इसराइल पर बंधकों की रिहाई तक ग्राउंड ऑपरेशन रोके रखने का दवाब

हाल के दिनों में इसराइली सैन्य बल के प्रवक्ता ने इस बात पर ज़ोर दिया है कि युद्ध के अगले पड़ाव पर जाने से पहले सेना का फोकस हवाई हमलों को बढ़ाने में है.

लाइव कवरेज

अभिनव गोयल and प्रेरणा

  1. सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद गौतम अदानी ने दी पहली प्रतिक्रिया, कहा- 'सच की जीत हुई'

    गौतम अदानी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद कारोबारी गौतम अदानी ने पहली प्रतिक्रिया दी है.

    सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में गौतम अदानी ने लिखा है, "सत्यमेव जयते".

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    गौतम अदानी ने कहा है, "सुप्रीम कोर्ट के आदेश से पता चलता है कि सत्य की जीत हुई, सत्यमेव जयते".

    "मैं अपना साथ देने वालों के प्रति आभारी हूं. भारत के विकास में हमारा योगदान जारी रहेगा."

    सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के मामले में सेबी की जाँच में दखल देने से इनकार कर दिया है.

    जनवरी 2023 में अमेरिकी फॉरेंसिक फ़ाइनेंशियल कंपनी हिंडनबर्ग ने अदानी समूह को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े किए थे.

    अदानी समूह ने इस रिपोर्ट को ख़ारिज किया था.

  2. इसराइल पर बंधकों की रिहाई तक ग्राउंड ऑपरेशन रोके रखने का दबाव

    इसराइली सेना

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इसराइल पर उन सहयोगी देशों का दबाव है जिनके नागरिक हमास के क़ब्ज़े में हैं.

    इन देशों और उन इसराइली नागरिकों के परिवारों ने इसराइली सेना पर अपने ग्राउंड ऑपरेशन को तब तक रोके रहने को कहा है जब तक सभी बंधक हमास के क़ब्ज़े से छूट न जाएं.

    हाल के दिनों में इसराइली सैन्य बल के प्रवक्ता ने इस बात पर ज़ोर दिया है कि युद्ध के अगले पड़ाव पर जाने से पहले सेना का फोकस हवाई हमलों को बढ़ाने में है.

    आईडीएफ चीफ़ ऑफ स्टाफ़ हर्ज़ी हलेवी ने बीते शनिवार कहा था, "हम ग़ज़ा में प्रवेश करेंगे, हम एक ऑपरेशनल मिशन के लिए प्रवेश करेंगे.''

    वहीं इसरायली रक्षा बलों के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट-कर्नल पीटर लर्नर ने बीबीसी वर्ल्ड सर्विस के एक कार्यक्रम में कहा, "हमने कभी घोषणा नहीं की कि कोई जमीनी ऑपरेशन होने जा रहा है."

    मिस्र की चौकी पर हमला

    उधर इसराइली सेना ने कहा है कि उसके एक टैंक से ग़लती से गोलीबारी हुई और केरेम शालोम में ग़जा की सीमा के पास एक मिस्र की चौकी पर हमला हो गया.

    हमास के एक वरिष्ठ कमांडर समेत दर्जनों ''आतंकवादियों'' की मौत

    इसराइली सेना का कहना है कि ग़ज़ा पर रात भर हुए हवाई हमलों में हमास के एक वरिष्ठ कमांडर की मौत हो गई है.

    रॉयटर्स समाचार एजेंसी और इसराइली मीडिया के मुताबिक़, इसराइल रक्षा बलों के एक प्रवक्ता, डैनियल हगारी ने कहा कि दर्जनों आतंकवादियों में एक हमास के रॉकेट फोर्स के डिप्टी कमांडर भी मारे गए हैं.

    हमास को आधिकारिक तौर पर यूके, यूएस और अन्य देश एक आतंकवादी संगठन के रूप में देखते हैं.

    वहीं हमास का कहना है कि इसराइली सेना के हवाई हमलों में बीती रात 55 लोगों की जान चली गई.

