You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

वर्ल्ड कप में अफ़ग़ानिस्तान ने किया उलटफेर, डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 69 रन से हराया

अफ़ग़ानिस्तान की ओर से जीत के लिए मिले 285 रन के जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 215 रन पर आउट हो गई.

लाइव कवरेज

प्रेरणा and दीपक मंडल

  1. इसराइल-हमास संघर्ष : पिछले 24 घंटों के दौरान क्या-क्या हुआ?

    हमास के हमले बाद इसराइल ने ग़ज़ा पट्टी में अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. अभी तक ग़ज़ा पट्टी में हमास के ठिकानों पर हवाई हमले हो रहे हैं. लेकिन जल्द ही यहां इसराइली सेना जमीनी हमले कर सकती है.

    आइए जानते हैं पिछले 24 घंटे में इस संघर्ष के दौरान क्या-क्या हुआ.

    • ग़ज़ा पट्टी में हमास के ख़िलाफ़ इसराइली हमले में अब तक 2450 लोगों की मौत हो गई है. जबकि हमास के हमले में इसराइल के 1400 लोगों की मौत हो गई है.
    • हमास के साथ संघर्ष के बीच इसराइली पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि पूरा देश सेना के साथ खड़ा है. इसराइल जल्द ही ग़ज़ा पट्टी में जमीनी हमला कर सकता है.
    • ग़ज़ा पर जमीन हमला करने की इरादे से इसराइल ने अपनी तैयारी लगभग पूरी कर ली है.शनिवार देर रात इसराइली पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू ने हमले की तैयारी कर रहे सैनिकों से मुलाकात की.
    • इसराइल ने उत्तरी ग़ज़ा खाली कर रहे नागरिकों को दिया अब सिर्फ तीन घंटे का समय दिया है. इसराइल ने इससे पहले 11 लाख फ़लस्तीनी लोगों से 24 घंटों के भीतर दक्षिणी ग़ज़ा की तरफ़ जाने को कहा था.
    • चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने शनिवार को अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से फोन पर इसराइल-हमास संघर्ष से पैदा हालात पर चर्चा की है.
    • इसराइली सेना का दावा है कि हमास लोगों को उत्तरी ग़ज़ा खाली करने से रोक रहा है.
    • लेबनान के चरमपंथी गुट हिज़बुल्लाह ने कहा है कि दक्षिणी लेबनान से दागे गए एक एंटी-टैंक मिसाइल ने इसराइल के स्तूला गांव को निशाना बनाया गया है.
    • ईरान ने इसराइल को चेतावनी दी है. उसने इसराइल से कहा है कि 'युद्ध अपराध' नहीं रोका तो स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाएगी.
    • इसराइल में सैनिकों को मुफ़्त मील देने पर मैकडॉन्ल्ड्स की ट्रोलिंग हुई है. अब उसने गज़ा को मदद देने की घोषणा की है.
  2. ब्रेकिंग न्यूज़, वर्ल्ड कप में अफ़ग़ानिस्तान ने किया उलटफेर, डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 69 रन से हराया

    अफ़गानिस्तान की क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 69 रन से हराकर ज़बरदस्त उलटफेर किया है. अफ़गानिस्तान की टीम ने वर्ल्ड कप में लगातार 14 मैच गंवाने के बाद जीत हासिल की है.

    अफ़गानिस्तान की इंग्लैंड पर वनडे क्रिकेट में ये पहली जीत है.

    अफ़ग़ानिस्तान की ओर से जीत के लिए मिले 285 रन के जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 215 रन पर आउट हो गई. इंग्लैंड की टीम 40.3 ओवर ही खेल सकी.

    वर्ल्ड कप के दिल्ली में खेले गए 13वें मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर अफ़ग़ानिस्तान को पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया. अफ़गानिस्तान की टीम 49.5 ओवर में 284 रन बनाकर आउट हो गई. अफ़ग़ानिस्तान के लिए ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 80 और इकराम ने 58 रन बनाए.

