाजेरो कार है.

  2. इसराइल-हमास युद्ध: अब तक क्या-क्या हुआ?

    फ़लस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास की ओर से सात अक्टूबर को इसराइल पर किए गए अभूतपूर्व हमले के बाद शुरू हुए युद्ध में अब तक 18,700 से ज़्यादा फ़लस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है.

    हमास के हमले में 1,200 इसराइली नागरिकों की मौत हुई थी. इसके बाद इसराइल ने ग़ज़ा पट्टी पर हवाई और ज़मीनी हमले शुरू किए थे.

    इसराइल ने कहा है कि इस जंग का एक मुख्य मकसद उन लोगों को रिहा कराना है जिन्हें हमास ने 7 अक्टूबर के हमले के बाद अगवा किया था.

    इसमें से तीन लोगों की लाशें अब से कुछ घंटे पहले बरामद की गई हैं जिनमें से दो लोगों की पहचान इसराइली सैनिकों निक बेज़र और रॉन शेरमन के रूप में हुई है.

    वहीं, तीसरी शख़्स की पहचान 28 वर्षीय इलिया टोलेडानो के रूप में हुई है जिसे सूपरनोवा म्यूज़िक फेस्टिवल वाली जगह से अगवा किया गया था.

    इसराइल-हमास जंग के ताज़ा अपडेट्स -

    • अमेरिकी सुरक्षा सलाहकार जेक सुलीवन आज वेस्ट बैंक में फ़लस्तीन प्राधिकरण के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ मुलाक़ात करेंगे.
    • सुलीवान ने शुक्रवार को कहा कि इसराइल ने इस संघर्ष के दौरान आम लोगों को जोख़िम से बचाने की मंशा ज़ाहिर की है, अमेरिका इस मंशा के नतीज़े देखना चाहता है. हालांकि, उन्होंने ये बात जोड़ी कि वह (अमेरिका) इसराइल के साथ खड़ा है.
    • हूती विद्रोहियों की ओर से नियंत्रित यमन से दागा गया एक रॉकेट लाल सागर में खड़े एक कारगो शिप से टकराया है. ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने कहा है कि वह इसराइल जाने वाले प्रत्येक जहाज को निशाना बनाएंगे.
    • दक्षिण गज़ा पट्टी में जारी भीषण बमबारी की वजह से फ़लस्तीनी लोगों के मारे जाने की ख़बरें आना जारी हैं. मरने वालों में बच्चों के शामिल होने की ख़बरें भी आई हैं.
    • इसराइली सेना का कहना है कि उन्होंने उत्तरी ग़ज़ा में हमास के अड्डे को ख़त्म कर दिया है. इसे हमास की शेजाया बटालियन का मुख्यालय कहा जाता है.
    • हमास प्रशासित ग़ज़ा स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़, 7 अक्टूबर से शुरू हुई इस जंग में 18,700 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही इस जंग में अब तक 50,000 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं.
  3. संसद सुरक्षा चूक के मास्टर माइंड बताए जा रहे ललित झा के पिता ने बताया, कौन हैं?

    संसद भवन की सुरक्षा में चूक होने के मामले में मास्टर माइंड बताए जा रहे ललित झा के पिता से समाचार एजेंसी एएनआई ने बात की है.

    दिल्ली पुलिस ने ललित झा को गिरफ़्तार करके शुक्रवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया है. पुलिस ने अदालत से 15 दिनों के लिए झा की रिमांड मांगी थी. लेकिन अदालत ने सिर्फ सात दिनों की रिमांड दी है.

    ललित झा के पिता देवानंद झा पेशे से पांडित्य कर्म करते हैं और कलकत्ता में रहते हैं.

    अपने बेटे के बारे में बताते हुए देवानंद झा कहते हैं, "वह एक बढ़िया लड़के थे. ट्यूशन करते थे. एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ाते भी थे. हमें इस घटना के बारे में कल पता चला, उनकी गिरफ़्तारी के बाद. वो भी दूसरों से पता चला."

  4. पीएम मोदी को चुनौती देने के लिए इंडिया गठबंधन को क्या करना होगा?

