क्रिकेट विश्व कप: बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया, 'टाइम्ड आउट' की वजह से चर्चा में रहा मैच

बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा तीन विकेट तंजीद हसन ने लिए. इसके अलावा कप्तान शाकिब और शोरिफुल इस्लाम ने दो-दो विकेट लिए.

लाइव कवरेज

कीर्ति दुबे and अभिनव गोयल

  1. क्रिकेट विश्व कप: बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया, 'टाइम्ड आउट' की वजह से चर्चा में रहा मैच

    विश्व के 38वें मैच में बांग्लदेश ने श्रीलंका को तीन विकेट से हरा दिया है.

    इमेज स्रोत, ANI

    विश्व कप के 38वें मैच में बांग्लदेश ने श्रीलंका को तीन विकेट से हरा दिया है.

    दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया, जहां बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया.

    श्रीलंका की टीम ने 49.3 ओवर में 279 रन बनाए. टीम की तरफ से चरिथ असलंका ने 108 रन बनाए, वहीं सदीरा समरविक्रमा और पथुम निसांका ने 41-41 रनों का योगदान दिया.

    वहीं बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा तीन विकेट तंजीद हसन ने लिए. इसके अलावा कप्तान शाकिब और शरीफुल इस्लाम ने दो-दो विकेट लिबल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने श्रीलंका को तीन विकेट से जीत दर्ज की.

    बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 90 रन नजमुल हुसैन शान्तो ने बनाए, वहीं कप्तान शाकिब अल हसन ने 82 रनों की शानदार पारी खेली.

    मैथ्यूज का टाइम्ड आउट

    इमेज स्रोत, Getty Images

    मैथ्यूज का टाइम्ड आउट

    श्रीलंका के खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज के टाइम्ड आउट होने की वजह से यह मैच काफी चर्चा में रहा.

    एंजेलो मैथ्यूज़ श्रीलंकाई पारी के दौरान 24.2 ओवर के बाद क्रीज़ पर आए थे. 25वें ओवर की दूसरी गेंद पर बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने श्रीलंका के बल्लेबाज़ सदीरा समरविक्रमा को आउट किया था.

    ये श्रीलंका की पारी का चौथा विकेट था. मैथ्यूज़ छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए उतरे थे.

    मैच से जुड़े वायरल वीडियो में देखा जा सकता है, “एंजलो मैथ्यूज़ क्रीज़ पर आए. उन्होंने झुककर क्रीज़ पर खिंची सफ़ेद लकीर को छुआ और माथे पर हाथ लगाया. फिर हेलमेट का स्ट्रेप खींचा. स्ट्रेप कुछ दिक्कत दिखी और वो मुड़े. हेलमेट उतारकर पवेलियन की ओर इशारा किया. मानो दूसरा हेलमेट मंगा रहे हों.”

    इसी बीच बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने मुस्कुराते हुए अंपायर से टाइम्ड आउट की अपील कर दी.

    तब मैथ्यूज़ को कुछ समझ नहीं आया.

    वीडियो में नज़र आता है कि मैथ्यूज़ भी अंपायरों (रिचर्ड लिंगवर्थ और मराइस इरासम्स) के पास पहुंचे और उन्हें देर की वजह समझाने की कोशिश की.

    इस बीच, अंपायरों ने मुस्करा रहे शाकिब से पूछा कि क्या वो मैथ्यूज़ को आउट करने की अपील कर रहे हैं?

    और तब, शाकिब और उनकी बांग्लादेशी टीम ने कहा कि वो अपील को लेकर गंभीर हैं और इसे वापस नहीं ले रहे हैं.

    वीडियो में मैथ्यूज़ इसके बाद शाकिब से कुछ कहते दिखते हैं. फिर अंपायर उन्हें मैदान में बाहर जाने के लिए कहते हैं.

    टीम

    श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डि सिल्वा, महीश तीक्ष्णा, दुष्मंथा चमीरा, कसून राजिथा, दिलशान मदुशंका.

    बांग्लादेश: तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदॉय, मेहदी हसन मिराज, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम.

  2. टाइम्ड आउट होने वाले एंजेलो मैथ्यूज ने झटकी शाकिब की विकेट और ऐसे मनाया जश्न

    'टाइम्ड' आउट की सफल अपील करने वाले शाकिब को किया मैथ्यूज ने आउट

    इमेज स्रोत, ANI

    विश्व कप 2023 के 38वें मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन का विकेट श्रीलंका के खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज ने लिया है.

    श्रीलंका की बल्लेबाजी के दौरान, मैथ्यूज के समय से मैदान में नहीं आने पर शाकिब ने ही 'टाइम्ड आउट' की अपील की थी, जिसके बाद उन्हें अंपायर ने आउट दिया था.

    क्या हुआ था

    एंजेलो मैथ्यूज़ श्रीलंकाई पारी के दौरान 24.2 ओवर के बाद क्रीज़ पर आए.

