इसराइल-हमास संघर्ष : पिछले 24 घंटों के दौरान क्या-क्या हुआ?
हमास के हमले बाद इसराइल ने ग़ज़ा पट्टी में अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. अभी तक ग़ज़ा पट्टी में हमास के ठिकानों पर हवाई हमले हो रहे हैं. लेकिन जल्द ही यहां इसराइली सेना जमीनी हमले कर सकती है.
आइए जानते हैं पिछले 24 घंटे में इस संघर्ष के दौरान क्या-क्या हुआ.
- ग़ज़ा पट्टी में हमास के ख़िलाफ़ इसराइली हमले में अब तक 2450 लोगों की मौत हो गई है. जबकि हमास के हमले में इसराइल के 1400 लोगों की मौत हो गई है.
- हमास के साथ संघर्ष के बीच इसराइली पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि पूरा देश सेना के साथ खड़ा है. इसराइल जल्द ही ग़ज़ा पट्टी में जमीनी हमला कर सकता है.
- ग़ज़ा पर जमीन हमला करने की इरादे से इसराइल ने अपनी तैयारी लगभग पूरी कर ली है.शनिवार देर रात इसराइली पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू ने हमले की तैयारी कर रहे सैनिकों से मुलाकात की.
- इसराइल ने उत्तरी ग़ज़ा खाली कर रहे नागरिकों को दिया अब सिर्फ तीन घंटे का समय दिया है. इसराइल ने इससे पहले 11 लाख फ़लस्तीनी लोगों से 24 घंटों के भीतर दक्षिणी ग़ज़ा की तरफ़ जाने को कहा था.
- चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने शनिवार को अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से फोन पर इसराइल-हमास संघर्ष से पैदा हालात पर चर्चा की है.
- इसराइली सेना का दावा है कि हमास लोगों को उत्तरी ग़ज़ा खाली करने से रोक रहा है.
- लेबनान के चरमपंथी गुट हिज़बुल्लाह ने कहा है कि दक्षिणी लेबनान से दागे गए एक एंटी-टैंक मिसाइल ने इसराइल के स्तूला गांव को निशाना बनाया गया है.
- ईरान ने इसराइल को चेतावनी दी है. उसने इसराइल से कहा है कि 'युद्ध अपराध' नहीं रोका तो स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाएगी.
- इसराइल में सैनिकों को मुफ़्त मील देने पर मैकडॉन्ल्ड्स की ट्रोलिंग हुई है. अब उसने गज़ा को मदद देने की घोषणा की है.