ग़ज़ा में अब तक 9,770 लोगों की मौत, संघर्ष विराम पर प्रगति के बारे में अमेरिका ने क्या कहा

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ सात अक्तूबर से लेकर अब तक ग़ज़ा में मारे जाने वाले लोगों का आंकड़ा 9,770 पहुंच गया है.

लाइव कवरेज

दीपक मंडल and प्रेरणा

  1. ग़ज़ा में अब तक 9,770 लोगों की मौत, संघर्ष विराम पर प्रगति के बारे में अमेरिका ने क्या कहा

    ग़ज़ा

    इमेज स्रोत, EPA

    ग़ज़ा में हमास शासित स्वास्थ्य मंत्रालय ने मौत के नए आंकड़े जारी किए हैं.

    स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ सात अक्तूबर से लेकर अब तक ग़ज़ा में मारे जाने वाले लोगों का आंकड़ा 9,770 पहुंच गया है.

    इनमें चार हज़ार से अधिक बच्चे शामिल हैं.

    इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मानवीय आधार पर कुछ समय के लिए संघर्ष विराम की बातचीत में प्रगति का संकेत दिया है.

    7 अक्तूबर को इसराइल पर हमास के हमले में 1400 लोग मारे गए थे, वहीं हमास ने 240 लोगों को बंधक बना लिया था.

    ग़ज़ा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    आज क्या-क्या हुआ?

    इसराइल-हमास युद्ध का आज 29 वां दिन है.

    - अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन मध्यपूर्व के अपने दूसरे राजनयिक दौरे पर हैं. आज फ़लस्तीनी प्राधिकरण के के अध्यक्ष महमूद अब्बास से मुलाक़ात की.

    - महमूद अब्बास ने एंटनी ब्लिंकन से ग़ज़ा में युद्ध विराम पर ज़ोर देने की मांग की लेकिन ब्लिंकन ने अमेरिका का रुख़ दोहराते हुए कहा कि इससे केवल हमास को ही फ़ायदा पहुंचेगा.

    अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने रमल्ला में फलस्तीनी प्राधिकरण के प्रेसिडेंट महमूद अब्बास से मुलाक़ात की.

    इमेज स्रोत, EPA

    इमेज कैप्शन, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने रमल्ला में फलस्तीनी प्राधिकरण के प्रेसिडेंट महमूद अब्बास से मुलाक़ात की.

    - हमास शासित स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इसराइल ने शनिवार रात सेंट्रल ग़ज़ा पट्टी के अल-मग़ाज़ी स्थित शरणार्थी शिविर को निशाना बनाया है. इसराइली बमबारी में अब तक तीस से अधिक लोगों की जान गई है.

    - संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि ग़ज़ा में लगभग 15 लाख लोग विस्थापित हैं और 700,000 से अधिक लोगों ने शिविरों में शरण ली हुई है.

    - इसराइली सेना ने ज़मीनी सैन्य अभियान के दौरान 2500 हमास ठिकानों को नष्ट करने का दावा किया है.

    रफ़ाह क्रॉसिंग

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, रफ़ाह क्रॉसिंग पर इंतज़ार कर रहा परिवार.

    - इसराइली सेना ने यह भी कहा कि वह उत्तरी ग़ज़ा से दक्षिण की ओर जाने के लिए चार घंटे तक सुरक्षित रास्ते खुले रखेगा

    - इसराइल का कहना है कि वह कथित मानवीय आधार पर संघर्ष विराम की संभावनाओं के लिए तैयार हो सकता है लेकिन इसमें "बंधकों की रिहाई'' भी शामिल होनी चाहिए.

    - इसराइल ने हमास पर अस्पतालों को सैन्य अभियान के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.

    फ़लस्तीनी अथॉरिटी ने कहा है कि ग़ज़ा में आधे घर तबाह हो चुके हैं.

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, फ़लस्तीनी अथॉरिटी ने कहा है कि ग़ज़ा में आधे घर तबाह हो चुके हैं.
  2. असमः बीजेपी महिला मोर्चा की नेता पर महिला की नाक काटने का आरोप, पुलिस में मामला दर्ज,

    बीजेपी नेता

    इमेज स्रोत, Facebook

    असम के कछार जिले में ज़मीन को लेकर हुए विवाद के बाद एक महिला पर अपनी बड़ी बहन की नाक काटने का आरोप लगा है.

    जिस महिला पर आरोप लगा है उनकी शिनाख्त टिंकू पॉल के रूप में की गई है. जबकि पीड़ित महिला की पहचान रिंकू नाथ के रूप में की गई है, जिनका सिलचर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है.

    टिंकू पॉल कछार जिले की बीजेपी महिला किसान मोर्चा की उपाध्यक्ष बताई जा रही हैं. उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट में भी खुद को कछार जिले के बीजेपी किसान मोर्चा का उपाध्यक्ष लिख रहा है.

    इस संदर्भ में रांगिरखारी पुलिस चौकी में एक मामला दर्ज किया गया है.

    रांगिरखारी पुलिस चौकी की प्रभारी हिमाक्षी नाथ ने बीबीसी से कहा, "संपति को लेकर तीन बहनों के बीच में झगड़ा हुआ था.उनकी मां के नाम पर कोई जमीन है. मामला दर्ज कर जांच की जा रही है."

