इसराइल और हमास का संघर्ष जारी, जानिए अब तक क्या-क्या हुआ

संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी के मुताबिक इसराइल की चेतावनी के बाद करीब 10 लाख फ़लस्तीनी उत्तरी ग़ज़ा से ग़ज़ा के दक्षिणी हिस्से में पहुंच गए हैं.

लाइव कवरेज

कीर्ति दुबे and राजेश आर्य

  1. इसराइल और हमास का संघर्ष जारी, जानिए अब तक क्या-क्या हुआ

    Hamas, Israel, Gaza, US,

    इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

    इमेज कैप्शन, इसराइल के रक्षा मंत्री के साथ अमेरिकी विदेश मंत्री

    इसराइल और हमास के बीत संघर्ष जारी है. संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी के मुताबिक इसराइल की चेतावनी के बाद करीब 10 लाख फ़लस्तीनी उत्तरी ग़ज़ा से ग़ज़ा के दक्षिणी हिस्से में पहुंच गए हैं.

    इसराइल ने उत्तरी इलाके को खाली करने को कहा था. इसराइल यहां बड़ा सैन्य अभियान शुरू कर सकता है.

    इसराइल ने कहा है कि हमास ने 199 लोगों को बंधक बनाकर रखा है. इससे पहले बंधकों की संख्या 155 बताई गई थी.

    अभी भी बंद है राफ़ा क्रॉसिंग

    सोमवार को खबर आई कि राफ़ा क्रॉसिंग को मानवीय सहायता के लिए खोल दिया गया है. बाद में इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू और हमास ने इन खबरों को खारिज कर दिया.

    ग़ज़ा और मिस्र को जोड़ने वाली राफ़ा क्रॉसिंग अब भी बंद है. वहां मौजूद लोग इसके खुलने का इंतज़ार कर रहे हैं.

    बीबीसी की मिडिल ईस्ट संवाददाता योलांडे नेल के मुताबिक ग़ज़ा और मिस्र को जोड़ने वाली राफ़ा क्रॉसिंग पर कई लॉरियां कतार लगाए खड़ी हैं. ये लॉरियां मिस्र की तरफ हैं और इन पर सैंकड़ों टन सहायता सामग्री लदी हुई है. ये वो सामान है जिसका ग़ज़ा की तरफ़ बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है.

    वहां बड़ी संख्या में फ़लस्तीनी लोग हैं जिसके बाद विदेशी पासपोर्ट हैं और वो इस रास्ते बाहर निकल जाना चाहते हैं. मिस्र का कहना है कि वह क्रासिंग के गेट को तबतक नहीं खोलेगा, जबतक कि उसके कर्मचारियों के सुरक्षा की गारंटी नहीं मिल जाती है.

    इसराइल हमास संघर्ष

    इमेज स्रोत, Getty Images

    फिर इसराइल पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री

    इस बीच अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन सोमवार को एक बार फिर इसराइल पहुंचे.

    वहां उन्होंने प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू से हमास के साथ बढ़ते संघर्ष पर चर्चा की. एक सप्ताह के अंदर एंटनी ब्लिंकन की यह दूसरी इसराइल यात्रा है. वो कई अरब देशों की यात्रा के बाद फिर इसराइल पहुंचे हैं.

    अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों नेताओं की बैठक में ब्लिंकन को ज़मीनी स्थिति की जानकारी दी गई. ब्लिंकन ने हमास से सुरक्षा के लिए इसराइल को अमेरिका के समर्थन का एक बार फिर ज़िक्र किया. उन्होंने इसराइल की मदद करने की इच्छा भी ज़ाहिर की.

    2700 फ़लस्तीनियों की मौत

    हमास के हमले के बाद इसराइल की जवाबी कार्रवाई में अबतक 2700 फ़लस्तीनियों की जान जा चुकी है और 9700 घायल हुए हैं.

    हमास की ओर से सात अक्टूबर को इसराइल पर किए गए हमलों में 1400 से अधिक लोगों की जान गई थी.

    ग़ज़ा में हमास के अधिकार वाले गृह मंत्रालय के प्रवक्ता एयाद अल बोज़ोम ने बताया है कि ग़ज़ा में एक हज़ार से ज़्यादा लोग लापता हैं. ये लोग इसराइल के बम हमलों में टूटे घरों और इमारतों के नीचे दबे हैं.

