You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

इसराइल-हमास संघर्षः राहत की पहली खेप ग़ज़ा पहुंची, 24 घंटे में क्या क्या हुआ पढ़ें

ग़ज़ा की मिस्र से लगती सीमा पर स्थित रफ़ाह क्रॉसिंग को शनिवार को खोला गया. इसराइल ने राहत सामग्री से लदे 20 ट्रकों को ग़ज़ा में आने की इजाज़त दी है.

लाइव कवरेज

दिलनवाज़ पाशा and संदीप राय

  1. इसराइल-हमास संघर्षः राहत की पहली खेप ग़ज़ा पहुंची, 24 घंटे में क्या क्या हुआ पढ़ें

    रफ़ाह क्रॉसिंग खुलीः ग़ज़ा की मिस्र से लगती सीमा पर स्थित रफ़ाह क्रॉसिंग को शनिवार को खोला गया. इसराइल ने राहत सामग्री से लदे 20 ट्रकों को ग़ज़ा में आने की इजाज़त दी है. इन 20 ट्रकों में से एक में सिर्फ़ ताबूत हैं. रफ़ाह बॉर्डर पर अब विदेशी नागरिकों को बाहर निकलने का इंतज़ार है.

    कितनी राहत समाग्री?

    • डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि इन ट्रकों में 1200 लोगों के लिए दवाएं और अन्य ज़रूरी सामान हैं.
    • इनमें 235 घायलों के लिए पोर्टेबल ट्रॉमा बैग हैं.
    • 1500 लोगों के लिए क्रॉनिक डिज़ीज मेडिसिन और 3 लाख लोगों के लिए तीन महीने के लिए बेसिक ज़रूरी दवाएं हैं.

    मिश्र में शांति सम्मेलनःमिस्र की राजधानी काहिरा में इसराइल ग़ज़ा युद्ध को ख़त्म कराने के लिए हो रहे शांति सम्मेलन में फ़लस्तीनी प्राधिकरण के प्रेसिडेंट महमूद अब्बास ने कहा, “हम अपनी ज़मीन नहीं छोड़ेंगे.” इस सम्मेलन में ज़ॉर्डन, क़तर, इटली, स्पेन, यूरोपीय संघ और ब्रिटेन के प्रतिनिधि शामिल हैं. लेकिन इसमें अमेरिका, इसराइल और ईरान शामिल नहीं हैं.

    लंदन में प्रदर्शनः ग़ज़ा पर इसराइली बमबारी के विरोध में ब्रिटेन में शनिवार को फ़लस्तीनी लोगों के समर्थन में हज़ारों लोग सड़कों पर उतरे. लंदन के मेट्रोपोलिटन पुलिस के मुताबिक क़रीब एक लाख फ़लस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया. पिछले 24 घंटे में इसी तरह के प्रदर्शन थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड्स, साउथ अफ़्रीका और कई अरब देशों समेत पूरी दुनिया में हुए हैं.

    महबूबा मुफ़्ती उतरीं सड़क परः जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती शनिवार को फ़लस्तीनी झंडा लेकर श्रीनगर की सड़क पर उतरीं. उन्होंने इसराइल के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे लोगों की अगुवाई की और ग़ज़ा पर बमबारी को तुरंत रोके जाने की मांग की.

    ग़ज़ा में हताहतों की संख्या बढ़ीःफ़लस्तीनी अधिकारियों ने बताया है कि ग़ज़ा में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 4,385 हो गई है. अधिकारियों ने बताया है कि मरने वालों में 1,756 बच्चे हैं.

    हमास के कब्ज़े में बंधकःइसराइली सेना के एक प्रवक्ता ने उन बंधकों की संख्या को अपडेट किया है, जिन्हें दो हफ़्ते पहले हमास के लड़ाके अगवा करके अपने साथ ले गए और फिलहाल उन्हें ग़ज़ा में रखा गया है. प्रवक्ता के अनुसार, ग़ज़ा में 210 बंधक हैं और उनके परिवारों को इस बारे में इत्तला कर दी गई है.

    इसराइली नागरिकों को एडवाइज़रीःइसराइल के विदेश मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय की सुरक्षा परिषद ने एक साझा बयान में विदेश में रह रहे इसराइली नागरिकों के लिए यात्रा एडवाइज़री जारी की है. मिस्र (सिनाई प्रांत समेत), जॉर्डन और मोरक्को के लिए ट्रैवल अलर्ट का स्तर बढ़ा दिया गया है.