  3. राजस्थान: सरकार का साथ देने वाले पांच निर्दलीय विधायकों को कांग्रेस ने दिया टिकट,

    कांग्रेस

    इमेज स्रोत, AICC

    राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार को 43 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है.

    200 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने अब तक दो सूचियों में 76 नामों की घोषणा की है.

    43 नाम की दूसरी सूची में पंद्रह मंत्रियों को टिकट दिया गया है. इससे पहले शनिवार को जारी पहली सूची में पांच मंत्रियों का नाम था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पांच निर्दलीय विधायकों को भी टिकट दिया गया है. राजस्थान के पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य को सोजत सीट से कोंग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है.

  4. छत्तीसगढ़: दो कथित माओवादियों की मौत पर सवाल, पुलिस पर फर्ज़ी मुठभेड़ का आरोप,

    छत्तीसगढ़

    इमेज स्रोत, कांकेर पुलिस

    छत्तीसगढ़ के कांकेर में दो कथित माओवादियों के मारे जाने के पुलिस के दावे पर आदिवासियों ने सवाल उठाया है.

    आदिवासियों का आरोप है कि कथित माओवादियों को पुलिस ने पकड़ कर, फ़र्ज़ी मुठभेड़ में उनकी हत्या की है.

    इससे पहले शनिवार को पुलिस ने दावा किया था कि कोयलीबेड़ा इलाके के गांव गोमे से लगे हुए जंगल में माओवादियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई थी. बाद में जब सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया तो घटनास्थल से दो पुरुषों के शव बरामद किए गए.

    पुलिस ने मौके से कुछ हथियार भी बरामद करने का दावा किया था.

    बीबीसी

    इमेज स्रोत, आलोक पुतुल/ बीबीसी

    पुलिस ने दोनों शवों को लेकर आशंका जताई थी कि ये माओवादियों की पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी की पांचवीं कंपनी के सदस्य हो सकते हैं.

    अब मृतकों के परिजन ने कोयलीबेड़ा के थाना प्रभारी और कांकेर ज़िले के एसपी को पत्र लिख कर आरोप लगाया है कि शुक्रवार को अबूझमाड़ के आदनार के कई आदिवासी कोयलीबेड़ा साप्ताहिक बाज़ार गये थे. वहां से वापसी के दौरान रात होने के कारण सभी ग्रामीण गोमे गांव के पुनेश मंडावी के घर रुक गये.

    ग्रामीणों ने अपने पत्र में लिखा है कि शनिवार की सुबह साढ़े छह बजे, सभी ग्रामीण अपने गांव काकनार जा रहे थे, उसी समय सुरक्षाबल के जवानों ने महिलाओं को अलग किया और काना वेड़ता व मोडाराम पद्दा नामक आदिवासियों को फर्ज़ी मुठभेड़ में उनकी हत्या कर, उन्हें नक्सली घोषित कर दिया.

    ग्रामीणों ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और इस मामले में शामिल पुलिसकर्मियों के ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज़ करने का अनुरोध किया है.

  5. ईरान की इसराइल और अमेरिका को चेतावनी, 'नियंत्रण के बाहर हो सकता है मध्य पूर्व'

    ईरान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ईरान के विदेश मंत्री ने इसराइल और अमेरिका को चेतावनी दी है कि अगर इसराइल ने तुरंत अपनी सैन्य कार्रवाई नहीं रोकी तो मध्य पूर्व नियंत्रण से बाहर हो सकता है.

    तेहरान में बोलते हुए हुसैन अमीर-अब्दुल्लाह्यानने कहा, "मैं अमेरिका और उसके प्रॉक्सी (इसराइल) को चेतावनी देता हूं कि अगर उन्होंने ग़ज़ा में मानवता के ख़िलाफ़ अपराध और नरसंहार को तुरंत नहीं रोका, तो किसी भी समय कुछ भी संभव है, हिंसा होगी और पूरा क्षेत्र नियंत्रण से बाहर हो जाएगा."