    राजनीतिक रणनीतिकार और जन सुराज अभियान के अध्यक्ष प्रशांत किशोर का कहना है कि लोकतंत्र में ऐसा कोई नेता नहीं जिसे हराया न जा सके, लेकिन मोदी को चुनौती देने के लिए इंडिया गठबंधन का अस्तित्व एक साल पहले होना चाहिए था, अब देर हो चुकी है.

    प्रशांत किशोर इन दिनों बिहार के यात्रा पर हैं. इस यात्रा के दौरान बीबीसी संवाददाता ज़ुबैर अहमद ने मधुबनी के एक गांव में प्रशांत किशोर से मुलाक़ात की.

    इंटरव्यू के पहले भाग में उन्होंने बिहार राज्य के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में बात की. इस आखिरी भाग में उन्होंने 2024 के आम चुनाव में मोदी को चुनौती देने के लिए विपक्ष के पास मौजूद विकल्पों पर चर्चा की.

  5. ऑस्ट्रेलिया ने बदले अपने इमिग्रेशन से जुड़े नियम, अब ऑस्ट्रेलिया जाना नहीं होगा आसान

    ऑस्ट्रेलिया सरकार ने अपने इमिग्रेशन से जुड़े नियम बदल दिए हैं. ऑस्ट्रेलिया अगले दो साल में अपने यहां आने वाले प्रवासियों की संख्या आधी करने की तैयारी में है.

    साल 2025 तक दूसरे देशों से ऑस्ट्रेलिया पहुंचने वाले लोगों की तादाद सीमित कर दी जाएगी. अब एक साल में सिर्फ़ ढाई लाख लोग ही वहां जा पाएंगे. इस बदले नियम का भारत के लोगों पर क्या असर होगा?

  6. संसद की सुरक्षा में चूक पर विपक्ष ने किया सरकार पर पलटवार

    विपक्षी दलों ने संसद की सुरक्षा में हुई चूक पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार शाम एक निजी टीवी चैनल से बातचीत के दौरान कहा था कि संसद की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी लोकसभा अध्यक्ष के तहत होती है.

    इसके बाद कांग्रेस पार्टी और शिवसेना आदि ने इस मामले में सरकार को घेरने की कोशिश की है.

    कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है, "इस देश की संसद जहां परिंदा नहीं पर नहीं मार सकता, पानी की छोटी बोतल नहीं ले जा सकते हैं, मोबाइल नहीं ले जा सकते. वहां कुछ लोग कैन लेकर घुसे और सदन को धुएं से भर दिया, और यह तब हुआ जब देश सदन पर हुए हमले की 22वीं बरसी मना रहा था..."

    शाह की ओर से विपक्ष पर इस मामले में राजनीति करने का आरोप लगाया गया था.

    इस पर भी सुप्रिया श्रीनेत ने सरकार को जवाब दिया है.

    वहीं, शिवसेना सांसद (यूबीटी) प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "अगर ज़िम्मेदारी सिर्फ़ लोकसभा सचिवालय तक है. और उनके ऊपर कोई नहीं है तो इसका मतलब ये है कि ये सब कुछ राम भरोसे ही चल रहा है."

    हालांकि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ये स्वीकार किया है कि संसद की सुरक्षा में चूक हुई है.

    उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति गठित की गई है जिसकी रिपोर्ट 15-20 दिन में आ जानी चाहिए.

  7. चीन में टकराईं दो मेट्रो ट्रेनें, 102 लोग घायल

    चीन की राजधानी बीजिंग में ज़मीन के अंदर चलने वाली सब-वे ट्रेनों में टक्कर होने से 102 लोग घायल हुए हैं.

    चीनी मीडिया ने इस दुर्घटना की जानकारी दी है.

    गुरुवार शाम सात बजे (स्थानीय समयानुसार) हुए इस हादसे के बाद 500 से ज़्यादा लोगों को अस्पताल ले जाया गया है.

    शुक्रवार सुबह तक अस्पताल ले जाए गए लोगों में से 423 लोगों को घर जाने दिया गया है.

