राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में किन दलों को मिली कितनी सीटें और कितने प्रतिशत वोट

इमेज स्रोत, ANI
चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती का काम अभी भी जारी है.
हालांकि बीजेपी ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बहुमत लायक ज़रूरी सीटें जुटा ली हैं. वहीं तेलंगाना में कांग्रेस के भी सरकार बनाने लायक विधायक जीत गए हैं.
केंद्रीय चुनाव आयोग की वेबसाइट पर हर राज्य में हर पार्टी की जीती गई और बढ़त वाली सीटों का ब्योरा पेश किया गया है.
छत्तीसगढ़
यहां कुल 90 सीटों में से बीजेपी को 54 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं. अब तक 52 सीटें बीजेपी की झोली में जा चुकी हैं. वहीं 2 सीटों पर बीजेपी की बढ़त दिख रही है.
अब तक सत्तारूढ़ रही कांग्रेस पार्टी 34 सीटें जीत चुकी हैं. वहीं 1 सीटों पर वह आगे है. इस तरह कांग्रेस 35 सीटें जीतती हुई दिख रही है.
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने एक सीट जीती है.
छत्तीसगढ़ में बीजेपी को इस बार सबसे अधिक 46.3 प्रतिशत मत मिले, वहीं कांग्रेस को 42.23 प्रतिशत. इस तरह इन दोनों दलों के बीच मतों का अंतर लगभग 4 प्रतिशत रहा.
बीएसपी को 2.05 प्रतिशत मत मिले हैं, जबकि नोटा में 1.26 प्रतिशत वोट पड़े.

इमेज स्रोत, ANI
मध्य प्रदेश
यहां कुल 230 सीटों में से बीजेपी को 163 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं. अब तक 156 सीटें बीजेपी की झोली में जा चुकी हैं. वहीं 7 सीटों पर बीजेपी की बढ़त दिख रही है.
विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने अब तक 62 सीटें जीती हैं, जबकि 4 सीटों पर वह आगे है. इस तरह कांग्रेस 66 सीटें जीतती हुई दिख रही है.
भारत आदिवासी पार्टी ने एक सीट जीतने में कामयाबी पाई है.
मध्य प्रदेश में बीजेपी को सबसे अधिक 48.6 प्रतिशत मत मिले हैं, जबकि कांग्रेस को 40.40 प्रतिशत. इस तरह इन दोनों दलों के बीच मतों का अंतर 8.2 प्रतिशत रहा.
बीएसपी को 3.4 प्रतिशत मत मिले हैं, जबकि नोटा में 0.98 प्रतिशत वोट पड़े.

इमेज स्रोत, ANI
राजस्थान
राजस्थान में एक सीट को छोड़कर बाक़ी 198 सीटों के नतीज़े आ गए हैं. बीजेपी ने 115 सीटें जीती हैं.
वहीं बची रह गई इस एक सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है. कांग्रेस ने अब तक 68 सीटें जीत ली हैं. इस तरह अब तक सत्तारूढ़ रही पार्टी के खाते में 69 सीट आने की उम्मीद है.
भारत आदिवासी पार्टी को 3 सीटें, बहुजन समाज पार्टी को 2 सीटें, राष्ट्रीय लोक दल और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को 1-1 सीट मिली है. वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों को 8 सीटें मिली हैं.
जहां तक मत प्रतिशत की बात है तो बीजेपी को सबसे ज़्यादा 41.7 प्रतिशत मत मिले और कांग्रेस को 39.53 प्रतिशत. इस तरह इन दोनों दलों के बीच वोटों का अंतर 2.2 प्रतिशत का रहा है.
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को 2.4 प्रतिशत, बीएसपी को 1.8 प्रतिशत और नोटा को 0.96 प्रतिशत मत मिले.

इमेज स्रोत, ANI
तेलंगाना
तेलंगाना में दो सीटों को छोड़कर बाक़ी 117 सीटों के नतीज़े आ गए हैं. कांग्रेस ने 64 सीटें जीती हैं.
वहीं बची रह गई दो में से एक सीट पर भारत राष्ट्र समिति और एक अन्य सीट पर एआईएमआईएम के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
भारत राष्ट्र समिति अभी तक 38 सीटें जीत चुकी है. इस तरह उसके 39 सीटें जीतने की उम्मीद है.
एआईएमआईएम अब तक 6 सीटें जीत चुकी है. ऐसे में उसके कुल 7 सीटों पर जीतने की उम्मीद है.
बीजेपी का प्रदर्शन इस बार पिछले बार से बेहतर रहा है. 2018 के चुनाव में बीजेपी ने केवल एक सीट जीती थी. लेकिन इस बार यह पार्टी कुल 8 सीटों पर जीत दर्ज की है.
एक सीट भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के खाते में गई है.
कांग्रेस को इस बार 39.40 प्रतिशत मत मिले हैं. वहीं बीएचआरएस को 37.35 प्रतिशत वोट मिले हैं. इस तरह इन दोनों दलों के बीच मतों का अंतर दो फ़ीसदी से अधिक रहा.
बीजेपी के मतों का प्रतिशत इस बार पिछली बार की तुलना में बढ़कर दोगुना हो गया है. 2018 में बीजेपी को 6.98 प्रतिशत वोट मिले थे. लेकिन इस बार बीजेपी को 13.90 प्रतिशत मत मिले हैं.
एआईएमआईएम को 2.22 प्रतिशत वोट मिले, जबकि बीएसपी को 1.37 प्रतिशत. वहीं नोटा पर यहां 0.73 प्रतिशत मत पड़े.



















