ग़ज़ा संघर्ष विराम पर सुरक्षा परिषद में वोटिंग, यूएन प्रमुख ने कहा- ग़ज़ा 'तबाही की कगार' पर

इसराइल के पूर्व सैन्य प्रमुख गाडी आइसेनकोट के बेटे की ग़ज़ा में ज़मीनी अभियान के दौरान मौत हो गई.

लाइव कवरेज

कीर्ति दुबे and संदीप राय

  1. ग़ज़ा संघर्ष विराम पर सुरक्षा परिषद में वोटिंग, यूएन प्रमुख ने कहा- ग़ज़ा 'तबाही की कगार' पर

    ग़ज़ा

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, शुक्रवार को ख़ान यूनिस में इसराइली बमबारी में कई इमारतें क्षतिग्रस्त और ध्वस्त हो गईं.

    ग़ज़ा में तत्काल संघर्ष विराम को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में वोटिंग के दौरान संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि ग़ज़ा में 'हम ब्रेकिंग पॉइंट' (तबाही के कगार) पर पहुंच गए हैं.

    उन्होंने कहा कि मानवीय त्रासदी ने ग़ज़ा की समूची आबादी को अपने जद में ले लिया है.

    उन्होंने कहा कि ग़ज़ा में सार्वजनिक व्यवस्था के पूरी तरह तहस नहस होने और मानवीय सहायता पूरी तरह ठप होने का ख़तरा पैदा हो गया है और इसीलिए उन्होंने यूएन के आर्टिकल 99 का इस्तेमाल किया.

    उन्होंने मिस्र में सामूहिक पलायन के ख़तरे के प्रति अगाह किया और कहा कि ग़ज़ा युद्ध अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा और शांति के लिए भी ख़तरा बन गया है.

    यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस

    इमेज स्रोत, EPA-EFE/REX/Shutterstock

    इमेज कैप्शन, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में वोटिंग से पहले यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने अपना वक्तव्य दिया.

    गुटेरेस ने कहा, “ग़ज़ा में संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारियों की सुरक्षा को अभूतपूर्व ख़तरा है. हमारे 130 कर्मचारी पहले ही मारे जा चुके हैं, जिनमें कई तो अपने पूरे परिवार के साथ मारे गए.”

    उनहोंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के इतिहास में किसी एक संघर्ष के दौरान कभी इतने कर्मचारी नहीं मारे गए.

    संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा कि हमास के हमले के लिए फ़लस्तीनी लोगों के ऊपर सामूहिक सज़ा थोपने को कभी भी सही नहीं ठहराया जा सकता.

    उन्होंने कहा कि बिना सुरक्षा के लोगों को यहां से वहां जाने को कहा जा रहा है जबकि ग़ज़ा में कोई ऐसी जगह नहीं है जो सुरक्षित हो.

    यूएन आर्टिकिल 99 लागू किए जाने को अभूतपूर्व माना जा रहा है क्योंकि पिछले कुछ दशकों में किसी भी संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने इस अधिकार का इस्तेमाल नहीं किया था.

    ग़ज़ा

    इमेज स्रोत, Reuters

    ग़ज़ा युद्ध में अब तक का अपडेट

    • अमेरिका ने ग़ज़ा युद्ध में इसराइल के तौर तरीकों की आलोचना की है. अमेरिका ने इस बात की भी शिकायत की है कि आम लोगों की सुरक्षा के लिए इसराइल ने जो वादे किए थे और ग़ज़ा में ज़मीन पर जो कुछ हो रहा है, उसमें काफी अंतर है.
    • इसराइल के पूर्व सैन्य प्रमुख गाडी आइसेनकोट के बेटे की ग़ज़ा में ज़मीनी अभियान के दौरान मौत हो गई. गाडी आइसेनकोट इस समय इसराइल की वॉर कैबिनेट में मंत्री हैं.
    • सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें इसराइल द्वारा हिरासत में लिए गए दर्जनों फ़लस्तीनी पुरुष दिख रहे हैं. बीबीसी ने इस वीडियो फ़ुटेज को सत्यापित किया है, इसमें हिरासत में लिए गए फ़लस्तीनी निर्वस्त्र और कई सिर्फ अंडरवियर में दिख रहे हैं.
    • ग़ज़ा में रहने वाले फ़लस्तीनी लेखक और साहित्यकार रेफ़ात अलारीर की इसराइली हवाई हमले में मौत हो गयी है. उनकी मौत के बाद फ़लस्तीनियों और दुनिया भर में उनके प्रशंसकों के बीच शोक फैल गया है.
    • इसराइली सेना ने दावा किया है कि उत्तरी ग़ज़ा पट्टी में ज़मीनी अभियान के दौरान अल-अज़हर यूनिवर्सिटी में हमास के एक ठिकाने को ध्वस्त किया गया है. छापेमारी के दौरान यूनिवर्सिटी परिसर से एक किलोमीटर दूर स्कूल तक सुरंग का पता चला है. सेना ने दावा किया कि उसे वहां विस्फोटक उकपण, रॉकेट पार्ट्स, कैमरे और रेडियो बरामद किए गए हैं.
  2. सिंध में संत शादाराम साहिब की 315वीं जयंती पर पाकिस्तान ने दिया 104 भारतीयों को वीज़ा

