इसराइल-हमास युद्धः शांति को कोशिशें तेज़, बीते 24 घंटे के प्रमुख बड़े घटनाक्रम

बुधवार को ग़ज़ा में सुरक्षित कॉरिडोर बनाने से लेकर, बंधकों को छुड़ाने और कुछ समय के लिए युद्ध विराम को लेकर कई नए घटनाक्रम सामने आए हैं.

लाइव कवरेज

कीर्ति दुबे and संदीप राय

  1. इसराइल-हमास युद्धः शांति को कोशिशें तेज़, बीते 24 घंटे के प्रमुख घटनाक्रम

    ग़ज़ा

    इमेज स्रोत, EPA

    संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने कहा है कि हमास द्वारा बनाए गए 200 से अधिक बंधकों को छुड़ाने के लिए हो रही वार्ता में यूएन भी शामिल है.

    रॉयटर्स न्यूज़ एजेंसी से उन्होंने कहा, “बंधकों को छुड़ाने के लिए हर संभव मदद कराना हमारी ज़िम्मेदारी है.”

    उन्होंने कहा कि इस संबंध में क़तर बहुत सकारात्मक भूमिका निभा रहा है और यूएन उसके संपर्क में है. यूएन इसराइल से भी संपर्क में है.

    ग़ज़ा

    इमेज स्रोत, EPA

    बीते 24 घंटों का अपडेट-

    • इसराइली पीएम नेतन्याहू के सलाहकार मार्क रेगेव ने कहा है कि रफ़ाह क्रॉसिंग के पास दक्षिणी ग़ज़ा में भूमध्य सागर से सटे इलाक़ों में 'सेफ़ ज़ोन' बनाने पर बात चल रही है जहां फ़ील्ड हॉस्पीटल भी होगा.
    • हमास के ग़ज़ा स्थित स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया है कि कल मारे गए 241 लोगों में से आधे लोग दक्षिणी ग़ज़ा से हैं.
    ग़ज़ा

    इमेज स्रोत, Reuters

    • बुधवार को इसराइली सेना ने उत्तरी ग़ज़ा के लोगों को यहां से निकलने के लिए सुरक्षित रास्ता देने की खातिर बमबारी पर पहली बार अल्प विराम (पॉज़) लगाया.
    • इसराइली बमबारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,569 हो गई है. मरने वालों में 4,324 बच्चे शामिल हैं.
    • इसराइली मिलिट्री ने कहा है कि 27 अक्टूबर को शुरू हुए ग़ज़ा पट्टी में ज़मीनी अभियान में अब तक कुल 32 इसराइली सैनिक मारे गए हैं.
    • जी-7 की बैठक में जापान पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि ग़ज़ा में इसराइल का फिर से कब्ज़ा कतई नहीं होना चाहिए.
    • टोक्यो में हो रहे जी-7 देशों ने अपने बयान में ग़ज़ा में मानवीय संकट को लेकर तुरंत कदम उठाने पर ज़ोर दिया है.
    • इसराइली सेना का दावा है कि हमास के नेता मोहिसिन अबु ज़िना की मौत हो गई है. वो हमास के 'इंटेलिजेंस और वेपन डिमार्टमेंट' के प्रमुख थे.
    • ब्रिटेन की लेबर पार्टी के सांसद इमरान हुसैन ने ग़ज़ा में "युद्धविराम की पुरजोर वकालत" करते हुए कीर स्टार्मर की शैडो कैबिनेट से इस्तीफ़ा दे दिया है. हुसैन कामगरों के लिए बनायी जाने वाली नई डील के शैडो मंत्री थे.
  2. पीएम मोदी क्या ईरान के साथ मिलकर इसराइल को मना पाएँगे?

  3. क्रिकेट वर्ल्ड कप: नीदरलैंड्स पर आसान जीत के बाद चैंपियंस ट्रॉफी की रेस में बरक़रार इंग्लैंड

    बेन स्टोक्स

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पुणे में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप के 40वें मैच में इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स को 160 रनों से हरा दिया है.

    इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट खोकर 339 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने 108 और डेविड मालन ने 87 रनों की पारी खेली.

    जीत के लिए 340 रनों का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम 179 पर ऑल आउट हो गई. नीदरलैंड्स के लिए तेजा निदामानुरू ने 41 और स्कॉट एडवर्ड्स ने 38 रन बनाए.

    पिछले वर्ल्ड कप में विजेता रही इंग्लैंड टीम का इस बार प्रदर्शन काफ़ी निराशाजनक रहा है.

