राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में किन दलों को मिली कितनी सीटें और कितने प्रतिशत वोट

चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती का काम अभी भी जारी है. हालांकि बीजेपी ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बहुमत लायक ज़रूरी सीटें जुटा ली हैं. वहीं तेलंगाना में कांग्रेस के भी सरकार बनाने लायक विधायक जीत गए हैं.

लाइव कवरेज

प्रियंका झा and चंदन शर्मा

  1. राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में किन दलों को मिली कितनी सीटें और कितने प्रतिशत वोट

    BJP

    इमेज स्रोत, ANI

    चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती का काम अभी भी जारी है.

    हालांकि बीजेपी ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बहुमत लायक ज़रूरी सीटें जुटा ली हैं. वहीं तेलंगाना में कांग्रेस के भी सरकार बनाने लायक विधायक जीत गए हैं.

    केंद्रीय चुनाव आयोग की वेबसाइट पर हर राज्य में हर पार्टी की जीती गई और बढ़त वाली सीटों का ब्योरा पेश किया गया है.

    छत्तीसगढ़

    यहां कुल 90 सीटों में से बीजेपी को 54 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं. अब तक 52 सीटें बीजेपी की झोली में जा चुकी हैं. वहीं 2 सीटों पर बीजेपी की बढ़त दिख रही है.

    अब तक सत्तारूढ़ रही कांग्रेस पार्टी 34 सीटें जीत चुकी हैं. वहीं 1 सीटों पर वह आगे है. इस तरह कांग्रेस 35 सीटें जीतती हुई दिख रही है.

    गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने एक सीट जीती है.

    छत्तीसगढ़ में बीजेपी को इस बार सबसे अधिक 46.3 प्रतिशत मत मिले, वहीं कांग्रेस को 42.23 प्रतिशत. इस तरह इन दोनों दलों के बीच मतों का अंतर लगभग 4 प्रतिशत रहा.

    बीएसपी को 2.05 प्रतिशत मत मिले हैं, जबकि नोटा में 1.26 प्रतिशत वोट पड़े.

    मध्य प्रदेश

    इमेज स्रोत, ANI

    मध्य प्रदेश

    यहां कुल 230 सीटों में से बीजेपी को 163 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं. अब तक 156 सीटें बीजेपी की झोली में जा चुकी हैं. वहीं 7 सीटों पर बीजेपी की बढ़त दिख रही है.

    विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने अब तक 62 सीटें जीती हैं, जबकि 4 सीटों पर वह आगे है. इस तरह कांग्रेस 66 सीटें जीतती हुई दिख रही है.

    भारत आदिवासी पार्टी ने एक सीट जीतने में कामयाबी पाई है.

    मध्य प्रदेश में बीजेपी को सबसे अधिक 48.6 प्रतिशत मत मिले हैं, जबकि कांग्रेस को 40.40 प्रतिशत. इस तरह इन दोनों दलों के बीच मतों का अंतर 8.2 प्रतिशत रहा.

    बीएसपी को 3.4 प्रतिशत मत मिले हैं, जबकि नोटा में 0.98 प्रतिशत वोट पड़े.

    राजस्थान

    इमेज स्रोत, ANI

    राजस्थान

    राजस्थान में एक सीट को छोड़कर बाक़ी 198 सीटों के नतीज़े आ गए हैं. बीजेपी ने 115 सीटें जीती हैं.

    वहीं बची रह गई इस एक सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है. कांग्रेस ने अब तक 68 सीटें जीत ली हैं. इस तरह अब तक सत्तारूढ़ रही पार्टी के खाते में 69 सीट आने की उम्मीद है.

    भारत आदिवासी पार्टी को 3 सीटें, बहुजन समाज पार्टी को 2 सीटें, राष्ट्रीय लोक दल और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को 1-1 सीट मिली है. वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों को 8 सीटें मिली हैं.

    जहां तक मत प्रतिशत की बात है तो बीजेपी को सबसे ज़्यादा 41.7 प्रतिशत मत मिले और कांग्रेस को 39.53 प्रतिशत. इस तरह इन दोनों दलों के बीच वोटों का अंतर 2.2 प्रतिशत का रहा है.

    राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को 2.4 प्रतिशत, बीएसपी को 1.8 प्रतिशत और नोटा को 0.96 प्रतिशत मत मिले.

    तेलंगाना

    इमेज स्रोत, ANI

    तेलंगाना

    तेलंगाना में दो सीटों को छोड़कर बाक़ी 117 सीटों के नतीज़े आ गए हैं. कांग्रेस ने 64 सीटें जीती हैं.

    वहीं बची रह गई दो में से एक सीट पर भारत राष्ट्र समिति और एक अन्य सीट पर एआईएमआईएम के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.

    भारत राष्ट्र समिति अभी तक 38 सीटें जीत चुकी है. इस तरह उसके 39 सीटें जीतने की उम्मीद है.

    एआईएमआईएम अब तक 6 सीटें जीत चुकी है. ऐसे में उसके कुल 7 सीटों पर जीतने की उम्मीद है.

    बीजेपी का प्रदर्शन इस बार पिछले बार से बेहतर रहा है. 2018 के चुनाव में बीजेपी ने केवल एक सीट जीती थी. लेकिन इस बार यह पार्टी कुल 8 सीटों पर जीत दर्ज की है.

    एक सीट भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के खाते में गई है.

    कांग्रेस को इस बार 39.40 प्रतिशत मत मिले हैं. वहीं बीएचआरएस को 37.35 प्रतिशत वोट मिले हैं. इस तरह इन दोनों दलों के बीच मतों का अंतर दो फ़ीसदी से अधिक रहा.

    बीजेपी के मतों का प्रतिशत इस बार पिछली बार की तुलना में बढ़कर दोगुना हो गया है. 2018 में बीजेपी को 6.98 प्रतिशत वोट मिले थे. लेकिन इस बार बीजेपी को 13.90 प्रतिशत मत मिले हैं.

    एआईएमआईएम को 2.22 प्रतिशत वोट मिले, जबकि बीएसपी को 1.37 प्रतिशत. वहीं नोटा पर यहां 0.73 प्रतिशत मत पड़े.

  2. पीएम मोदी ने तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत पर क्या कहा?

    वीडियो कैप्शन, पीएम मोदी ने तीन राज्यों में बीजेपी की जीत पर क्या कहा?

    राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में जीत मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय से कार्यकर्ताओं और आम लोगों को संबोधित किया है.

    पीएम मोदी ने कहा है, "इस चुनाव में देश को जातियों में बांटने की बहुत कोशिशें हुई, लेकिन मैं लगातार कह रहा था कि मेरे लिए देश में 4 जातियां ही सबसे बड़ी जातियां है."

    "जब मैं इन 4 जातियों की बात करता हूं तब हमारी नारी, युवा, किसान और हमारे ग़रीब परिवार इन 4 जातियों को सशक्त करने से ही देश सशक्त होने वाला है."

  3. बीजेपी की जीत पर बोले अमित शाह- जनता के दिल में सिर्फ और सिर्फ मोदी जी हैं...

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

    विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के अच्छे प्रदर्शन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि जनता के दिल में सिर्फ और सिर्फ मोदी जी हैं.

    उन्होंने इस जीत के लिए पीएम मोदी को बधाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, "आज के चुनाव परिणामों ने यह साबित कर दिया है कि तुष्टीकरण और जाति में बाँटने की राजनीति के दिन समाप्त हो चुके हैं. नया भारत पॉलिटिक्स ऑफ परफॉरमेंस पर वोट देता है. इस अपार समर्थन के लिए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की जनता को नमन करता हूँ. भाजपा की इस भव्य विजय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बहुत-बहुत बधाई."

    राजस्थान में मिली बीजेपी की जीत पर अमित शाह ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, "वीरभूमि राजस्थान की जनता का हृदय से आभार. मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा को जीत का आशीर्वाद देने के लिए राजस्थान की जनता का अभिनंदन करता हूँ. यह जीत मोदी जी के नेतृत्व पर जनता के अटूट विश्वास की जीत है."