    दक्षिणी लेबनान सीमा पर इसराइली सेना और ईरान समर्थित हिज़बुल्लाह के बीच संघर्ष जारी है.

    इस बीच अमेरिका ने इस क्षेत्र में एक एयरक्राफ्ट कैरियर भेजा है और रेड सी में अमेरिकी डेस्ट्रॉयर ने यमन के हूती लड़ाकों की तरफ़ से दागे गए मिसाइलों को इंटरसेप्ट किया है.

    इराक में अमेरिकी सेना का एक बेस भी ईरान समर्थित समूहों के रॉकेट और ड्रोन हमले की चपेट में आ गया है.

  6. इसराइल के पूर्व पीएम ने कहा- ग़ज़ा में मानवीय संकट से हमारा लेना-देना नहीं

    नफ़्ताली बेनेट

    इसराइल के पूर्व प्रधानमंत्री नफ़्ताली बेनेट ने कहा है कि ग़ज़ा में जारी मानवीय संकट से 'हमारा कोई लेना-देना' नहीं है.

    ग़ज़ा और उसकी तटीय रेखा के हवाई क्षेत्र को इसराइल नियंत्रित करता है. यहां सामान और लोगों की आवाजाही पर वह कड़ी निगरानी करता है.

    बीबीसी के 'संडे' कार्यक्रम के दौरान नफ़्ताली बेनेट से जब ये सवाल किया गया कि क्या इसराइल ग़ज़ा में और मदद पहुंचने की इजाज़त देगा, तो उन्होंने कहा, "दुनिया आकर ग़ज़ा में रहने वालों की मदद कर सकती है. इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है."

    हमास की ओर से इसराइलियों को बंधक बनाने का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मानवीय सहयोग परस्पर होना चाहिए.

    जब नफ़्ताली बेनेट से कहा गया कि ये इसराइल का काम है कि वो ये दिखाए कि उसकी जंग हमास से है न कि फ़लस्तीनी लोगों से, तो उन्होंने कहा, "हम ग़ज़ा के लिए वैसे ही ज़िम्मेदार नहीं हैं जैसे आप फ़्रांस के लिए. अगर बाकी कोई ग़ज़ा वालों का ध्यान रखना चाहता है, तो ये उनकी इच्छा है."

  7. भारत-न्यूज़ीलैंड मैच अगर 20 ओवर का हुआ तो...

    वर्ल्ड कप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    धुंध की वजह से हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच चल रहे मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा.

    भारत ने अब तक 15 ओवर, चार गेंदों में दो विकेट के नुकसान पर 100 रन बनाए हैं. टीम को जीत के लिए अभी 174 रन और जुटाने हैं.

    हालांकि मैच दोबारा शुरू हो गया है लेकिन अगर धुंध कम नहीं होती है तो क्या होगा?

    आमतौर पर जब ऐसी स्थिति होती है डकवर्थ लुईस नियम का सहारा लिया जाता है.

    टीम को बचे हुए व़क्त में एक नया टारगेट दिया जाता है. ओवर कम हो जाते हैं.

    अगर ये मैच 20 ओवर का हो होता है तो भारत को बनाने होंगे 124 रन.

  8. शुभमन गिल का नया रिकॉर्ड, वनडे में सबसे तेज़ 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने

    शुभमन गिल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत-न्यूज़ीलैंड मैच के बीच भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

    शुभमन गिल वन डे मैच में सबसे तेज़ 2000 रन जोड़ने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. महज़ 38 पारियों में उन्होंने ये मुक़ाम हासिल किया है.

    इससे पहले ये रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी हाशिम अमला के नाम था. अमला ने 40 पारियों में 2000 रन जोड़े थे.

    भारत और न्यूज़ीलैंड की टीम हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम में आमने सामने है. न्यूज़ीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी कर के भारत को जीत के लिए 274 रन का लक्ष्य दिया है.

