You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

इसराइलः किडनैपिंग वीडियो में दिखी बेटी को बचाने की एक जर्मन मां की गुहार

एक जर्मन मां ने, शनिवार को फ़लस्तीनी चमरंपथी समूह हमास के हमले के बाद से लापता अपनी बेटी की सूचना देने की अपील की है.

लाइव कवरेज

दीपक मंडल and प्रेरणा

  1. वर्ल्ड कप 2023ः भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया, राहुल और कोहली की 'विराट' पारी

  2. इसराइलः किडनैपिंग वीडियो में दिखी बेटी को बचाने की एक जर्मन मां की गुहार

    एक जर्मन मां ने, शनिवार को फ़लस्तीनी चमरंपथी समूह हमास के हमले के बाद से लापता अपनी बेटी की सूचना देने की अपील की है.

    माना जा रहा है कि हमास चरमपंथियों ने ग़ज़ा पट्टी के पास इसराइल में हो रहे एक म्यूज़िक फ़ैस्टिवल पर हमला कर उसे अगवा कर लिया और एक पिकअप ट्रक में ग़ज़ा की सड़क पर परेड कराया.

    शानी लूक जर्मन टूरिस्ट हैं जो उस फ़ैस्टिवल में मौजूद थीं जिस पर चरमपंथियों ने हमला बोला था और इसमें शामिल लोग रेगिस्तान की ओर भागते दिखे थे.

    शानी लूक की मां रिकार्डा ने कहा कि उन्होंने अपनी बेटी का एक वीडियो देखा जिसमें वो अचेत अवस्था में एक कार में दिखती हैं.

    क़रीब 20 साल की अपनी बेटी की तस्वीर लिए रिकार्डा ने सोशल मीडिया पर एक अपील जारी कर कहा कि फ़लस्तीनी हमास द्वारा दक्षिणी इसराइल में पर्यटकों के एक ग्रुप को अपहरण कर लिया गया है.

    "हमें जो वीडियो भेजा गया था उसमें मैं साफ़ तौर पर अचेत अवस्था में पड़ी अपनी बेटी को पहचान सकती हूं. वे उसे ग़ज़ा पट्टी में ले जा रहे थे."

    सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर एक वीडियो साझा किया जा रहा है जिसमें सड़क पर एक महिला को परेड कराते हुए कुछ लोग दिख रहे हैं.

    हालांकि इस महिला का चेहरा नीचे की ओर लेकिन परिवार ने कहा है कि शानी लूक के टैटू से उन्होंने पहचान की है.

    इसराइल-फ़लस्तीन में अबतक 970 लोगों की मौत

    म्यूज़िक फ़ेस्टिवल में शामिल होने वाले बहुत से लोग अभी भी लापता हैं और माना जा रहा है कि इनमें से कई लोगों को चरमपंथियों ने बंधक बना लिया है.

    हमास के हमले में इसराइल में 600 से अधिक लोग मारे गए हैं और 2000 लोगों का इलाज़ चल रहा है.

    अबतक इसराइल और हमास के बीच संघर्ष में दोनों ओर के 970 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

    इसराइली अधिकारियों ने कहा है कि इस हमले के दौरान हमास चरमपंथियों ने 100 से अधिक लोगों को अगवा करके बंधक बना लिया है.

  3. वर्ल्ड कप 2023: पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया पर भारत की शानदार जीत

    वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ अपने पहले मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज कर ली है.

    भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 6 विकेट से हरा दिया.

    ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 200 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके बाद जब भारतीय टीम बल्लेबाज़ी करने उतरी तो टॉप ऑर्डर उम्मीद के मुताबिक़ प्रदर्शन नहीं कर सका.

    बीमार शुभमन गिल की जगह लेने वाले ओपनर ईशान किशन को पहले ही ओवर में मिचेल स्टार्क ने आउट किया.

    अगले ओवर में जोश हैज़लवुड ने पहले कप्तान रोहित शर्मा और फिर श्रेयस अय्यर को आउट कर दिया. ये तीनों बल्लेबाज़ कोई रन नहीं बना सके.