    अल क़ुद्स अस्पताल को चेतावनीःफ़लस्तीनी रेड क्रीसेंट का कहना है कि इसराइल ने उत्तरी ग़ज़ा के अल क़ुद्स अस्पताल को खाली करने का आदेश दिया है. अस्पताल में इस समय 400 मरीज़ भर्ती हैं और यहां कई हज़ार लोगों ने शरण ली हुई है. रेड क्रीसेंट ने कहा है कि वह अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आह्वान कर रहा है कि एक और मानवीय त्रासदी को रोकने के लिए तुरंत क़दम उठाये जाएं.

    अब तक 25 पत्रकारों की मौतःपत्रकार सुरक्षा समिति के मुताबिक़, 7 अक्तूबर को इसराइल और हमास के बीच संघर्ष शुरू होने के बाद से 22 पत्रकारों की मौत हो चुकी है. इनमें 18 फ़लस्तीनी पत्रकार शामिल हैं, तीन इसराइली हैं और एक लेबनानी है. सीपीजे का कहना है कि इनमें से 15 मौतें इसराइल के हवाई हमलों में हुई हैं, दो पत्रकार हमास के हमले में मारे गए हैं.

  2. ब्रेकिंग न्यूज़, पाकिस्तान: लाहौर रैली में नवाज़ शरीफ़ ने पड़ोसी मुल्क और कश्मीर पर क्या कहा

    चार साल बाद स्वनिर्वासन के बाद पाकिस्तान पहुंचे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने कहा, "मेरे दिल में बदले की कोई भावना नहीं है."

    शनिवार को इस्लामाबाद उतरने के बाद सीधे लाहौर पहुंचे और मीनार-ए-पाकिस्तान सभा स्थल पर रैली को संबोधित किया.

    रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "अगर कोई इच्छा है तो बस यही कि मेरे देश के लोग संपन्न बनें.उनके घर में सुख और समृद्धि आए."

    उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा, "कहां से छेड़ूं फसाना, कहां तमाम करूं, वो मेरी तरफ़ देखें तो मैं सलाम करूं. आप लोगों से कई सालों बाद मुलाकात हो रही है लेकिन आपसे मेरा प्यार का रिश्ता कायम और दायम है."

    इसके बाद उन्होंने सिलसिलेवार ढंग से अबतक जिन हालात से वो गुजरे उनका ज़िक्र किया.

    उन्होंने कहा, "संविधान लागू करने वाली राज्य संस्थाओं और राजनेताओं को मिलकर काम करना होगा. इसके बिना देश आगे नहीं बढ़ सकता."

    पाकिस्तान में महंगाई, बेरोज़गारी को लेकर उन्होंने कहा, "बिजली नवाज़ शरीफ़ ने महंगी नहीं की, बल्कि बिजली बनाई और उसे आवाम तक पहुंचाया."

    अपने भाषण में नवाज़ शरीफ़ ने भारत का नाम लिए बगैर पड़ोसी मुल्कों से रिश्ते सुधारने की बात कही और कहा कि कश्मीर का समाधान इसी से हो सकता है.

    उन्होंने कृषि क्षेत्र, राष्ट्रीय संस्थानों के निर्माण और आईटी क्षेत्र में सुधार की अपनी योजना के बारे में बातें कहीं.

    नवाज शरीफ ने पूछा, "अगर मेरी जगह कोई और होता तो आप जानते हैं कि अमेरिका के राष्ट्रपति के सामने कौन बोल पाता? क्या इसी की सज़ा हमें मिली, हमारी सरकार टूटी? हमें सज़ा मिली?"

    नवाज़ शरीफ़ ने फ़लस्तीन का झंडा हाथ में लिया और ग़ज़ा में हो रही हिंसा पर तत्काल रोक लगाने की मांग की.

  3. त्रिपुरा: धर्म परिवर्तन के बाद बहिष्कार झेल रहे आदिवासी परिवारों पर हाई कोर्ट का फ़ैसला

  4. ब्रेकिंग न्यूज़, वर्ल्ड कपः दक्षिण अफ़्रीका ने इंग्लैंड को 229 रनों के विशाल अंतर से हराया

    क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में दक्षिण अफ़्रीका ने इंग्लैंड को 229 रनों के विशाल अंतर से हरा कर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत हासिल की.

    मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुक़ाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दक्षिण अफ़्रीका ने सात विकेटों पर 399 रनों का पहाड़ खड़ा किया.

    अफ़्रीकी पारी में हेनरी क्लासेन ने तूफ़ानी शतक जड़ा. तो रीज़ हेंड्रिक्स (85), वैनडर दुंसे (60) और मार्को यानसन (नाबाद 75 रन) ने अर्धशतक बनाए.

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम के विकेट लगातार अंतराल पर गिरते रहे.

    100 रन बनने तक ही उसके आठ खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे.

    इसके बाद मार्क वुड और एटकिंसन के बीच 70 रनों की साझेदारी हुई. इंग्लैंड की पूरी टीम 170 रन बना कर आउट हो गई.

  5. India Vs NZ : हार्दिक पांड्या की जगह कौन खेलेगा, न्यूज़ीलैंड से बदला ले पाएगा भारत

  6. महुआ मोइत्रा मामला: निशिकांत दुबे का नया दावा, दुबई से सांसद का आईडी लॉग इन हुआ

    बीजेपी के लोकसभा सदस्य निशिकांत दुबे ने शनिवार को एक नया दावा किया है. हालांकि उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा का नाम नहीं लिया है लेकिन माना जा रहा है कि निशिकांत दुबे का इशारा उन्हीं की तरफ़ है.

    उन्होंने दावा किया है कि एक सांसद की संसदीय आईडी उस समय दुबई में इस्तेमाल की गई जब वो दिल्ली में मौजूद थे.

    उन्होंने कहा कि नेशनल इनफ़ॉर्मेटिक्स सेंटर ने इस सूचना को जांच एजेंसियों से साझा किया है.

    सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर निशिकांत दुबे ने लिखा, "एक सांसद ने पैसों के लिए देश की सुरक्षा को दांव पर लगा दिया."

    बीजेपी सांसद ने लिखा, "सांसद की आईडी को दुबई में खोला गया जबकि तथाकथित सांसद दिल्ली में थीं. प्रधानमंत्री, वित्त मंत्रालय और केंद्रीय एजेंसियों समेत पूरी भारत सरकार इस एनआईसी का इस्तेमाल करती है."

    निशिकांत दुबे आरोप लगा चुके हैं कि महुआ मोइत्रा ने अदानी ग्रुप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने के लिए बिज़नेसमैन दर्शन हिरानंदानी की ओर से लोकसभा में पैसे लेकर सवाल पूछे.

    लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने दुबे की शिकायत पर 26 अक्टूबर को उन्हें गवाही देने के लिए बुलाया है.

  7. मिज़ोरम के चुनाव में मणिपुर हिंसा और म्यांमार के शरणार्थियों का मुद्दा कितना अहम? - ग्राउंड रिपोर्ट

  8. इसराइली बमबारी से सैटेलाइट तस्वीरों में दिखा ग़ज़ा की तबाही का मंज़र

    ये तस्वीरें ग़ज़ा में अल ज़हरा इलाके में गुरुवार रात को हुई इसराइली बमबारी से हुई तबाही को दिखाती हैं.

    इस पूरे इलाक़े में गिरी हुई और ध्वस्त इमारतों के मलबे हैं. यहां 25 रिहाइशी टॉवर थे. ये सभी नष्ट हो चुके हैं.

    इसराइल ने एक हफ़्ते पहले नागरिकों को चेतावनी जारी थी कि वो 24 घंटे में वादी ग़ज़ा से उत्तरी की ओर से चले जाएं.

    अल ज़ाहरा ग़ज़ा सिटी के दक्षिण में है और यहां भी इसराइली सेना ने चेतावनी दी थी. इस चेतावनी के बाद लाखों लोग ख़ान यूनिस जैसे दक्षिणी ग़ज़ा के कस्बों की ओर पलायन कर गए.

    समाचार एंजेसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जो लोग अल ज़ाहरा में फिर भी रुके रहे उन्हें हवाई हमले से इसराइल ने चेतावनी संदेश दिए थे.

