पाकिस्तान से भारत लौटीं अंजू, इस ख़बर पर उनके पति ने क्या कहा?,

इमेज स्रोत, Mohar Singh Meena
राजस्थान के भिवाड़ी से जुलाई महीने में पाकिस्तान गईं अंजू बुधवार को भारत लौट आईं हैं. उन्होंने भारत लौटने पर कहा कि, "मैं खुश हूं."
इधर, अंजू के भारत लौटने पर उनके पति अरविंद को अब भी विश्वास नहीं है. वह अंजू से कोई बातचीत नहीं करना चाहते हैं. वह खासे नाराज़ भी हैं.
अंजू के पति अरविंद ने बीबीसी हिंदी से फ़ोन पर कहा, "मेरे पास कोई मैसेज नहीं आया है कि भारत आ रही हूं. वो हर बार झूठ बोल रही हैं. मैं अब भी झूठ ही मान रहा हूं कि वो भारत आईं हैं."
एक बार फिर इस मामले की चर्चाएं होने पर अरविंद मीडिया से भी ख़ासे नाराज़ हैं. वह आगे कहते हैं, "दो महीने मैंने बच्चों को कैसे पाला है, तब कोई पूछने नहीं आया. उनके भारत आने पर अब फिर सब मुझे परेशान कर रहे हैं."
इस मामले में मीडिया से नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए वह कहते हैं, "मुझे और मेरे बच्चों को सुकून से जीने दीजिए."
राजस्थान के भिवाड़ी से साल 2023 के जुलाई महीने में अंजू पाकिस्तान गईं थीं.
अरविंद ने दावा किया था कि अंजू के पाकिस्तान जाने की जानकारी उन्हें मीडिया के ज़रिए मिली थी.
अरविंद ने भिवाड़ी के फूल बाग थाने में नसरुल्ला और अंजू के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज करवाई थी.




