    बराक वैली में लंबे समय से पत्रकारिता कर रहे बाप्पी आचार्जी कहते हैं कि महिला के पति पहले वार्ड कमिश्नर रह चुके हैं. वो खुद भी कुछ सालों से बीजेपी में हैं.

    अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

  3. वर्ल्ड कपः दिल्ली में श्रीलंका बांग्लादेश के बीच मैच पर प्रदूषण की चिंता

    श्रीलंका

    इमेज स्रोत, Getty Images

    दिल्ली में ख़तरनाक स्तर पर पहुंचे वायु प्रदूषण, सोमवार को वर्ल्ड कप 2023 के 38वें मैच में चिंता का सबब बन गया है.

    श्रीलंकाई क्रिकेट टीम मैनेजर महिंदा हालांगोडा ने कहा है कि 'इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल जो भी निर्णय लेगी, टीम उसका पालन करेगी.'

    रविवार को दिल्ली पहुंची बांग्लादेश की टीम ने अपना ट्रेनिंग सेशन बीच में रद्द कर दिया. श्रीलंका की टीम को भी ट्रेनिंग सेशन रद्द करना पड़ा.

    दिल्ली में पिछले चार दिनों से एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 से ऊपर है जिसे वायु प्रदूषण का ‘गंभीर स्तर’ माना जाता है.

    महिंदा हालांगोडा ने कहा कि उनकी टीम मेडिकल पैनल से सलाह मशविरा कर रही है और उन्होंने आसीसीसी से अभी तक मैच का स्थान बदलने की कोई अपील नहीं की है.

    उन्होंने कहा कि 'हम निश्चित तौर पर एक्यूआई को ध्यान में रखेंगे. आईसीसी के पास मेडिकल पैनल होगा और वो हमें मशविरा देंगे.'

    हालांगोडा ने कहा, “हम आज यहां आए हैं और हमसे मास्क पहनने को कहा गया.”

    उन्होंने कहा कि आईसीसी ने जाने माने पल्मोनोलॉजिस्ट रणदीप गुलेरिया से सलाह मांगी है और स्टेडियम में प्रदूषण कम करने के उपाय करने को कहा है. ड्रेसिंग रूप में एयर प्यूरिफ़ायर लगाने को भी कहा गया है.

    श्रीलंकाई टीम मैनेजर ने कहा, “उन्होंने हमें पहले ही बता दिया है कि वो मैच कराने की योजना पर काम कर रहे हैं.”

  4. वर्ल्ड कप 2023: भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत पर किसने क्या कहा?

    विराट कोहली

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को केवल 83 रन पर ऑल आउट करते हुए वर्ल्ड कप में लगातार आठवीं जीत दर्ज़ की है.

    टीम की इस शानदार जीत के बाद चौतरफ़ा बधाई संदेश आ रहे हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी है. उन्होंने लिखा, ''हमारी क्रिकेट टीम एक बार फिर विजयी हुई है! दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ शानदार प्रदर्शन के लिए टीम को बधाई. बढ़िया टीम वर्क. उन्होंने आज शानदार पारी खेलने वाले विराट कोहली को जन्मदिन का शानदार तोहफा भी दिया है.''

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है, ''भारतीय टीम को एक और शानदार जीत की बधाई. और पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली के लिए वनडे शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी करना वाकई खास दिन है.''

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    सचिन तेंदुलकर ने लिखा, '''सिटी ऑफ जॉय' से लेकर पूरे देश में खुशी फैलाने तक, वेल डन''

    छोड़िए X पोस्ट, 4
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 4

    वीरेंद्र सहवाग लिखते हैं, ''क्या दिन है ! किंगकोहली ने अपने जन्मदिन पर शानदार 100 रन बनाए. जडेजा और दूसरे गेंदबाज़ों ने साउथ अफ़्रीका को स्टाइल में ध्वस्त कर दिया. टीम का माहौल बहुत अच्छा लग रहा है और सभी को एक-दूसरे की सफलता का आनंद लेते देखना खुशी की बात है.''

  5. विराट कोहली के जन्मदिन पर कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, ''खेल के लीजेंड हैं कोहली''

    राहुल द्रविड़

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज़ और पूर्व कप्तान विराट कोहली आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं.

    इस मौके पर उन्हें बधाई देते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली को खेल का लीजेंड बताया है.

    द्रविड़ का कहना है कि कोहली के प्रदर्शन ने उनकी पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए एक मानक स्थापित किया है.

    द्रविड़ ने कहा, ''विराट कोहली इस खेल के लीजेंड हैं, ख़ासकर खेल के इस फॉर्मेट में. मुझे लगता है हर फॉर्मेट में ही वो लीजेंड हैं, पर ख़ासकर इस वाले में (50 ओवर), मुझे लगता है उनका प्रदर्शन और जिस अंदाज़ में वो खेल ख़त्म करते हैं. पिछले कुछ वर्षों में उनके प्रदर्शन के स्तर ने शायद उनकी पीढ़ी के क्रिकेटरों के लिए एक मानक स्थापित किया है.''