    जवाब में इंग्लैंड की टीम के बल्लेबाज़ उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके. हैरी ब्रूक ने सबसे ज़्यादा 66 रन बनाए.

    अफ़गानिस्तान के लिए राशिद ख़ान और मुजीब उर रहमान ने तीन तीन विकेट लिए.

    अफ़ग़ानिस्तान को पिछले मैच में भारत के हाथों इसी मैदान पर आठ विकेट से हार झेलनी पड़ी थी.

  3. ग़ज़ा में हजारों लोगों का इलाज कर रहा अस्पताल संकट में, कल तक खत्म हो जाएगी बिजली

    हमास के ठिकानों पर इसराइली हमले में विस्थापित हुए कई फ़लस्तीनियों को पनाह देने वाले दक्षिणी ग़ज़ा के एक अस्पताल ने कहा है कि सोमवार तक उसकी बिजली खत्म हो जाएगी.

    नासिर अस्पताल के डायरेक्टर ने बीबीसी को बताया कि ख़ान यूनिस स्थित इस अस्पताल में फिलहाल चार हजार मरीजों का इलाज चल रहा है.

    लेकिन ये उत्तरी ग़ज़ा से भाग कर आए ज्यादा से ज्यादा लोगों के भी इलाज की कोशिश कर रहा है.

    डायरेक्टर ने कहा है हालात बेहद भयावह हैं. इसराइल ने हमास के हमले के बाद ग़ज़ा पट्टी की पूरी तरह नाकेबंदी कर दी है.

    फिलहाल अस्पताल में जेनरेटर से बिजली की सप्लाई हो रही है.लेकिन सोमवार तक जेनरेटर के लिए जरूरी ईंधन खत्म हो सकता है.

    उत्तरी ग़ज़ा में घर छोड़ने को मजबूर बीबीसी के संवाददाता को दो छोटे कमरों में 40 लोगों के साथ रहना पड़ रहा है, जिसमें न पानी आ रहा है और न बिजली सप्लाई है.

  4. वर्ल्ड कप: क्या अफ़ग़ानिस्तान की टीम इंग्लैंड के ख़िलाफ़ करेगी उलटफ़ेर?

    आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में आज डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का मुक़ाबला अफ़गानिस्तान से है. फिलहाल ये मैच अफ़गानिस्तान की मुट्ठी में नज़र आ रहा है.

    अफ़गानिस्तान की ओर से जीत के लिए मिले 285 रन का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम नौ विकेट गंवा चुकी है. इसमें टॉप स्कोरर हैरी ब्रूक का विकेट भी शामिल है.

    66 रन बनाने वाले ब्रूक को मुजीब उर रहमान ने आउट किया. इंग्लैंड को अभी 80 से ज़्यादा रन बनाने हैं और उसका सिर्फ एक विकेट बाकी हैं. मुजीब तीन विकेट ले चुके हैं.

    सोशल मीडिया पर ये मैच टॉप ट्रेंड में है.

    इसके पहले अफ़गानिस्तान ने 49.5 ओवर में 284 रन बनाए थे. ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने सबसे ज़्यादा 80 रन बनाए थे.

  5. ग़ज़ा में इसराइल और हमास के बीच संघर्ष : तस्वीरों में देखिए

    ग़ज़ा में जमीनी हमले से पहले इसराइल ने वहां हवाई हमलों की झड़ी लगा दी है.

    बीबीसी का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों में हमास पर जमीन, हवा और समुद्र में हमला हो सकता है.

    हमास के हमले में अब तक इसराइल के 1300 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि जवाबी कार्रवाई में 2000 फ़लस्तीनी मारे गए हैं.

  6. अमेरिका ने बताया, दक्षिणी ग़ज़ा में पानी की सप्लाई लौटी

    अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा है कि दक्षिणी ग़ज़ा में पानी की सप्लाई लौट आई है.

    उन्होंने सीएनएन को इसराइली अधिकारियों के हवाले से ये जानकारी दी है कि वाटर पाइप वापस ले आए गए हैं.