    25वें ओवर की दूसरी गेंद पर बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने श्रीलंका के बल्लेबाज़ सदीरा समरविक्रमा को आउट किया था.

    ये श्रीलंका की पारी का चौथा विकेट था. मैथ्यूज़ छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए उतरे.

    मैच से जुड़े वायरल वीडियो में देखा जा सकता है, “एंजलो मैथ्यूज़ क्रीज़ पर आए. उन्होंने झुककर क्रीज़ पर खिंची सफ़ेद लकीर को छुआ और माथे पर हाथ लगाया. फिर हेलमेट का स्ट्रेप खींचा. स्ट्रेप कुछ दिक्कत दिखी और वो मुड़े. हेलमेट उतारकर पवेलियन की ओर इशारा किया. मानो दूसरा हेलमेट मंगा रहे हों.”

    इसी बीच बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने मुस्कुराते हुए अंपायर से टाइम्ड आउट की अपील कर दी.

    तब मैथ्यूज़ को कुछ समझ नहीं आया.

    वीडियो में नज़र आता है कि मैथ्यूज़ भी अंपायरों (रिचर्ड लिंगवर्थ और मराइस इरासम्स) के पास पहुंचे और उन्हें देर की वजह समझाने की कोशिश की.

    इस बीच, अंपायरों ने मुस्करा रहे शाकिब से पूछा कि क्या वो मैथ्यूज़ को आउट करने की अपील कर रहे हैं?

    और तब, शाकिब और उनकी बांग्लादेशी टीम ने कहा कि वो अपील को लेकर गंभीर हैं और इसे वापस नहीं ले रहे हैं.

    वीडियो में मैथ्यूज़ इसके बाद शाकिब से कुछ कहते दिखते हैं. फिर अंपायर उन्हें मैदान में बाहर जाने के लिए कहते हैं.

  3. भूविज्ञानी प्रतिमा की हत्या मामले में पूर्व ड्राइवर गिरफ्तार,

    भूविज्ञानी प्रतिमा के एस

    इमेज स्रोत, UGC

    इमेज कैप्शन, भूविज्ञानी प्रतिमा के एस

    बेंगलुरु पुलिस ने भूविज्ञान विभाग के वरिष्ठ भूविज्ञानी और उप निदेशक प्रतिमा के एस की कथित हत्या के आरोप में विभाग के एक पूर्व ड्राइवर को गिरफ्तार किया है.

    रविवार की सुबह पुलिस ने प्रतिमा की लाश डोड्डाकालसंद्र इलाके में एक घर से बरामद की थी.

    चामराजनगर जिले के एम एम हिल्स से पूर्व ड्राइवर किरण को गिरफ्तार किया गया है. कथित तौर पर ड्राइवर ने पुलिस के सामने स्वीकार किया है कि शनिवार शाम को उसने प्रतिमा को आधिकारिक कार में उनके घर छोड़ा था, जिसके बाद हत्या की.

    कथित तौर पर अभियुक्त किरण शनिवार शाम करीब आठ बजे प्रतिमा के घर के आसपास घूम रहा था और जैसी ही किरण घर पहुंची थी तो अभियुक्त ने किरण से बर्खास्तगी के आदेश को वापस लेने की गुहार लगाई.

    पुलिस के मुताबिक अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसने गुस्से में आकर चाकू की मदद से प्रतिमा का गला रेंत दिया.

    बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर बी दयानंद ने बताया, "वह उनके (प्रतिमा) साथ पिछले साल से काम कर रहा था. उसे दस दिन पहले नौकरी से निकाला गया था. जांच जारी है."

    पुलिस का कहना है कि वह अभियुक्त के बयानों की जांच कर रही है.

    नाम न छापने की शर्त पर एक वरिष्ठ अधिकारी ने बीबीसी हिंदी को बताया कि प्रतिमा एक सख्त अधिकारी थीं और उन्होंने हाल ही में अपने जूनियर अधिकारियों को पड़ोसी राज्य तमिलनाडु से स्टोन जेली के अवैध ट्रांसपोर्टेशन को रोकने के लिए कहा था.

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि ग्रेनाइट के अवैध खनन को रोकने के लिए प्रतिमा ने जो हाल ही में फैसले लिए थे, उसे भी संज्ञान में लिया गया है.

  4. एंजेलो मैथ्यूज़ के 'टाइम्ड आउट' पर सामने आया फोर्थ अंपायर का स्पष्टीकरण

    फोर्थ अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, फोर्थ अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक

    विश्व कप में बांग्लादेश बनाम श्रीलंका मैच के दौरान एंजेलो मैथ्यूज़ के टाइम्ड आउट होने पर फोर्थ अंपायर ने बयान जारी किया है.

    फोर्थ अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक ने साफ किया कि नियमों के मुताबिक ही एंजेलो मैथ्यूज़ को आउट दिया गया है, क्योंकि वे तय समय के अंदर गेंद खेलने के लिए तैयार नहीं थे.