    फ़लस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि सात अक्टूबर से अब तक ग़ज़ा में 2750 फ़लस्तीनी मारे गए हैं और 9700 लोग घायल हुए हैं. वहीं वेस्ट बैंक में 58 अन्य लोगों की मौत हुई है और 1250 लोग घायल हुए हैं.

    फ़लस्तीनी जर्नलिस्ट सिंडिकेट के मुताबिक मरने वालों में 11 फ़लस्तीनी पत्रकार भी हैं.

    इसराइल हमास संघर्ष

    इमेज स्रोत, Getty Images

    संयुक्त राष्ट्र का क्या कहना है?

    इस बीच संयुक्त राष्ट्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि ग़ज़ा में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए बातचीत चल रही है.

    हमास ने सात अक्टूबर को इसराइल पर हमला कर दिया था. इसके बाद से इसराइल ग़ज़ा पर लगातार बमबारी कर रहा है. तब से ग़ज़ा में कोई मानवीय सहायता नहीं पहुंची है.

    संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी मार्टिन ग्रिफ़िथ्स ने बीबीसी रेडियो-4 से कहा कि इसराइल की चेतावनी के बाद करीब 10 लाख लोग उत्तरी ग़ज़ा से दक्षिणी ग़ज़ा की ओर पलायन कर गए हैं. उन्होंने कहा कि बंधकों की रिहाई पर कोई प्रगति नहीं हुई है.

    उन्होंने कहा कि लोगों को बंधक बनाना गंभीर, ग़ैर क़ानूनी, अस्वीकार्य और अनैतिक काम था. उन्होंने कहा कि बंधकों को तत्काल रिहा किया जाना चाहिए. संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के तहत नागरिकों की सहायता मिलनी चाहिए और उन्हें निकलने का सुरक्षित रास्ता मिलना चाहिए, लेकिन इन कानूनों का उल्लंघन हो रहा है.

    उन्होंने कहा कि वो इन मुद्दों पर इसराइल के साथ बातचीत कर रहे हैं.

    ख़ान यूनिस में खाने का संकट

    ग़ज़ा के ख़ान यूनिस में खाने का संकट पैदा हो गया है. एक बेकरी के बाहर ब्रेड लेने के लिए लोगों की लंबी कतार लगी है. यह बेकरी दक्षिणी ग़ज़ा से कुछ गेहूं आने के बाद आज सुबह ही खुली है.

    बेकरी के बाहर ब्रेड की आश में सैकड़ों लोग खड़े हैं. हमने इनमें से कुछ लोगों से बात की. उन लोगों का कहना था कि सभी लोगों को ब्रेड नहीं मिल पाएगी. बेकरी वाले एक व्यक्ति को पांच ब्रेड ही दे रहे हैं.

  2. ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को पांच विकेट से हराया, ऐडम ज़ैम्पा बने प्लेयर ऑफ़ द मैच

    ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका मैच

    इमेज स्रोत, Getty Images

    विश्व कप टूर्नामेंट के 14वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को पांच विकेट से हरा दिया है.

    ये मैच लखनऊ के एकाना स्टेडियम में हुआ.

    पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने 209 रन बनाए.

    जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 88 गेंदे शेष रहते हुए ही लक्ष्य हासिल कर लिया.

    ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ ऐडम ज़ैम्पा को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. जै़म्पा ने 47 रन देकर चार विकेट झटके.

    श्रीलंका की ओर से सबसे अधिक 78 रन एमडीकेजे परेरा ने बनाए. उनके बाद पी निसंका ने 61 रन जोड़े. वहीं डी मधुशंका ने 38 रन देकर तीन विकेट लिए.

    ऑस्ट्रेलिया की ओर से जेपी इंग्लस ने सबसे अधिक 53 रन बनाए. उनके बाद एमआर मार्श के बल्ले से 38 रन निकले.

  3. अमेरिका के विदेश मंत्री एक सप्ताह में दूसरी बार इसराइल पहुंचे, नेतन्याहू से क्या हुई बात?

    एंटनी ब्लिंकन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने सोमवार को इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू से हमास के साथ बढ़ते संघर्ष पर चर्चा की.

    एक सप्ताह के अंदर अमेरिका के शीर्ष अधिकारी का ये दूसरा इसराइल दौरा है.

    अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों नेताओं की बैक में ब्लिंकन को ज़मीनी स्थिति के बारे में बताया गया.

    इस दौरान ब्लिंकन ने हमास से सुरक्षा के लिए इसराइल को अमेरिका के समर्थन का एक बार फिर ज़िक्र किया. उन्होंने इसराइल की मदद करने की इच्छा भी ज़ाहिर की.