    सीएनएन के स्टेट ऑफ यूनियन कार्यक्रम में जेक सुलिवन ने कहा कि इसराइली अधिकारियों ने उन्हें ये जानकारी दी है.

    इसराइली सेना ने कहा है कि छह दिन पहले ग़ज़ा को पूरी तरह घेर लिया था. इसके बाद उसने इस इलाके में भोजन और पानी की सप्लाई बंद कर दी थी.

    इसराइल ने ज़मीनी हमलों का एलान करते हुए उत्तरी ग़ज़ा में रह रहे 11 लाख फ़लस्तीनियों को दक्षिण की ओर जाने के लिए कहा है. हज़ारों लोग पैदल या वाहन से इलाका खाली कर रहे हैं. हालांकि, हमास ने फ़लस्तीनियों से इस आदेश को नज़रअंदाज़ करने को कहा है.

    कॉनरिकस ने एक एरियल तस्वीर दिखाई, जिसमें हमास के दो वाहन आम लोगों के काफ़िले को रोकने का दावा किया जा रहा है.

  7. बीजेपी सांसद ने लगाए महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोप, कहा- तुरंत निलंबित किया जाए

    बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को चिट्ठी लिख कर तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा के ख़िलाफ़ जांच कमेटी गठित कर उन्हें सदन से तुरंत निलंबित करने की मांग की है.

    दुबे ने इस चिट्ठी में महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि महुआ मोइत्रा और कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के बीच रिश्वत का लेना-देना हुआ है.

    उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष को लिखी चिट्ठी में कहा है,''मुझे वकील श्री जय अनंत देदरई की एक चिट्ठी मिली है, जिसमें ऐसे सुबूत हैं जिन्हें झुठलाया नहीं जा सकता. इन सुबूतों से पता चलता है कि महुआ मोइत्रा और जाने-माने कारोबारी श्री दर्शन हीरानंदानी ने महुआ मोइत्रा को संसद में सवाल पूछने के लिए 'पैसे' और 'गिफ्ट' दिए हैं.''

    उन्होंने लिखा है,'' ऐसा लगता है कि जय अनंत देदरई ने काफी मेहनत से विस्तृत रिसर्च की और इसके जरिये उन्होंने दिखाया है कि हाल तक महुआ मोइत्रा ने संसद में लगभग 50 सवाल पूछे थे. इनमें से कई सवाल श्री दर्शन हीरानंदानी के बिजनेस हितों से जुड़े हैं. ये सवाल अदानी ग्रुप को ध्यान में रख कर भी पूछे गए हैं. हीरानंदानी समूह अदानी समूह के प्रतिस्पर्द्धी के तौर पर कई बिजेनस सौदों के बोली लगाता रहा है.''

    दुबे ने महुआ मोइत्रा पर सवाल उठाते हुए कहा है उन्होंने विशेषाधिकार का हनन किया है.

    पैसे लेकर सवाल पूछना कि संसद की अवमानना है और आईपीसी की धारा 120-ए के तहत एक आपराधिक कृत्य.

  8. अमेरिका क्यों खरीदना चाहता है भारत से स्पेस टेक्नोलॉजी, इसरो चीफ सोमनाथ ने बताया

    भारत के चंद्रयान-3 मिशन की कामयाबी से अमेरिकी रॉकेट मिशन के विशेषज्ञ भी प्रभावित हैं.

    चंद्रयान-3 मिशन और इसरो के चीफ एस सोमनाथ ने रामेश्वरम् में एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि अमेरिकी विशेषज्ञों ने मिशन की सफलता की तारीफ करते हुए कहा कि भारत को अमेरिका से अपनी स्पेस टेक्नॉलोजी साझा करना चाहिए.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ पूर्व राष्ट्रपति एपीजे कलाम की 92वीं जयंती पर आयोजित डॉ. एपीजे कलाम फाउंडेशन के कार्यक्रम में सोमनाथ ने बताया कि चंद्रयान-3 को डिजाइन और विकसित करने के समय इसरो ने नासा-जेपीएल के विशेषज्ञों को बुलाया था.

