You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

क्रिकेट विश्व कप: दक्षिण अफ़्रीका ने पाकिस्तान को एक विकेट से हराया

विश्व कप के 26वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 16 गेंदें रहते 47.2 ओवरों में एक विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 270 रन बनाए थे.

लाइव कवरेज

  1. क्रिकेट विश्व कप: दक्षिण अफ़्रीका ने पाकिस्तान को एक विकेट से हराया

    विश्व कप के 26वें मुकाबले में साउथ अफ़्रीका ने पाकिस्तान को 16 गेंदें रहते 47.2 ओवरों में एक विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 270 रन बनाए थे.

    ये मुकाबला अंतिम समय तक बहुत रोमांचक रहा. दक्षिण अफ़्रीका के बल्लेबाज़ एक मारक्राम ने सर्वाधिक 93 गेंदों पर 91 रन बनाए.

    आसीसी क्रिकेट वर्ड कप अंक तालिका में 10 अंक के साथ दक्षिण अफ़्रीका शीर्ष पर है.

    दूसरे स्थान पर 10 अंक के साथ भारत है. पाकिस्तान की टीम चार अंक के साथ छठे स्थान पर है.

    दिलचस्प है कि पिछले 24 सालों में दक्षिण अफ्रीका की टीम, विश्व कप के किसी भी फॉर्मेट में पाकिस्तान को नहीं हरा पाई थी. 2015 और 2019 के वनडे विश्व कप में भी पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को हराया था.

    पाकिस्तान की पारी

    कप्तान बाबर आजम और सऊद शकील ने अर्धशतक लगाया, वहीं शादाब ख़ान ने 43 और मोहम्मद नवाज के 24 रनों की मदद से टीम 270 रनों तक पहुंच पाई.

    दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मार्को यानसेन को तीन और तबरेज़ शम्सी को चार विकेट मिले. शम्सी ने पाकिस्तान के लिए अर्धशतक बनाने वाले दोनों खिलाड़ियों को पवेलियन वापस भेजा.

    यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था.

    पाकिस्तान की टीम से लेग स्पिनर उसामा मीर और तेज गेंदबाज हसन अली बाहर हो गए हैं. इन दोनों की जगह मोहम्मद नवाज और मोहम्मद वसीम जूनियर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.

    पाकिस्तान टीम, पांच मैचों में से सिर्फ दो मैच ही जीत पाई है. पाकिस्तान को अपने पिछले मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा था.

    इस वक्त पाकिस्तान प्वाइंट्स टेबल में चार अंकों के साथ छठे नंबर पर है. वहीं दक्षिण अफ्रीका पांच में चार मैच जीतकर दूसरे पायदान पर है. ऐसे में अगर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे अपने बाकी के सभी मैच जीतने होंगे.

  2. ग़ज़ा में 'बदहाल' हुई संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी, रोकना पड़ सकता है राहत कार्य

    इसराइल और हमास के बीच चल रहा संघर्ष शुक्रवार को 20वें दिन प्रवेश कर गया. अब तक इस जंग के चलते हज़ारों लोगों की जान जा चुकी है.

    विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि सात अक्टूबर को जंग शुरू होने के बाद से अब तक ग़ज़ा में 7,028 लोगों की जान जा चुकी है जिनमें से क़रीब 3000 बच्चे हैं.

    वहीं, दक्षिणी इसराइल पर हमास के हमले में कम से कम 1400 लोग मारे गए हैं. माना जा रहा है कि 229 अन्य अभी भी बंधक बनाकर रखे गए हैं.

    युद्धविराम की अपील

    फ़लस्तीनी शरणार्थियों के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी यूएनआरडब्ल्यूए ने युद्धविराम की अपील की है.

    संयुक्त राष्ट्र की इस एजेंसी के अधिकारियों के मुताबिक़, ग़ज़ा के लोगों को लग रहा है कि वे 'अलग-थलग और अकेले' पड़ गए हैं.

    यूएनआरडब्ल्यूए का कहना है कि अब तक ग़ज़ा में उनके कम से कम 57 कर्मचारियों की मौत हो चुकी है और कुछ ही दिनों में उनका काम बंद हो सकता है.

