इसराइल - हमास संघर्ष का 18वां दिन, अब तक का ताज़ा अपडेट

इसराइल और हमास के बीच बीती 7 अक्टूबर से जारी संघर्ष का आज 18वां दिन है.

लाइव कवरेज

दिलनवाज़ पाशा and संदीप राय

  1. इसराइल - हमास संघर्ष का 18वां दिन, अब तक का ताज़ा अपडेट

    ग़ज़ा

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, ब्रेसलेट पहनी दो फ़लस्तीनी लड़कियां.

    इसराइल और हमास के बीच बीती 7 अक्टूबर से जारी संघर्ष का आज 18वां दिन है.

    ग़ज़ा में हालात कितने निराशाजनक हैं, उसे इस बात से समझा जा सकता है कि ख़ान यूनिस में शरण लिए एक परिवार ने अपने बच्चों को ब्रेसलेट पहनाया ताकि अगर वो मारे जाएं तो उन्हें पहचाना जा सके.

    बीबीसी मिडिल ईस्ट करेस्पोंडेंट योलांदे नेल के मुताबिक़, अलीद डाबा ने अपने बच्चों को बैंगनी और काले रंग का ब्रेसलेट पहनाया है.

    उनका कहना है कि अगर इसराइली हवाई हमले में मारे जाएं तो उन्हें पहचाना जा सके.

    पिछले हफ़्ते सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो दिखे हैं जिसमें मां बाप अपने बच्चों के नाम उनके हाथ पैर पर लिख रहे हैं.

    इसके साथ ही एक दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई हैं जिसमें अस्पताल के शवगृह में बच्चों के शव क़तार से रखे गए थे और उनके ट्राउज़र को ऊपर करके उनके नाम देख जा रहे थे.

    इसराइल के बीती रात ख़ान यूनिस पर हमले में कई इमारतें मलबे में बदल गईं. मलबे हटाए जाने के काम को देखते दो किशोर

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, इसराइल के बीती रात ख़ान यूनिस पर हमले में कई इमारतें मलबे में बदल गईं. मलबे हटाए जाने के काम को देखते दो किशोर

    ग़ज़ा में मरने वालों की संख्या 6,500 पहुंची

    सात अक्टूबर से इसराइल ग़ज़ा पर लगातार हवाई हमले कर रहा है.

    हमास के मुताबिक़, हमले में अब तक 6,500 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 2,704 बच्चे शामिल हैं.

    हमास ने बताया है कि बीते 24 घंटे के दौरान 756 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 344 बच्चे हैं. ये एक दिन में मारे जाने वाले लोगों की सर्वाधिक संख्या है.

    हमास ने सात अक्टूबर को इसराइल पर हमला किया था, जिसमें 1400 लोगों की मौत हुई.

    राहत का सामान

    इमेज स्रोत, EPA

    रफ़ाह बॉर्डर पर मिस्र की तरफ खड़ी इन गाड़ियों में ग़ज़ा के लोगों के लिए मदद का सामान लदा है.

    ये ग़ज़ा में दाखिल होने की इजाज़त मिलने का इंतज़ार कर रही हैं.

    एंटोनियो गुटरेस

    इमेज स्रोत, AFP

    यूएन महासचिव ने इसराइल को दिया जवाब

    एंटोनियो गुटरेस ने कहा है कि अपने बयान को ग़लत तरीके से पेश किए जाने से वो हतप्रभ हैं.

    उन्होंने कहा कि उनके शब्द थे- 'हमास के द्वारा किए गए आतंक को सही नहीं ठहराया जा सकता' और उन्होंने 'इसराइल में हमास के भयानक आतंकी कृत्य की निंदा' की थी.

    एक दिन पहले गुटरेस ने कहा था कि 'हमास का हमला अचानक नहीं हुआ.'

    लेबनान से लगती सीमा पर एक टैंक पर सवार इसराइल का सैनिक. इस सीमा पर दोनों ओर से हमले होते रहे हैं.

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, लेबनान से लगती सीमा पर एक टैंक पर सवार इसराइल का सैनिक. इस सीमा पर दोनों ओर से हमले होते रहे हैं.

    ऋषि सुनक ने संघर्ष विराम पर क्या कहा

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने गुटरेस के वैक्युम (अचानक) वाले बयान से असहमति जताई है और कहा है कि स्थाई संघर्ष विराम से केवल हमास को ही फायदा पहुंचेगा.

    उधर ब्रिटेन से 21 टन राहत सामग्री लेकर रॉयल एयर फ़ोर्स सी-17 मिस्र पहुंचा है.

    टेडी बियर

    इमेज स्रोत, EPA

    इसराइल की राजधानी तेल अवीव के एक चौराहे पर टेडी बियर रखे गए हैं.

    इन पर उन बच्चों के नाम लिखे हैं, जिन्हें हमास ने अगवा करके ग़ज़ा में रखा है.

    तुर्की

    इमेज स्रोत, EPA-EFE/REX/Shutterstock

    तुर्की ने हमास को लिबरेशन ग्रुप कहा

    तुर्की के राष्ट्रपति रैचप तैय्यप अर्दोआन ने हमास को 'लिबरेशन ग्रुप' यानी आज़ादी के लिए लड़ने वाला समूह बताया है, जो अपनी ज़मीन की सुरक्षा के लिए लड़ाई लड़ रहा है.

    इसके तुरंत बाद इसराइल ने इस पर एतराज़ जताते हुए सख़्त प्रतिक्रिया की है.