  9. बिन्यामिन नेत्नयाहू ने हिज़बुल्लाह को दी चेतावनी, कहा- इसराइल के ख़िलाफ़ खोला दूसरा मोर्चा तो...

    नेत्नयाहू

    इमेज स्रोत, Reuters

    इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेत्नयाहू ने लेबनान के सबसे शक्तिशाली सैन्य बल हिज़बुल्लाह को चेतावनी दी है.

    नेत्नयाहू ने कहा कि अगर हिज़बुल्लाह इसराइल के ख़िलाफ़ एक दूसरा युद्ध मोर्चा खोलता है तो यह उसकी ग़लती होगी.

    लेबनान की सीमा के क़रीब इसराइली सैनिकों से बात करते हुए नेत्नयाहू ने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो इसराइल की जवाबी कार्रवाई लेबनान के लिए तबाही ले आएगा और इसके अकल्पनीय परिणाम होंगे.

    हिज़बुल्लाह पर वर्षों से इसराइली और अमेरिकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए बमबारी और षड्यंत्र रचने का आरोप लगता रहा है. पश्चिमी देश, इसराइल, अरब खाड़ी देशों और अरब लीग हिज़बुल्लाह को 'आतंकवादी' संगठन मानते हैं.

    हिज़बुल्लाह लेबनान में ईरान से समर्थन प्राप्त शिया इस्लामी राजनीतिक पार्टी और अर्द्धसैनिक संगठन है. वर्ष 1992 से इसकी अगुवाई हसन नसरुल्लाह कर रहे हैं. इस नाम का मायने ही अल्लाह का दल है.

  10. फ़लस्तीन को भारत की मदद पर पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी बोले- और पहले देनी चाहिए थी राहत सामग्री

    हामिद अंसारी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पूर्व उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा है कि भारत को फ़लस्तीन के लिए सहायता और राहत सामग्री और पहले भेजना चाहिए था.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के पूछे सवाल पर जवाब देते हुए अंसारी ने कहा, ''ये अच्छी बात है और इसे और पहले ही किया जाना चाहिए था.''

    भारत ने आज फ़लस्तीनियों के लिए क़रीब 6.5 टन मेडिकल सहायता और 32 टन राहत सामग्री भेजी है. फलस्तीनियों को भेजी जा रही मदद में जीवन रक्षक दवाएं, सर्जिकल सामान, टैंट, स्लीपिंग बैग, तिरपाल, पानी को साफ करने वाली टैबलेट्स जैसे जरूरी चीजें शामिल है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इसी संदर्भ में हामिद अंसारी से सवाल किया गया था.

  11. ग़ज़ा के अस्पताल से आई तस्वीरों में नज़र आ रहे हैं बच्चों के शव

    ग़ज़ा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ग़ज़ा के अल अक्सा अस्पताल से आज सुबह आई तस्वीरों में मृत बच्चों के शव नज़र आ रहे हैं.

    तस्वीरों में 11 बच्चों के शव हैं, जिनमें दो बच्चो और दूसरे अन्य फ़लस्तीनियों को कफ़न में लिपटे हुए दिखाया गया है.

    ये तस्वीरें एएफपी समाचार एजेंसी के लिए काम करने वाले एक फोटोग्राफर ने ली हैं.

    इन तस्वीरों में कई इतने वीभत्स हैं कि उन्हें यहां दिखाना हमारे लिए संभव नहीं है. लेकिन अगर तस्वीरों से जुड़ी जानकारियां बताएं तो एक फोटो में मृत बच्चों को एक चादर पर एक दूसरे के बगल में लेटे हुए दिखाया गया है, कुछ के सिर पर चोटें नज़र आ रही हैं.

    एक-दूसरी तस्वीर में एक बच्चे को एक शख़्स की बाहों में दिखाया गया है. दोनों मर चुके हैं और शख़्स के चेहरे पर चोट साफ़ है.

    फोटो से ये साफ़ नहीं है कि लोग कब और कहां मारे गए हैं.

