न्यूज़क्लिक मामला: सीजेआई को पत्रकारों के कई संगठनों ने लिखी चिट्ठी, ये अपील की

न्यूज़ क्लिक मामले में बुधवार को दिल्ली के प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में पत्रकार संगठनों ने प्रदर्शन कर सीजेआई से हस्तक्षेप करने की मांग की है.

लाइव कवरेज

स्नेहा and संदीप राय

  1. न्यूज़क्लिक मामला: सीजेआई को पत्रकारों के कई संगठनों ने लिखी चिट्ठी, ये अपील की

    प्रेस क्लब

    भारत में मीडिया से जुड़े संगठनों ने भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखकर न्यूज़क्लिक पर कार्रवाई के मामले में दख़ल देने की अपील की है.

    ये पत्र प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया, डिजीपब और कई अन्य मीडिया संगठनों ने साझा लिखा है.

    इस पत्र में मुख्य न्यायाधीश से मीडिया के दमन के लिए जांच एजेंसियों के इस्तेमाल को रोकने के लिए क़दम उठाने की अपील की है.

    इस पत्र में संगठनों ने लिखा है, “पिछले चौसीब घंटों में जो घटनाक्रम हुआ है उसने हमारे पास आपकी अंतारात्मा से संज्ञान लेने की और हस्तक्षेप करने की अपील करने के अलावा कोई विकल्प नहीं छोड़ा है.”

    इस पत्र में मीडिया संगठनों ने कहा है कि ये लोकतंत्र के एक स्तंभ की दूसरे स्तंभ से अपने अस्तित्व को बचाने की अपील है.

    पत्र में न्यायपालिका से संविधान में निहित अभिव्यक्ति की स्वतंत्रा के मूल अधिकार को बनाये रखने का आग्रह किया है.

    पत्र में कहा गया है, “आज सच्चाई यह है कि भारत में पत्रकारों का एक बड़ा वर्ग प्रतिशोध के ख़तरे के तहत काम कर रहा है.”

    इस पत्र में न्यूज़क्लिक के ख़िलाफ़ कार्रवाई में कठोर यूएपीए क़ानून के इस्तेमाल का मुद्दा भी उठाया गया है और इसे डरावना कहा गया है.

    प्रेस क्लब

    मीडिया संगठनों ने तर्क दिया है कि पत्रकारिता करने पर ‘आतंकवादी’ के रूप में मुक़दमा नहीं चलाया जा सकता है.

    हाल के सालों में मीडिया पर हुई कार्रवाइयों का हवाला देते हुए ये भी कहा गया है कि जांच एजेंसियों का इस्तेमाल पत्रकारिता पर अंकुश लगाने के लिए किया जा रहा है.

    इस पत्र में केरल के पत्रकार सिद्दीक़ कप्पन के मामले का भी हवाला दिया गया है. सिद्दीक़ कप्पन को उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप की घटना की रिपोर्टिंग करने के लिए जाते हुए गिरफ़्तार किया गया था और उन पर यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया था.

    कप्पन को ज़मानत मिलने में दो साल का वक़्त लग गया.

    प्रेस क्लब

    न्यूज़क्लिक पर कार्रवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने पत्रकारों के लैपटॉप और मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. सुप्रीम कोर्ट से पत्रकारों से उपकरण ज़ब्द करने के लिए नियम निर्धारित करने की अपील भी की गई है.

    साथ ही पत्रकारों से किस तरह पूछताछ की जानी चाहिए इसके लिए दिशानिर्देश तय करने की अपील भी की गई है.

    इस पत्र में मीडिया संस्थानों ने सुप्रीम कोर्ट से क़ानून के दायरे से बाहर जाकर काम करने वाले और अदालत को गुमराह करने वाले जांच एजेंसियों के अधिकारियों की ज़िम्मेदारी को तय करने का रास्ता निकालने की अपील भी की है.

    पत्र को डिजीपब न्यूज इंडिया फाउंडेशन, इंडियन वुमेन प्रेस कॉर्प्स, फाउंडेशन ऑफ मीडिया प्रोफेशनल्स, नेशनल अलायंस ऑफ जर्नलिस्ट्स, नेटवर्क ऑफ वीमेन इन मीडिया, चंडीगढ़ प्रेस क्लब, दिल्ली यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स, केरल यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स, बृहन्मुंबई यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स, फ्री स्पीच कलेक्टिव मुंबई, मुंबई प्रेस क्लब, अरुणाचल प्रदेश यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स, प्रेस एसोसिएशन ऑफ इंडिया और गुवाहाटी प्रेस क्लब जैसे मीडिया संगठनों ने समर्थन दिया है.

