इसराइल-हमास संघर्ष- सोमवार को दिनभर क्या हुआ

फ़लस्तीनी अधिकारियों का कहना है कि सात अक्टूबर के बाद से अब तक मरने वालों की संख्या 5087 तक पहुंच गई है

लाइव कवरेज

कीर्ति दुबे and अभिनव गोयल

  1. इसराइल-हमास संघर्ष- सोमवार को दिनभर क्या हुआ

    इसराइल-हमास संघर्ष- सोमवार को दिनभर क्या हुआ

    इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

    इसराइली सेना की ओर से ग़ज़ा पर लगातार बमबारी का सोमवार को 16वां दिन है. लगभग दो सप्ताह से चल रहे इस संघर्ष में अब तक 1400 इसराइली और 5000 से अधिक ग़ज़ा में रहने वाले फ़लस्तीनी मारे गए हैं.

    फ़लस्तीनी अधिकारियों का कहना है कि सात अक्टूबर के बाद से अब तक मरने वालों की संख्या 5087 तक पहुंच गई है. इनमें 2,055 बच्चे, 1,119 महिलाएं और 217 बुजुर्ग हैं. फ़लस्तीनी अधिकारियों ने कहा है कि 15 हज़ार से अधिक लोग घायल हुए हैं.

    ग़ज़ा के अल-अहली अरब बैप्टिस्ट अस्पताल पर मंगलवार (17 अक्टूबर) को हुए हमले पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने संसद में बयान दिया है.

    ब्रिटिश खुफिया विभाग के विश्लेषण का हवाला देते हुए उन्होंने बताया, "यूके सरकार का मानना ​​है कि विस्फोट(अल-अहली अस्पताल में) संभवतः किसी मिसाइल या उसके किसी हिस्से के कारण हुआ था जो ग़ज़ा के भीतर से इसराइल की ओर लॉन्च की गई थी."

    इसराइल की सेना ने कहा है कि उसके विमानों ने सोमवार तड़के लेबनान में दो हिज़बुल्लाह ठिकानों पर हमला किया. इसमें एक ठिकाना इसराइली सीमा से लगने वाले शहर मटाट के पास था, जबकि दूसरा विवादित क्षेत्र शेबा फार्म में था.

    ग़ज़ा के कई अस्पतालों के पास विस्फोट की खबरें आईं. फ़लस्तीनी मीडिया के हवाले से रॉयटर्स समाचार एजेंसी ने बताया है कि जिन अस्पतालों के पास धमाके की खबर है, उसमें ग़ज़ा के सबसे बड़े अस्पताल अल-शिफ़ा के साथ-साथ अल-कुद्स और इंडोनेशियन अस्पताल भी शामिल हैं.

    इसराइल के राष्ट्रपति इसाक हर्ज़ोग ने कहा है कि सात अक्टूबर को इसराइली इलाकों में हमला करने वाले हमास के एक लड़ाके के पास रासायनिक हथियार बनाने से जुड़ा दस्तावेज़ मिला है. इसमें बताया गया है कि रासायनिक हथियार कैसे बनाया जाता है.

    मिस्र के रास्ते ग़ज़ा में मानवीय सहायता की तीसरी खेप पहुंची. 21 अक्टूबर को पहली और 22 अक्टूबर को दूसरी खेप पहुंची थी.

  2. वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने किया एक और उलटफेर, पाकिस्तान को आठ विकेट से हराया

    इब्राहिम जादरान

    इमेज स्रोत, ANI

    अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया है. विश्व कप के 22वें मैच में अफ़ग़ानिस्तान ने जीत हासिल की तो छह गेंदें फेंकी जानी बाकी थीं.

    इंग्लैंड के बाद पाकिस्तान को हराकर, अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप में एक और उलटफेर कर दिखाया है. चेन्नई में सोमवार को खेले गए मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 282 रन बनाए.

    जवाब में अफगानिस्तान ने 283 रनों का लक्ष्य दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस जीत के साथ अफ़गानिस्तान की टीम पॉइंट टेबल में छठे नंबर पर आ गई है.

    अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 87 रन इब्राहिम जादरान ने बनाए. जारदान ने अपनी इस पारी में 10 बेहतरीन चौके लगाए.

    रहमत शाह 77 और कप्तान हशमतउल्लाह शाहिदी 48 रन बनाकर नाबाद रहे.

