'पेड मेन्स्ट्रुअल लीव' पर केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने राज्यसभा में क्या कहा

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी ने बुधवार को 'वैतनिक माहवारी अवकाश' का विरोध किया.

लाइव कवरेज

कीर्ति दुबे and अनंत प्रकाश

  1. 'पेड मेन्स्ट्रुअल लीव' पर केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने राज्यसभा में क्या कहा

    स्मृति इरानी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, स्मृति इरानी

    केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी ने बुधवार को 'वैतनिक माहवारी अवकाश' का विरोध किया.

    उन्होंने कहा कि माहवारी कोई विकलांगता नहीं है, इसलिए किसी 'वैतनिक अवकाश नीति' की कोई ज़रूरत नहीं है.

    पिछले हफ़्ते स्मृति इरानी ने कांग्रेस के सांसद शशि थरूर के एक सवाल के जवाब में बताया था कि वैतनिक माहवारी अवकाश को अनिवार्य करने का कोई प्रस्ताव सरकार के समक्ष विचाराधीन नहीं है.

    बुधवार को राज्यसभा में राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज कुमार झा ने माहवारी स्वास्थ्य नीति को लेकर सवाल पूछा.

    मनोज कुमार झा के सवाल के जवाब में स्मृति इरानी ने कहा, "माहवारी से गुजर रही महिला के रूप में माहवारी और मासिक धर्म आपकी क्षमता को सीमित नहीं करता है. ये एक महिला की जीवन यात्रा का स्वाभाविक हिस्सा है. हमें ऐसे मुद्दों को आगे नहीं बढ़ाना चाहिए जहां महिलाओं को समान अवसर हासिल करने से वंचित किया जाए सिर्फ़ इसलिए क्योंकि ऐसे व्यक्ति जिन्हें माहवारी नहीं आती है, का इस विषय पर एक ख़ास नज़रिया है."

    बुधवार को राज्यसभा में दिए गए एक लिखित जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा, "महिलाओं, लड़कियों के एक छोटे से हिस्से को ही मेन्स्ट्रुअल क्रैम्प्स या ऐसी ही शिकायतें होती हैं. इनमें से ज़्यादातर की तकलीफ़ें दवाओं से ठीक हो जाती हैं."

  2. संसद में सुरक्षा चूक: क्यों दर्शक दीर्घा तक पहुँचना आसान नहीं होता

  3. लोकसभा में कूदने वाला शख़्स सागर शर्मा की माँ ने उनके बारे में क्या बताया?

    सागर शर्मा की माँ रानी शर्मा

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, सागर शर्मा की माँ रानी शर्मा

    लोकसभा की दर्शक दीर्घा से सदन में कूदकर रंगीन धुआँ फेंकने वाले शख़्स सागर शर्मा की माँ से समाचार एजेंसी एएनआई ने बात की.

    लखनऊ में रहने वाली सागर शर्मा की माँ रानी शर्मा ने एएनआई को बताया है कि उनके दो बच्चे हैं और पति बढ़ई के रूप में काम करते हैं.

    अपने बेटे सागर के बारे में बात करते हुए रानी शर्मा कहती हैं, “हम यहां किराये के घर में रहते हैं और बहुत परेशान हैं. अभी दो दिन हुआ है, उसको गए हुए. हमें पता भी नहीं था कि ये सब हो जाएगा. वो बोलकर गया था कि कुछ काम के सिलसिले में दोस्तों के साथ जा रहा हूं. कल तक फोन पर भी बात हुई थी. आज नहीं हुई.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    सुरक्षाकर्मियों की एक टीम इस घटना के बाद लखनऊ स्थित सागर शर्मा के घर पहुंची हुई है.

  4. मध्य प्रदेश: सीएम मोहन यादव बोले- 'मांस-अंडा बेचने के नियमों का कड़ाई से होगा पालन',

    डॉ मोहन यादव

    इमेज स्रोत, ANI

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद डॉ मोहन यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी सरकार के शुरुआती फ़ैसलों की जानकारी दी है.