    पाकिस्तानी उच्चायोग

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पाकिस्तान ने संत शदाराम साहिब की 315वीं जयंती समारोह में हिस्सा लेने के लिए 104 भारतीयों को वीज़ा जारी किया है.

    संत शदावाम साहिब को शिव अवतारी सतगुरु कहा जाता है. उनका डेरा पाकिस्तान के सिंध प्रांत के घोटकी में मौजूद है.

    नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग ने 12-23 दिसंबर तक सिंध में शदाणी दरबार हयात पिताफी (घोटकी) में होने वाले समारोह के लिए ये वीज़ा जारी किए हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    हर साल भारत के तीर्थयात्रियों का जत्था सिंध प्रांत के इस शदाणी दरबार हयात में दर्शन करने जाता है.

    साल 2021 में 133 तीर्थयात्रियों को वीज़ा दिया गया था.

    शदाणी दरबार की स्थापना 1786 में शदाराम साहिब ने की थी.

  3. इसराइली कैबिनेट मंत्री के बेटे की उत्तरी ग़ज़ा की लड़ाई में मौत

    बिन्यामिन नेतन्याहू

    इमेज स्रोत, Reuters

    इसराइल के पूर्व सैन्य प्रमुख गाडी आइसेनकोट के बेटे की ग़ज़ा में ज़मीनी अभियान के दौरान मौत हो गई.

    गाडी आइसेनकोट इस समय इसराइल की वॉर कैबिनेट में मंत्री हैं.

    इसराइली सेना ने कहा कि 25 साल के मेजर गाल आइसेनकोट की गुरुवार को उत्तरी ग़ज़ा में मौत हो गई.

    एक सुरंग में हुए विस्फ़ोट के कारण वो बुरी तरह घायल हो गए थे और बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गई.

    शुक्रवार को इसराइली शहर हेर्जलिया में मेजर गाल के अंतिम संस्कार में इसराइली पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू और नेशनल यूनिटी पार्टी के नेता बेन्नी गैंट्ज़ के अलावा अन्य कई लोग शामिल हुए.

  4. ग़ज़ा युद्धः हिरासत में फ़लस्तीनी पुरुषों को निर्वस्त्र किए जाने के वीडियो पर इसराइल ने क्या कहा?

    इसराइल द्वारा हिरासत में लिए गए दर्जनों फ़लस्तीनी पुरुष दिख रहे हैं.

    इमेज स्रोत, UGC

    ख़ान यूनिस और उत्तरी ग़ज़ा में ज़बरदस्त लड़ाई के बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें इसराइल द्वारा हिरासत में लिए गए दर्जनों फ़लस्तीनी पुरुष दिख रहे हैं.

    बीबीसी ने इस वीडियो फ़ुटेज को सत्यापित किया है, इसमें हिरासत में लिए गए फ़लस्तीनी निर्वस्त्र और कई सिर्फ अंडरवियर में दिख रहे हैं.

    उन्हें ज़मीन पर बैठाया गया है और इसराइली सैनिक उनको घेरे हुए हैं.

    माना जा रहा है कि इन लोगों को उत्तरी ग़ज़ा के बेत लाहिया से हिरात में लिया गया है.

    हिरासत में लिए गए लोगों में एक जाने माने पत्रकार भी शामिल हैं.