  3. कौन थे वाघ बकरी चाय कंपनी के निदेशक पराग देसाई, जिनकी मौत की वजह बना कुत्तों का हमला

    पराग देसाई

    इमेज स्रोत, Getty Images

    वाघ बकरी चाय ग्रुप के एक्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर पराग देसाई का 49 साल की उम्र में निधन हो गया है. कंपनी ने सोशल मीडिया पर शोक संदेश के साथ उनके अंतिम संस्कार की जानकारी दी है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार देसाई पिछले हफ्ते, 15 अक्टूबर को अपने घर के बाहर आवारा कुत्ते के हमले से बचने की कोशिश में घायल हो गए थे और उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ था.

    हालांकि अस्पताल ने बयान जारी कर कहा है कि उनके शरीर पर कुत्ते के काटने के कोई निशान नहीं मिले हैं.

    वाघ बकरी गुजरात का एक प्रसिद्ध चाय ब्रांड है और इसका प्रबंधन देसाई समूह करता है. पराग देसाई चौथी पीढ़ी के कारोबारी थे. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक उन्होंने अमेरिका के लॉन्ग आइलैंड यूनिवर्सिटी से एमबीए किया था.

    पराग देसाई ने साल 1995 में चाय के पारिवारिक बिजनेस में कदम रखा. तब कंपनी की रेवेन्यू 100 करोड़ से भी कम था.

    उन्होंने अहमदाबाद से बाहर कारोबार का विस्तार किया और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म भी लांच किया.

    पराग देसाई ने टी ग्रुप को काफी बदलने का काम किया. उन्होंने 70 से ज्यादा चाय लाउंज और टी वर्ल्ड कैफे खोले और सोशल मीडिया पर खूब प्रचार भी किया.

  4. मध्य प्रदेश: अखिलेश यादव ने की मिर्ची बाबा से मुलाकात

    मिर्ची बाबा के साथ अखिलेश यादव की मुलाकात

    इमेज स्रोत, @yadavakhilesh

    समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश के मिर्ची बाबा उर्फ राकेश दुबे से मुलाकात की है.

    अखिलेश यादव ने मिर्ची बाबा को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में एक विशेष सीट से चुनाव लड़ने के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं.

    साल 2018 में कमलनाथ सरकार ने मिर्ची बाबा को राज्यमंत्री का दर्जा दिया था. उन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की जीत के लिए मिर्ची से हवन किया था, हालांकि दिग्विजय सिंह चुनाव नहीं जीत पाए थे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी अब तक 46 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.

    साल 2018 में भी सपा ने विधानसभा चुनावों में अपने 52 उम्मीदवारों को उतारा था, जिसमें से महज एक उम्मीदवार ही जीत पाया था.

    विपक्षी गठबंधन इंडिया का हिस्सा होने के बावजूद सपा अलग से अपने प्रत्याशी मैदान में उतार रही है. हाल ही में राज्य में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस के रवैये पर अखिलेश यादव ने नाराजगी जाहिर की थी.

  5. ग़ज़ा के अस्पताल पर हुए हमले को लेकर संसद में ब्रिटिश पीएम सुनक ने दी यह जानकारी

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक

    इमेज स्रोत, UK Parliament

    ग़ज़ा के अल-अहली अरब बैप्टिस्ट अस्पताल पर मंगलवार (17 अक्टूबर) को हुए हमले पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने संसद में बयान दिया है.

    इस हमले में कम से कम 500 लोगों की मौत हुई थी.

    ब्रिटिश खुफिया विभाग के विश्लेषण का हवाला देते हुए उन्होंने बताया, "यूके सरकार का मानना ​​है कि विस्फोट(अल-अहली अस्पताल में) संभवतः किसी मिसाइल या उसके किसी हिस्से के कारण हुआ था जो ग़ज़ा के भीतर से इसराइल की ओर लॉन्च की गई थी."

    सुनक ने कहा कि यह बहुत सावधानी बरतने का समय है और आतंकवाद के खिलाफ मानवता में विश्वास की जीत होनी चाहिए.

    उन्होंने कहा कि सात अक्टूबर का (इसराइल पर हुआ) हमला, हमास के डर का नतीजा था, क्योंकि मिडिल ईस्ट में एक नया संतुलन बन रहा है.