    इसमें मांस और मछली बेचने वाली दुकानों को लेकर जारी किया गया आदेश शामिल है.

    इसके तहत मध्य प्रदेश में खुले में और बिना अनुमति के अब मांस और मछली नही बेची जा सकेंगी.

    मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह आदेश दिये है.

    उन्होंने कहा है कि इसके लिये शहरी विकास विभाग 15 दिन का विशेष अभियान चलायें. यह अभियान 15 से 31 दिसंबर तक चलाया जायेंगा.

    आदेश दिया गया है कि मांस और मछली विक्रता सभी नियमों और लाइसेंस की शर्तो का पालन करें. अगर वो यह नही करते पाए जाते हैं तो उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी.

    उन्होंने कहा, “फूड सेफ्टी नियम लागू होने के बाद खुले में मांस या अंडे की दुकान चलाना...इस मुद्दे पर भारत सरकार ने भी दिशा निर्देश जारी किए हैं."

    "इस चीज़ को कड़ाई से लागू करने के लिए... इसके संबंध में कैबिनेट में तैयारी करने को कहा है. इस तरह से जन जागरण भी होगा और जिन्हें ये व्यवसाय करना है उन्हें इसके दायरे भी बता दिए जाएं."

    इसके साथ ही मोहन यादव सरकार ने धार्मिक स्थलों और दूसरी जगहों पर ध्वनि विस्तारकों या लाउड स्पीकरों को नियंत्रित करने का निर्देश भी दिया है.

  5. 'यहूदी मुसलमान बराबर हैं': उस्मान ख़्वाजा बोले- फ़लस्तीनियों के लिए मैसेज पर आईसीसी के बैन का विरोध करेंगे

  6. मध्य प्रदेश: सीएम मोहन यादव की सरकार का फ़ैसला- लाउड स्पीकर किए जाएंगे नियंत्रित,

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पदभार ग्रहण करते ही धार्मिक स्थलों और दूसरी जगहों पर ध्वनि विस्तारकों या लाउड स्पीकरों को नियंत्रित करने का निर्देश दिया है.

    उनके निर्देश के बाद गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश राजौरा के हस्तास्क्षर से आदेश जारी किया है.

    आदेश में कहा गया है कि, "धार्मिक स्थलों तथा अन्य स्थलों में अनियमित अथवा अनियंत्रित ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग को नियंत्रित करने के लिए सम्बंधित अधिकारी कड़ी कार्रवाई करें."

    सरकार ने इन लाउड स्पीकरों के इस्तेमाल के लिए पूर्व अनुमति को अनिवार्य भी किया है और इन विस्तारकों के 'डेसिबेल' की सीमा को भी निर्धारित किया है.

  7. लोकसभा में दर्शक दीर्घा से सदन में कूदने वाले दो प्रदर्शनकारी कौन थे, उनके परिवार का क्या कहना है?

  8. बीबीसी हिंदी का पॉडकास्ट 'दिनभर पूरा दिन पूरी ख़बर'

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  9. सीओपी28: जीवाश्म ईंधन के मुद्दे पर भारत कहां खड़ा है?,

    कोयला निकालते लोग

    इमेज स्रोत, Reuters

    संयुक्त अरब अमीरात के दुबई शहर में हो रही यूएन क्लाइमेट समिट सीओपी28 के दौरान जीवाश्म ईंधन से किनारा करने के लिए दुनिया के तमाम देशों के बीच एक आम सहमति हासिल की गई है.

    सीओपी28 के अध्यक्ष सुल्तान अल जाबेर समेत कई पक्षों ने इसे एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया है. लेकिन इसके साथ ही इस आम सहमति को निंदा का सामना करना पड़ रहा है.

    क्योंकि इस आम सहमति में सिर्फ ऊर्जा तंत्रों में जीवाश्म ईंधन के इस्तेमाल को निशाना बनाया गया है. लेकिन प्लास्टिक और फर्टिलाइज़र उद्योग में इस्तेमाल होने वाले जीवाश्म ईंधन पर बात नहीं की गयी है.

