महाराष्ट्र: नवाब मलिक को लेकर मचा घमासान, देवेंद्र फडणवीस ने लिखी अजित पवार को चिट्ठी

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक के विधानसभा के शीतकालीन सत्र में नागपुर पहुंचने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है.

लाइव कवरेज

कीर्ति दुबे and स्नेहा

  1. महाराष्ट्र: नवाब मलिक को लेकर मचा घमासान, देवेंद्र फडणवीस ने लिखी अजित पवार को चिट्ठी

    अजीत पवार, एकनाथ शिंदे, देवेन्द्र फडनवीस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक के विधानसभा के शीतकालीन सत्र में नागपुर पहुंचने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है.

    बीजेपी नेता और उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता और उप-मुख्यमंत्री अजित पवार को पत्र लिखकर कहा है कि नवाब मलिक का सत्ताधारी गठबंधन में बने रहना उचित नहीं होगा.

    महाराष्ट्र में बीजेपी ने शिवसेना और राष्ट्रवादी पार्टी से अलग हुए गुटों के साथ मिलकर गठबंधन सरकार बनाई है जिसके मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे हैं.देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार, उप-मुख्यमंत्री हैं.

    दरअसल, ज़मानत पर जेल से बाहर आए महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक गुरुवार को नागपुर में विधानसभा सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे.

    इसके बाद गुरुवार शाम उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उप-मुख्यमंत्री अजित पवार को चिट्ठी लिखकर ये कहा है कि नवाब मलिक का गठबंधन में रहना उचित नहीं होगा. ये पत्र उन्होंने सोशल मीडिया पर भी साझा किया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इस पत्र में फडणवीस ने लिखा है, "सत्ता आती-जाती रहती है, पर देश उससे ऊपर है. नवाब मलिक को अभी सिर्फ़ मेडिकल आधार पर ज़मानत मिली है, वो दोषमुक्त नहीं हुए हैं. इस स्थिति में उनको महायुती (बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी गठबंधन) में रहना उचित नहीं होगा. हालांकि, उनसे हमारी कोई व्यक्तिगत शत्रुता नहीं है."

    फडणवीस ने इस पत्र में अजित पवार से कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी भावनाओं का आदर किया जाएगा.

    अभी तक अजित पवार ने फडणवीस की इस चिट्ठी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. पवार गुट के किसी नेता का भी कोई बयान अभी तक नहीं आया है.

    हालांकि, फडणवीस की इस चिट्ठी से महाराष्ट्र की राजनीति में एक और बहस शुरू हो सकती है.

    नवाब मलिक

    इमेज स्रोत, facebook

    देवेंद्र फडणवीस इससे पहले नवाब मलिक पर भारत के भगौड़ा घोषित अपराधी दाऊद इब्राहिम से संबंध होने के आरोप लगा चुके हैं.

    नवाब मलिक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पुराने नेता हैं और अजित पवार के क़रीबी माने जाते हैं.

    उन पर भ्रष्टाचार के आरोप में मुक़दमे चल रहे हैं. इन दिनों वो ज़मानत पर जेल से बाहर हैं.

  2. ग़ज़ा पर इसराइल के हमले जारी, बीते 24 घंटों में क्या-क्या हुआ?

    इसराइल के हमले

    इमेज स्रोत, ATEF SAFADI/EPA-EFE/REX/Shutterstock

    गुरुवार 7 दिसंबर को इसराइल पर हमास के हमले के दो महीने पूरे हो गए.

    इस हमले में हमास के लड़ाके इसराइल की सीमा के भीतर घुस आए थे और उन्होंने बड़ी संख्या में इसराइली नागरिकों की हत्या की. वो अपने साथ क़रीब 240 इसराइली नागरिकों को बंधक बना कर ले गए.

    इसके जवाब में इसराइल ने ग़ज़ा पर हमला बोल दिया. इन हमलों में अब तक हज़ारों लोगों की मौत हुई है.

