पाकिस्तान से भारत लौटीं अंजू पर उनके पति ने क्या कहा?

राजस्थान के भिवाड़ी से जुलाई महीने में पाकिस्तान गईं अंजू बुधवार को भारत लौट आईं हैं. उन्होंने भारत लौटने पर कहा कि, "मैं खुश हूं."

लाइव कवरेज

चंदन शर्मा and अभिजीत श्रीवास्तव

  1. पाकिस्तान से भारत लौटीं अंजू, इस ख़बर पर उनके पति ने क्या कहा?,

    अंजू और उसका पति

    इमेज स्रोत, Mohar Singh Meena

    राजस्थान के भिवाड़ी से जुलाई महीने में पाकिस्तान गईं अंजू बुधवार को भारत लौट आईं हैं. उन्होंने भारत लौटने पर कहा कि, "मैं खुश हूं."

    इधर, अंजू के भारत लौटने पर उनके पति अरविंद को अब भी विश्वास नहीं है. वह अंजू से कोई बातचीत नहीं करना चाहते हैं. वह खासे नाराज़ भी हैं.

    अंजू के पति अरविंद ने बीबीसी हिंदी से फ़ोन पर कहा, "मेरे पास कोई मैसेज नहीं आया है कि भारत आ रही हूं. वो हर बार झूठ बोल रही हैं. मैं अब भी झूठ ही मान रहा हूं कि वो भारत आईं हैं."

    एक बार फिर इस मामले की चर्चाएं होने पर अरविंद मीडिया से भी ख़ासे नाराज़ हैं. वह आगे कहते हैं, "दो महीने मैंने बच्चों को कैसे पाला है, तब कोई पूछने नहीं आया. उनके भारत आने पर अब फिर सब मुझे परेशान कर रहे हैं."

    इस मामले में मीडिया से नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए वह कहते हैं, "मुझे और मेरे बच्चों को सुकून से जीने दीजिए."

    राजस्थान के भिवाड़ी से साल 2023 के जुलाई महीने में अंजू पाकिस्तान गईं थीं.

    अरविंद ने दावा किया था कि अंजू के पाकिस्तान जाने की जानकारी उन्हें मीडिया के ज़रिए मिली थी.

    अरविंद ने भिवाड़ी के फूल बाग थाने में नसरुल्ला और अंजू के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज करवाई थी.

  2. उत्तरकाशी: सिलक्यारा सुरंग में सेफ़्टी ऑडिट और मरम्मत के बाद फिर शुरू होगा काम

    सिलक्यारा सुरंग में फिर काम शुरू होगा

    इमेज स्रोत, ANI

    बीते 17 दिनों से चर्चा में बने हुए उत्तराखंड के साढ़े चार किलोमीटर लंबे सिलक्यारा सुरंग परियोजना का काम एक बार फिर शुरू होगा.

    सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से कहा, "यह सरकार की 900 किलोमीटर लंबी परियोजना 'चार धाम यात्रा ऑल वेदर रोड' का हिस्सा है. इस परियोजना पर काम ज़रूरी सुरक्षा ऑडिट और टूटे हुए हिस्से की मरम्मत करने के बाद एक बार फिर चालू हो जाएगा."

    12,000 करोड़ की इस चारधाम परियोजना के तहत उत्तराखंड के चार प्रमुख तीर्थों यमुनोत्री, गंगोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ को सड़क मार्ग से जोड़ा जा रहा है.

    इसी परियोजना के तहत आने वाले सिलक्यारा सुरंग का एक हिस्सा ढहने की वजह से 41 मज़दूर क़रीब 17 दिनों तक वहां फंसे रहे.

  3. अंजू लौटीं भारत, आने से पहले पाकिस्तान के बारे में क्या बोलीं?,

    अंजू

    इमेज स्रोत, Ravinder Singh Robin/BBC

    राजस्थान से पाकिस्तान गईं अंजू भारत वापस लौट आई हैं. अंजू बुधवार को अटारी वाघा बॉर्डर से होकर भारत आईं.

    अंजू इसी साल क़रीब पांच महीने पहले पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वा के ज़िला दीर बाला के निवासी 29 साल के नसरुल्लाह से मिलने गई थीं.