    वहीं स्पिनर गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन ने माना कि कोहली ने भारतीय क्रिकेट धार देने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है.

  6. सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी पर क्या बोले विराट कोहली

    विराट कोहली

    इमेज स्रोत, Getty Images

    विराट कोहली ने वनडे मैच में 49वां शतक बनाकर आज दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के 49 शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

    दक्षिण अफ्रीका से जीत के बाद जब विराट कोहली से इस बारे में पूछा गया और सचिन तेंदुलकर की प्रतिक्रिया के बारे में जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा कि 'ये उनके लिए बहुत ही स्पेशल लम्हा है.'

    उन्होंने कहा, ''मेरे हीरो के रिकॉर्ड की बराबरी करना मेरे लिए बहुत स्पेशल है. लोग तुलना करते हैं लेकिन मैं कभी भी उनकी बराबरी नहीं कर सकता. वो परफेक्शन के करीब हैं. वो हमेशा मेरे हीरो रहेंगे. चाहे जो हो जाए. उन्होंने मेरे लिए जो कहा वो बहुत मायने रखता है.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली को अपने रिकॉर्ड की बराबरी करने पर बधाई दी और एक्स पर लिखा था, ''आपने बहुत अच्छा खेला विराट. मुझे 49 साल की उम्र से 50 तक पहुंचने में 365 दिन लगे. मुझे उम्मीद है कि आप अगले कुछ दिनों में 49 से 50 तक पहुंच जाएंगे और मेरे रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. बधाई!''

  7. केदारनाथ पहुंचे राहुल गांधी, देखें तस्वीरें

    राहुल

    इमेज स्रोत, Uttarakhand state Congress

    कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी आज केदारनाथ पहुंचे हैं.

    वो तीन दिनों तक यहां रहेंगे.

    राहुल

    इमेज स्रोत, Uttarakhand state Congress

    उनकी इस यात्रा को प्रधानमंत्री मोदी की आदि कैलाश यात्रा का राजनीतिक जवाब माना जा रहा है.

    राहुल

    इमेज स्रोत, Uttarakhand state Congress

    हालांकि पार्टी का कहना है कि ये राहुल गांधी की निजी यात्रा है और वह तीन दिनों तक केदारनाथ में ही रहेंगे.

    राहुल

    इमेज स्रोत, Uttarakhand state Congress

    2013 की आपदा के बाद भी राहुल गांधी केदारनाथ आए थे. उस दौरान राहुल गांधी ने गौरीकुंड से केदारनाथ धाम तक की 16 किलोमीटर पैदल यात्रा की थी.

    राहुल

    इमेज स्रोत, Uttarakhand state Congress

  8. महिला सैन्यकर्मियों को अब अधिकारियों के समान मिलेगी मैटरनिटी लीव: राजनाथ सिंह

    राजनाथ सिंह

    इमेज स्रोत, EPA

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने महिला सैन्यकर्मियों को अधिकारियों के समान मैटरनिटी, बच्चे की देखभाल और एडॉप्शन लीव देने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

    यानी अब सभी महिला सैन्यकर्मियों को समान रूप से छुट्टियां मिलेंगी, चाहे वो कोई अधिकारी रैंक पर कार्यरत हों या किसी अन्य रैंक पर.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    वर्तमान में महिला अधिकारियों को पूरे वेतन के साथ 180 दिनों की मैटरनिटी लीव मिलती है. दूसरे बच्चे के जन्म के व़क्त भी यही नियम है.

    रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि इस फैसले से सेना में काम करने वाली महिलाओं की स्थिति बेहतर होगी और उनके प्रोफेशनल और पर्सनल ज़िंदगी में संतुलन बनेगा.

  9. इसराइल: संघर्ष विराम के लिए तैयार हो सकते हैं, अगर बंधकों की रिहाई भी हो शामिल

    इसराइल

    इसराइल का कहना है कि वह कथित मानवीय आधार पर संघर्ष विराम की संभावनाओं के लिए तैयार हो सकता है लेकिन इसमें "बंधकों की रिहाई'' भी शामिल होनी चाहिए.

    इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू के वरिष्ठ सलाहकार मार्क रेगेव ने कहा, "हमारे मुताबिक़ संघर्ष विराम से जुड़े किसी भी समझौते में बंधकों की रिहाई शामिल होनी चाहिए."

    बीबीसी संवाददाता लीस डुसेट ने रेगेव से हमास के इस दावे पर भी सवाल किया कि ग़ज़ा पर इसराइली हवाई हमलों में 60 बंधक मारे गए हैं.

    इसके जवाब में रेगेव कहते हैं, "मैं इसकी पुष्टि नहीं कर सकता. मेरा मानना ​​है कि यह हमास के प्रोपगेंडा का हिस्सा है. वे चाहते हैं कि हम उन पर हमले करना बंद कर दें, इसलिए वे हमसे कह रहे हैं कि हम अपने ही लोगों को मार रहे हैं. वे चाहते हैं कि हम इस पर विश्वास करें... यह स्पष्ट रूप से सच नहीं है.''