    उनके मीडिया संगठन ने इसराइल पर आक्रामक सर्च ऑपरेशन और नागरिकों के साथ अपमानजनक व्यवहार करने के आरोप लगाए हैं.

    इसराइली सेना ने क्या कहा?

    इसराइली सेना के प्रवक्ता एइलोन लेवी ने कहा कि इन लोगों को जबालिया और शेजैया से हिरासत में लिया गया और उनका दावा है कि ये हमास का गढ़ है.

    प्रवक्ता ने कहा कि सैन्य सेवा में जाने की उम्र वाले ऐसे लोगों को हिरासत में लिया गया है जो उन इलाकों में पाए गए जहां से माना जाता है कि अधिकांश नागरिक जा चुके हैं.

    प्रवक्ता का दावा है कि इन लोगों को उन जगहों से हिरासत में लिया गया जहां हमास के साथ भीषण लड़ाई हो रही है.

    बीबीसी को बताया गया है कि इनमें से कुछ लोगों को रिहा कर दिया गया है.

  5. ग़ज़ा संघर्ष विराम पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में वोट, अमेरिका के रुख़ पर सबकी नज़र

    एंटोनियो गुटेरेस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इसराइल-ग़ज़ा युद्ध में तत्काल संघर्ष विराम को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में आज वोटिंग होने वाली है.

    संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस द्वारा संयुक्त राष्ट्र चार्टर की धारा 99 लागू किए जाने के दो दिन बाद ये वोटिंग होगी.

    इसे अभूतपूर्व माना जा रहा है क्योंकि पिछले कुछ दशकों में किसी भी संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने इस अधिकार का इस्तेमाल नहीं किया था.

    यह कदम महासचिव को ये अधिकार देता है कि वो परिषद के संज्ञान में ऐसा कोई मुद्दा उठाएं, जिसे वो समझते हैं कि वह अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए ख़तरा है.

    संयुक्त अरब अमीरात ने एक ड्राफ़्ट प्रस्ताव तैयार किया है जिसे वोट के सामने सदन के सामने रखा जाएगा. इस पर कम से कम 9 वोट पक्ष में चाहिए और अमेरिका, रूस, चीन, फ़्रांस या ब्रिटेन की ओर से कोई वीटो नहीं होना चाहिए.

    वीडियो कैप्शन, 7 अक्टूबर के हमले के चश्मदीदों का दावा हमास के लड़ाकों ने महिलाओं के साथ की यौन हिंसा

    न्यूयॉर्क में बीबीसी संवाददाता नाडा तौफ़ीक का कहना है कि सुरक्षा परिषद के इतिहास में यह बहुत अहम पल है.

    महसचिव एंटोनियो गुटेरेस आज परिषद में राजनयिकों को संबोधित करेंगे. सुरक्षा परिषद में अधिकांश सदस्यों ने तत्काल संघर्ष विराम का पहले भी समर्थन किया है.

    इसलिए सबकी नज़र इसराइल के सहयोगी अमेरिका पर होगी. हालांकि अमेरिका ने अभी स्पष्ट नहीं किया है कि वो वीटो करेगा या नहीं. अमेरिका का मानना है कि इस वक़्त यह प्रस्ताव उपयोगी नहीं है.

  6. दिनभर, पूरा दिन पूरी ख़बरः महुआ निष्कासित, अब क्या हैं उनके पास विकल्प?

  7. पुतिन ने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव लड़ने को लेकर क्या कहा?

    पुतिन

    इमेज स्रोत, RAMIL SITDIKOV/SPUTNIK/KREMLIN POOL/EPA-EFE/REX/SHUTTERSTOCK

    रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को कहा है कि वे अपने पांचवें कार्यकाल के लिए, 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लेंगे.

    रूस की सरकारी न्यूज़ एजेंसी तास के अनुसार पुतिन ने राष्ट्रपति चुनाव में खड़े होने की अपनी मंशा ज़ाहिर की है.

    पुतिन का वर्तमान राष्ट्रपति कार्यकाल अगले साल 7 मई को समाप्त हो रहा है. रूस का अगला राष्ट्रपति चुनाव 17 मार्च 2024 में होने वाला है.

    पुतिन पहले 2000 से 2008 तक राष्ट्रपति रहे और इसके बाद 2012 से लेकर अबतक लगातार दो कार्यकाल से राष्ट्रपति बने हुए हैं.