    इस दौरान उन्हें चंद्रयान-3 के बारे में जानकारी दी गई.अमेरिकी विशेषज्ञों का कहना था कि चंद्रयान-3 में इस्तेमाल वैज्ञानिक उपकरण काफी सस्ते हैं. उन्होंने इन्हें बनाने में आसान करार दिया और कहा कि इसकी टेक्नोलॉजी भी काफी उन्नत है. अमेरिकी विशेषज्ञों ने कहा कि भारत इसे अमेरिका को क्यों नहीं बेचता. अमेरिका की इसे खरीदने में दिलचस्पी है.

    सोमनाथ ने कहा कि वक़्त बदल गया है और भारत अब बेहतरीन वैज्ञानिक उपकरण और रॉकेट बनाने में पूरी तरह सक्षम है.

    इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पेस सेक्टर को निजी कंपनियों के लिए खोल दिया है.

  9. हमास के साथ संघर्ष के बीच इसराइली पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू बोले- पूरा देश सेना के साथ खड़ा है

    इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि देश की विस्तारित इमरजेंसी सरकार रात-दिन काम कर रही है.

    उन्होंने कहा, ''सरकार में सभी लोग इस समय एक साथ खड़े हैं.''

    तेल अवीव में कैबिनेट की बैठक में नेतन्याहू ने कहा कि इसराइली एकता का संदेश साफ तौर पर पूरे देश, दुश्मनों और पूरी दुनिया तक पहुंच जाना चाहिए.

    इस दौरान पिछले शनिवार को हमास के हमले में मारे गए लोगों के प्रति शोक जताते एक मिनट का मौन रखा गया.

    नेतन्याहू ने कैबिनेट से कहा कि सेना को पता है कि इस समय पूरा देश उसके पीछे खड़ा. देश को पता है कि ये उसके लिए 'मनहूस घड़ी' है.

    इस बीच, इसराइल डिफ़ेंस फ़ोर्स (आईडीएफ़) ने कहा है कि वो ग़ज़ा पर ज़मीन, हवा और समुद्र के रास्ते हमले की योजना में है, लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया कि ये ज़मीनी हमले कब होंगे.

    शनिवार देर रात नेतन्याहू ने हमले की तैयारी कर रहे सैनिकों से मुलाकात की थी.

  10. दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस से 'इस्तीफ़े' वाली चिट्ठी का किया खंडन, कहा- आखिरी सांस तक पार्टी में रहूंगा

    कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पार्टी से अपने इस्तीफे की चिट्ठी का खंडन किया है. उन्होंने अपने इस्तीफे पर चल रही ख़बरों को लेकर बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है और कहा है कि वो आखिरी सांस तक कांग्रेस में रहेंगे.

    दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,'' बीजेपी झूठ बोलने में माहिर है. मैंने 1971 में कांग्रेस की सदस्यता ली थी. पद के लिए नहीं बल्कि विचारधारा से प्रभावित हो कर जुड़ा था और जीवन की आख़िरी साँस तक कांग्रेस में रहूँगा. इस झूठ की मैं पुलिस में शिकायत दर्ज कर रहा हूँ.''

    इस पोस्ट के साथ उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस्तीफे की चिट्ठी भी साझा की है, जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को उन्होंने कथित तौर ये लिखा है कि वो अब पार्टी में नहीं रहना चाहते.

  11. अमिताभ बच्चन ने क्यों कहा, 'कभी कैलाश पर्वत की यात्रा नहीं कर पाऊंगा'

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमिताभ बच्चन के उस पोस्ट का जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने उनकी पार्वती कुंड और जागेश्वर के मंदिरों के दर्शन पर जाने की चर्चा की है.

    प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अमिताभ के पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा,''पार्वती कुंड और और जागेश्वर के मंदिरों का दर्शन अचंभित करने वाला था. अगले कुछ हफ्तों में रण उत्सव शुरू हो रहा है. मैं चाहूंगा कि आप कच्छ आएं. स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का आपका दौरा भी अभी बाकी है.''

