ब्रेकिंग न्यूज़, इसराइल, हमास के बाद अब रेड क्रॉस ने भी इसराइली बंधकों के रिहा होने की पुष्टि की
इसराइल की सेना और हमास दोनों ने पुष्टि कर दी है कि इसराइल के 13 बंधक रिहा कर दिए गए हैं.
समाचार एजेंसी एएफपी से हुई बातचीत में इसराइली सुरक्षा बल के एक सूत्र ने इस ख़बर की पुष्टि की है.
रेड क्रॉस ने भी 24 बंधकों के रिहा होने की पुष्टि की है.
एएफ़पी ने हमास के क़रीबी दो सूत्रों के हवाले से बताया है कि सात अक्टूबर को दक्षिणी इसराइल पर हुए घातक हमलों में बंधक बनाए गए कुछ लोगों को इसराइल को देने के लिए रेडक्रॉस को सौंप दिया गया है.
रेड क्रॉस ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, ''हम 24 बंधकों की सुरक्षित रिहाई की पुष्टि करके राहत महसूस कर रहे हैं.''
रेडक्रॉस ने बताया कि विभिन्न पक्षों के बीच तटस्थ मध्यस्थ के रूप में अपनी भूमिका समझते हुए उसने बंदियों को ग़ज़ा से से रफ़ाह बॉर्डर तक पहुंचाकर उनकी रिहाई की है.
अब तक ये ख़बर मिली थी कि हमास ने 13 इसराइली बंधकों को रिहा किया है. वहीं थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने 12 थाई नागरिकों के छोड़े जाने की ख़बर दी थी.
अब हमास और इसराइल के बीच मध्यस्थ रहे क़तर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि जिन बंंधकों को छोड़ा गया है उनमें 13 इसराइली नागरिक, 10 थाईलैंड के और फ़िलीपीन्स के एक नागरिक शामिल हैं.
इसराइल और ग़ज़ा के बीच हुए चार दिनों के अस्थाई युद्धविराम के तहत बंदियों की रिहाई हुई है.