    इससे पहले रामअल्लाह अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ बैठक में फलस्तीनी प्राधिकरण के अध्यक्ष महमूद अब्बास ने ग़ज़ा में युद्ध विराम पर ज़ोर देने की मांग की है.

    जिसके बाद ब्लिंकन ने अमेरिका का रुख़ दोहराते हुए कहा कि इससे केवल हमास को ही फ़ायदा पहुंचेगा. दोनों के बीच हिंसा रोकने और ग़ज़ा के भविष्य पर भी चर्चा हुई.

  10. बिहार सरकार ने जातीय सर्वे में जानबूझकर मुस्लिमों और यादवों की आबादी को बढ़ाकर दिखाया : अमित शाह

    अमित शाह

    इमेज स्रोत, Getty Images

    गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार के मुज़फ्फरपुर में एक रैली के बीच बिहार सरकार पर जातीय सर्वे में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है.

    अमित शाह ने कहा कि बिहार सरकार ने जाति आधारित सर्वे में जानबूझकर मुस्लिमों और यादवों की आबादी को बढ़ाकर दिखाया है.

    वहीं ईबीसी की आबादी को कम कर के दिखाया गया है.

    गृहमंत्री ने कहा कि लालू-नीतीश की सरकार ने पिछड़ा, अति-पिछड़ा के साथ अन्याय करने का काम किया है.

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

    अमित शाह के इस आरोप पर बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    तेजस्वी ने कहा, ''अगर अमित शाह को लगता है कि इतना ही ग़लत हुआ है तो उन्हें पूरे देश में जातीय सर्वे कराना चाहिए और बीजेपी शासित राज्यों में भी. किसने रोका है? क्यों नहीं करा रहे?''

  11. विराट कोहली ने की रिकॉर्ड की बराबरी, सचिन तेंदुलकर ने इस अंदाज़ में दी बधाई

    सचिन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली को अपने रिकॉर्ड की बराबरी करने पर बधाई दी है.

    तेंदुलकर ने विराट कोहली की तस्वीर के साथ ट्वीट किया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    तेंदुलकर ने लिखा, ''आपने बहुत अच्छा खेला विराट. मुझे 49 साल की उम्र से 50 तक पहुंचने में 365 दिन लगे. मुझे उम्मीद है कि आप अगले कुछ दिनों में 49 से 50 तक पहुंच जाएंगे और मेरे रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. बधाई!''

    विराट कोहली आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं और कई मायनों में उनका ये जन्मदिन उनके लिए लकी साबित हुआ है.

    कोहली ने दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 119 गेंदों में न केवल शतक लगाया, बल्कि दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

    सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक 49 शतक बनाने का रिकॉर्ड है.

  12. विराट का 49वां शतकः सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी करने पर अनुष्का शर्मा ने क्या कहा?

    विराट

    इमेज स्रोत, Getty Images

    विराट कोहली आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं और कई मायनों में उनका ये जन्मदिन उनके लिए लकी साबित हुआ है.

    कोहली ने दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 119 गेंदों में न केवल शतक लगाया, बल्कि दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

    सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे में 49 शतक बनाने का रिकॉर्ड है. आज कोहली ने इसकी बराबरी कर ली है.

    विराट कोहली

    इमेज स्रोत, anushka sharma/ instagram

    विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर कोहली की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ''अपने जन्मदिन पर ख़ुद को तोहफ़ा''.

  13. कोलकाता में शतक पूरा करने के बाद अपनी पारी के बारे में क्या बोले कोहली

    विराट कोहली

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कोलकाता में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ शतक जड़कर सचिन तेंदुलकर के वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक 49 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी करने पर विराट कोहली ने कहा है कि ये किसी सपने के पूरे होने जैसा है.

    विराट कोहली ने अपनी पारी के बाद बात करते हुए कहा, “भारत के लिए खेलने का हर मौका मेरे लिए बड़ा मौका है, लेकिन अपने जन्मदिन पर, ऐसे क्राउड के सामने, प्रसंशकों के सामने ये हासिल करना किसी सपने के पूरा होने जैसा है. ऐ ऐसा है जिसे पूरा करने का सपना आप बचपन में देखते हैं. मैं इस पल के लिए ईश्वर का आभारी हूं.”

    विराट कोहली ने 121 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली और नाबाद रहे. भारत ने दक्षिण अफ़्रीका के सामने 327 रनों का लक्ष्य रखा है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    भारतीय पारी के बारे में बात करते हुए कोहली ने कहा, “ये विकेट बल्लेबाज़ी करने के लिए ट्रिकी था. हमें शानदार शुरुआत मिली. मैं जब बल्लेबाज़ी करने आया तो मेरा काम था जो गति बनी है उसे बरक़रार रखूं. लेकिन दस ओवरों के बाद गेंद ग्रिप करने लगी और विकेट धीमा हो गया. सलामी बल्लेबाज़ों के आउट होने के बाद मेरा काम था पारी के अंत तक बल्लेबाज़ी करना. मैंने यही किया और मुझसे यही करने के लिए कहा गया था. श्रेयस ने भी अच्छे हिट लगाने शुरू किए.”