    हालांकि इसके बाद पिच पर उतरे केएल राहुल और विराट कोहली की जोड़ी ने मैच को संभाला और दोनों ने यह साझेदारी फिर डेढ़ सौ रनों तक पहुंचाई.

    विराट कोहली 85 रन बनाकर आउट हो गए. जिसके बाद पिच पर उतरे हार्दिक पांड्या ने 11 रन बनाए. वहीं केएल राहुल ने 115 गेंदों पर नाबाद 97 रन जोड़े.

    ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज़ी

    टीम का शुरुआती प्रदर्शन अच्छा रहा. ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय टीम पर दबाव बनाने में सफल रही लेकिन विराट कोहली और केएल राहुल की साझेदारी के आगे गेंदबाज़ कोई ख़ास कमाल नहीं कर पाए.

    ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड ने तीन विकेट लिए, वहीं मिशेल स्टार्क ने एक विकेट झटका.

  4. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: शोएब अख़्तर ने भारतीय टीम के प्रदर्शन पर कहा - बहुत ख़ूब

    ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ वनडे वर्ल्ड कप का अपना पहला मैच खेल रही भारतीय टीम के प्रदर्शन पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख़्तर ने टिप्पणी की है.

    शोएब अख़्तर ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, ''इस तरह आप मैच में वापसी करते हैं. बहुत ख़ूब''

    असल में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 200 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके बाद जब भारतीय टीम बल्लेबाज़ी करने उतरी तो टॉप ऑर्डर ने उम्मीद के मुताबिक़ प्रदर्शन नहीं कर सका.

    ओपनर ईशान किशन को पहले ही ओवर में मिचेल स्टार्क ने आउट किया. अगले ओवर में जोश हैज़लवुड ने पहले कप्तान रोहित शर्मा और फिर श्रेयस अय्यर को आउट कर दिया. ये तीनों बल्लेबाज़ कोई रन नहीं बना सके.

    हालांकि इसके बाद पिच पर उतरे केएल राहुल और विराट कोहली की जोड़ी ने मैच की दिशा बदल दी.

    12 के स्कोर पर विराट का कैच मिशेल मार्श ने टपकाते हुए उन्हें जीवनदान दिया. विराट ने इसका भरपूर लाभ उठाया और वर्ल्ड कप में अपना सातवां अर्धशतक जमाया.

    केएल राहुल भी वर्ल्ड कप में अपना तीसरा अर्धशतक जमाए.

    दोनों ने चौथे विकेट के लिए पहले अर्धशतकीय साझेदारी निभाई फिर भारतीय टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. दोनों ने यह साझेदारी फिर डेढ़ सौ रनों तक पहुंचाई.

  5. कैलिफ़ोर्निया प्रांत के गवर्नर ने जाति भेदभाव विरोधी बिल पर किया वीटो, हिंदूवादी संगठनों ने जताई खुशी

    अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया प्रांत के गवर्नर ने जाति विधेयक (एसबी-403) को वीटो कर दिया है.

    कैलिफ़ोर्निया के गवर्नर इसे वीटो करते हुए कहा कि कथित कैलिफ़ोर्निया कास्ट बिल ग़ैरज़रूरी है क्योंकि यहां जाति के आधार पर भेदभाव पहले से ही प्रतिबंधित है. इस फैसले के बाद अमेरिका के हिंदू संगठनों ने ख़ुशी ज़ाहिर की है.

    कोलिशन ऑफ़ हिंदूज़ ऑफ़ नॉर्थ अमेरिका (कोहना) ने एक बयान जारी कर गर्वनर का शुक्रिया अदा किया है और 'इंसाफ़ के लिए लड़नों वालों की जीत बताई है.'

    शुरू से इसका मुखर विरोध कर रहे हिंदू अमेरिकन फ़ाउंडेशन (एचएएफ़) ने 'इसे सभी कैलिफ़ोर्निया निवासियों की जीत बताया है.'