    अगर डिफ़ेडिंग चैंपियन पॉइंट टेबल में पहले आठ नंबर पर न रह पाई तो उसे चैंपियंस ट्रॉफ़ी में खेलने का अवसर नहीं मिलेगा.

    फ़िलहाल टीम 7वें स्थान पर है. लेकिन अभी हर टीम को एक-एक मैच और खेलना है. हो सकता है कि ये स्थिति बदले.

  4. दक्षिणी ग़ज़ा में समंदर किनारे बनेगा सेफ़ ज़ोन, नेतन्याहू के सलाहकार ने और क्या बताया

    इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू के सलाहकार मार्क रेगेव
    इमेज कैप्शन, इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू के सलाहकार मार्क रेगेव

    इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू के सलाहकार मार्क रेगेव ने कहा है कि रफ़ाह क्रॉसिंग के पास दक्षिणी ग़ज़ा में भूमध्य सागर से सटे इलाक़ों में 'सेफ़ ज़ोन' बनाया जाएगा.

    बीबीसी न्यूज़ चैनल से रेगेव ने कहा कि इसराइल नागरिक मौतों को कम करने की भरसक कोशिश कर रहा है.

    उन्होंने कहा कि इसके लिए इसराइली सेना लोगों से उत्तरी ग़ज़ा छोड़कर दक्षिणी ग़ज़ा में जाने के लिए कह रही है.

    दक्षिणी इलाकों में हवाई बमबारी से फ़लस्तीनी मौतों पर उन्होंने कहा कि उत्तर की तुलना में दक्षिण में कम हिंसा है. उत्तर में हमास के साथ इसराइली सेना का संघर्ष जारी है.

    रागेव ने कहा कि भूमध्य सागर के पास ख़ान यूनिस के पश्चिम में स्थित अल मावासी में एक विशेष मानवीय ज़ोन बनाया जा रहा है.

    उनके मुताबिक, “भूमध्य सागर के तट से सटा यह सुरक्षित इलाका होगा जहां हमास का ढांचा नहीं है. हम लोग एक ह्यूमैनिटेरियन सेफ़ ज़ोन बनाने के बारे में बात कर रहे हैं जहां फ़ील्ड अस्पताल होगा.”

    उन्होंने कहा कि यह इलाक़ा मिस्र को जाने वाले रफ़ाह क्रॉसिंग के क़रीब है तो यहां मानवीय सहायता भी आसानी से पहुंच सकेगी.

    पिछले एक हफ़्ते में सैकड़ों विदेशी नागरिक और घायल फ़लस्तीनी रफ़ाह के रास्ते ग़ज़ा से निकलने में क़ामयाब हुए हैं, जबकि इस दौरान ग़ज़ा में कुछ मानवीय सहायता भी आने दी गई है.

  5. इसराइल-ग़ज़ा संघर्ष: बंधकों की रिहाई के सवाल पर क्या बोले हमास नेता?

  6. पीएम मोदी ने लाल कृष्ण आडवाणी के 96वें जन्मदिन पर घर पहुंच दी बधाई

    मोदी और आडवाणी

    इमेज स्रोत, @narendramodi

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बीजेपी के वयोवृद्ध नेता लाल कृष्ण आडवाणी के जन्म दिन पर उनके घर मिलने पहुंचे.

    इस मौके पर आडवाणी को उन्होंने फूलों का गुलदस्ता देते हुए 96वें जन्मदिन की मुबारकबाद दी और उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    इस मुलाक़ात का जो वीडियो सामने आया है उसमें दिखता है कि नरेंद्र मोदी अपने राजनीतिक गुरु रहे आडवाणी का हाथ पकड़कर चलने में सहारा दे रहे हैं.

    इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा अन्य नेता भी मौजूद थे.

    प्रधानमंत्री ने इस मुलाक़ात की तस्वीरें भी अपने एक्स अकाउंट पर साझा की हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  7. बेटियों की मौत ने कैसे इसराइली और फ़लस्तीनी पिताओं को एक कर दिया

  8. इसराइल ने पहली बार रोकी बमबारी, उत्तरी ग़ज़ा खाली करने की मियाद बढ़ाई

    ग़ज़ा

    इमेज स्रोत, AP

    उत्तरी ग़ज़ा छोड़कर दक्षिण की ओर जाने के लिए इसराइली सेना ने एक हाईवे पर चार घंटे के लिए बंद की गई बमबारी की मियाद को एक घंटे और बढ़ा दिया है.