  2. सिक्किम में फ्लैश फ्लड से कई के मारे जाने की आशंका, 10 लोगों के मारे जाने की पुष्टि, 82 लापता,

    सिक्किम में फ्लैश फ्लड

    इमेज स्रोत, @Jairam_Ramesh

    सिक्किम में बादल फटने की घटना के बाद आए फ्लैश फल्ड में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है.

    बीबीसी के सहयोगी पत्रकार दिलीप शर्मा के मुताबिक़ सरकारी अधिकारियों ने अभी तक 10 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है जबकि 82 लोगों को लापता बताया है.

    हालांकि, हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट मुताबिक़ 14 लोग मारे गए हैं और 120 लापता हैं जिनमें 23 भारतीय सेना के जवान हैं.

    बुधवार सुबह हुई भारी बारिश के बाद सिक्किम में ग्लेशियर झील ने तट तोड़ दिया और अचानक बाढ़ आ गई.

    हिंदुस्तान टाइम्स ने अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

    इलाके में लगातार हो रही बारिश के कारण बचाव अभियान में कई दिक्कतें आ रही है. प्रशासन का कहना है कि बाढ़ और कीचड़ के कारण आसपास के इलाकों में जान माल की भारी क्षति हुई है. अब तक स्थानीय प्रशासन ने 4 नागरिकों के शव बरामद करने की जानकारी दी है.

    जिला प्रशासन के अधिकारी ने बताया कि इस बाढ के कारण इलाके में तीन हजार से ज्यादा पर्यटक फंसे हुए है जिन्हें सुरक्षित निकालने के लिए उपाय किए जा रहें है. बाढ़ के कारण अब आसपास के इलाकों में 26 लोग जख्मी हुए है.

    इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग से बात कर राज्य में फ्लैश फ्लड की वजह से होने वाले जान माल के नुक़सान के बारे में जानकारी ली.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, तीस्ता नदी में आए फ्लैश फ्लड से हुए नुक़सान में मोदी ने राज्य की हर संभव सहायता करने का वायदा किया.

    सिक्किम में आई बाढ़ का दृश्य

    इमेज स्रोत, @PSTamangGolay

    सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, “मैंने मुख्यमंत्री से बात कर राज्य में आई दुर्भाग्यपूर्ण प्राकृतिक आपदा से उपजे हालात के बारे में जानकारी ली और साथ ही हालात से निपटने के लिए हर संभव मदद का वादा किया है.”

    उन्होंने इस अपदा में प्रभावित लोगों के सकुशल होने और उनकी सुरक्षा के लिए कामना की.

    फ्लैश फ्लड में सेना के 23 जवान लापता हो गए हैं और सेना के 41 वाहन मलबे में दब गए हैं.

    गुवाहाटी में मौजूद सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बाढ़ में 23 सैनिकों के लापता होने की घटना की पुष्टि की है. इस समय लापता जवानों को तलाशने के लिए इलाके में सेना के साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कई टीमें व्यापक अभियान चला रही है.

    सिक्किम तमांग

    इमेज स्रोत, ANI

    सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने स्थिति का जायजा लिया है और राज्य सरकार ने इस विपदा को आपदा घोषित कर दिया है.

    प्रशासन ने युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया है.

    ल्होनक झील के ऊपर बादल फटने की वजह से तीस्ता नदी में बाढ़ आ गई जिससे भारी जानमाल के नुकसान की आशंका जताई है.

    बाढ़ की वजह से कई संपर्क मार्ग और सड़क बह गई है जिससे राहत और बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है.

    बीएसएफ ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किए हैं जिनमें जवान लोगों को बचाते दिख रहे हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    सेना ने एक बयान जारी कर बताया कि उत्तरी सिक्किम में लहोनक झील पर अचानक बादल फटने के कारण लाचेन घाटी के पास स्थित तीस्ता नदी में बाढ़ आ गई. यह घटना बुधवार तड़के करीब 2 बजे की है.

    दरअसल लाचेन घाटी के ऊपरी क्षेत्र में लंबे समय से सेना की तैनाती रही है. यह इलाका सुरक्षा की रणनीति के लिहाज से भारतीय फौज के लिए काफी संवेदनशील रहा है. क्योंकि इस क्षेत्र में मुगुथांग घाटी से आगे समुद्र तल से लगभग 18,000 फीट ऊपर गुरुडोंगमर झील है जहां से महज 5 किलोमीटर दूरी पर चीन की सीमा है.

    सेना के लिए इस इलाके को गार्ड करना बहुत चुनौती से भरा रहा है. ऐसा कठिन इलाका जहां सांस लेना अपने आप में एक मुश्किल काम है.