    बीबीसी ने पुष्टि की है कि ये तस्वीरें अल ज़ाहरा की हैं जिनका मिलान पहले की सैटेलाइट तस्वीरों से किया गया.गुरुवार को जो सैटेलाइट तस्वीरें ली गईं उसमें दिखता है कि इसमें कुछ रिहाइशी टॉवर अभी भी खड़े हैं और इससे पता चलता है कि गुरुवार शाम और शुक्रवार की सुबह के बीच इन रिहाइशी इमारतों को नष्ट किया गया.

    शुक्रवार को इसराइली सेना ने कहा था कि "गुरुवार की रात उन्होंने ग़ज़ा पट्टी पर आतंकियों के 100 ठिकानों को निशाना बनाया."

    बीबीसी ने इसराइली सेना से पूछा कि अल ज़ाहरा में वे ख़ासतौर पर किस टार्गेट को निशाना बना रहे थे, लेकिन उनकी तरफ़ से कोई टिप्पणी नहीं मिली.

  9. हमास ने दो अमेरिकी महिला बंधकों को रिहा किया, इसराइल ने क्या कहा

  10. फ़लस्तीनी लोगों के समर्थन में लंदन में इकट्ठा हुए हज़ारों प्रदर्शनकारी, पूरी दुनिया में विरोध प्रदर्शन

    ग़ज़ा पर इसराइली बमबारी के विरोध में ब्रिटेन में शनिवार को फ़लस्तीनी लोगों के समर्थन में हज़ारों लोग सड़कों पर उतरे.

    लंदन के मेट्रोपोलिटन पुलिस के मुताबिक क़रीब एक लाख फ़लस्तीन समर्थनक प्रदर्शनकारियों ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया.

    प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथ में ‘फ़्रीडम फ़ॉर फ़लस्तीन’ और ‘स्टॉप बॉम्बिंग ग़ज़ा’ लिखे प्लेकार्ड लिए हुए थे.

    सह आयोजक फ़लस्तीनी सॉलिडेरिटी कैंपेन ने ग़ज़ा में ‘तत्काल संघर्ष विराम’और ‘मानवीय सहायता को भेजे जाने’का आह्वान किया है.

    लंदन में प्रदर्शन स्थल से बीबीसी संवाददाता टॉम ग्रूंडी ने रिपोर्ट किया है, "जहां तक नज़र जा रही है लोग फ़लस्तीनी झंडे लहरा रहे हैं और साथ में फ़लस्तीन विल बी फ़्री के नारे लगा रहे हैं."

    प्रदर्शनकारियों का ये जूलूस डाउनिंग स्ट्रीट की ओर जा रहा है.

    पिछले 24 घंटे में इसी तरह के प्रदर्शन थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड्स, साउथ अफ़्रीका और कई अरब देशों समेत पूरी दुनिया में हुए हैं.

    फ़लस्तीनी अधिकारियों ने बताया है कि ग़ज़ा में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 4,385 हो गई है.

    अधिकारियों ने बताया है कि मरने वालों में 1,756 बच्चे हैं.

    शनिवार को ग़ज़ा में राहत सामग्री से भरे 20 ट्रकों की पहली खेप रफ़ाह क्रॉसिंग से ग़ज़ा में प्रवेश कर चुकी है.

    इस बीच मिस्र की राजधानी काहिरा में इसराइल ग़ज़ा युद्ध को ख़त्म कराने के लिए शांति सम्मेलन का आयोजन हो रहा है.

    हालांकि इसमें इसराइल, अमेरिका और ईरान शामिल नहीं हो रहे हैं.

  11. इसराइल हमास संघर्ष बढ़ा तो लेबनान में हिज़बुल्लाह के साथ खुल सकता है नया मोर्चा- ग्राउंड रिपोर्ट

  12. राजस्थान: बीजेपी की दूसरी लिस्ट में वसुंधरा समर्थकों को टिकट, कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी,

    राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस ने शनिवार को उम्मीदवारों की सूची जारी की है.

    भाजपा ने अपनी दूसरी सूची में 83 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. जबकि, कांग्रेस ने पहली सूची में 33 उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं.

    बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में आठ विधायकों के टिकट काटे हैं लेकिन पूर्व सीएम वसुंधरा राजे अपने समर्थकों को टिकट दिलाने में कामयाब रही हैं.