    बीते सप्ताह सात दिन चले युद्धविराम ख़त्म होने के बाद इसराइल ने एक बार फिर ग़ज़ा पर हवाई और ज़मीनी हमले शुरू कर दिए हैं. बीते 24 घंटों में क्या कुछ हुआ जानते हैं-

    • उत्तरी ग़ज़ा समेत दक्षिणी ग़ज़ा के कई इलाक़ों में इसराइल की भीषण बमबारी जारी है.
    • इसराइल और ग़ज़ा के बीच युद्धविराम ख़त्म होने के बाद उत्तर में अब तक राहत सामग्री नहीं पहुंच पाई है.
    • ग़ज़ा के उत्तर में जबालिया शरणार्थी कैम्प में इसराइल की भीषण बमबारी जारी है. ये ग़ज़ा पट्टी का सबसे घनी आबादी वाला इलाक़ा तो है ही, ये वहां का सबसे बड़ा शरणार्थी कैम्प भी है. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार युद्ध से पहले तक 1.4 वर्ग किलोमीटर का ये इलाक़ा एक लाख 15 हज़ार लोगों का ठिकाना था.
    ग़ज़ा पर इसराइल का हमला

    इमेज स्रोत, REUTERS/Athit Perawongmetha

    • इसराइल ने गज़ा के उत्तरी हिस्से से लोगों को निकलने की चेतावनी दी थी, लेकिन वहीं हमास के स्थानीय प्रशासन का कहना है कि अब भी हज़ारों लोग वहां रह रहे हैं.
    • इसराइली सेना का दावा है कि उसने जबालिया में कई बंदूकधारियों को मारा है और सुरंगों के नेटवर्क का पता लगाया है. सेना ने कहा है कि उन्हें वहां बड़ी संख्या में हथियार मिले हैं, साथ ही एक ट्रेनिंग ग्राउंड भी मिला है.
    • इसराइली सेना का दावा है कि वो ग़ज़ा के दक्षिण में बसे ख़ान यूनिस शहर में दाखिल हो चुकी है और उन्होंने वहां हमास के ग़ज़ा में राजनीतिक विंग के प्रमुख याह्या सिनवार के घर को घेर लिया है. हमास प्रमुख इस्माइल हानिया के बाद हमास में 61 साल के सिनवार की जगह दूसरे नंबर पर है.
    • इसराइली सेना का कहना है कि ऐसा लगता है कि वो घर पर नहीं हैं. माना जा रहा है कि वो अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ सुरंगों में कहीं छिपे हैं और उन्हें ट्रैक न किया जा सके, इसलिए किसी के साथ संपर्क में नहीं है.
    याह्या सिनवार

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, याह्या सिनवार
    • ग़ज़ा में हमास के नियंत्रण वाले स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि अब तक इसराइल के हमलों में ग़ज़ा में 17,177 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 46,000 लोग घायल हुए हैं.
    • स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ़ अल-किद्रा ने कहा है कि बीते 24 घंटों में इसराइली हमलों में 350 फ़लस्तीनियों की मौत हुई है और 1,900 लोग घायल हुए हैं.
    • संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने ग़ज़ा में तुरंत मानवीय आधार पर युद्धविराम की मांग की है और कहा है कि पूरे ग़ज़ा की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा चुकी है क्योंकि अस्पतालों को युद्ध का मैदान बना दिया गया है. उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात देखते हुए कहा नहीं जा सकता कि ग़ज़ा फिर कभी पहले जैसा हो सकेगा.
    • उनकी टिप्पणी की इसराइल के विदेश मंत्री ने कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा है कि गुटेरेस का कार्यकाल "विश्व शांति के लिए ख़तरा है."
    इसराइल के हमले

    इमेज स्रोत, Reuters

  3. जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फ़ारूक़ अब्दुल्ला ने ईवीएम मशीन पर उठाए सवाल

    जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फ़ारूक़ अब्दुल्ला

    इमेज स्रोत, Getty Images

    जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फ़ारूक़ अब्दुल्ला ने ईवीएम पर सवाल खड़े किए हैं.

    समाचार एजेंसी एएनाई के अनुसार, उनसे जब एक पत्रकार ने बीजेपी की जीत की वजहों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, "मुबारक हो बीजेपी को. और क्या कहूंगा मैं. वो भी दिन था जब कांग्रेस के राजीव गांधी ने 400 से ज़्यादा सीटें जीत ली थी. याद है? क्या हुआ उसके बाद. वक़्त बदलने में वक़्त नहीं लगता."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने कहा, "देखिए मैं आपसे कहूं, ईवीएम को देखना पड़ेगा. अगर हमें ज़ल्दी चुनाव जीतना है तो इसको ठीक करने की कोशिश करनी चाहिए. जो आप वोट डालें वही निकले वहां से."

    "जब ये ईवीएम मशीन आई थी तो मैं कश्मीर का मुख्यमंत्री था. तब मैंने ये सवाल किया था कि क्या इसमें चोरी हो सकती है. तो उस समय चुनाव आयोग के जो कर्मी मशीन के साथ आए थे उन्होंने ये माना था कि इसमें चोरी हो सकती है."