    सिक्किम से निकलने वाले अंग्रेजी दैनिक समिट टाइम्स के संपादक पुरन तमांग बताते हैं, "हिमालय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला नार्थ सिक्किम के इस इलाके में चीन का बॉर्डर होने के कारण भारतीय फौज की यहां उपस्थिति रही है. इस इलाके में जमा देने वाला तापमान, भयंकर और तेज हवाएं और सर्दियों में बर्फीले तूफान सेना के लिए हमेशा खतरा उत्पन्न करती रही है."

    "जिस जगह बादल फटने की यह घटना हुई है और सेना के बारदांग में मौजूद ट्रांजिट कैंप को काफी नुकसान हुआ. वहां सेना के वाहन और 23 सैनिक बाढ़ की चपेट में आ गए."

  3. अंतरिक्ष में कचरा फैलाने के लिए पहली बार अमेरिका की सरकार ने इस कंपनी पर लगाया जुर्माना

    अंतरिक्ष का कचरा

    इमेज स्रोत, NASA JSC

    अमेरिकी सरकार ने पहली बार किसी कंपनी पर अंतरिक्ष में कचरा (स्पेस जंक) छोड़ने के लिए जुर्माना लगाया है.

    फ़ेडरल कम्युनिकेशन कमीशन ने 'डिश नेटवर्क' पर एक लाख 50 हज़ार डॉलर (करीब सवा करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया है. डिश नेटवर्क अपने एक पुराने सैटेलाइट को अभी काम में आ रहे सैटेलाइटों से दूर ले जाने में असफल रही.

    कंपनी ने अपनी ग़लती मानी और उसने कहा कि वो एफ़सीसी की ओर से दी गई सज़ा का पालन करेगी.

    पुराने उपग्रह और स्पेसक्राफ़्ट से अंतरिक्ष में कचरा बढ़ता जा रहा है, जिसके किसी दिन टकराकर बड़े हादसे की आशंका बढ़ती जा रही है.

    फ़ेडरल कम्युनिकेशन कमीशन ने कहा है कि डिश नेटवर्क के पुराने सैटेलाइट ने फिलहाल पृथ्वी की कक्षा में चक्कर लगा रहे दूसरे सैटेलाइटों के लिए खतरा बढ़ा दिया है.

    डिश नेटवर्क का इकोस्टार 7 सैटेलाइट पहली बार साल 2002 में लॉन्च किया गया था. ये जियोस्टेशनरी ऑर्बिट में थी, जो पृथ्वी की सतह से 36000 किलोमीटर ऊपर से शुरू होता है.

    डिश नेटवर्क को ये सेटेलाइट पृथ्वी से करीब 300 किलोमीटर दूर करना था. लेकिन 2022 में इस सैटेलाइट की उम्र खत्म होने के बाद इसे केवल 122 किलोमीटर दूर ही ले जाया गया.

    अंतरिक्ष का कचरा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    हालांकि, डिश नेटवर्क की साल 2022 में हुई आमदनी की तुलना में 1,50,000 डॉलर बहुत छोटी रकम मानी जा रही है. कंपनी ने पिछले वर्ष 16.7 अरब डॉलर की कमाई की थी.

    वर्ष 1957 में लॉन्च किए गए पहले सैटेलाइट के बाद से अब तक करीब 10 हज़ार उपग्रह अंतरिक्ष में भेजे जा चुके हैं.

    अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अनुसार फिलहाल अंतरिक्ष में करीब 25 हज़ार छोटे-छोटे पार्ट्स हैं.

    नासा के प्रमुख बिल नेलसन ने इसी साल जुलाई में बीबीसी से कहा था कि स्पेस का कचरा एक बहुत बड़ी समस्या है.

  4. अमेठी के संजय गांधी अस्पताल का लाइसेंस रद्द करने के फ़ैसले पर हाई कोर्ट की रोक

    संजय गांधी अस्पताल अमेठी

    इमेज स्रोत, SANJAY GANDHI HOSPITAL

    अमेठी के संजय गांधी अस्पताल का लाइसेंस निलंबित करने के उत्तर प्रदेश सरकार के फ़ैसले को फिलहाल इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रोक दिया है.

    पिछले महीने संजय गांधी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंची एक महिला की मौत हो गई थी. परिवार ने इसके लिए गलत इलाज को वजह बताया.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    इस मामले के सामने आने के बाद संजय गांधी अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर दिया गया था.

    हालांकि, यूपी सरकार के इस फ़ैसले की आलोचना भी हुई थी. बीजेपी सांसद वरुण गांधी भी आलोचना करने वालों में शामिल थे.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    उन्होंने सोशल मीडिया पर किए पोस्ट में लिखा लिखा था, "कहीं 'नाम' के प्रति नाराज़गी लाखों का काम न बिगाड़ दे."

