वर्ल्ड कप क्रिकेट: ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को हराया, मैक्सवेल की धुआंधार पारी ने पलट दी बाजी

मैक्सवेल ने जबरदस्त पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के 292 रन के लक्ष्य को पार कर लिया.

लाइव कवरेज

कीर्ति दुबे and अभिनव गोयल

  1. वर्ल्ड कप क्रिकेट: ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को हराया, मैक्सवेल की धुआंधार पारी ने पलट दी बाजी

    ग्लेन मैक्सवेल

    इमेज स्रोत, ANI

    ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को तीन विकेट से हरा दिया है. ग्लेन मैक्सवेल की धुआंधार पारी ने बाजी पलट दी. मैक्सवेल ने शानदार शतक ठोका और जबरदस्त पारी खेली. उनकी धुआंधार बल्लेबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने अपने तीन विकेट रहते अफगानिस्तान के 292 रन के लक्ष्य को पार कर लिया.

    इससे पहले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया.

    अफ़ग़ानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 292 रन का लक्ष्य दिया था.

    अफगानिस्तान की बल्लेबाजी

    अफ़ग़ानिस्तान ने पांच विकेट के नुक़सान पर 291 रन बनाएं. ओपनर इब्राहिम ज़ादरान ने शतक बनाया और 129 रनों की नाबाद पारी खेली.

    अफ़ग़ानिस्तान के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने तेज़ शुरुआत करने की कोशिश की और वो 25 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हुए.

    इसके बाद एक के बाद एक अफ़ग़ानिस्तान के बल्लेबाज़ आते रहे और कुछ देर टिकने के बाद जाते रहे लेकिन दूसरे छोर से ज़ादरान डटे रहे.

    रहमत शाह ने 44 गेंदों पर 30 रन, हशमतुल्लाह शाहिदी ने 43 गेंदों पर 26 रन और अजमत उल्लाह ओमरज़ई ने 18 गेंदों पर 22 रनों की पारी खेली.

    राशिद ख़ान ने अंतिम ओवरों में 18 गेंदों में 35 रन बनाए.

    वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने दो विकेट, मिचेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल और एडम जाम्पा ने एक-एक विकेट लिया.

    ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी

    292 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही. ट्रेविस हेड, खाता तक नहीं खोल पाए. इसके बाद मिचेल मार्श भी 11 गेंदों में 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

    एक के बाद तीसरी और चौथी विकेट लेकर अजमतुल्लाह ओमरजई ने ऑस्ट्रेलिया टीम को मुश्किल में डाल दिया था.

    डेविड वॉर्नर 29 गेंदों में 18 रन और जोश इंग्लिश पहली गेंद पर ही अपना कैच इब्राहिम जादरान को दे बैठे.

    ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका मार्नस लाबुशेन के रूप में लगा. वे 28 गेंदों पर 14 रन ही बना सके. रहमत शाह ने उन्हें रन आउट किया.

    छठी विकेट पर मार्कस स्टोइनिस आए, लेकिन वे भी सात गेंद ही खेल पाए. छह रन बनाकर वे पवेलियन लौटे. इस वक्त तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 91/6 का था.

    91 रनों पर टीम को सातवां झटका लगा, जब मिचेल स्टार्क सात गेंद में तीन रन बनाकर आउट हुए.

  2. भूपेश बघेल का दावा- सीआरपीएफ का चुनावी इस्तेमाल कर रही है भाजपा

    छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल

    इमेज स्रोत, ANI

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी पर केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल को चुनावों में अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.

    उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पत्र पोस्ट किया है, जिसमें कुछ लोग लिखित रूप से दंतेवाड़ा के जिला निर्वाचन आयोग से शिकायत कर रहे हैं.

    इस शिकायती पत्र में लिखा है, "आज 7 नवंबर, 2023 को हम लोग मतदान कर रहे थे. मतदाताओं को सीआरपीएफ द्वारा वंचित किया जा रहा था."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    सीएम बघेल ने इस पत्र को पोस्ट करते हुए लिखा, "केंद्र की भाजपा सरकार का असली चरित्र यही है. चुनाव में कांग्रेस के सामने टिक नहीं पा रहे हैं तो सीआरपीएफ़ के जवानों को आगे कर दिया. मतदाताओं को रोकने की यह अकेली शिकायत नहीं है. बस्तर में जगह जगह से ऐसी शिकायतें मिली हैं, लेकिन जनता जब साथ हो तो भाजपा चाहे जिसे आगे कर ले. जीतेंगे हम ही. जय कांग्रे‌स."

