सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद गौतम अदानी ने दी पहली प्रतिक्रिया, कहा- 'सच की जीत हुई'

इमेज स्रोत, Getty Images
सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद कारोबारी गौतम अदानी ने पहली प्रतिक्रिया दी है.
सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में गौतम अदानी ने लिखा है, "सत्यमेव जयते".
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
गौतम अदानी ने कहा है, "सुप्रीम कोर्ट के आदेश से पता चलता है कि सत्य की जीत हुई, सत्यमेव जयते".
"मैं अपना साथ देने वालों के प्रति आभारी हूं. भारत के विकास में हमारा योगदान जारी रहेगा."
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के मामले में सेबी की जाँच में दखल देने से इनकार कर दिया है.
जनवरी 2023 में अमेरिकी फॉरेंसिक फ़ाइनेंशियल कंपनी हिंडनबर्ग ने अदानी समूह को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े किए थे.
अदानी समूह ने इस रिपोर्ट को ख़ारिज किया था.