    साथ ही संयुक्त राष्ट्र और अन्य क्षेत्रीय सहयोगियों के साथ मिलकर अमेरिका की तरफ़ से आम लोगों को मानवीय सहायता देने पर भी चर्चा हुई.

    ये बैठक ऐसे समय में हुई है जब ग़ज़ा में मानवीय संकट सबसे बुरे दौर में पहुंच गया है. यहां पानी, खाना और दवाओं की आपूर्ति पूरी तरह रोक दी गई है.

    हमास के हमले के बाद इसराइली पलटवार में अभी तक 2700 फ़लस्तीनियों की जान जा चुकी है और 9700 घायल हुए हैं.

    हमास फ़लस्तीन का चरमपंथी समूह है जो साल 2007 से ग़ज़ा पट्टी पर शासन करता है. इसे अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों ने आतंकवादी संगठन का दर्जा दिया हुआ है.

    हमास के चरमपंथियों के इसराइल में किए हमलों में 1400 से अधिक लोगों की जान गई थी. मरने वालों में कम से कम 30 अमेरिकी नागरिक थे. वहीं, 13 अमेरिकी अभी भी लापता हैं.

    ऐसा माना जा रहा है कि इन लापता लोगों को हमास बंधक बनाकर ले गया है. ब्लिंकन ने इसराइल के राष्ट्रपति आइज़ैक हर्ज़ोग से इन नागरिकों की सुरक्षित रिहाई को लेकर भी चर्चा की.

    बीते सप्ताह ब्लिंकन ने मिडिल ईस्ट के अन्य देश जैसे सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा से पहले भी तेल अवीव का दौरा किया था.

  4. ऋषि सुनक ने बताया, इसराइल-हमास संघर्ष में मारे गए ब्रिटेन के छह नागरिक और 10 अब भी लापता

    Isrel, Gaza, Hamas, Rishi Sunak, Britain

    इमेज स्रोत, GETTY IMAGE

    इमेज कैप्शन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा है कि इसराइल-हमास संघर्ष में छह ब्रितानी नागरिकों की मौत हुई है.

    सुनक ने सोमवार को हाउस ऑफ कॉमन्स को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी.

    प्रधानमंत्री सुनक ने बताया कि ब्रिटेन के 10 नागरिक अभी भी लापता हैं.

    उन्होंने बताया कि करीब 200 लोगों को बंधक बना लिया गया है. उन्होंने कहा कि पुरुषों, महिलाओं, बच्चों और नवजातों की हत्या कर दी गई और जिंदा जला दिया गया. उन्होंने बंधक बनाए गए लोगों को तत्काल रिहा करने की मांग की.

  5. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि बनाए गए अरिंदम बागची

    अरिंदम बागची

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अरिंदम बागची

    भारतीय विदेश सेवा के 1995 बैच के अधिकारी अरिंदम बागची को संयुक्त राष्ट्र में भारत का स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है.

    वह जेनेवा में अन्य अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं में भारत के राजदूत और स्थायी प्रतिनिधि होंगे.

    बागची रुचिरा कंबोज की जगह लेंगे, जिन्हें दो अगस्त 2022 को संयुक्त राष्ट्र में भारत का स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किया गया था.

    अरिंदम बागची इस समय विदेश मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर तैनात हैं. विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार बागची जल्द ही अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे.

  6. समलैंगिक शादी पर सुप्रीम कोर्ट कल सुनाएगा फैसला,

    समलैंगिक शादी

    इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

    इमेज कैप्शन, भारत की सुप्रीम कोर्ट.

    सुप्रीम कोर्ट की एक संवैधानिक बेंच समलैंगिक शादी मामले में मंगलवार को फैसला सुनाएगी.

    इस मामले में अदालत ने 10 दिन तक लगातार सुनवाई हुई थी.सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने 11 मई को फैसला रिजर्व रख लिया था.

    सुप्रीम कोर्ट में 21 लोगों ने याचिकाएं दायर की हैं. याचिकाकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट से समलैंगिक शादी को कानूनी मान्यता देने को लेकर केंद्र सरकार को दिशा-निर्देश देने की अपील की है.

    सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका सुप्रियो चक्रवर्ती और अभय दांग ने दायर की थी. दूसरी याचिका पार्थ फिरोज मेहरोत्रा और उदय राज आनंद ने दायर की थी. इसके बाद अन्य याचिकाएं दायर की गईं.