  5. संजय सिंह की गिरफ़्तारी पर क्या बोलीं उनकी मां और पत्नी

    संजय सिंह और उनकी मां

    इमेज स्रोत, Video Grab/PTI

    गिरफ़्तारी से पहले आम आदमी पार्टी राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने एक वीडियो जारी करके कहा कि वो अडानी के घोटालों के ख़िलाफ़ बोलते रहे थे और भी आगे भी बोलते रहेंगे.

    उन्होंने कहा, “मैंने अडानी के घोटालों का खुलासा किया और ईडी के पास शिकायतें कीं लेकिन अडानी के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं हुई.मोदीजी 2024 का चुनाव बुरी तरह हार रहे हैं. वो जुल्म करके, लोगों को जेल में डाल कर जीत नहीं सकते. मैं पहले भी अडानी के घोटालों के ख़िलाफ़ बोलता था, आगे भी बोलता रहूंगा.”

    उन्होंने कहा, "दिन भर की छापेमारी के बाद कुछ नहीं मिला. ये लोग जबरन मुझे गिरफ़्तार करके ले जा रहे हैं लेकिन मोदी जी से कहना चाहते हैं कि मोदी जी आप बुरी तरह चुनाव हार रहे हैं. ये आपकी हताशा का संकेत है, ये आपकी हार का संकेत है."

    उन्होंने कहा,“मरना मज़ूर है लेकिन झुकना मंज़ूर नहीं है.”

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    गिरफ़्तार होने से पहले संजय सिंह ने वयोवृद्ध अपनी मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया.

    चलते चलते उन्होंनेअपनी मां से ‘निर्भीक बने रहने’ को कहा.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उनकी मां ने कहा किऐसे गिरफ़्तार नहीं करना चाहिए. अगर उन्होंने कोई बेईमानी की हो, कुछ किया हो तो गिरफ़्तार करिए.

    उन्होंने कहा कि पूरा देश जानता है कि वो कितने ईमानदार व्यक्ति हैं. इतने बेईमान लोग पड़े हुए हैं उन्हें कोई गिरफ़्तार नहीं कर रहा है.

    उन्होंने कहा, “मेरा बेटा जाते हुए परेशान न होने के लिए कहा और बोला कि वो जल्द लौटेंगे.”

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    संजय सिंह की पत्नी अनिता सिंह ने कहा, "पूछताछ की गई, छानबीन की गई उन्हें (ईडी) कुछ भी नहीं मिला. उनपर (ईडी) गिरफ़्तारी का दबाव था और उन्होंने गिरफ़्तार किया. उन्होंने(संजय सिंह) कहा कि तुम एक बहादुर व्यक्ति की बहादुर पत्नी हो इसलिए तुम हिम्मत मत हारना."

    संजय सिंह की गिरफ़्तारी के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्तां और सुरक्षा बलों के बीच धक्का मुक्की भी हुई.

    उनके घर के बाहर बड़ी संख्या में जुटे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

  6. पाकिस्तान ने शरणार्थी अफ़ग़ान नागरिकों दो महीने में देश छोड़ने के लिए कहा, फ़्रैंसिस माओ, बीबीसी न्यूज़

    पाकिस्तान अफ़ग़ानिस्तान बॉर्डर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पाकिस्तान सरकार ने अवैध रूप से अफ़ग़ानिस्तान से आए शरणार्थियों को नवंबर तक देश से बाहर जाने के लिए कहा है. एक अनुमान के अनुसार पाकिस्तान में करीब 17 लाख अफ़ग़ान शरणार्थी हैं.

    दोनों देशों की सीमा पर इस साल हुए कई चरमपंथी हमलों के बाद पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच तनाव बढ़ा है.

    पाकिस्तान ने सीमावर्ती इलाकों में हुए हमलों के लिए अफ़ग़ानिस्तान स्थित चरमपंथियों पर आरोप लगाया है, लेकिन तालिबान प्रशासन ने इन्हें खारिज किया है.

    पाकिस्तान ने मंगलवार को 'अवैध' प्रवासियों पर कार्रवाई का एलान कर दिया.

    पाकिस्तान-अफ़ग़ानिस्तान

    इमेज स्रोत, EPA

    बीते सप्ताह अफ़ग़ानिस्तान से सटे पाकिस्तान के मस्तुंग शहर की एक मस्जिद में धमाके से कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई थी.

    हालांकि, पाकिस्तान के गृह मंत्री सरफ़राज़ बुगती ने जब अवैध प्रवासियों पर कार्रवाई की घोषणा की तो उन्होंने सीधे तौर पर अफ़ग़ानिस्तान का नाम नहीं लिया.

    लेकिन अफ़ग़ानिस्तान में वर्ष 2021 में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से पाकिस्तान ने वहां के हज़ारों लोगों को अपने देश में जगह दी है.