    दरअसल शनिवार को अमिताभ बच्चन ने पीएम मोदी के पार्वती कुंड और जागेश्वर दौरे का हवाला देते हुए एक्स पर लिखा था,'' धार्मिकता...रहस्य. कैलाश पर्वत की दिव्यता मुझे लंबे समय से लुभाती रही है. लेकिन त्रासदी ये है कि मैं कभी भी इन जगहों के दर्शन नहीं कर सकूंगा.''

    इस पोस्ट के बाद कई लोगों ने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और पूछा कि आखिर क्यों वो कभी इन जगहों पर नहीं जा सकेंगे.

    प्रधानमंत्री ने 12 अक्टूबर को पिथौरागढ़ के पार्वती कुंड और जागेश्वर की यात्रा की थी. उन्होंने इन यात्राओं की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाली थीं. इनमें वो पारंपरिक वस्त्र पहने और साफा बांध कर पूजा-अर्चना करते दिख रहे हैं.

  12. ‘बंगाल की महिलाएं जीवन जीती हैं, झूठ नहीं’, बोलीं महुआ मोइत्रा

    तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर होने के बीच एक ट्वीट किया है.

    उन्होंने लिखा है, "मेरी कुछ निजी तस्वीरों को बीजेपी की ट्रोल सेना को सोशल मीडिया पर शेयर करते देख बहुत हैरान हूं. मुझे सफेद ब्लाउज़ की बजाय हरी ड्रेस खुद पर ज़्यादा भा रही है. और क्रॉप क्यों किया. डिनर पर मौजूद बाकी लोगों को भी दिखाइए. बंगाल की महिलाएं जीवन जीता हैं. झूठ नहीं."

    इसी ट्वीट पर एक यूज़र ने महुआ के लिए लिखा है कि धूम्रपान सेहत के लिए अच्छा नहीं है और इससे कैंसर हो सकता है.

    इसके जवाब में महुआ मोइत्रा ने लिखा है कि उन्हें सिगरेट से एलर्जी है और वो सिर्फ़ मज़ाक के तौर पर एक दोस्त की सिगार के साथ तस्वीर के लिए पोज़ कर रही थीं.

    महुआ मोइत्रा की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर शेयर की जा रही हैं. इनमें वह कांग्रेस नेता शशि थरूर के साथ दिख रही हैं.

  13. ज़मीनी हमलों की चेतावनी के बीच इसराइली सैनिक ग़ज़ा के पास जुटे

    इसराइल डिफ़ेंस फ़ोर्स (आईडीएफ़) ने कहा है कि वो ग़ज़ा पर ज़मीन, हवा और समुद्र के रास्ते हमले की योजना में है लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया कि ये ज़मीनी हमले कब होंगे.

    शनिवार देर रात इसराइली पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू ने हमले की तैयारी कर रहे सैनिकों से मुलाकात की.

    वीडियो फुटेज में नेतन्याहू को बुलेट-प्रूफ़ जैकेट पहने हुए हथियारबंद सैनिकों से बातचीत करते हुए देखा गया. ये सैनिक उन इलाकों में हैं जहां पिछले हफ्ते हमास ने हमला किया था.

    वीडियो में नेतन्याहू कह रहे हैं, "क्या आप आने वाली स्थिति के लिए तैयार हैं? बहुत कुछ आने वाला है."

    इस बीच रातभर इसराइल की ओर से भीषण हवाई हमले जारी रहे. ग़ज़ा में रह रहे लाखों लोगों को उत्तर से दक्षिण की ओर जाने के लिए कहा गया है.

  14. ब्रेकिंग न्यूज़, दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके

    राजधानी दिल्ली, गाज़ियाबाद और नोएडा में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

    दो सप्ताह में ये दूसरी बार है जब दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

    नेशनल सेंटर फॉर सेसमोलॉजी के अनुसार भूकंप की तीव्रता 3.1 थी. भूकंप दोपहर 4 बजकर 8 मिनट पर आया. इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी, और इसका केंद्र हरियाणा का फरीदाबाद था.