    2008 से 2012 के बीच उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में भी ज़िम्मेदारी निभाई.

    साल 2021 में रूसी संविधान में संशोधन कर पुतिन को दो और कार्यकाल यानी 2036 तक चुनाव लड़ने की अनुमति दी गई थी. इसके साथ ही वो जोसेफ़ स्टालिन के बाद सबसे लंबे समय तक राष्ट्रपति रहने वाले नेता हो जाएंगे.

    दोनेत्स्क पीपुल्स रिपब्लिक कार्यक्रम के दौरान पुतिन ने कहा, “मैं ये बात छिपाउंगा नहीं कि अलग अलग समय में मेरे अलग अलग विचार रहे हैं, लेकिन अब फैसले का वक़्त आ गया है. यह सही समय है, ऐसा समय जब फैसला लेना ही होता है. मैं रूसी संघ के राष्ट्रपति के पद के लिए चुनाव लडूंगा.”

  8. हमास पर प्रतिबंध के सवाल पर मोदी सरकार ने लोकसभा में क्या बताया?

    हमास

    इमेज स्रोत, REUTERS/IBRAHEEM ABU MUSTAFA

    फ़लस्तीन की ग़ज़ा पट्टी में सक्रिय संगठन हमास को भारत में प्रतिबंधित किए जाने को लेकर लोकसभा में सरकार से सवाल पूछा गया.

    लोकसभा में कांग्रेस सांसद कुंबाकुडी सुधाकरन ने विदेश मंत्रालय से सवाल पूछा कि क्या हमास को भारत में एक आतंकवादी संगठन घोषित करने का कोई प्रस्ताव आया है?

    सांसद ने ये भी पूछा कि क्या इसराइल ने भारत सरकार से हमास को आतंकवादी संगठन घोषित करने की मांग की है?

    इसका जवाब लोकसभा में विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने दिया.

    मीनाक्षी लेखी की ओर से जवाब में कहा गया कि किसी संगठन को आतंकवादी घोषित करना ग़ैरकानूनी गतिविधि निरोधक क़ानून (यूएपीए) के तहत आता है और संबंधित सरकारी विभागों द्वारा इस क़ानून के प्रावधानों के अनुरूप किसी संगठन को आतंकी घोषित किया जाता है.

    लोकसभा

    इमेज स्रोत, LOK SABHA

  9. लोकसभा की सदस्यता जाने के बाद महुआ मोइत्रा क्या बोलीं?

  10. मशहूर फ़लस्तीनी लेखक रेफ़ात अलारीर की इसराइली बमबारी में मौत

    रेफ़ात अलारीर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ग़ज़ा में रहने वाले फ़लस्तीनी लेखक और साहित्यकार रेफ़ात अलारीर की इसराइली हवाई हमले में मौत हो गयी है.

    उनकी मौत के बाद फ़लस्तीनियों और दुनिया भर में उनके प्रशंसकों के बीच शोक फैल गया है.

    रेफ़ात अलारीर के पिता ने बताया है कि उनके साथ-साथ उनके भाई, एक बहन और बहन के चार बच्चों की भी मौत हो गयी है.

    अलारीर ग़ज़ा के इस्लामिक विश्वविद्यालय में साहित्य पढ़ाया करते थे, ये विश्वविद्यालय 11 अक्टूबर को एक इसराइली हवाई हमले में गिरा दिया गया था.

    इसराइल का कहना था कि ये "विश्वविद्यालय हमास के सैन्य और राजनीतिक संचालन का अड्डा था."

    इसराइल पर हमास के 7 अक्टूबर के हमले के बाद बीबीसी के साथ एक इंटरव्यू में अलारीर ने हमले को "वैध और नैतिक" ठहराया था और कहा था कि ये "बिल्कुल वारसॉ घेटो अपराइज़" की तरह है.

    वारसॉ घेटो अपराइज़ यानी 'वारसॉ यहूदी बस्ती विद्रोह' दूसरे विश्व युद्ध के दौरान हुआ था.