    विराट कोहली

    विराट कोहली ने कहा, “हमने ये नहीं सोचा था कि हम स्कोर को 326 तक ले जाएंगे लेकिन जब आप खेल को अंतिम ओवरों तक ले जाते हैं तो ऐसा हो पाता है. एशिया कप से पहले मैंने और श्रेयस ने बहुत अभ्यास किया था और हमने तीसरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी की थी. हम दोनों स्पिन गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ स्ट्राइक बदलने में सहज हैं. ख़राब गेंदों पर खेलने के लिए श्रेयस को श्रेय जाता है. जब आप विकेट गंवा देते हैं और आपके पास हार्दिक नहीं होते हैं, तब आपको लंबी पारी खेलनी होती है और मैच को उस मोड़ पर ले जाना होता है जब विपक्ष ये सोचने लगे कि अब हमें उन्हें सीमित करना होगा.”

    दक्षिण अफ़्रीका को दिए लक्ष्य के बारे में बात करते हुए कोहली ने कहा, “ये लक्ष्य पर्याप्त से बड़ा है क्योंकि गेंद ग्रिप कर रही थी और गेंबाज़ों पर काबू करना मुश्किल हो रहा था. हमारे पास बेहतरीन अटैक है. विकेट धीमा होगा, दबाव बढ़ेगा, हम उम्मीद करते हैं कि नई गेंद से हम अच्छी शुरुआत करेंगे.”

  14. विराट कोहली ने जन्मदिन पर की सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी, जड़ा 49वां शतक

    विराट कोहली

    इमेज स्रोत, Getty Images

    वर्ल्ड कप के 37वें मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 327 रन की चुनौती दी है.

    इसी के साथ विराट कोहली ने आज अपना 49वां शतक भी पूरा किया है.

    कोहली ने 119 गेदों पर अपना शतक पूरा किया और इसी के साथ उन्होंने दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है. सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे में 49 शतक बनाने का रिकॉर्ड है.

    अब तक कोहली ने वनडे में 48 शतक बनाए थे. इससे पहले वर्ल्ड कप में श्रीलंका के ख़िलाफ़ खेले मैच में कोहली शतक बनाने से चूक गए थे.

    लेकिन कोलकाता का ईडन गार्डन स्टेडियम आज उनके लिए लकी साबित हुआ. विराट कोहली आज अपना 35वां जन्मदिन भी मना रहे हैं.

    क्रिकेट

    विराट कोहली वनडे में अपने जन्मदिन पर शतक लगाने वाले सातवें बल्लेबाज़ बन गए हैं.

    विराट
  15. सड़क के रास्ते वेस्ट बैंक कैसे पहुंचा ब्लिंकेन का काफ़िला, बीबीसी संवाददाता की आंखों देखी

    वेस्ट बैंक में यहूदी बस्ती

    अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन रविवार अचानक वेस्ट बैंक पहुंचे और यहां उन्होंने फ़लस्तीनी प्रशासन के प्रमुख महमूद अब्बास से मुलाक़ात की.

    ब्लिंकेन के इस दौरे के बारे में जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई थी.

    बीबीसी संवाददाता उस काफ़िले का हिस्सा थे जिसने सड़क मार्ग से तेल अवीव से वेस्ट बैंक तक ये यात्रा की.

    वेस्ट बैंक जाने से पहले ब्लिंकेन रविवार सुबह विमान से जॉर्डन से तेल अवीव पहुंचे थे.

    तेल अवीव से रामअल्लाह तक का 90 मिनट का सफर बख़्तरबंद वैनों और काले शीशे वाली एसयूवी के काफ़िले में तय किया.

    ब्लिंकेन रविवार सुबह विमान से जॉर्डन से तेल अवीव पहुंचे
    इमेज कैप्शन, ब्लिंकेन रविवार सुबह विमान से जॉर्डन से तेल अवीव पहुंचे

    एंथनी जर्कर के मुताबिक़ हाइवे पर ये काफ़िला वेस्ट बैंक बसाई गई कई यहूदी बस्तियों के क़रीब से गुज़रा. इन बस्तियों को उनकी ऊंची दीवारों, तारबंदी और सख़्त सुरक्षा इंतेज़ामों से पहचाना जा सकता है.

    वेस्ट बैंक पहुंचने से पहले ही विदेश मंत्री के वहां आने की जानकारी पहुंच चुकी थी. क्षेत्र के तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए ये अमरीकी प्रशासन के लिए चिंता का विषय हो सकता है.

    काफ़िला वेस्ट बैंक में जिस नाके से दाख़िल हुआ उसे व्यवसायिक गतिविधियों के लिए आरक्षित किया गया है और यहां से वीआईपी भी दाख़िल होते हैं.

    यहां शांति थी, हालांकि, फ़लस्तीनी इलाक़े में आधा दर्जन ट्रक खड़े थे जो दूसरी तरफ़ जाने का इंतेज़ार कर रहे थे.

    रामअल्लाह पहुंचने के बाद इस चट्टानी शहर में गाड़ियों का सफर आसान था. रास्ते में चौराहों पर और जगह-जगह फ़लस्तीनी सुरक्षा गार्ड खड़ थे. इन्होंने लाल रंग की टोपी पहनी थी और हाथ में स्वचलित राइफ़लें थीं.