    इसराइल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ईरान पर हमले की तैयारी में इसराइल?

    ईरान ने ग़ज़ा पर कार्रवाई को लेकर इसराइल को भी चेतावनी दी है.

    इस बीच ये सवाल भी पूछा जा रहा है कि क्या इसराइल ईरान पर हवाई हमले की तैयारी कर रहा है?

    लेकिन इसराइल डिफेंस फोर्सेज़ (आईडीएफ़) के प्रवक्ता डेनियल हैगरी ने कहा, “ईरान मध्य पूर्व को अस्थिर कर रहा है. लेकिन अभी हमारा फोकस ग़ज़ा में जारी संघर्ष पर है.”

    इसराइल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बड़े पैमाने पर युद्ध भड़कने की आशंका

    जब से इसराइल और हमास के बीच संघर्ष शुरू हुआ है तबसे कई और मोर्चे खुलने की आशंका जताई जा रही है.

    मंगलवार को ही सीरिया में इसराइली हवाई हमले में आठ सैनिक मारे गए हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इसराइल और हिज़बुल्ला के बीच गोलाबारी चल ही रही है.

    तुर्की ने स्पष्ट तौर पर हमास का पक्ष लिया है और क़तर ने ग़ज़ा पर जारी इसराइली बमबारी रोकने की अपील की है.

    ग़ज़ा

    इमेज स्रोत, EPA

    अस्पताल में आपातकालीन सेवा छोड़ सब बंद

    ग़ज़ा के अस्पताल अपने कई विभागों के कामकाज बंद कर रहे हैं.

    अस्पतालों के मुताबिक ईंधन की कमी की वजह से उन्हें कामकाज जारी रखने में दिक्कत हो रही है.

    संयुक्त राष्ट्र की राहत संस्था का कहना है कि आज ईंधन समाप्त होने की वजह से उसके सभी काम रुक सकते हैं.

    यूएनआरडब्लूए ने एक्स पर किए एक पोस्ट में कहा है, "ईंधन को आने दिया जाना चाहिए ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि लोगों के पास पीने का साफ़ पानी हो, अस्पताल खुले रहें और जान बचाने वाले राहत कार्य जारी रहें."

  2. ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को 309 रन से हराया, विश्वकप के इतिहास की सबसे बड़ी जीत

    ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवैल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवैल

    ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को दिल्ली में खेले गए मैच में नीदरलैंड्स को 309 रन से हराकर क्रिकेट विश्वकप के इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है.

    ऑस्ट्रेलिया की ये जीत एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में भी दूसरी सबसे बड़ी जीत है.

    क्योंकि पिछले साल भारत ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ 317 रन से जीत हासिल की थी.

    दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया.

    इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैक्सवैल ने 44 गेंदों पर 106 रन बनाकर इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर ने 93 गेंदों पर 104 रन बनाए और स्टीव स्मिथ ने 68 गेंदों पर 71 रन बनाए.

    इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में कुल 399 रन बनाए.

    इसके बाद 400 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम ने 21 ओवर में मात्र 90 रन बनाकर आउट हो गयी. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज़्यादा 4 विकेट एडम ज़म्पा ने लिए हैं.

  3. एनसीईआरटी पैनल की पाठ्यपुस्तकों में 'इंडिया' की जगह 'भारत' लिखने की सिफारिश, परिषद ने कहा सुझाव पर अंतिम निर्णय अभी नहीं

    एनसीईआरटी

    इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

    एनसीईआरटी की एक उच्च स्तरीय कमेटी ने सक्षी सक्षाओं के स्कूली पाठ्यक्रमों में इंडिया की जगह भारत किए जाने का सुझाव दिया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, स्कूली पाठ्यक्रम में सुधार के गठित कमेटी के चेयरपर्सन सीआई इसाक ने कहा कि पैनल ने सभी विषयों के पाठ्यक्रम में इंडिया की जगह भारत करने, एंशिएंट हिस्ट्री की बजाय क्लासिकल हिस्ट्री को शामिल करने और इंडियन नॉलेज सिस्टम को शामिल किए जाने की सिफ़ारिश की है.

    हालांकि एजेंसी के मुताबिक एनसीईआरटी चेयरमैन दिनेश सकलानी ने कहा है कि पैनल के सुझाव पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    एनसीईआरटी पैनल के सुझाव पर शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने कहा है, “ये राजनीतिक निर्णय है क्योंकि सभी राजनीतिक दलों ने मिलकर इंडिया गठबंधन बनाया. तब से ये लोग इंडिया नाम से नफ़रत करने लगे हैं....हम भारत से नफ़रत नहीं करेंगे क्योंकि भारत हमारा ही है भारत हमारा देश है.”

    राउत ने कहा, “संविधान में भारत का जिक्र है लेकिन इंडिया हो या भारत, देश-देश है लेकिन आप एक निर्णय लेने जा रहे हैं कि इंडिया की जगह भारत करने की तो क्या आपकी ज़िम्मेदारी नहीं है कि सर्वदलीय बैठक बुलाकर इस बारे में चर्चा करें. भारत हो या इंडिया हो, हम तो एक हैं और जल्दी ही आपको पता चलेगा कि 2024 में इंडिया जीतेगा और भारत भी."

  4. अमोल मज़ुमदार बने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच

    अमोल मज़ुमदार

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पूर्व क्रिकेटर अमोल मज़ूमदार को भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (सीनियर) का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है.