    शुक्रवार को दस ट्रक पानी, खाना और दवाइयां लेकर ग़ज़ा में दाख़िल हुए. इनके साथ स्वास्थ्यकर्मियों की एक टीम भी थी. लेकिन राहत एवं बचाव कार्य में जुटी एजेंसियों का कहना है कि यह मदद नाकाफ़ी है.

    फ़लस्तीनी रेड क्रॉस सोसाइटी ने बीबीसी को बताया कि एंबुलेंसों में तेल नहीं बचा है और कुछ ही जीवन-रक्षक मशीनें काम कर रही हैं.

    अभी तक ग़ज़ा में ईंधन ले जाने पर सहमति नहीं बनी है.

    हमास पर इसराइल का नया आरोप

    इसराइली सेना ने हमास पर आरोप लगाया कि वह अल शिफ़ा अस्पताल समेत ग़ज़ा के अन्य अस्पतालों का इस्तेमाल अपने कमांड सेंटर के तौर पर कर रहा है.

    वहीं हमास ने इन आरोपों को ग़लत बताते हुए कहा है कि ‘इसराइल ये आरोप लगाकर हमारे लोगों के नरसंहार के लिए नई भूमिका रच रहा है.’

    ग़ज़ा के अस्पतालों में हज़ारों लोगों ने शरण ली हुई है. यहां पर इसराइली बमबारी के घायलों का भी इलाज किया जा रहा है.

    वहीं, इसराइली स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि तेल अवीव में शुक्रवार को एक रिहायशी इमारत पर हुए रॉकेट हमले में तीन लोग घायल हुए हैं.

  3. क्रिकेटर मोहम्मद अज़हरूद्दीन जुबली हिल्स से उम्मीदवार, कांग्रेस ने तेलंगाना की दूसरी लिस्ट जारी की

    कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार शाम तेलंगाना चुनाव के लिए अपने 45 उम्मीदवारों की सूची जारी की है.

    इसमें लाल बहादुर नगर से मधु गौड़ याक्षी, जुबली हिल्स सीट से मोहम्मद अज़हरुद्दीन और सिरपुर से रावी श्रीनिवास को टिकट दिया गया है.

    इससे पहले कांग्रेस मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी समेत सलमान खुर्शीद जैसे नेता शामिल हुए.

  4. इसराइल ने कहा हमास अस्पतालों को बना रहा है अपनी ढाल

    इसराइली सेना ने शुक्रवार को फ़लस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास पर आरोप लगाया है कि वह ग़ज़ा के मुख्य अस्पताल को अपनी सुरंगों और ऑपरेशनल सेंटर्स के लिए कवच के रूप में इस्तेमाल कर रहा है.

    इसराइल सेना के प्रमुख प्रवक्ता डेनियल हेगारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया है कि ‘हमास ने अस्पतालों को हमास के आतंकियों और कमांडरों के लिए कमांड और कंट्रोल सेंटर्स में बदल दिया है.’

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, हेगारी ने तस्वीरें, डायग्राम और ऑडियो रिकॉर्डिंग्स के ज़रिए बताया कि हमास हॉस्पिटल सिस्टम और मुख्य रूप से अल शिफा अस्पताल से इस्तेमाल करके कई तरह की कमांड पोस्ट्स और ग़ज़ा के अंदर गहरे सुरंगों के मकड़जाल के प्रवेश द्वारों को छिपा रहा है.

    उन्होंने ये भी बताया कि हमास के आतंकी शिफ़ा अस्पताल समेत दूसरे अस्पतालों के अंदर से सक्रिय होते हैं.

  5. मौलाना मदनी ने कहा पीएम मोदी को राम मंदिर के कार्यक्रम में नहीं जाना चाहिए

    भारत में मुसलमानों के सबसे पुराने संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने शुक्रवार को पीएम मोदी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बुलाए जाने पर आपत्ति जताई है.

    इसके साथ ही उन्होंने अयोध्या से जुड़े अदालत के फ़ैसले को भी ग़लत बताया है.

    इसके अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने एक्स (ट्विटर) पर एक बयान जारी करके अपना विरोध दर्ज कराया है.