  3. COVER STORY: ग़ज़ा में संघर्ष की मार झेलते बच्चे

  4. सीपीएम ने कहा- अमेरिकी विदेश और रक्षा मंत्री के भारत आने पर करेंगे प्रदर्शन

    सीपीआई(एम) के महासचिव सीताराम येचुरी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, सीपीआई(एम) के महासचिव सीताराम येचुरी

    कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) यानी सीपीआई(एम) के महासचिव सीताराम येचुरी ने अमेरिका के विदेश और रक्षा मंत्री के भारत आने पर विरोध प्रदर्शन करने की बात कही है.

    समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, "वामपंथी पार्टियों की तरफ से यह निर्णय लिया गया है कि जब अमेरिका के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट (विदेश मंत्री) और सेक्रेटरी ऑफ डिफेंस (रक्षा मंत्री) भारत आएंगे तो हम विरोध प्रदर्शन करेंगे.

    येचुरी ने कहा कि इसराइल, फलस्तीनियों का नरसंहार कर रहा है और अमेरिका जिस तरीके से इसराइल का समर्थन कर रहा है, उसे वह बंद करना चाहिए.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने कहा, "अमेरिका को पूरी ताकत लगानी चाहिए कि तुरंत प्रभाव से युद्ध विराम हो और मानवीय मदद वहां पहुंच पाए. ये अमेरिका को करना चाहिए. यह हमारा मानना है. इसे लेकर हम देश भर में प्रदर्शन करेंगे."

    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन इसी महीने यानी नवंबर में भारत आने वाले हैं.

  5. इसराइल उत्तरी ग़ज़ा को दक्षिणी ग़ज़ा से अलग-थलग कर क्या हासिल करना चाहता है?

  6. सिंगर हनी सिंह के तलाक को मिली कोर्ट से मंज़ूरी,

    हनी सिंह

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, हनी सिंह

    दिल्ली की एक निचली अदालत ने सिंगर और रैपर हनी सिंह और उनकी पत्नी शालिनी तलवार के डिवोर्स पिटीशन को मंजूरी दे दी है.

    हनी सिंह के वकील ईशान मुखर्जी ने बीबीसी को बताया कि दोनों के तलाक का ये मुक़दमा ढाई साल से चल रहा था. साकेत फैमिली कोर्ट के प्रिंसिपल जज परमजीत सिंह ने मंगलवार को ये फ़ैसला सुनाया.

    फ़ैसला सुनाते हुए जज ने 40 वर्षीय सिंगर से पूछा कि क्या वे अपनी पत्नी के साथ रहने की कोशिश करना चाहते हैं? इस पर उन्होंने जवाब दिया कि अब इसकी और कोई गुंजाइश नहीं रह गई है.

    सिंगर हिरदेश सिंह को उनके फैंस यो यो हनी सिंह के नाम से भी जानते हैं.

    हनी सिंह की पत्नी शालिनी ने उन पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे. लेकिन दोनों पक्षों के बीच समझौता हो जाने के बाद शालिनी तलवार ने अपने आरोप वापस ले लिए थे.

    हालांकि समझौते की शर्तें कोर्ट के समक्ष एक सीलबंद लिफाफे में पेश की गई थीं. पिछले साल सितंबर में हनी सिंह ने शालिनी तलवार को एक करोड़ रुपये का डिमांड ड्राफ्ट भी दिया था.

  7. ग़ज़ा में इसराइल-हमास संघर्ष के बीच यूक्रेन में क्या हो रहा है?

  8. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की कार का एक्सीडेंट, एक की मौत

    केन्द्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश में नरसिंहपुर से बीजेपी उम्मीदवार प्रहलाद पटेल

    इमेज स्रोत, @prahladspatel

    केन्द्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश में नरसिंहपुर से बीजेपी उम्मीदवार प्रहलाद पटेल सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि मंगलवार की शाम मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को ले जा रही कार और एक मोटर साइकिल की टक्कर हुई.