    एएचएफ़ के मैनेजिंग डायरेक्टर समीर कालरा ने एक बयान जारी कर कहा कि 'यह कैलिफ़ोर्निया के नागरिक अधिकार कार्यकर्ताओं की जीत है.'

    एएचएफ़ के एक्ज़ीक्युटिव डायरेक्टर सुहाग शुक्ला ने कहा, "एसबी-403 ने गैरज़रूरी विभाजन पैदा किया था. जिन्हें भेदभाव झेलना पड़ा हम उनके साथ खड़े हैं. हम उम्मीद करते हैं कि सभी मिलकर आगे बढ़ेंगे."

    पिछले साल ही यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया, डेविस कोल्बी कॉलेज, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी और द कैलिफ़ोर्निया डेमोक्रेटिक पार्टी ने अपनी नीतियों में जातिगत भेदभाव के ख़िलाफ़ सुरक्षा को शामिल किया था.

    दलित अधिकारों के लिए अभियान की इस जीत को अमेरिका में हिंदू अमेरिकन फ़ाउंडेशन (एचएएफ़) जैसे हिंदूवादी समूहों ने चुनौती दी थी.

    इस फ़ाउंडेशन ने कैस स्टेट पॉलिसी और सिस्को मामले को चुनौती दी और इसे अमेरिका में हिंदुओं के अधिकारों का हनन और भेदभावपूर्ण बताया है.

  6. राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर देशभर से जुटे छात्र संगठनों का जंतर मंतर पर प्रदर्शन

    राष्ट्रीय शिक्षा नीति को रद्द करने की मांग को लेकर देशभर से आए दर्जन भर स्टूडेंट यूनियनों के छात्रों ने दिल्ली में जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया.

    छात्र संगठनों ने रविवार को रिवोल्यूशनरी स्टूडेंट कन्वेंशन का आयोजन किया था.

    इस प्रदर्शन में शामिल छात्र नेता शाम्भवी ने बताया कि 13 राज्यों से अलग अलग संगठनों के सैकड़ों छात्र आए हैं.

    उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के समय जब किसी को बाहर आने की अनुमति नहीं थी उस समय तीन कृषि क़ानून और चार लेबर कोड के साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी-2020) को लाया गया था.

    उन्होंने कहा कि छात्र संगठन एनईपी2020 को रद्द करने की मांग कर रहे हैं और साथ ही रोज़गार का मुद्दा भी उठा रहे हैं क्योंकि ऐतिहासिक रूप से देश में बेरोज़गारी उच्च स्तर पर पहुंच गई है.

    छात्र संगठनों की मांगें

    छात्र संगठनों ने एनईपी 2020 को रद्द किए जाने की मांग के साथ निजीकरण को तुरंत रोके जाने की मांग की है.

    इन मांगों में हर किसी के लिए सम्मानजक रोज़गार सुनिश्चित करने की मांग भी शामिल है.

    इसके अलावा सीयूईटी, एनईईटी आदि केंद्रीय परीक्षाओं को भी तर्कसंगत बनाने की मांग की गई है.

    कन्वेंशन में ऑल इंडिया प्रोग्रेसिव स्टूडेंट्स फ़ोरम, ऑल इंडिया रिवोल्यूशनरी स्टूडेंट आर्गेनाइजेशन, भगत सिंह स्टूडेंट एंड यूथ फ़्रंट, कलेक्टिव, डेमोक्रेटिक यूथ स्टूडेंट्स एसोसिएशन, इंकलाबी स्टूडेंट्स यूनिटी, परिवर्तनकामी छात्र संगठन, प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिस स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन, प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन, प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स यूनियन, प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स यूनियन, प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक यूथ फ़ेडरेशन, प्रोग्रेसिव स्टूडेंट्स यूथ एसोसिएशन, पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन और अन्य संगठन शामिल थे.