    यह बात उन्होंने अरब देशों के इसराइल के साथ सामान्य होते संबंधों के संदर्भ में कही.

    सुनक ने यूक्रेन और ग़ज़ा युद्ध की तुलना करते हुए कहा कि पुतिन और हमास दोनों अपने मकसद में कामयाब नहीं होंगे.

    अस्पताल पर हुए हमले के लिए हमास ने जहां इसराइल को जिम्मेदार बताया है, वहीं इसराइल का कहना है कि अस्पताल पर मिसाइल ग़ज़ा की तरफ से चलाई गई थी.

  6. तस्वीरों में देखिए: ग़ज़ा में बेघर हुए लोगों की ऐसे की जा रही है मदद

    इसराइल-हमास संघर्ष के बीच ग़ज़ा में विस्थापित हुए परिवारों के लिए खाना बनाते लोग

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, इसराइल-हमास संघर्ष के बीच ग़ज़ा में विस्थापित हुए परिवारों के लिए खाना बनाते लोग
    दक्षिणी ग़ज़ा पट्टी पर रफाह में विस्थापितों

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, संघर्ष के बीच बड़े पैमाने पर ग़ज़ा में लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ रहा है.
    सात अक्टूबर को शुरू हुए इसराइल-हमास संघर्ष के बाद पहली बार शनिवार, 21 अक्टूबर को 20 ट्रक मानवीय सहायता लेकर ग़ज़ा में दाखिल हुए थे.

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सात अक्टूबर को शुरू हुए इसराइल-हमास संघर्ष के बाद पहली बार शनिवार, 21 अक्टूबर को 20 ट्रक मानवीय सहायता लेकर ग़ज़ा में दाखिल हुए थे.
    रविवार को मिस्र के रास्ते ग़ज़ा में मानवीय सहायता की तीसरी खेप पहुंची है.

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, रविवार को मिस्र के रास्ते ग़ज़ा में मानवीय सहायता की तीसरी खेप पहुंची है.
    फ़लस्तीनी अधिकारियों ने कहा है कि ग़ज़ा में रविवार सुबह से जारी इसराइली बमबारी में अभी तक 430 लोगों की जान गई है.

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, फ़लस्तीनी अधिकारियों ने कहा है कि ग़ज़ा में रविवार सुबह से जारी इसराइली बमबारी में अभी तक 430 लोगों की जान गई है.
  7. दिनभर- ग़ज़ा: इसराइल ने अब तक क्यों नहीं किया ज़मीनी हमला?

  8. बांग्लादेश में ट्रेन हादसा, मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हुई

    सांकेतिक तस्वीर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

    बांग्लादेश के किशोरगंज में एक यात्री ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है.

    यह दुर्घटना राजधानी ढाका से करीब 80 किलोमीटर दूर भैरव रेलवे स्टेशन पर हुई है.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने ढाका रेलवे पुलिस के अधीक्षक अनवर हुसैन के हवाले से बताया है कि मालगाड़ी ने यात्री ट्रेन को पीछे से टक्कर मारी है, जिससे दो डिब्बों को नुकसान पहुंचा है.

    डीडी न्यूज़ के मुताबिक यह दुर्घटना दोपहर 3.50 तब हुई जब यात्री ट्रेन गोधूली एक्सप्रेस ढाका की तरफ जा रही थी.

  9. हरियाणा के गृह मंत्री ने पुलिस विभाग के 372 अफसरों को किया निलंबित

    हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज

    इमेज स्रोत, Gettyimages

    हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पुलिस विभाग पर कार्रवाई करते हुए 372 जांच अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश जारी किया है.

    एक साल से लंबित एफआईआर पर फाइनल कार्रवाई न करने वालों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है.

    समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अनिल विज ने कहा, "मैं लंबे समय से बार-बार अधिकारियों को लंबित मामलों को निपटाने के लिए कह रहा हूं. मई में हमें डिपार्टमेंट ने जानकारी दी थी कि 3229 मामले सारे प्रदेश में ऐसे हैं, जिसमें एक साल से ज्यादा हो गया और मामले का निपटारा नहीं हुआ है."