    एजेंसी के मुताबिक इस हादसे में मोटर साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई है और मंत्री सहित चार लोग घायल हुए हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) सुधीर जैन ने समाचार एजेंसी को बताया कि दुर्घटना, अमरवाड़ा इलाके में सिंगोड़ी के पास हुई है.

    बीजेपी उम्मीदवार बंटी साहू के लिए चुनावी प्रचार करने के बाद प्रहलाद पटेल वापस नरसिंहपुर जा रहे थे.

    बंटी साहू, विधानसभा चुनाव में छिंदवाड़ा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के खिलाफ खड़े हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    घटना में मृतक की पहचान शिक्षक निरंजन चंद्रवंशी के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 35 साल है. घटना के समय वे अपने बेटे के साथ घर लौट रहे थे.

    पटेल भाजपा उम्मीदवार बंटी साहू के लिए प्रचार करने के बाद वापस नरसिंहपुर जा रहे थे, जो 17 नवंबर के विधानसभा चुनाव में छिंदवाड़ा विधानसभा सीट पर राज्य कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ के खिलाफ खड़े हैं।

    मृतक की पहचान शिक्षक निरंजन चंद्रवंशी (35) के रूप में की गई. घटना के वक्त वह अपने बेटे के साथ घर लौट रहे थे. इसके अलावा घायल होने वाले में 17 साल के जतिन, 10 साल के संस्कार और 7 साल के निखिल शामिल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

  9. हमास और हिज़बुल्लाह के हमलों से इसराइल को बचाने वाला आयरन डोम क्या है?

  10. जब पठान के घर आई अफ़ग़ान क्रिकेट टीम- तस्वीरों में देखिए

    जब पठान के घर आई अफगान टीम- तस्वीरों में देखिए

    इमेज स्रोत, @AdnanSamiLive

    इमेज कैप्शन, क्रिकेटर इरफान पठान ने हाल ही में अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम को अपने घर बुलाया था.
    जब पठान के घर आई अफगान टीम- तस्वीरों में देखिए

    इमेज स्रोत, @IrfanPathan

    इमेज कैप्शन, अफगानिस्तान के खिलाड़ियों के साथ पार्टी में अदनान सामी, सुनील शेट्टी और हरभजन सिंह भी मौजूद थे.
    जब पठान के घर आई अफगान टीम- तस्वीरों में देखिए

    इमेज स्रोत, @AdnanSamiLive

    इमेज कैप्शन, हाल ही में इरफान ख़ान का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वे अफगान खिलाड़ियों के साथ डांस करते हुए नजर आए थे.
    क्रिकेट विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान ने 7 में से 4 मैच जीते हैं.

    इमेज स्रोत, @IrfanPathan

    इमेज कैप्शन, क्रिकेट विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान ने 7 में से 4 मैच जीते हैं.
    जब पठान के घर आई अफगान टीम- तस्वीरों में देखिए

    इमेज स्रोत, @IrfanPathan

    इमेज कैप्शन, इस पार्टी में इरफान पठान के भाई यूसुफ पठान भी शामिल थे.
  11. नीतीश कुमार की आर्थिक सर्वे रिपोर्ट पेश करने के दौरान विवादित टिप्पणी, बीजेपी ने बताया संगति का असर

  12. राजस्थान में बोले अमित शाह- दिन दहाड़े कन्हैया लाल का गला रेतकर मार दिया गया...,

    अमित शाह

    इमेज स्रोत, moharsinghmeena

    राजस्थान में डीडवाना जिले के परबतसर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने एक बार फिर कन्हैया लाल की हत्या का मुद्दा उठाया.

    अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान में दंगे फैलाने का काम किया है.

    उन्होंने कहा, "क्यों दंगे हो रहे हैं. उनकी वोट बैंक की राजनीति के कारण. हिम्मत नहीं है दंगाइयों को दंड देने की. उदयपुर में तो दिनदहाड़े कन्हैया लाल का गला रेतकर मार दिया गया, मगर गहलोत सरकार ने कुछ नहीं किया. उलटा रामनवमी और महावीर जयंती के दिन जुलूसों पर प्रतिबंध लगा दिया, भगवा झंडा लगाने पर रोक लगाई."