    फ़लस्तीनी सुरक्षाकर्मी

    फ़लस्तीनी लोगों की भीड़ इस काफ़िले को गुज़रते हुए देख रही थी. बहुत से लोग हैरान थे. एक सैनिक कुछ बच्चों से बात कर रहा था. काफ़िले को देखने में उनकी दिलचस्पी कुछ ज़्यादा ही थी.

    ब्लिंकेन ने महमूद अब्बास से बात की और इसराइल-हमास संघर्ष को लेकर चर्चा की.

    इस बैठक के दौरान महमूद अब्बास ने ब्लिंकेन से कहा कि संघर्ष में तुरंत विराम होना चाहिए और ग़ज़ा में मानवीय मदद दाख़िल होनी चाहिए.

    महमूद अब्बास और ब्लिंकेन

    इमेज स्रोत, Reuters

    फ़लस्तीनी समाचार एजेंसी के मुताबिक़ अब्बास ने ब्लिंकेन से कहा, “इसराइल की युद्ध मशीनरी अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों और सिद्धांतों की अवहेलना करके जिस तरह से ग़ज़ा में बर्बादी कर रही हैं और यहां के लोगों का नरसंहार हो रहा है, उसके लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं.”

    ब्लिंकेन का काफ़िला

    इमेज स्रोत, EPA

    वहीं अमेरिकी गृह विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक़ ब्लिंकेन ने ग़ज़ा में जीवन रक्षक मानवीय मदद प्रदान करने और ज़रूरी सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए अमेरिकी प्रतिबद्धता फिर से ज़ाहिर की.

    ब्लिंकेन ने ये भी स्पष्ट किया कि फ़लस्तीनी लोगों को ज़बरदस्ती नहीं हटाया जाना चाहिए.

    विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि ब्लिंकेन ने दोहराया कि अमेरिका फ़लस्तीनियों और इसराइलियों के लिए समान रूप से गरिमा और सुरक्षा के समान उपायों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है.

  16. युवराज सिंह ने कहा, ''मैं और धोनी कभी क़रीबी दोस्त नहीं रहे लेकिन...''

    वर्ल्ड कप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया को दिए एक इंटरव्यू में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है.

    हालांकि धोनी के साथ अपने रिश्ते के सवाल पर वो पहले जवाब देने में हिचकिचाते हैं, फिर विस्तार से बात करते हैं.

    युवराज सिंह इंटरव्यू में कहते हैं कि वो और महेंद्र सिंह धोनी क़रीबी दोस्त नहीं रहे लेकिन वो दोनों ही एक मेहनती प्रोफेशनल थे.

    उन्होंने कहा, ''मैं और माही क़रीबी दोस्त नहीं रहे, न हैं. हम दोस्त थे साथ क्रिकेट खेलने की वजह से. मेरा लाइफ़स्टाइल धोनी की लाइफ़स्टाइल से बिल्कुल अलग था. लेकिन जब मैं और माही ग्राउंड पर उतरते थे तो हम देश के लिए साथ मिलकर अपना सौ फ़ीसदी देते थे. और उसमें वो कप्तान थे और मैं उप-कप्तान. जब मैं टीम में आया था, वो चार साल जूनियर थे.''

    धोनी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    फ़ैसलों पर होते थे मतभेद

    युवराज ने स्वीकारा कि कप्तान और उपकप्तान होने के कारण उनमें और धोनी में टीम से जुड़े फ़सलों को लेकर कई मतभेद भी होते थे.

    वो कहते हैं, '' कुछ फ़ैसले जो मैं लेता थे, वो धोनी को पसंद नहीं आते थे और कुछ फ़ैसले जो वो लेते थे, मुझे पसंद नहीं आते थे. ये हर टीम में होता है, हर खिलाड़ी के बीच होता है.''

    उन्होंने कहा कि जब वो अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर थे और उन्हें अपने भविष्य को लेकर कुछ समझ नहीं आ रहा था तो उन्होंने धोनी से सलाह मांगी थी. और धोनी ही वो शख़्स थे, जिन्होंने उन्हें बताया था कि चयन समिति उन्हें चयनित करने की तरफ़ नहीं देख रही.

    धोनी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    धोनी के साथ ऑन-फील्ड अनुभव

    उन्होंने कहा, ''मुझे लगा चलो किसी ने तो मुझे मेरे करियर के बारे में सही जानकारी दी. ये 2019 वर्ल्ड कप के ठीक पहले की बात है.''

    धोनी के साथ अपने ऑन फील्ड अनुभवों के बारे बात करते हुए युवराज कहते हैं, ''ऐसा भी एक समय था जब धोनी चोटिल थे और हम बांग्लादेश के ख़िलाफ़ बल्लेबाज़ी कर रहे थे. मैं उनका रनर था. धोनी शतक बनाने के क़रीब थे इसलिए मैं चाह रहा था कि उन्हें स्ट्राइक मिले और वो अपना शतक पूरा करें. और इसी तरह जब मैं वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ बल्लेबाज़ी कर रहा था और मेरा स्कोर 48 था, तो माही ने अर्धशतक पूरा कराने में मेरी मदद की.''