    बुधवार को एक प्रेस रिलीज़ में बीसीसीआई ने इसकी पुष्टि की है.

    यह नियुक्ति क्रिकेट एडवाइज़री कमेटी (सीएसी) ने की है जिसमें सुलक्षणा नाइक, अशोक महल्होत्रा और जतिन परांजपे शामिल हैं.

    महिला टीम के हेड कोच का पद पिछले 10 महीने से खाली पड़ा था. इससे पहले पुनर्गठन के लिए रमेश पोवार को इस पद से हटाया गया था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    मज़ूमदार घरेलू क्रिकेट में एक बड़ा नाम है और दो दशक के करियर में उनके नाम 11,000 रन हैं और उनके नाम 30 शतक हैं.

    उन्होंने भारत के अंडर 19 और अंडर 23 के लिए बैटिंग कोच के रूप में अपने कोचिंग करियर की शुरुआत की और फिर नीदरलैंड्स की पुरुष टीम के लिए बैटिंग कंसल्टेंट बने.

    इसके बाद वह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के बैटिंग कोच रहे.

    बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने उनकी नियुक्ति पर ख़ुशी ज़ाहिर की है और उम्मीद जताई है कि उनके निर्देशन में टीम और बेहतर प्रदर्शन करेगी.

  5. तेलंगाना में बीजेपी को लगा झटका, राजगोपाल रेड्डी ने फिर थामा कांग्रेस का दामन

    राजगोपाल रेड्डी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, के राजगोपाल रेड्डी

    तेलंगाना में अगले महीने होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को एक बड़ा झटका लगा है.

    बीजेपी के एक विधायक कमाटीरेड्डी राजगोपाल रेड्डी ने राज्य के राजनीतिक परिदृश्य में व्यापक बदलाव का हवाला देते हुए कांग्रेस को फिर से ज्वाइन करने का एलान किया.

    उन्होंने कहा है कि आगामी चुनाव में बीआरएस का हारना तय है और सबसे पुरानी पार्टी फिर से जीतती दिख रही है.

    समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, “हां मैंने कांग्रेस को ज्वाइन करने का फ़ैसला लिया है. मैं पहले भी कांग्रेस पार्टी का विधायक था और मुझे लगा कि इस चुनाव में लोगों का रुख़ कांग्रेस पार्टी की ओर है. तेलंगाना के राजनीतिक समीकरण बदल चुके हैं. इस बार कांग्रेस केसीआर को हराएगी.”

    कमाटीरेड्डी का ये बयान बीजेपी के उम्मीदवारों की शुरुआती लिस्ट में अपना नाम ग़ायब रहने के बाद आया है.

    उन्होंने ट्वीट किया, “कार्यकर्ता मेरी ताक़त हैं, प्रशंसक मेरी सांस और उनकी आकांक्षाएं मेरा मकसद है. मैं उम्मीद करता हूं कि कांग्रेस को ज्वाइन करने के फैसले पर सभी कार्यकर्ताओं और प्रशंसकों का आशीर्वाद बना रहेगा.”

    राजगोपाल रेड्डी ने मुनुगोडे से 2018 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीता था. लेकिन साल 2022 में उन्होंने विधानसभा से इस्तीफ़ा देकर कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था.

  6. भारत ने कनाडा में कुछ श्रेणियों में वीज़ा सेवाएं कीं बहाल, क्या मिलेगी स्टूडेंट्स को राहत?

    जस्टिन ट्रूडो

    इमेज स्रोत, REUTERS/MIKE SEGAR

    भारत ने कनाडा में चार श्रेणियों में वीज़ा सेवाएं बहाल करते हुए कहा कि सुरक्षा हालात के आंकलन के बाद ये फैसला लिया गया है.

    ओटावा में भारतीय हाई कमीशन ने एक प्रेस रिलीज़ जारी कर कहा है कि ओटावा के भारतीय हाई कमीशन और टोरोंटो और वैंकुवर में भारत के कांसुलेट जनरल ने वीज़ा सेवाओं को सुरक्षा हालात के मद्देनज़र अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया था.

    बयान के मुताबिक, सुरक्षा हालात का आंकलन करने और हाल ही में इस संबंध कनाडा द्वारा उठाए गए कदमों को मद्दनेज़र चार श्रेणियों की वीज़ा सेवाओं को बहाल करने का फैसला लिया गया है.

    ये श्रेणियां हैं- एंट्री वीज़ा, बिज़नेस वीज़ा, मेडिकल वीज़ा और कॉन्फ़रेंस वीज़ा.

    अब भी रोज़गार वीज़ा, टूरिस्ट वीज़ा मेडिकल वीज़ा और, स्टूडेंट वीज़ा और फ़िल्म वीज़ा पर रोक लगी रहेगी.

    आपात मामलों को हाई कमीशन और कांसुलेट्स जनरल देखेंगे. बयान के अनुसार, हालात का जायजा लेने के बाद आगे फैसले लिए जाएंगे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    विवाद का कारण

    आपको बता दें खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद भारत और कनाडा के बीच रिश्ते तल्ख़ हो गए थे.

    कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों के शामिल होने की संभावना जताई थी.

    इसके बाद कनाडा ने भारतीय राजनयिक को देश छोड़ने को कहा था.

    भारत के इस घटना के बाद सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए कनाडा में भारत के लिए वीज़ा सेवाएं बंद कर दी थीं.