    अमित शाह

    इमेज स्रोत, ANI

    अमित शाह ने मध्य प्रदेश में बीजेपी की कामयाबी का श्रेय डबल इंजन की सरकार को दिया.

    उन्होंने कहा, "मध्य प्रदेश की यह प्रचंड जीत नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार की कल्याणकारी नीतियों और सुशासन पर जनता की मुहर है. प्रचंड बहुमत का आशीर्वाद देकर भाजपा को निरंतर सेवा का अवसर देने के लिए जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ."

    छत्तीसगढ़ के लिए उन्होंने अपने संदेश में कहा, "छत्तीसगढ़ के जनजातीय, गरीब और किसान बहनों-भाइयों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी में अपना विश्वास जताकर भाजपा को प्रचंड बहुमत का आशीर्वाद दिया है. इस विशाल जीत के लिए छत्तीसगढ़ की जनता का आभार व्यक्त करता हूँ."

    तेलंगाना में पार्टी के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा तेलंगाना के विकास के लिए काम करती रहेगी. उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग से हम निश्चित रूप से तेलंगाना को एक समृद्ध राज्य बनाएंगे.

  4. इस राज्य में बीजेपी से दूरी क्यों बना रहीं सारी पार्टियां?

    वीडियो कैप्शन, इस राज्य में बीजेपी से दूरी क्यों बना रहीं सारी पार्टियां?

    भाजपानीत एनडीए ने साल 2019 में पूर्वोत्तर की 25 लोकसभा सीटों में से दो-तिहाई सीटें जीतकर इसे अपना मज़बूत किला बना लिया था. लेकिन हाल में मणिपुर में भड़की हिंसा में कई लोग मारे गए, घायल हुए और घरों से उजड़ गए. मणिपुर की हिंसा क्या मिज़ोरम की सियासी बयार बदल सकती है?

    मणिपुर हिंसा के बाद पूर्वोत्तर भारत में पहली बार चुनाव इसी राज्य में हो रहे हैं. ज़्यादातर राजनीतिक दल मणिपुर का हवाला देकर भाजपा से दूरी बरत रहे हैं लेकिन ये देखना बाकी है कि क्या मतदाता भी इसी रणनीति पर चलेंगे या नहीं. इसके अलावा मिज़ोरम चुनावों को भाजपा कैसे संभालती है, ये 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में पूर्वोत्तर भारत को लेकर उसकी रणनीति भी साफ़ करेगा.

  5. तेलंगाना: केसीआर और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को हराने वाले बीजेपी के केवी रमन रेड्डी

    कटिपल्ली वेंकट रमन रेड्डी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, कटिपल्ली वेंकट रमन रेड्डी

    तेलंगाना विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ बीआरएस को कांग्रेस से हार का सामना करना पड़ा है.

    पार्टी की हार के अलावा निवर्तमान सीएम के चंद्रशेखर राव (केसीआर) को दो में से एक विधानसभा सीट भी गंवानी पड़ी है.

    केसीआर हालांकि गजवेल से 45 हज़ार से अधिक मतों से जीतने में सफल रहे हैं, लेकिन कामारेड्डी सीट वो बीजेपी उम्मीदवार कटिपल्ली वेंकट रमन रेड्डी के हाथों हार गए हैं.

    केसीआर के अलावा, वेंकट रमन रेड्डी ने तेलंगाना के भावी सीएम बताए जा रहे और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनुमूला रेवंत रेड्डी को भी इसी सीट पर मात देकर लोगों को चौंका दिया है.

    हालांकि केसीआर की तरह रेवंत रेड्डी भी एक अन्य सीट कोडंगल से चुनाव जीत गए हैं.

    बीजेपी के वेंकट रमन रेड्डी ने कामारेड्डी सीट पर 6,741 वोट से जीत हासिल की. उन्हें कुल 66,652 वोट मिले हैं.

    निवर्तमान सीएम केसीआर को इस सीट पर 59,911 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के रेवंत रेड्डी को 54,916 वोट मिले.