    "चित्तौड़गढ़ में रतन सोनी की हत्या कर दी और करौली में हिंदू त्योहारों में धारा 144 लगाई. आप बताओ अशोक सरकार ने ठीक किया क्या?"

    जून 2022 में उदयपुर में दो लोगों ने गला रेतकर टेलर कन्हैया लाल की हत्या कर दी थी. कन्हैया लाल पर सोशल मीडिया में इस्लाम के खिलाफ टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया था.

    उन्होंने कहा, "कांग्रेस पार्टी ने ओबीसी का भी अपमान किया है. बीजेपी ने ओबीसी आयोग को 70 साल के बाद संवैधानिक दर्जा दिया है. मेडिकल के दाखिले में नीट की परीक्षा में 27 प्रतिशत आरक्षण दिया और मोदी जी की सरकार में 76 मंत्रियों में से 27 प्रतिशत मंत्री ओबीसी समाज के हैं.

    अमित शाह ने कहा, "हमारे 303 सांसदों में से 29 प्रतिशत यानी 84 सांसद ओबीसी हैं. 1358 विधायकों में से 27 प्रतिशत यानी 366 विधायक ओबीसी हैं. 163 एमएलसी में 40 प्रतिशत पिछड़ा समाज से हैं. ये कांग्रेस पार्टी ने खुले आम गालियां दी. राहुल बाबा ने प्रधानमंत्री की जाति को चोर कहा और अपने ही नेताओं का अपमान करने का काम किया है."

  13. इसराइल, फ़लस्तीन समेत मध्य पूर्व के बड़े इलाके पर हुकूमत करने वाले तुर्की के ऑटोमन साम्राज्य का पतन कैसे हुआ था

  14. उमर अब्दुल्ला ने सीट शेयरिंग को लेकर उठाए सवाल, 'इंडिया' गठबंधन से पूछे सवाल

    जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के वाइस प्रेसिडेंट उमर अब्दुल्ला

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के वाइस प्रेसिडेंट उमर अब्दुल्ला

    जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के वाइस प्रेसिडेंट उमर अब्दुल्ला ने सीट शेयरिंग को लेकर इंडिया गठबंधन पर सवाल उठाए हैं.

    नेशनल कॉन्फ्रेंस भी विपक्षी गठबंधन इंडिया का हिस्सा है.

    पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, "अगर इंडिया गठबंधन को राज्य के चुनावों में सीट शेयरिंग नहीं करनी थी, तो पहले ही साफ कर देते. मैंने हर बैठक में हिस्सा लिया. बार-बार ये बात उठी कि क्या गठबंधन विधानसभा के लिए होगा या नहीं होगा और फैसला हुआ नहीं.

    उमर अब्दुल्ला ने कहा, "इस बात का नतीजा अब सामने आ रहा है. इंडिया गठबंधन के तमाम सदस्य एक दूसरे के खिलाफ मध्य प्रदेश, राजस्थान वगैरह में चुनाव लड़ रहे हैं."

    उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने यहां तक कहा कि ये इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए है. अगर ये सही है तो जो कारगिल में हुआ, तो उसके लिए इंडिया गठबंधन को क्रेडिट क्यों मिला. उसका तो फिर इंडिया गठबंधन से कुछ लेना देना नहीं था."

    उमर ने कहा, "मैं तो चाहूंगा कि ये पांच राज्यों के चुनाव खत्म हो जाएं, तो जल्द से जल्द इंडिया गठबंधन को बैठकर, जो थोड़ी से मुश्किलें और परेशानियों आई हैं, जो थोड़ी रिश्तों में खटास आई है, उसे दुरुस्त करें ताकि आगे अप्रैल-मई में संसद के चुनाव होने जा रहे हैं, उसमें हमारी परफॉर्मेंस ठीक रहे."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    कुछ दिन पहले ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस के रुख को लेकर इंडिया गठबंधन पर सवाल उठाए थे.

    नीतीश कुमार का कहना था कि कांग्रेस राज्यों के चुनाव में व्यस्त है इसलिए इंडिया गठबंधन का वह नहीं सोच रही है.