    "मैंने डिपार्टमेंट को लिखा था कि इन मामलों में फाइनल डिस्पोजल क्यों नहीं हुआ है, उसका कारण बताओ. लोग धक्के खा रहे हैं. एक जगह से दूसरी जगह घूम रहे हैं. डिपार्टमेंट ने जानकारी दी है कि उन्होंने जवाब मांगा है और 372 आदमी ऐसे हैं, जिनसे संतोषजनक जवाब नहीं आए हैं. मैंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए 372 जांच अधिकारियों को तुरंत निलंबित करने का आदेश जारी किया है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  10. फ़लस्तीनी क्षेत्र के अधिकारियों ने बताया- ग़ज़ा में मरने वालों की संख्या 5000 के पार पहुंची, कल से अब तक 430 मौतें

    ग़ज़ा

    इमेज स्रोत, EPA

    फ़लस्तीनी अधिकारियों ने कहा है कि ग़ज़ा में कल सुबह से जारी इसराइली बमबारी में अभी तक 430 लोगों की जान गई है.

    ग़ज़ा में सात अक्टूबर के बाद से अब तक मरने वालों की संख्या 5087 तक पहुंच गई है. इनमें 2,055 बच्चे, 1,119 महिलाएं और 217 बुजुर्ग हैं. फ़लस्तीनी अधिकारियों ने कहा है कि 15 हज़ार से अधिक लोग घायल हुए हैं.

    इसराइल ने कल दिन और रात भर अपने मिसाइल हमले और बमबारी जारी रखी. कई तस्वीरों में इमारतें मलबे में तब्दील हो चुकी दिख रही हैं. वहीं घायल लोग अस्पतालों के बाहर सड़क पर लेटे हुए हैं.

    सोमवार सुबह इसराइली सेना ने कहा था कि पिछले 24 घंटे में उसने 320 ठिकानों पर हमले किए हैं. इसराइल की सेना के अनुसार इनमें ठिकानों में एक सुरंग भी थी, जिसमें हमास के लड़ाके रह रहे थे.

    आईडीएफ़ ने कहा है कि उसने अंतरराष्ट्रीय कानूनों का पालन किया है कि और आम लोगों को होने वाले नुकसान को कम करने के लिए कई सावधानियां बरती हैं.

    इस बीच हमास ने कहा है कि पिछले आधे घंटे में उसने दक्षिणी इसराइल में दो ड्रोन दागे हैं. हमास ने टेलीग्राम पर इसकी जानकारी दी है.

  11. वाघ बकरी ग्रुप के एक्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर पराग देसाई के निधन पर अस्पताल ने जारी किया बयान

    वाघ बगरी चाय ग्रुप के एक्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर पराग देसाई

    इमेज स्रोत, waghbakritea.official

    वाघ बगरी चाय ग्रुप के एक्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर पराग देसाई की मौत पर शैल्बी अस्पताल ने बयान जारी किया है.

    अस्पताल ने कहा है, "शाम करीब छह बजे मरीज को शैल्बी अस्पताल के इमरजेंसी डिपार्टमेंट में लाया गया था. वह बेहोश थे और जवाब नहीं दे रहे थे."

    "बताया गया कि कुत्तों का पीछा करने की वजह से वह गिर गए थे, लेकिन शरीर पर कुत्ते के काटने के कोई निशान नहीं थे."

    शैल्बी अस्पताल की ग्रुप सीओओ डॉ. निशिता शुक्ला ने कहा, "मरीज को आईसीयू में भर्ती किया गया था और 72 घंटे तक निगरानी और इलाज की सलाह दी गई थी. मरीज को उनके रिश्तेदारों के कहने पर डिस्चार्ज कर दिया गया था."

    मीडिया रिपोर्टों में ये कहा जा रहा है कि पराग देसाई पर उनके घर के बाहर कुत्तों ने हमला कर दिया था. कुत्ते से बचने की कोशिश करते हुए गंभीर चोट आई थी. ये मामला 15 अक्टूबर का है.

    पराग देसाई के घर के बाहर खड़े एक गार्ड ने उनके परिवार को इस मामले की जानकारी दी. इसके बाद उन्हें शेल्बी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

    एक दिन तक निगरानी में रखने के बाद उन्हें सर्जरी के लिए ज़ायडस अस्पताल भेज दिया गया.

    हालांकि, रविवार को इलाज के दौरान ब्रेन हेमरेज होने से उनका निधन हो गया.

