इसराइल-हमास संघर्ष के बीच मलाला यूसुफ़ज़ई ने कहा-युद्ध बच्चों को भी नहीं छोड़ता है

नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित मलाला यूसुफ़ज़ई ने इसराइल-हमास संघर्ष के बीच युद्धविराम की अपील की है.

लाइव कवरेज

कीर्ति दुबे and स्नेहा

  1. इसराइल-हमास संघर्ष के बीच मलाला यूसुफ़ज़ई ने कहा-युद्ध बच्चों को भी नहीं छोड़ता है

    मलाला यूसुफ़ज़ई

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मलाला यूसुफ़ज़ई

    नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित मलाला यूसुफ़ज़ई ने इसराइल-हमास संघर्ष के बीच युद्धविराम की अपील की है.

    उन्होंने एक्स पर एक ट्वीट में लिखा, "पिछले कुछ दिनों से मैं दुखद ख़बरें देख रही हूं. मैं फ़लस्तीनी और इसराइली बच्चों के बारे में सोच रही हूं, जो इन सबमें फंस गए हैं."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    मलाला ने लिखा, "मैं महज 11 साल की थी जब मैंने हिंसा और आतंकवाद का सामना किया. हमने अपने स्कूल और मस्जिदों को बम से तबाह होते देखा. शांति एक ऐसी चीज हो गई जिसका हम सिर्फ़ सपना ही देख सकते थे. "

    उन्होंने पोस्ट में लिखा, " युद्ध बच्चों को भी नहीं छोड़ता है-उन्हें भी नहीं जिन्हें इसराइल से अगवा कर लिया गया और उन्हें भी नहीं जो हवाई हमले के बीच ग़ज़ा में बिना कुछ खाए-पिए छुपे हुए हैं."

    26 वर्षीय नोबेल शांति पुरुस्कार विजेता मलाला युसूफ़जई का जन्म पाकिस्तान में हुआ था. साल 2012 में महिला शिक्षा के प्रचार में जुटीं मलाला को तालिबानी चरमपंथियों ने निशाने पर लिया था.

    इस हमले में मलाला की जान बाल-बाल बची थी. लेकिन इसके बाद भी उन्होंने महिला शिक्षा के क्षेत्र में काम जारी रखा.

  2. हवाई हमले में हमास के दो अधिकारी मारे गए: इसराइल

    ख़ान यूनिस में इसराइल का हमला

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इसराइल की सेना ने बताया है कि ग़ज़ा में हवाई हमले के दौरान हमास के दो अधिकारी मारे गए हैं.

    सेना ने बताया कि हमास पॉलिटिकल ब्यूरो के सदस्य ज़कारिया अबू मुअम्मर और जवाद अबू शमाल ख़ान यूनिस में आज सुबह हुए हमले में मारे गए.

    इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेज (आईडीएफ़) के एक प्रवक्ता ने कहा कि शमाल हमास के वित्त मंत्री थे और 'ग़ज़ा पट्टी के भीतर और बाहर आतंकवाद के फ़ंडिंग' में और इसराइल के नागरिकों को निशाना बनाने वाले अभियान में शामिल थे.

    वहीं, मुअम्मर हमास के अंतरराष्ट्रीय संबंधों के मामले के अधिकारी थे और 'कई आतंकवादी गतिविधियों' में शामिल थे.

    हमास ने अभी इनके मारे जाने की पुष्टि नहीं की है और बीबीसी ने अभी स्वतंत्र रूप से इसराइल के दावे की जांच नहीं की है.

  3. ईडी ने मोबाइल बनाने वाली कंपनी वीवो के ख़िलाफ़ जांच मामले में चार लोगों को किया गिरफ़्तार

    ईडी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने स्मार्टफ़ोन बनाने वाली चीनी कंपनी वीवो से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में 'लावा इंटरनेशनल' के प्रबंध निदेशक और एक चीनी नागरिक समेत चार लोगों को गिरफ़्तार किया है.

    ईडी को इन सभी लोगों की तीन दिन की रिमांड मिल गई है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई की ख़बर के अनुसार, गिरफ़्तार लोगों की पहचान लावा इंटरनेशनल कंपनी के एमडी हरि ओम राय, चीनी नागरिक ग्वांग्वेन, सीए नितिन गर्ग और राजन मलिक के रूप में हुई है. इन चारों को मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत हिरासत में लिया गया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    जांच एजेंसी ने वीवो और इससे जुड़े लोगों के ठिकानों पर पिछले साल जुलाई में छापा मारा था.