    भारत ने 20 अक्टूबर तक 41 कनाडाई राजनयिकों की डिप्लोमेटिक इम्युनिटी को समाप्त कर दिया था जिसके बाद कनाडा को अपने 41 राजनयिकों और उनके 42 परिजनों को बाहर निकालना पड़ा था.

    बीएलएस की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए संदेश में कहा गया है, "ऑपरेशनल वजहों से 21 सितंबर, 2023 से अगले नोटिस तक भारत से जुड़ी वीज़ा सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं."

    कनाडा के लिए इंडिया वीज़ा एप्लीकेशन सेंटर ने कहा था, "अगली नई जानकारी के लिए बीएलएस की वेबसाइट चेक करते रहें."

    वीज़ा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कितने प्रकार के वीज़ा

    एंट्री वीज़ा:एंट्री वीज़ा भारतीय मूल के लोगों को दिया जाता है. भारतीय मूल के लोग इस वीज़ा पर एक बार कनाडा से भारत के बीच यात्रा कर सकते हैं.

    बिज़नेस वीज़ा:बिज़नेस वीज़ा कनाडा और दूसरे देशों के उन नागरिकों को दिया जाता है, जिन्हें कनाडा में लंबे समय तक रहने की अनुमति मिली हुई है और वो कारोबार और इससे जुड़े काम से भारत की यात्रा करना चाहते हैं.

    टूरिस्ट वीज़ा:टूरिस्ट वीज़ा उन कनाडाई लोगों को दिया जाता है जो भारत की यात्रा करना चाहते है. ऐसे लोगों को कई साल के लिए ये वीज़ा मिल सकता है.

    रोज़गार वीज़ा:ये वीज़ा उन लोगों को मिलता है जो भारत में काम करना चाहते हैं. ये वीज़ा कनाडा और दूसरे देशों के उन नागरिकों को मिलता है, जिन्हें कनाडा में लंबे समय तक रहने की अनुमति मिली हुई है.

    मेडिकल वीज़ा:मेडिकल वीज़ा उन लोगों को जारी किया जाता है जो इलाज के लिए भारत जाना चाहते हैं. ये मरीजों और उनके साथ उनकी देखभाल के लिए भारत जाने वाले लोगों को दिया जाता है. इस वीज़ा का इस्तेमाल कर तीन महीने तक भारत में रहा जा सकता है.

    फ़िल्म वीज़ा:फ़िल्म वीज़ा उन लोगों को दिया जाता है जो भारत में रिसर्च वर्क करना चाहते हैं.

    स्टूडेंट वीज़ा:स्टूडेंट वीज़ा उन लोगों को दिया जाता है, जो भारत में किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान में पढ़ाई करना चाहते हैं. ये मल्टीपल एंट्री वीज़ा होता है. पढ़ाई पूरी करने तक वो भारत में कई बार आ सकते हैं.

    कॉन्फ्रेंस वीज़ा:कॉन्फ्रेंस वीज़ा उन लोगों को दिया जाता है जो भारत में किसी कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए जाना चाहते हैं. कॉन्फ्रेंस की अवधि के दौरान दिया जाना वाला ये सिंगल विजिट वीज़ा होता है.

  7. अर्दोआन ने हमास को बताया लिबरेशन ग्रुप, इसराइल ने दी तल्ख़ प्रतिक्रिया

    अर्दोआन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    तुर्की के राष्ट्रपति के हमास को लिबरेशन ग्रुप बताए जाने के तुरंत बाद इसराइली ने इस पर एतराज़ जताते हुए सख़्त प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है.

    तुर्की के राष्ट्रपति रैचप तैय्यप अर्दोआन ने हमास को 'लिबरेशन ग्रुप' यानी आज़ादी के लिए लड़ने वाला समूह बताया था, जो अपनी ज़मीन की सुरक्षा के लिए लड़ाई लड़ रहा है.

    तुर्की की संसद में अपने तीखे भाषण में अर्दोआन ने कहा कि वो इसराइल के अपने दौरे को रद्द कर रहे हैं.

    अर्दोआन ने कहा कि उन्होंने इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू से हाथ मिलाया था लेकिन उसी नेतन्याहू ने 'तुर्की के भले की मंशा को अपमानित किया.'

    अर्दोआन के इस बयान का इसराइली विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से काफ़ी तल्ख़ जवाब दिया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इसराइल के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिओर हैयत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "इसराइल तुर्की के राष्ट्रपति द्वारा आतंकवादी संगठन हमास के बारे में दिए गए बयान का पुरज़ोर तरीके से खंडन करता है."

    "हमास एक घृणित आतंकवादी संगठन है जो इस्लामिक स्टेट ग्रुप से भी ख़राब है. ये संगठन जानबूझ कर बच्चों, महिलाओं और बुज़ुर्गों की हत्या करता है और आम लोगों को अग़वा कर, उनका इस्तेमाल ख़ुद को बचाने के लिए करता है. तुर्की के राष्ट्रपति की हमास को डिफेंड करने की कोशिश भी हमास की करतूतों को देख चुकी दुनिया की राय नहीं बदलेगी."