    युवराज ने कहा कि वो उम्मीद करते हैं कि धोनी किसी दिन उनके साथ गोल्फ़ खेलेंगे.

    युवराज सिंह अपने इस इंटरव्यू में ये कहते हुए भी सुनाई देते हैं कि बचपन में उन्हें क्रिकेट में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं थी. अपने पिता के दबाव में उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया.

  17. इसराइल आए अमेरिकी विदेश मंत्री अचानक फ़लस्तीनी नेता से मिलने वेस्ट बैंक पहुंचे, तुर्की भी जाएंगे

    एंटनी ब्लिंकेन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन रविवार को वेस्ट बैंक पहुंचे हैं और यहां उन्होंने फ़लस्तीनी प्राधिकरण के प्रमुख महमूद अब्बास से मुलाक़ात की है.

    फ़लस्तीनी प्राधिकरण ने दोनों की मुलाक़ात की तस्वीर भी जारी की है.

    इसराइल-हमास के बीच जारी युद्ध के माहौल में ब्लिंकेन का मध्य-पूर्व दौरा अभी जारी है.

    ब्लिंकेन और महमूद अब्बास के बीच वेस्ट बैंक के रामअल्लाह शहर में मुलाक़ात हुई है. इसराइल-हमास संघर्ष शुरू होने के बाद से ब्लिंकेन का ये दूसरा मध्य पूर्व दौरा है.

    इसी बीच वैश्विक आलोचना के बावजूद इसराइल का ग़ज़ा में सैन्य अभियान जारी है.

    फ़लस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक़ इसराइल के हमलों में अब तक 9500 से अधिक लोग मारे गए हैं.

    7 अक्तूबर को इसराइल पर हमास के हमले में 1400 से अधिक लोग मारे गए थे और 240 लोगों को अग़वा कर लिया गया था.

    अरब नेताओं ने शनिवार को इसराइल और हमास के बीच संघर्ष विराम की अपील की थी. ब्लिंकेन ने इस मांग को खारिज कर दिया है. इससे एक दिन पहले अरब जगत के नेताओं ने कहा था कि ग़ज़ा में जारी संघर्ष में सीमित विराम लागू किए जाने चाहिए, हालांकि इसराइल के ग़ज़ा पर हमले जारी हैं.

    माना जा रहा है कि ब्लिंकेन इस बात पर चर्चा शुरू करना चाहते हैें कि ग़ज़ा से हमास के ख़ात्मे की स्थिति में यहां किसका नियंत्रण स्थापित हो.

    इसराइल ने कहा है कि उसके सैन्य अभियान का मक़सद हमास को पूरी तरह से ख़त्म कर देना है.

    अमेरिका चाहता है कि इसराइल-हमास संघर्ष ग़ज़ा तक ही सीमित रहे और क्षेत्र के अन्य इलाक़ों में ना फैले. इसके अलावा ये भी माना जा रहा है कि ब्लिंकेन ग़ज़ा से हमास के ख़ात्मे के बाद फ़लस्तीनी प्रशासन की भूमिका पर भी चर्चा शुरू करना चाहते हैं.

    माना जा रहा है कि ब्लिंकेन और महममूद अब्बास के बीच ग़ज़ा में संघर्ष समाप्त होने के बाद यहां के प्रशासन में फ़लस्तीनी प्राधिकरण की भूमिका को लेकर भी चर्चा हुई होगी.

    वेस्ट बैंक के बाद ब्लिंकेन तुर्की पहुंचेंगे. तुर्की ने ग़ज़ा में जारी रक्तपात के विरोध में इसराइल से अपने राजदूत को वापस बुला लिया है.

    शनिवार को ब्लिंकेन ने जोर्डन में अरब जगत के विदेश मंत्रियों से मुलाक़ात की थी. इस मुलाक़ात के दौरान अरब नेताओं ने ग़ज़ा में तुरंत संघर्ष विराम लागू करवाने की अपील की थी.

    ब्लिंकेन ने स्पष्ट कर दिया था कि वो पूर्ण विराम का समर्थन नहीं करते हैं बल्कि उनकी प्राथमिकता ये है कि लड़ाई के बीच-बीच में मानवीय विराम हों ताकि मानवीय मदद ग़ज़ा के प्रभावित लोगों तक पहुंच सके.

  18. ईडन गार्डनः भारतीय बल्लेबाज़ी की झलक देखने के लिए पेड़ों पर चढ़े लोग,

    क्रिकेट

    भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच वर्ल्ड कप का 37वां मैच कोलकाता के मशहूर इडेन गार्डन्स मैदान में खेला जा रहा है.

    भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप में अब तक खेले गए अपने हर मैच में जीत हासिल की है और आज के मैच में भी अब तक भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है.

    नितिन श्रीवास्तव

    टीम का जोश बढ़ाने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक दर्शक दीर्घा में बैठे हैं.

    वहीं कुछ फैंस भारतीय बल्लेबाज़ी की झलक देखने के लिए स्टेडियम के बाहर पेड़ों पर चढ़े हैं.