    इसके साथ ही इस आम सहमति में पूर्ण रूप से चरणबद्ध ढंग से जीवाश्म ईंधन के इस्तेमाल को बंद करने पर बात नहीं की गयी है.

    दुनिया में ग्रीन हाउस गैसों के तीसरे सबसे बड़े उत्सर्जक भारत ने सीओपी28 के दौरान जीवाश्म ईंधन का चरणबद्ध ढंग से इस्तेमाल बंद करने के विवादास्पद मुद्दे पर अपेक्षाकृत रूप से चुप्पी साधी हुई है.

    लेकिन भारत ने साल 2030 तक वैश्विक नवीनकरणीय ऊर्जा की क्षमता को तीन गुना किए जाने के संकल्प पर सहमति नहीं जताई है. बीती 9 दिसंबर को 120 देशों ने यूएन क्लाइमेट मीट के दौरान ये संकल्प लिया था. इसकी वजह से ये है कि इस संकल्प के तहत नवीनकरणीय ऊर्जा का इस्तेमाल बढ़ाने के साथ-साथ चरणबद्ध ढंग से कोयले का इस्तेमाल बंद करना है.

    भारत के ऊर्जा मंत्रालय ने COP28 शुरू होने से लगभग एक हफ़्ते पहलेघोषणा की थी कि वह 2031-32 तक कोयला आधारित 80 GW थर्मल पावर जोड़ रहा है क्योंकि देश में बिजली की मांग "अभूतपूर्व दर" से बढ़ी है.

    साल 2021 में ग्लासगो में हुए सीओपी26 के डिक्लेरेशन में कोयले को चरणबद्ध ढंग से शामिल करने की बात कही गयी थी. इस मौके पर चीन और भारत ने पश्चिमी देशों की ओर से शुरू किए गए इस अभियान का सामना किया था.

    इसके बाद से भारत ने पश्चिमी देशों और तेजी से विकसित होते देशों ने तेल और गैस का उत्पादन बढ़ते देखा है. ऐसे में अब भारत का तर्क है कि कोयले को अलग-थलग करके नहीं देखा जाना चाहिए.

    ऐसे में जीवाश्म ईंधन के इस्तेमाल को लेकर भारत ने अपने रुख को स्पष्ट नहीं किया है और वह क्लाइमेट एक्शन के आधार के रूप में समानता और क्लाइमेट जस्टिस को माने जाने की बात कर रहा है.

  10. लोकसभा की सुरक्षा के मामले में चुप क्यों है सरकार, कांग्रेस नेता वेणुगोपाल का सवाल

    केसी वेणुगोपाल

    इमेज स्रोत, ANI

    कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने लोकसभा की दर्शक दीर्घा से दो लोगों के नीचे कूदने के मामले को सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला बताते हुए सवाल किया है कि सरकार इस मामले में चुप क्यों है?

    केसी वेणुगोपाल ने कहा,"सब जानते हैं कि आज जो हुआ वो सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला है. वो भी उस दिन जब संसद पर हमला हुआ था. सरकार को कम से कम इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए. देश भी सरकार का स्पष्टीकरण जानने के लिए उत्सुक है. वास्तव में हुआ क्या था?"

    लोकसभा में आज शून्य काल के दौरान दो लोग दर्शक दीर्घा से नीचे कूद गए थे. दोनों को सांसदों ने पकड़कर सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया. दो लोगों को संसद के बाहर प्रदर्शन करते हुए गिरफ़्तार किया गया.

    कांग्रेस नेता ने कहा, "हम सब देश की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. कांग्रेस और इंडिया गठबंधन गृह मंत्री या सदन के नेता से स्पष्टीकरण देने की मांग कर रहे हैं. वो बताएं कि क्या हुआ लेकिन वो तैयार नहीं है. आपको समझना होगा कि इन लोगों को पास किसने दिए थे. बीजेपी के एक सांसद ने दिए थे."