  15. पाकिस्तानी क्रिकेटरों के आगे 'जय श्री राम' के नारे वाले वीडियो पर बोले उदयनिधि स्टालिन

    डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन ने भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान पड़ोसी मुल्क के खिलाड़ियों के सामने 'जय श्री राम' के नारे लगाए जाने वाला एक वीडियो शेयर किया है.

    उन्होंने इसके साथ भारतीय फ़ैन्स से नाराज़गी भी ज़ाहिर की है.

    वीडियो में पाकिस्तानी बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान आउट होने के बाद पवेलियन लौटते हुए दिख रहे हैं. साथ ही पीछे से कुछ लोग 'जय श्री राम' के नारे बार-बार लगाते सुने जा सकते हैं.

    उदयनिधि स्टालिन ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर इस वीडियो के साथ लिखा है, "भारत अपनी खेल भावना और मेहमाननवाज़ी के लिए जाना जाता है. हालांकि, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ जो बर्ताव किया गया वो अस्वीकार्य है और ये नया पतन है. खेल को देशों को एक करने वाली शक्ति बनना चाहिए और सच्चे भाईचारे को बढ़ावा देना चाहिए. इसे नफ़रत फैलाने वाले हथियार के तौर पर इस्तेमाल करना निंदनीय है."

    शनिवार को भारत ने पाकिस्तान को विश्व कप के मुकाबले में सात विकेट से हराया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान की टीम सिर्फ़ 191 रन ही बना सकी. जवाब में भारत ने 31वें ओवर में तीन विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया.

  16. इसराइल ने उत्तरी ग़ज़ा खाली कर रहे नागरिकों को दिया तीन घंटे का समय

    इसराइली सेना ने उत्तरी ग़ज़ा खाली कर रहे नागरिकों के लिए एक नया रास्ता सुझाया है.

    इसराइल ने कहा है कि इस रूट पर स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक, यानी तीन घंटे तक कोई ऑपरेशन नहीं चलाए जाएंगे. ये बिल्कुल सुरक्षित रूट है.

    इसराइली सेना ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, ''इन चार घंटों को उत्तरी ग़ज़ा से दक्षिण गज़ा की ओर जाने के लिए इस्तेमाल करें. आपकी और आपके परिवार की सुरक्षा मायने रखती है. हमारे निर्देशों का पालन करें और दक्षिण की ओर जाएं. आश्वस्त रहें, हमास नेताओं ने पहले ही उनकी और उनके परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित कर दी है.''

    इसराइल ने इससे पहले 11 लाख फ़लस्तीनी लोगों से 24 घंटों के भीतर उत्तरी इलाक़े को छोड़कर दक्षिणी ग़ज़ा की तरफ़ जाने की अपील की थी.

  17. चीन और अमेरिका के बीच इसराइल-हमास संघर्ष पर चर्चा, मसला सुलझाने के लिए क्या करेंगे?

    चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने शनिवार को अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से फोन पर इसराइल-हमास संघर्ष से पैदा हालात पर चर्चा की. चीन के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर इस बातचीत की जानकारी दी है.

    मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि चीन ने इस समस्या को सुलझाने के लिए जल्द से जल्द अंतरराष्ट्रीय शांति सम्मेलन बुलाने की अपील की है. इसमें ये भी कहा गया है कि फ़लस्तीन-इसराइल संघर्ष बढ़ता ही जा रहा है इसके बेकाबू होने का ख़तरा है.

    बयान के मुताबिक़ वांग यी ने ब्लिंकन से कहा कि चीन नागरिकों को नुकसान पहुंचाने वाली सभी गतिविधियों का विरोध करता है. वो अंतरराष्ट्रीय नियमों के उल्लंघन की भी निंदा करता है.

    दोनों विदेश मंत्रियों ने चीन और अमेरिका के आपसी संबंधों पर भी चर्चा की. वांग यी कहा इसमें स्थिरता के संकेत दिख रहे हैं.