    बीबीसी संवाददाता ने ऐसे ही कुछ प्रशंसकों की तस्वीरें साझा की है.

    तस्वीर में पेड़ पर चढ़े कई चेहरे नज़र आ रहे हैं, जो पिच पर बल्लेबाज़ी कर रहे विराट कोहली की झलक पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. आज विराट कोहली का जन्मदिन भी है.

  19. ईडन गार्डनः टिकटों की कालाबाज़ारी के आरोप, पुलिस के नोटिस पर बीसीसीआई का जवाब

    भारत बनाम अफ़्रीका

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, भारतीय टीम पहले बल्लेबाज़ी कर रही है

    समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ कोलकाता पुलिस ने बीसीसीआई को नोटिस जारी कर टिकटों की बिक्री के बारे में जानकारी मांगी है.

    रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच मुक़ाबला खेला जा रहा है.

    इस मैच के टिकटों की कालाबाज़ारी किए जाने के आरोप सामने आए है.

    एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया है कि शनिवार को बीसीसीआई को नोटिस जारी किया गया. इस नोटिस में बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी से टिकटों की बिक्री के बारे में जानकारी मांगी गई है.

    वहीं बीसीसीआई को कोलकाता पुलिस के नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा है कि टिकटों की कालाबाज़ारी के लिए बीसीसीआई की कोई ज़िम्मेदारी नहीं है.

    उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "बीसीसीआई की पूरी कोशिश रही है कि अधिक से अधिक प्रसंशकों को टिकट उपलब्ध करवायें जाएं. हर राज्य की एसोसिएशन से ऑनलाइन टिकट उपलब्ध कराने के लिए कहा गया. इन टिकटों को या तो कूरियर किया गया या डिलीवर किया गया."

    उन्होंने कहा, "टिकट वितरण एजेंसी और स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के बीच समझौता होता है. ऐसे में बीसीसीआई की भूमिका सिर्फ सलाह देने की होती है. बीसीसीआई सीधे तौर पर इसमें शामिल नहीं है. टिकट का हस्तांतरण किसी दूसरे नाम पर, या किसी और को बेचने पर नियम बनाये गए हैं, अगर कुछ लोग कहीं कर रहे हैं, तो पुलिस इसकी जांच करे, बीसीसीआई इसके लिए ज़िम्मेदार नहीं हैं."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इस नोटिस में बीसीसीआई अध्यक्ष से कहा गया है कि वो या तो स्वयं या किसी सक्षम अधिकारी के माध्यम से मंगलवार को मैदान पुलिस स्टेशन के जांच अधिकारी को जानकारी मुहैया करायें.

    रिपोर्टों के मुताबिक़ कोलकाता पुलिस ने अभी तक 19 लोगों को टिकटों की कालाबाज़ारी करने के आरोप में गिरफ़्तार किया है और उनसे मैच के 108 टिकट बरामद किए हैं.

    इससे पहले लखनऊ में पुलिस ने भारत के मैच के टिकटों की कालाबाज़ारी के आरोप में गिरफ़्तारियां की थीं.

    भारत और दक्षिण अफ़्रीका के मैच को लेकर दर्शकों में दीवानगी है. बीबीसी संवाददाता नितिन श्रीवास्तव को कई लोग पेड़ों पर चढ़कर मैच देखने की कोशिश करते नज़र आए.

    वर्ल्ड कप में भारत ने अब तक सात मुक़ाबले खेले हैं और सभी जीतें हैं. वहीं दक्षिण अफ़्रीका ने भी भारत से भिड़ने से पहले सात मैच खेले हैं और सिर्फ़ एक मैच में उसे हार मिली है.

    दोनों ही टीमें अंक तालिका पर क्रमश पहले और दूसरे नंबर पर हैं.

  20. इसराइल पर ग़ज़ा के एक और शरणार्थी शिविर को निशाना बनाने का आरोप, अब तक 30 से अधिक लोगों की गई जान

    इसराइल

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, अल-मग़ाज़ी शरणार्थी शिविर

    हमास शासित स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसराइल पर ग़ज़ा में एक और घातक हवाई हमले को अंजाम देने का आरोप लगाया है.

    स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इसराइल ने शनिवार रात इन हवाई हमलों में सेंट्रल ग़ज़ा पट्टी के अल-मग़ाज़ी स्थित शरणार्थी शिविर को निशाना बनाया है.

    इसराइली बमबारी में अब तक तीस से अधिक लोगों की जान गई है.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अल-मग़ाज़ी शरणार्थी शिविर की कुछ तस्वीरें भी जारी की हैं.

    एएफपी समाचार एजेंसी के अनुसार, एक इसराइली सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि आईडीएफ़ उस दौरान वाकई इस ख़ास क्षेत्र पर कार्रवाई कर रहा था या नहीं.

    इसराइल

    इमेज स्रोत, Reuters

    बीबीसी स्वतंत्र रूप से इस घटना और इसमें मरने वालों की संख्या की पुष्टि नहीं कर पाया है.

    इससे पहले बीते मंगलवार को ग़ज़ा के सबसे बड़े शरणार्थी कैंप जबालिया में हुए धमाके में कम से कम 50 लोगों की जान चली गई थी.