    बुधवार को इसराइली सेना ने लोगों को इस इलाके से निकलने के लिए सुरक्षित रास्ता देने की खातिर बमबारी पर पहली बार ये अल्प विराम (पॉज़) लगाया था.

    एक्स पर इसराइल के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ‘आईडीएफ़ ने आज सुरक्षित निकलने के समय को एक घंटा बढ़ा दिया है ताकि अधिक से अधिक लोग दक्षिण जा सकें.’

    ग़ज़ा

    इमेज स्रोत, Reuters

    ग़ज़ा में मौजूद बीबीसी संवाददाता रुश्दी अबू अलूफ़ के अनुसार, एक महीने की भीषण इसराइली बमबारी में आज पहली बार सबसे कम बमबारी हुई.

    ग़ज़ा सिटी में सेंट्रल ग़ज़ा के तीन बड़े इलाकों में ये छूट दी गई.

    हज़ारों लोग सलाह अल दिन हाईवे से होकर पैदल ही दक्षिण की ओर जा रहे हैं. ये ह्यूमैनिटेरियन पॉज़ (मानवीय आधार पर अल्प विराम) कहा जा रहा है जिसका ज़िक्र पिछले कुछ दिनों से अमेरिका कर रहा था.

    ग़ज़ा
    इमेज कैप्शन, सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों में दिख रहा है कि लोग सलाह अल दिन हाईवे से होकर जा रहे हैं.

    आज कितने लोग गए हैं उसका आंकड़ा नहीं मिला है लेकिन संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि मंगलवार को यह संख्या 15,000 थी.

    संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि पैदल जाते लोगों को इसराइली चेक प्वाइंट से होकर जाना था जहां ग़ज़ा वासियों को गिरफ़्तार किया जा रहा था.

    एपी न्यूज़ एजेंसी को कुछ लोगों ने बताया उन्हें इसराइली टैंकों के सामने से होकर, सफेद झंडे के साथ हाथ उठाकर गुजरना पड़ा.

    माना जा रहा है कि लाखों लोग अभी भी ग़ज़ा पट्टी के उत्तरी इलाक़े में मौजूद हैं.

    अधिकारियों के मुताबिक इसराइली बमबारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10569 हो गई है. मरने वालों में 4324 बच्चे शामिल हैं.

  9. इसराइल हमास युद्ध: ग़ज़ा, जहाँ हर दस मिनट पर एक बच्चे की मौत हो रही है

  10. राजस्थान: अशोक गहलोत पर नामाकंन फॉर्म में 'गंभीर अपराध' छुपाने के आरोप,

    अशोक गहलोत

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अशोक गहलोत

    केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर नामांकन में 'दो गंभीर अपराध' छुपाने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने राजस्थान के मुख्य चुनाव आयुक्त से बुधवार को मिलकर कार्रवाई की मांग भी की है.

    गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात करने के बाद कहा, "अशोक गहलोत जी ने आगामी चुनाव के लिए जो नामांकन पत्र दाखिल क्या है, उसमें उन्होंने उनके विरुद्ध चल रहे दो संज्ञेय (गंभीर) अपराधों के सेक्शन के तहत दर्ज केस में उनकी भूमिका को नामांकन पत्र में छुपाया है."

    केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

    उन्होंने आगे कहा, "अशोक गहलोत के ख़िलाफ़ ज़मीन घोटाला, लूट, जबरन किसी के घर में प्रवेश और महिला की इज़्ज़त के साथ खिलवाड़ जैसे मामलों में संबंधित प्रावधानों के तहत केस दर्ज है."

    केंद्रीय मंत्री ने अशोक गहलोत पर कार्रवाई की मांग की है.

    राजस्थान

    इमेज स्रोत, MOHAR SINGH MEENA

    उन्होंने कहा, "लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम धारा 125ए के तहत इस पर कार्रवाई की जानी चाहिए. कल जोधपुर कलेक्टर के पास शिकायत दर्ज करवाई गई थी और साढ़े चार बजे ई मेल से चीफ़ इलेक्शन कमिश्नर को भेजी गई थी. अभी हमने स्टेट केडी चीफ़ इलेक्शन कमिश्नर को दिया है. क्योंकि यह कानूनन अपराध है इसलिए इसके खिलाफ़ कार्रवाई करें."

    राजस्थान

    इमेज स्रोत, MOHAR SINGH MEENA

    इस मामले में बीते दिन लिखित शिकायत जोधपुर कलेक्टर को सौंपी गई थी. अब जोधपुर से सांसद और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के आरोप के बाद इस मामले में राजनीति गरमा गई है.