    बीते मंगलवार को देर शाम ग़ज़ा के अल-अहली अरब अस्पताल में धमाका हुआ और इसमें कम से कम 500 लोगों की मौत हुई.

  12. एस जयशंकर ने कहा- 'मुश्किल दौर में कनाडा के साथ रिश्ते', वीज़ा सर्विस बंद होने पर दिया जवाब

    जयशंकर

    इमेज स्रोत, TWITTER/DR. S. JAISHANKAR

    कनाडा में भारतीय दूतावास की वीज़ा सर्विस बंद होने के सवाल पर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जवाब दिया है.

    उन्होंने कहा कि कुछ हफ़्ते पहले कनाडा में भारत ने वीज़ा जारी करना बंद कर दिया था क्योंकि राजनयिकों के लिए वीज़ा जारी करने के लिए काम पर जाना सुरक्षित नहीं था. राजनयिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के कारण ही हमें अस्थायी तौर पर वीज़ा सेवा को बंद करना पड़ा.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    एस जयशंकर ने कहा, ''दोनों देशों का रिश्ता इस व़क्त मुश्किल दौर से गुज़र रहा है. लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि हमारी समस्याएं कनाडा की राजनीति के एक निश्चित वर्ग और उससे उत्पन्न होने वाली नीतियों के साथ हैं.

    हम इसे बहुत बारीकी से ट्रैक कर रहे हैं. मेरी आशा, मेरी अपेक्षा यह है कि स्थिति बेहतर हो, हमारे राजनयिक बिना किसी डर के अपना काम कर सकें. क्योंकि राजनयिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना वियना कन्वेंशन का सबसे बुनियादी पहलू है. इसलिए अगर वहां चीज़ें सुधरती हैं, तो मैं चाहूंगा कि वीज़ा सेवाओं को फिर से शुरू किया जाए."

  13. भारत के ख़िलाफ़ न्यूज़ीलैंड के डेरेल मिचेल ने जड़ा शतक

    डेरेल मिचेल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में जारी वर्ल्ड कप का 21वां मैच भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जा रहा है.

    भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फै़सला लिया.

    बल्लेबाज़ी कर रही टीम न्यूज़ीलैंड के डेरेल मिचेल ने इस टूर्नामेंट में अपना पहला शतक जड़ा है. उन्होंने 100 गेंदों पर 100 रन बनाए हैं.

    डेरेल ने इस सेंचुरी में सात चौके और चार छक्के जड़े हैं.

  14. तस्वीरों में ग़ज़ा का ताज़ा हाल- टूटी इमारतें, मलबे में अपनों की तलाश...

    ग़ज़ा की ताज़ा तस्वीरों में यहां जारी संघर्ष का असर दिख रहा है. इमारतें बर्बाद हो गईं हैं और लोग मलबे में अपनों को तलाश रहे हैं. इसराइल की ओर से हवाई हमले जारी हैं.

    बेकरियों के बाहर लंबी कतारें हैं और खाने और ईंधन की कमी के बीच लोग रोटी के लिए इंतज़ार कर रहे हैं.

    देखिए ताज़ा हाल को बयां करती कुछ तस्वीरें:

    ग़ज़ा

    इमेज स्रोत, EPA

    ग़ज़ा

    इमेज स्रोत, Reuters

    ग़ज़ा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ग़ज़ा

    इमेज स्रोत, EPA

  15. इसराइल ने बताया हमास के कब्ज़े में अब कितने बंधक बचे

    बंधक

    इसराइली सेना ने ग़ज़ा में बंधक बनाए गए लोगों से जुड़ी एक नई जानकारी दी है. सेना का मानना है कि ग़ज़ा में हमास ने अभी भी 212 नागरिकों को बंधक बनाया हुआ है.

    बीते शुक्रवार को हमास ने दो अमेरिकी नागरिकों को रिहा कर दिया था. ये 7 अक्तूबर को हुए हमले के बाद किसी बंधक की पहली रिहाई थी.