    वसुंधरा राजे झालरापाटन सीट से पांचवीं बार चुनाव लड़ेंगीं.

    चुरू से विधायक और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की सीट में बदलाव कर उन्हें तारानगर सीट से उम्मीदवार बनाया है.

    गहलोत जोधपुर और पायलट टोंक से उम्मीदवार

    हाल ही बीजेपी में शामिल उदयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य विश्वराज सिंह को नाथद्वारा सीट से मैदान में उतारा गया है, इस सीट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सीपी जोशी उम्मीदवार हैं.

    भाजपा ने पहली सूची में सात सांसदों समेत 41 नामों की घोषणा की थी. जिसके बाद लगातार कई उम्मीदवारों के खिलाफ़ विरोध भी देखा जा रहा है.

    दूसरी ओर, कांग्रेस ने उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट में अशोक गहलोत, सचिन पायलट समेत 29 विधायकों और पांच मंत्रियों के नाम घोषित किए हैं.

    कांग्रेस की पहली सूची में मालवीय नगर से उम्मीदवार अर्चना शर्मा के नाम को छोड़ दिया जाए तो बाक़ी जगह उम्मीदवारों का विरोध नहीं है.

    सीएम अशोक गहलोत जोधपुर की सरदारपुरा और सचिन पायलट टोंक सीट से उम्मीदवार होंगे. सचिन पायलट समर्थक तीन विधायकों के नाम भी पहली लिस्ट में शामिल हैं.

    कांग्रेस ने 33 उम्मीदवारों में नौ महिलाओं को टिकट दिए हैं. भाजपा ने अब तक 124 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं.

    जबकि, कांग्रेस ने अभी तक 33 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है.

    इनमें 18 सीटें ऐसी हैं जिन पर दोनों मुख्य पार्टियों ने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं.

  13. ब्रेकिंग न्यूज़, वर्ल्ड कप में श्रीलंका की पहली जीत, नीदरलैंड्स को पांच विकेट से हराया

    श्रीलंका टीम ने वर्ल्ड कप में जीत का खाता खोल लिया है. लखनऊ में खेले गए वर्ल्ड कप के 19वें मैच में श्रीलंका ने नीदरलैंड्स को पांच विकेट से मात दी.

    श्रीलंका को इससे पहले खेले तीन मैचों में हार झेलनी पड़ी थी.

    लखनऊ में शनिवार को हुए मैच में नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी. नीदरलैंड्स की पूरी टीम 49.4 ओवरों में 262 रन पर आउट हो गई.

    श्रीलंका ने जीत के लिए मिला 263 रन का लक्ष्य 48.2 ओवर में हासिल कर लिया. श्रीलंका के लिए सदीरा समरविक्रमा ने नाबाद 91 रन बनाए. उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.

  14. ब्रेकिंग न्यूज़, ग़ज़ा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,385 हुई, मृतकों में 1,756 बच्चे: अधिकारी

    फ़लस्तीनी अधिकारियों ने बताया है कि ग़ज़ा में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 4,385 हो गई है.

    अधिकारियों ने बताया है कि मरने वालों में 1,756 बच्चे हैं.

    बीते सात अक्तूबर को जबसे हमास ने इसराइल के अंदर घुसकर हमला किया है, तबसे इसराइली सेना लगातार ग़ज़ा पर बमबारी कर रही है.

    हमास के हमले में 1400 लोग मारे गए थे और ताज़ा जानकारी के मुताबिक 210 बंधकों को हमास के लड़ाके अगवा कर ग़ज़ा पट्टी में ले गए हैं.

  15. वर्ल्ड कप: दक्षिण अफ़्रीका के बल्लेबाज़ों का इंग्लैंड के ख़िलाफ़ धमाल, 50 ओवर में बनाए 399 रन

    दक्षिण अफ़्रीका ने वर्ल्ड कप के 20वें मैच में इंग्लैंड को जीत के लिए 400 रन की चुनौती दी है.

    दक्षिण अफ़्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 399 रन बनाए. दक्षिण अफ़्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन ने सिर्फ़ 67 गेंद में 109 रन बनाए. ओपनर रीज़ा हेंडरिक्स ने 85, मार्को यानन्स ने नाबाद 75 और रासी वान डर दुसैं ने 60 रन बनाए.