    संयुक्त राष्ट्र के अनुसार करीब 13 लाख अफ़ग़ानिस्तानी शरणार्थी के तौर पर रजिस्टर्ड हैं. वहीं, आठ लाख 80 हज़ार अफ़ग़ानियों को वैध रूप से रहने की इजाज़त मिली है.

    लेकिन पाकिस्तान के गृह मंत्री ने दावा किया कि इन सबके अलावा भी 17 लाख अफ़ग़ानिस्तानी पाकिस्तान में अवैध रूप से रह रहे हैं.

    उन्होंने कहा कि इन लोगों को नवंबर महीने के अंत तक देश से बाहर जाना होगा, चाहे वो अपनी मर्ज़ी से जाएं या फिर उन्हें जबरन भेजा जाए.

  7. दिन भर पूरा दिन पूरी ख़बरः मालदीव में नए राष्ट्रपति, भारत के साथ कैसे रिश्ते?

  8. संजय सिंह की गिरफ़्तारी पर क्या बोली आम आदमी पार्टी और बीजेपी?

    संजय सिंह

    इमेज स्रोत, Getty Images

    आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को कई घंटों की पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ़्तार कर लिया है.

    पार्टी ने संजय सिंह पर इस कार्रवाई को 'राजनीति से प्रेरित' बताया है.

    वहीं बीजेपी ने कहा है कि संजय सिंह की गिरफ़्तारी से पता चल गया कि सच्चाई छुप नहीं सकती.

    आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने कहा है कि पिछले करीब 15 महीनों से भारतीय जनता पार्टी हम पर शराब घोटाले में आरोप लगा रही है. पिछले 15 दिनों में ईडी और सीबीआई ने 1000 से अधिक जगहों पर रेड करवाई हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    राघव चड्ढा ने कहा, "कई सौ अफसर इस तथाकथित घोटाले की जांच में लगे हुए हैं लेकिन 15 महीने बिताने के बाद, जांच की आड़ में कई लोगों को गिरफ़्तार करने के बाद, जाँच एजेंसी को एक फूटी कौड़ी नहीं मिली. अगर कोई घोटाला होता तो पता नहीं कितने हज़ारों करोड़ रुपये बरामद होते."

    राघव चड्ढा ने कहा कि ये कोई घोटाला या अनियमितता नहीं बल्कि राजनीति से प्रेरित कार्रवाई है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक वीडियो जारी कर कहा है, "पैसे खाए हैं तो सच्चाई सामने आएगी ही. संजय सिंह, अरविंद केजरीवाल जितना भी शोर मचा लें, आज संजय सिंह की गिरफ़्तारी से पता चल गया कि सच्चाई छुप नहीं सकती. संजय सिंह ने पहले दिन से शराब घोटाले में पैसे खाए थे...संजय सिंह के बाद अरविंद केजरीवाल अब देखिए होता है क्या."

  9. एशियन गेम्सः भारत ने 4x400 मीटर रिले रेस में जीता गोल्ड

    राजेश रमेश

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, राजेश रमेश

    चीन के हांगज़ो में हो रहे एशियन गेम्स के 11वें दिन भारतीय धावकों ने पुरुषों की 4x400 मीटर रिले रेस में गोल्ड मेडल जीता है.

    रिले रेस में मुहम्मद अनस, राजेश रमेश और अमोल जैकब व मुहम्मद अजमल की जोड़ी थी.

    एशियन गेम्स में जाने से पहले बीबीसी हिंदी के सहयोगी इमरान क़ुरैशी से बातचीत में अमोल जैकब ने कहा था कि वो गोल्ड मेडल लेकर आएंगे.

    भारत ने क़तर, जापान और इराक़ को पीछे छोड़ते हुए 3:03.81 मिनट का समय निकाल कर फ़ाइनल के लिए क्वालीफ़ाई किया.

    बुधवार को उन्होंने गोल्ड जीतने का कमाल कर दिखाया.

  10. एशियन गेम्स में नीरज चोपड़ा को गोल्ड, किशोर जेना ने जैवलिन का सिल्वर जीतकर दोगुनी की खुशी

    नीरज चोपड़ा

    इमेज स्रोत, ANI

    एशियन गेम्स के 11वें दिन बुधवार को जैवलिन थ्रो में ओलंपिक चैंपियन भारत के नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल हासिल किया है. वहीं, किशोर जेना दूसरे नंबर पर रहकर सिल्वर मेडल जीते हैं.

    इस प्रतियोगिता में पाकिस्तान के अरशद नदीम चोट की वजह से शामिल नहीं हुए थे.

    बीते अगस्त में नीरज चोपड़ा एथलेटिक्स में वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीता था.

    अविनाश साबले का दूसरा पदक

    भारतीय धावक अविनाश साबले ने 5000 मीटर के मेंस रेस में सिल्वर मेडल हासिल किया है.