    उन्होंने कहा है, "हम कोर्ट की ओर से अयोध्या पर आए फ़ैसले को सही नहीं मानते हैं. हमारा मानना है कि वो फ़ैसला ग़लत माहौल में, ग़लत तरीके से और ग़लत बुनियादों पर किया गया है. और मुल्क के वज़ीर-ए-आज़म को किसी पूजन स्थल के उद्घाटन या भूमिपूजन के लिए नहीं जाना चाहिए और इससे अपने आपको दूर रखना चाहिए."

    पीएम मोदी ने बीती 25 अक्टूबर को एक ट्वीट करके जानकारी दी थी कि उन्हें राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए न्योता दिया गया है.

    पीएम नरेंद्र मोदी ने इस मुलाक़ात की तस्वीर साझा करते हुए लिखा - "मैं खुद को बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं. ये मेरा सौभाग्य है कि अपने जीवनकाल में, मैं इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनूंगा."

    ये ख़बर आने के बाद से इस मुद्दे पर राजनीति गरम है. विपक्षी दलों के नेताओं की ओर से आपत्ति जताई गई है.

    इससे पहले पीएम मोदी राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए हुए भव्य कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे.

    उस वक़्त भी इस कार्यक्रम में पीएम मोदी की मौजूदगी होने पर विवाद खड़ा हुआ था.

  6. इसराइल - हमास संघर्ष पर यूएन से मॉस्को तक हलचल, 'दिन भर' सुनिए मोहन लाल शर्मा और सुमिरनप्रीत कौर से

  7. मॉस्को पहुंचकर रूस के उप विदेश मंत्री से क्यों मिले हमास के नुमाइंदे

    रूस की समाचार एजेंसी टास ने शुक्रवार को कहा कि ईरान के राजनीतिक मामलों के उप विदेश मंत्री ने राजधानी मॉस्को में हमास के प्रतिनिधियों से मुलाकात की.

    एजेंसी के मुताबिक गुरुवार को हुई बैठक में ईरान के राजनीतिक मामलों के उप विदेश मंत्री अली बघेरी कानी ने हमास प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाले अबू मरजूक से मुलाकात की. उन्होंने बैठक में मरजूक से कहा कि ईरान की प्राथमिकता संघर्ष विराम और ग़ज़ा में मानवीय सहायता भेजे जाने की है.

    गुरुवार को ईरानी मंत्री ने रूस के डिप्टी विदेश मंत्री मिखाइल बोगदानोब से भी मुलाकात की.

    समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक हमास के लोगों को रूस बुलाए जाने पर इसराइल के विदेश मंत्रालय ने आलोचना की है.

    इसराइल के विदेश मंत्रालय का कहना है कि हमास के लोगों को मॉस्को बुलाकर रूस ने "आतंकवाद का साथ" देने का काम किया है.

    वहीं रूस का कहना है कि सभी पक्षों के साथ संपर्क बनाकर रखना जरूरी है.

    समाचार एजेंसी एपी ने कहा कि यह अभी साफ नहीं है कि गुरुवार को हुई बैठक में रूस, ईरान और हमास के प्रतिनिधि एक साथ मिले थे या नहीं.

    एजेंसी के मुताबिक राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि यात्रा के दौरान रूस का हमास के साथ कोई संपर्क नहीं था.

    रूसी विदेश मंत्रालय ने बताया कि ईरानी मंत्री के साथ उनकी बातचीत ग़ज़ा में युद्ध खत्म करने और फिलिस्तीनियों को मानवीय सहायता देने पर भी केंद्रित थी.

    एक अलग बैठक में रूस के डिप्टी विदेश मंत्री ने हमास के वरिष्ठ प्रतिनिधि बासिम नईम और मूसा अबू मरजूक से भी मुलाकात कर बंधकों की रिहाई को लेकर बात की.

  8. ग़ज़ा में मरने वालों में 40 फीसद से ज्यादा बच्चे- विश्व स्वास्थ्य संगठन

    विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि इसराइल-हमास संघर्ष में ग़ज़ा के अंदर 7,028 मौतें हुई हैं.

    संगठन का कहना है कि मरने वालों में 40 प्रतिशत से ज्यादा बच्चे हैं.

    डब्ल्यूएचओ ने ग़ज़ा में हमास नियंत्रित स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों का हवाला किया है.