    अब्दुल्ला ने कहा, "सवाल ये है कि आप मानो या न मानो, इस मशीन को ठीक करने की कोशिश करनी पड़ेगी.''

  4. एफ़बीआई निदेशक क्रिस्टोफ़र रे अगले सप्ताह भारत का दौरा करेंगे

    क्रिस्टोफ़र रे

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमेरिकी जांच एजेंसी एफ़बीआई के निदेशक क्रिस्टोफ़र रे अगले सप्ताह भारत का दौरा करने वाले हैं.

    वो ऐसे समय मे ंभारत के दौरे पर आ रहे हैं जब कुछ दिन पहले ही अमेरिका ने दावा किया था कि उसने न्यूयॉर्क में रहने वाले एक सिख अलगाववादी अमेरिकी नागरिक की हत्या की योजना को नाकाम किया है. अमेरिका ने इस मामले में भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता पर आरोप लगाए. कोर्ट में पेश दस्तावेज़ों में ये आरोप है कि उन्हें भारत सरकार के एक कर्मचारी से निर्देश मिले थे.

    बुधवार को भारत और अमेरिका के बीच के रिश्तों और अमेरिकी अधिकारियों के बार-बार होने वाले भारत दौरों पर बात करते हुए भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने एफ़बीआई निदेशक के दौरे का ज़िक्र किया.

    उन्होंने कहा "वित्त मंत्री जेनेट येलैन अमेरिका से बाहर जिन देशों में गई हैं, उनकी लिस्ट में भारत पहला है. वो इस साल चार बार यहां आई हैं."

    उन्होंने कहा, "विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन तीसरी बार यहां आए थे और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन दूसरी बार भारत आ चुके हैं. अब अगले सप्ताह एफ़बीआई के निदेशक यहां आने वाले हैं."

    अरिंदम बागची

    इमेज स्रोत, ANI

    क्या बोला भारत?

    क्रिस्टोफ़र रे के भारत दौरे से जुड़े एक सवाल पर विदेश मंत्री के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि साइबर सुरक्षा, चरमपंथ विरोध और नशीले पदार्थों के ख़िलाफ़ काम करने के संबंध में द्विपक्षीय सहयोग पर बात करने के लिए उनके भारत आने की योजना है.

    उन्होंने कहा, "आपको पता होगा कि सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, काउंटर टेररिज़्म और नशीले पदार्थों के विरोध में हम अमेरिका के साथ मिल कर काम करते हैं. द्विपक्षीय सहयोग के तहत एफ़बीआई निदेशक को भारत आना है, जिस पर काम हो रहा है.

    बागची ने कहा, "अमेरिकी पक्ष को उनके दौरे के विवरण को लेकर पुष्टि करनी होगी."

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

    अब तक कौन-कौन अधिकारी आए भारत

    कुछ दिन पहले अमेरिका ने दावा किया था कि एक भारतीय नागरिक ने अमेरिका में एक सिख अलगाववादी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या के लिए एक व्यक्ति को भाड़े पर लिया था. ये काम उन्होंने एक भारतीय अधिकारी के इशारे पर किया था.

    बीते सप्ताह वॉशिंटगन पोस्ट ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि बाइडन प्रशासन इस मुद्दे को लेकर इतना परेशान है कि मामले की जांच के बारे में बात करने के लिए उसने अमेरिकी ख़ुफ़िया विभाग सीआईए के निदेशक विलियम जे बर्न्स और राष्ट्रीय नेशनल इंटेलिजेंस के निदेशक एनरिल हेन्स को अगस्त और अक्तूबर में भारत भेजा था.

    इसी सप्ताह अमेरिकी के डिप्टी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉनथन फिनर भारत आए थे.

    उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, विदेश सचिव विनय क्वात्रा और डिप्टी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार विक्रान मिसरी से मुलाक़ात की.

    अमेरिका का कहना है कि इस मामले में ज़िम्मेदारी तय की जाए.

  5. ग़ज़ा में इसराइली हमले में अल जज़ीरा के संवाददाता के परिवार के 22 सदस्यों की मौत

    ग़ज़ा में इसराइली हमले में अल जज़ीरा के एक पत्रकार के परिवार के 22 सदस्यों की मौत

    इमेज स्रोत, Getty Images

    न्यूज़ चैनल अल जज़ीरा ने बताया है कि ग़ज़ा के जबालिया रिफ्यूजी कैम्प में इसराइली हमले में उनके एक पत्रकार के परिवार के 22 सदस्यों की मौत हो गई.