    वेणुगोपाल ने सवाल किया, "जब राष्ट्रीय सुरक्षा की बात होती है तो वो (बीजेपी) बहुत कुछ कहते हैं फिर अब चुप क्यों हैं."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  11. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में नए चेहरों को सीएम बनाने पर क्या बोलीं हेमा मालिनी

    हेमा मालिनी

    इमेज स्रोत, ANI

    अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के रूप में नए चेहरों को सामने लाने के पार्टी के फ़ैसले का समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि राज्यों को नए नेतृत्व की ज़रूरत है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक हेमा मालिनी ने कहा, “हमें बहुत अच्छा लगा. नए चेहरे चाहिए एक-एक राज्य को देखने के लिए. नई सोच के साथ जो युवा आएंगे, वो अच्छी बात है. उनको गाइड करने के लिए हमारी पार्टी तो है ही.”

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    भजनलाल 15 को लेंगे शपथ

    मध्य प्रदेश में मोहन यादव ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. वो तीसरी बार विधायक चुने गए हैं. छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय ने शपथ ली है. राजस्थान में बीजेपी ने भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री चुना है. वो पहली बार विधायक बने हैं.

    भजनलाल शर्मा 15 दिसंबर को जयपुर में शपथ लेंगे.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  12. संसद के बाहर प्रदर्शन को लेकर गिरफ़्तार नीलम की मां बोलीं- 'परेशान थी बेटी', भाई ने क्या कहा

    नीलम की माँ

    इमेज स्रोत, ANI

    भारतीय संसद भवन के बाहर बुधवार को रंगीन धुआँ छोड़ने के मामले में गिरफ़्तार नीलम से सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं.

    उनका परिवार हरियाणा के जींद में रहता है. नीलम की मां और छोटे भाई ने कहा है कि उन्हें नीलम के दिल्ली जाने के बारे में जानकारी नहीं थी.

    नीलम की माँ ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा है कि उनकी बेटी नौकरी न मिलने की वजह से परेशान थी.

    नीलम की माँ ने बताया, "वह बेरोजगारी की वजह से काफ़ी परेशान थी. मैंने उससे बात की थी लेकिन उसने मुझे दिल्ली के बारे में कुछ भी नहीं बताया था. वह मुझे बताती थी कि वह इतनी पढ़ी लिखी है लेकिन नौकरी है ही नहीं. तो इससे बेहतर मर जाना है."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    नीलम का भाई

    इमेज स्रोत, ANI

    नीलम के छोटे भाई ने बताया है, "हमें बड़े भाई से नीलम के गिरफ़्तार होने की सूचना मिली. उन्होंने हमें फोन करके बोला कि टीवी ऑन करो...नीलम अरेस्ट हो गयी है."

    उन्होंने कहा, “हमें ये भी नहीं पता था कि वह दिल्ली गई है. हमें सिर्फ इतना पता है कि वह अपनी पढ़ाई के लिए हिसार गयी थी. वह परसों घर आई थी और कल वापस लौट गयी. उसने बीए, एमए, बीएड, एमएड, सीटीईटी, एमफिल और नेट क्वालिफाई किया था. उसने बेरोजगारी का मुद्दा कई बार उठाया है. और उसने किसान आंदोलन में भी हिस्सा लिया था.”

    अपनी पारिवारिक पृष्ठभूमि के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, "हम दूध वगैरा का काम करते हैं. और हमारे पिता हलवाई हैं."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  13. संसद के बाहर धुआँ उड़ाने वाली महिला और उसके साथी को लेकर दिल्ली पुलिस ने दी ये जानकारी

    संसद भवन परिसर के बाहर उड़ता हुआ धुआँ

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, संसद भवन परिसर के बाहर उड़ता हुआ धुआँ

    दिल्ली पुलिस ने बुधवार को संसद भवन परिसर के बाहर रंगीन धुआँ उड़ाने वाली महिला नीलम और उसके साथी से जुड़ी जानकारी साझा की है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, दिल्ली पुलिस ने ट्रांसपोर्ट भवन के बाहर दो प्रदर्शकारियों को हिरासत में लिया है जिनमें एक महिला और पुरुष शामिल हैं.