    डब्ल्यूएचओ का कहना है कि इस संघर्ष में 18 हजार 482 लोग घायल हुए हैं जिनमें से एक बड़ा हिस्सा बच्चों का है.

    एजेंसी ने कहा कि 35 में से 23 अस्पताल अभी भी आंशिक रूप से काम कर रहे हैं, वहीं सामुदायिक क्लीनिकों को बंद करना पड़ा है.

    डब्ल्यूएचओ का कहना है कि ग़ज़ा में 1 हजार लोगों को डायलिसिस की ज़रूरत है.

    इसके अलावा समय से पहले जन्मे 30 बच्चे इन्क्यूबेटरों में हैं और 2,000 कैंसर रोगियों को तत्काल इलाज की ज़रूरत है जिसके लिए ईंधन की ज़रूरत है.

    डब्ल्यूएचओ के एक अधिकारी ने बताया है कि 'गंभीर रूप से घायल मरीजों का इलाज एनेस्थिया के बिना किया जा रहा है. और हर तरफ़ मौत और बच्चों के शव दिखाई दे रहे हैं.'

  9. क्रिकेट विश्व कप: पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के सामने रखा 271 रनों का लक्ष्य

    विश्व कप के 26वें मुकाबला में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 270 रन बनाए हैं.

    कप्तान बाबर आजम और सऊद शकील ने अर्धशतक लगाया, वहीं शादाब ख़ान ने 43 और मोहम्मद नवाज के 24 रनों की मदद से टीम 270 रनों तक पहुंच पाई.

    दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मार्को यानसेन को तीन और तबरेज़ शम्सी को चार विकेट मिले. शम्सी ने पाकिस्तान के लिए अर्धशतक बनाने वाले दोनों खिलाड़ियों को पवेलियन वापस भेजा.

    यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था.

    पाकिस्तान की टीम से लेग स्पिनर उसामा मीर और तेज गेंदबाज हसन अली बाहर हो गए हैं. इन दोनों की जगह मोहम्मद नवाज और मोहम्मद वसीम जूनियर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.

    पाकिस्तान, पांच मैचों में से सिर्फ दो मैच ही जीत पाई है. पाकिस्तान को अपने पिछले मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा था.

    इस वक्त पाकिस्तान प्वाइंट्स टेबल में चार अंकों के साथ छठे नंबर पर है. वहीं दक्षिण अफ्रीका पांच में चार मैच जीतकर दूसरे पायदान पर है. ऐसे में अगर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे अपने बाकी के सभी मैच जीतने होंगे.

    पिछले 24 सालों में दक्षिण अफ्रीका, विश्व कप के किसी भी फॉर्मेट में पाकिस्तान को नहीं हरा पाई है. 2015 और 2019 के वनडे विश्व कप में भी पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को हराया था.

  10. क़तर से अपने 8 नागरिकों को वापस लाने के लिए भारत लड़ेगा क़ानूनी जंग: बीजेपी

    भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने शुक्रवार को क़तर में फंसे नौसेना के आठ रिटायर्ड अधिकारियों के मुद्दे पर एक अहम बयान दिया है.

    क़तर की एक अदालत ने गुरुवार को भारतीय नौसेना के आठ रिटायर्ड अधिकारियों को मौत की सज़ा सुनाई है.

    बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक ने बताया है कि विदेश मंत्रालय इस मामले पर काम कर रहा है.

    उन्होंने कहा, “भारत इस मामले में दो बार अपना पक्ष रख चुका है. हम ये देखकर हैरान हैं कि ऐसा भी होता है. हम इस मामले में क़ानूनी लड़ाई लड़ेंगे. इसके लिए अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत है. मुझे लगता है कि भारत सरकार अपना पक्ष रखेगी और उन्हें वहां से सुरक्षित वापस लाने में सफल होगी.”

    क़तर और भारत सरकार ने अब तक ये नहीं बताया है कि इन लोगों को ये सज़ा किस मामले में दी गई है.

    भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस ख़बर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम इस फ़ैसले के बारे में सुनकर दंग हैं और विस्तृत फ़ैसले का इंतज़ार कर रहे हैं.

    इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने कहा है, 'वह इन लोगों के परिवारों और लीगल टीम के संपर्क में हैं और सभी कानूनी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं.'

    इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह इस मामले को क़तार की अथॉरिटीज़ के सामने भी लेकर जाएगा.

  11. पाकिस्तान: इमरान ख़ान बोले, 'जेल में मुझे जहर दिया जा सकता है'

    पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने शुक्रवार को दावा किया है कि उन पर एक बार फिर जानलेवा हमला हो सकता है.

    इमरान ख़ान इन दिनों में साइफ़र केस के तहत रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं.

    उन्होंने कहा है कि जेल में उन्हें धीमा ज़हर दिया जा सकता है.

    इमरान ख़ान के परिवार की ओर से एक्स (ट्विटर) पर जारी किए गए बयान में कहा गया है, “चूंकि मैं देश छोड़कर जाने के लिए तैयार नहीं होऊंगा, ऐसे में मेरी जान को स्वाभाविक ख़तरा है. वे मेरे जेल में रहते हुए मेरी जान लेने की एक और कोशिश कर सकते हैं. वह स्लो पॉइज़न के ज़रिए ऐसा प्रयास कर सकते हैं.”

    इससे पहले एक जनसभा के दौरान भी इमरान ख़ान पर जानलेवा हमला हो चुका है जिसमें वह घायल हुए थे. और उनके पैर में चोट आई थी.

    इस हमले के बाद इमरान ख़ान ने पाकिस्तान सरकार के शीर्ष पदों पर बैठे लोगों पर गंभीर आरोप लगाए थे.

  12. इसराइल कड़ी बयानबाजी के बाद भी ज़मीनी हमला करने से क्यों बच रहा है?,

    इसराइली सेना ने बीती रात एक बार फिर ग़ज़ा पट्टी पर हमला बोला है.

    हम ग़ज़ा से 10 किलोमीटर दूर दक्षिणी इसराइल में मौजूद हैं, लेकिन हमें लगातार युद्ध से जुड़ी भारी आवाज़ें सुनाई दे रही हैं.

    टैंकों से लेकर इसराइली युद्धक विमानों की आवाज़ों के साथ ग़ज़ा से उठते धुएं का गुबार बता रहा है कि वहां आज सुबह क्या हुआ है.

    ऐतिहासिक रूप से इसराइली सेना की फिलॉसफी रही है कि किसी भी समस्या के पैदा होते ही तेजी के साथ आक्रामकता भरे अंदाज़ में उसका निदान किया जाए.

    लेकिन इस बार इसराइली रुख में एक तरह की हिचकिचाहट नज़र आ रही है.

    इसकी एक वजह प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू की विशेष राजनीति भी है.

    उन्होंने कड़ी बयानबाज़ी के बाद भी इसराइल को कभी भी युद्ध में नहीं धकेला है.

    उन्होंने इस मामले में काफ़ी सावधानी बरती है. वह इस बात को लेकर भी चिंतित रहे हैं कि अगर किसी कदम के नतीजे, विशेष रूप से सैन्य कार्रवाई के नतीजे नकारात्मक रहे तो उनका राजनीतिक करियर ख़त्म हो सकता है.

    नेतन्याहू के ख़िलाफ़ पहले ही भ्रष्टाचार से जुड़े कई गंभीर मामले चल रहे हैं जो उन्हें जेल पहुंचा सकते हैं.

    ऐसे में उनके मन में अपना बचाव करने का ख्याल भी होगा और ये ख्याल उनकी अपना बचाव करते हुए राजनीति करने के अंदाज़ को मजबूती भी दे रहा होगी.

    इसके साथ ही इस समय हमास के पास 229 इसराइली बंधक हैं जिस वजह से स्थितियां जटिल हो रही हैं.

    इसराइली नागरिकों को इस बारे में सोचने का वक़्त मिला है और पीड़ित परिवारों की ओर से जोरदार ढंग से कहा गया है कि सैन्य टुकड़ियां ग़ज़ा के अंदर जाकर बंधकों के जीवन को ख़तरे में न डालें.

    ऐसे में ये बात बेशक ज़मीनी हमले के टलने की वजह बनी है.

  13. मुख्तार अंसारी को तीसरे गैंगस्टर केस में 10 साल की सजा, 5 लाख का जुर्माना

    उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को हत्या और हत्या के प्रयास से जुड़े एक मामले में गैंगस्टर एक्ट के तहत कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई है.