    अल जज़ीरा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मोमीन अल-शराफ़ी के परिवार के सदस्यों ने जिस घर में शरण ली हुई थी, उसे छह दिसंबर को निशाना बनाया गया.

    इस हमले में अल शराफी की मां, उनके पिता, तीन भाई-बहन और उनके कई बच्चों की मौत हो गई.

    इससे पहले अक्टूबर में अल जज़ीरा के एक अन्य पत्रकार वाइल अल-दाहदाउ की पत्नी, बेटे-बेटी और पोते की सेंट्रल ग़ज़ा के इलाक़े में मौत हो गई.

  6. पेनकिलर दवा 'मेफ़्टाल' को लेकर आईपीसी ने जारी किया अलर्ट

    मेफ़्टाल

    इमेज स्रोत, Blue Cross

    इंडियन फ़ार्माकोपिया कमिशन (आईपीसी) ने स्वास्थ्यकर्मियों और मरीजों को पेनकिलर मेफ़्टाल के विपरित प्रभावों पर नज़र रखने के लिए कहा है.

    आम तौर पर इसका इस्तेमाल माहवारी के दौरान के दर्द और रूमाटॉइड अर्थराइटिस में किया जाता है.

    आयोग ने अपनी रिपोर्ट कहा है कि फार्माकोविजिलेंस प्रोग्राम ऑफ़ इंडिया (पीवीपीआई) के विश्लेषण में प्राथमिक तौर पर दवाई के साइड इफेक्ट में इसोनोफिलिया एंड सिस्टमेटिक सिंड्रोम (डीआरईएसएस) का पता चला है.

    30 नवंबर को जारी अलर्ट में कहा गया है कि स्वास्थ्यकर्मी और मरीजों को सलाह दी जाती है कि वो दवाई के विपरित प्रभाव पर नजर रखें. और अगर उन्हें इसका पता चलता है तो वो हेल्पलाइन नंबर- 1800-180-3024 पर कॉल करें.

  7. ग़ज़ा युद्ध: ख़ान यूनिस में इसराइली सेना

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  8. फेसबुक और मेसेंजर पर ऑटोमैटिक एंड-टू-एंड इन्क्रिप्शन फीचर शुरू

    मेटा

    इमेज स्रोत, Nick Ansell/PA Wire

    सोशल मीडिया कंपनी मेटा ने कहा है कि उसने अपने फेसबुक और मेसेंजर प्लेटफॉर्म पर निजी संदेशों के आदान-प्रदान के लिए ऑटोमैटिक एंड-टू-एंड इन्क्रिप्शन सुविधा शुरू कर दी है.

    इसका मतलब ये हुआ कि ऐसे संदेश केवल भेजने वाले और उन्हें रिसीव करने वाले ही देख-पढ़ सकते हैं. हालांकि अगर कोई यूजर इस संदेश को अगर रिपोर्ट करता है तो इसे कोई तीसरा भी देख सकता है.

    मेटा का कहना है कि इस फीचर से यूजर्स के लिए ऑनलाइन प्राइवेसी और उनकी सुरक्षा बढ़ेगी. लेकिन सरकारें और क़ानून लागू करने वाली एजेंसियों ने इस इन्क्रिप्शन तकनीक का विरोध किया है.

    उनका कहना है कि ये टेक्नोलॉजी बच्चों को ऑनलाइन यौन उत्पीड़न से बचाने की उनकी क्षमता को प्रतिकूल रूप से प्रभावित करेगी.

    मेटा ने कहा है कि इस इन्क्रिप्शन फीचर को पूरी तरह से शुरू करने में कुछ महीने लगेंगे. उसकी योजना है कि इस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर आने वाले समय में ये नया फीचर भी दिया जाएगा.

  9. चेन्नई में चक्रवाती तूफ़ान का असर, घरों में पहुंचा बारिश का पानी

    वीडियो कैप्शन, चेन्नई में चक्रवाती तूफ़ान का असर, घरों में पहुंचा बारिश का पानी

    ये तस्वीरें चेन्नई शहर की हैं, जहां रविवार से जारी भारी बारिश के बाद तबाही देखी जा सकती है. पानी में सड़कें डूब चुकी हैं और शहर के अधिकांश हिस्सों में आवाजाही बंद हो गई है.

    चक्रवाती तूफ़ान 'मिचौंग' के प्रभाव की वजह से चेन्नई के कई इलाक़ों में भारी बारिश हो रही है.