    बताया गया कि अंजू के पाकिस्तान का वीज़ा 21 अगस्त तक ही वैध था. हालांकि बीबीसी के साथ हुई एक बातचीत में उन्होंने कुछ हफ़्ते पहले यह भी कहा था कि वो भारत आकर अपने बच्चों से मिलना चाहती हैं.

    उधर अंजू के पाकिस्तान छोड़ने से पहले का एक वीडियो सामने आया है.

    इस वीडियो में अंजू कह रही हैं, "जब से मैं पाकिस्तान आई हूं. पहले दिन से मुझे किसी भी चीज़ की कोई कमी महसूस नहीं होने दी गई. मैं बहुत ख़ुश हूं."

    पाकिस्तान से भारत वापस आने से पहले अंजू ने बताया कि वहां के लोग बहुत अच्छे हैं. सभी बहुत प्यार और इज़्ज़त के साथ मेहमानवाज़ी की. यहां के लोगों ने मेरा साथ बहुत अच्छा व्यवहार किया.

    पाकिस्तान की तरफ़ से अंजू को सुरक्षा दी गई थी. अंजू ने पाकिस्तान से भारत आने से पहले उनके बारे में भी बात की और बोलीं, "सभी लोगों ने मेरे साथ बहुत अच्छा व्यवहार किया. उन्होंने मुझे सम्मान दिया."

  4. एनडीआरएफ़ ने बताया मज़दूरों को बाहर निकालने के लिए और क्या-क्या तैयारी थी?

    एनडीआरएफ़ के महानिदेशक अतुल कारवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, एनडीआरएफ़ के महानिदेशक अतुल कारवाल

    उत्तराखंड में सुरंग में फंसे मज़दूरों को 17 दिन बाद बाहर निकाल लिया गया. सुरंग से मज़दूरों को बाहर निकालने की इस पूरी प्रक्रिया में एनडीआरएफ़ समेत कई एजेंसियों ने अहम किरदार निभाया.

    एनडीआरएफ़ के महानिदेशक अतुल कारवाल ने टनल में काम करने वाले मज़दूरों और रैट माइनर्स की सबसे अधिक सराहना करते हुए कहा कि "रैट माइनर्स ने मिट्टी हटाने में बहुत फ़ुर्ती दिखाई."

    न्यूज़ एजेंसी एएनआई से एनडीआरएफ़ के महानिदेशक अतुल कारवाल की बातचीत में उन्होंने बताया कि अगर समानांतर सुरंग से पाइप के ज़रिए मज़दूरों को निकालने में सफलता नहीं हासिल होती तो और क्या तैयारी थी?

    उन्होंने बताया, "राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ़) वहां 12 तारीख़ की सुबह से लगातार बनी रही. एनडीआरएफ़ के सामने कई चुनौतियां पेश की गईं. अगर ये समानांतर सुरंग सफल नहीं होती तो ऊपर से नीचे की तरफ़ दो और सुरंग बनाने का काम होना था. एक सिलक्यारा और दूसरा बड़कोट की तरफ़ से."

    "हम कोशिश कर रहे थे कि अंदर जाने का रास्ता मिल जाएगा तो लोगों को कैसे निकालेंगे क्योंकि वहां से केवल 22 इंच के सुराख़ बनाने की अपेक्षा ही थी."

    "मुमकिन है कि उस पर और केसिंग लगाते तो यह 15 से 20 इंच ही रह जाता. तो उसमें से लोगों को 90 मीटर अंदर से कैसे निकालना है ऐसी भी परिस्थितियों का हमने आंकलन किया."

    "वर्टिकल सुराख बनाने में एक और बड़ी समस्या ये थी कि बचाव दल को 90 मीटर भीतर जा कर लोहा काटने की ज़रूरत पड़ती."

    "इसके अलावा ये भी कि 90 मीटर बाहर निकालने में कुछ चोटें भी आतीं. तो सेना की मदद से एक स्पेशल कैप्शूल बनाया गया, जिसमें बारी बारी कर के लोगों को बाहर लाएंगे."