    पुलिस ने बताया है कि ये लोग रंग-बिरंगा धुआँ छोड़ने वाली सामग्री के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.

    प्रदर्शनकारियों के कई वीडियो भी वायरल हैं. ये वीडियो दिल्ली पुलिस के उन्हें पकड़ने से पहले के हैं. इन वीडियो में वो महिला 'संविधान बचाओ और तानाशाही ख़त्म' करो जैसे नारे लगाती दिख रही हैं.

    दिल्ली पुलिस ने कहा है कि ‘शुरुआती जांच में पता चला है कि ये दो लोग नीलम और अमोल संसद भवन परिसर के अंदर मोबाइल फोन नहीं ले जा रहे थे. उनके पास किसी तरह का बैग या पहचानपत्र नहीं था. उनका दावा है कि वे खुद संसद परिसर पहुंचे. लेकिन उन्होंने किसी भी संगठन से जुड़े होने से इनकार किया है.’

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पुलिस ने जानकारी दी है कि इस मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल गठित किया जा रहा है.

  14. मुंबई: कुर्ला इलाके के लोकमान्य तिलक स्टेशन की कैंटीन में लगी आग- देखें वीडियो

    स्टेशन

    इमेज स्रोत, ani

    मुंबई के कुर्ला इलाके में स्थित लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन की कैंटीन में आज आग लग गई. आग इतनी जबरदस्त थी कि इसकी लपटें दूर तक उठती देखी जा रही थीं.

    अधिकारियों मुताबिक इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.

    समाचार एजेंसी एएनआई ने जो वीडियो जारी किया है, उसमें स्टेशन के बाहर से धुआं उठाता देखा जा सकता है. वीडियो में आग की लपटें नज़र आती हैं.

    देखें वीडियो

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  15. छत्तीसगढ़: विष्णुदेव साय ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, मंत्रिमंडल में दो डिप्टी सीएम

    विष्णुदेव साय

    इमेज स्रोत, ani

    बीजेपी नेता विष्णुदेव साय ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.

    उनके साथ विजय शर्मा और अरुण साव ने भी डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ली है.

    छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेता मौजूद थे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    बीजेपी ने हालिया विधानसभा चुनाव में 90 में से 54 सीटें जीतकर सरकार बनाई है.

  16. लोकसभा में दर्शक दीर्घा से नीचे कूदे लोग कौन हैं और क्या करते हैं, आईबी ने बताया

    लोकसभा में कूदा व्यक्ति

    इमेज स्रोत, SANSAD tv

    इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारियों ने संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में गिरफ़्तार चार लोगों से पूछताछ की है.

    इनमें से दो लोग आज (बुधवार) को शून्यकाल के दौरान दर्शकदीर्घा से नीचे कूद गए थे. ये घटना संसद पर साल 2001 में हुए हमले की बरसी के दिन हुई.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक दर्शकदीर्घा से कूदने वालों के नाम सागर शर्मा और मनोरंजना हैं.

    समाचार एजेंसी एएनआई ने एक अधिकारी के हवाले से बताया, “हम उनके बैकग्राउंड के बारे में जानकारी कर रहे हैं. सागर शर्मा मैसूर का रहने वाला है. वो बैंगलुरू की एक यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग कर रहा है. दूसरा व्यक्ति भी मैसूर से है.”

    उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों की बारे में ज़्यादा जानकारी हासिल करने के लिए आईबी और स्थानीय पुलिस की एक टीम उनके घर पहुंच गई है.

    अधिकारी ने बताया, “उनके फ़ोन जब्त कर लिए गए हैं और ये पूछताछ की जा रही है कि क्या वो किसी संगठन से जुड़े हैं. उनके पास से मिले दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं और उनकी जांच की जा रही है.”

    अधिकारी ने बताया, “विजटर गैलरी पहुंचने के पहले वो जहां से गुजरे उन सभी चेकप्वाइंट के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.”