  10. बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर दुख जताया

    रमेश बिधूड़ी और दानिश अली

    इमेज स्रोत, Sansad TV

    इमेज कैप्शन, रमेश बिधूड़ी और दानिश अली

    बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने बीएसपी सांसद दानिश अली के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए लोकसभा की विशेषाधिकार कमेटी के समक्ष दुख प्रकट किया है.

    समिति ने इस मुद्दे पर दोनों ही नेताओं से अलग-अलग बातें की हैं.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने स्रोतों के हवाले से कहा है कि बिधूड़ी ने कमेटी के समक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के इस मामले में दुख प्रकट करने को भी रेखांकित किया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    रमेश बिधूड़ी ने संसद सत्र के दौरान 21 सितंबर को चंद्रयान-3 मिशन की सफलता पर चर्चा के दौरान बिधूड़ी को अपशब्द कहे थे और इस पर काफी विवाद हुआ था.

    इस पर विवाद के बाद सिंह ने इस पर दुख प्रकट किया था. स्रोतों के हवाले से ये कहा गया है कि अब बिधूड़ी के दुख प्रकट करने के बाद कमेटी इस मामले को यहीं बंद कर सकती है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    इस घटना के बाद समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए दानिश अली ने कहा, "जब मेरे जैसे निर्वाचित हुए व्यक्ति की हालत आज देश में ये है तो एक आम आदमी की स्थिति क्या होगी. मुझे उम्मीद है कि मेरे साथ न्याय होगा. स्पीकर साहब कार्रवाई करेंगे."

    "नहीं तो मैं भरे मन से इस सदन को छोड़ने पर भी विचार कर रहा हूं. ये एक सभ्य समाज में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. क्या हम इसलिए चुनकर आते हैं. क्या देश को आज़ादी इसलिए दिलवाई गई थी? जब हमारे प्रतिनिधि चुनकर जाएंगे तो क्या उनको ये सुनने को मिलेगा.''

  11. वीडियो कैप्शन, हमास के साथ युद्ध विराम टूटने के बाद, इसराइली फ़ौज ने अपनी ज़मीनी कार्रवाई तेज़ कर दी है

    बीते शुक्रवार को हमास के साथ युद्ध विराम टूटने के बाद इसराइली फ़ौज ने अपनी ज़मीनी कार्रवाई तेज़ कर दी है, जिनकी मंज़़िल अब दक्षिणी ग़ज़ा है.

    सैनिकों से कहा गया है कि उनकी ये कार्रवाई, उत्तरी ग़ज़ा में की गई कार्रवाई से हरग़िज़ कम नहीं होगी.

    दक्षिण में ख़ान यूनिस और रफ़ाह पर इसराइली हमले जारी हैं. उत्तरी ग़ज़ा में जबालिया रेफ्यूजी कैंप पर हमले हुए हैं.

    इसराइल ने ज़ोर देकर कहा है कि हमलों में आम नागरिक ना मारे जाएं, इसके लिए वो अपनी तरफ़ से पूरी कोशिश कर रहा है.

  12. ग़ज़ा युद्ध: इसराइली फौज खान यूनिस के बीचोबीच पहुंची, हमास लड़ाकों से जंग जारी

    ग़ज़ा युद्ध

    इमेज स्रोत, REUTERS/Ahmed Zakot

    इसराइल की सेना का कहना है कि उसके सैनिक दक्षिणी ग़ज़ा के मुख्य शहर खान यूनिस में हमास लड़ाकों से लड़ रहे हैं.

    सेना का दावा है कि यहाँ हमास का एक बड़ा नेता छिपा हुआ है.

    लगातार बमबारी के चलते गज़ा के लोगों की दुर्दशा पर अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद इसराइल दक्षिणी ग़ज़ा में ईंधन की आपूर्ति को थोड़ा बढ़ाने पर भी तैयार हो गया है.

    ग़ज़ा युद्ध

    इमेज स्रोत, REUTERS/Ahmed Zakot

    बुधवार रात इसराइल के मंत्रियों ने ग़ज़ा में और अधिक ईंधन के प्रवेश को मंजूरी दे दी.

    बीबीसी की मध्य पूर्व संवाददाता योलांडे नेल ने बताया कि इसराइल की सेना खान यूनिस के बीचोबीच पहुंच गई है.

    उधर, हमास की सशस्त्र शाखा का कहना है कि लड़ाई भीषण हो रही है. जबकि इसराइली सेना अब ग़ज़ा में हमास के नेता याह्या सिनवार के घर तक पहुंच गई है.

    ग़ज़ा युद्ध

    इमेज स्रोत, REUTERS/Ahmed Zakot

    माना जाता है कि वह और अन्य शीर्ष अधिकारी भूमिगत सुरंगों में छिपे हुए हैं. इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमास के नेता को पकड़ना सिर्फ वक्त की बात है.