    और चीनी नागरिकों एवं कई भारतीय कंपनियों की संलिप्तता वाले मनी लॉन्ड्रिंग गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया था.

    ईडी ने तब आरोप लगाया था कि वीवो ने भारत में कर अदायगी से बचने के लिए 62,476 करोड़ रुपये ‘अवैध रूप से’ चीन भेज दिए.

    वीवो के प्रवक्ता ने कहा था कि कंपनी अपने नैतिक सिद्धांतो और कानूनी नियमों का कड़ाई से पालन करती है.

  4. 'बिना चेतावनी के हो रहे हैं हवाई हमले', ग़ज़ा में रहने वाले लोग बोले

    इसराइल का ग़ज़ा पर हमला

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ग़ज़ा में रहने वाले लोगों ने बताया है कि बिना किसी वार्निंग (चेतावनी) के हवाई हमले हो रहे हैं.

    ग़ज़ा के एक सिविल इंजीनियर ने बीबीसी को बताया है कि कल रात ख़ान यूनिस में हमले के बाद से लोग सड़कों पर रहने को मजबूर हैं.

    मुशेर अल-फ़ारा नाम के एक व्यक्ति ने बताया कि 'भयानक हमले' से पूरा घर हिल गया. उन्होंने कहा, 'ये तबाही के दृश्य हैं. लोग कुछ सोच नहीं पा रहे हैं."

    उन्होंने बताया कि स्थानीय शॉपिंग इलाके में तीन बच्चे समेत 10 लोगों की मौत हो गई और मलबे से और शवों को निकाला जा रहा है.

    उन्होंने कहा, " हमने कुछ नहीं किया है. हम इसके पीड़ित हैं-हम युद्ध नहीं चाहते हैं, हम बस शांति से रहना चाहते हैं. हम ऐसे समाज में रहना चाहते हैं जो सहनशील हो."

    इसराइल की आपात सेवा ने बताया है कि दो विदेशी कर्मचारी ग़ज़ा के रॉकेट हमले में मारे गए हैं.

    फ्रांस के भी दो नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि हुई है.

    फ्रांस के अधिकारियों ने ये जानकारी दी है. उनका कहना है कि फ्रांस के 13 नागरिकों की जानकारी नहीं मिल पा रही है.

  5. न्यूज़क्लिक: प्रबीर पुरकायस्थ और अमित चक्रवर्ती 10 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए

    प्रबीर पुरकायस्थ

    इमेज स्रोत, Getty Images

    दिल्ली की एक अदालत ने न्यूज़ वेबसाइट 'न्यूज़क्लिक' के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ और मानव संसाधन विभाग के प्रमुख अमित चक्रवर्ती को 10 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

    पटियाला हाउस कोर्ट की अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश हरदीप कौर ने ये आदेश सुनाया. सात दिन की पुलिस हिरासत समाप्त होने पर दोनों को अदालत में पेश किया गया था.

    पुरकायस्थ के ख़िलाफ़ यूएपीए जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    दिल्ली पुलिस ने पिछले मंगलवार को न्यूज़क्लिक के दफ़्तर और इससे जुड़े पत्रकारों के घरों पर छापे मारकर फोन और लैपटॉप जब्त किए थे.

    इसके बाद कई घंटों तक पुरकायस्थ और चक्रवर्ती के साथ पूछताछ की गई. और इसके बाद उनके ख़िलाफ़ बेहद गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

  6. इसराइल में जितने घंटे भी फंसी रही, उसकी यादें हमेशा रहेंगी: नुसरत भरूचा

    अभिनेत्री नुसरत भरूचा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने कहा है कि वो इसराइल में जितने भी घंटे फंसी रहीं उसकी यादें उनके मन में हमेशा बनी रहेगी.

    भरूचा इसराइल के हाइफा फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए वहां गई थीं.

    रविवार सुबह मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि नुसरत इसराइल में जारी संघर्ष के बीच फँस गई हैं और उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है.