    "सभी बारीक डिटेल खंगाले गए जैसे कि- जो मज़दूर अंदर फंसे हैं उनकी लंबाई, चौड़ाई, वजन क्या है? ये सभी तैयारी तब तक हुई जब तक वो टनल खुल नहीं गई."

    "जब ये अपेक्षा थी कि आज निकल जाएंगे तो नहीं निकले. तब मैंने वहां लोगों के चेहरे चढ़ते और उतरते देखे."

    "जो भी एजेंसी थी वहां उसमें पूरा जज्बा भरा था कि हम चाहे वक़्त कितना भी लगे उन सभी मज़दूरों को निकाल कर रहेंगे."

  5. मणिपुर के सबसे बड़े चरमपंथी गुट ने हथियार डाले, केंद्र सरकार से हुआ समझौता

    यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ़्रंट

    इमेज स्रोत, TWITTER/AMIT SHAH

    पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में शांति बहाल करने की कोशिश में केंद्र को एक अहम सफलता हाथ लगी है.

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को बताया कि मणिपुर के चरमपंथी गुट यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ़्रंट (यूएनएलएफ़) ने केंद्र सरकार के साथ एक शांति समझौता किया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने इस शांति समझौते की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा मणिपुर का सबसे पुराना सशस्त्र समूह यूएनएलएफ़ हिंसा छोड़ने और मुख्यधारा में शामिल होने के लिए सहमत हो गया है. मैं लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में उनका स्वागत करता हूं और शांति और विकास के रास्ते पर चलने के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं."

    केंद्रीय गृह मंत्री मणिपुर की अलग-अलग जनजातियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से लगातार बातचीत कर रहे हैं.

  6. दिन भरः सुरंग में फंसे मज़दूरों के 17 दिनों की कहानी, मानसी दाश और प्रेरणा के साथ

  7. अंजू पाकिस्तान से लौटीं, भारत आ कर बोलीं- 'मैं ख़ुश हूं'

    अंजू

    फ़ेसबुक पर एक पाकिस्तानी शख़्स से दोस्ती के बाद उनसे मिलने ख़ैबर पख़्तूनख़्वा पहुंचीं भारतीय महिला अंजू भारत लौट आई हैं.

    राजस्थान के भिवाड़ी की रहने वालीं अंजू क़रीब पांच महीने बाद पाकिस्तान से लौटी हैं.

    भारत पहुंचने के बाद उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, "मैं ख़ुश हूं."

    जब उनसे ये पूछा गया कि आप वापस क्यों आई हैं तो उन्होंने कहा मुझे और कोई कमेंट नहीं करना है.

    अंजू और नसरुल्ला

    इमेज स्रोत, SOCIAL MEDIA

    अंजू का पाकिस्तान का वीज़ा 21 अगस्त तक ही वैध था. अगस्त के महीने में ही यह ख़बर भी आई कि वो वीज़ा को एक और साल के लिए बढ़ाने की कोशिशों में लगी थीं.

    हालांकि तब ही अंजू ने बीबीसी से बातचीत में यह भी कहा था कि वो एक बार भारत आकर अपने बच्चों से मिलना चाहती हैं.

    अंजू ने बीबीसी से बातचीत में कहा था, "मैं जिस योजना के साथ आई थी, कुछ जल्दबाज़ी में यहां हमसे कुछ ग़लतियां हो गईं. यहां जो कुछ भी हुआ है उसकी वजह से वहां (भारत में) मेरे परिवार को बहुत ज़लील किया गया है."

    उसी दौरान उन्होंने यह भी कहा था, "मैं वहां (भारत) जाना चाहती हूं. वहां की मीडिया का सामना करना चाहती हूं. मेरे पास सभी सवालों के जवाब हैं. मैं उनको बताउंगी कि मुझसे कोई जबरदस्ती नहीं की गई, मैं अपनी मर्जी से यहां आई हूं."

    "मैं अपने बच्चे को मिस कर रही हूं, उनको बहुत बहुत मिस कर रही हूं. अब सब मुझसे ख़फ़ा हैं. कोई बात नहीं है. बस मुझे अपने बच्चों से मिलना है, उनको हासिल करना है, उसके लिए जो कुछ भी संभव है वो करूंगी."