    जिसके बाद इसराइली सेना के प्रवक्ता ने शनिवार को कहा था कि हमास के पास इसराइल और दूसरे अन्य देशों के कुल 210 बंधक बचे हैं.

    इसरायली सेना का कहना है कि बंधकों में 20 बच्चे और 60 वर्ष से अधिक उम्र के 10 से 20 लोग शामिल हैं.

  16. टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, 'जांच के बाद पार्टी महुआ मोइत्रा मामले में लेगी उचित फै़सला'

    डेरेक ओर ब्रायन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा है कि महुआ मोइत्रा के मामले में पार्टी जांच के बाद उचित फैसला लेगी.

    डेरेक ओ ब्रायन ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, ''हमने मीडिया रिपोर्ट्स देखी हैं. पार्टी नेतृत्व की ओर से संबंधित सदस्य को अपने ऊपर लगे आरोपों के संबंध में स्थिति स्पष्ट करने की सलाह दी गई है. वह पहले ही स्पष्ट कर चुकी है. हालांकि, चूंकि यह मामला एक निर्वाचित सांसद, उनके अधिकारों और विशेषाधिकारों से जुड़ा है, इसलिए इस मामले की जांच संसद के उचित मंच से कराई जाए, जिसके बाद पार्टी नेतृत्व उचित निर्णय लेगा.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इससे पहले पार्टी के जनरल सेक्रेटरी और प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा था कि पार्टी को इस मामले में कुछ नहीं कहना है. ''जो इंसान इस विवाद में घिरा है, वही इस पर बात करने के लिए सबसे सही व्यक्ति है.''

    बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया है कि महुआ मोइत्रा ने कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से पैसे लेकर संसद में सवाल किए. इस संबंध में निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता को निलंबित किए जाने की मांग की थी इसके बाद दुबे ने आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव से महुआ मोइत्रा के लॉगिन आईडी और आईपी की भी जांच किए जाने की मांग की थी.

    इन आरोपों पर महुआ मोइत्रा ने निशिकांत दुबे के खिलाफ़ दिल्ली हाई कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दर्ज किया है.

  17. इसराइल ने ग़ज़ा में ईंधन आने से रोका, अस्पतालों पर बढ़ा बंद होने का ख़तरा

    ग़ज़ा

    इमेज स्रोत, Reuters

    फ़लस्तीनी रेड क्रिसेंट का कहना है कि अगर अस्पतालों का संचालन जारी रखना है तो ग़ज़ा को दी जाने वाली मानवीय सहायता में ईंधन को शामिल किया जाना चाहिए.

    बीबीसी रेडियो के 5 लाइव प्रोग्राम में बात करते हुए, रेड क्रिसेंट के नेबल फ़साख कहते हैं, "इस मानवीय सहायता में ईंधन शामिल नहीं है जो अस्पतालों के ऑपरेशन जारी रखने के लिए महत्वपूर्ण है."

    ग़ज़ा की स्थिति को "दिल तोड़ने" वाला बताते हुए वह कहते हैं, "अगर हमारा ईंधन खत्म हो गया तो अस्पताल बंद हो जाएंगे."

    ग़ज़ा की मिस्र से लगती सीमा पर स्थित रफ़ाह बॉर्डर क्रॉसिंग को शनिवार को खोला गया.

    इसराइल ने राहत सामग्री से लदे 20 ट्रकों को ग़ज़ा में आने की इजाज़त दी. जिसमें दवाएं, भोजन, पानी और ताबूत शामिल थे, लेकिन इसराइल ने ईंधन को सीमा पार करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है.

  18. बीजेपी ने जारी की तेलंगाना विधानसभा चुनावों के उम्मीदवारों की सूची, तीन मौजूदा सांसद को भी टिकट

    बीजेपी तेलंगाना

    इमेज स्रोत, ANI

    भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अपने 52 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है.

    इस सूची में बीजेपी ने अपने पूर्व तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार सहित तीन मौजूदा सांसदों को भी टिकट दिया है.