    हालांकि, बाद में नुसरत की टीम ने मीडिया को भेजे संदेश में बताया कि नुसरत से संपर्क हो गया है और वो भारत लौट रही हैं.

    छोड़िए Instagram पोस्ट
    Instagram सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट Instagram समाप्त

    उन्होंने कहा, "पिछला सप्ताह मेरे दिलो-दिमाग़ पर हमेशा हावी रहेगा...मेरे प्रोड्यूसर, स्टाइलिस्ट और मैं तीन अक्टूबर को इसराइल के हाइफ़ा फ़ेस्टिवल में हमारी फ़िल्म अकेली की स्क्रीनिंग के लिए गए."

    नुसरत ने अपनी इस पोस्ट को इंस्टाग्राम पर जारी किया है.

    उन्होंने लिखा, "इसराइल के ऐतिहासिक जगहों पर घूमने के बाद शुक्रवार रात हम सभी काफ़ी खुश थे. लेकिन शनिवार को सब बदल गया. हम कानों को बहरा कर देने वाली बम की आवाज से उठे. साइरन बज रहा था और सब डरे हुए थे. हम सब होटल के बेसमेंट में गए. डर के साये में हमारा ध्यान भारतीय दूतावास से संपर्क करने पर था. हमें बताया गया कि हमास के मिलिटेंट्स ने हमला कर दिया. "

    उन्होंने बताया कि डर और उहापोह की स्थिति के बीच भारतीय दूतावास के अधिकारियों की सलाह पर नजर रखना शुरू किया. इससे काफी मदद हुई.

    भरूचा ने कहा, "किसी विदेशी मुल्क में युद्ध के बीच फंस जाना ऐसा है, जिसकी हमने शायद ही कल्पना की हो. लेकिन फिर मदद मिलनी शुरू हुई. इसराइल के कलाकारों के फोन आए, भारतीय और इसराइल दूतावास ने रास्ता दिखाया. एक टैक्सी ड्राइवर ने हमारी मदद की और साहस जुटाकर हम एयरपोर्ट पहुंचे ताकि वहां से हम कहीं भी जा सकें."

    उन्होंने भारत सरकार, भारतीय दूतावास और इसराइली दूतावास का शुक्रिया अदा किया है.

  7. इसराइल-हमास संघर्ष: कौन है किसके साथ

  8. ब्रेकिंग न्यूज़, अब तक कम से कम 1008 इसराइलियों की मौत, सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी

    प्रभावित लोग

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इसराइल और हमास के बीच संघर्ष चौथे दिन भी जारी है. इस बीच इसराइल ने बताया है कि चरमपंथी संगठन हमास के हमले में मरने वाले इसरालियों की संख्या एक हज़ार से ज़्यादा हो गई है.

    अमेरिका स्थित इसराइली दूतावास ने बताया है कि शनिवार से अब तक कम से कम 1008 इसराइली नागरिकों की मौत हो चुकी है.

    दूतावास ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट के जरिए बताया है, "अब तक 3418 लोग घायल हुए हैं. "

    हमास ने शनिवार को इसराइल पर हज़ारों रॉकेट दागे थे. हमास के लड़ाके इसराइल के इलाके में दाखिल हो गए थे और कई लोगों को बंधक बनाकर ले गए थे. इसराइल के मुताबिक 100 से 150 लोग तक बंधक हो सकते हैं.

    हमले के जवाब में इसराइल की सेना गज़ा में हमास के ठिकानों को निशाना बना रही है. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक इसराइल के हमले में 770 लोगों की मौत हो चुकी है और चार हज़ार से ज़्यादा लोग घायल हैं.

  9. वर्ल्ड कप: शुभमन गिल की हेल्थ को लेकर क्या बोले भारत के बैटिंग कोच विक्रम राठौर

    शुभमन गिल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारतीय टीम बुधवार को वर्ल्ड कप में अपना दूसरा मैच खेलेगी. ये मैच दिल्ली में अफ़गानिस्तान के ख़िलाफ़ है. इस मैच के पहले सबसे बड़ा सवाल स्टार ओपनर शुभमन गिल को लेकर है.