    वहीं अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ सीटों का बंटवारा नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की थी.

  15. दिनभर: इसराइल-ग़ज़ा युद्ध- किसके हाथ होगी कमान?, सुनिए मोहन लाल शर्मा और प्रेरणा के साथ.

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  16. बिहार: आर्थिक सर्वे रिपोर्ट पेश, सामान्य वर्ग में सबसे ज्यादा गरीब भूमिहार,

    नीतीश कुमार

    इमेज स्रोत, ANI

    बिहार विधानसभा में मंगलवार को जातिगत सर्वे के दौरान कराए गए आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट पेश की गई.

    आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के मुताबिक सामान्य वर्ग में 25.09 प्रतिशत परिवार गरीब है. सामान्य वर्ग में सबसे ज्यादा गरीब भूमिहार हैं, जिनके 27.58 प्रतिशत परिवार गरीब हैं, वहीं कायस्थों में सबसे कम 13.83 प्रतिशत परिवार गरीब हैं.

    रिपोर्ट के मुताबिक पिछड़ा वर्ग में 33.16 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग में 33.58 प्रतिशत, अनुसूचित जाति में 42.93 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति में 42.70 प्रतिशत और अन्य 23.72 प्रतिशत परिवार आर्थिक रूप से गरीब परिवार है.

    कुल मिलाकर देखें तो 34.13 प्रतिशत परिवार गरीबी रेखा के नीचे जीवन बसर कर रहे है, जिनकी संख्या 94 लाख 42 हजार 786 है.

    राज्य सरकार ने 6 हजार रुपये से कम मासिक आय वाले परिवारों को गरीबी रेखा के नीचे रखा है. महीने में 6 हजार से 10 हजार के बीच कमाने वाले पर परिवारों का प्रतिशत 29.61 है, जो कुल मिलाकर 81 लाख 91 हजार 390 हैं.

    रिपोर्ट के मुताबिक 18.06 प्रतिशत यानी 49 लाख 97 हजार 142 परिवारों की मासिक आय 10 हजार से 20 हजार के बीच है.

    9.83 प्रतिशत(27,20,870) परिवारों की मासिक आय 20 हजार से 50 हजार के बीच है, वहीं 50 हजार से ज्यादा कमाने वाले 3.90 प्रतिशत(10,79,466) परिवार हैं.

    इसके अलावा 4.47 यानी 12 लाख 37 हजार 276 परिवार ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपनी आय की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है.

    राज्य में कुल 2 करोड़ 76 लाख 68 हजार 930 परिवार हैं.

    बिहार में जातिगत सर्वे

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, बिहार में जातिगत सर्वे

    रिपोर्ट पेश करते हुए राज्य के वित्त, वाणिज्य एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सरकार की नीतियों के चलते लिंगानुपात में सुधार हुआ है. साल 2011 की जनगणना में यह प्रति हजार पुरुषों पर 918 महिलाएं थीं, जो अब बढ़कर 953 हो गई हैं. इसके अलावा साक्षरता दर भी 61.8 से बढ़कर 79.7 हो गई है.

    चौधरी ने जातिगत सर्वे पर उठाई जा रही आपत्तियों को खारिज करते हुए कहा, “हमारी रिपोर्ट में गरीबी रेखा के नीचे जीवन बसर करने वालों की संख्या लगभग उतनी ही है, जितनी नीति आयोग की रिपोर्ट में आई है. साथ ही हमने रैंडम सैंपल लेकर अपने सर्वेक्षण को दोबारा चेक किया, जिसमें ये त्रुटिरहित पाया गया.”

    बीजेपी ने क्या कहा

    वहीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “बीजेपी जातिगत सर्वेक्षण के पक्ष में है, लेकिन चंद्रवंशी धानुक और खुद सरकार ने अंदर से प्रगति मेहता, सुनील कुमार पिंटू जैसे नेताओं ने जातिगत सर्वे के आंकड़ों पर आपत्ति जताई है, जिस पर विचार किया जाना चाहिए.”