    हालांकि, सीएम अशोक गहलोत की ओर से इन आरोप पर फिलहाल कोई जवाब नहीं आया है.

  11. वेपिंग किशोरों, युवाओं में कैसे एक बड़ी समस्या बनती जा रही है

  12. ग़ज़ा में इसराइली फौज के ज़मीनी अभियान में अब तक 32 सैनिकों की मौत

    इसराइली सैनिक

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इसराइली मिलिट्री ने कहा है कि 27 अक्टूबर को शुरू हुए ग़ज़ा पट्टी में इसराइली अभियान में अब तक कुल 32 इसराइली सैनिक मारे गए हैं.

    बुधवार को सेना ने अपने स्पेशल फ़ोर्सेस यूनिट के एक सैनिक की मौत की पुष्टि की.

    इसराइली एयर फ़ोर्स की शालडाग यूनिट के 22 साल के सर्जेंट फ़र्स्ट क्लास जोनाथन चेज़र की उत्तरी ग़ज़ा में संघर्ष के दौरान मौत हुई.

    इसराइल

    इमेज स्रोत, IDF

    इमेज कैप्शन, सर्जेंट फ़र्स्ट क्लास जोनाथन चेज़र

    आईडीएफ़ ने अपने मरने वाले सैनिकों की एक सूची भी जारी की है.

    इसमें जबसे संघर्ष शुरू हुआ है तबसे मारे गए 350 इसराइली सैनिकों के नाम दिए हैं.

    इनमें अधिकांश सात अक्टूबर को हमास के हमले में मारे गए थे.

  13. इसराइल-हमास युद्ध के बीच इन दो इस्लामिक देशों की नाराज़गी का क्या होगा असर?

  14. दिनभर, पूरा दिन, पूरी ख़बरः ग़ज़ा-इसराइल युद्धः क्या कर सकता है भारत?

  15. मैक्सवेल की मुश्किल ही उनके लिए बन गई वरदान, कैसे हुआ ये कमाल- सचिन तेंदुलकर ने बताया

    ग्लेन मैक्सवेल

    इमेज स्रोत, Reuters

    टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल की ऐतिहासिक पारी की तारीफ़ की है. सचिन तेंदुलकर ने इस पारी के बहाने क्रिकेट और जीवन में समानता तलाशी हैं.

    मैक्सवेल ने अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ नाबाद 201 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई.

    मैक्सवेल ने ये पारी उस वक़्त खेली जब ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ़ 91 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे.

    मैक्सवेल अपनी बल्लेबाज़ी के वक़्त क्रैंप्स से परेशान थे और उन्हें दौड़ने और यहां तक कि पैर चलाने में भी दिक्कत हो रही थी.

    सोशल प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर सचिन तेंदुलकर ने लिखा, “ज़िंदगी और क्रिकेट में कई समानताएं हैं. कुछ मौकों पर, ये स्प्रिंग की तरह है, जो आपको पीछे खींचती है तो आगे भी धकेल देती है.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    सचिन तेंदुलकर ने आगे लिखा, “कल के मैच में क्रैंप्स ने मैक्सवेल का फुटवर्क बिगाड़ दिया. इससे वो क्रीज़ तक सीमित हो गए. लेकिन इसकी वजह से उनका सिर स्थिर हो गया. वो बॉल को करीब से देख रहे थे और बाकी काम अपने हैंड आई कॉर्डिनेशन (हाथ और आंखों के तालमेल) पर छोड़ रहे थे, बेमिसाल बैट स्पीड से भी उन्हें मदद मिल रही थी.”

    “खेल के अलग-अलग फॉर्मेट और चरण में अलग-अलग फुटवर्क की ज़रूरत होती है और कुछ बार फुटवर्क का ना होना ही कमाल का फुटवर्क बन जाता है.”

  16. निशिकांत दुबे ने कहा- महुआ मोइत्रा के ख़िलाफ़ सीबीआई जांच का आदेश, टीएमसी सांसद क्या बोलीं

    महुआ मोइत्रा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे के मुताबिक टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की शिकायत के मामले में लोकपाल ने सीबीआई जांच का आदेश दिया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने निशिकांत दुबे के हवाले से ये जानकारी दी है. महुआ मोइत्रा की शिकायत बीजेपी सांसद दुबे ने ही की है.