    शुभमन गिल फिट नहीं होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पहले मैच में नहीं खेले थे. चेन्नई में खेले गए इस मैच में टीम को उनकी कमी खली थी. भारतीय टीम के दोनों ओपनर बिना खाता खोले आउट हो गए थे.

    लेकिन, क्या गिल दूसरे मैच में खेलेंगे, मैच के पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये सवाल बैटिंग कोच विक्रम राठौर से पूछा गया.

    राठौर ने कहा, "उनकी रिकवरी अच्छी हो रही है. उन्हें सावधानी रखते हुए चेन्नई में अस्पताल में दाखिल कराया गया था. उम्मीद है कि वो जल्दी मैदान में लौटेंगे. "

    अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ मैच में सूर्य कुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो अच्छा खेल रहे हैं और देखते हैं कि उन्हें कब मौका मिलता है.

    भारतीय टीम ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से मात दी थी.

  10. ब्रेकिंग न्यूज़, हमास की इसराइल के शहर पर हमले की धमकी, लोगों से इलाक़ा खाली करने को कहा

    गज़ा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    फ़लस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास ने गज़ा पर हमले के जवाब में इसराइल के एक शहर को निशाना बनाने की धमकी दी है.

    हमास ने अश्केलोन शहर पर हमला करने की धमकी दी है.

    टेलीग्राम पर की गई एक पोस्ट में हमास ने कहा है, " गज़ा के ठीक उत्तर के शहर के लोग स्थानीय समय के मुताबिक शाम पांच बजे तक इस इलाक़े को छोड़ दें. "

    इसराइली सेना के मुताबिक शनिवार से अब तक गज़ा की ओर से साढ़े चार हज़ार से ज़्यादा रॉकेट दागे गए हैं. हमास के हमले के जवाब में इसराइल की वायु सेना गज़ा पर बम बरसा रही है.

    अब तक इसराइल में 900 और गज़ा में 770 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है.

  11. ग़जा में मानवीय गलियारा बनाने की मांग, यूनिसेफ़ ने बुरे हालात को लेकर किया आगाह

    ध्वस्त इमारत

    इमेज स्रोत, Getty Images

    विश्व स्वास्थ्य संगठन ने गज़ा में मानवीय गलियारा बनाने की अपील की है. फ़लस्तीनी अधिकारियों के मुताबिक गज़ा में अब तक 770 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 41 सौ लोग घायल हैं.

    इसराइल के गज़ा पर लगातार हवाई हमलों और नाकेबंदी की वजह से लोगों की दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं.

    इसराइल ने सोमवार को गज़ा की पूरी तरह नाकेबंदी का एलान किया था. वहां पानी, ईंधन और बिजली की सप्लाई पूरी तरह रोक दी गई है.

    विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि प्रभावित इलाके में मानवीय गलियारा बनाया जाना चाहिए.

    इसके पहले संयुक्त राष्ट्र के संगठन यूनिसेफ़ ने आगाह किया था कि गज़ा की पूरी तरह नाकेबंदी किए जाने के बहुत बुरे नतीजे हो सकते हैं.

    संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार मामलों के प्रमुख ने इसराइल पर हमास के हमले की निंदा की है और कहा है इसराइल ने जो नाकेबंदी की है, वो अंतरराष्ट्रीय क़ानून के मुताबिक ‘अवैध’ है.

  12. एशियन गेम्स में खिलाड़ियों के प्रदर्शन से पूरा देश गौरवान्वित: पीएम मोदी

    पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशियन गेम्स में दमदार प्रदर्शन करके लौटे खिलाड़ियों से कहा है कि उनकी उपलब्धि से पूरे देश में खुशी है.

    उन्होंने कहा, " आपने जो पराक्रम किया है, जो पुरुषार्थ किया है, जो परिणाम दिया है, उसके कारण देश के हर कोने में एक उत्सव का माहौल है. 100 पार की मेडल टैली के लिए आपने दिन-रात एक कर दिया."