    बयान में कहा गया है कि विकेट गिरने पर टीवी अंपायर दो मिनटों की निगरानी करता है, जिसके बाद वह ऑनफिल्ड अंपायरों तक मैसैज को पहुंचाता है.

    उन्होंने कहा कि आज दोपहर जो हुआ, उसमें बल्लेबाज उन दो मिनटों के अंदर गेंद खेलने के लिए तैयार नहीं था, क्योंकि उन्हें हेलमेट के स्ट्रैप से परेशानी हुई थी.

    टाइम्ड आउट की अपील को लेकर उन्होंने कहा कि प्लेइंग कंडीशन के नियमों के मुताबिक फील्डिंग कैप्टन, अंपायर से टाइम्ड आउट की अपील कर सकता है और इस घटना में भी ऐसा ही हुआ है.

    फोर्थ अंपायर ने कहा कि मैदान पर उतरने से पहले यह बल्लेबाजी की जिम्मेदारी है कि वह सामान की अच्छे से जांच करे.

    उन्होंने कहा कि तकनीकी रुप से तो खिलाड़ी को 50 सेकंड के अंदर ही गेंद खेलने के लिए पहुंच जाना चाहिए.

  5. दिनभर: इसराइल का दावा, ग़ज़ा को दो हिस्सों में बांटा

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  6. ग़ज़ा में हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया मृतकों का ताजा आंकड़ा

    हमास का कहना है कि ग़ज़ा में दस हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं.

    इमेज स्रोत, Getty Images

    हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया है कि सात अक्टूबर के बाद से अब तक इसराइली बमबारी में मरने वालों की संख्या 10 हजार 22 तक पहुंच गई है.

    रविवार की रात इसराइली सेना ने ग़जा में बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए थे. सेना ने बयान जारी कर बताया कि कई सौ लक्ष्यों को निशाना बनाया गया, जिसमें हमास का सैन्य कमपाउंड भी शामिल था.

    ग़ज़ा के सबसे बड़े अस्पताल के निदेशक ने इससे पहले बीबीसी को बताया था कि करीब 200 लोग मारे गए हैं.

    ग़ज़ा में काम करने वाली यूएन की राहत एजेंसियों का कहना है कि मरने वालों में हजारों बच्चे भी शामिल हैं.

    अमेरिकी राष्ट्रपति सहित कई नेताओं ने हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों पर सवाल उठाए हैं.

    वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इन आंकड़ों को विश्वसनीय बताया है.

    ग़ज़ा में दूसरी सरकारी एजेंसियों की तरह स्वास्थ्य मंत्रालय पर भी हमास का नियंत्रण हैं.

    7 अक्टूबर को हमास ने इसराइल पर हमला किया था, जिसमें 1,400 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. इस हमले में हमास के लड़ाके 200 से ज्यादा लोगों को अपहरण कर अपने साथ ग़ज़ा ले गया थे.

  7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी से की बात, इसराइल-हमास का जिक्र

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम एशिया में पैदा हुए मुश्किल हालात और इसराइल-हमास संघर्ष को लेकर ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी से बात की है.

    यह जानकारी पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर दी है.

    उन्होंने लिखा, "आतंकवादी घटनाएं, हिंसा और नागरिकों की जान का नुकसान गंभीर चिंता का विषय है. तनाव बढ़ने से रोकना, लगातार मानवीय सहायता सुनिश्चित करना और शांति-स्थिरता को जल्द बहाल करना बेहद जरूरी है."

    पीएम मोदी ने चाबहार बंदरगाह समेत द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के लिए भी ईरान का स्वागत किया.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  8. आईसीसी ने जारी की तस्वीरें- एंजेलो मैथ्यूज़ के 'टाइम्ड आउट' होने पर मैदान में क्या हुआ

    एंजेलो मैथ्यूज़

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बांग्लादेशी टीम से बात करने की कोशिश करते एंजेलो मैथ्यूज़

    आईसीसी ने सोमवार को ट्वीट करके बताया है कि श्रीलंका के खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज़ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में टाइम्ड आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

    मैथ्यूज़ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हो रहे मैच में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ खेलने उतरे थे.

    सामान्य ढंग से वह क्रीज़ पर उतरकर गेंदबाज का सामना करने जा रहे थे कि तभी उन्होंने हेलमेट टाइट करने की कोशिश की.

    लेकिन ऐसा करते हुए उनके हेलमेट का स्ट्रेप टूट गया जिसके बाद उन्होंने नए हेलमेट की मांग की.

    एंजेलो मैथ्यूज़

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पहली तस्वीर में एंजेलो मैथ्यूज़ हाथ में हेलमेट पकड़े हुए नज़र आ रहे हैं. वहीं, एक अन्य तस्वीर में उनके चेहरे पर झल्लाहट नज़र आ रही है.