    दूसरी तरफ़, संयुक्त राष्ट्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने चेतावनी दी है कि युद्ध के दो महीने बाद, "ग़ज़ा में स्थितियां विनाशकारी होती जा रही है, जैसे-जैसे लड़ाई बढ़ती जा रही है, सैकड़ों-हज़ारों लोग दक्षिण के एक छोटे से इलाके में सिमट कर रह गए हैं. "सार्थक मानवीय प्रयास" अब लगभग असंभव हो गए हैं.

    ग़ज़ा युद्ध

    इमेज स्रोत, Maxar

    इस बीच, संयुक्त राष्ट्र महासचिव, एंटोनियो गुटेरेस ने संयुक्त राष्ट्र चार्टर के मिली शक्ति का इस्तेमाल करते सुरक्षा परिषद से कहा है कि वो ग़ज़ा युद्ध पर कार्रवाई करे.

    अब तक परिषद पूर्ण युद्धविराम का आह्वान करने वाले किसी भी प्रस्ताव का समर्थन करने में विफल रही है.

  13. रूस में एलजीबीटी समुदाय में क्यों है दहशत

    वीडियो कैप्शन, एलजीबीटी कार्यकर्ताओं को चरमपंथी माना गया है.

    रूस में एलजीबीटी समुदाय के लोगों में दहशत है. वजह है सुप्रीम कोर्ट का एक फ़ैसला, जिसमें एलजीबीटी कार्यकर्ताओं को चरमपंथी माना गया है.

    इस फ़ैसले के बाद वहां के लेस्बियन, गे, बाइसेक्शुअल और ट्रांस्जेंडर समुदाय के लोग डरे हुए हैं कि अब उन्हें गिरफ़्तारियां और मुक़दमे झेलने पड़ सकते हैं.

    इस फ़ैसले के एक दिन बाद मॉस्को के कई गे-क्लब्स में पुलिस ने छापेमारी की. देखिए बीबीसी संवाददाता स्टीव रोज़नबर्ग की रिपोर्ट.

  14. अफ़ग़ान दूतावास में कामकाज और पन्नू की धमकी पर विदेश मंत्रालय ने ये कहा

    अरिंदम बागची

    इमेज स्रोत, ANI

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अफ़ग़ानिस्तान दूतावास में कामकाज और सिख अलगाववादी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू के भारतीय संसद पर हमले की चेतावनी पर बयान दिया है.

    अफ़ग़ानिस्तान दूतावास के सवाल पर उन्होंने कहा, "हमारी समझ के अनुसार, नई दिल्ली में अफ़ग़ान दूतावास तथा मुंबई और हैदराबाद में वाणिज्यिक दूतावास में कामकाज जारी है. आप झंडे से देख सकते हैं कि वो किसका प्रतिनिधित्व करते हैं और इन प्रतिष्ठानों के बारे में हमारा पक्ष बदला नहीं है. मेरा मानना है कि अफ़ग़ान राजनयिक जो यहां हैं वो अफ़ग़ानिस्तान के नागरिकों को सेवा मुहैया करा रहे हैं."

    अफ़ग़ानिस्तान दूतावास

    सिख अलगाववादी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू के भारतीय संसद और एयर इंडिया को दी गई चेतावनी पर अरिंदम बागची ने कहा, "मैं सुरक्षा मामलों पर टिप्पणी करने के लिए सही व्यक्ति नहीं हूं. लेकिन हम चेतावनियों को गंभीरता से लेते हैं. खासतौर पर इसके संदर्भ से. हालांकि, मैं इस जैसे आतंकवादियों को कोई विश्वसनीयता देना नहीं चाहता जो धमकियां देते हैं और खूब कवरेज लेते हैं. आतंकवादियों के ये इरादे होते है कि उनकी मीडिया में खूब कवरेज हो."

    वहीं, एयर इंडिया से जुड़ी चेतावनी पर उन्होंने कहा, "हम इस तरह की किसी भी चेतावनियों की निंदा करते हैं और हमारी सुरक्षा एजेंसियां इस पर जरूरी कार्रवाई करेंगी."

  15. दक्षिण अफ़्रीका की 'जलपरी' से मिलिए

    वीडियो कैप्शन, क्या आप जानते हैं दक्षिण अफ़्रीका ब्लैक मरमेड यानी जलपरी किसे कहा जाता है.