    पीएम ने कहा, "एशियन गेम्स में आप सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन से पूरा देश गौरव की अनुभूति कर रहा है, आज मैं पूरे देश की तरफ़ से एथलीट के प्रशिक्षकों का भी हृदय से अभिनंदन करता हूं. मैं इस दल में शामिल हर व्यक्ति, सपोर्ट स्टाफ़, फि़जियो की भी प्रशंसा करता हूं. और आपके माता-पिता जी का मैं विशेष रूप से वंदन करता हूं. क्योंकि शुरुआत घर से होती है. बच्चे जब शुरू में इस सारे रास्ते जाते हैं तो विरोध होता है कि टाइम ख़राब मत करो, पढ़ाई करो."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी इस मौके पर खिलाड़ियों की तारीफ की. उन्होंने कहा, "खेल एक ऐसा क्षेत्र था, जहां चंद वर्षों पहले तक दिखता था कि भारत की टीम गई और कई बार अधिकारियों पर ज़्यादा टाइम दिया जाता था. लेकिन जब से प्रधानमंत्री आए हैं तब से अधिकारी नहीं खिलाड़ियों पर ही ध्यान दिया जाता है. उनको ही सुविधाएं दी जाती हैं.

    " हमारे खिलाड़ियों ने मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ी. पसीना बहाकर इस बार 100 पार करने का काम किया है, जो अब तक नहीं हुआ उसको संभव करने का काम किया है."

  13. सात्विक-चिराग की जोड़ी का कमाल, वर्ल्ड बैडमिंटन फ़ेडरेशन की रैंकिंग में नंबर वन

    सात्विक-चिराग

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विक साइराज रैंकी रेड्डी और चिराग़ शेट्टी की जोड़ी ने बैडमिंटन वर्ल्ड फ़ेडरेशन (बीडब्लूएफ़) की पुरुष युगल रैंकिंग में पहला पायदान हासिल करके नया इतिहास रच दिया है.

    इस जोड़ी ने हाल में एशियन गेम्स का गोल्ड मेडल जीता है. रेड्डी और शेट्टी की जोड़ी ने ताज़ा रैंकिंग में दो पायदान की छलांग लगाई है.

    युगल रैंकिंग में पहला स्थान पाने वाली ये पहली भारतीय जोड़ी है. बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया ने सोशल प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर ये जानकारी देते हुए लिखा है, “दुनिया के शिखर पर.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    एकल खिलाड़ियों में भारत के प्रकाश पदुकोण, साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत रैंकिंग में पहला पायदान हासिल कर चुके हैं.

  14. हमास ने इसराइल के बंधकों को लेकर मध्यस्थों को क्या दिया है संदेश

    इसराइल

    इमेज स्रोत, EPA-EFE/REX/Shutterstock

    फ़लस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास ने कहा है कि वो इसराइल के बंधकों के बारे में तब तक निगोशियेट (बातचीत) नहीं करेगा जब तक लड़ाई ख़त्म नहीं हो जाती.

    हमास की राजनीतिक शाखा के प्रमुख इस्माइल हानिया ने कहा, " दुश्मन के कैदियों के बारे में जानकारी के लिए हमसे जिन्होंने भी संपर्क किया, हमने उन्हें बता दिया है कि ये फ़ाइल लड़ाई ख़त्म होने से पहले नहीं खुलेगी."

    इसराइल का अनुमान है कि हमास की कैद में उनके 100 से 150 लोग हैं.

    इस बीच इसराइल की सेना ने कहा है कि ग़ज़ा पट्टी में वे हमास के ठिकानों को निशाना बना रहे हैं.

    इसराइल की वायु सेना ने बताया था कि कल रात ग़ज़ा में 200 ठिकानों को निशाना बनाया गया.

    फ़लस्तीनी अधिकारियों ने बताया है कि गज़ा में इसराइल के हमले में अब तक 770 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.

    फ़लस्तीनी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया, "गज़ा पट्टी में अब तक 770 लोगों की मौत हुई है. करीब 4100 लोग घायल हुए हैं."

  15. राहुल गांधी का एमपी की शिवराज सरकार पर आरोप- 'बीजेपी की लैब में होता है मरे लोगों का इलाज'

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया कि मध्य प्रदेश में जो होता है, वो देश के किसी और राज्य में नहीं होता.

    मध्य प्रदेश की शहडोल की रैली में राहुल गांधी ने आरोप लगाया, "बीजेपी की लैबोरेटरी में मरे हुए लोगों का इलाज किया जाता है और उनका पैसा चोरी किया जाता है. हिंदुस्तान के किसी और प्रदेश में मरे हुए लोगों का इलाज नहीं होता है."