    इंग्लैंड के ज़्यादातर गेंदबाज़ अफ़्रीकी बल्लेबाज़ों के सामने असहाय नज़र आए.

    ये मैच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनने वाली इंग्लैंड टीम ने अब तक वर्ल्ड कप में सिर्फ़ एक मैच जीता है.

  16. पाकिस्तान: नवाज़ शरीफ़ पहुंचे लाहौर, वतन वापसी के बाद पहली रैली- देखें तस्वीर

    पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीएमएल-एन के नेता नवाज़ शरीफ़ चार साल बाद पाकिस्तान पहुंचे हैं.

    शनिवार को उनका विमान इस्लामाबाद उतरा, जहां से वो सीधे लाहौर पहुंचे.

    यहां मीनार ए पाकिस्तान सभास्थल में एक रैली आयोजित की गई है जिसे वो संबोधित करने के बाद अपने घर रवाना होंगे.

    इस रैली की कुछ झलकियां तस्वीरों में देखिए.

  17. शांति सम्मेलन में बोले फ़लस्तीनी नेता अब्बास, 'अपनी ज़मीन नहीं छोड़ेंगे'

    मिस्र की राजधानी काहिरा में इसराइल ग़ज़ा युद्ध को ख़त्म कराने के लिए हो रहे शांति सम्मेलन में फ़लस्तीनी प्राधिकरण के प्रेसिडेंट महमूद अब्बास ने कहा, “हम अपनी ज़मीन नहीं छोड़ेंगे.”

    उन्होंने कहा, “हम ग़ज़ा छोड़ कर कहीं और विस्थापित किए जाने को स्वीकार नहीं करेंगे. हम अपनी ज़मीन पर ही रहेंगे, चाहे जिस चुनौती का सामना करना पड़े.”

    फ़लस्तीनी प्राधिकरण का शासन वेस्ट बैंक पर है जबकि ग़ज़ा में हमास की हुक़ूमत है.

    मिस्र और अन्य अरब देश पहले ही कह चुके हैं कि युद्ध से बचकर दूसरे देशों में जाने की कोशिश करने वाले 'फ़लस्तीनी लोगों का भारी सैलाब स्वीकार नहीं हैट क्योंकि यह फ़लस्तीनी लोगों को उनकी 'ज़मीन से खदेड़ने जैसा होगा.'

    शांति के लिए बुलाए गए इस सम्मेलन में ज़ॉर्डन, क़तर, इटली, स्पेन, यूरोपीय संघ और ब्रिटेन के प्रतिनिधि शामिल हैं. लेकिन इसमें अमेरिका, इसराइल और ईरान शामिल नहीं हैं.

    'इसराइल की निंदा'

    इस सम्मेलन में मिस्र, जॉर्डन और फ़लस्तीनी प्राधिकारण ने ग़ज़ा में नागरिकों को सामूहिक सज़ा देने के लिए इसराइल की निंदा की है.

    जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला ने कहा कि हाल के हफ़्तों में जो खून खराबा देखने को मिल रहा है वो फ़लस्तीनियों और इसराइलियों के बीच राजनीतिक प्रक्रिया के दशकों तक असफल रहने का नतीजा है.

    फ़लस्तीनी अधिकारियों का कहना है कि पिछले दो हफ़्ते से जारी इसराइली बमबारी में अबत क मारे जाने वालों की संख्या 4,000 से अधिक हो गई है.

    इस शांति सम्मेलन में 20 देशों के नेता और विदेश मंत्री शिरकत कर रहे हैं.

  18. ग़ज़ा में हमास के कब्ज़े में हैं 210 बंधक, इनमें करीब 20 बच्चे: इसराइली सेना

    इसराइली सेना के एक प्रवक्ता ने उन बंधकों की संख्या को अपडेट किया है, जिन्हें दो हफ़्ते पहले हमास के लड़ाके अगवा करके अपने साथ ले गए और फिलहाल उन्हें ग़ज़ा में रखा गया है.

    प्रवक्ता के अनुसार, ग़ज़ा में 210 बंधक हैं और उनके परिवारों को इस बारे में इत्तला कर दी गई है.