  8. ग़ज़ा ईंधन संकट पर इसराइल बोला - 'हमास से ले लो', 25 अक्टूबर का 'दिन भर' सुनिए मोहम्मद शाहिद और सुमिरनप्रीत कौर से

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  9. ब्रेकिंग न्यूज़, ग़ज़ा में 24 घंटे में 756 की मौत, अब तक 6500 से ज़्यादा लोगों की जान गई- अधिकारी

    एंबुलेंस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि ग़ज़ा पर इसराइल की बमबारी में बीते 24 घंटे के दौरान 700 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है.

    अधिकारियों ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान 756 लोगों की मौत हुई. इनमें 344 बच्चे हैं.

    उन्होंने बताया कि हालिया हमलों में ग़ज़ा का दक्षिणी क्षेत्र सबसे ज़्यादा प्रभावित हुआ है.

    अधिकारियों ने बताया है कि सात अक्टूबर से अब तक 6500 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं. इनमें 2704 बच्चे हैं.

    हमास ने सात अक्टूबर को इसराइल पर हमला किया था, जिसमें 1400 लोग मारे गए थे.

    तबसे इसराइल की सेना ग़ज़ा पर हवाई हमले कर रही है.

  10. पातालकोट एक्सप्रेस में आगरा के करीब लगी आग,दो बोगी प्रभावित देखें वीडियो

    पातालकोट एक्सप्रेस में आग

    इमेज स्रोत, @agrapolice

    भारतीय रेलवे की पातालकोट एक्सप्रेस की दो बोगियों में आगरा के करीब आग लग गई.

    आगरा पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक इस हादसे में दो लोग झुलसे हैं. जिनका इलाज किया जा रहा है. ये ट्रेन पंजाब के फिरोज़पुर से मध्य प्रदेश के सिवनी के बीच चलती है.

    आग लगने की घटना आगरा और धौलपुर स्टेशन के बीच हुई.

    आगरा के डीसीपी वेस्ट ने बताया, "आज सूचना मिली कि पातालकोट एक्सप्रेस की दो जनरल बोगियों में आग लग गई है. तुरंत पुलिस टीम को वहां रवाना किया गया और पांच फायर टेंडर आग बुझाने में लगे. "

    उन्होंने बताया, 'सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया. दो यात्री घायल हैं जिन्हें अस्पताल ले जाया गया.'

    डीसीपी ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. जांच के लिए फॉरेंसिंक टीम को भी भेजा गया है.

    आगरा पुलिस ने प्रभावित बोगी का एक वीडियो भी जारी किया है.

    देखें वीडियो

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  11. ब्रेकिंग न्यूज़, वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलिया के मैक्सवेल का 40 गेंद में शतक, नीदरलैंड्स को 400 रन की चुनौती

    मैक्सवेल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों ने दिल्ली के मैदान पर चौके और छक्कों की बरसात कर दी. वर्ल्ड कप के 24वें मैच में नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 399 रन बनाए.

    ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों ने आखिरी पांच ओवर में 87 रन जुटा लिए. ग्लेन मैक्सवेल ने सिर्फ़ 44 गेंदों में 106 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और नौ छक्के लगाए.

    उन्होंने सिर्फ़ 40 गेंदों में शतक पूरा कर लिया. ये वर्ल्ड कप सबसे तेज़ शतक है. ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने भी शतक जमाया. उन्होंने 93 गेंद में 104 रन बनाए.

  12. ब्रेकिंग न्यूज़, तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोआन ने रद्द किया इसराइल दौरा, हमास को बताया ऐसा समूह जो....

    अर्देआन

    इमेज स्रोत, EPA-EFE/REX/Shutterstock

    तुर्की के राष्ट्रपति रैचप तैय्यप अर्दोआन ने हमास को 'लिबरेशन ग्रुप' यानी आज़ादी के लिए लड़ने वाला समूह बताया है, जो अपनी ज़मीन की सुरक्षा के लिए लड़ाई लड़ रहा है.

    तुर्की की संसद में अपने तीखे भाषण में अर्दोआन ने कहा कि वो इसराइल के अपने दौरे को रद्द कर रहे हैं.

    अर्दोआन ने कहा कि उन्होंने इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू से हाथ मिलाया था लेकिन उसी नेतन्याहू ने 'तुर्की के भले की मंशा को अपमानित किया.'

    पिछले महीने ही न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र सम्मलेन के दौरान दोनों नेताओं की मुलाक़ात हुई थी. उससे लगा था कि दोनों देशों के बीच रिश्ते सुधरे हैं.

    अर्दोआन के ताज़ा बयान से आशंका है कि कहीं इसराइल में तुर्की को लेकर भारी आक्रोश पैदा न हो जाए.

    हमास, ख़ासकर इसके सैन्य संगठन को इसराइल, अमेरिका, यूरोप और ब्रिटेन के अलावा कुछ अन्य देशों ने 'आतंकवादी संगठन' घोषित कर रखा है.

    बीती सात अक्टूबर को हमास ने ग़ज़ा पट्टी के करीब इसराइल में घुस कर हमला किया जिसमें 1400 लोग मारे गए, जिनमें अधिकांश नागरिक थे. इसराइल तब से ही ग़ज़ा में जवाबी कार्रवाई कर रहा है. हमास के मुताबिक इसराइल के हमले में अब तक 5800 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

  13. इसराइल क्या ईरान पर हमले की तैयारी कर रहा है, आईडीएफ़ ने दिया सवाल का जवाब

    इसराइल सेना के प्रवक्ता

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इसराइल और हमास के बीच जारी संघर्ष के बीच तनाव का दायरा लगातार बढ़ रहा है. अमेरिका समेत पश्चिमी देशों का समर्थन इसराइल के साथ है. वहीं ईरान इसराइल को लगातार हमले बंद करने के लिए आगाह कर रहा है.