  12. झारखंड के बीजेपी विधायक का मुसलमानों को लेकर विवादास्पद बयान,

    शशिभूषण मेहता

    झारखंड की पांकी विधानसभा से भाजपा विधायक शशिभूषण मेहता का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

    इस वीडियो में उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा, "दाढ़ी वाले टोपी वाले मंदिर के आसपास दिखाई पड़े तो जैसे विधानसभा में हमने कहा था कि गाय खाने वाला, गोश्त खाने वाला व्यक्ति मंदिर के नज़दीक दिखाई पड़ेगा तो उसका अंजाम बुरा होगा, उसको दौड़ा-दौड़ा कर मारेंगे, वही स्थिति यहां भी होगी, वे धार्मिक स्थल पर दिखाई पड़ गए तो रिज़ल्ट कुछ भी हो हम उसकी परवाह नहीं करते हैं."

    इस वीडियो के संबंध में पलामू ज़िला की एसपी रीष्मा रमेशन ने बीबीसी से कहा, "वीडियो हमने आज ही देखी है, जो ट्विटर के माध्यम से मिली है, जिस पर हम जांच कर रहे हैं. लेकिन इस वीडियो के संबंध में हमारे पास अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं आई है."

    नीलांबर-पितांबर पूर्व (लेस्लीगंज) में सामुदायिक भवन के शिलान्यास के दौरान विवादित बयान देने वाले भाजपा विधायक शशिभूषण मेहता ने बीबीसी से कहा कि मुसलमानों ने 3 अक्टूबर को हमारे जागरण रथ को डिस्टर्ब किया. आप हमारे धार्मिक कार्य में व्यवधान करेंगे तो हम आप को बर्दाश्त कैसे करेंगे?

    जिन मुस्लिमों ने रथ को डिस्टर्ब किया उनके खिलाफ आपने कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं की? इस सवाल पर भाजपा विधायक ने कहा, "हमने चेतावनी दे दी वह काफी है और हमारे अंगने में तुम्हारा क्या काम है, आप हमारे धार्मिक कार्यक्रम में मत आइए, हम आपके यहां नमाज़ पढ़ने जाते हैं क्या?"

    लेकिन पांकी पश्चिमी के मुखिया पति नेहाल अंसारी का कहना है कि जागरण रथ के दौरान जो डिस्टर्बेंस हुई वह स्थानीय कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच हुई थी, मुसलमानों का इससे कोई संबंध नहीं है.

    वह कहते हैं कि जब भी दोनों धर्मों का कोई पर्व आता है विधायक जी इसी प्रकार बयान देते हैं. इस साल के शुरू में भी पांकी में सांप्रदायिक घटना घट चुकी है. यहां के सभी मुसलमान डर के साये में जीने को मजबूर हैं. एक तरफ दंगे का डर तो उसके बाद दूसरी तरफ निर्दोषों पर होने वाले केस का डर.

  13. बिशन सिंह बेदी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख

    बिशन सिंह बेदी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है.

    पीएम ने लिखा है, "जाने-माने क्रिकेटर श्री बिशन सिंह बेदी जी के निधन से बहुत दुखी हूं. उनका खेल के प्रति जुनून अटूट था और उनकी शानदार गेंदबाज़ी ने भारत को कई यादगार जीत दिलाई. वह क्रिकेट के लिए भविष्य के खिलाड़ियों को प्रेरित करते रहेंगे. उनके परिवार और उनके प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं. ओम शांति."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    बिशन सिंह बेदी बाएं हाथ के शानदार गेंदबाज़ थे. उन्होंने वर्ष 1966 से 1979 तक टेस्ट क्रिकेट खेला.

    अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में बेदी ने 67 मैचों में 266 विकेट चटकाए.

    बिशन सिंह बेदी का जन्म 25 सितंबर 1946 को अमृतसर में हुआ था.

  14. बिशन सिंह बेदी का निधन, अमित शाह सहित इन शख्सियतों ने जताया शोक

    बिशन सिंह बेदी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत के पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के निधन पर हर क्षेत्र के बड़ी शख्सियतें दुख व्यक्त कर रही हैं.

    77 वर्ष का उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली. वह बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज थे.

    बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने उनके निधन पर शोक जताते हुए लिखा, "बिशन सिंह बेदी जी के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. भारतीय क्रिकेट ने आज एक आइकन खो दिया."