    आईसीसी के नियमों के मुताबिक़, क्रीज़ पर मौजूद खिलाड़ी के आउट होने पर उनकी जगह लेने वाले खिलाड़ी को अधिकतम दो मिनट के अंदर गेंदबाज का सामना करने के लिए तैयार होना पड़ता है.

    एंजेलो मैथ्यूज़

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इस मामले में अगर बांग्लादेश की ओर से अपील वापस ले ली जाती तो अंपायर मैथ्यज़ को टाइम्ड आउट करार देने का फ़ैसला लेने से बच सकते थे.

    मैथ्यूज़ ने इस बारे में बांग्लादेश की क्रिकेट टीम से बात भी की लेकिन शाकिब अल हसन अपने निर्णय पर टिके रहे.

    एंजेलो मैथ्यूज़

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ऐसे में अंपायर की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार किसी खिलाड़ी को टाइम्ड आउट करार दिया गया.

    आईसीसी ने वो तस्वीर भी जारी की है जिसमें मैथ्यूज़ के हाथ में टूटा हेलमेट नज़र आ रहा है.

    इसके साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल होते वीडियोज़ में मैथ्यूज़ मैदान से बाहर निकलने पर अपने हेलमेट और बैट के साथ-साथ ग्लव्स फेंकते हुए नज़र आए.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  9. महादेव बैटिंग ऐप: कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने, अब तक इस मामले में क्या हुआ?,

    सट्टा एप महादेव

    इमेज स्रोत, ALOK PRAKASH PUTUL

    छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित ऑनलाइन सट्टा ऐप महादेव समेत 22 ऑनलाइन सट्टा पर केंद्र सरकार की रोक के बीच, सोशल मीडिया पर महादेव ऐप के कथित मालिक शुभम सोनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

    इस वीडियो में शुभम सोनी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कथित तौर पर 508 करोड़ देने का दावा किया है. हालांकि भूपेश बघेल ने इस आरोप को सिरे से ख़ारिज़ किया है.

    इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, उसने महादेव बुक और रेड्डी अन्ना प्रिस्टोप्रो सहित 22 अवैध सट्टेबाजी ऐप्स और वेबसाइटों के खिलाफ ब्लॉकिंग आदेश जारी किए हैं.

    बयान के मुताबिक यह कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की गई जांच और उसके बाद छत्तीसगढ़ में महादेव बुक पर छापे के बाद हुई हुई है.

    इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री, राजीव चंद्रशेखर ने कहा, “छत्तीसगढ़ सरकार के पास आईटी अधिनियम की धारा 69ए के तहत वेबसाइट/ऐप को बंद करने की सिफारिश करने की पूरी शक्ति थी. हालाँकि, उन्होंने ऐसा नहीं किया और राज्य सरकार द्वारा ऐसा कोई अनुरोध नहीं किया गया है, जबकि वे पिछले डेढ़ वर्षों से इसकी जाँच कर रहे हैं."

    "दरअसल, ईडी से पहला और एकमात्र अनुरोध प्राप्त हुआ है और उस पर कार्रवाई की गई है. छत्तीसगढ़ सरकार को इसी तरह का अनुरोध करने से किसी ने नहीं रोका."

    महादेव सट्टा एप

    इमेज स्रोत, ALOK PRAKASH PUTUL

    बीजेपी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

    इस बीच भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय मीडिया संयोजक और उत्तर प्रदेश के विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस की.

    महादेव एप के कथित सूत्रधार शुभम सोनी के वीडियो दिखाते हुए उन्होंने कहा कि दुबई में बैठा आरोपी खुद वीडियो भेजकर महादेव एप की सारी कथा सुनाते हुए बता रहा है कि महादेव एप के तार कहां-कहां और किस-किस तक जुड़े हुए है.

    सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री के पद पर तीस दिन तो क्या एक मिनट भी बैठने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.

    सीएम बघेल ने क्या कहा

    इधर सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मैं पहले ही कह चुका हूं कि भाजपा अपनी हार के कारण ईडी को सामने करती है.

    भूपेश बघेल ने कहा कि महादेव सट्टा मामले में अभी तक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल को मुख्य खिलाड़ी मान रहे थे, अब नया आदमी आया है जिसका पहला मेल आता है फिर मैसेज आता है.

    भूपेश बघेल ने कहा कि 17 नवंबर तक कुछ ना कुछ आता रहेगा, जब तक मतदान न हो जाए. उन्होंने कहा कि इन्वेस्टिगेशन करो, अरेस्ट करो किसने मना किया है?

    मुख्यमंत्री ने कहा कि आरोप लगाना है तो मैं भी आरोप लगा देता हूं- बीजेपी और ईडी मिलकर महादेव ऐप को बचा रहे हैं, मेरा आरोप है.

    भूपेश बघेल ने कहा कि महादेव ऐप पर कोई प्रतिबंध नहीं लगा है. यह टेलीग्राम चैनल से भी संचालित होता है, जो अभी भी चल रहा है. जब तक ऑनलाइन बेटिंग बंद नहीं होगा, कुछ भी नहीं होने वाला है.