  17. लोकसभा में दर्शकदीर्घा से कूदे शख्स को पकड़ने वाले सांसद ने क्या बताया

    बहुजन समाज पार्टी के सांसद मलूक नागर

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, बहुजन समाज पार्टी के सांसद मलूक नागर

    बहुजन समाज पार्टी के सांसद मलूक नागर ने आज लोकसभा में दो युवाओं के दर्शक दीर्घा से गैलरी में उतरने की घटना की जानकारी दी है.

    उन्होंने बताया, “हमारी शून्यकाल की कार्यवाही चल रही है. दूसरी तरफ़ धड़ाम सी आवाज़ आई. हमें लगा कि दर्शक दीर्घा से कोई गिर गया है या किसी ने धकेल दिया. या कोई रपटकर गिर गया."

    उन्होंने बताया, "इतने में ही हमने देखा कि ऊपर से कोई और कूदा. जैसे ही दूसरा शख़्स कूदा, वैसे ही साफ लग गया कि कुछ गड़बड़ होने वाली है. वो शख़्स किनारे से निकलकर भागने की जगह सीटों के ऊपर कूदता हुआ भागा. तो ऊधर से हनुमान बेनीवाल और इधर से मैं. और दूसरे कई सांसद भी भागे."

    "जैसे ही उसने जूता निकाला. हम थोड़ा झिझके. पर एक दम जोर से पकड़ा. फिर उसे पीटना शुरू किया. ये मकसद था कि उस शख़्स को किसी भी तरह के हथियार निकालने से रोका जाए. फिर सुरक्षाकर्मी आ गए.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    अब तक उपलब्ध जानकारी के मुताबिक़, बुधवार को संसद भवन में दो घटनाएं दर्ज की गयी हैं.

    लोकसभा के अंदर दो लोगों की ओर से रंगीन धुआँ छोड़ने के साथ-साथ संसद भवन के बाहर भी दो लोगों की ओर से रंगीन धुआँ छोड़ा गया है.

  18. संसद के बाहर धुआँ फेंकने वाले महिला-पुरुष गिरफ़्तार, लगा रहे थे ये नारे

    धुआँ फेंकने वालों को पकड़कर ले जाती पुलिस

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, धुआँ फेंकने वालों को पकड़कर ले जाती पुलिस

    भारतीय संसद के बाहर बुधवार दोपहर रंगीन धुआँ छोड़ने के मामले में एक महिला और पुरुष को पकड़ा गया है.

    लोकसभा में दर्शकदीर्घा से कूदे दो लोगों को भी गिरफ़्तार कर लिया गया है.

    बाहर नारे लगा रहे दोनों लोगों को संसद की सुरक्षा में लगे सुरक्षाबलों ने पकड़ लिया है. इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

    एक वीडियो में एक महिला पुलिसकर्मी नीले रंग की ड्रेस पहने महिला को पकड़कर ले जाती दिख रही हैं.

    इस दौरान ये महिला नारे लगाती सुनाई दे रही है.

    वीडियो में इस महिला को नारे लगाते सुना जा सकता है, “भारत माता की जय, तानाशाही बंद करो, जय भीम-जय भारत, संविधान बचाओ. महिलाओं पर अत्याचार नहीं चलेगा."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  19. लोकसभा स्पीकर बोले- 'उस दिन भी सदन चला था, आज भी चलेगा', बताया- धुएं की जांच में क्या पता चला

    ओम बिड़ला

    इमेज स्रोत, SANSAD TV

    लोकसभा में शून्य काल के दौरान दो लोगों के गैलरी से कूदने की घटना के बाद सदन की कार्यवाही जब दोबारा शुरू हुई तो स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि सदनों को कोई रोक नहीं सकता.

    ये घटना संसद पर 2001 में हुए हमले की बरसी के दिन हुई.

    स्पीकर बिड़ला ने कहा, "कितनी भी विपरीत परिस्थिति हो, उसके बाद भी सदन चले, ये हम सबकी ज़िम्मेदारी है. उस घटना के बाद भी सदन चला था, कोई सदनों को रोक नहीं सकता."