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक राहुल गांधी ने आरोप लगाया, "मध्य प्रदेश में महाकाल कॉरिडोर में शिव जी से चोरी की जाती है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    राहुल गांधी ने कहा, "बच्चों की जो स्कूल यूनिफ़ॉर्म होती है, उनका मिडडे मील का भोजन का पैसा होता है, वो बीजेपी लैबोरेटरी में उनसे चोरी की जाती है."

    मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी. वोटो की गिनती तीन दिसंबर को होगी. कांग्रेस पार्टी मध्य प्रदेश में लगातार भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाने की कोशिश में है.

    कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे तो उनके ख़िलाफ़ केस दर्ज कराया गया था.

  16. इसराइल-ग़ज़ा संघर्ष: क्या हमास को ज़मीनी हमले के जरिए हराया जा सकता है?

    इसराइली सैनिक

    इमेज स्रोत, Reuters

    इसराइल-हमास संघर्ष के बीच आगे की रणनीति को लेकर भी चर्चा हो रही है.

    इसराइल में कई तबके चर्चा कर रहे हैं कि अगर इसराइल हमास को 'हमेशा के लिए निपटाना' चाहता है तो आगे क्या किया जाना चाहिए? इसे लेकर कई लोगों की राय है कि हमास पर जमीन के रास्ते हमला किया जाए.

    बीबीसी के सुरक्षा संवाददाता फ्रैंक गार्डनर लिखते हैं, हालांकि इतिहास में जाकर देखें तो ऐसा कर पाना असंभव की तरह है. इसराइल ने 2014 में ग़ज़ा पर हमला किया था. तब 2,000 से ज़्यादा फ़लस्तीनी लोगों की मौत हुई और इन मौतों ने युवाओं में इसराइल के प्रति कट्टरपंथ की भावना को बढ़ाया ही था. हमास इसके बाद भी सीमा पार रॉकेट दागता ही रहा.

    ऐसा अनुमान लगाया जाता है कि हमास के पास 30,000 लड़ाके हैं. वे ग़ज़ा के इलाकों को अच्छी तरह जानते हैं. उन्हें हमला करने वाले के मुकाबले यहां के सुरंग, बंकर से लेकर गलियों का अच्छी तरह अंदाजा है. और इस तरह की घनी आबादी वाले इलाके में टैंक का काम करना काफी मुश्किल है और जमीन पर छुप कर हमले करना असंभव जैसा है.

    अगर सैन्य अभियान के लिहाज से भी सोचें तो भले कुछ समय के लिए सफलता मिल जाए लेकिन जब तक शांति समझौता नहीं होता तब तक हमास पर पूरी तरह काबू पाना मुश्किल है.

    ऐसे में ये संभव है कि हमास फिर से खुद को मजबूत कर ले.

  17. ब्रेकिंग न्यूज़, सांसद संजय सिंह की रिमांड तीन दिन बढ़ी, ईडी ने कोर्ट में कहा- 'जांच में नहीं कर रहे सहयोग'

    संजय सिंह

    इमेज स्रोत, ANI

    दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की हिरासत अवधि तीन दिन के लिए बढ़ा दी है.

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में पांच दिन रहने के बाद उन्हें मंगलवार को अदालत में पेश किया गया.

    ईडी ने अदालत में बताया कि सिंह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं इसलिए उनकी हिरासत अवधि बढ़ाई जाए.

    एजेंसी ने ये दावा किया कि जो दस्तावेज उन्हें मिले हैं, उससे ये पता चलता है कि शराब का लाइसेंस पास करने के लिए रिश्वत मांगी गई थी.

    संजय सिंह को दिल्ली आबकारी नीति मामले में उनके आवास पर ईडी की छापेमारी के बाद पिछले सप्ताह बुधवार शाम गिरफ़्तार किया गया था.

    संजय सिंह ने ख़ुद पर लगाए गए आरोपों को 'ग़लत' बताया है.

  18. प्रधानमंत्री मोदी को इसराइल के पीएम नेतन्याहू ने किया कॉल, ये जानकारी दी

    पीएम मोदी और इसराइल के पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू

    इमेज स्रोत, Getty Images

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया है कि उनकी इसराइल के पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू से फ़ोन पर बात हुई है.