  8. राजस्थान: कांग्रेस विधायक को एक साल की जेल और 55 लाख रुपये का जुर्माना, क्या है पूरा मामला

    कांग्रेस के विधायक वेद प्रकाश सोलंकी

    इमेज स्रोत, FACEBOOK@Ved Prakash Solanki

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस के विधायक वेद प्रकाश सोलंकी

    राजस्थान के कोटपुतली बेहरोर ज़िले की एक अदालत ने कांग्रेस के विधायक वेद प्रकाश सोलंकी को चेक बाउंस से जुड़े एक मामले एक साल की जेल की सजा सुनाई है.

    एडिश्नल चीफ़ ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट निखिल सिंह ने चाकसू के विधायक वेद प्रकाश सोलंकी पर 55 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

    इस मामले में वादी के वकील महेंद्र कुमार प्रजापत ने बुधवार को बताया कि जुर्माने की रकम में 54 लाख रुपये शिकायतकर्ता मोहर सिंह यादव को दिया जाएगा.

    एडवोकेट प्रजापत ने बताया कि साल 2015 में वेद प्रकाश सोलंकी ने ज़मीन के एक सौदे के सिलसिले में मोहर सिंह यादव से 35 लाख रुपये लिए थे.

    समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, ये सौदा पूरा नहीं हो पाया और वेद प्रकाश सोलंकी ने मोहर सिंह यादव को 35 लाख रुपये का चेक दिया था जो बाउंस कर गया. इसके बाद मोहर सिंह यादव ने वेद प्रकाश सोलंकी पर मुक़दमा दायर कर दिया था.

  9. उत्तरकाशी टनल हादसा: 'आज मनी असली दिवाली', झारखंड के मज़दूरों के परिजन की आपबीती

  10. उत्तरकाशी सुरंग से निकाले गए मज़दूरों के स्वास्थ्य पर एम्स ऋषिकेश ने क्या बताया

    एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक और सीईओ प्रोफेसर मीनू सिंह

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक और सीईओ प्रोफेसर मीनू सिंह

    उत्तराखंड के उत्तरकाशी में स्थित सिल्कयारा सुरंग से बचाए गए 41 श्रमिकों की स्वास्थ्य स्थिति पर एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक और सीईओ प्रोफेसर मीनू सिंह ने अपडेट दिया है.

    उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "वे बिल्कुल सामान्य हैं, मैं उन्हें मरीज़ भी नहीं कहूंगी. वे बिलकुल सामान्य महसूस कर रहे हैं, वे बिलकुल सामान्य व्यवहार कर रहे हैं."

    प्रोफेसर मीनू सिंह ने बताया, "उनका रक्तचाप, ऑक्सिजनेशन- सब कुछ सामान्य है. हमने उनके इलेक्ट्रोलाइट्स और उनके अन्य रक्त मापदंडों को देखने के लिए कुछ बुनियादी प्रारंभिक जांच की है, जिसकी रिपोर्ट आने वाली है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने ये भी बताया कि मज़दूरों का ईसीजी भी किया जाएगा ताकि ये पता लगाया जा सके कि उनके हृदय पर कोई प्रभाव पड़ा है या नहीं. ये बहुत ही बुनियादी जांच हैं.

    साथ ही प्रोफेसर मीनू सिंह ने ये जानकारी भी दी कि इन मज़दूरों का बुनियादी मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन भी किया जाएगा.

  11. दिल्ली की ये ऐतिहासिक जगह शाम होते ही अंधेरे में क्यों डूब जाती है

    वीडियो कैप्शन, दिल्ली की ये ऐतिहासिक जगह शाम होते ही अंधेरे में क्यों डूब जाती है

    अंधेरे में डूबी ये दिल्ली की ऐतिहासिक हरदयाल लाइब्रेरी है. किसी वक़्त यहां दिल्ली के चांदनी चौक जैसी रौनक दिखा करती थी.

    अब यहां आने वालों को सूरज ढलने के बाद रोशनी तक मयस्सर नहीं है.