    एक अक्टूबर को एशियन गेम्स में ही साबले ने 3000 मीटर स्टीपलचेज़ स्पर्धा में गोल्ड जीता था.

    अविनाश साबले

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अविनाश साबले

    भारत एशियन गेम्स में पदकों की लिस्ट में 76 मेडल के साथ चौथे नंबर पर है.

    बुधवार को भारतीय तीरंदाज़ ज्योति सुरेखा वेन्नम और ओजास डियोटेल ने भारत के लिए 16वां गोल्ड मेडल जीता.

    भारत की हरमिलन बैंस ने महिलाओं के 800 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल जीता है.

    वहीं भारत के सौरव घोषाल स्क्वाश मेंस सिंग्लस के फ़ाइनल में पहुंच गए हैं.

    भारतीय टीम

    इमेज स्रोत, Getty Images

    मेंस हॉकी में भारतीय हॉकी ने दक्षिण कोरिया को हराकर फ़ाइनल में जगह बना ली है. अब हॉकी टीम गोल्ड मेडल से एक कदम दूर है और और वो जीतती है तो उसे 2024 पेरिस ओलम्पिक में उसे जगह मिल जाएगी.

    बॉक्सिंग में लवलीना बोर्गोहेन को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा.

    ग्रेको रोमन रेसलिंग में सुनील कुमार, अभय सिंह/अनंत सिंह (मिक्स टीम स्कवाश), राम बाबू/मनु रानी (35 किलोमीटर रेस वॉक मिक्स्ड टीम) और प्रवीन हुडा (बॉक्सिंग वुमेंस 57 किग्रा) ने ब्रांज मेडल जीता.

    एशियन गेम्स 2023 से पहले भारत ने 100 मेडल का लक्ष्य बनाया था और अब ये संभव दिखाई दे रहा है. अभी तक भारत के 73 मेडल आए हैं और यह आंकड़ा अब तक के एशियन गेम्स में सबसे बेहतरीन रहा है. जब 1951 में पहली बार एशियन गेम्स की शुरुआत हुई, भारत कभी भी 70 से अधिक मेडल नहीं जीत पाया था.

    655 सदस्यीय भारतीय खिलाड़ियों की टीम चीन के होंगज़ू में हो रहे 19वें एशियन गेम्स में हिस्सा ले रही है. इसकी शुरुआत बीते 23 सितम्बर को हुई और 8 अक्टूबर को ये प्रतियोगिता समाप्त होगी.

  11. ब्रेकिंग न्यूज़, आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह को कथित शराब घोटाले में ईडी ने किया गिरफ़्तार

    संजय सिंह

    इमेज स्रोत, ANI

    दिल्ली के कथित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ के बाद आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से इसकी जानकारी दी है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    ईडी ने बुधवार सुबह संजय सिंह के घर पर छापेमारी की थी. अब कई घंटों तक पूछताछ के बाद संजय सिंह को गिरफ्तार किया गया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को भी गिरफ्तार किया जा चुका है. मनीष सिसोदिया फिलहाल जेल में हैं, लेकिन सत्येंद्र जैन इलाज के लिए ज़मानत पर हैं.

    प्रवर्तन निदेशालय ने संजय सिंह से करीब 10 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ़्तार किया है.

  12. क्वांटम डॉट की खोज के लिए केमिस्ट्री में तीन वैज्ञानिकों को नोबेल पुरस्कार

    क्रिस्टल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    क्वांटम डॉट्स विकसित करने के लिए तीन वैज्ञानिकों को रसायन शास्त्र का नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया है.

    ये तीनों वैज्ञानिक अमेरिका में रहते हैं.

    नोबेल पुरस्कार विजेताओं में मोंगी जी. बावेंडी, लुईस ई. ब्रूस और एलेक्सी आई. एकिमोव है जो 8.24 लाख पाउंड का पुरस्कार साझा करेंगे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    क्या है क्वांटम डॉट्स

    अधिकांश लोगों ने शायद अपने टीवी सेट पर छोटे क्रिस्टल को देखा होगा जिनके छोटे-छोटे बिंदु मिलकर रंग बनाते हैं.

    असल में ये क्वांटम डॉट्स अति सूक्ष्म होते हैं और एक मिलीमीटर में इनकी संख्या दसियों लाख हो सकती है.

    रूसी भौतिकशास्त्री एलेक्सेई आई एकिमोव को 1980 के दशक में क्वांटम डॉट्स की खोज का श्रेय दिया जाता है और बाद में एक अमेरिकी केमिस्ट लुईस ई. ब्रूस ने पता लगाया कि द्रव में क्रिस्टल को पैदा किया जा सकता है.

    इसके बाद पेरिस मूल के मोंगी जी. बावेंडी ने कणों को और नियंत्रित तरीके से बनाने की विधि खोजी.