    सुप्रीम कोर्ट के जिस बेंच ने इस मामले की सुनवाई की उसमें चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस संजय किशन कौल, एस रविंद्र भट, हिमा कोहली और पीएस नरसिम्हा शामिल हैं.

    सुनवाई के दौरान दोनों तरफ से करीब 40 वकीलों ने दलीलें पेश कीं. ये लोग याचिकाकर्ताओं, अगल-अलग हितधारकों और केंद्र सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. याचिकाकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की कि वे चाहते हैं कि समलैंगिक शादी को कानूनी मान्यता दी जाए.

    याचिकाकर्ताओं ने मांग की कि स्पेशल मैरिज एक्ट (एसएमए) 1954 की व्याख्या फिर से करने की मांग की थी. उनकी दलील थी कि समलैंगिक शादी को मान्यता न देना समानता, गरिमा और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन होगा.

  7. दिनभर: इसराइल-हमास संघर्ष जारी, विस्थापितों का उमड़ा सैलाब

  8. लेबनान सीमा से लगते अपने गांवों को खाली करा रहा है इसराइल, ईरान पर लगाया ये आरोप

    Israel, Hamas, Gaza, Lebanon, Hezbollah

    इमेज स्रोत, GETTY IMAGE

    इमेज कैप्शन, दक्षिण इसराइल के शहर अशदाद पर रॉकेट हमले के बाद लोगों को बम शेल्टर में ले जाती एक सैनिक.

    इसराइल ने कहा है कि लेबनान सीमा के दो किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों को खाली कराया जा रहा है.

    दरअसल रविवार को हिज़्बुल्लाह की ओर से एक गांव पर दागी गई मिसाइल से एक इसराइली नागरिक की मौत हो गई थी.

    इसराइल की सेना के मुख्य प्रवक्ता ने आरोप लगाया है कि ईरान हिज़्बुल्लाह को आदेश दे रहा है. इसराइल ने दक्षिण लेबनान में रात में हमले किए. उसने इन हमलों में हिज़्बुल्लाह के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया.

    इसमें किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है.

  9. ग़ज़ा में अब तक 2750 की मौत, मलबे के नीचे दबे हैं एक हज़ार से ज़्यादा लोग- अधिकारी

    ग़ज़ा

    इमेज स्रोत, EPA

    ग़ज़ा में एक हज़ार से ज़्यादा लोग लापता हैं. फ़लस्तीनी सिविल डिफेंस का कहना है कि ये लोग इसराइल के बम हमलों में टूटे घरों और इमारतों के नीचे दबे हैं.

    ग़ज़ा में हमास के अधिकार वाले गृह मंत्रालय के प्रवक्ता एयाद अल बोज़ोम ने भी इस बात की पुष्टि की है कि ग़ज़ा में एक हज़ार से ज़्यादा लोग लापता हैं.

    फ़लस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज बताया कि सात अक्टूबर से अब तक ग़ज़ा में 2750 फ़लस्तीनी मारे गए हैं और 9700 लोग घायल हुए हैं.

    उन्होंने बताया कि वेस्ट बैंक में 58 अन्य लोगों की मौत हुई है और 1250 लोग घायल हुए हैं.

    फ़लस्तीनी जर्नलिस्ट सिंडिकेट के मुताबिक मरने वालों में 11 फ़लस्तीनी पत्रकार भी हैं.

  10. वर्ल्ड कप: श्रीलंका की टीम 43.3 ओवर में ढेर, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए बनाने हैं 210 रन

    श्रीलंका

    इमेज स्रोत, Getty Images

    वर्ल्ड कप में आज श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला जा रहा है. एडम जम्पा की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों ने श्रीलंका की पूरी टीम को 43.3 ओवर में 209 रन पर ढेर कर दिया.

    लखनऊ में हो रहे मैच का टॉस श्रीलंका की टीम ने जीता. कुसल परेरा और निसांका ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 125 रन जोड़े. एक बार ये जोड़ी टूटी तो श्रीलंका की टीम लगातार विकेट गंवाती गई.

    श्रीलंका ने बाकी नौ विकेट 84 रन जोड़कर गंवा दिए. परेरा 78 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. निसंका ने 68 रन बनाए.

    जंपा ने 47 रन देकर चार विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया ने मौजूदा वर्ल्ड कप में अब तक कोई मैच नहीं जीता है.

  11. कांग्रेस ने अगर राजस्थान में सरकार बचाई तो 2024 में मिलेगी केंद्र की सत्ता: खड़गे

    Congress, BJP, Mallikarjun Kharge

    इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे.