    उन्होंने कहा कि ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले पूरे देश भर में लाखों खाते हैं, जिसमें बड़ा लेन-देन होता है। केंद्र सरकार को चाहिए सभी खातों की पहचान कर बंद करें तभी ऑनलाइन सट्टा पर नियंत्रण पाया जा सकता है, हमने तीन चार हजार फर्जी अकाउंट बंद कराया.

  10. पीएफआई को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, संगठन पर लगे प्रतिबंध को दी थी चुनौती,

    पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया यानी पीएफ़आई के जनरल सेक्रेटरी अनीस अहमद
    इमेज कैप्शन, पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया यानी पीएफ़आई के जनरल सेक्रेटरी अनीस अहमद

    सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की याचिका को खारिज कर दिया है.

    इस याचिका में गृह मंत्रालय की उस अधिसूचना को चुनौती दी गयी थी, जिसमें पीएफआई और उसके सहयोगी संगठनों पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम यानी यूएपीए के तहत पांच साल का प्रतिबंध लगाया गया था.

    जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की पीठ ने कहा कि पीआईएफ को प्रतिबंध के आदेश के ख़िलाफ़ सीधा सुप्रीम कोर्ट आने की बजाय पहले हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाना चाहिए.

    पीएफआई की ओर से पेश वरिष्ठ वकील श्याम दीवान ने कहा कि संगठन हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा.

    सितंबर, 2022 में अधिसूचना जारी करते हुए केंद्र सरकार ने कहा था - पीएफ़आई और इसके सहयोगी संगठन या संबद्ध संस्थाएँ या अग्रणी संगठन एक सामाजिक-आर्थिक और राजनीतिक संगठन के रूप में काम करते हैं, लेकिन ये गुप्त एजेंडा के तहत समाज के एक वर्ग विशेष को कट्टर बनाकर लोकतंत्र की अवधारणा को कमज़ोर करने की दिशा में काम करते हैं.

    साथ ही ये भी कहा गया था कि "पीएफआई कई आपराधिक और आतंकवादी मामलों में शामिल रहा है और ये देश के संवैधानिक प्राधिकार का अनादर करता है. साथ ही ये बाहर से फंडिंग लेकर देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए एक बड़ा ख़तरा बन गया है."

    • ग़ज़वा-ए-हिंद और हिंदुओं का क़त्ल हमारा एजेंडा नहीं है: पीएफ़आई
  11. एंजेलो मैथ्यूज़ ने 'टाइम्ड आउट' होने के बाद फेंका हेलमेट

    श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज़ 'टाइम्ड आउट' कैसे हुए?

    इमेज स्रोत, Getty Images

    श्रीलंका के खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज़ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में टाइम्ड आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं.

    सदीरा समरविक्रमा के आउट होने के बाद मैथ्यूज़ श्रीलंका के स्कोर को आगे ले जाने के लिए क्रीज़ पर पहुंच रहे थे.

    इस वक़्त तक श्रीलंका का स्कोर 24.2 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 135 रन था.

    एंजेलो मैथ्यूज़, आईसीसी की तय समय सीमा के अंदर ही बैटिंग करने के लिए क्रीज़ पर पहुंच गए, लेकिन उन्होंने जैसे ही अपना हेलमेट टाइट करने के लिए उसका स्ट्रैप खींचा तो वह टूट गया.

    इस बीच दो मिनट की समय सीमा गुज़र गई और बांग्लादेश ने अंपायर से उन्हें आउट करार देने की अपील की.

    इसके बाद वह बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को समझाने की कोशिश की कि उनके हेलमेट में कुछ दिक्कत थी.

    लेकिन शाकिब अल हसन ने कहा कि वह अपनी अपील को लेकर गंभीर हैं.

    इसके बाद अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया और वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टाइम्ड आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए.

    जब मैथ्यूज़, पवेलियन की तरफ वापस जा रहे थे, तब वे हेलमेट फेंकते हुए नजर आए, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

    आईसीसी के नियमों के मुताबिक़, क्रीज़ पर मौजूद खिलाड़ी के आउट होने पर उनकी जगह लेने वाले खिलाड़ी को अधिकतम दो मिनट के अंदर गेंदबाज का सामना करने के लिए तैयार होना पड़ता है.

  12. ब्रेकिंग न्यूज़, दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए भूकंप के झटके

    दिल्ली में महसूस किए गए भूकंप के झटके

    इमेज स्रोत, Getty Images

    दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों में सोमवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

    नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक 4 बजकर 16 मिनट पर 5.6 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र नेपाल था.

    इससे पहले 4 नवंबर को रात 11 बजकर 47 मिनट पर नेपाल में 6.4 तीव्रता का तेज भूकंप आया था, जिसका केंद्र जाजारकोट में था.