    उन्होंने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर ‘पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने’ का आरोप लगाया है. इस मामले में महुआ मोइत्रा लोकसभा की एथिक्स कमेटी के सामने पेश हो चुकी हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इस घटनाक्रम पर महुआ मोइत्रा ने भी प्रतिक्रिया दी है.

    महुआ मोइत्रा ने कहा, “सीबीआई को पहले अदानी समूह के ख़िलाफ़ कथित कोयला घोटाला मामले में प्राथमिकी दर्ज करनी चाहिए.”

    महुआ मोइत्रा ख़ुद पर लगे आरोपों को ख़ारिज करती रही हैं.

  17. हिमंत बिस्वा सरमा ने मध्य प्रदेश में किया बाबर, अकबर, औरंगज़ेब का ज़िक्र, बोले...

    हिमंत बिस्वा सरमा

    इमेज स्रोत, ANI

    असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि वो बाबर, अकबर और औरंगज़ेब के ख़िलाफ़ बोलते रहेंगे.

    मध्य प्रदेश के खंडवा में एक चुनावी सभा में उन्होंने कहा, “कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ के कवर्धा गया था. वहां से जब लौटा तो उन्हें चुनाव आयोग का नोटिस आ गया. क्योंकि अकबर का नाम लेने पर कांग्रेस ने शिकायत दर्ज कराई थी.”

    उहोंने कहा, “मैंने चुनाव आयोग को लिख दिया कि जब तक ज़िंदगी है बाबर, अकबर, औरंगज़ेब के ख़िलाफ़ बोलता रहूंगा.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    कांग्रेस नेता कमलनाथ का नाम लेकर उन्होंने कहा, ‘अगर आप हनुमान भक्त हैं तो राम मंदिर क्यों नहीं बनाया? अगर नरेंद्र मोदी सत्ता में नहीं आते तो क्या इतना भव्य राम मंदिर बन पाता?’

    उन्होंने कहा, “आज कमलनाथ भगवान हनुमान के चित्र वाला केक काटते हैं और उस पर चाकू चलाते हैं. आप कहते हैं कि आप हनुमान भक्त हैं, अगर आप वाकई भक्त हैं तो आप हनुमान मंदिर जा सकते हैं और पूजा कर सकते हैं.”

    उन्होंने आरोप लगाया, “भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा ऐप शुरू किया जहां 500 करोड़ रुपये की रिश्वत की लेनदेन हुई. वो भूपेश ऐप, हिमंता ऐप भी तो बना सकते थे, उन्होंने महादेव का नाम क्यों इस्तेमाल किया. एक ने महादेव के नाम पर ऐप बना दिया, दूसरे ने हनुमान जी को केक पर ला दिया.”

  18. बिहार: नीतीश के बयान पर भड़के वामदलों के महिला संगठन, बीजेपी की मांग- 'सीएम की हो मेडिकल जांच',

    नीतीश कुमार

    इमेज स्रोत, ANI

    बिहार विधानसभा में कल (मंगलवार को) दिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर विवाद जारी है. नीतीश कुमार विधानसभा के बाहर और भीतर माफी मांगी.

    लेकिन इसके बाद भी ये मामला ठंडा नहीं हुआ है. विरोधियों के साथ सहयोगी भी नीतीश कुमार को घेरने में लगे हैं.

    नीतीश सरकार को समर्थन दे रहे वामदलों के महिला संगठनों ने भी सीएम के बयान पर आपत्ति दर्ज कराई है.

    सीपीआई एमएल से जुड़े महिला संगठन अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (एपवा) ने मुख्यमंत्री को खुला पत्र लिखा है.

    संगठन की राष्ट्रीय महासचिव मीना तिवारी ने कहा, "विधानसभा महिला विधायकों का वर्किंग प्लेस है, वहां पर जब इस तरह की बात की जाती है तो ये महिलाओं का उत्पीड़न है. जनसंख्या नियंत्रण जैसे गंभीर विषय को इस तरह हल्का बनाकर पेश किया जाना गलत है. बिहार ने आर्थिक सर्वे करके एक महत्वपूर्ण काम किया था, लेकिन अब उस पर बात होने की बजाय सारी बहस मुख्यमंत्री के बयान पर हो रही है."

    एपवा

    इमेज स्रोत, SEETU TIWARI

    मीना तिवारी ने कहा, "जनसंख्या नियंत्रण का मसला सिर्फ शिक्षा से जुड़ा हुआ मसला नहीं है, बल्कि सुरक्षित मातृत्व, प्रसव, बाल मृत्यु दर आदि भी इसके हिस्से हैं जिस पर काम होना चाहिए."