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया है कि अगर कांग्रेस राजस्थान में अपनी सरकार बचा लेती है तो वह 2024 में केंद्र की सत्ता में आएगी.

    खड़गे ने सोमवार को बारां में इस्टर्न राजस्थान कैनाल परियोजना के लिए जागरूकता अभियान की शुरुआत की.

    खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हाल के भाषणों में 'लाल डायरी' का जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इसके बहाने अशोक गहलोत सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं.

    कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस लाल डायरी में लिखा है कि अगले विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस राजस्थान में फिर सरकार बनाएगी. उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर 'कांग्रेस राजस्थान में अपनी सरकार बचा पाने में सफल रहती है तो वह 2024 में केंद्र की सत्ता में आएगी.'

    उन्होंने कहा कि 2019 में राजस्थान के लोगों ने बीजेपी के 25 सांसद चुने थे. लेकिन वो लोगों के लिए न पैसे ला पाए और न पानी.

    राजस्थान विधानसभा का चुनाव एक चरण में 25 नवंबर को कराया जाएगा. मतगणना तीन दिसंबर को कराई जाएगी.

  12. इसराइल-हमास संघर्ष: रफ़ा क्रॉसिंग अब तक बंद, ग़ज़ा में लगातार बिगड़ रही है स्थिति

    क्रॉसिंग पर जुटे लोग

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ग़ज़ा और मिस्र को जोड़ने वाली रफ़ा क्रॉसिंग अब भी बंद है. वहां मौजूद लोग इसके खुलने का इंतज़ार कर रहे हैं.

    बीबीसी की मिडिल ईस्ट संवाददाता योलांडे नेल के मुताबिक ग़ज़ा और मिस्र को जोड़ने वाली रफ़ा क्रॉसिंग पर कई लॉरियां कतार लगाए खड़ी हैं.

    ये लॉरियां मिस्र की तरफ हैं और इन पर सैंकड़ों टन सहायता सामग्री लदी हुई है. ये वो सामान है जिसका ग़ज़ा की तरफ़ बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है.

    वहां बड़ी संख्या में फ़लस्तीनी लोग हैं जिसके बाद विदेशी पासपोर्ट हैं और वो इस रास्ते बाहर निकल जाना चाहते हैं.

    सुबह बॉर्डर खोले जाने की रिपोर्ट आईं थीं जिन्हें बाद में ख़ारिज कर दिया गया.

    एक स्थानीय अधिकारी ने बताया है कि मिस्र की ओर से ग़ज़ा की तरफ़ डेढ़ लाख लीटर ईंधन भेजा गया है ताकि गज़ा का पंपिंग स्टेशन चलाया जा सके और लोगों को पानी मिल सके.

    संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी यहां ‘अभूतपूर्व मानवीय संकट की स्थिति’ बनने को लेकर चेतावनी दे रहे हैं.

    अधिकारियों का कहना है कि अस्पतालों का ईंधन एक दिन के अंदर ख़त्म हो जाएगा और हज़ारों घायलों और बीमार लोगों की जान ख़तरे में पड़ सकती है.

  13. संयुक्त राष्ट्र ने कहा- ग़ज़ा में मानवीय सहायता के लिए चल रही है बातचीत

    Israel, Gaza, Hamas, United Nation

    इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

    इमेज कैप्शन, संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी मार्टिन ग्रिफ़िथ्स.

    संयुक्त राष्ट्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि ग़ज़ा में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए बातचीत चल रही है.

    हमास ने सात अक्टूबर को इसराइल पर हमला कर दिया था. इसके बाद से इसराइल ग़ज़ा पर लगातार बमबारी कर रहा है. तब से ग़ज़ा में कोई मानवीय सहायता नहीं पहुंची है.

    संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी मार्टिन ग्रिफ़िथ्स ने कहा कि इसराइल की चेतावनी के बाद करीब 10 लाख लोग उत्तरी ग़ज़ा से दक्षिणी ग़ज़ा की ओर पलायन कर गए हैं.

    वो बीबीसी रेडियो-4 से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बंधकों की रिहाई पर कोई प्रगति नहीं हुई है.

    उन्होंने कहा कि लोगों को बंधक बनाना गंभीर, ग़ैर क़ानूनी, अस्वीकार्य और अनैतिक काम था. उन्होंने कहा कि बंधकों को तत्काल रिहा किया जाना चाहिए.

    संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के तहत नागरिकों की सहायता मिलनी चाहिए और उन्हें निकलने का सुरक्षित रास्ता मिलना चाहिए, लेकिन इन कानूनों का उल्लंघन हो रहा है.

    उन्होंने कहा कि लोगों को निकलना स्वैच्छिक होना चाहिए. ये सुरक्षित और मानवीय सहायता के साथ होना चाहिए. इसलिए जब लोग जा रहे हैं तो 'कोई बमबारी मत करिए'. उन्होंने कहा कि वो इन मुद्दों पर इसराइल के साथ बातचीत कर रहे हैं.

  14. ग़ज़ा के ख़ान यूनिस में खाने का संकट, ब्रेड पाने की आस में बेकरी के बाहर सैकड़ों की कतार,

    Israel, Gaza, Hamas, Khan Younis
    इमेज कैप्शन, ख़ान यूनिस में एक बेकरी के बाहर खड़े बीबीसी संवाददाता

    ग़ज़ा के ख़ान यूनिस में खाने का संकट पैदा हो गया है. एक बेकरी के बाहर ब्रेड लेने के लिए लोगों की लंबी कतार लगी है.

    यह बेकरी दक्षिणी ग़ज़ा से कुछ गेहूं आने के बाद आज सुबह ही खुली है. बेकरी के बाहर ब्रेड की आश में सैकड़ों लोग खड़े हैं.

    हमने इनमें से कुछ लोगों से बात की. उन लोगों का कहना था कि सभी लोगों को ब्रेड नहीं मिल पाएगी. बेकरी वाले एक व्यक्ति को पांच ब्रेड ही दे रहे हैं.

    नक्शा

    लाइन में खड़े लोगों के परिवार में दो, तीन या पांच लोग हैं. ये लोग उत्तरी और दक्षिणी ग़ज़ा से भागकर आए हैं. इन लोगों ने खान यूनिस में शरण ली हुई है.

    करीब 10 लाख फ़लस्तीनी लोग उत्तरी ग़ज़ा को छोड़कर दक्षिणी इलाके में पहुंच गए हैं. इसराइल ने उत्तरी इलाके को खाली करने को कहा था.

  15. गर्भपात केस: सुप्रीम कोर्ट ने ख़ारिज की याचिका, महिला ने मांगी थी 26 हफ़्ते का गर्भ गिराने की अनुमति

    Supreme Court of Indian, Pregnancy, Abortion

    इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

    इमेज कैप्शन, भारत की सुप्रीम कोर्ट.

    सुप्रीम कोर्ट ने उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें 26 हफ़्ते के गर्भ को गिराने की इजाजत मांगी गई थी.

    सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्र के बेंच ने यह फैसला सुनाया.

    बीबीसी के सहयोगी पत्रकार सुचित्र मोहंती के मुताबिक अदालत ने अपने फैसले में कहा कि गर्भ 24 हफ्ते से अधिक है. अदालत ने कहा कि ऐसे में महिला को गर्भपात की इजाजत देना मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी एक्ट की धारा-3 और 5 का उल्लंघन होगा.

    एक महिला ने अपने 26 हफ्ते के गर्भ को गिराने की इजाजत मांगते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. वहीं केंद्र सरकार ने अपने आवेदन में सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश को वापस लेने की मांग की है जिसमें महिला की याचिका को स्वीकार किया गया है.

    याचिकाकर्ता एक विवाहित महिला है. उनके पहले से ही दो बच्चे हैं. वो प्रसव के बाद होने वाले मानसिक विकार से पीड़ित हैं. उनका कहना था कि वो अब मानसिक, आर्थिक और शारीरिक तौर पर तीसरे बच्चे को पालने की स्थिति में नहीं हैं.

  16. इसराइल-हमास संघर्ष: चार दिन के बाद फिर से तेल अवीव पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री, आज और क्या हुआ

    ब्लिंकन

    इमेज स्रोत, Reuters

    अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन चार दिन के अंदर दूसरी बार इसराइल पहुंचे हैं.

    ये माना जा रहा है कि वो यरूशलम में नेताओं से मिलेंगे और ग़ज़ा में जारी संघर्ष को लेकर बातचीत करेंगे.

    इसके पहले ब्लिंकन गुरुवार को इसराइल की राजधानी तेल अवीव पहुंचे थे. तब वो इसराइल के प्रति अमेरिका का समर्थन दिखाने आए थे. उसके बाद उन्होंने छह अरब देशों का दौरा किया.

    ये भी अटकलें हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी इसराइल का दौरा कर सकते हैं.