    सात अक्टूबर को इसराइल पर हमास के हमले में इन बंधकों को अगवा कर ग़ज़ा में ले जाया गया था.

    हमास ने कहा है कि बंधकों को उन्होंने ग़ज़ा में सुरक्षित जगहों पर रखा है और उनके साथ सम्मानजनक और मानवीय व्यवहार हो रहा है.

    इसराइली सेना ने कहा है कि बंधकों में 10 से 20 साल के बीच के 20 बच्चे और किशोर हैं जबकि 60 या उससे अधिक उम्र के 10 लोग हैं.

    गौरतलब है कि पिछली रात को ही हमास ने दो अमेरिकी बंधकों को बिना शर्त रिहा किया है. इन अमेरिकी मां और बेटी का नाम जुडिथ और नताली हैं.

    कुछ सूत्रों का कहना है कि ये रिहाई क़तर की मध्यस्थता की वजह से संभव हो पाई है और अन्य बंधकों को रिहा करने की बात चल रही है.

  19. ग़ज़ा में दाखिल हुए 20 ट्रकों में से एक में सिर्फ़ ताबूत, अब तक 4137 की मौत

    ग़ज़ा की मिस्र की लगती सीमा पर स्थित रफ़ाह बॉर्डर क्रॉसिंग को शनिवार को खोला गया. इसराइल ने राहत सामग्री से लदे 20 ट्रकों को ग़ज़ा में आने की इजाज़त दी.

    इन 20 ट्रकों में से एक में सिर्फ़ ताबूत हैं.

    फ़लस्तीनी अधिकारियों के मुताबिक दो सप्ताह पहले जब हमास ने इसराइल पर हमला बोला, तबसे ग़ज़ा पर इसराइली बमबारी में 4,137 फ़लस्तीनी मारे गए हैं.

    गौरतलब है कि मरने वालों मे ग़ज़ा के अल अहली अरब अस्पताल में मरने वाले 471 लोग शामिल हैं.

    ग़ज़ा में बीबीसी रिपोर्टर रश्दी अबू अलोफ़ ने बताया कि अभी तक 20 ट्रक पहुंचे हैं.

    इसराइल ने इतने ही ट्रकों को ग़ज़ा में आने की इजाज़त दी है.

    एक ट्रक पूरी तरह ताबूतों से भरा है जबकि अन्य ट्रकों में दवाएं और अन्य राहत सामग्री है.

    इन ट्रकों से राहत समाग्रियों को रफ़ाह क्रॉसिंग के ग़ज़ा वाले हिस्से में छोटे ट्रकों में लादा जा रहा है. यहां से ये ट्रक अस्पतालों को रवाना किए जाएंगे.

  20. नीतीश कुमार का सवाल, 'पहले क्या थे सुशील मोदी'

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी नेता और अपने पूर्व सहयोगी सुशील कुमार मोदी पर चुटकी ली है.

    पत्रकारों की ओर से सुशील मोदी के बयान पर पूछे गए सवाल के जवाब में नीतीश कुमार ने कहा, "जब तक साथ में थे तब तक ठीक ही काम कर रहे थे. आज कल बेचारे को हटा दिया है. "

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक नीतीश कुमार ने आगे कहा, "हमको तो तकलीफ ही हुआ कि उन्हें (सुशील मोदी को) डिप्टी सीएम नहीं बनाया गया. अब आजकल वो रोज बोलते रहते हैं. कुछ-कुछ बोलते रहते हैं."

    सुशील मोदी हाल में बिहार की नीतीश कुमार सरकार पर लगातार हमलावर रहे हैं.

    नीतीश कुमार ने याद दिलाया कि सुशील मोदी का उनके और राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव के साथ पुराना संबंध रहा है.

    उन्होंने कहा, "सुशील मोदी पहले क्या थे? "

    नीतीश कुमार ने बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की ओर से इशारा करते हुए कहा, " इनके पिता जी (लालू यादव) बने पटना यूनिवर्सिटी (छात्र संघ) के चेयरमैन और सुशील मोदी को बना दिया जनरल सेक्रेट्री."

    नीतीश कुमार ने दावा किया कि उस चुनाव में उन्होंने अपने इंजीनियरिंग कॉलेज के ज़्यादातर वोट लालू और सुशील मोदी को दिलवाए थे.