    कोर्ट ने उन पर पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. गाजीपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट ने उन्हें गुरुवार, 26 अक्टूबर को हत्या और हत्या के प्रयास के मामले में दोषी पाया था.

    कोर्ट ने दूसरे अभियुक्त सोनू पर दो लाख का जुर्माना लगाते हुए पांच साल की सजा सुनाई है.

    आजतकसे बात करते हुए गुरुवार को मुख्तार अंसारी के वकील लियाकत अली ने बताया था, "गैंग चार्ट में दो मुकदमे थे. एक 19 अप्रैल 2009 को अपने पिता कपिल देव की हत्या के संबंध में मृत्युंजय सिंह ने किया था. उसमें मुख्तार अंसारी जेल में थे. उसमें 120 बी में उनका नाम लाया गया. अभियोजन पक्ष अपना कथानक सिद्ध नहीं कर पाया तो मुख्तार अंसारी बरी हो गए थे. उसके बाद मीर हसन ने 24 नवंबर 2009 को मुकदमा दर्ज करवाया था. उसमें भी मुलजिम मुख्तार अंसारी जेल में थे."

    "मुख्तार अंसारी 25 अक्टूबर 2005 से लगातार अब तक जेल में हैं. जेल में रहते हुए ही उन्हें 120बी का अभियुक्त बना दिया गया. जांच के दौरान उन्हें लाया गया. एफआईआर में नाम नहीं था. चार्जशीट में नाम लाया गया, जेल में रहते हुए. उसमें भी अभियोजन पक्ष सिद्ध नहीं कर पाया. उसमें भी वे बरी हो गए थे, लेकिन कोर्ट ने कहा कि उच्च न्यायालय की रूलिंग है कि अगर कोई गवाह अपना बयान बदल देता है, और उसमें मुलजिम बरी हो जाता है, तो उसमें माना जाएगा कि वो कहीं से प्रभावित है, कोर्ट ने इस आधार पर सजा सुनाई है."

    गैंगस्टर एक्ट के तहत यह तीसरा मामला है, जब मुख्तार अंसारी को सजा सुनाई गई है.

    इससे पहले कोर्ट ने वाराणसी में अवधेश राय हत्या कांड और दूसरे हिंदूवादी नेता नंदकिशोर रूंगटा अपहरण केस के गैंगस्टर केस में उन्हें दस साल की सजा सुनाई थी.

  14. आप नेता संजय सिंह को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने बढ़ाई न्यायिक हिरासत,

    दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 10 नवंबर तक बढ़ा दी है.

    ईडी ने शुक्रवार को संजय सिंह को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था.

    इससे पहले उन्हें 13 अक्टूबर को कोर्ट में पेश किया था, जहां उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था.

    संजय सिंह के वकील फारूक ख़ान ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, "एक स्टैण्डर्ड प्रोटोकॉल होता है. जब कोई न्यायिक हिरासत में होता है, तो 14-14 दिन के लिए ही बढ़ाया जाता है. कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत दे दी, 10 नवंबर की तारीख लगा दी."

    "हमने एक दो एप्लीकेशन लगाई थी. उनको ग्लूकोमा की बीमारी है...कोर्ट ने आंखों का इलाज करवाने की इजाजत दे दी है. उसका भी ईडी ने विरोध किया था. हमने कहा कि ये अमानवीय अप्रोच है, हालांकि जज साहब ने उनकी बात नहीं सुनी."

    संजय सिंह को ईडी ने 4 अक्टूबर को गिरफ़्तार किया था.

    सुनवाई के दौरान कोर्ट ने उन्हें निजी डॉक्टर से इलाज की छूट दी है.

    कोर्ट ने जेल प्रशासन से कहा कि वे संजय सिंह की आंखों का इलाज करवाएं.

    कथित शराब घोटाले में संजय सिंह से पहले दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी गिरफ़्तार किया गया था. वे पिछले क़रीब आठ महीने से जेल में बंद हैं.