    अब तक उपलब्ध जानकारी के मुताबिक़, ये हादसा उस वक़्त हुआ जब ये ट्रेनें चेंगपिंग सब-वे लाइन पर बर्फबारी के दौरान एक ऊंचे स्थान से नीचे की ओर जा रही थीं.

    हालांकि, चीनी राजधानी के परिवहन नेटवर्क पर इस तरह के हादसे सामान्य नहीं हैं.

    लेकिन बर्फीले तूफ़ान की वजह से रेलवे लाइन पर फिसलन हुई जिसके चलते ये एक्सीडेंट हुआ.

    चाइना डेली के मुताबिक़, इसकी वजह से सिग्नल डिग्रेडेशन हुआ जिसकी वजह से पहली ट्रेन को ब्रेक लगाना पड़ा.

    इसके पीछे चल रही टीम रेलवे ट्रैक पर बर्फ पड़ी होने की वजह से वक़्त रहते ब्रेक नहीं लगा सकी और पहली ट्रेन के पीछे टकरा गयी.

  8. US - Israel: फ़लस्तीनी इलाक़ों के लिए क्या है प्लान?, 15 Dec का 'दिन भर' सुनिए, आदर्श और गुरप्रीत से

  9. हार्दिक पांड्या बने रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियन्स के कप्तान

    भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को आईपीएल टीम मुंबई इंडियन्स का कप्तान बनाया गया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने इस बारे में ख़बर प्रकाशित की है.

    इससे पहले तक भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस टीम की कप्तानी करते रहे हैं.

    वहीं, हार्दिक पांड्या अब तक गुजरात टाइटंस जीटी फ्रेंचाइज़ की कप्तानी कर रहे थे.

    अब तक इस बारे में जानकारी नहीं है कि रोहित शर्मा आईपीएल में किस तरह की भूमिका निभाएंगे.

  10. करोड़ों साल पुराने डायनासोर के अवशेष में क्या मिला?

    डायनासॉर सुनते ही हमारे दिमाग में जुरासिक पार्क जैसी फिल्मों के दृश्य दौड़ने लगते हैं.

    अब विलुप्त हो चुकी इस प्रजाति के एक साढ़े सात करोड़ साल पुराने अवशेष की जांच में एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है.

    देखिए बीबीसी संवाददाता विक्टोरिया गिल की ये रिपोर्ट.

  11. छह साल पहले ग़ायब हुआ लड़का मिला फ्रांस में, अब होगी घर वापसी

    ब्रितानी किशोर एलेक्स बैटी अगले कुछ दिनों में ब्रिटेन अपने घरवालों के पास लौट आएंगे. पुलिस ने बताया कि छह साल पहले गुमशुदा हुआ ये बच्चा फ्रांस में मिला है.

    17 वर्षीय एलेक्स साल 2017 से लापता थे. वे अपनी मां और दादा के साथ स्पेन छुट्टी मनाने गए थे. ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने बताया कि एलेक्स के परिवार के लिए ये बड़ी राहत की ख़बर है.

    इस घटना ने परिवार को हिलाकर रख दिया था. पुलिस ने बताया कि उनकी प्राथमिकता एलेक्स के सुरक्षित ब्रिटेन वापसी की है. बुधवार की सुबह दक्षिणी फ्रांस के तोउलूज़ के पास एक मोटरसाइकिल सवार ने एलेक्स को देखा.

    ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस के असिस्टेंस चीफ़ कॉन्स्टेबल क्रिस साइक्स ने कहा कि एलेक्स के सुरक्षित और ठीक होने की ख़बर से उनकी पुलिस फोर्स ने राहत की सांस ली है.

    उन्होंने बताया कि एलेक्स की दादी मां ने बीती रात वीडियो कॉल पर उससे बात की है. उन्हें भरोसा है कि वो एलेक्स ही है. हम एलेक्स की ब्रिटेन वापसी पर और जांच करेंगे.

    क्रिस साइक्स ने बताया कि एलेक्स इतने सालों में कहां रहें और कैसे ग़ायब हुए, इस दिशा में की जा रही जांच की दिशा में कुछ काम किया जाना बाक़ी है.