  7. पीएम मोदी ने इसराइल पर किया ट्वीट तो मणिपुर की इस लड़की ने क्या कहा?,

    लिसिप्रिया कंगुजम, भारत की सबसे कम उम्र की जलवायु कार्यकर्ता हैं. वह भारत के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर से ताल्लुक रखती हैं और पर्यावरण के मुद्दे पर काफी सक्रिय हैं. मैतेई समुदाय से आने वाली महज 12 साल की लिसिप्रिया मणिपुर में 3 मई से जारी हिंसा को लेकर भारत सरकार की भूमिका पर सवाल खड़े करती रही है.

    शनिवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए उन्होंने मणिपुर हिंसा से जुड़ा एक वीडियो साझा किया. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, "यह इसराइल या फ़लस्तीन नहीं है. यह मणिपुर में कुकी आतंकवादियों द्वारा नष्ट किया गया चुराचांदपुर जिले का मैतेई लोगों का एक पूरी तरह से तबाह शहर है. यह 5,000 मिसाइल गिराने से भी अधिक भयावह है. आप मणिपुर के न्याय के लिए कब बोलने जा रहे हैं?''

    इससे पहले लिसिप्रिया ने 7 अक्टूबर की शाम को इसराइल में हमलों की ख़बर पर प्रधानमंत्रा मोदी के शोक संवेदना वाले संदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था, "सर, आपके अपने राज्य मणिपुर के बारे में क्या कहना है? आपको मणिपुर के लोगों के प्रति कोई सहानुभूति नहीं है लेकिन आपका दिल इज़राइल की ओर कैसे जाता है? म्यांमार के आतंकवादी पिछले 5 महीनों से भारत पर हमले कर रहे हैं और 200 से अधिक निर्दोष लोगों को मार डाला है और 1,00,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं. मई से 40,000 से अधिक बच्चे स्कूल से बाहर हैं. आप कब तक चुप रहेंगे? हम मणिपुर के लिए न्याय चाहते हैं!!!"

  8. बेरूत में फ़लस्तीनियों और हिज़्बुल्लाह के समर्थन में रैली, लहराए गए झंडे

    लेबनान की राजधानी बेरूत में ग़ज़ा में रहने वाले फ़लस्तीनियों के समर्थन में रैली निकाली गई.

    बीबीसी को कुछ देर पहले ये तस्वीरें मिली हैं. रैली में शामिल लोग फ़लस्तीनियों और हिज़्बुल्लाह के झंडे थामे हुए थे और उन्हें लहरा रहे थे.

    हिज़्बुल्लाह ने सुबह इसराइल के ठिकानों पर मिसाइल हमले किए थे.

    इसके बाद जारी एक बयान में कहा गया था कि ये हमले फ़लस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता के लिए किए गए हैं.

    इसराइल ने भी जवाबी कार्रवाई की थी.

  9. इसराइल-फ़लस्तीन संघर्ष: अब तक कितने लोगों की मौत, कितनों को हमास ने बनाया बंधक?

    शनिवार को इसराइल पर हमास के हमले के बाद से अब तक 600 से ज़्यादा इसराइलियों की मौत हो गई है. वहीं 100 नागरिक बंधक बना लिए गए हैं.

    इसराइल सरकार ने एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से इसकी जानकारी दी है.

    सरकार ने कहा कि 2000 से ज़्यादा लोग घायल हैं.

    370 फ़लस्तीनियों की मौत

    वहीं गज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ इसराइली हवाई हमलों में अब तक 370 लोगों की जान गई है.

    मंत्रालय ने फेसबुक पोस्ट में बताया कि क़रीब 2200 नागरिक घायल हैं.

  10. ''इसराइल में कई अमेरिकियों की मौत की रिपोर्ट''

    अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अमेरिकी समाचार चैनल सीएनएन से इसराइल पर फ़लस्तीनी चरमपंथियों के हमले के बारे में बात की है.

    उनका कहना है कि अमेरिकी सरकार को रिपोर्ट मिली है कि इसराइल में कई अमेरिकियों की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि अधिकारी इन रिपोर्टों को सत्यापित करने की कोशिश कर रहे हैं.

    ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका आज इसराइल को नई सैन्य सहायता मुहैया कराने की जानकारी दे सकता है.

    उन्होंने कहा, "हमारा ध्यान यह सुनिश्चित करना है कि इसराइल के पास वह सब हो जो उसे चाहिए."

  11. वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ भारत का ये शर्मनाक रिकॉर्ड

    भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर वर्ल्ड कप के पहले मैच में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सका.

    ऑस्ट्रेलिया की ओर से जीत के लिए मिले 200 रन का पीछा करते हुए भारत के तीन बल्लेबाज़ बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.

    बीमार शुभमन गिल की जगह लेने वाले ओपनर ईशान किशन को पहले ही ओवर में मिचेल स्टार्क ने आउट किया. अगले ओवर में जोश हैज़लवुड ने पहले कप्तान रोहित शर्मा और फिर श्रेयस अय्यर को आउट कर दिया. ये तीनों बल्लेबाज़ कोई रन नहीं बना सके.

    क्रिकइंफो वेबसाइट के मुताबिक ये पहला मौका है जब वनडे क्रिकेट में भारत के शुरुआती चार बल्लेबाज़ों में से तीन बिना खाता खोले आउट हुए हैं. तीन विकेट गिरे तो भारत का स्कोर था सिर्फ़ दो रन.

    इसके पहले भारतीय गेंदबाज़ों ने अच्छा प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया को 199 रन पर ऑलआउट कर दिया. भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट लिए.

  12. ईरान के राष्ट्रपति ने हमास और इस्लामिक जिहाद के नेताओं से की बात

    ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने फ़लस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास और इस्लामिक जिहाद के नेताओं से बात की है.

    ईरान की सरकारी मीडिया के मुताबिक़ हालिया घटनाक्रमों के बाद ईरान के राष्ट्रपति ने चरमपंथी संगठनों के नेताओं से बात की.

    हालांकि नेताओं के बीच क्या बात हुई इसकी जानकारी नहीं दी गई है.

    हमास को ईरान का समर्थन प्राप्त है, जो उसे धन, हथियार और प्रशिक्षण मुहैया कराता है.

  13. पोप फ्रांसिस ने इसराइल-फ़लस्तीन संघर्ष के बीच की शांति की अपील

    इसराइल और फ़लस्तीन संघर्ष के बीच पोप फ्रांसिस ने शांति की अपील की है. पोप ने कहा कि आतंकवाद और जंग किसी समस्या के हल की ओर नहीं ले जाते.

    उन्होंने कहा, ''मुझे इसराइल में भड़की हिंसा और उससे हो रही सैकड़ों मौतों को देखकर दुख है. मैं पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं उनके लिए और उन सभी के लिए प्रार्थना करता हूं जो घंटों आतंक और पीड़ा का अनुभव कर रहे हैं''

    पोप ने दोनों ही पक्षों से आगे किसी भी संघर्ष से दूर रहने का आग्रह किया है.

    वो बोले, ''कृपया हमलों और हथियारों को रोकें, और समझें कि आतंकवाद और युद्ध से कोई समाधान नहीं निकलता बल्कि केवल मौत ही होती है, कई निर्दोषों को पीड़ा होती है. युद्ध एक हार है, हर युद्ध एक हार है.''

  14. गज़ा में रहने वाले शख़्स ने कहा, ''अस्पताल बूचड़खाने बन गए हैं''

    गज़ा में रहने वाले फ़लस्तीनियों ने बताया है कि इसराइली हवाई हमलों के बीच निराशाजनक हालात पैदा हो गए हैं.

    एक सहायताकर्मी महमूद शलाबी ने गज़ा के एक बड़े अस्पताल की तुलना बूचड़खाने से की है. गज़ा में बीबीसी संवाददाता ने स्थिति को विनाशकारी बताया और कहा कि सभी दुकानें बंद हैं और सड़कें सुनसान हैं.