    तेलंगाना में 30 नवंबर को एक चरण में विधानसभा चुनाव होने हैं.

    बीजेपी ने अपने फायरब्रांड नेता टी राजा सिंह का भी निलंबन रद्द कर दिया है. पार्टी ने उन्हें गोशामहल सीट से टिकट दी है. पिछली बार भी वे इसी सीट से चुनकर आए थे. तेलंगाना में टी राजा, बीजेपी के इकलौते विधायक हैं.

    बीते साल पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी देने को लेकर टी राजा सिंह को पार्टी से निलंबित कर दिया गया था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    बीजेपी की चुनाव समिति के प्रमुख एतेला राजेंद्र को हुज़ूराबाद से टिकट दिया गया है.

    वहीं बंदी संजय कुमार को करीमनगर और दो अन्य सांसद सोयम बापू राव और धर्मपुरी अरविंद को बोअथ और कोरटला से उम्मीदवार बनाया गया है.

    बीजेपी के तेलंगाना में चार लोकसभा सांसद हैं. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के तेलंगाना अध्यक्ष जी किशन रेड्डी चौथे सांसद हैं, जिनका नाम पहली सूची में नहीं है.

    तेलंगाना में बीजेपी की कोशिश सत्ताधारी बीआरएस के मुख्य प्रतिद्वंद्वी के रूप में उभरने की है. वहीं कांग्रेस भी राज्य में मज़बूत टक्कर देने में जुटी हुई है.

  19. ग़ज़ा में मौजूद बीबीसी के पत्रकार की आपबीती, 'हमारी पुरानी ज़िंदगी ख़त्म हो चुकी है'

    बीबीसी पत्रकार
    इमेज कैप्शन, बीबीसी के पत्रकार रुश्दी अबुअलूफ़ भी अपने परिवार के साथ उत्तरी ग़ज़ा छोड़कर दक्षिणी ग़ज़ा जा चुके हैं

    ग़ज़ा के ख़ान यूनिस से रिपोर्ट कर रहे बीबीसी के पत्रकार रुश्दी अबुअलूफ़ लिखते हैं, "दो दिन पहले मेरी पत्नी और बच्चों को मैं लगभग खो चुका था."

    वे ग़ज़ा के ख़ान यूनिस में एक अस्पताल के पास चार मंज़िला इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर थे, और मैं टेंट में सो रहा था.

    वे मुझसे मिलने के लिए निकल ही रहे थे कि तभी इमारत के टॉप फ्लोर पर एक इसराइली ड्रोन से हमला हुआ.

    मेरी नौ साल की जुड़वा बेटियां चिखती हुईं सड़क पर आ गईं. वहीं, मेरी पत्नी के सिर पर मलबा गिरा और वह वहीं फंस गईं.

    शुक्र है कि मेरी पत्नी को छोटी-मोटी चोट आईं, लेकिन मेरी बेटियां जिन्हें ग़ज़ा शहर में अपनी पसंद की हर चीज़ पीछे छोड़कर दक्षिण की ओर बढ़ना पड़ रहा है, वे अब डरी हुई हैं.

    मेरा परिवार अब हमले का निशाना बनी उस इमारत से कुछ ही घर दूर रह रहा है. उन्हें ये नहीं पता कि अगर वो अपनी आंखें बंद करते हैं तो ये फिर खुलेंगी या नहीं.

  20. न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला, टीम में हुए दो बदलाव

    न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

    इमेज स्रोत, Getty Images

    वर्ल्ड कप का 21वां मैच, रविवार को हिमाचल के धर्मशाला में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है.

    भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है.

    रोहित ने टॉस के दौरान बताया कि हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया है.

    2003 विश्व कप के बाद से भारत, न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट में छह मैच खेल चुकी है, जिसमें से भारत ने एक बार भी जीत दर्ज नहीं की है.

    साल 2019 में चैंपियन बनने का सपना भी न्यूजीलैंड ने ही तोड़ा था.