    उन्होंने ये भी बताया कि एलेक्स की मां अब उनकी गार्डियन नहीं हैं. वे कहां हैं, इसकी जानकारी नहीं है. उनकी भी जांच की जा रही है. पुलिस विभाग के एक सूत्र ने बताया कि एलेक्स को एक जागरूक मोटर साइकिलर सवार ने बुधवार की सुबह सड़क पर देखा था.

    एलेक्स ने उस व्यक्ति को बताया कि वो चार दिनों से पैदल चल रहा था. मोटर साइकिल सवार ने उससे उसका नाम पूछा और फिर इंटरनेट पर सर्च किया. तब उसे मालूम चला कि इस लड़के की तलाश की जा रही है.

    पेशे से डिलेवरी ड्राइवर फेबियन एक्सिडिनी ने बताया कि एलेक्स की योजना किसी बड़े शहर की ओर जाने की थी जहां वो दूतावास में जाकर मदद ले सके. फेबियन एक्सिडिनी ने एलेक्स का संपर्क फ्रांसीसी अधिकारियों से कराने में मदद की.

  12. संसद में सुरक्षा चूक: लोकसभा में दर्शक दीर्घा में बैठे दो लोग नीचे कूदे फिर क्या हुआ...

    लोकसभा में बुधवार को सदन की कार्यवाही के दौरान उस वक्त अफरा तफरी की स्थिति बन गई जब अचानक एक व्यक्ति दर्शक दीर्घा से नीचे कूद गया. समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से जारी वीडियो में उस व्यक्ति को बैंचों पर कूदते देखा जा सकता है.

    कई सांसदों ने इसे सुरक्षा में बड़ी चूक बताया है. आज संसद पर हमले की बरसी है. कई सांसदों ने इसका भी ज़िक्र किया. संसद पर 13 दिसंबर 2001 को हुआ था. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने दावा किया है कि दो लोग कूदे थे.

  13. उत्तर प्रदेश: बीजेपी विधायक को रेप केस में 25 साल जेल की सज़ा, 10 लाख रुपये जुर्माना

    उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में बीजेपी के स्थानीय विधायक रामदुलारे गोंड को एमपी/एमएलए कोर्ट ने बलात्कार के एक मामले में 25 साल की सज़ा सुनाई है और दस लाख रुपये जु़र्माना लगाया है.

    तीन दिन पहले दोषी क़रार दिए जाने के बाद ही रामदुलारे को हिरासत में ले लिया गया था.

    सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने बीबीसी से बात करते हुए कहा, "साल 2014 में सोनभद्र के मयूरपुर थाने में पोक्सो एक्ट के तहत रामदुलारे के ख़िलाफ़ मुक़दमा हुआ था. इसकी पूरी विवेचना थाना स्तर पर की गई और सबूत अदालत के समक्ष पेश किए गए. अब माननीय अदालत ने विधायक को दोषी क़रार दिया है. उन्हें तीन दिन पहले ही हिरासत में ले लिया गया था."

    अदालत ने आईपीसी की धारा 376 व 201 के तहत विधायक को 12 दिसम्बर को दोषी क़रार दिया था. इसी दिन उन्हें हिरासत में भी ले लिया गया था.

    एमपी-एमएलए कोर्ट के न्यायाधीश एहसानुल्लाह खां ने अर्थदंड की पूरी राशि पीड़िता को देने का आदेश भी दिया है. अदालत के इस फ़ैसले के बाद रामदुलारे गोंड की विधायकी जाना भी तय माना जा रहा है.

  14. लोकसभा में कूदने वालों को जिन सांसदों ने पकड़ा, क्या बोले

    13 दिसंबर, बुधवार दिन संसद में हंगामे के नाम रहा. जब लोकसभा की कार्यवाही चल रही थी, तो दो लोग दर्शक दीर्घा से नीचे कूद गए.

    सदन में मौजूद सांसद और सुरक्षाकर्मी इस व्यक्ति को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे. कुछ सांसदों ने इस बारे में जानकारी दी.