  12. गौतम अदानी फिर दुनिया के शीर्ष- 20 अमीरों की सूची में शामिल

    गौतम अदानी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, गौतम अदानी

    अदानी ग्रुप की कंपनियों की शेयर क़ीमतों में आए ज़ोरदार उछाल की बदौलत गौतम अदानी एक बार फिर शीर्ष-20 सबसे अमीर लोगों की सूची में शुमार हो गए हैं.

    मंगलवार को शेयर बाज़ार में दर्ज गौतम अदानी की सभी 10 कंपनियों के शेयरों में तेज़ रैली देखने को मिली. कुछ शेयरों की कीमतों में 20 फ़ीसद तक का इज़ाफ़ा देखने को मिला.

    इससे ग्रुप की कुल बाज़ार पूंजी में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक की वृद्धि हुई.

    ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक़ इस रैली की वजह से गौतम अदानी की पूंजी में केवल एक दिन में ही क़रीब 6.5 अरब डॉलर की वृद्धि हुई.

    वीडियो कैप्शन, गौतम अदानी ने इतने कम दिनों में 100 अरब डॉलर कैसे गंवा दिए?

    इससे अदानी का नेटवर्थ 66.7 अरब डालर हो गया और वे शीर्ष- 20 अमीरों की सूची में 19वें पायदान पर आ गए हैं.

    शीर्ष- 20 अमीरों की सूची में भारत के मुकेश अंबानी 13वें पायदान पर हैं. इस साल उनकी पूंजी में 2.34 अरब डॉलर की वृद्धि हुई है.

    अदानी समूह की कंपनियों के शेयरों में वृद्धि के पीछे अदानी-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट का अपने फ़ैसले को सुरक्षित रखना बताया जा रहा है.

    सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा कि वो अदानी के मामलों में सेबी की जांच पर महज मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर शक नहीं करेगा.

  13. 250 साल पुराने प्रेम पत्र खोले गए तो उनमें क्या लिखा मिला

    वीडियो कैप्शन, 250 साल पुराने प्रेम पत्र खोले गए तो उनमें क्या लिखा मिला

    फ़्रांस के नौसैनिकों के नाम लिखे गए 250 साल पुराने प्रेम पत्रों को अब पहली बार खोला गया है. ये प्रेम पत्र उन सैनिकों को लिखे गए थे जो ब्रिटेन-फ़्रांस की सात साल तक चली जंग में हिस्सा ले रहे थे.

    कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर रेनाउड मोरिएक्स ने इन पत्रों को खोजा और इन्हें पढ़ने की कोशिश की.

  14. पाकिस्तान: इमरान ख़ान नहीं लड़ेंगे पार्टी का चुनाव, इन्हें बनाया पीटीआई का अंतरिम प्रमुख

    इमरान ख़ान

    इमेज स्रोत, Reuters

    पीटीआई के सांसद बैरिस्टर अली जाफ़र ने एलान किया है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ के प्रमुख इमरान ख़ान ने फ़ैसला लिया है कि वो पार्टी के चुनाव में भाग नहीं लेंगे और उन्होंने अपने वकील बैरिस्टर गौहर अली ख़ान को पीटीआई का कार्यवाहक अध्यक्ष नामित किया है.

    उन्होंने मीडिया को बताया कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) के चुनाव अगले शनिवार यानी 02 दिसंबर को होंगे.

    अली जाफ़र ने कहा कि इमरान ख़ान ने मंगलवार को जेल में मुलाक़ात के दौरान पूछा कि "क्या वो यह चुनाव क़ानूनी तौर पर लड़ सकते हैं? और इसे लेकर क्या यह ख़तरा नहीं है कि अगर वे इस चुनाव में भाग लेते हैं तो चुनाव आयोग चुनाव को खारिज नहीं कर देगा?

    वीडियो कैप्शन, पाकिस्तान की राजनीति और सेना पर देखिए इमरान ख़ान का ये इंटरव्यू

    वहीं बैरिस्टर अली जाफ़र ने कहा कि हमारे मुताबिक़ इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ केवल तोशाख़ाना मामले में एक फ़ैसला आया है और उन्हें जो सज़ा दी गई है वो अवैध है. जिस तरह के आरोप लगाए गए हैं वो पूरी तरह से ख़ारिज हो सकते हैं, तो इमरान ख़ान अपनी पार्टी के चुनाव लड़ भी सकते हैं."