    इस भूकंप के झटके दिल्ली समेत उत्तर भारत में महसूस किए गए थे.

    अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार को आए इस भूकंप में 153 लोग मारे गए हैं, जिसमें 83 महिलाएं और 70 पुरुष शामिल हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    हादसे में घायल हुए कुल 338 लोगों में से 243 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 95 लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है.

  13. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार टाइम्ड आउट हुआ कोई खिलाड़ी, पवेलियन वापस लौटे एंजेलो मैथ्यूज

    श्रीलंका के खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज

    इमेज स्रोत, ANI

    दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान श्रीलंका के खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट करार दिया है.

    आईसीसी के नियमों के मुताबिक़, क्रीज़ पर मौजूद खिलाड़ी के आउट होने पर उनकी जगह लेने वाले खिलाड़ी को अधिकतम दो मिनट के अंदर गेंदबाज का सामना करने के लिए तैयार होना पड़ता है.

    इस मामले में एंजेलो मैथ्यूज मैदान में तय समय सीमा से पहले पहुंच गए थे.

    लेकिन हेलमेट ठीक न होने की बात करते हुए वह तय समय सीमा से पहले गेंदबाज का सामना नहीं कर सके.

    इसके बाद बांग्लादेश की टीम ने अंपायर से इस नियम के तहत उन्हें आउट करार देने की अपील की है जिसे अंपायर ने स्वीकार कर लिया और एंजेलो मैथ्यूज को आउट करार दिया.

  14. रश्मिका मंदाना ने अपने वायरल डीपफेक वीडियो पर दिया पहला बयान

    भारतीय अभिनेत्री रश्मिका मंदाना

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, भारतीय अभिनेत्री रश्मिका मंदाना

    भारतीय अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने वायरल हुए डीपफेक वीडियो पर सोमवार दोपहर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है.

    उन्होंने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर लिखा है कि – "मुझे ये साझा करते हुए बहुत दुख हो रहा है और इंटरनेट पर मेरा जो डीपफ़ेक वीडियो फैल रहा है, मैं उस पर बात करना चाहती हूं.

    इस मामले पर अलग-अलग क्षेत्र की हस्तियों की ओर से क़ानूनी कार्रवाई करने की मांग उठ रही है.

    दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने इस वीडियो पर टिप्पणी करते हुए लिखा है कि इस मामले में क़ानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.

    इसके साथ ही केंद्रीय (राज्य प्रभार) मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि मिस इंफॉर्मेशन, उनके प्लेटफॉर्म पर शेयर ना की जाए.

  15. मायावती ने विपक्षी दलों पर धीरे-धीरे आरक्षण ख़त्म करने का आरोप लगाया

    मायावती

    इमेज स्रोत, ANI

    बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को मध्य प्रदेश में एक चुनावी सभा संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर आरक्षण धीरे-धीरे ख़त्म करने का आरोप लगाया है.

    उन्होंने कहा, "बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के कड़े संघर्ष और अथक प्रयासों से भारतीय संविधान के तहत दलितों, आदिवासियों और अन्य पिछड़े वर्ग के लोगों को कानूनी अधिकार मिले हैं."

    "इसमें खासकर सरकारी नौकरियों में जो आरक्षण की सुविधा मिली है, उसे भी हीन और जातिवादी मानसिकता रखने वाले सभी विपक्षी दलों की सरकारें प्रभावहीन बनाने और धीरे धीरे ख़त्म करने की पूरी कोशिश में लगी हुई हैं."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    मायावती ने कहा, "यही मुख्य वजह है कि देश में आजादी के बाद और शुरू में केंद्र और ज़्यादातर राज्यों में भी काफी लंबे समय तक सत्तारूढ़ रही कांग्रेस और पिछले कुछ सालों से केंद्र और काफ़ी राज्यों में बीजेपी एवं अन्य विरोधी पार्टियों की भी सरकारों ने आरक्षण का यह कोटा पूरा नहीं किया है."

    "पदोन्नति में आरक्षण को तो इन्होंने माननीय कोर्ट की आड़ में काफ़ी हद तक खत्म कर दिया है इस मामले में यह खराब स्थिति यहां मध्य प्रदेश में भी देखने को मिली है."

    "इन वर्गों के लोगों को प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण दिए जाने की व्यवस्था किए बिना ही केंद्र और राज्यों में भी ज्यादातर सरकारी कार्य प्राइवेट सेक्टर के जरिए देश के बड़े बड़े पूंजीपतियों को दिए जा रहे हैं. इसके कारण पूरे देश में इन वर्गों के लोगों को आरक्षण का बहुत कम लाभ मिल पा रहा है."

  16. न्यूज़क्लिक विवाद: सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका टाली,

    न्यूज़ वेबसाइट ‘न्यूज़क्लिक’ के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ और एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती

    इमेज स्रोत, Getty Images

    सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को न्यूज़ वेबसाइट ‘न्यूज़क्लिक’ के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ और एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती की ओर से उनकी गिरफ़्तारी को चुनौती देने के लिए दायर याचिका दिवाली के बाद तक टाल दी है.