    इन क्वांटम डॉट्स का इस्तेमाल कैंसर की दवाओं के बेहतर प्रयोग और सर्जरी के लिए मेडिकल इमेजिंग और सोलर पैनल्स में भी होता है.

  13. अभिनेता रणबीर कपूर को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया, ऑनलाइन बेटिंग ऐप से जुड़ा मामला

    रणबीर कपूर

    इमेज स्रोत, ANI

    बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर को प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए बुलाया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई और एएनआई के अनुसार ईडी ने छत्तीसगढ़ के महादेव बेटिंग एप्लिकेशन के मनी लॉन्ड्रिंग केस में रणबीर कपूर को समन किया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    अधिकारियों के हवाले से पीटीआई ने लिखा है कि रणबीर कपूर ने कथित तौर पर ऐप के प्रमोटरों से पैसे लिए थे. ये पैसे ऐप के प्रमोटर की शादी में परफॉर्म करने के एवज़ में लिए गए थे.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    ईडी ने रणबीर कपूर को छह अक्टूबर को रायपुर के दफ़्तर में पेश होने के लिए कहा है.

    प्रवर्तन निदेशालय महादेव ऑनलाइन बुक बेटिंग एप की जाँच कर रहा है. आरोप है कि इस एप के ज़रिए अवैध सट्टेबाज़ी कराने वाली वेबसाइटों के लिए नए यूज़र्स का इंतज़ाम किया जाता है. साथ ही ये ऐप बेनामी बैंक खातों में पैसों की हेराफेरी करने में भी भूमिका निभाता है.

  14. LIVE: न्यूज़क्लिक पर दिल्ली पुलिस के छापे के विरोध में दिल्ली के प्रेस क्लब में जुटे हैं पत्रकार

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  15. उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी बढ़कर 300 रुपये हुई

    सिलेंडर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कुछ दिन पहले रक्षाबंधन त्योहार पर मोदी सरकार ने घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 200 रुपये सब्सिडी की घोषणा की थी.

    बुधवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों को 200 रुपये की बजाय 300 रुपये सब्सिडी मिलेगी.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    उन्होंने इस सब्सिडी का ऐलान करते हुए कहा कि ये फैसला कैबिनेट की बैठक में लिया गया.

    अभी उज्ज्वला योजना के तहत दिल्ली में एक एलपीजी सिलेंडर 703 रुपये का मिलता है. ताज़ा रियायत के बाद इसकी कीमत 603 रुपये होगी.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  16. महाराष्ट्र: नांदेड़ अस्पताल के डीन से टॉयलेट साफ़ करवाने वाले शिवसेना सांसद पर मुकदमा दर्ज

    नांदेड़ अस्पताल

    इमेज स्रोत, SOCIAL MEDIA

    महाराष्ट्र के नांदेड़ के एक सरकारी अस्पताल में 24 घंटे में 12 नवजात समेत 24 लोगों की मौत की खबर के बाद एक वीडियो वायरल हुआ है.

    हिंगोली के शिवसेना (शिंदे समूह) सांसद हेमंत पाटिल पर आरोप है कि उन्होंने नांदेड़ सरकारी अस्पताल के डीन शामराव रामजी वाकोडे से अस्पताल का शौचालय साफ कराया.

    इस घटना के बाद नांदेड़ रूरल पुलिस ने पाटिल के ख़िलाफ एफ़आईआर दर्ज की है.

    इस अस्पताल में कुल 31 मरीजों की मौत के बाद कई विपक्षी नेता राज्य सरकार पर हमला भी बोल रहे हैं.

    पुलिस इस मामले में अब पाटिल का बयान दर्ज करेगी.

    नांदेड़

    इमेज स्रोत, MARD

    इस बीच महाराष्ट्र स्टेट रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन सेंट्रल ने इस मामले में एक बयान जारी किया है.

    संगठन ने सांसद हेमंत पाटिल के कृत्य को गैरकानूनी बताया है और इसकी निंदा करते हुए कहा है कि इस घटना ने न केवल अस्पताल के डीन को हतोत्साहित किया है, बल्कि डॉक्टरों का भी अपमान किया है.

  17. आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह के घर पर छापेमारी को लेकर कांग्रेस ने क्या कहा?

    दिग्विजय सिंह और संजय सिंह

    इमेज स्रोत, ANI

    आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह के घर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी की कांग्रेस ने निंदा की है.

    मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने इस छापेमारी की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि ये वैमनस्यता की वजह से किया गया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि शराब नीति को लेकर अदालत में मामला 15 महीने से मामला चल रहा है लेकिन अभी तक कोई भी साक्ष्य या सबूत सरकारी एजेंसियों को नहीं मिले हैं.