    इसके बाद उन्होंने घोषणा की कि इमरान ख़ान अस्थायी रूप से पार्टी का चुनाव नहीं लड़ेंगे.

    इस मौक़े पर बैरिस्टर गौहर ने कहा, "इमरान ख़ान को धन्यवाद देने के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं, लेकिन जब तक इमरान ख़ान इस सीट पर हैं मैं उनका प्रतिनिधि, नामित और उत्तराधिकारी बना रहूंगा."

  15. तेलंगाना चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनुमुला रेवंत रेड्डी क्या बोले

    वीडियो कैप्शन, तेलंगाना चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी क्या बोले

    तेलंगाना में जारी चुनावों के बीच प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख अनुमुला रेवंत रेड्डी पर कई लोगों को निगाह है. केसीआर, भाजपा और ओवैसी को वो कितनी बड़ी चुनौती मानते हैं.

    इन चुनावों में जीत को लेकर कितने आश्वस्त दिख रहे हैं, और जनता के लिए वो कौन-कौन से काम करना चाहते थे, इस बारे में बीबीसी की सर्वप्रिया सांगवान ने उनसे बातचीत की.

  16. गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश के मामले में भारत ने उच्चस्तरीय समिति गठित की

    अरिंदम बागची

    इमेज स्रोत, ANI

    सिख अलगाववादी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश मामले में भारत ने एक उच्चस्तरीय समिति गठित की है.

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बुधवार को कहा कि भारत ने इस मामले को लेकर एक उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन किया है.

    सिख अलगाववादी नेता पन्नू अमेरिकी-कनाडाई नागरिक हैं और भारत में आतंक से जुड़े कई मामलों में वांछित हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    ब्रितानी अख़बार फ़ाइनेंशियल टाइम्स ने सूत्रों का नाम उजागर किए बग़ैर अपनी ख़बर में बताया था कि अमेरिकी ज़मीन पर एक सिख अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश को नाकाम किया है और इस साजिश में शामिल होने की चिंताओं के मद्देनज़र भारत सरकार को चेताया गया है.

    बागची ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, "हम पहले ही बता चुके हैं कि द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग पर चर्चा के दौरान हमने संगठित अपराध, बंदूक चलाने वाले और आतंकवादियों और अन्य के बारे में अमेरिका के साथ कुछ इनपुट साझा किए थे."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    "हमने ये भी संकेत दिया था कि भारत ऐसे इनपुट को बहुत गंभीरता से लेता है क्योंकि इसका हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा हितों पर असर पड़ सकता है और इससे जुड़े विभाग इसकी जांच पहले ही कर रहे थे."

    उन्होंने कहा, "इसी बाबत यह सूचित किया जाता है कि 18 नवंबर को भारत सरकार ने एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है ताकि इस मसले से जुड़े सभी पक्षों को देखा जा सके."

  17. हिंद महासागर में हो रही है ब्लू व्हेल की वापसी

    वीडियो कैप्शन, हिंद महासागर में हो रही है ब्लू व्हेल की वापसी

    COP-28 में बदलते पर्यावरण से दुनिया को बचाने पर चर्चा होगी, जिसके असर से इंसान तो क्या जानवर भी अछूते नहीं रहते.

    ब्लू व्हेल भी नहीं. व्हेल पकड़ने वाली कॉमर्शियल जहाज़ों के कारण पिछले कुछ दशकों में हिंद महासागर के कुछ हिस्सों में इनका सफ़ाया हो गया, पर अब वे धीरे-धारे वापसी करते नज़र आ रहे हैं.

    समुद्र के नीचे की ऑडियो रिकॉर्डिंग से पता चलता है कि ब्लू व्हेल्स सेशेल्स के पास वापस आ गई हैं.

    कैसे? देखिए बीबीसी की साइंस रिपोर्टर विक्टोरिया गिल की ये रिपोर्ट.

  18. अमेरिकी सेना का विमान जापान में दुर्घटनाग्रस्त, आठ की मौत

    जापान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमेरिकी सेना का एक विमान जापान में याकुशिमा आईलैंड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. विमान पर आठ अमेरिकी सैनिक सवार थे.

    जापान के कोस्ट गार्ड ने बीबीसी को बताया कि बचाव कर्मियों को घटनास्थल पर एक व्यक्ति मिला है जिसकी सांसें नहीं चल रही थीं.

    स्थानीय मीडिया में सरकारी अधिकारियों के हवाले से ये ख़बर आई कि विमान के मलबे के याकुशिमा में मिलने की संभावना है.

    जापान के सरकारी मीडिया एनएचके की रिपोर्ट में कहा गया कि सीवी-22 ऑस्प्रे विमान याकुशिमा एयरपोर्ट पर लैंड करने की कोशिश कर रहा था जिस दौरान उसकी बाईं तरफ़ वाले इंजन में आग लग गई थी.

    माना जा रहा है कि ये विमान यामागुची क्षेत्र के इवाकुनी बेस से ओकिनावा के कादेना बेस के लिए उड़ान भर रहा था.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, जापान के चीफ़ कैबिनेट सेक्रेटरी हिरोकाज़ु मात्सुनो ने बताया विमान स्थानीय समयानुसार 14:40 बजे रडार से ग़ायब हो गया था.

    कोस्ट गार्ड का कहना है कि इसके सात मिनट बाद विमान से आपातकालीन संदेश मिला. जिसके बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

  19. पाकिस्तान के उन लोगों की कहानी, जो सिर्फ़ इतिहास बनकर ना रह जाएं

    वीडियो कैप्शन, पाकिस्तान के उन लोगों की कहानी, जो सिर्फ़ इतिहास ना बनकर रह जाएं

    पाकिस्तान में बेहद दूरस्थ इलाक़े में रहने वाली वाली महिलाएं सालों से चरवाहों का काम कर रही हैं. ये बुज़ुर्ग महिलाएं पामीर की पहाड़ियों में अपने मवेशियों को लेकर जाती हैं.

    इन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से आने वाली पीढ़ियों की ज़िंदगी बदल दी.

    वीडियोः फ़रहत जावेद, डेरिक इवांस और सारा डियास

  20. उत्तरकाशी टनल से सभी मज़दूरों के निकलने के बाद केंद्रीय मंत्री बोले- पीएम मोदी ने गारंटी दी है...

    वीके सिंह

    इमेज स्रोत, ANI

    उत्तराखंड में उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मज़दूरों को निकाला जा चुका है.

    मंगलवार की रात सभी मज़दूरों के टनल से निकलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे टेलीफ़ोन पर बातचीत की जिसका वीडियो उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी ट्वीट किया.

    उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग से मज़दूरों को बचाए जाने के बाद केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा, "यह एक अलग तरह का ऑपरेशन था. यहां मज़दूर फ़ंसे हुए थे और उन्हें बाहर निकालने की चुनौती थी. उन तक पहुंचने की चुनौती थी जिसके लिए अलग अलग विकल्प थे. उनमें से कुछ विकल्पों का इस्तेमाल किया गया."

    वे बोले, "एक विकल्प पर हम शुरू से चल रहे थे उसमें कुछ बाधाएं आईं. बाधाएं पार की गईं. सबसे बड़ी बात इस रेस्क्यू ऑपरेशन की यह रही कि हमें लगातार प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शन मिलता रहा. उनकी निरंतर इस पर नज़र रही. इन सब चीज़ों से वहां काम कर रहे सभी लोगों का उत्साहवर्धन भी हो रहा था और हमें समन्वय करने में मदद मिल रही थी."

    जनरल वीके सिंह बोले, "प्रधानमंत्री ने 2014 के बाद यह गारंटी दी है कि देश का कोई कहीं फंस जाएगा तो भारत सरकार उसको निकाल कर लाएगी."

    विपक्ष की आलोचना पर वीके सिंह बोले, विपक्ष ऐसी चीज़ों पर आलोचना करने की बजाए ऐसे कामों में हाथ बंटाए.