    कटिपल्ली वेंकट रमन रेड्डी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, कटिपल्ली वेंकट रमन रेड्डी

    कौन हैं बीजेपी के वेंकट रमन रेड्डी?

    केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कटिपल्ली वेंकट रमन रेड्डी की तारीफ़ करते हुए लिखा है, ''कृपया इस महान इंसान की उपेक्षा न करें! बीजेपी के कटिपल्ली वेंकट रमन ने कामारेड्डी विधानसभा सीट से तेलंगाना के मौजूदा (अब निवर्तमान) सीएम केसीआर और कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार रेवंत रेड्डी दोनों को हराया. यह बड़ी जीत है जिसकी चर्चा ही नहीं हो रही है!''

    उन्होंने एक अन्य पोस्ट में उन्हें इस जीत की बधाई देते हुए कहा है कि बीजेपी में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऐसे नेताओं का भविष्य उज्ज्वल है.

    वेंकट रमन रेड्डी की उम्र 53 साल है और वे पेशे से कारोबारी हैं. केवल 12वीं तक पढ़े रेड्डी की संपत्ति क़रीब 50 करोड़ रुपए है.

    बताया जा रहा है कि इन्होंने कामारेड्डी में कई स्कूल और अस्पताल बनवाए हैं. वे इस विधानसभा सीट के पार्टी प्रमुख और निज़ामाबाद ज़िला पंचायत के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

  6. मोदी या शिवराज: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का सेहरा किसके सिर?

  7. तेलंगाना: मतगणना के बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से मिलने पर डीजीपी सस्पेंड, चुनाव आयोग ने की कार्रवाई

    अंजनी कुमार

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अंजनी कुमार और अनुमूला रेवंत रेड्डी की आज की मुलाकात की तस्वीर

    तेलंगाना में जारी मतगणना के बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री पद के दावेदार अनुमूला रेवंत रेड्डी से मिलने पर चुनाव आयोग ने राज्य के डीजीपी अंजनी कुमार को निलंबित कर दिया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, केंद्रीय चुनाव आयोग ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए यह कार्रवाई की है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    चुनाव आयोग ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव में खड़े 2,290 उम्मीदवारों और 16 राजनीतिक दलों में से एक के स्टार कैंपेनर रहे नेता यानी रेवंत रेड्डी से डीजीपी की मुलाकात को अनुचित माना है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    एएनआई ने आज दोपहर में एक वीडियो जारी किया था. इस वीडियो में डीजीपी अंजनी कुमार दो अन्य सीनियर अधिकारियों के साथ रेवंत रेड्डी से मिलने उनके आवास पहुंचे थे.

    बिहार के रहने वाले अंजनी कुमार 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.

  8. छत्तीसगढ़: भूपेश बघेल और कांग्रेस क्यों नहीं समझ पाए हवा का रुख, बीजेपी ने कैसे मारी बाज़ी

  9. बीजेपी मुख्यालय से बोले पीएम मोदी- ...आज की इस हैट्रिक ने दे दी 2024 की हैट्रिक की गारंटी

    पीएम नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    तीन राज्यों में शानदार जीत मिलने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आज की इस हैट्रिक के बाद कुछ लोग तो कह रहे हैं कि इसने 2024 की हैट्रिक की गारंटी दे दी है.

    पीएम मोदी ने कहा, "जिस कांग्रेस ने आदिवासी समाज को कभी पूछा तक नहीं उस आदिवासी समाज ने कांग्रेस का सफाया कर दिया. यही भावना आज हमने एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में देखी है. इन राज्यों की आदिवासी सीटों पर कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है."

    मोदी ने कहा, "आदिवासी समाज आज विकास के लिए आकांक्षी है और उन्हें भरोसा है कि इस आकांक्षों को सिर्फ भाजपा पूरा कर सकती है. मैं हमारे कार्यकर्ताओं की भी सराहना करूंगा, भाजपा और कमल के प्रति आपकी निष्ठा, आपका समर्पन अतुलनीय है."

    पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    उनके अनुसार, "मैं हमेशा भविष्यवाणियों से दूर रहा. मैंने कभी बड़े वादे या घोषनाएं नहीं की लेकिन इस बार मैंने चुनाव में अपना यह नियम भी तोड़ दिया. मैंने राजस्थान को लेकर यह भविष्यवाणी की थी कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार लौटकर नहीं आएगी."

    मोदी ने कहा, "मैं तेलंगाना की जनता और तेलंगाना भाजपा कार्यकर्ताओं का विशेष आभार व्यक्त करता हूं, हर चुनाव में तेलंगाना में भाजपा का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, मैं तेलंगाना के कार्यकर्ता को विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा आपकी सेवा में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी."

    पीएम मोदी ने कहा, "मध्य प्रदेश ने हमें फिर दिखाया है कि भाजपा के सेवा भाव का कोई विकल्प नहीं है. छत्तीसगढ़ के परिवार को मैंने मेरी पहली सभा में ही कहा था कि मैं आपसे कुछ मांगने नहीं बल्कि आपको शपथ समारोह के लिए निमंत्रण देने के लिए आया हूं."

    पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    उन्होंने कहा, "हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा जी जिस प्रकार अपनी नीति-रणनीति को अमल में लाए, ये विजय उसका भी परिणाम है. चुनाव के दौरान उनके परिवार में दुखद घटना घटी, लेकिन उसके बावजूद नड्डा जी भाजपा कार्यकर्ता के रूप में दिन-रात डटे रहे."

    मोदी ने कहा, "जैसे-तैसे जीतने के लिए हवा-हवाई बातें करना और लोभ-लालच की घोषणाएं करना मतदाता पसंद नहीं करता. भारत का वोटर ये जानता है कि जब भारत आगे बढ़ता है, तो राज्य आगे बढ़ता है, हर परिवार का जीवन बेहतर होता है. इसलिए वो बीजेपी को चुन रहा है, लगातार चुन रहा है."

  10. कांग्रेस नेता अलका लांबा विधानसभा चुनाव परिणामों पर क्या बोलीं

  11. इस जीत को हर कोई अपनी जीत समझ रहा है: पीएम मोदी

    Modi

    इमेज स्रोत, ANI

    तीन राज्यों में मिली शानदार जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय से कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को संबोधित किया है.

    पीएम मोदी ने कहा, ''आज हर गरीब कह रहा है- वो खुद जीता है. आज हर वंचित के मन में भावना है- वो खुद जीता है. आज हर किसान यही सोच रहा है- वो खुद जीता है. आज हर आदिवासी भाई-बहन ये सोचकर खुश है कि वो खुद जीता है.''

    उनके अनुसार, ''आज हर एक फर्स्ट टाइम वोटर गर्व से कह रहा है कि वो खुद जीता है. इस जीत में हर महिला अपनी जीत देख रही है. इस जीत में बेहतर भविष्य का सपना देखने वाला हर युवा अपनी जीत देख रहा है. हर वो नागरिक इसे अपनी सफलता समझ रहा है, जो 2047 में भारत को एक विकसित राष्ट्र बनते देखना चाहता है.''

    पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    उन्होंने कहा, ''नारी शक्ति का विकास, भाजपा के विकास मॉडल का मुख्य आधार है. इसलिए इन चुनावों में महिलाओं ने, बहनों-बेटियों ने भाजपा को खूब सारा आशीर्वाद दिया है.''

    पीएम मोदी बोले, ''मैं आज पूरी विनम्रता से देश की हर बहन-बेटी को यही कहूंगा कि आपसे जो वादे भाजपा ने किए हैं, वो शत-प्रतिशत पूरे किए जाएंगे और ये मोदी की गारंटी है.''

    उनके अनुसार, ''आज देश के युवा में ये भरोसा लगातार बढ़ रहा है कि भाजपा ही उनकी आकाक्षाएं समझती है, उनके लिए काम करती है. देश का युवा ये जानता है कि भाजपा की सरकार युवा हितैषी होती हैं, युवाओं के लिए नए अवसर बनाने वाली होती है.''