    विजय कुमार सिन्हा ने बिहार सरकार से अलग-अलग जातियों के बेरोजगारों की संख्या जारी करने की मांग की. उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को भी घेरते हुए कहा कि जब लालू जी केन्द्र में मंत्री थे तो जातिगत सर्वे बिहार में क्यों नहीं कराया गया.

    बीती 2 अक्टूबर को बिहार सरकार ने जातिगत सर्वे के आंकडे़ जारी किए थे. जिसमें राज्य की 215 जातियों की आबादी के आंकड़े शामिल थे.

  17. मैथ्यूज के समर्थन में उतरे पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर, क्या कहा

    पाकिस्तान के ए स्पोर्ट्स चैनल के द पवेलियन शो में हिस्सा लेते हुए पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर

    इमेज स्रोत, X@@asportstvpk

    इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के ए स्पोर्ट्स चैनल के द पवेलियन शो में हिस्सा लेते हुए पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर

    श्रीलंका के खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज के टाइम्ड आउट होने को पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने गलत बताया है.

    ए स्पोर्ट्स चैनल के द पवेलियन शो में पाकिस्तान के ऑलराउंडर शोएब ने कहा, "आईसीसी को इस फैसले और इस नियम को जरूर देखना चाहिए, क्योंकि अगर वे (एंजेलो मैथ्यूज) समय पर आ गए थे और गेंद खेलने के लिए तैयार थे. अगर उन्होंने हेलमेट के स्ट्रेप को खींचा और वो टूट गया तो उसमें एक्सेपशन देना चाहिए."

    उन्होंने कहा, "मेरे ख्याल से इस नियम को देखना चाहिए. ऐसा जरूरी नहीं होना चाहिए कि कुछ भी हो जाए, आपको दो मिनट के अंदर गेंद खेलनी है. अगर स्ट्रेप खींचते हुए वो टूट गई तो उन्हें थोड़ा समय देना चाहिए था कि वो हेलमेट चेंज कर पाएं. इसमें एंजेलो मैथ्यूज की गलती नहीं थी. वे दो मिनट के अंदर क्रीज पर थे."

    मिस्बाह उल हक़ ने क्या कहा

    पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक़ ने कहा, "अगर आप लिखित नियमों पर जाएंगे तो पता नहीं कितने खिलाड़ी आउट हुए होते. कई बार गेंद खेलते हुए खिलाड़ी अपने हाथ से गेंद को किसी फील्डर को दे देता है.

    उन्होंने कहा, "अब आप तैयार हो जाएं कि नियम लिखा हुआ है, जो हम स्पोर्ट्समैन शिप की बात करते हैं, वो खत्म हो जाएगी और गेंद के पास कोई न जाए. ऐसे में अगर किसी ने बल्ले से गेंद को दूसरी बार फिल्डर की तरफ धकेला तो वह अपील कर देगा कि ये तो नियम है कि गेंद को दूसरी बार बल्ले से हिट करना आउट है. ये चीजें फिर रुकेंगी नहीं फिर. "

    मोईन ख़ान ने क्या कहा

    पाकिस्तानी क्रिकेटर मोईन ख़ान ने कहा, "जिस तरह कल हमने देखा कि स्ट्रेप निकल गया तो यहां पर अंपायर को ये बात कम से कम बल्लेबाज को बतानी चाहिए थी कि आपका टाइम आउट हो रहा है और आप आउट हो सकते हैं."

    उन्होंने कहा, "इस चीज के ऊपर थोड़ा बताना चाहिए. कहीं भी एंजेलो मैथ्यूज की गलती इसमें दिखाई नहीं दी. नियमों को बदलना चाहिए कि आगे कोई ऐसा विवाद न हो."

  18. इराक़ में अमेरिका ने ड्रोन मार गिराये, सीरिया में अमेरिकी ठिकानों पर हमले का दावा

    कुर्दिस्तान में अमेरिकी सैनिक की फ़ाइल फोटो

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, कुर्दिस्तान में अमेरिकी सैनिक की फ़ाइल फोटो

    उत्तरी इराक़ के इरबिल एयरपोर्ट के ऊपर मंगलवार को तीन हमलावर ड्रोन को मार गिराया गया है. यहां अमेरिकी सैनिक और अंतरराष्ट्रीय सैनिक तैनात हैं.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ इराक़ी कुर्दिस्तान की काउंटर टेररिज़्म सेवा ने ये जानकारी दी है.