    सीपीएम से जुड़े महिला संगठन जनवादी महिला समिति (एडवा) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपरी ने कहा, "ये बहुत ही अभद्र टिप्पणी थी और सबसे बड़ी बात की सदन में जब ये बात कही गई तो ठहाके लग रहे थे. इस एक घटना ने पूरे सदन की गरिमा को गिराया है."

    सीपीआई से जुड़े महिला संगठन बिहार महिला समाज की प्रदेश अध्यक्ष सुशीला सहाय ने भी इस टिप्पणी पर आपत्ति दर्ज कराई है.

    नीतीश कुमार

    इमेज स्रोत, ANI

    आरजेडी ने किया बचाव, बीजेपी ने क्या कहा?

    हालांकि नीतीश कुमार के माफी मांगने के बाद राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने उनका बचाव करते हुए कहा, "ग़लती के लिए क्षमा माँगना चारित्रिक बल की निशानी है. नीतीश जी ने अपने उसी बल का परिचय दिया है. इस क्षमा याचना के लिए नीतीश जी को बहुत बहुत बधाई."

    इससे पहले उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री के बयान को 'सेक्स एजुकेशन ' कहकर उनका बचाव किया था.

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को विधानसभा में मांगी थी लेकिन मुख्य विपक्षी दल बीजेपी नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग कर रही है.

    प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री की मेडिकल जांच की मांग की है.

    उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री का मेमोरी लॉस हो चुका है. वो अब इस पद के योग्य नहीं हैं, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. वो कत्ल करके माफ़ी मांग रहे हैं."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  19. ब्रेकिंग न्यूज़, वर्ल्ड कपः बेन स्टोक्स के शतक की बदौलत इंग्लैंड ने नीदरलैंड के सामने रखा 340 रन का लक्ष्य

    बेन स्टोक्स

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बेन स्टोक्स की शानदार 108 रनों की पारी की बदौलत इंग्लैंड ने नीदरलैंड के सामने जीत के लिए 340 रन का लक्ष्य रखा है.

    वर्ल्ड कप के अपने आठवें मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी ली. इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स के अलावा डेविड मलान ने 87 रन और क्रिस वोक्स ने 51 रन बनाए.

    इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय और 7वें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई. इंग्लैंड अब तक इस वर्ल्ड कप में केवल एक मैच ही जीत सका है और फिलहाल पॉइंट टेबल में वो आखिरी पायदान पर है.

    2025 के चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए क्वालिफ़ाई करने के लिए इंग्लैंड को इस वर्ल्ड कप की शीर्ष आठ टीमों में अपनी जगह बनानी होगी. लिहाजा यह मैच और इस टूर्नामेंट का आखिरी मैच उसे जीतना ज़रूरी है.

  20. बिहार: नीतीश कुमार के बयान पर कोर्ट में अर्ज़ी, 25 नवंबर को होगी सुनवाई

    नीतीश कुमार

    इमेज स्रोत, ANI

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर शुरु हुआ विवाद अब कोर्ट तक पहुंच गया है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस मामले में बिहार के मुजफ़्फ़रपुर में सीजेएम कोर्ट में एक अर्जी दाखिल की गई है. इस पर 25 नवंबर को सुनवाई होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा कल (मंगलवार को) हुई चर्चा के दौरान एक बयान दिया था जिस पर विवाद शुरु हो गया.

    भारतीय जनता पार्टी समेत कई राजनीतिक दलों ने नीतीश कुमार के बयान की आलोचना की और उनसे इस्तीफ़े की मांग की.

    विवाद बढ़ने पर नीतीश कुमार ने अपने बयान को वापस ले लिया और माफी मांग ली.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    लेकिन, उनके बयान को लेकर जारी विवाद अब तक नहीं थमा है.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनकी आलोचना की.

    मध्य प्रदेश के गुना की एक रैली में मोदी ने कहा,"इंडी अलायंस के नेता ने उस विधानसभा के अंदर ऐसी भाषा में भद्दी बातें की जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती है. कोई शर्म नहीं है उनको. इंडी अलायंस का एक भी नेता माताओं बहनों के भयंकर अपमान के ख़िलाफ़ एक शब्द बोलने के लिए तैयार नहीं हुआ."

    पीएम मोदी ने आगे कहा, “कैसा दुर्भाग्य आया है देश का. कितने नीचे गिरोगो? दुनिया में देश की बेइज्जती करा रहे हो.”