    "बेदी सर ने क्रिकेट के एक के पूरे युग को रास्ता दिखाया है. उन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाजी से क्रिकेट पर एक अमिट छाप छोड़ी है. इस मुश्किल समय में मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    गृह मंत्री अमित शाह ने भी बिशन सिंह बेदी के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

    उन्होंने लिखा कि बिशन सिंह बेदी न सिर्फ क्रिकेट जगत में अपने योगदान के लिए बल्कि पिच पर जादू बिखेरने वाले एक गेंदबाज के तौर पर भी हमारी यादों में जिंदा रहेंगे.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    इरफान पठान ने लिखा, "हमारे सबसे बेस्ट खिलाड़ियों में से एक बिशन सिंह बेदी अब नहीं रहे. यह हमारी क्रिकेट बिरादरी के लिए क्षति है. उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं."

    इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने लिखा, "बिशन सिंह बेदी के निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ. वे एक शानदार क्रिकेटर और उससे भी ज्यादा एक शानदार इंसान थे. उन्हें जानने वालों के लिए वे एक

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "क्रिकेट जगत में बहुत बड़ा नाम था और बहुत बड़ी देने उनकी भारतीय क्रिकेट टीम को रही है, भारतीय क्रिकेट को रही है. कोच के रूप में उन्होंने बहुत जबरदस्त काम किया."

  15. पाकिस्तान क्रिकेट टीम में अंदरूनी झगड़े के दावों पर पीसीबी ने जारी किया बयान

    पाकिस्तान टीम में अंदरुनी झगड़े की खबरों पर पीसीबी ने जारी किया बयान

    इमेज स्रोत, ANI

    पाकिस्तानी टीम में अंदरूनी कलह और खिलाड़ियों के बीच झड़प के दावों का पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खंडन किया है.

    पीसीबी ने बयान जारी कर कहा है कि आईसीसी विश्व कप 2023 में इस वक्त हिस्सा ले रही पाकिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आंतरिक कलह को लेकर जो खबरें चल रही हैं, वह उसका खंडन करता है.

    पीसीबी का कहना है कि टीम एकजुट है और इस तरह के झूठी बातों को प्रमाणित करने के लिए कोई सबूत नहीं है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, टीम में कथित झगड़े को लेकर पाकिस्तान के कुछ पत्रकारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

    इन पत्रकारों का कहना है कि वे सोमवार को अफ़ग़ानिस्तान के साथ मैच के बाद इसके बारे में ज्यादा जानकारी देंगे. पत्रकारों के मुताबिक टीम के अंदर दो खिलाड़ियों ने आपस में झड़प भी की है, जिसके बाद कप्तान बाबर आज़म की खिलाड़ियों के एक ग्रुप से अनबन भी हुई है.

  16. ब्रेकिंग न्यूज़, पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी का 77 वर्ष की उम्र में निधन

    बिशन सिंह बेदी

    इमेज स्रोत, ANI

    भारत के पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी का 77 वर्ष की उम्र में निधन हो गया.

    वह बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज़ थे. बिशन सिंह बेदी ने वर्ष 1966 से 1979 तक टेस्ट क्रिकेट खेला.

    बिशन सिंह बेदी ने भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी भी की थी.

    अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में बेदी ने 67 मैचों में 266 विकेट चटकाए.

    बिशन सिंह बेदी का जन्म 25 सिंतबर 1946 को अमृतसर में हुआ था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बिशन सिंह बेदी के निधन को क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी क्षति बताया है.

    उन्होंने कहा, "भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और एक ऐसे गेंदबाज, जिनको देश याद करता रहा. बिशन सिंह बेदी जी, हम सबके बीच में नहीं रहे. ये बहुत दुखद समाचार है. क्रिकेट जगत को एक बड़ी क्षति है."

    "हिमाचल की अगर बात करूं, तो वो शुरू से ही बहुत सारे कैंप उन्होंने यहां पर भी लगाए. जब ये स्टेडियम नया बना ही था, तो अपने दो साल कैंप यहां लगाते रहे. यहीं इंडिया टीम के ड्रेसिंग रूम में ही रुकते थे, वे होटल में नहीं जाते थे."