    गज़ा में स्वास्थ्य मंत्रालय के महानिदेशक डॉ मेधात अब्बास ने कहा कि गज़ा की स्थिति पहले से नाज़ुक थी, बहुत नाज़ुक. लोग पीड़ित हैं, बेरोज़गार हैं, ग़रीब हैं और अगर इस तरह का कोई अभियान होता है तो और भी नागरिक इसकी ज़द में आएंगे.

    उन्होंने कहा, ''वे नागरिक क्षेत्रों पर हमले कर रहे हैं. आपने किसी सैन्य ठिकानों को निशाना बनते नहीं देखा है. मेरा मतलब है कि समस्या नागरिक क्षेत्रों और आवासीय क्षेत्रों पर हमला करना है. यह वह आपदा है जिसका हम गाजा पट्टी में सामना कर रहे हैं और पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय में कोई भी इसे रोक नहीं सकता है. आप जानते हैं कि लोग हमें मरते हुए देख रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय समुदाय कुछ नहीं कर रहा है.''

    स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि अब तक तीन सौ से अधिक लोगों की जान गई है, जिनमें कई नागरिक हैं.

    इसराइल का कहना है कि वो हमास के कमांडरों के घरों को निशाना बना रहा है.

  15. वर्ल्ड कप 2023: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने रखा 200 रनों का लक्ष्य

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वनडे विश्व कप 2023 के पहले मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 200 रनों का लक्ष्य दिया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम 199 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

    ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन

    - ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाज शून्य पर ही आउट हो गए. इनमें ओपनर बल्लेबाज मिशेल मार्श और एलेक्स कैरे शामिल हैं.

    - कैमरन ग्रीन (8), एडम ज़म्पा (6), रन ही बना सके.

    - सबसे अधिक रन डेविड वार्नर (41) और स्टीवन स्मिथ (46) ने बनाए.

    भारतीय गेंदबाज़

    ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों की तुलना में भारतीय गेंदबाज़ों का प्रदर्शन काफ़ी अच्छा रहा. पूरे मैच के दौरान वो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों पर दबाव बनाते नज़र आए.

    - सबसे अधिक तीन विकेट ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने लिए. जडेजा ने कुल दस ओवर फेंके, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ मात्र 28 रन ही जुटा सके.

    - जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए. वहीं अश्विन, हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर के खाते में भी एक-एक विकेट आए.

    ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया था. पहली पारी ख़त्म होने के बाद अब भारतीय टीम बल्लेबाज़ी करने उतरेगी.

  16. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के वो पल, जो शायद आपको टीवी पर ना दिखे हों

    क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टूर्नामेंट का अपना पहला मैच खेल रहा है.

    मैच में भारतीय गेंदबाज़ों के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ बेबस नज़र आ रहे हैं.

    40.3 ओवर में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन बना लिए हैं.

    भारत की तरफ से सबसे ज़्यादा तीन विकेट रविंद्र जडेजा ने लिए.

    ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से सबसे ज़्यादा 46 रन स्टीव स्मिथ और 41 रन डेविड स्मिथ ने बनाए.

    आगे देखिए मैच की वो तस्वीरें, जो शायद आपको टीवी पर ना दिखी हों.

  17. इसराइल पर भड़के ईरान के सर्वोच्च नेता ख़ामेनेई ने क्या कुछ कहा?

    इसराइल पर हमास के हमले के बाद संगठन के प्रवक्ता ने कहा था कि उसे ईरान का समर्थन प्राप्त है.

    ईरान के सर्वोच्च नेता सैय्यद अली ख़ामेनेई ने भी शनिवार और रविवार को तीन ट्वीट कर फलस्तीनी अभियान का खुलकर समर्थन किया है.

    सोशल मीडिया साइट एक्स पर ख़ामेनेई ने एक तस्वीर पोस्ट कर लिखा, ''बीते 80 सालों के मुक़ाबले विरोध का फ़लस्तीन अभियान आज अधिक सक्रिय, ताकतवर और तैयार है."