    सैनिक

    इमेज स्रोत, Getty Images

    संघर्ष को लेकर ताज़ा अपडेट

    • ये माना जा रहा है कि करीब 10 लाख फ़लस्तीनी लोग उत्तरी ग़ज़ा को छोड़कर दक्षिणी इलाके में पहुंच गए हैं. इसराइल ने उत्तरी इलाके को खाली करने को कहा था. इसराइल यहां बड़ा अभियान शुरू कर सकता है.
    • इसराइल की सेना ने बताया है कि हमास ने इसराइल के 199 लोगों को बंधक बनाया हुआ है और उन्हें ग़ज़ा में रखा गया है.
    • इसराइल के पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू और हमास ने संघर्ष विराम की रिपोर्टों को ख़ारिज किया है. रिपोर्टों में बताया गया था कि रफ़ा क़्रॉसिग को मानवीय आधार पर खोले जाने की वजह से संघर्ष विराम पर सहमति बन गई है.
    • मिस्र से लगती ग़ज़ा की रफ़ा क्रॉसिंग पर लोगों की भीड़ जुटी है. वो खाने के सामान, दवा और ईंधन की आपूर्ति के इंतज़ार में हैं.
  17. निठारी कांड: सुरिंदर कोली 12 और मोनिंदर सिंह पंढेर दो केस में हाई कोर्ट से बरी

    Nithari Case, CBI, Allahabad High Court,

    इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

    इमेज कैप्शन, सुरिंदर कोली और मनिंदर सिंह पंधेर.

    इलाहाबाद हाई कोर्ट ने निठारी हत्याकांड केस में निचली अदालत से दोषी ठहराए गए दोनों लोगों को हत्या और बलात्कार के आरोपों से बरी कर दिया है. दोनों को 'सबूतों की कमी' वजह से बरी किया गया है.

    साल 2006 में सामने आए इस मामले में 19 महिलाओं और बच्चों की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी.

    सुरिंदर कोली और मोनिंदर सिंह पंढेर को 2009 में दोषी ठहराया गया था. जिन मामलों में इन दोनों को बरी किया गया है, उनमें निचली अदालत ने दोनों को फांसी की सजा सुनाई थी.

    दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में पंढेर के घर के पास से शरीर के अंग पाए जाने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया था.

    इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सोमवार को पाया कि जिन 12 मामलों में कोली को मौत की सज़ा सुनाई गई थी, उनमें वह 'बेगुनाह थे.' अदालत ने यह भी पाया कि पंढेर दो मामलों में 'दोषी नहीं' थे.

    यह फैसला इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस अश्विनी कुमार मिश्र और जस्टिस सैयद आफताब हुसैन रिजवी की बेंच ने सुनाया. पंढ़ेर और कोली की याचिका पर अदालत ने पिछले महीने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. निचली अदालत ने कोली को 12 मामलों में और पंढेर को दो मामलों में फांसी की सजा सुनाई थी.

    कोली और पंढेर के वकीलों ने बताया कि दोनों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया.

    Nithari Case, CBI, Allahabad High court, UP Police

    इमेज स्रोत, GETTY IMAGE

    इमेज कैप्शन, नोएडा में मोनिंदर सिंह पंधेर के घर पर तैनात पुलिस.

    'बच्चों का मांस पकाकर खाया'

    आरोप था कि पंढेर के घर में करीब 19 युवतियों और बच्चों की बलात्कार के बाद हत्या कर शवों को टुकड़े-टुकड़े कर दिया गया था. कोली पंढेर के घर में नौकर का काम करते थे.

    ये मामला तब सामने आया जब पंढेर के घर के सामने के नाले से शरीर के अंग और बच्चों के कपड़े मिले. बच्चों के अवशेषों को एक बैग में छिपाकर रखा गया है. आरोप लगाया गया कि ये 'हत्याएं कोली ने की थीं.'

    आरोपों के मुताबिक, "कोली इन बच्चों को मिठाई और चॉकलेट की लालच देकर लाया था."

    कोली ने अदालत में स्वीकार किया था कि उसने 'शवों के साथ बलात्कार किया और इंसान का मांस पकाकर खाया था.'

    सीबीआई ने कितने मामले दर्ज किए थे?

    इन दोनों पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 19 मामले दर्ज किए थे. कोली पर हत्या, अपहरण, बलात्कार, सबूतों के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया था. वहीं पंढेर पर अनैतिक तस्करी का आरोप था.