    जहां यहूदियों ने नाजियों के खिलाफ़ बस्ती में बंकर बनाने शुरू कर दिए थे और अपनी सुरक्षा के लिए विस्फोटक रखते थे. दरअसल इस बस्ती से ही बड़ी संख्या में यहूदियों को नाज़ी गैस चैंबर ले गए थे और उनकी हत्या कर दी गयी थी. इसके बाद बस्ती में जो यहूदी बचे रह गए उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए बंकर बनाए और विद्रोह किया.

  11. प्रशांत किशोर ने जाति जनगणना, लालू यादव और नीतीश कुमार पर क्या कहा?

  12. महुआ मोइत्रा के संसद से निष्कासन को लेकर सत्तापक्ष के नेताओं ने क्या कहा?

    संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी

    इमेज स्रोत, ANI

    टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा को शुक्रवार को लोकसभा से निष्कासित किए जाने को सत्तापक्ष के नेताओं ने सही ठहराया है.

    संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा, "साल 2005 में जब 10 सांसदों को निष्कासित किया गया था, उसी दिन रिपोर्ट पेश की गई थी, उसी दिन चर्चा हुई थी वे भी 10 सांसदों के लिए."

    उन्होंने कहा, "ये महिला का विषय नहीं है. उनसे सवाल के बदले पैसे लेने के बारे में पूछा गया था. उन्होंने खुद गिफ़्ट स्वीकार करने के बात मानी है. अब और प्रूफ क्या चाहिए?"

    जोशी ने कहा, "साल 2005 में जब 10 सांसदों को निष्कासित किया गया था, उसी दिन रिपोर्ट पेश की गई थी, उसी दिन चर्चा हुई थी वे भी 10 सांसदों के लिए."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    संसद में महुआ मोइत्रा को अपना पक्ष रखने की इजाज़त न दिए जाने पर

    पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, "आरोपी कभी भी लोकसभा में अपना पक्ष नहीं रख सकता है, अगर उसे अपना पक्ष रखना है तो एथिक्स कमेटी के सामने रखना चाहिए. कमेटी के सामने महुआ मोइत्रा को बुलाया गया था."

    "उन्होंने कुछ समय तक अपना पक्ष रखा. बाद में जब उन्हें सवालों का जवाब देना था तो वे जवाब नहीं दे पाईं और भागकर चली आईं. अगर आपको कोई जवाब देना था तो कमेटी के सामने देना चाहिए था."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    केंद्रीय मंत्री सुभाष सरकार ने कहा, "एक दिन में उनका (महुआ मोइत्रा) पोर्टल दुनिया की 4 जगहों दिल्ली, बेंगलुरु और देश के बाहर दुबई और अमेरिका से खुलता है और किसके लिए? एक कॉर्पोरेट हाउस और एक व्यापारी के लिए."

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    भाजपा सांसद और लोकसभा आचार समिति की सदस्य अपराजिता सारंगी ने कहा, "महुआ मोइत्रा का निष्कासन सारे सांसदों के लिए एक सीख है. जब हम सांसद बनते हैं तो हम संविधान के तहत शपथ लेते हैं और हमें कुछ नियमों के तहत काम करना पड़ता है."

    उन्होंने कहा, "याद रहे कि हम कांच के घर में हैं और पूरा देश हमें देख रहा है. महुआ मोइत्रा के मामले में अनैतिकता दिखी, दायित्वपूर्ण व्यवहार नहीं दिखा जिस वजह से आज उनका लोकसभा से निष्कासन हुआ."

  13. टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता ख़त्म

  14. 'इनकम टैक्स रेड में 200 करोड़ की बरामदगी', पीएम मोदी बोले- पाई-पाई लौटानी पड़ेगी...

    आयकर विभाग की छापेमारी

    इमेज स्रोत, ANI

    ओडिशा और झारखंड में शराब कारोबार करने वाली एक कंपनी से जुड़ी अलग-अलग जगहों पर आयकर विभाग की छापेमारी में शुक्रवार दोपहर तक 220 करोड़ रुपये से अधिक की बरामदगी हो चुकी है.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया है कि जनता से लूटा गया पैसा लौटाना होगा. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी ओडिशा और झारखंड के उन राजनेताओं के लिए संकेत थी जिनके तार इस लिकर कंपनी से जुड़े हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इस सिलसिले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने हिंदी में एक पोस्ट लिखा है. उन्होंने लिखा, "देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के 'भाषणों' को सुनें... जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है."