    इसराइल-हमास युद्ध की वजह से मध्यपूर्व में तनाव बढ़ रहा है. इराक़ और सीरिया में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर कई हमले हुए हैं.

    वहीं अल मयादीन न्यूज़ नेटवर्क ने दावा किया है कि सीरिया के अल-ख़द्र इलाक़े में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर आत्मगाती ड्रोन से हमले किए गए हैं.

    अभी तक इस हमले की किसी समूह या व्यक्ति ने ज़िम्मेदारी नहीं ली है. हालांकि इराक़ में इस्लामिक रेज़िस्टेंस ने इराक़ और सीरिया में अमेरिकी ठिकानों पर पहले हुए इस तरह के हमलों की ज़िम्मेदारी ली थी.

    वहीं रॉयटर्स के मुताबिक़ ‘इस्लामिक रेज़िस्टेंस समूह इन इराक़’ ने इरबिल एयरपोर्ट से70 किलोमीटर दूर अल हरीर सैन्य ठिकाने पर हमले की ज़िम्मेदारी लेते हुए बयान जारी किया है.

    अमेरीकी रक्षा विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक़ एयरपोर्ट के पास तैनात डिफ़ेंस सिस्टम ने ड्रोन को मार गिराया. अमेरिका के किसी सैनिय या इंफ्रास्ट्रक्चर को कोई नुक़सान नहीं हुआ है.

    अमेरिकी के बयान के मुताबिक़ 17 अक्तूबर के बाद से अमेरिकी ठिकानों पर 38 बार हमलों का प्रयास हुआ है.

    अधिकारी ने कहा, “हमारे डिफेंस सिस्टम की वजह से अधिकतर ड्रोन निशाने तक पहुंचने में नाकाम रहे हैं.”

  19. ज़ादरान का नाबाद शतक, अफ़ग़ानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 292 रनों का लक्ष्य

    ज़ादरान ने शतकीय पारी खेली है

    इमेज स्रोत, Getty Images

    मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मुक़ाबले में अफ़ग़ानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 292 रन का लक्ष्य दिया है.

    अफ़ग़ानिस्तान ने पांच विकेट के नुक़सान पर 291 रन बनाएं. ओपनर इब्राहिम ज़ादरान ने शतक बनाया और 129 रनों की नाबाद पारी खेली.

    अफ़ग़ानिस्तान के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने तेज़ शुरुआत करने की कोशिश की और वो 25 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हुए.

    इसके बाद एक के बाद एक अफ़ग़ानिस्तान के बल्लेबाज़ आते रहे और कुछ देर टिकने के बाद जाते रहे लेकिन दूसरे छोर से ज़ादरान डटे रहे.

    रहमत शाह ने 44 गेंदों पर 30 रन बनाए, हशमतुल्लाह शाहिदी ने 43 गेंदों पर 26 रन बनाे, अजमत उल्लाह ओमरज़ई ने 18 गेंदों पर 22 रनों की पारी खेली.

    राशिद ख़ान ने अंतिम ओवरों में हाथ आज़माने की कोशिश की. राशिद ने 18 गेंदों में 35 रन बनाए.

    अगर अफ़ग़ानिस्तान इस मैच में ऑस्ट्रेलिया से जीतने में कामयाब रहता है तो सेमीफ़ाइनल में पहुंचने की उसकी उम्मीदें बरक़रार रहेंगी.

    अफ़ग़ानिस्तान इससे पहले पाकिस्तान और इंग्लैंड जैसी धुरंधर टीमों को हरा चुका है.

  20. बिहार: जाति सर्वे के आधार पर सीएम नीतीश ने 65 प्रतिशत आरक्षण का सुझाव दिया,

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

    इमेज स्रोत, Biharvidhansabha

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातिगत सर्वे के आधार पर, राज्य में आरक्षण को बढ़ाने का सुझाव दिया है.

    मंगलवार को बिहार विधानसभा में उन्होंने कहा कि पिछड़ा, अति पिछड़ा, अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण को बढ़ाकर 65 प्रतिशत कर दिया जाए.