    ईरान ने ग़ज़ा पर कार्रवाई को लेकर इसराइल को भी चेतावनी दी है.

    इस बीच ये सवाल भी पूछा जा रहा है कि क्या इसराइल, ईरान पर हवाई हमले की तैयारी कर रहा है?

    इसराइल डिफेंस फोर्सेज़ (आईडीएफ़) के प्रवक्ता डेनियल हैगरी ने बुधवार को इसका जवाब दिया.

    हैगरी ने कहा, “ईरान मध्य पूर्व को अस्थिर कर रहा है.”

    उन्होंने आगे कहा, “हमें हर वक़्त निगरानी करने की ज़रूरत है.”

    हालांकि, उन्होंने ये भी कहा, “अभी हमारा फोकस ग़ज़ा में जारी संघर्ष पर है.”

    ईरान के विदेश मंत्री

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ईरान ने क्या दी चेतावनी

    ईरान लगातार ग़ज़ा की रक्षा की बात करता रहा है. हिज़बुल्लाह को भी ईरान का समर्थन बताया जाता है.

    ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन ने दो दिन पहले इसराइल को चेतावनी दी थी कि अगर उसने ग़ज़ा पर हमले नहीं रोके तो ‘कभी भी कुछ भी हो सकता है.’

    उन्होंने कहा, “अगर ग़ज़ा में इंसानियत के ख़िलाफ़ किए जा रहे अपराध और नरसंहार को नहीं रोका गया तो कभी भी कुछ भी हो सकता है और क्षेत्र में हालात क़ाबू से बाहर हो जाएंगे.”

  14. पाकिस्तान की केयरटेकर सरकार पर सुप्रीम कोर्ट ने उठाया सवाल, पूछा- 'इसकी क्या ज़रूरत है'

    पाकिस्तान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट के चीफ़ जस्टिस क़ाज़ी फ़ाएज़ ईसा ने देश में केयरटेकर सरकार की ज़रूरत और मक़सद को लेकर सवाल उठाए हैं.

    देश में समय से चुनाव कराए जाने की याचिका की सुनावाई करते हुए मंगलवार को जस्टिस ईसा की कोर्ट ने कहा कि देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने की ज़िम्मेदारी चुनाव आयोग की है कि न कि कार्यवाहक सरकार की.

    पाकिस्तान में मौजूदा समय में प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक़ काकड़ के नेतृत्व में एक कार्यवाहक सरकार है और यहां अगली जनवरी में आम चुनाव होने वाले हैं.

    पंजाब, बलूचिस्तान, सिंध और ख़ैबर पख़्तूनख्वा प्रांतों में भी केयरटेकर सरकारें चल रही हैं.

    सर्वोच्च न्यायालय ने पूछा कि चुनाव कराना जब पाकिस्तान चुनाव आयोग के दायरे में आता है तो केयरटेकर सरकार की क्या ज़रूरत है?

    तीन सदस्यों की बेंच की अगुवाई कर रहे चीफ़ जस्टिस ने कहा कि जिस 'सैन्य तानाशाह जनरल ज़िया-उल हक़ ने केयर टेकर सरकार का आइडिया दिया उन्होंने खुद अपने कार्यकाल में इसे लागू नहीं किया.'

    कोर्ट ने कहा कि ज़िया ने आठवें संविधान संशोधन के मार्फ़त इस आइडिया को आगे बढ़ाया लेकिन जब मोहम्मद ख़ान जुनेजो की सरकार बर्खास्त हुई तो केयरटेकर सरकार नहीं बनाई गई.

    कोर्ट ने ये भी कहा कि देश में दो बार ऐसे चुनाव हो चुके हैं जब कोई केयरटेकर सरकार नहीं थी.

    अदालत ने साथ ही पहली बार केयरटेकर सरकार बनने के इतिहास को खंगाला और कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की सरकार को बर्ख़ास्त करने करने के बाद केयरटेकर सरकार बनी.

  15. ‘हमास ने ग़ज़ा में लोगों को रोकने के लिए लगाए अवरोध’, इसराइली सेना का दावा

    टैंक

    इमेज स्रोत, Reuters

    इसराइल की सेना ने आरोप लगाया है कि उत्तरी ग़ज़ा छोड़कर जा रहे लोगों को रोकने के लिए हमास ने सड़क पर अवरोध लगा दिए हैं.

    सेना ने दावा किया कि बीती रात इसराइल ने इन्हीं अवरोधों को निशाना बनाया.

    इसराइली सेना के प्रवक्ता डेनियल हैगरी ने कहा, “लोग वहां से बाहर निकल सकें इसके लिए इसराइली सेना ने सड़क पर लगाए गए अवरोधों को निशाना बनाया.”

    अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेना के प्रवक्ता ने उत्तरी ग़ज़ा के लोगों को एक संदेश भी दिया.

    उन्होंने कहा, ‘हमास और इसका नेतृत्व आपका इस्तेमाल कर रहे हैं. वो आपके घरों, स्कूलों, अस्पतालों, तहखानों में छुप रहे हैं.’

  16. न्यूज़ क्लिक मामलाः प्रबीर पुरकायस्थ को कोर्ट ने नौ दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

    प्रबीर पुरकायस्थ

    इमेज स्रोत, Getty Images

    न्यूज़ क्लिक के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ और एचआर हेड अमित चक्रवर्ती को दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने बुधवार को यूएपीए मामले में नौ दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है.