    इस पोस्ट के साथ पीएम मोदी ने एक हिंदी अख़बार का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसमें इनकम टैक्स विभाग द्वारा ज़ब्त नकदी का ढेर देखा जा सकता है. टैक्स चोरी के इस मामले में इनकम टैक्स की विभाग की कार्रवाई शुक्रवार को भी जारी है.

    कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर इनकम टैक्स विभाग की टीम

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस सांसद धीरज साहू के रांची स्थित घर में इनकम टैक्स विभाग की टीम

    अधिकारियों ने बताया कि तीसरे दिन 156 बैग नकदी बरामद हुई है. इन बैग से अभी तक 20 करोड़ रुपये के नोटों की गिनती हो चुकी है. इसके साथ ही बरामद की गई रकम अब 220 करोड़ रुपये से भी अधिक हो गई है.

    आयकर विभाग के अधिकारियों ने बोलांगीर ज़िले के सुदापाड़ा इलाके में अपनी छापेमारी के दौरान 156 बैग बरामद किए गए. उन्होंने बताया कि केवल 6-7 बैग ही गिने गए थे कि इतने पैसे बरामद हो गए.

    कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर इनकम टैक्स विभाग की टीम

    इमेज स्रोत, ANI

    इस केस में आईटी विभाग ने संबलपुर, बोलांगीर, तितिलागढ़, बौध, सुंदरगढ़, राउरकेला और भुवनेश्वर में छापेमारी की है.

    कंपनी की ओर से इस केस में अभी तक कोई बयान नहीं आया है.

    बीजेपी की ओडिशा यूनिट ने इस मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो से कराए जाने की है. बीजेपी ने ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजेडी से भी इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा है.

    बलदेव साहू इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, बौध डिस्टिलरीज की एक समूह कंपनी है, झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू से जुड़ी हुई है.

  15. महुआ मोइत्रा 'पैसे लेकर सवाल पूछने' के मामले में लोकसभा से निष्कासित

  16. महुआ मोइत्रा के संसद से निष्कासन पर किन विपक्षी नेताओं ने क्या कहा?

    महुआ मोइत्रा

    इमेज स्रोत, ANI

    टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा को शुक्रवार को लोकसभा से निष्कासित किए जाने पर विपक्ष और सत्तापक्ष के नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है.

    संसद की एथिक्स कमेटी ने कैश फ़ॉर क्वेरी के मामले में अपनी रिपोर्ट में संसद से निष्कासित करने की सिफ़ारिश की थी. कमेटी की रिपोर्ट को लोकसभा में शुक्रवार को ध्वनिमत से पास कर दिया गया.

    कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "यह आधारहीन तथ्यों के आधार पर और बदले की भावना से किया गया है."

    कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा, "महुआ मोइत्रा को अपराधी बताने के बाद एथिक्स कमेटी ने पूछताछ की मांग की. आप अपराधी मिलने के बाद जांच की मांग कैसे कर सकते हैं? आपको पहले जांच करनी चाहिए और फिर किसी को अपराधी कहना चाहिए... आपको (एथिक्स कमेटी) कानून की प्रक्रिया का पालन करना चाहिए."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    जम्मू और कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने एक्स पर लिखा, "दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए यह एक दुखद दिन है. महुआ मोइत्रा जैसे एक ज़हीन और तेज़ तर्रार सांसद को बेतरह परेशान किया गया, लांछित किया गया और निर्धारित प्रक्रिया का उल्लंघन करते हुए आखिरकार उन्हें निकाल दिया गया. सत्ता के सामने सच बोलने के लिए उन्होंने ये क़ीमत अदा की."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "जिन्होंने आरोप लगाया वे दुबई में बैठे हैं. उन्होंने बयान दे दिया और उसके आधार पर आपने निर्णय ले लिया. ये कहीं ना कहीं न्याय के राष्ट्रीय पाठ्यक्रम के खिलाफ गया है. उम्मीद करती हूं आने वाले समय में जब वे टीएमसीसे चुनाव लड़ेंगी और भारी बहुमत से जीतकर आएंगी."

    बीएसपी सांसद दानिश अली ने कहा, "मैंने यह पोस्टर इसलिए लगाया है क्योंकि समिति ने अपनी सिफारिश में मेरा भी उल्लेख किया है क्योंकि मैं उन्हें (महुआ मोइत्रा) इंसाफ़ दिलाना चाहता हूं."