  18. हिज़बुल्लाह ने इसराइल पर दागी मिसाइल, एक की मौत और कई घायल

    लेबनान के चरमपंथी गुट हिज़बुल्लाह ने कहा है कि दक्षिणी लेबनान से दागे गए एक एंटी-टैंक मिसाइल ने इसराइल के स्तूला गांव को निशाना बनाया गया है.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार हिज़बुल्लाह के टीवी चैनल अल-मनार पर इसकी जानकारी दी गई है.

    टीवी चैनल ने अपने टेलीग्राम पेज पर बताया है कि इस हमले में गाइडेड मिसाइल का इस्तेमाल किया गया है.

    समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार इसराइली सेना ने बताया है कि लेबनान की ओर से किए गए हमले में एक की मौत हुई है और कई अन्य घायल हुए हैं.

    लेबनान से सटी सीमा के पास मौजूद स्तूला गांव में किसान अधिक संख्या में हैं. ये लेबनान से शहर अता अ-शाब के नज़दीक है.

    वहीं, समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार जवाबी कार्रवाई के तौर पर इसराइल ने भी लेबनान के अंदर हमले शुरू कर दिए हैं.

    इसराइली सेना ने हमले की पुष्टि की है और कहा है कि हमले की इस घटना के बाद देश की उत्तरी सीमा के चार किलोमीटर के इलाक़े को बंद कर दिया गया है.

    सेना ने लोगों से अपील की है कि इस इलाक़े में लोगों की आवाजाही प्रतिबंध लगाया गया है, ऐसे में आम नागरिक इस इलाक़े से दूर रहें.

  19. चीन ने सऊदी अरब से ग़ज़ा में इसराइल की कार्रवाई को लेकर क्या कहा?

    चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान से कहा है कि ग़ज़ा पर इसराइल की कार्रवाई अब "आत्मरक्षा के दायरे से परे" हो गई है और इसरायली सरकार को "ग़ज़ा के लोगों को सामूहिक सज़ा देना बंद कर देना चाहिए."

    वांग यी ने सऊदी अरब के विदेश मंत्री से फ़ोन पर बातचीत में ये बात कही है. वांग यी ने फैसल बिन फरहान को ये फ़ोन तब किया जब इसराइली सेना ने ग़ज़ा में हमास चरमपंथियों के ख़िलाफ़ ज़मीनी कार्रवाई की घोषणा की.

    चीन के सरकारी टीवी चैनल सीसीटीवी ने रविवार को कहा कि चीन के विशेष दूत झाई जून इसरायल-हमास संघर्ष के बीच युद्धविराम पर ज़ोर देने और शांति वार्ता को बढ़ावा देने के लिए अगले हफ़्ते मध्य पूर्व का दौरा करेंगे.

    सीसीटीवी ने रविवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, "संघर्ष विराम के लिए विभिन्न पक्षों के साथ समन्वय करने, नागरिकों की रक्षा करने, स्थिति को कम करने और शांति वार्ता को बढ़ावा देने के लिए झाई अगले सप्ताह मध्य पूर्व का दौरा करेंगे."

  20. ईरान ने इसराइल को दी चेतावनी, नहीं रोका युद्ध अपराध तो नियंत्रण से बाहर हो जाएगी स्थिति

    ईरान ने कहा है कि अगर इसराइल युद्ध अपराध और नरसंहार को तुरंत नहीं रोकता, तो स्थिति नियंत्रण से बाहर हो सकती है और इसके दूरगामी नतीजे हो सकते हैं.

    ईरान ने कहा कि ऐसी स्थिति न पैदा हो इसकी ज़िम्मेदारी संयुक्त राष्ट्र, सुरक्षा परिषद और राज्यों की है जो इस संघर्ष को गतिरोध की ओर ले जा रहे हैं.

    इससे पहले क़तर के दोहा में हमास के नेता इस्माइल हानिया और ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन के बीच मुलाकात हुई. अमीर-अब्दुल्लाहियन ने एक हफ़्ते पहले इसराइली ठिकानों पर हमास के हमले को "ऐतिहासिक जीत" बताया और इसकी प्रशंसा की.

    साथ ही हमास को अपना सहयोग जारी रखने पर भी ज़ोर दिया.