    क्या आप जानते हैं कि दक्षिण अफ़्रीका ब्लैक मरमेड यानी जलपरी किसे कहा जाता है?

    वो सोवेटो में पली-बढ़ीं हैं, जो केपटाउन का लैंड-लॉक्ड इलाक़ा है. ये जगह समंदर से दूर है.

    वो अब अपने देश की पहली ब्लैक महिला डाइव इंस्ट्रक्टर बन गई हैं.

    ज़ैंडिले का नाम साल 2023 की बीबीसी-100 वीमेन की लिस्ट में शामिल हैं.

  16. नागरिकता देने के मामले में असम के साथ अलग व्यवहार क्यों? सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा

    सुप्रीम कोर्ट

    इमेज स्रोत, ANI

    सुप्रीम कोर्ट ने बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार से पूछा कि नागरिकता कानून के सेक्शन 6ए के तहत नागरिकता देने के मामले में असम को ख़ास तवज्जो क्यों दी गई और पश्चिम बंगाल को इससे बाहर क्यों रखा गया जबकि बांग्लादेश के साथ उसकी अधिक लंबी सीमा लगती है.

    नागरिकता कानून का सेक्शन 6ए असम समझौते के दायरे में आने वाले लोगों के लिए एक विशेष प्रावधान है. इस प्रावधान के तहत एक जनवरी, 1966 और 25 मार्च, 1971 के बीच भारत में दाखिल होने वाले और असम में रह रहे लोगों को भारत के नागरिक के तौर पर खुद को रजिस्टर करने की इजाजत दी गई थी.

    वीडियो कैप्शन, भारत की नागरिकता क्यों छोड़ रहे कई लोग?

    सुप्रीम कोर्ट के चीफ़ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच जज की संवैधानिक पीठ ने अवैध प्रवास को गंभीर समस्या बताया है.

    चीफ़ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने केंद्र सरकार की तरफ से पेश होने वाले सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से पूछा कि सीमा की रक्षा के लिए केंद्र सरकार क्या कर रही है.

    इस बेंच में जस्टिस सूर्य कांत, जस्टिस एम एम सुंदरेश और जस्टिस जे बी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा भी शामिल हैं.

    वीडियो कैप्शन, उत्तर प्रदेश चुनाव: सीएए-एनआरसी में मरे लोगों को क्यों भूल गए नेता?

    बेंच ने पूछा, "आपने असम को अलग क्यों रखा जबकि पश्चिम बंगाल तो बांग्लादेश से लंबी सीमा साझा करता है? हम ये जानना चाहते हैं कि पश्चिम बंगाल क्यों नागरिकता देने के मामले में बाहर रखा गया. इसका तर्क ये नहीं हो सकता है कि असम में विरोध प्रदर्शन हुए. पश्चिम बंगाल को अकेले क्यों छोड़ दिया गया. पश्चिम बंगाल की इस पर क्या स्थिति है?"

    मेहता ने पांच जजों की संवैधानिक पीठ को बताया कि सेक्शन 6 ए का लागू होना किसी ख़ास अवधि पर निर्भर है.

  17. शिवराज, कैलाश विजयवर्गीय या प्रहलाद पटेल, कौन बनेगा मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री

    वीडियो कैप्शन, शिवराज, कैलाश विजयवर्गीय या प्रह्लाद पटेल, कौन बनेगा मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री

    मध्य प्रदेश में सत्ता पाने की कांग्रेस की ख़्वाहिश एक बार फिर अधूरी रह गई. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 163 और कांग्रेस को 66 सीटें मिलीं.

    अब बारी है मुख्यमंत्री चुनने की. भाजपा के किस नेता को इस बार ये गद्दी मिलने जा रही है?

  18. इसराइल ग़ज़ा युद्ध: पक्षपात के आरोपों पर संयुक्त राष्ट्र ने कहा- हमारा सिर्फ एक पक्ष है और वो है...

    संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेस

    संयुक्त राष्ट्र ने इसराइल-ग़ज़ा संघर्ष पर पक्षपात करने के आरोपों को ख़ारिज़ करते हुए इस बात पर जोर दिया कि उनका 'एक ही पक्ष है और वो है लोगों की जानें बचाना.'

    बुधवार को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेस ने सुरक्षा परिषद के सदस्यों को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के उस आर्टिकल का इस्तेमाल करने की बात कही है, जिसका उपयोग दशकों में नहीं हुआ. उन्होंने सुरक्षा परिषद से अपील की है कि वो ग़ज़ा में एक बड़े मानवीय संकट टालने में मदद करें.

