इसराइल-हमास संघर्ष: अब तक 1200 की मौत, ग़ज़ा की नाकाबंदी, पढ़िए आज दिन भर क्या-क्या हुआ

इमेज स्रोत, bbc
इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने हमास के हमले के बाद अपने देश के जवाब को 'महज शुरुआत' बताया है. नेतन्याहू ने कहा कि उनका देश 'बेशुमार ताक़त का इस्तेमाल करते हुए उन्हें (हमास को) हराएगा.'
समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक दक्षिणी इसराइल के अधिकारियों के मुलाक़ात के दौरान नेतन्याहू ने कहा, "हमास को बहुत बुरा अनुभव होगा."
उन्होंने कहा, "ये सिर्फ़ शुरुआत है. हम सब आपके साथ हैं. हम ताक़त के दम पर उन्हें हराएंगे. बेशुमार ताक़त आजमाएंगे. हम मिडिल ईस्ट को बदल देंगे. "
इस बीच क़तर के विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की है कि वो बंधकों को छुड़ाने के लिए इसराइल और हमास के बीच मध्यस्थता कर रहे हैं.
क्या है ताज़ा स्थिति
- इसराइल पर हमास के हमले को दो दिन से ज़्यादा वक़्त बीत चुका है लेकिन इसराइल का कहना है कि अब तक वो गज़ा लगती अपनी सीमा को पूरी तरह सुरक्षित नहीं कर सका है.
- लेकिन, इसराइल ने कहा है कि हमास ने जहां हमला किया था, उन इलाकों पर वो पूरी तरह अधिकार हासिल कर चुका है. इन बस्तियों में हमास के लड़ाकों ने आम लोगों को देखते ही गोली मार दी थी.
- इसराइल की सेना के मुताबिक ऐसा मुमकिन है कि अब भी फ़लस्तीन के कुछ चरमपंथी देश में मौजूद हों
मरने वालों की संख्या बढ़ी

इमेज स्रोत, EPA-EFE/REX/Shutterstock
- शनिवार से जारी हिंसा में अब तक इसराइल के कम से कम 700 और 500 फ़लस्तीनियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है
- इसराइल में अमेरिका के नौ नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. वहीं, ब्रिटेन के 10 नागरिकों को लेकर आशंका जाहिर की गई है कि या तो उनकी मौत हो गई है या फिर वो लापता हैं.
- हमास ने इसराइल के दर्जनों लोगों को बंधक बनाया हुआ है. इनमें से ज़्यादातर लोग गज़ा में हैं.
- हमास के एक प्रवक्ता ने बताया है कि इसराइल के हवाई हमले में चार बंधकों की मौत हो गई है. हालांकि, इस दावे की किसी और स्रोत से पुष्टि नहीं हुई है.

इमेज स्रोत, Reuters
गज़ा की नाकेबंदी
- इसराइल की सेना ने दोपहर के वक़्त गज़ा पर हवाई हमलों की संख्या बढ़ा दी. सेना ने बताया था कि बीती हमास के 500 से अधिक ठिकानों को निशाना बनाया गया.
- इसराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने गज़ा की पूरी तरह नाकेबंदी करने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा है कि ग़ज़ा में खाना, पानी और बिजली सप्लाई काटी जा रही है. इसराइल ने कहा है कि ग़ज़ा पट्टी से न कोई बाहर आ पाएगा, न दाख़िल हो पाएगा.
- संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि गज़ा में एक लाख 20 हज़ार से ज़्यादा लोग अपने घरों से विस्थापित हो गए हैं. इनमें से कई एक ने स्कूलों में शरण ली है.



