  15. वाराणसी में नीतीश की रैली रद्द: जेडीयू ने कहा- इजाजत नहीं मिली, बीजेपी बोली- 'फ्लॉप शो' होने वाली थी

    भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की रैली 'फ्लॉप शो' होने वाली थी, इसे देखते हुए जनता दल यूनाइटेड ने कार्यक्रम रद्द कर दिया.

    दूसरी तरफ़, जेडीयू का कहना है कि योगी आदित्यनाथ की सरकार ने रैली करने की इजाजत नहीं दी हालांकि बीजेपी ने जेडीयू के इस आरोप को खारिज किया है.

    नीतीश कुमार की ये रैली उत्तर प्रदेश के रोहनिया विधानसभा क्षेत्र में 24 दिसंबर को होनी थी. रोहनिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी के अंदर आने वाली सीट है.

    एक दिन पहले जनता दल यूनाइटेड ने ये दावा किया था कि स्थानीय प्रशासन ने रैली की इजाजत देने से इनकार कर दिया था, इसलिए वे ये कार्यक्रम आयोजित नहीं कर पा रहे हैं.

    बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और सांसद सुशील कुमार मोदी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि "जेडीयू को ये एहसास हो गया था कि रैली में कम लोग आएंगे और ये एक फ्लॉप शो होने जा रहा है. इसीलिए उन्होंने ये रैली रद्द की."

  16. वेस्ट बैंक में इसराइली कार्रवाई तेज़

    कब्ज़े वाले वेस्ट बैंक के जेनिन रिफ्यूजी कैंप में इसराइली सेना की कार्रवाई तेज़ हो गई है.

    इसराइली सेना ने दावा किया है कि उसने यहां चार सौ से ज़्यादा बिल्डिंग्स की तलाशी ली है और सैकड़ों लोगों को हिरासत में लिया है.

    साल 1994 से वेस्ट बैंक के ज़्यादातर हिस्सों पर फ़लस्तीनी प्राधिकरण या तो खुद या कहीं-कहीं इसराइल के साथ मिलकर शासन कर रहा है.

    देखिए बीबीसी संवाददाता लुसी विलियमसन की रिपोर्ट.

  17. गुरुपतवंत सिंह पन्नूं मामला: निखिल गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कहा- 'जबरन खिलाया जा रहा है बीफ़',

    अमेरिका की ओर से सिख अलगाववादी गुरुपतवंत सिंह पन्नूं की हत्या की साजिश के मामले में अभियुक्त बनाए गए निखिल गुप्ता ने भारतीय सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.

    गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि वह भारत सरकार को इस मामले में दखल देने को कहे.

    इस मामले से जुड़ी वकील रोहिनी मूसा ने बताया है कि सर्वोच्च अदालत ने इस मामले की सुनवाई के लिए चार जनवरी तय करने के निर्देश दिए हैं.

    गुप्ता इस समय प्राग में हैं जहां उन्हें जून में हिरासत में लिया गया था.

    गुप्ता का दावा है कि उन्हें अवैध ढंग से हिरासत में रखा गया है. और उन्हें अमेरिका भेजने के लिए प्रत्यर्पण प्रक्रिया भी शुरू की गयी है.

    मूसा ने बताया, "उनके ख़िलाफ़ प्रत्यर्पण का आदेश जारी किया गया है. लेकिन हमें इस आदेश की प्रति नहीं सौंपी गयी है. कुछ ख़बरों के मुताबिक़, उन्हें प्रत्यर्पित भी कर दिया गया है. लेकिन हमें न तो उनकी ओर से किसी तरह की जानकारी मिल पा रही है और न ही उनके बारे में कुछ पता चल रहा है."

    मूसा का कहना है कि निखिल गुप्ता का परिवार उन्हें किसी तरह की मदद उपलब्ध नहीं करा पा रहा है.

    गुप्ता के परिवार का दावा है कि उन्हें बिना किसी अरेस्ट वॉरंट के 'स्वघोषित अमेरिकी एजेंट्स' की ओर से गिरफ़्तार किया गया था. और अब तक उन्हें निष्पक्ष क़ानूनी कार्यवाही से वंचित रखा गया है.

    इस याचिका में कहा गया है कि उन्हें अकेले में रखा गया है जहां उनके मूल अधिकारों का हनन किया गया है.