  17. उत्तर कोरिया से भागे परिवार की कहानी

    वीडियो कैप्शन, उत्तर कोरिया में ज़िंदगी आसान नहीं और अब वहां से भाग कर दक्षिण कोरिया आना भी आसान नहीं.

    उत्तर कोरिया में ज़िंदगी आसान नहीं और अब वहां से भाग कर दक्षिण कोरिया आना भी आसान नहीं. ये बताया हाल ही में वहां से भाग कर आए एक परिवार ने.

    इस साल उत्तर कोरिया छोड़कर भागने वाला ये पहला परिवार है. इन्होनें बीबीसी को ये भी बताया कि जब से कोरोना के दौर में सीमाएं सील की गईं, तभी से हालात और मुश्किल हो गए हैं.

    पहले तो कई लोग आसानी से उत्तर कोरिया छोड़ कर भाग सकते थे लेकिन अब ये लगभग नामुमकिन हो चुका है.

    समंदर के रास्ते किसी तरह दक्षिण कोरिया पहुंचे इस परिवार ने बीबीसी से बात की हालांकि बीबीसी इनके दावे की पुष्टि नहीं करता लेकिन इनके दावे कई दूसरे सूत्रों की बातों से मेल खाते हैं.

    इनकी सुरक्षा के लिए इनकी पहचान छिपाई जा रही है. साथ ही रिपोर्ट में उनकी आवाज़ भी बदल दी गई है.

  18. 'पैसे लेकर सवाल पूछने' के मामले में लोकसभा से निष्कासन के बाद महुआ मोइत्रा ने क्या-क्या कहा

    महुआ मोइत्रा
    इमेज कैप्शन, महुआ मोइत्रा

    'पैसे लेकर सवाल पूछने' के मामले में लोकसभा से निष्कासित होने के बाद तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा ने प्रेस के लिए एक बयान जारी किया है.

    • उन्होंने कहा है, "ये लोकसभा संसदीय कमेटी को हथियार के रूप में इस्तेमाल किए जाने का गवाह बना है. विडंबना है कि एथिक्स कमेटी जो सदस्यों के नैतिक मार्गदर्शन के लिए बनाई गई थी, इसके बजाय आज इसका दुरुपयोग किया गया और बिल्कुल वो करने के लिए इस्तेमाल किया गया जिसका निर्देश दिया गया था, यानी विपक्ष को बुलडोज करने के लिए इसका इस्तेमाल किया गया."
    • "किसी भी कैश, किसी भी तोहफ़े का कोई सबूत कहीं नहीं हैं. निष्कासन की सिफ़ारिश सिर्फ़ इस बात पर आधारित है कि मैंने अपना लोकसभा पोर्टल लॉगइन साझा की. लॉगइन शेयर करने को लेकर कोई नियम नहीं हैं. एथिक्स कमेटी की सुनवाई में ये साफ़ हुआ कि हम सभी सांसद कनवेयर बेल्ट हैं, ताकि हम जनता, नागरिकों के सवालों को संसद में उठा सकें."
    महुआ मोइत्रा

    इमेज स्रोत, ANI

    • "अगर मोदी सरकार ये सोच रही है कि मेरा मुंह बंद करके वो अदानी के मुद्दे से ध्यान हटा सकते हैं तो मुझे आपको ये बताना है कि इस कंगारू कोर्ट ने पूरे भारत को दिखा दिया है कि इस प्रक्रिया में जिस तरह से जल्दबाज़ी की गई, दुरुपयोग किया गया, वो ये दिखाता है कि मिस्टर अदानी आप लोगों के लिए कितना ज़रूरी हैं. और आप एक महिला सांसद को तंग करने के लिए किस हद तक जा सकते हैं ताकि मुझे चुप कराया जा सके."
    • "कल सीबीआई को मेरे घर पर भेजा जाएगा. वो लोग मुझे अगले छह महीने तक मुझे प्रताड़ित करेंगे. लेकिन मुझे सवाल करना है कि मिस्टर अदानी के 13 हज़ार करोड़ रुपये के कोयला घोटाला का क्या होगा, जिस पर सीबीआई या ईडी गौर नहीं कर रहे. आप कहते हैं कि मैंने लॉगइन पोर्टल से राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता किया है? मिस्टर अदानी हमारे सभी बंदरगाह ख़रीद रहे हैं, हवाई अड्डे ख़रीद रहे हैं और उनके शेयरधारक विदेशी पेशेवर निवेशक हैं और गृह मंत्रालय उन्हें हमारा इंफ्रास्ट्रक्चर ख़रीदने की इजाज़त दे रहा है."
    • "भाजपा के 303 सांसद लोकसभा में हैं, लेकिन उनमें एक भी मुसलमान नहीं हैं. रमेश बिधूड़ी इसी संसद में खड़े होते हैं और 26 मुसलमान सांसदों में से एक दानिश अली अपशब्द कहते हैं उनके ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं की जाती. आप अल्पसंख्यकों से नफ़रत करते हैं, आप महिलाओं से नफ़रत करते हैं. आप नारी शक्ति से घृणा करते हैं."
    लोकसभा अध्यक्ष के साथ महुआ मोइत्रा (फाइल फोटो)

