You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

भारत की हार पर रोने लगे प्रशंसक, कहा- 'अति आत्मविश्वास के कारण हारे'

वर्ल्ड कप के फ़ाइनल मुक़ाबले में भारतीय टीम की हार के बाद क्रिकेट प्रशंसक काफ़ी निराश हैं.

लाइव कवरेज

दीपक मंडल, प्रेरणा and चंदन शर्मा

  1. किसी एक वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले कप्तान बने रोहित शर्मा

    रोहित शर्मा का इस विश्व कप में प्रदर्शन बहुत बढ़िया रहा. फ़ाइनल में कप्तान रोहित 31 गेंद में 47 रन बनाकर आउट हुए.

    वर्ल्ड कप के 11 मैचों में उन्होंने कुल 597 रन बनाए. इस तरह सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में वो दूसरे स्थान पर रहै.

    हालांकि अपने इस प्रदर्शन के कारण वो किसी भी वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गए.

    इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा का औसत 54.27 रहा है, जबकि स्ट्राइक रेट 125.94 का रहा है.

    स्ट्राइक रेट के मामले में वो किसी भी वर्ल्ड कप में बल्लेबाज़ों में वो दूसरे स्थान पर पहुंच गए. यह बताता है कि इस टूर्नामेंट में उन्होंने अपनी टीम के लिए कितनी तेज़ी से रन बनाए.

    रोहित शर्मा ने हालांकि अपने 597 रनों में से 401 रन एक से 10 ओवर के बीच बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 135 का रहा है.

    उन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा 31 छक्के भी जमाए.

    साथ ही इस दौरान वो किसी भी साल एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक छक्के बनाने वाले बल्लेबाज़ भी बने.

  2. सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल में मैन ऑफ़ द मैच बनने वाले चौथे खिलाड़ी बने ट्रैविस हेड

    ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड उन चुनिंदा खिलाड़ियों की फ़ेहरिश्त में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल दोनों में मैन ऑफ़ द मैच के अवॉर्ड जीते.

    ट्रैविस हेड के इस उपलब्धि से पहले अभी तक केवल तीन खिलाड़ियों ने यह काम किया था.

    1983 में मोहिंदर अमरनाथ, 1996 में अरविंद डिसिल्वा और 1999 में शेन वॉर्न सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल दोनों के मैन ऑफ़ द मैच थे.

    लेकिन 2023 में ट्रेविस हेड ने ​पहले सेमीफ़ाइनल में दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ और अब फ़ाइनल में भारत के ख़िलाफ़ मैन ऑफ़ द मैच बने हैं.

  3. ट्रैविस हेड से पहले वर्ल्ड कप के फ़ाइनल मुकाबले में किन खिलाड़ियों ने जड़ा है शतक?

    भारत-ऑस्ट्रेलिया के फ़ाइनल मुक़ाबले में शतक लगाने वाले ट्रैविस हेड पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

    इससे पहले वर्ल्ड कप के फ़ाइनल मुक़ाबले में सेंचुरी पूरा करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट ये है-

    • साल 1975 के वर्ल्ड कप के फ़ाइनल मुक़ाबले में में वेस्ट इंडीज के कप्तान क्लाइव लॉयड ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 85 गेंदों पर 102 रन बनाए थे. ये मैच लॉर्ड्स में खेला गया था.
    • साल 1979 वर्ल्ड कप फाइनल मैच में वेस्ट इंडीज के ही विवियन रिचर्ड्स ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 138 रन बनाए थे. ये मैच भी लॉर्ड्स में खेला गया था.
    • साल 1996, लाहौर- फ़ाइनल में श्रीलंका के अरविंद डि सिल्वा ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 107 रन बनाए थे.
    • साल 2003, जोहानिसबर्ग- ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने इंडिया के ख़िलाफ़ 140 रन बनाए थे.
    • साल 2007, ब्रिजटाउन- ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ 149 रन बनाए थे.
    • साल 2011, वानखेडे- श्रीलंका के खिलाड़ी महेला जयवर्धने ने इंडिया के ख़िलाफ़ शतक (103 रन) लगाया था.
  4. भारत की हार पर रोने लगे प्रशंसक, कहा- 'अति आत्मविश्वास के कारण हारे'

    वर्ल्ड कप के फ़ाइनल मुक़ाबले में भारतीय टीम की हार के बाद क्रिकेट प्रशंसक काफ़ी निराश हैं.

    बीबीसी हिंदी से बातचीत में प्रशंसकों ने कहा कि ये रोने वाली बात है. पूरे विश्वास को टीम ने तोड़ दिया है.

    वहीं एक और प्रशंसक कहते हैं कि भारतीय टीम अति आत्मविश्वास के कारण हारी है.

    उन्होंने कहा, ''खिलाड़ियों की ऊर्जा कम लग रही थी. गेंदबाज़ी और फील्डिंग में कमी थी. जिस दिन ज़रूरत थी उस दिन टीम चूक गई.''

    ''भारत ने आज अपना केवल 40 प्रतिशत दिया. रोहित शर्मा का विकेट गिरना मैच का टर्निंग प्वाइंट था.''

    इस सवाल के जवाब में कि भारतीय टीम अच्छे फॉर्म में थी, फिर भी क्या हुआ, प्रशंसक कहते हैं, ''टीम में आज अनुशासन की कमी थी."

    वहीं एक प्रशंसक कहते हैं, ''आज ऑस्ट्रेलिया का दिन था. भारतीय टीम की इतनी आलोचना करना ठीक नहीं है.''

  5. वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की हार के बाद क्या बोले पीएम मोदी

    वर्ल्ड कप 2023 में भारत की हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर टीम का हौसला बढ़ाया है.

    उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया का टैलेंट और दृढ़ संकल्प उल्लेखनीय था.

    पीएम मोदी ने लिखा, "आपने बहुत अच्छे जज्बे के साथ खेला है और देश को गौरवान्वित किया है. हम आज आपके साथ खड़े हैं और आगे भी खड़े रहेंगे."

    ट्रैविस हेड और मानर्स लाबुशेन की दमदार पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हराते हुए वनडे वर्ल्ड कप छठी बार जीत लिया है.

    ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और इसके तीन बल्लेबाज़ केवल 47 रन पर आउट हो गए लेकिन इसके बाद ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई और टीम को जीत की दहलीज तक ले गए.

    भारत ने रखा 241 रनों का लक्ष्य

    इससे पहले विराट कोहली और केएल राहुल की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने वर्ल्ड कप 2023 जीतने के लिए 241 रनों का लक्ष्य रखा.

    टॉस जीत कर पैट कमिंस ने जब भारत को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया तो रोहित शर्मा बोले कि वे भी पहले बैटिंग ही करना चाह रहे थे. रोहित के नेतृत्व में टीम ने ज़ोरदार शुरुआत भी की लेकिन बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सकी.

    रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारतीय पारी की संभल कर शुरुआत की. इस दौरान शुभमन गिल को एक जीवनदान मिला लेकिन वे केवल चार रन ही बना सके. पांचवे ओवर की दूसरी गेंद पर गिल को मिचेल स्टार्क ने एडम ज़ैम्पा के हाथों कैच आउट किया.

    रोहित शुरू से ही विस्फ़ोटक अंदाज में बल्लेबाज़ी कर रहे थे. वे जॉस हेज़लवुड के शुरुआती दो ओवरों में चार चौके जड़े तो मिचेल स्टार्क की गेंद पर छक्का जमाया.

    7वें ओवर में स्टार्क की लगातार तीन गेंदों पर रोहित ने चौका जमा कर भारत का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया.

  6. LIVE: ऑस्ट्रेलिया बना चैंपियन, भारतीयों का दिल टूटा

  7. वर्ल्ड कप जीतने की भारत की ख़्वाहिश को ऑस्ट्रेलिया ने फिर किया ध्वस्त, 6 विकेट से हराया

    ऑस्ट्रेलिया ने 241 रन के लक्ष्य को बौना साबित करते हुए भारत को छह विकेट से हरा दिया है.

    तीसरी बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने के भारत के ख्वाब को ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ दिया है.

    अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस बार भी लगभग वैसी ही कहानी दोहराई गई, जैसी 2003 में हुई थी.

    2003 में रिकी पोंटिंग भारत की राह में आ गए थे और इस बार ट्रेविस हेड आ खड़े हुए.

    ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन 137 रन ट्रैविस हेड और लाबुशेन ने 58 रन बनाए.

    इस टूर्नामेंट में भारत की जान कहे जाने वाले गेंदबाज़ शुरुआती कुछ ओवरों को छोड़कर अपना प्रभाव नहीं छोड़ सके.

    भारतीय बल्लेबाजी

    भारत के लिए सबसे ज्यादा 66 रन केएल राहुल ने बनाए, विराट कोहली ने 54 और कप्तान रोहित शर्मा ने 47 रनों का योगदान दिया.

    ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों और फिल्डरों ने भारतीय टीम को बांधे रखा. भारतीय बल्लेबाज 11 से 40 ओवर के बीच सिर्फ दो चौके लगा पाए.

    ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.

  8. भारत के खेल से निराश फैन्स, स्टेडियम छोड़ बाहर निकल रहे हैं,

    ट्रेविस हेड के शतक और मार्नस लाबुशेन के अर्धशतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप के फाइनल मैच में अपनी स्थिति जैसे-जैसे मजबूत की, वैसे-वैसे भारतीय फैन्स का जोश ठंडा पड़ने लगा.

    पहले तीन विकेट गिरने के बाद स्टेडियम सर पर उठा लेने वाले भारतीय फैन्स पहले खामोश हुए फिर धीरे-धीरे स्टेडियम छोड़कर जाने लगे.

    अब इस मैच में भारत के जीतने की कोई उम्मीद बाक़ी नहीं रह गई है, ऐसे में निराश होकर दर्शक अपने अपने घरों की ओर लौट रहे हैं.

    भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 241 रन का लक्ष्य रखा था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्य को बौना साबित कर दिया.

    इस विश्व कप में भारत की जान कहे जा रहे गेंदबाज़ शुरुआती ओवरों को छोड़कर अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे.

  9. ग़ज़ा के अल-शिफ़ा अस्पताल से मिस्र के लिए रवाना किए गए 31 प्रीमैच्योर बच्चे

    ग़ज़ा में हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी का कहना है कि अल-शिफ़ा अस्पताल से 31 प्रीमेच्योर बच्चों को निकाल लिया गया है.

    ये बच्चे तीन डॉक्टरों और दो नर्सों के साथ मिस्र भेजे जा रहे हैं.

    फ़लस्तीनी रेड क्रीसेंट सोसाइटी का कहना है कि संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों की मदद से ये बच्चे रफ़ा क्रॉसिंग के ज़रिए मिस्र ले जाए जा रहे हैं.

    ग़ज़ा का सबसे बड़ा अस्पताल अल-शिफ़ा बीते कुछ दिनों से भीषण लड़ाई के केंद्र में है.

    संयुक्त राष्ट्र ने रिपोर्टों के हवाले से बताया था कि अस्पताल में काम करने वालीं तीन नर्स की मौत हो चुकी है. वहीं हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि छह प्रीमैच्योर(समय से पहले पैदा हुए) बच्चों की भी मौत हो गई थी.

    बच्चों की मौत की वजह ईंधन और बिजली की कमी बताई गई थी. बिजली नहीं होने से इनक्यूबेटर काम नहीं कर रहे थे.

    यही कारण है कि अब बचे हुए बच्चों को मिस्र ले जाया जा रहा है.

    इससे पहले कुछ अंतरराष्ट्रीय डॉक्टर, जिन्होंने अल-शिफ़ा का दौरा किया था, उन्होंने अस्पताल को 'डेथ ज़ोन' बताया.

    डॉक्टर्स ने बताया कि अस्पताल के प्रवेश द्वार पर ही सामूहिक कब्र बन गई है.

  10. वर्ल्ड कप फाइनल देखने क्यों नहीं पहुंचे कपिल देव

    भारत को पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप का विजेता बनाने वाली टीम के कप्तान कपिल देव ने कहा है कि उन्हें मैच देखने अहमदाबाद बुलाया नहीं गया.

    एक टीवी चैनल पर कपिल देव से जब पूछा गया कि आप अहमदाबाद के नरेंद्र स्टेडियम क्यों नहीं गए, तो उन्होंने कहा, ''आपने मुझे बुलाया, मैं इधर आ गया, उन्होंने नहीं बुलाया, मैं नहीं गया.''

    उन्होंने कहा, ''मैं तो चाहता था कि मेरी पूरी 1983 टीम को बुलाते तो और भी बेहतर होता, लेकिन इतना काम चल रहा है.''

    कपिल देव ने कहा, ''इतने लोग हैं, इतनी रेस्पॉन्सिबिलिटी है कि कभी-कभी लोग भूल जाते हैं.''

  11. भारत की जीत के आसार पर क्या कह रहे हैं क्रिकेट फैन्स?

    भारतीय टीम के दिए लक्ष्य का पीछा करती हुई ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाज़ी कर रही है.

    ख़बर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया के अब तक तीन विकेट गिर चुके हैं, लेकिन लाबुशेन-हेड की जोड़ी जमी हुई है.

    ऐसे में देशभर के क्रिकेट प्रशंसकों की धड़कनें तेज़ हैं.

    शिमला में एक प्रशंसक ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ''मुझे बहुत उम्मीदें हैं. बल्लबाज़ों की किस्मत भले ही उतनी अच्छी नहीं रही पर हमारे गेंदबाज़ मज़बूत हैं. हमने अब तक एक भी मैच नहीं हारा और हम ज़ाहिर तौर पर ये मैच जीतेंगे."

    एक और प्रशंसक साहिल ने कहा कि बीस साल बाद इतिहास बनेगा.

    उन्होंने कहा, ''बीस साल बाद भारत फिर से जीतेगा. क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है. आप नहीं जानते कि कब खेल पूरी तरह पलट जाए. तो स्कोर भले ही थोड़ा कम है, पर हमें विश्वास है कि हमारे गेंदबाज़ इसकी भरपाई कर लेंगे.''

    वहीं अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर एक महिला प्रशंसक ने कहा, ''पूर्व में भी हमारे गेंदबाज़ों ने छोटे-छोटे स्कोर पर विरोधी टीमों को रोका है."

    "80 पर भी रोका है और 100 पर भी रोका है. तो ये तो 240 रन हैं. इसलिए हम निश्चिंत हैं कि जीत इंडिया की ही होगी.

    'ईएसपीएनक्रिकइन्फोडॉटकॉम' ने बताया कि इस मैच में भारत के जीतने के आसार 41 प्रतिशत रह गए हैं.

  12. स्टीव स्मिथ का रिव्यू न लेना क्या ऑस्ट्रेलिया पर पड़ेगा भारी?

    भारत के ख़िलाफ़ फ़ाइनल में स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के तीसरे विकेट के रूप में आउट हो गए. बुमराह ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया.

    हालांकि रिप्ले में दिख रहा था कि गेंद स्टंप पर नहीं लग रही थी और बाहर जा रही थी.

    ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग कई तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.

    बेन गार्डनर नाम के एक यूज़र ने ​एक्स पर लिखा, ''स्टीव स्मिथ को यकीन होता है कि हर बार उन्हें दिया गया एलबीडब्ल्यू सही नहीं होता, सिवाए इस बार के, जबकि वे आउट नहीं थे.''

    वहीं आइसलैंड क्रिकेट ने तंज़ कसते हुए ट्वीट किया, ''स्टीव स्मिथ ने उन अफवाहों पर यकीन किया है कि भारत का डीआरएस हर गैर भारतीय बल्लेबाज़ को एलबीडब्ल्यू आउट देता है.''

    साज सादिक़ नाम के यूज़र ने लिखा, ''स्टीव स्मिथ जैसे अनुभवी क्रिकेटर के लिए एलबीडब्ल्यू के फ़ैसले का रिव्यू न कराना चौंकाने वाला है.''

  13. विश्व कप फाइनल में भारत के जीतने के आसार कितने प्रतिशत हैं?

    अहमदाबाद में हो रहे विश्व कप फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 18 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 95 रन बना लिए हैं.

    'ईएसपीएनक्रिकइन्फोडॉटकॉम' ने बताया कि इस मैच में भारत के जीतने के आसार 41 प्रतिशत रह गए हैं.

    हालांकि 13 ओवर के बाद वेबसाइट ने बताया था कि भारत के जीतने के आसार 57 प्रतिशत हैं. वहीं भारत ने जब बॉलिंग की शुरुआत नहीं की थी, तब भारत की जीत का प्रतिशत केवल 20 ही था.

    भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 241 रन का लक्ष्य रखा है.

    भारत की ओर से केएल राहुल ने सबसे अधिक 66 रन बनाए, जबकि कोहली ने 54 रन और रोहित शर्मा ने 47 रन बनाए.

  14. वर्ल्ड कप 2023: जब भारतीय स्पिनरों के सामने 200 रन भी नहीं बना पाया था ऑस्ट्रेलिया

    भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने वर्ल्ड कप फाइनल में जीतने के लिए 241 रन का लक्ष्य रखा है.

    इस मैच में भारतीय बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन उतना बेहतर नहीं रहा है, जितना प्रशंसकों को उम्मीद थी.

    हालांकि दोनों टीमों के बीच इस वर्ल्ड कप के लीग स्टेज में एक मैच हो चुका है. उसमें भारतीय टीम ने छह विकेट से जीत दर्ज की थी.

    चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए उस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम 200 रन भी नहीं बना सकी थी और केवल 199 रन पर आउट हो गई थी.

    स्पिनरों की मददगार उस पिच पर भारत के स्पिनरों का प्रदर्शन शानदार रहा.

    भारत ने उस मैच में तीन स्पिनरों को खेलाया था और उन सबने मिलकर छह विकेट लिए थे.

    आर अश्विन ने इस टूर्नामेंट में केवल वही मैच खेला था और उन्होंने एक विकेट लिया था. रवींद्र जडेजा ने 3 और कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए थे.

    वहीं 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने अपने तीन विकेट केवल 2 रन पर खो दिए थे.

    उस मैच में रोहित शर्मा, बीमार शुभमन गिल की जगह खेल रहे ईशान किशन और श्रेयस अय्यर अपना खाता भी नहीं खोल सके थे.

    लेकिन विराट कोहली और केएल राहुल के बीच की साझेदारी के दम पर भारत ने वो मैच छह विकेट से जीत लिया था.

    कोहली ने उस मैच में 85 रन बनाए थे, जबकि राहुल ने बिना आउट हुए 97 रन बनाए थे.

  15. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ने बताई अपनी टीम की एक बड़ी कमज़ोरी

    भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने वर्ल्ड कप 2023 जीतने के लिए 241 रनों का लक्ष्य रखा है.

    बल्लेबाज़ी करने अब ऑस्ट्रेलिया के ओपनर्स मैदान में उतरे हैं.

    इस बीच ऑस्ट्रेलिया के एक पूर्व खिलाड़ी माइकल बेवन ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात की है.

    उन्होंने बातचीत के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम की एक कमी भी गिनाई है.

    बेवन ने कहा,''मुझे लगता है कि अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम की कोई कमजोर कड़ी है, तो वह उनका मिडल ऑर्डर है."

    "भारतीय गेंदबाजों के परफॉर्मेंस और परिस्थितियों को देखते हुए उन्हें इसमें सुधार करने की ज़रूरत है. उम्मीद है ऐसा ही होगा.''

  16. उत्तराखंड टनल हादसा: जायजा लेने पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताई आगे की रणनीति,

    केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी सुरंग में चल रहे राहत और बचाव कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे.

    टनल में रेस्क्यू का आज यानी रविवार को आठवां दिन है.

    उन्होंने यहाँ मौजूद सुरंग में फँसे मज़दूरों के परिजनों से मुलाक़ात की.

    नितिन गडकरी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है कि किसी भी तरह से फँसे लोगों की जान बचाएं."

    उन्होंने कहा, "यहाँ जो भी रेस्क्यू कार्य चल रहा है, मैंने और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने उसका प्रेजेंटेशन और पूरी रिपोर्ट ली है. ऑगर मशीन टनल के मलबे में ड्रिल करने का अच्छा काम कर थी, अचानक ड्रिलिंग के दौरान सख़्त मेटिरीयल आने के कारण चिंता का विषय हुआ, लेकिन उसका भी हल ढूँढ लिया गया है."

    गडकरी ने कहा, "ऑगर मशीन के अमेरिका में जो एक्सपर्ट हैं, उनसे भी हमने सलाह की है और हम उनके संपर्क में हैं. स्वाभाविक रूप से दिक्कतें बहुत आ रही हैं, इससे निपटने के लिए अब 6 विकल्पों पर काम किया ज़ा रहा है."

    उन्होंने कहा, "मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए सुरंग के दाएं और बाएं हिस्से से इस्केप टनल बनाने के साथ ही सुरंग की ऊपर पहाड़ी से वर्टिकल ड्रिलिंग करने के विकल्प पर अमल शुरू हो गया है."

    गडकरी ने कहा, "इस काम में भारत सरकार के कई डिपार्टमेंट, ओएनजीसी से लेकर रेलवे तक के अलग-अलग एक्सपर्ट लोगों की मदद ली गई है. प्राइवेट सेक्टर के टनल में काम करने वाले एक्सपर्टस को भी यहाँ बुलाया गया है."

    उन्होंने कहा, "खाने के लिए एक पाइप लाइन ओर पहुँचाने का काम किया गया है, जिससे फँसे लोगों को खाने की दिक्कत ना हो."

  17. भारत की बल्लेबाज़ी पर क्या कह रहे हैं पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी

    भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप के फ़ाइनल मैच में भारत के छह खिलाड़ी केवल 203 रन पर आउट हो गए.

    'समा टीवी' पर पाकिस्तान के पूर्व​ कप्तान शाहिद अफ़रीदी ने कहा कि भारत यह मैच अपने अति आत्मविश्वास के कारण हार सकता है.

    पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद यूसुफ (यूसुफ योहान्ना) ने 10 ओवर के पहले ही पार्ट टाइम स्पिनर ग्लेन मैक्सवेल को बॉलिंग पर लाए जाने के फ़ैसले की सराहना की.

    वहीं पूर्व लेग स्पिनर मुश्ताक़ अहमद ने कप्तान पैट कमिंस की गेंदबाज़ी की सराहना की. उन्होंने कहा कि उनके इस प्रदर्शन से बाक़ी गेंदबाज़ों का मनोबल बढ़ा है.

    वहीं मोहम्मद हाफिज ने कहा कि भारत के बल्लेबाज़ों के जल्दी आउट होने को देखते हुए इस मैच के लो स्कोरिंग होने की उम्मीद है.

    उनका कहना था कि इस पिच पर 250 से अधिक रन बनाना मुश्किल होगा.

    उन्होंने कहा कि टॉस के वक्त दोनों टीमों के कप्तानों में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ज़्यादा शांत और स्थिर दिख रहे थे.

  18. कोटा में दुनिया के सबसे बड़े घंटे से हुआ हादसा, दो की मौत,

    कोटा में चर्चित रिवर फ्रंट पर लगाए जाने वाले 79 टन के घंटे को सांचे से निकालने के दौरान हादसा हो गया है.

    रविवार को यह हादसा तब हुआ, जब इसे सांचे में ढालकर निकाला जा रहा था.

    इस हादसे में इसे डिज़ाइन करने वाले इंजीनियर देवेंद्र कुमार आर्य और एक मज़दूर की मौत हो गई.

    इस घंटे को दुनिया का सबसा बड़ा घंटा होने का दावा किया जाता है.

    दावा किया जाता है कि इस घंटे की आवाज़ 8 किलोमीटर दूर तक जाती है.

  19. वर्ल्ड कप फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 241 रन का लक्ष्य दिया

    भारत ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 241 रन का लक्ष्य दिया है.

    भारत ने पहले खेलते हुए केएल राहुल और विराट कोहली के हाफ सेंचुरी की मदद से 240 रन बनाए.

    भारत के लिए सबसे ज्यादा 66 रन केएल राहुल ने बनाए, विराट कोहली ने 54 और कप्तान रोहित शर्मा ने 47 रनों का योगदान दिया.

    धीमी पिच पर बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके.

    ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों और फिल्डरों ने भारतीय टीम को बांधे रखा. भारतीय बल्लेबाज 11 से 40 ओवर के बीच सिर्फ दो चौके लगा पाए.

    ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.

    इस वर्ल्ड कप में भारत ने अभी तक कोई भी मैच नहीं गंवाया है. मैच देखने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख ख़ान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह जैसे सितारे पहुंचे हुए हैं.

  20. वर्ल्ड कप मैच के बीच शाहरुख़ ख़ान ने दिखाया ये प्यारा हावभाव, वीडियो हुआ वायरल

    अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच देखने आए सितारों का जमावड़ा लगा हुआ है.

    बॉलीवुड के तमाम दिग्गज फ़ाइनल मुक़ाबला देखने स्टेडियम पहुंचे हुए हैं. शाहरुख़ ख़ान भी इनमें एक हैं. वो अपने पूरे परिवार के साथ यहां पहुंचे हैं.

    सोशल मीडिया पर इसकी काफ़ी चर्चा है. प्रशंसक स्टेडियम में शाहरुख़ ख़ान का प्रवेश करते हुए वीडियो शेयर कर रहे हैं.

    वहीं एक और वीडियो है, जो वायरल है. इस वीडियो में शाहरुख़ ख़ान अपने ठीक बगल की सीट पर बैठीं मशहूर गायिका आशा भोसले का कप उठाते नज़र आ रहे हैं.

    वीडियो में आशा भोसले के हाथों में चाय का एक कप-प्लेट दिख रहा है. वो उसे रखना चाहती हैं लेकिन उन्हें आस-पास कोई स्टाफ नज़र नहीं आता.

    ये देखते हुए शाहरुख़ खुद अपनी सीट से उठ जाते हैं और चाय का कप उठा लेते हैं. वो कप उठाकर अंदर की तरफ़ जा रहे होते हैं कि इतने में स्टाफ आ जाता है.

    फैन्स, शाहरुख़ ख़ान के इस हावभाव को स्वीट बता रहे हैं. सोशल मीडिया साइट एक्स पर बॉलीवुड के बादशाह का ये वीडियो वायरल है.

    एक यूज़र लिखते हैं, ''शाहरुख़ ख़ान की यही छोटी-छोटी चीज़ें उन्हें जादुई बनाती हैं.''