    दूसरे ट्वीट में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें सैकड़ों लोग भागते दिख रहे हैं.

    उन्होंने लिखा, "ज़ायनिस्ट शासकों के कैंसर को फ़लस्तीन के लोग और इलाक़े की दूसरी ताकतें जड़ से उखाड़ फेंकेंगी."

    तीसरे ट्वीट में उन्होंने तीन अक्तूबर का एक ट्वीट री-ट्वीट किया, जिसमें लिखा है, "ज़ायनिस्ट सत्ता ख़त्म हो रही है"

  18. इसराइल के हमले के बाद ग़ज़ा का मंज़र कुछ ऐसा है, तस्वीरें देखिए

    हमास के किए हमले में इसराइल में अब तक 300 नागरिकों की मौत हो गई है. वहीं कई इसराइलियों को बंधक बनाए जाने की भी ख़बरें हैं.

    इसराइल के ग़ज़ा पट्टी पर किए हमले में अब तक 313 लोगों की मौत हो चुकी है और 2000 से ज़्यादा लोग घायल हैं.

    इसराइल के ग़ज़ा पर हमले अब भी जारी हैं. देखिए इसराइली हमलों के बाद ग़ज़ा में मंज़र कैसा दिखा.

  19. रॉकेट हमलों के बीच इसराइल के पूर्व प्रधानमंत्री के परिवार ने जब सुनी सायरन की आवाज़

    ग़ज़ा पर इसराइल के जवाबी हवाई हमले जारी हैं. उधर ग़ज़ा से भी इसराइल के दक्षिण में रॉकेट दागे जा रहे हैं.

    इस बीच इसराइल के पूर्व प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने कहा कि जारी हमलों के बीच उनके घर में, उनके परिवार के लोगों ने भी सायरन की आवाज़ें सुनी और वो सभी शेल्टर में चले गए.

    उन्होंने कहा, ''हमने ग़ज़ा को मोहम्मद अब्बास को सौंप दिया था और हम ग़ज़ा से कोई समस्या नहीं चाहते थे. वे इसराइल पर हज़ारों रॉकेट दाग रहे हैं, मेरे अपने परिवार पर. लगभग दस मिनट पहले मेरे घर पर सायरन सुनाई दिया और हम सब शेल्टर में थे.''

    वो बोले, ''यह सब उस ग़ज़ा के हाथों हो रहा है, जिसे हमने फ़लस्तीनियों को सौंप दिया था. इसराइल पर पूरे दिन सवाल उठाना बकवास है. यहां एक हमलावर है और यह हमलावर फ़लस्तीनी, हमास है. हम जवाबी हमला करने जा रहे हैं. ''

    नफ्ताली बेनेट ने भरोसा जताया है कि इसराइल की जीत निश्चित है.

    वो बोले, ''इसराइल एकजुट है और दक्षिणपंथी, वामपंथी, धार्मिक, सेक्युलर सभी साथ हैं. हम अपने सैनिकों के साथ खड़े हैं. हम अपने नागरिकों के पीछे खड़े हैं. हम वापस लड़ने जा रहे हैं. यह इसराइल के लिए एक कठिन दिन है लेकिन आख़िर में हम जीतेंगे.''

  20. ग़ज़ा पर इसराइल का हमला: कुछ सेकेंड्स में धूल में मिली इमारतें, देखिए वीडियो

    हमास के हमले के बाद इसराइल ने ग़ज़ा पट्टी पर ताबड़तोड़ कई हवाई हमले किए हैं.

    इसराइल की इस कार्रवाई में ग़ज़ा में रहने वाले 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और 1000 से अधिक घायल हुए हैं.

    इसराइल की सेना अरसे से नाके बंदी झेल रहे ग़ज़ा पट्टी के सात अलग-अलग इलाके को लोगों को अपने घर छोड़ कर सिटी सेंटर पहुंचने या शेल्टरों में जाने को कहा है.

    इसराइल के हमले का एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. देखिए.