    इस मामले ने राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोरी थी. इस मामले में पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा था.

    स्थानीय लोगों का कहना था कि पुलिस लापता लोगों की तलाश में फेल रही. क्योंकि शिकायत करने वाले लोग गरीब थे. इस मामले के पीड़ित परिवार निठारी गांव में रहते थे. इस वजह से यह मामला 'निठारी कांड' के नाम से चर्चा में रहा.

    Nithari Case, CBI, Allahabad High court, UP Police

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, इस मामले की एक पीड़ित पिंकी सरकार की मां बंदना सरकार.
  18. ‘दिल्ली सच में दिलवालों की’, बोले अफ़ग़ानिस्तान के स्पिनर राशिद ख़ान

    राशिद ख़ान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अफ़ग़ानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद ख़ान ने दिल्ली के लोगों की जमकर तारीफ की है.

    दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बीती रात (रविवार) डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 69 रन से हराकर अफ़ग़ानिस्तान ने जबरदस्त उलटफ़ेर किया.

    इस मैच के दौरान स्टेडियम में जुटे दर्शकों ने अफ़ग़ानिस्तान टीम का खूब हौसला बढ़ाया और जीत के बाद खुशी भी जाहिर की.

    दिल्ली के फैन्स का शुक्रिया अदा करते हुए राशिद ख़ान ने सोशल प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा है, “दिल्ली सच में दिलवालों की है.”

    उन्होंने आगे लिखा है, “स्टेडियम में हमारा समर्थन करने वाले फैन्स का बहुत आभार.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    मैच मे क्या हुआ?

    राशिद ख़ान ने इंग्लैंड पर अफ़ग़ानिस्तान की जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 37 रन देकर तीन विकेट लिए. मैन ऑफ़ द मैच चुने गए मुजीब उर रहमान ने 51 रन देकर तीन विकेट हासिल किए.

    पहले बल्लेबाज़ी करने वाली अफ़ग़ानिस्तान टीम ने 49.5 ओवर में 284 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 40.3 ओवर में 215 रन बनाकर आउट हो गई.

    ये वर्ल्ड कप में अफ़ग़ानिस्तान की पहली जीत है.

  19. ग़ज़ा के अस्पतालों में आने वाले घायलों में से आधे बच्चे, डॉक्टर ने बीबीसी को बताई आंखों देखी

    बच्चा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ग़ज़ा के एक डॉक्टर ने बीबीसी को बताया है कि यहां अस्पताल में आने वाले घायलों में से करीब आधे लोग बच्चे हैं.

    उनमें से कुछ बच्चे ऐसे हैं जिनके परिवार में उनके अलावा कोई ज़िंदा नहीं बचा है.

    डॉक्टर ग़सान अबु सित्ता ज़्यादातर वक़्त ब्रिटेन में काम करते हैं और बीते सोमवार को ही ग़ज़ा पहुंचे हैं. वो यहां के उत्तरी इलाक़े के एक अस्पताल में काम कर रहे हैं.

    उन्होंने बताया कि रविवार को उनके अस्पताल में 'चार और पांच साल की दो बच्चियों को लाया गया. उनका जिस्म झुलसा हुआ था और सिर पर चोट लगी थी.'

    डॉक्टर सित्ता ने बताया, “अपने परिवार में सिर्फ़ वो ही बची हैं. हमें हर दिन ऐसे ही मामले मिल रहे हैं.”

  20. हमास के कब्ज़े में इसराइल के कितने बंधक, सेना ने बताया

    सैनिक

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इसराइल डिफेंस फ़ोर्सेज़ (आईडीएफ़) ने हमास के कब्ज़े में मौजूद इसराइली बंधकों को लेकर नई संख्या जारी की है.

    आईडीएफ़ के प्रवक्ता डेनिएल हैगरी ने बताया है कि हमास ने ग़ज़ा में 199 लोगों को बंधक बनाया हुआ है.

    इसके पहले इसराइल की सेना ने कल बताया था कि 155 लोग बंधक हैं.

    प्रवक्ता ने बताया कि सभी बंधकों की परिवारों को जानकारी दे दी गई है.

    ग़ज़ा के चरमपंथी संगठन हमास ने सात अक्टूबर को इसराइल पर हमला किया था. हमास के लड़ाके अपने साथ इसराइल के लोगों को बंधक बनाकर ले गए थे.

    बंधकों की रिहाई के लिए क़तर ने मध्यस्थता की कोशिश भी की थी लेकिन अब तक बंधकों की रिहाई नहीं हो सकी है.