    ग़ज़ा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इसराइल ने उन पर और नीचे गिरने का आरोप लगाया और कहा कि ये दर्शाता है कि वो पक्षपात कर रहे हैं.

    बीबीसी रेडियो 4 कार्यक्रम में गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफ़न डुजारीक ने कहा कि महासचिव का किसी आर्टिकल का आह्वान करना दुर्लभ है लेकिन उनके पास कोई और उपाय भी नहीं है क्योंकि 'मानवीय पीड़ा' हदपार कर चुकी है.

  19. राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मार कर हत्या

    वीडियो कैप्शन, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मार कर हत्या

    राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में गोली मार कर हत्या कर दी गई है. दोपहर क़रीब डेढ़ बजे जयपुर के श्याम नगर इलाक़े में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गईं.

    गंभीर हालत में उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई है. पुलिस ने बताया कि मौक़े पर एक हमलावर की भी मौत हो चुकी है.

  20. बीजेपी सांसद ने लोकसभा में कहा- 'लिव इन रिलेशनशिप' एक 'ख़तरनाक बीमारी'

    धर्मबीर सिंह

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, धर्मबीर सिंह

    केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के एक सांसद ने गुरुवार को कहा है कि 'लिव इन रिलेशनशिप' एक 'ख़तरनाक बीमारी' है जिसका 'समाज से उन्मूलन किए जाने की ज़रूरत' है.

    हरियाणा की भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से सांसद धर्मबीर सिंह ने केंद्र सरकार से इसके ख़िलाफ़ क़ानून बनाने की भी अपील की है. लोकसभा में शून्यकाल के दौरान उन्होंने ये मुद्दा उठाया.

    सांसद धर्मबीर सिंह का कहना है कि प्रेम विवाहों में तलाक़ के मामले अधिक होते हैं इसलिए ऐसी शादियों में दूल्हा और दुल्हन के माता-पिता की सहमति की शर्त अनिवार्य बनाई जानी चाहिए.

    वीडियो कैप्शन, श्रद्धा मर्डर केस: लिव-इन रिलेशन पर क्या कहना है कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियां

    उन्होंने कहा, "मैं सरकार और संसद के संज्ञान में एक बहुत गंभीर मुद्दे को लाना चाहता हूं. भारतीय संस्कृति वसुधैव कुटुम्बकम और भाईचारे के विचार के लिए जानी जाती है. दुनिया के दूसरे हिस्सों की तुलना में हमारा सामाजिक तानाबाना अलग है. पूरी दुनिया अनेकता में हमारी एकता से प्रभावित है."

    धर्मबीर सिंह का कहना है कि भारत में माता-पिता और परिवार की सहमति से होने वाली शादियों की लंबी परपंरा रही है. समाज का एक बड़ा तबका माता-पिता और सगे संबंधियों द्वारा तय की गई शादियों को प्राथमिकता देता है.

    "शादी को एक ऐसा पवित्र संबंध माना जाता है जो सात जन्मों तक चलता है. भारत में तलाक की दर 1.1 फीसदी है जबकि अमेरिका में ये 40 फीसदी है. ये देखा गया है कि अरेंज मैरिज में तलाक के मामले कम बहुत होते हैं. हालांकि आज कल तलाक के मामले बढ़े हैं और इसकी मुख्य वजह प्रेम विवाह है."

    वीडियो कैप्शन, लिव इन रिलेशनशिप में रहने के लिए कैसे तैयार हुए ये दो बुज़ुर्ग?

    धर्मबीर सिंह ने कहा, "इसलिए मेरा सुझाव है कि प्रेम विवाह की स्थिति में लड़के और लड़की के माता-पिता की सहमति को अनिवार्य बना दिया जाना चाहिए क्योंकि देश के बड़े हिस्से में समगोत्री विवाह नहीं होते हैं और प्रेम विवाहों के कारण गांवों में काफी विवाद होता है. इन विवादों में कई परिवार बर्बाद भी हुए हैं. इसलिए घरवालों की सहमति महत्वपूर्ण है."

    धर्मबीर सिंह ने कहा, "समाज में एक नई बीमारी पैदा हुई है जिसे लिव इन रिलेशनशिप कहा जाता है. इसमें दो लोग बिना शादी के एक साथ रहते हैं. ऐसे रिश्ते पश्चिमी देशों में बहुत आम है लेकिन ये बुराई हमारे समाज में भी तेजी से फैल रही है और इसके नतीजे भयानक होते हैं."

    समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, अपनी बात रखते हुए श्रद्धा वालकर और आफताब पूनावाला के मामले का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि दोनों ही लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे.