किसी एक वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले कप्तान बने रोहित शर्मा
रोहित शर्मा का इस विश्व कप में प्रदर्शन बहुत बढ़िया रहा. फ़ाइनल में कप्तान रोहित 31 गेंद में 47 रन बनाकर आउट हुए.
वर्ल्ड कप के 11 मैचों में उन्होंने कुल 597 रन बनाए. इस तरह सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में वो दूसरे स्थान पर रहै.
हालांकि अपने इस प्रदर्शन के कारण वो किसी भी वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गए.
इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा का औसत 54.27 रहा है, जबकि स्ट्राइक रेट 125.94 का रहा है.
स्ट्राइक रेट के मामले में वो किसी भी वर्ल्ड कप में बल्लेबाज़ों में वो दूसरे स्थान पर पहुंच गए. यह बताता है कि इस टूर्नामेंट में उन्होंने अपनी टीम के लिए कितनी तेज़ी से रन बनाए.
रोहित शर्मा ने हालांकि अपने 597 रनों में से 401 रन एक से 10 ओवर के बीच बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 135 का रहा है.
उन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा 31 छक्के भी जमाए.
साथ ही इस दौरान वो किसी भी साल एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक छक्के बनाने वाले बल्लेबाज़ भी बने.