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, लोकसभा अध्यक्ष के साथ महुआ मोइत्रा (फाइल फोटो)
    • "आप पॉवर और अथॉरिटी को संभालना नहीं जानते. मैं 49 साल की हूं और मैं अगले 30 साल सदन के भीतर, सदन के बाहर आप लोगों से लड़ती रहूंगी, मैं गटर में लड़ूंगी, मैं सड़कों पर लड़ूंगी. हम लोग आपका अंत देखेंगे. आपके पास पंजाब नहीं है, सिंध हमारे पास नहीं है, द्रविड़ आपका नहीं है, उत्कल आपका नहीं है, बंगाल आपका नहीं है. आप कहां से हम पर राज करेंगे, आपको ये शक्तिशाली बहुमत कहां से मिलेगा?"
    • "एथिक्स कमेटी के पास निष्कासित करने का अधिकार नहीं है. आपने अर्ध न्यायिक अथॉरिटी के अधिकार लिए और मुझ पर कार्रवाई कर दी. आपने प्रक्रिया का दुरुपयोग किया है. ये आपके अंत की शुरुआत है. हम लौटेंगे और आपका अंत देखेंगे."
  19. ‘इंडिया’ गठबंधन 2024 के लोकसभा के चुनावों के लिए कितना तैयार है?

  20. ब्रेकिंग न्यूज़, महुआ मोइत्रा के निष्कासन पर ममता बनर्जी ने कहा- ये लोकतंत्र को बाईपास करना है...

    ममता बनर्जी

    इमेज स्रोत, ANI

    टीएमसी की महिला सांसद महुआ मोइत्रा को शुक्रवार को संसद से निष्कासित किए जाने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और पार्टी की नेता ममता बनर्जी ने प्रतिक्रिया दी है.

    उन्होंने कहा, "ये दो तीन महीने कोई मायने नहीं रखता. महुआ बाहर से अपना राजनीतिक संघर्ष जारी रखेंगी. हम उनके साथ हैं और आने वाले चुनाव में बीजेपी को जनता सबक सिखाएगी."

    ममता बनर्जी ने कहा, "संसद की कार्यवाही के बारे में मैं अच्छी तरह जानती हूं. ध्वनि वोट का मतलब है, पास पास पास. ये लोकतंत्र को बाईपास करना है."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    उन्होंने कहा, "ये बीजेपी की लोकतंत्र ख़त्म करने की राजनीति है. 495 पेज की रिपोर्ट को पढ़ने तक के लिए नहीं दिया गया, महुआ को अपना पक्ष रखने तक नहीं दिया गया."

    "लोग बीजेपी को करारा जवाब देंगे. राजनीतिक रूप से हम लड़ेंगे, अगले चुनाव में उनकी करारी हार होगी. महुआ और मजबूत होकर उभरेंगी."

    ममता बनर्जी ने कहा, "बीजेपी को शर्म आनी चाहिए."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    उन्होंने कहा, "495 पेज की रिपोर्ट बनाई गई जिसे पढ़ने तक के लिए नहीं दिया और आपने पीड़ित को अपना पक्ष रखने तक नहीं दिया."

    "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता. यह नाइंसाफ़ी है और महुआ इस लड़ाई को जीतेंगी और जनता इसका जवाब देगी."