    "इससे पहले वो हिमाचल के चैल में आकर अपने कैंप लगाते थे. हालांकि पंजाब, दिल्ली से उनका गहरा नाता रहा, लेकिन रिटायरमेंट के बाद उन्होंने हिमाचल की ओर कैंप का रुख किया और उभरते हुए खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया."

    "उनको परिवार को इस दुख की घड़ी में, मैं कहूंगा कि पूरा क्रिकेट जगत आपके साथ खड़ा है. क्रिकेट जगत के लिए यह एक नुकसान है. उनका बहुत बड़ा योगदान क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में भी, कोच के रूप में भी रहा. जब मैं पंजाब की टीम का खिलाड़ी रहा, तो उस समय जब हमारी टीम नेशनल चैंपियन बनी, तब बिशन सिंह बेदी ही हमारे कोच थे."

  17. हमास के कब्जे़ से विदेशी बंधकों को छुड़ाने के लिए क्या कर रहे हैं पश्चिमी मुल्क

    हमास

    इमेज स्रोत, AFP

    इसराइल-हमास संघर्ष में पश्चिमी मुल्कों के नेता जहां इसराइल की तरफ खड़े हैं, वहीं दूसरी तरफ वे उसे ज़मीन पर आगे न बढ़ने के लिए भी कह रहे हैं.

    अमेरिकी मीडिया के मुताबिक राष्ट्रपति जो बाइडन, इसराइल को उसके ग्राउंड ऑपरेशन शुरू करने में जल्दबाज़ी न करने को कह रहे हैं.

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा करने की पीछे हमास के कब्जे में 200 से ज्यादा बंधकों का होना है. अमेरिका चाहता है कि ग्राउंड ऑपरेशन में देरी करने से उन्हें ज्यादा समय मिल पाएगा और वे बातचीत से उन्हें रिहा करवा पाएंगे.

    इसमें देरी से एक फायदा यह भी होगा कि दूसरे देशों के लोग ग़ज़ा को छोड़ पाएंगे और वहां समय रहते मानवीय सहायता पहुंच पाएगी.

    शुक्रवार को हमास के कब्जे़ से दो अमेरिकी नागरिकों को रिहा होने के बाद उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं.

    ऐसा कहा जा रहा है कि कम से कम 20 अमेरिकी नागरिक लापता हैं, जो हमास के कब्जे में हो सकते हैं.

    अमेरिका के अलावा नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट, इसराइल जा रहे हैं. उनके बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पहुंचने वाले हैं.

    ऐसा माना जा रहा है कि ये सभी नेता इसी तरह का सुझाव इसराइल को देने वाले हैं.

  18. मुंबई की इमारत में आग से दो लोगों की मौत

    मुंबई में आग

    इमेज स्रोत, ANI

    मुंबई के कांदिवली इलाके में एक इमारत में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई है.

    आग से तीन अन्य लोगों के घायल होने की भी जानकारी मिली है.

    समाचार एजेंसी एएनआई ने इमारत में आग लगने का वीडियो भी शेयर किया है. ये आग कांदिवली के महावीर नगर की पवन धाम वीणा संतूर इमारत में लगी है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    बीएमसी के हवाले से एएनआई ने इस आग से दो लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है.

    आग सोमवार को दोपहर 12 बजकर 27 मिनट पर लगी थी.

  19. ग़ज़ा पहुंची मानवीय सहायती की तीसरी खेप

    मानवीय सहायता लेकर जाते हुए ट्र्क

    इमेज स्रोत, Getty Images

    मिस्र के रास्ते ग़ज़ा में मानवीय सहायता की तीसरी खेप पहुंचने की खबर है.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स और एएफपी के मुताबिक कुछ और ट्रक रफ़ाह क्रॉसिंग से ग़ज़ा में दाखिल हुए हैं.

    सात अक्टूबर को शुरू हुए इसराइल-हमास संघर्ष के बाद शनिवार, 21 अक्टूबर को पहली बार 20 ट्रक मानवीय सहायता लेकर ग़ज़ा में दाखिल हुए थे.

    दूसरी मानवीय सहायता रविवार को पहुंची थी.

  20. इसराइल-हमास संघर्ष- ग़ज़ा के नजदीक इसराइली सैनिक

    इसराइल-गज़ा सीमा

    इमेज स्रोत, EPA

    इसराइल-गज़ा सीमा

    इमेज स्रोत, EPA