  12. तीन राज्यों में बीजेपी जीत की ओर, अब 'इंडिया' गठबंधन का क्या होगा

    वीडियो कैप्शन, तीन राज्यों में बीजेपी जीत की ओर, अब 'इंडिया' गठबंधन का क्या होगा

    तीन राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी जीत की तरफ़ बढ़ रही है.

    इस जीत और कांग्रेस की हार को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता और वरिष्ठ राजनीति विश्लेषक योगेंद्र यादव ने बीबीसी से बातचीत में क्या कहा.

  13. बीजेपी की जीत के बाद बोले पीएम मोदी- 'मोदी की गारंटी' का मतलब 'गारंटी के पूरा होने की गारंटी'

    मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जीत मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय से कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को संबोधित किया है.

    अपने इस संबोधन में उन्होंने विपक्षी इंडिया गठबंधन पर देश को जातियों में बांटने की कोशिशें करने का आरोप लगाया है.

    पीएम मोदी ने कहा है, "इस चुनाव में देश को जातियों में बांटने की बहुत कोशिशें हुई, लेकिन मैं लगातार कह रहा था कि मेरे लिए देश में 4 जातियां ही सबसे बड़ी जातियां है. जब मैं इन 4 जातियों की बात करता हूं तब हमारी नारी, युवा, किसान और हमारे ग़रीब परिवार इन 4 जातियों को सशक्त करने से ही देश सशक्त होने वाला है."

    विधानसभा चुनाव

    इमेज स्रोत, ANI

    उन्होंने कहा, "मैं अक्सर कहता था कि नारी शक्ति यह ठान कर निकली है कि भाजपा का परचम लहराएंगी. आज नारी शक्ति वंदन अधिनियम ने देश की माताओं-बेटियों के मन में नया विश्वास जगाया है."

    उनके अनुसार, "चुनाव के नतीजों ने एक और बात स्पष्ट की है कि देश का युवा सिर्फ और सिर्फ विकास चाहता है. जहां भी सरकारों ने युवाओं के खिलाफ काम किया है वे सरकारें सत्ता से बाहर हुई है, चाहे राजस्थान, छत्तीसगढ़ या तेलंगाना हो, इन तीनों राज्यों में सत्ता में बैठे दल अब सत्ता से बाहर हैं."

    पीएम मोदी ने कहा, "आज की विजय ऐतिहासिक है, अभूतपूर्व है. आज सबका साथ, सबका विकास की जीत हुई है. आज ईमानदारी, पारदर्शिता और सुशासन की जीत हुई है."

  14. तारीख़ 03 दिसंबर, दिन रविवार: मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने मारी बाज़ी

    • तारीख़ 03 दिसंबर, दिन रविवार, ये बीबीसी हिंदी का स्पेशल इलेक्शन पॉडकास्ट दिनभर-पूरा दिन और पूरी 'चुनावी' ख़बर है.
    • क्या कहते हैं राज्यों के चुनावी नतीजे ? किस ओर करवट लेगी राजनीति ? ...कार्यक्रम में आज पूरे एक घंटे होगी बात...चार राज्यों के आए नतीजें और उन नतीजों के विश्लेषण की.
    • मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने मारी बाज़ी...तीन राज्यों में अब मुख्यमंत्री का नाम घोषित करने की बारी ..
    • सिर्फ एक राज्य में मिली कांग्रेस को जीत...तेलंगाना की जीत से कांग्रेस के लिए क्या संदेश...तेलंगाना में कांग्रेस का उभरता चेहरा रेवंत रेड्डी बोले..
    • क्या ये है साल 2024 के फ़ाइनल से पहले, सेमीफ़ाइल के नतीजे, कैसी बन रही है नई राजनीतिक तस्वीर...करेंगे विश्लेषण ..
    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  15. तीन राज्यों में बीजेपी जीत की ओर, अब 'इंडिया' गठबंधन का क्या होगा

  16. तीन राज्यों में शानदार प्रदर्शन के बाद बीजेपी मुख्यालय पहुंचे पीएम मोदी, लोगों को कर रहे हैं संबोधित

    Modi

    इमेज स्रोत, X/BJP

    राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की शानदार जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी के नई दिल्ली स्थित मुख्यालय पहुंचे हैं.