    जस्टिस बीआर गवई और पीके मिश्रा की पीठ ने कहा, “हम छुट्टियां ख़त्म होने के तुरंत बाद इस पर सुनवाई करेंगे.”

    वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने पीठ से कहा कि ‘गिरफ़्तारी किस आधार पर की गई, इसे लिखित में बताया जाना चाहिए. गिरफ़्तारी में मेमो होता है, लेकिन कुछ भी नहीं दिया गया है.”

    शीर्ष अदालत ने इससे पहले इन याचिकाओं पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था.

    पुरकायस्थ और चक्रवर्ती ने इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट में ट्रायल कोर्ट के फ़ैसले को चुनौती दी थी, लेकिन हाई कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के फ़ैसले को बरकरार रखने वाला फ़ैसला सुनाया.

    इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया. ट्रायल कोर्ट ने इन्हें पुलिस कस्टडी में रखने का आदेश दिया था. इसके बाद से वे न्यायिक हिरासत में हैं.

    दिल्ली पुलिस ने बीती 3 अक्टूबर को न्यूज़क्लिक से जुड़े तीस ठिकानों पर छापा मारकर पुरकायस्थ और चक्रवर्ती को गिरफ़्तार किया था. इस मामले में कुछ अन्य पत्रकारों को भी हिरासत में लिया गया था.

    इस मामले में यूएपीए जैसी गंभीर धाराओं के साथ केस दर्ज किया गया है.

  17. इसराइल ने हमास के आउटपोस्ट को कब्ज़े में लिया, कहा- 450 ठिकानों को किया टारगेट

    ग़ज़ा

    इमेज स्रोत, Reuters

    इसराइली सेना ने कहा है कि बीती रात उसकी ग्राउंड टीम ने ग़ज़ा में ‘हमास के आउटपोस्ट’ को अपने कब्ज़े में ले लिया है.

    इसराइली सेना ने एक्स (पहले ट्विटर) पर बताया कि इस आउटपोस्ट में “निगरानी चौकियां, ट्रेनिंग और आतंकवादियों के लिए सुरंगें हैं.”

    इसराइल का कहना है कि इस ऑपरेशन में कई ‘आतंकवादियों को मारा गया है.’

    इसके साथ ही ये भी कहा गया है कि रविवार को उसके लड़ाकू विमानों ने 'लगभग 450 निशानों पर हमला किया जिनमें हमास के मिलिट्री कंपाउंड, निगरानी चौकियां, एंटी टैंक चौकियां" शामिल हैं.

    रविवार को इसराइल ने बताया कि उसने ग़ज़ा शहर को चारों ओर से घेर लिया है और उसका उद्देश्य है हमास को पूरी तरह ख़त्म करना है.

    ग़ज़ा में रविवार को बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए गए हैं.

    ग़ज़ा में हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि सात अक्टूबर से अब तक ग़ज़ा में 10 हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है.

  18. दिल्ली प्रदूषण: केजरीवाल सरकार का एलान, 13 से 20 नवंबर तक रहेगा ऑड-ईवन

    दिल्ली में स्थित मुगल बादशाह हुमायूं का मकबरा

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, दिल्ली में स्थित मुगल बादशाह हुमायूं का मकबरा

    दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने सोमवार को दिल्ली में वायु प्रदूषण के बढ़े हुए स्तर को ध्यान में रखते हुए आगामी 13 से 20 नवंबर वाले हफ़्ते में ऑड – ईवन लागू करने का फ़ैसला किया है.

    दिल्ली सरकार ने सोमवार को इस मुद्दे पर उच्चस्तरीय बैठक करके वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए कदम उठाए हैं.

    दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया है कि 13 से 20 नवंबर के बीच दिल्ली में ऑड – ईवन व्यवस्था को लागू किया जाएगा.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, राय ने कहा है कि ‘स्कूलों से कहा गया है कि वायु प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए 10वीं और 12वीं को छोड़कर फ़िज़िकल क्लासेज़ बंद की जाएं’.

    इसके साथ ही दिल्ली में निजी और सरकारी दफ़्तरों में पचास फीसद कर्मचारियों के लिए घर से काम करने के फ़ैसले पर आने वाले दिनों में फ़ैसला लिया जा सकता है.

  19. महादेव एप मामले में सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र पर साधा निशाना

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महादेव एप मामले में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा है कि आख़िरकार सरकार को इस ऐप पर बैन लगाने का ख्याल आ ही गया.