    नीतीश कुमार ने कहा, "जाति आधारित जनगणना के आंकड़ों के आधार पर सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक स्थिति को ध्यान में लेकर निम्न निर्णय लिए जा सकते हैं. जाति आधारित गणना में वर्गवाद के आंकड़े मिले. उसमें पिछड़ा वर्ग का 47.12 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग का 26.01 प्रतिशत, अनुसूचित जाति का 19.65 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति का 1.68 प्रतिशत और सामान्य वर्ग का 12.55 प्रतिशत है"

    उन्होंने कहा, "अपर कास्ट का कुल मिलाकर 52.52 और पिछड़ा वर्ग का 27.12 और अति पिछड़ा वर्ग का 36.01 और अनुसूचित जाति का 16 से बढ़कर 19.65 प्रतिशत हो गया है. इसलिए अनुसूचित जाति के लिए कोशिश करनी चाहिए. अनुसूचित जनजाति पहले एक से कम थी, वो अब 1.68 प्रतिशत हो गई है. इसके लिए आगे प्रयास करना होगा."

    "अभी यह स्थिति है कि अनुसूचित जाति और जनजाति की जनसंख्या अनुपात में वृद्धि के कारण, अब जानते हैं ना, जब भी जो भी दिया गया है, 50 प्रतिशत का है. अनुसूचित जाति और जनजाति को सेंट प्रसेंट मिलता था. अभी तक बिहार में 16 और एक 17 था. अब संख्या बढ़ गई है अनुसूचित जाति 19.65 प्रतिशत हो गई है, तो अनुसूचित जाति को 20 प्रतिशत करना होगा. अनुसूचित जनजाति का 1.68 है तो उसे 2 प्रतिशत करना होगा. दोनों को 17 प्रतिशत की जगह पर 22 प्रतिशत देना होगा. सरकारी सेवाओं में उनको सेंट प्रसेंट तो देना ही होगा ना"

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

    नीतीश कुमार ने कहा, "ये अनुसूचित जाति का 20 प्रतिशत और अनुसूचित जनजाति का 2 प्रतिशत हो जाएगा. पिछड़े वर्ग की महिलाओं को पूर्व से प्रावधानिक तीन प्रतिशत आरक्षण को, पिछड़े और अति पिछड़ों के आरक्षण में सम्माहित किया जा सकता है. तब उसकी कोई जरूरत नहीं है. अब तो हम 35 प्रतिशत दे दिए हैं. अब तीन प्रतिशत को छोड़ देना चाहिए, क्योंकि अब पूरे बिहार में महिलाओं को दे रहे हैं."

    उन्होंने कहा, "50 प्रतिशत में 22 प्रतिशत(अनुसूचित जाति और जनजाति) आरक्षण हटेगा तो पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग के लिए सिर्फ 28 प्रतिशत आरक्षण बचेगा. दोनों को मिलाकर इनकी संख्या 63 प्रतिशत हो गई है और कुल मिलाकर आप समझ लीजिए कि उनके पास सिर्फ 28 प्रतिशत आरक्षण बचा है. अपर कास्ट में आप जानते हैं कि केंद्र सरकार ने पिछड़ेपन को 10 प्रतिशत किया और हमने स्वीकार किया."

    नीतीश कुमार ने कहा, "ऐसे में पिछड़े और अति पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण बढ़ना चाहिए ना भाई. यही हमारा कहना है. मेरा यह कहना है कि भाई जो 50 प्रतिशत है वो कम से कम 65 प्रतिशत कर दें. 10 प्रतिशत अपर कास्ट का पहले से है. 65 और 10 प्रतिशत मिलाकर कुल 75 प्रतिशत आरक्षण हो जाएगा और 25 प्रतिशत बचेगा. पहले 40 प्रतिशत सबको फ्री था, अब वो 25 हो जाएगा."

    उन्होंने कहा, "पिछड़ा, अति पिछड़ा, एससी, एसटी के पास जो 50 प्रतिशत आरक्षण है, उसे हम लोग कम से कम 65 प्रतिशत कर दें, ये आप लोगों से परामर्श हैं. आप लोग भी सहमति दे रहे हैं, ये बड़ी खुशी की बात है."