    पीएम मोदी के मुताबिक उन्हें इसराइल के पीएम नेतन्याहू ने फ़ोन करके मौजूदा स्थिति की जानकारी दी है.

    पीएम मोदी ने फ़ोन पर मौजूदा स्थिति की जानकारी देने के लिए नेतन्याहू का शुक्रिया अदा किया है.

    पीएम मोदी ने सोशल प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा है, " भारत की जनता इस मुश्किल घड़ी में इसराइल के साथ खड़ी है. भारत आतंकवाद के सभी रूपों की निंदा करता है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इससे पहले भी पीएम मोदी ने इसराइल पर हुए हमले पर दुख जताया था.

    पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, ''इसराइल में हुए आतंकवादी हमले की ख़बर से स्तब्ध हूं. हमारी संवेदनाएं और दुआएं हमले के पीड़ित लोगों और मारे गए लोगों के परिवार के साथ हैं. हम इस मुश्किल घड़ी में इसराइल के साथ खड़े हैं.''

    शनिवार को हमास ने इसराइल पर हमला कर दिया था. जवाबी कार्रवाई में इसराइल ने भी फ़लीस्तीनी इलाक़ों में हमले शुरू किए हैं.

  19. ब्रेकिंग न्यूज़, गज़ा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 770 हुई: स्वास्थ्य अधिकारी

    गज़ा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    फ़लस्तीनी अधिकारियों ने बताया है कि गज़ा में इसराइल के हमले में अब तक 770 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.

    फ़लस्तीनी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया, "गज़ा पट्टी में अब तक 770 लोगों की मौत हुई है. करीब 4100 लोग घायल हुए हैं."

    शनिवार को हमास के हमले के बाद से इसराइल की वायु सेना गज़ा पर हवाई हमले कर रही है. इसराइल की सेना ने बताया कि बीती रात गज़ा में 200 ठिकानों को निशाना बनाया गया.

    लगातार हमलों के बाद गज़ा के कई लोग बाहर निकलने की कोशिश में हैं लेकिन इसराइल ने गज़ा की नाकेबंदी की हुई है. वहां खाने पीने के सामान और बिजली की आपूर्ति भी रोक दी गई है.

    .

  20. ग़जा में करीब 100-150 इसराइली लोगों को बंधक बनाकर रखा गया है-अधिकारी

    इसराइल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    संयुक्त राष्ट्र में इसराइल के राजदूत गिलाड अर्डन ने कहा कि ग़ज़ा में 100 से 150 इसराइली लोगों को बंधक बनाकर रखा गया है.

    इन सभी का इसराइल से अपहरण किया गया था. पहले ये आंकड़ा 'दर्जनों' से 100 के बीच बताया जा रहा था.

    मंगलवार सुबह इसराइली सेना के प्रवक्कता डेनियल हगारी ने कहा कि सेना ने बंधक बनाए गए 50 लोगों के परिवारों को सूचना दी है. उन्होंने बताया कि सेना और जानकारियां जुटाने की कोशिश में है ताकि और परिवारों को इसकी जानकारी दी जा सके.

    ग़ज़ा में मरनेवालों की संख्या 700 से ज़्यादा हो चुकी है. यहां स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि इसराइल के हमले में मारे गए लोगों में 100 से ज़्यादा बच्चे और 100 से ज़्यादा महिलाएं हैं. कल के हमले में करीब 300 लोगों की मौत हुई, जिनमें से दो तिहाई आम नागरिक हैं.

    ग़ज़ा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    संयुक्त राष्ट्र ने बताया है कि ग़ज़ा से दूर 'कब्जे वाले वेस्ट बैंक' में इसराइल सुरक्षा बलों से झड़प में 17 फ़लस्तीनी लोगों की मौत हुई है.

    मृतकों में चार बच्चे हैं. वेस्ट बैंक ग़ज़ा से अलग है और इस पर हमास का नियंत्रण नहीं है. संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि इस घटना में 295 लोग घायल हैं.

    इनमें से ज़्यादातर को सुरक्षा बलों के साथ झड़प के दौरान चोटें आई हैं, जबकि 23 लोग उस समय घायल हो गए जब यहां इसराइली सेटलर्स ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर उन पर हमला किया.