  15. तस्वीरों में देखिए: ग़ज़ा के शरणार्थी शिविरों में स्वास्थ्य संकट फैलने का डर-यूएन

  16. बाइडन के बयान को 'भारत-मध्य पूर्व-यूरोप कॉरिडोर' से जोड़कर देखना गलत- किर्बी

    व्हाइट हाउस के नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के प्रमुख जॉन किर्बी ने कहा है कि राष्ट्रपति जो बाइडन के बयान को ‘भारत-मध्य पूर्व-यूरोप’ इकॉनमिक कॉरिडोर से जोड़ कर देखना सही नहीं है और उनके बयान को गलत संदर्भ में समझा गया.

    दरअसल भारतीय समाचार एजेंसियों ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट्स में कहा था कि जो बाइडन ने कहा “उन्हें यक़ीन है कि हमास के इसराइल पर हमला करने का एक कारण जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान महत्वाकांक्षी भारत-मध्य पूर्व-यूरोप इकॉनमिक कॉरिडोर की घोषणा हो सकता है.”

    अब इस रिपोर्ट को ख़ारिज करते हुए जॉन किर्बी ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान के संदर्भ को ग़लत समझा गया.

    एक भारतीय पत्रकार के सवाल पर उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि राष्ट्रपति ने जो कहा उसे गलत संदर्भ में समझा गया. उनका कहने का मतलब था कि जिस तरह से सऊदी अरब और इसराइल के बीच में समझौता होने के करीब था और दोनों देशों के बीच रिश्तों को सामान्य करने की जो कोशिश हो रही थी, हमें लगता है कि ये कोशिश ‘टू-स्टेट सॉल्यूशन’ के लिए अहम है, वो शायद हमास के हमले के लिए पीछे एक वजह हो सकती है.”

    बाइडन ने कहा था, “मेरा मानना है कि हमास ने ऐसे समय हमला किया जब इसराइल की इस क्षेत्र में कनेक्टिविटी बढ़ रही थी. मैं इस बात से आश्वस्त हूं, हालांकि इस बात के मेरे पास सबूत नहीं हैं, लेकिन हम इस काम को पीछे नहीं छोड़ सकते.”

    बीते कई सालों से अमेरिका, सऊदी अरब और यूएई समेत मध्य-पूर्व में अरब मुल्कों के साथ इसराइल से रिश्ते कायम कराने की कोशिश में है.

    इस कोशिश में 2020 में यूएई, बहरीन, मोरक्को और सूडान ने इसराइल के साथ रिश्ते सामान्य (अब्राहम अकॉर्ड्स) किए थे. डोनाल्ड ट्रंप की कोशिशों से हुए इस शांति समझौते को 'सदी का समझौता' कहा गया था. अमेरिका इसमें सऊदी अरब को भी लाने की कोशिश में था.

    जुलाई 2022 को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, सऊदी अरब के आधिकारिक दौरे पर गए, जिसके बाद इसे लेकर एक बार फिर चर्चा शुरू हो गयी थी.

  17. विश्व कप में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला

    विश्व कप का 26वां मुकाबला पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज यानी 27 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है.

    पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है.

    पाकिस्तान, पांच मैचों में से सिर्फ दो मैच ही जीत पाई है. पाकिस्तान को अपने पिछले मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा था.

    इस वक्त पाकिस्तान प्वाइंट्स टेबल में चार अंकों के साथ छठे नंबर पर है. वहीं दक्षिण अफ्रीका पांच में चार मैच जीतकर दूसरे पायदान पर है. ऐसे में अगर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे अपने बाकी के सभी मैच जीतने होंगे.

    पिछले 24 सालों में दक्षिण अफ्रीका, विश्व कप के किसी भी फॉर्मेंट में पाकिस्तान को नहीं हरा पाई है. 2015 और 2019 के वनडे विश्व कप में भी पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को हराया था.

  18. मध्य ग़ज़ा में घुसे इसराइली टैंक, सेना ने फ़ाइटर जेट का भी किया इस्तेमाल

    इसराइल डिफ़ेंस फ़ोर्स (आईडीएफ) ने कहा है कि पिछले 24 घंटों में इसराइली सेना ने ग़ज़ा के मध्य क्षेत्र में 'टारगेटेड रेड' में हमास के दर्जनों ठिकानों पर हमला किया है.

    इसराइली सेना ने एक बयान जारी कर कहा है कि मध्य ग़ज़ा के शुज्जैया इलाके में ज़मीनी सेना के साथ-साथ फ़ाइटर जेट और ड्रोन का भी इस्तेमाल किया गया.