    वहां पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम मोदी का स्वागत करते हुए तीनों राज्यों की जनता को धन्यवाद कहा है.

    जेपी नड्डा ने इस अवसर पर कहा कि इस जीत का श्रेय पीएम मोदी को जाता है. उन्होंने कहा कि इस देश में यदि कोई एक गारंटी है, तो वो पीएम मोदी की गारंटी है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने कहा, ''ये हमारा सौभाग्य है कि आज जब चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आए हैं, तो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ने एक बहुत बड़ी जीत हासिल की है. ऐसे ख़ुशगवार समय में, मैं अपनी ओर से और आप सभी की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का इस कार्यक्रम में ​हार्दिक अभिनंदन और स्वागत करता हूं.''

    जेपी नड्डा ने इंडिया गठबंधन पर देश को जातियों में तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि इन दलों ने देश को बांटने और तुष्टिकरण करने की कोशिश की है.

    पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    उन्होंने कहा, "INDI Alliance के तुष्टीकरण, जातिवाद, वोट बैंक की राजनीति, देश को बांटने की कोशिश पर मोदी जी के विकास का पलड़ा भारी पड़ा। देश ने विकास को आगे रख कर इन चुनावों के नतीजों पर मुहर लगाई है."

    इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित पार्टी के कई सीनियर नेता मौजूद हैं.

  17. कार्टून: ओवरटेक कर लेंगे?

  18. ब्रेकिंग न्यूज़, राजस्थान: हार के बाद सीएम अशोक गहलोत ने राज्यपाल को सौंपा अपना इस्तीफ़ा

    Ashok

    इमेज स्रोत, ANI

    पिछले पांच सालों से राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे अशोक गहलोत ने अपनी हार स्वीकार करते हुए अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.

    राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाक़ात करके गहलोत ने अब से थोड़ी देर पहले अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    केंद्रीय चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, अब तक 199 सीटों में से 177 सीटों के नतीज़े जारी किए गए हैं. इनमें से बीजेपी को बहुमत से अधिक 107 सीटें मिली हैं. बीजेपी अभी भी 8 सीटों पर आगे चल रही है.

    वहीं कांग्रेस को अब तक 60 और अन्य को 10 सीटें मिली हैं. कांग्रेस नौ सीटों पर अभी आगे चल रही है. अन्य पांच सीट पर आगे हैं.

  19. विधानसभा चुनाव नतीजे: सपा ने कहा- कांग्रेस के घमंड की हार, जेडीयू बोली- 'अकेले नहीं जीत सकती ये पार्टी'

  20. राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में पार्टी की संभावित जीत पर क्या बोलीं साध्वी प्रज्ञा

    साध्वी प्रज्ञा

    इमेज स्रोत, ANI

    राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन पर भोपाल से पार्टी की सांसद साध्वी प्रज्ञा ने कहा है कि अब ये साफ हो गया है कि लोगों के मन में पीएम मोदी हैं.

    समाचार एजेंसी एएनआई से साध्वी प्रज्ञा ने कहा, ''मध्य प्रदेश के मन में मोदी हैं. राजस्थान के मन में मोदी हैं. छत्तीसगढ़ के मन में मोदी हैं. ये स्पष्ट हो गया है. पूरे देश के मन में मोदी हैं, ये भी स्पष्ट हो गया है.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    साध्वी प्रज्ञा के अनुसार, ''भारतीय जनता पार्टी को विकास के लिए वोट मिले हैं. भारतीय जनता पार्टी को मातृशक्ति, महिलाओं के सम्मान, राष्ट्र रक्षा, संस्कृति, देश की समृद्धि, धर्म रक्षा और राष्ट्र कल्याण के लिए वोट मिले हैं.''

    उन्होंने कहा, ''ये विश्वास जो जनता ने दिया है, जनता का बहुत बहुत आभार, बहुत बहुत धन्यवाद. जनता सदैव विकास के साथ है ये स्पष्ट हो गया है.''