    दोनों लोगों की न्यायिक हिरासत आज समाप्त हो रही थी.

    बीबीसी के सहयोगी पत्रकार सुचित्र के मोहंती ने बताया, 'बुधवार को पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को कोर्ट में पेश किया जहां उन्हें दो नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.'

    दोनों लोगों को 10 अक्टूबर से ही न्यायिक हिरासत में रखा गया था.

    पुरकायस्थ की ओर से दायर ग़ैरक़ानूनी गिरफ़्तारी और रिमांड को चुनौती देने वाली एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा है. इस मामले की सुनवाई 30 अक्टूबर को होनी है.

    पुरकायस्थ और चक्रवर्ती ने कथित चीनी फ़ंडिंग के मामले में लगाए गए यूएपीए के तहत गिरफ़्तारी और हिरासत में लिए जाने को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.

    दोनों को तीन अक्टूबर को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने गिरफ़्तार किया था. उस दिन इस पोर्टल से जुड़े 30 से अधिक पत्रकारों से भी पूछताछ हुई थी और उनके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को ज़ब्त कर लिया गया था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  17. इसराइल-हमास संघर्षः क्या पूरे इलाक़े में भड़क सकता है संघर्ष, विशेषज्ञों ने जताई ये आशंका

    इसराइली सेना

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इसराइल और हमास के बीच जबसे संघर्ष शुरू हुआ है तबसे कई और मोर्चे खुलने की आशंका जताई जा रही है.

    लेबनान से रिपोर्ट कर रहे बीबीसी संवाददाता ह्यूगो बाशेगा के अनुसार, दक्षिणी लेबनान से हिज़बुल्लाह इसराइल पर हमले कर रहा है और इसराइल इसका जवाब दे रहा है.

    हालांकि अभी तक दोनों ओर से गोलाबारी सीमित है लेकिन लोगों को 2006 में इसराइल और हिज़बुल्लाह के बीच हुआ विनाशकारी युद्ध अभी भूला नहीं है.

    एक्सपर्ट आशंका जाहिर कर रहे हैं कि कहीं और से भी संघर्ष भड़क सकता है क्योंकि ईरान एक्सिस ऑफ़ रेज़िस्टेंस (प्रतिरोध की धुरी) का समर्थक है. इसमें हमास, हिज़बुल्लाह और इस्लामी जिहाद और फ़लस्तीनी समर्थक धड़े शामिल हैं.

    फ़लस्तीन

    हिज़बुल्लाह के अलावा सीरिया, इराक़ और यमन के कुछ ग्रुपों को अमेरिका और ब्रिटेन आतंकी संगठन मानते हैं. सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद ईरान के सहयोगी हैं.

    हाल के दिनों में इराक और सीरिया में अमेरिकी सैनिकों को निशाना बनाते हुए कई हमले किए गए हैं, जबकि यमन से इसराइल की ओर मिसाइल और ड्रोन दागे गए हैं, जिन्हें पिछले हफ़्ते अमेरिकी नेवी ने इंटरसेप्ट किया.

    हालांकि लेबनान और इसराइल के बॉर्डर के हालात पर सबकी नज़र टिकी हुई है. इसी बीच पूरे पश्चिमी एशिया में ख़तरे बढ़ते जा रहे हैं.

    मंगलवार को ही सीरिया में इसराइली हवाई हमले में आठ सैनिक मारे गए हैं. इसराइल का कहना है कि उसने सैन्य ठिकाने को निशाना बनाया गया है क्योंकि वहां से रॉकेट दागे गए थे.

    बीबीसी रिपोर्टर

    ग़ज़ा पट्टी से बीबीसी रिपोर्टर रश्दी अबू अलोफ़ का कहना है कि ख़ान यूनिस में स्थित दक्षिण ग़ज़ा के प्रमुख नासर अस्पताल में जीवन रक्षक इलाज़ के ठप्प होने की नौबत आ गई है.

    अस्पताल का कहना है कि ईंधन की कमी के कारण उन्हें जल्द ही जीवन रक्षक इलाज को रोकना पड़ेगा. यहां खून और जीवन रक्षण उपकरण समाप्त हो गए हैं.

    लोग सिर्फ इसराइली हवाई हमले में ही नहीं मारे जा रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, क़रीब 10 लाख लोग विस्थापित हुए हैं जोक ग़ज़ा की कुल आबादी के करीब आधे हैं.

    रश्दी अबू अलूफ़ ने बताया कि उत्तरी ग़ज़ा से आए फ़लस्तीनी नागरिकों के ठहरने के लिए बने संयुक्त राष्ट्र सेंटर में लोगों को प्रति व्यक्ति एक दिन में एक लीटर पानी दिया जा रहा है और बाथरूम की सुविधा का बुरा हाल है.

    एक स्कूल को शेल्टर बनाया गया है जहां 500 बच्चे पढ़ते थे, लेकिन अब यहां 5000 लोग आश्रय लिए हुए हैं.

  18. राहुल गांधी-सत्यपाल मलिक की मुलाक़ात, कांग्रेस नेता ने वीडियो जारी कर पूछा- 'ईडी की बढ़ेगी भागदौड़?'

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, Rahul Gandhi @Youtube

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के साथ मुलाक़ात का एक वीडियो साझा करते हुए केंद्र सरकार पर तंज़ किया है.

    सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा, “क्या ये संवाद ईडी-सीबीआई की भाग दौड़ बढ़ा देगा?”

    राहुल गांधी ने जो वीडियो जारी किया है, उसमें सत्यपाल मलिक उनके सवालों का जवाब देते नज़र आ रहे हैं.

    ये वीडियो साझा करते हुए राहुल गांधी ने पोस्ट में लिखा, “पुलवामा, किसान आंदोलन और अग्निवीर जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर राज्यपाल, पूर्व सांसद और किसान नेता, सत्यपाल मलिक जी के साथ दिलचस्प चर्चा.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    राहुल गांधी ने उद्योगपति गौतम अदानी को लेकर सवाल पूछा.

    इसके जवाब में सत्यपाल मलिक ने कहा, “अदानी तो आपने चिपका दिया है. वो तो छूटेगा नहीं. गांव गांव चला गया संदेश. आपने 20,000 करोड़ रुपये का मुद्दा उठाया था, कहां से इतना बड़ा निवेश आ गया."

    गौरतलब है कि राहुल गांधी अदानी समूह को लेकर केंद्र सरकार पर लगातार आरोप लगाते रहे हैं. वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अदानी के बीच कथित नजदीकी को लेकर भी सवाल उठाते हैं.

    अदानी समूह सभी आरोपों को ख़ारिज करता रहा है.

    राहुल गांधी और सत्यपाल मलिक की बातचीत में 'पुलवामा हमले' और 'किसान आंदोलन' का ज़िक्र भी आया.

    साल 2019 में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ़ के एक काफिले पर हमला हुआ था. हमले में 40 जवानों की मौत हुई थी. उस वक़्त सत्यपाल मलिक जम्मू कश्मीर के राज्यपाल थे.

    इस साल अप्रैल में पत्रकार करण थापर को दिए एक इंटरव्यू में सत्यपाल मलिक ने उस हमले को लेकर सनसनीखेज़ दावे किए थे.

    सत्यपाल मलिक जबसे राज्यपाल पद से हटे हैं, वो केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को घेरते रहे हैं.

    हालांकि साल 2019 जब जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया, उस समय एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सत्यपाल मलिक ने राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिये थे.

  19. कंगना रनौत ने हमास को बताया ‘रावण’, दूतावास आने पर इसराइल के राजदूत गिलोन बोले-'शुक्रिया'

    कंगना रनौत

    इमेज स्रोत, @NaorGilon

    अभिनेत्री कंगना रनौत ने दिल्ली स्थित दूतावास जाकर इसराइल के राजदूत नाओर गिलोन से मुलाक़ात की.

    उन्होंने सोशल प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी है. इसराइल के राजदूत गिलोन ने इसे ‘अच्छी मुलाक़ात’ बताया है और उन्हें ‘शुक्रिया’ कहा है.

    कंगना रनौत ने लिखा, “आज पूरी दुनिया, ख़ासकर इसराइल और भारत आतंकवाद के ख़िलाफ़ अपनी जंग लड़ रहे हैं. कल जब मैं रावण दहन करने दिल्ली पहुँची तो मुझे लगा कि इसराइल एम्बेसी आकर उन लोगों से मिलना चाहिए जो आज के आधुनिक रावण हमास जैसे आतंकवादियों को परास्त कर रहे हैं.”

    उन्होंने आगे लिखा, “जिस प्रकार से छोटे बच्चों को, महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है ये दिल को झकझोर देने वाला है. मुझे पूरी उम्मीद हैं आंतकवाद के ख़िलाफ़ इस युद्ध में इसराइल विजयी होगा.”

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    क्या बोले इसराइल के राजदूत?

    इसराइल के राजदूत गिलोन ने भी कंगना रनौत के साथ मुलाक़ात की तस्वीर पोस्ट की है.

    सोशल प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा, “कंगना रनौत से अच्छी मुलाक़ात हुई. वो दिल्ली में अपनी फ़िल्म के प्रीमियर के लिए आईं थीं और इसराइल को समर्थन देने के लिए हमारे दूतावास पहुंची.”

    उन्होंने आगे लिखा, “मैं न सिर्फ़ उन्हें बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और अपने भारतीय दोस्तों के प्रति आतंकवाद के ख़िलाफ़ साझा संघर्ष में उनके मजबूत समर्थन के लिए दिल से आभार व्यक्त करता हूं ”

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  20. इसराइल-हमास संघर्ष: ग़ज़ा पर ताज़ा हमले के बाद की तस्वीरें

    ग़ज़ा तबाही

    इमेज स्रोत, Reuters

    इसराइल की सेना ने बीती रात ग़ज़ा पर हवाई हमले किए. हमास ने बताया है कि हमले में 80 से अधिक लोगों की मौत हुई है.

    इसराइल की सेना ने हमले की पुष्टि की है. सेना ने कहा है कि उसने 'हमास और आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया.'

    सेना के मुताबिक इस हमले में टनल, सैन्य मुख्यालय और हथियार रखने की जगह को तबाह कर दिया गया.

    दक्षिणी ग़ज़ा के ख़ान यूनिस में हुई तबाही से जुड़ी तस्वीरें सामने आई हैं.

    देखें तस्वीरें

    ग़ज़ा

    इमेज स्रोत, Reuters

    ग़ज़ा

    इमेज स्रोत, Reuters