    आईडीएफ़ ने एंटी टैंक मिसाइल लॉन्च करने के ठिकाने, सैन्य कमांड-कंट्रोल सेंटर और हमास के लड़ाकों को निशाना बनाया.

    ये भी बताया गया है कि कार्रवाई के बाद इसराइली सेना इलाके से बाहर आ गई है और इसराइली सैनिकों को कोई चोट नहीं आई है.

  19. साइफर मामले में इमरान ख़ान की जमानत याचिका खारिज़

    पाकिस्तान की एक अदालत ने साइफर (गोपनीय दस्तावेज लीक मामले) में पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई के अध्यक्ष इमरान ख़ान की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है.

    कोर्ट ने सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद 16 अक्टूबर को फैसला सुरक्षित रख लिया था, जिसे आज सुनाया गया है.

    इमरान ख़ान फिलहाल साइफर (गोपनीय दस्तावेज लीक मामला) मामले में न्यायिक रिमांड पर जेल में हैं.

    क्या है साइफर मामला

    साइफर या डिप्लोमैटिक केबल किसी दूसरे देश में मौजूद अधिकारी अपने देश को भेजते हैं. यह वह बातचीत होती है जिसमें मिशन देश के डिप्लोमेट्स, मेजबान देश के डिप्टोमेट्स या अधिकारियों से करते हैं. यह बातचीत कोड वर्ड्स में होती है, जिसे डिकोड किया जाता है.

    ऐसी ही एक बातचीत को सार्वजनिक करने का आरोप इमरान ख़ान पर है.

    पिछले साल इमरान ख़ान की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. इस प्रस्ताव पर मतदान से पहले एक रैली में इमरान ख़ान ने एक कागज दिखाकर दावा किया था कि उनकी सरकार गिराने के लिए अंतरराष्ट्रीय साजिश रची जा रही है.

    हालांकि इमरान ख़ान ने किसी भी गोपनीय दस्तावेज को रैली में लहराने से इनकार किया था.

  20. क़तर में भारतीय नौसेना के 8 पूर्व अधिकारियों को फांसी की सज़ा सुनाए जाने पर बोले ओवैसी

    क़तर में गिरफ़्तार आठ भारतीय नागरिकों को फांसी की सजा सुनाए जाने पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया दी है.

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने भाषण के एक पुराने अंश को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि कतर में फंसे पूर्व नौसेना के अधिकारियों का मुद्दा अगस्त महीने में उन्होंने संसद में उठाया था.

    ओवैसी ने लिखा, “आज उन्हें फांसी की सजा सुनाई गई है. नरेंद्र मोदी दावा करते हैं कि इस्लामिक देश उन्हें कितना प्यार करते हैं. उन्हें चाहिए कि वे हमारे पूर्व नौसेना के अफसरों को वापस लाएं. ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्हें फांसी की सज़ा का सामना करना पड़ा है.”

    जो भाषण का अंश ओवैसी ने शेयर किया है, जिसमें वे कहते हुए सुने जा सकते हैं- “कुलभूषण यादव पाकिस्तान में बैठा है. आप क्यों नहीं लेकर आते. आप विश्व गुरु-विश्व गुरु कहते हैं. कुलभूषण यादव को भूल गए आप. क़तर में आठ नेवी ऑफिसर एक साल से जेल में हैं, आप उन्हें नहीं ला सके.”

    सितंबर 2022 में क़तर सरकार ने आठ पूर्व भारतीय नौसैनिकों को गिरफ़्तार किया था.

    मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक़, गिरफ़्तार किए गए कर्मचारियों पर जासूसी के आरोप हैं और उन्होंने संवेदनशील जानकारी इसराइल को दी थी.

    भारतीय मीडिया और अन्य अंतराष्ट्रीय मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक़, इन पूर्व नौसैनिकों पर आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर अति उन्नत इतावली पनडुब्बी को ख़रीदने से संबंधित क़तर के ख़ुफ़िया कार्यक्रम के बारे में इसराइल को जानकारी दी थी.

    यानी इन नौसैनिकों पर इसराइल के लिए जासूसी करने के आरोप हो सकते हैं.