    उन्होंने एक्स (ट्विटर) लिखा है – “मैं कई महीनों से सवाल पूछ रहा हूं कि सट्टा खिलाने वाले इस ऐप पर केंद्र सरकार बंद क्यों नहीं रही है. मैंने तो यहां तक कहा था कि शायद 28 प्रतिशत जीएसटी के लालच में प्रतिबंध नहीं लग रहा है या फिर भाजपा का ऐप संचालकों से लेन-देन हो गया है.आश्चर्य है कि ईडी महीनों से इस मामले की जांच कर रही है और फिर भी ऐप का संचालन लगातार होता रहा.”

    इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि “अब केंद्र सरकार को होश आ ही गया है तो अच्छा है कि इस ऐप के संचालकों को भी दुबई से यथाशीघ्र गिरफ़्तार कर भारत लाया जाए.छत्तीसगढ़ पुलिस ने ही सबसे पहले उनके ख़िलाफ़ लुक-आउट नोटिस जारी किया था. उन्हें छत्तीसगढ़ पुलिस भी रिमांड में लेकर पूछताछ करना चाहेगी क्योंकि यहां तो सबसे पहले उनके ख़िलाफ़ मामले दर्ज हुए हैं.”

    इस मामले पर कांग्रेस चुनाव आयोग से मुलाकात करने वाली है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    इसके साथ ही उन्होंने एक अन्य ट्वीट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चुनौती देते हुए कहा है कि वह खुले मंच पर अपनी सरकार के प्रदर्शन पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं.

    अमित शाह ने अपने हालिया दौरे में कहा था कि “मैं आपको चुनौती देकर जाता हूं कि अगर हिम्मत हो तो कर लो दो – दो हाथ. आपके काम और मोदी जी के कामों पर एक मंच पर खुली चर्चा रख दो.”

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    भिलाई के रहने वाले सौरभ चंद्राकर पर अपने एक साथी रवि उप्पल के साथ ‘महादेव गेमिंग-बेटिंग’ नामक ऑनलाइन सट्टेबाज़ी ऐप का दुबई से संचालन करने का आरोप है, जिसका सालाना कारोबार 20 हज़ार करोड़ से अधिक का बताया जाता है.

    इस मामले में पुलिसकर्मियों समेत कई लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

    छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के क़रीबी लोगों समेत सैकड़ों लोगों से पूछताछ जारी है.

    प्रवर्तन निदेशालय की जाँच के दायरे में शीर्ष पुलिसकर्मी हैं, नौकरशाह हैं, फ़िल्म इंडस्ट्री के बड़े लोग हैं, राजनेता हैं, समाजसेवी हैं, मीडियाकर्मी हैं और तरह-तरह के दलाल हैं.

    पिछले दिनों ईडी ने आरोप लगाया है कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटर्स से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये मिले हैं.

  20. रश्मिका मंदाना से जुड़े डीप फेक वीडियो पर अमिताभ बच्चन बोले, 'कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए'

    रश्मिका मंदाना

    इमेज स्रोत, Getty Images

    हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें भारतीय अभिनेत्री रश्मिका मंदाना एक लिफ़्ट में खड़ीं नज़र आ रही हैं.

    लेकिन ये असली वीडियो नहीं है.

    दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने इस ट्वीट पर टिप्पणी करते हुए लिखा है कि इस मामले में कठोर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.

    इस वीडियो को डीप फेक बताया जा रहा है.

    फैक्ट चेकिंग वेबसाइट ऑल्ट न्यूज़ से जुड़े अभिषेक ने एक्स (ट्विटर) पर बताया है कि ये वीडियो डीप फेक तकनीक का इस्तेमाल करके बनाया गया है और वीडियो में दिखने वाली लड़की रश्मिका मंदाना नहीं है.

    आम लोगों के लिए ये पहचान पाना बेहद मुश्किल है कि ये एक फ़ेक वीडियो है.

    अब इस मामले पर आईटी मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि मिसइंफॉर्मेशन उनके प्लेटफॉर्म पर शेयर ना की जाए.

    जैसे ही कोई यूज़र वीडियो या सूचना को फेक रिपोर्ट करता है तो 36 घंटे के भीतर इसे हटाने का नियम है.

    राजीव चंद्रशेखर ने इस वीडियो को लेकर एक्स (ट्विटर) पर लिखा- “अप्रैल 2023 में आईटी नियम में प्लेटफॉर्म्स की कानूनी ज़िम्मेदारी तय की गई थी. – इसके मुताबिक़ कोई भी ग़लत जानकारी प्लेटफॉर्म पर शेयर नहीं की जा सकती."

    "अगर ऐसा होता है तो जैसे ही जानकारी को फेक रिपोर्ट किया जाए, इसे 36 घंटे के अंदर हटाना होगा. अगर प्लेटफॉर्म ऐसा नहीं करते हैं तो नियम संख्या 7 के तहत ऐसे प्लेटफॉर्म को कोर्ट में घसीटा जा सकता है. डीप फेक एक नई तकनीक है और कहीं ज़्यादा ख़तरनाक तकनीक है इससे सभी प्लेटफॉर्म को निपटना होगा.”