    एक दावा ये भी किया गया है कि उन्हें बीफ और पोर्क (सुअर का माँस) खाने के लिए विवश किया गया था जो कि उनकी धार्मिक मान्यताओं के विपरीत था.

    नवंबर में अमेरिका की एक अदालत ने उन्हें न्यू यॉर्क सिटी में एक अमेरिकी नागरिक की हत्या की साजिश करने के मामले में अभियुक्त बनाया था.

    सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि उन्हें राजनीतिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है, उनके ख़िलाफ़ भारत सरकार के साथ मिलकर अमेरिका में एक अमेरिकी नागरिक को मारने का आरोप लगाया गया है जहां न तो वह किसी को जानते हैं और न इस जगह से उनका कोई काम है.

    गुप्ता के परिवार ने भारत सरकार से गुजारिश की है कि वह उनकी रिहाई के लिए इस मामले में दखल दे और उन्हें निष्पक्ष कानूनी कार्यवाही का मौका मिले.

    इसके साथ ही गुप्ता ने अमेरिका और चेक रिपब्लिक में अपने प्रतिनिधित्व के लिए एक भारतीय वकील की भी मांग की है.

  18. दुबई में हुए क्लाइमेट समिट में जीवाश्म ईंधन से दूर जाने पर बनी सहमति

    आख़िरकार COP28 में वो हुआ जिसका कईयों को कई सालों से इंतज़ार था.

    कोयला पर कड़ा रवैया अपनाया गया. कोयला समेत फ़ॉसिल फ्युल पर निर्भरता कम करने की बात कही गई.

    तो इससे कैसे होगा दुनिया को फायदा? भारत को इससे फायदा होगा या नुकसान? करेंगे कवर स्टोरी में बात.

  19. महुआ मोइत्रा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली, क्या है मामला

    सुप्रीम कोर्ट ने संसद की सदस्यता से निष्कासन के फ़ैसले को चुनौती देने वाली महुआ मोइत्रा की याचिका पर सुनवाई अगले साल तीन जनवरी तक के लिए टाल दी है.

    इस याचिका में महुआ मोइत्रा ने अपने निष्कासन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट के बाद लोकसभा में उनके निष्कासन से संबंधित प्रस्ताव को पारित किया गया था.

    एथिक्स कमेटी ने महुआ मोइत्रा को एक कारोबारी से अवैध तरीके से तोहफे और लाभ लेने का दोषी करार दिया था और उनकी सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की थी.

    शुक्रवार को महुआ के मामले की जैसे ही सुनवाई शुरू हुई, जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस एसवीएन भट्टी की बेंच ने उनका पक्ष रख रहे सीनियर एडवोकेट अभिषेक सिंघवी से कहा कि उन्होंने केस फाइल ठीक से नहीं देखी है और बेंच सर्दियों की छुट्टी के बाद जैसे ही बैठेगी, इस पर सुनवाई की जाएगी.

    सुप्रीम कोर्ट की सर्दियों की छुट्टी तीन जनवरी को ख़त्म हो रही है. आठ दिसंबर को लोकसभा में एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पर गरमागर्म बहस हुई जिसमें महुआ मोइत्रा को बोलने नहीं दिया गया.

    संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद पटेल ने उनके निष्कासन से संबंधित प्रस्ताव लोकसभा में पेश किया जिसे ध्वनि मत से पारित कर दिया गया.

  20. लोकसभा में सुरक्षा चूक, सरकार की तरफ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया जवाब

    13 दिसंबर को लोकसभा में हुई सुरक्षा में चूक का मामला अगले दिन गुरुवार को भी सदन में गूंजता रहा. विपक्षी सांसदों ने सदन में मांग की कि गृह मंत्री अमित शाह सदन की सुरक्षा में हुई लापरवाही पर जवाब दें.

    हालांकि सरकार की तरफ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जवाब दिया. इस मामले में लोकसभा सचिवालय ने कम से कम सात लोगों को सस्पेंड किया है. साथ ही दिल्ली पुलिस ने यूएपीए की धाराओं के तहत एफ़आईआर दर्ज की है.