    आज शून्य काल के दौरान दो लोग लोकसभा की दर्शक दीर्घा से नीचे कूद गए और उन्होंने धुआं फैला दिया. सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया गया.इसके बाद सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

    लोकसभा की कार्यवाही दोबारा शुरु हुई तो स्पीकर बिड़ला ने कहा, "जो घटना शून्य काल के समय घटित हुई थी, उस घटना की लोकसभा अपने स्तर पर जांच कर रही है. इस बारे में दिल्ली पुलिस को भी आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    कैसा था धुआं?

    उन्होंने कहा, "जो हम सबकी चिंता थी कि वो धुआँ क्या था, प्रारंभिक जांच में जानकारी हुई है कि वो साधारण धुआं था, सनसनी फैलाने वाला धुआं था इसलिए चिंता करने की ज़रूरत नहीं है."

    स्पीकर ने बताया, "वो दोनों लोग पकड़ लिए गए हैं. उनकी सारी सामग्री को जब्त कर लिया गया है और जो दो लोग बाहर थे, उनको भी गिरफ़्तार कर लिया गया है."

    इस दौरान कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "आज ही संसद पर हमला हुआ था. हम सबने उस मारे गए लोगों को श्रद्धांजिल दी. आज के ही दिन ये घटना कैसे घट गई. क्या हम सावधानी नहीं बरत रहे हैं."

    टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने भी सुरत्रा को लेकर चिंता जाहिर की.

    इस पर स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा, "कई बार ओपन हाउस में अपने सदन की चर्चा करना ठीक नहीं है. मैं आप सबको बुला रहा हूं जो आपके सुझाव होंगे, उनको माना जाएगा."

  20. लोकसभा: संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक, सांसदों ने बताया कि क्या – कैसे हुआ?

    डिंपल यादव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    लोकसभा में बुधवार को सदन की कार्यवाही के दौरान दो व्यक्तियों ने दर्शक दीर्घा से नीचे कूदकर कलर्ड स्मोक यानी रंगीन धुआँ छोड़ा है.

    इसके बाद सदन में अफ़रा-तफ़री मच गयी.

    आज ही के दिन साल 2001 में देश की संसद पर हमला हुआ था. आज की इस घटना को सासंद सुरक्षा में बड़ी चूक बता रहे हैं.

    वाकये के समय सदन के भीतर मौजूद टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने बताया, “ये भयावह था. ये सदन के भीतर हुआ. दो लोग कूदे और उनमें से एक आगे बढ़ने लगा. किसी को कुछ समझ में ही नहीं आया कि वो आगे क्यों बढ़ रहे हैं."

    "अचानक से पीले रंग का धुआं उठने लगा. हम सब घबरा गए. हमें लगा कि कोई ब्लास्ट होने वाला है या ये लोग किसी को शूट करने वाले हैं. हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि आज के ही दिन साल 2001 में संसद में धमाका हुआ था. ये सुरक्षा में बड़ी चूक है, आखिर वो संसद में घुसे? ये जवान लोग थे.”

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    सुरक्षा में चूक के मामले पर सांसद डिंपल यादन ने कहा- “यहां कई विज़िटर हैं, की पत्रकार हैं उनके पास कोई कार्ड नहीं होता कई लोग टकराते हुए जाते हैं तो मुझे लगता है कि इसे संज्ञान में लेना चाहिए. ये सुरक्षा में बड़ी चूक है. कुछ भी हो सकता था.”

    सांसद कार्ति चिदंबरम ने बताया- “अचानक करीब 20 साल के दो लड़के दर्शक दीर्घा से सदन में कूद पड़े और उनके हाथ में कनस्तर थे. इस कनस्तर से पीला धुआं निकल रहा थे. उनमें से एक स्पीकर की कुर्सी की ओर जाने की कोशिश कर रहा था."

    "ये लोग कुछ नारे लगा रहे थे. ये स्मोक ज़हरीला हो सकता था, ये सुरक्षा में गंभीर चूक है, ख़ास कर 13 दिसंबर को ही साल 2001 में संसद में धमाका हुआ था.”

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2