    उन्होंने कहा, एक हज़ार से अधिक जगहों पर छापेमारी की गई, दर्जनों इलेक्ट्रानिक डिवाइसेज जब्त किए गए, लेन देन की कड़ी ढूंढने की कोशिश की गई लेकिन उन्हें कहीं कुछ नहीं मिला.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    उन्होंने दिल्ली आबकारी नीति में घोटाले के आरोपों को एक काल्पिनक और तथाकथित घोटाला बताया.

    उन्होंने कहा, “हज़ार हज़ार पन्ने की चार्जशीट दायर की गई है लेकिन कुछ भी नहीं बताया गया कि अभी तक जो छापे पड़े हैं उसमें क्या निकला है.”

    भारद्वाज ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी को लग रहा है कि उनकी सरकार जा रही है. इसलिए अंतिम समय में हताशहोकर सरकार ये कब कर रही है.”

    सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अब भाजपा की सरका जाने वाली है, इसलिए हताशा में ऐसी कोशिश हो रही है कि किसी तरह सरकार बच जाए.

  18. ब्रेकिंग न्यूज़, एशियन गेम्सः भारतीय हॉकी टीम दक्षिण कोरिया को 5-3 से हराकर फ़ाइनल में पहुंची

    हॉकी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    एशियन गेम्स में भारतीय हॉकी टीम ने दक्षिण कोरिया को 5-3 से हराकर फ़ाइनल में जगह बना ली है.

    अब भारत के लिए कम से कम सिल्वर मेडल पक्का हो गया है.

    पहले क्वार्टर में भारतीय टीम 3-0 से आगे थी. लेकिन हाफ़ टाइम तक स्कोर 4-2 रहो गया.

    मैच में भारतीय टीम आसानी से बढ़त बनाते दिख रही थी लेकिन पेनल्टी कॉर्नर के ज़रिए दक्षिण कोरिया ने स्कोर 4-3 पर ला दिया. 54वें मिनट पर भारत ने गोल दागा और मैच 5-3 से जीत लिया.

  19. एशियन गेम्स: चीन में इन दो खिलाड़ियों की तस्वीर को क्यों किया जा रहा है सेंसर

    एशियन गेम्स: चीन में इन दो खिलाड़ियों की तस्वीर को क्यों किया जा रहा है सेंसर

    इमेज स्रोत, Reuters

    एशियन गेम्स में चीन की दो खिलाड़ी लीन युवेई और वु येन्नी 100 मीटर हर्डल रेस के बाद एक-दूसरे के गले लगीं लेकिन इन दोनों की इस तस्वीर को चीन में सेंसर कर दिया गया है.

    इन दोनों में से एक खिलाड़ी का नंबर 6 और दूसरी खिलाड़ी का नंबर 4 था, जो मिलकर 64 होता है-ये एक ऐसा नंबर है जिसे चीन के अधिकारी जनता की याद्दाश्त से निकालना चाहते हैं.

    वर्ष 1989 में चीन में लोकतंत्र के समर्थकों पर चार जून (छठे महीने की चार तारीख) को सैनिकों ने गोली चलाई थी, जिसमें सैकड़ों लोगों की मौत हो गई थी.

    हालांकि, अब तक इस घटना में मारे गए लोगों का वास्तविक आंकड़ा पता नहीं है.

    इस मुकाबले में गोल्ड जीतने वाली लीन को बधाई देते हुए चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों ने पोस्ट किए लेकिन जिन पोस्ट में तस्वीरें लगी थी, उसे भूरे रंग से बदल दिया गया.

    हालांकि, चीन के कुछ न्यूज आर्टिकल्स में अब भी ये तस्वीरें दिख रही रहे हैं. तियानमेन स्क्वायर के बारे में बात करना चीन में अब भी बेहद संवेदनशील मामला है.

  20. सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से क्यों कहा-पारदर्शी रहें, बदला लेने जैसा काम न करें

    सुप्रीम कोर्ट

    इमेज स्रोत, ANI

    सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले में ईडी को निर्देश दिया है कि वो अभियुक्त को गिरफ़्तार करते समय लिखित में गिरफ़्तारी की वजह बताएं.

    मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में रियल एस्टेट ग्रुप एम3एम के डायरेक्टर्स पंकज बंसल और बसंत बंसल की गिरफ़्तारी रद्द करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने ये निर्देश दिया.

    जस्टिस एएस बोपन्ना और जस्टिस संजय कुमार की एक पीठ ने कहा, "हम इसे अनिवार्य बना रहे हैं और बिना किसी अपवाद के अभियुक्त को गिरफ़्तार करने के दौरान उसके पीछे की वजहें लिखित में दें."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    कोर्ट ने ये संज्ञान में लिया कि बंसल को 14 जून को पूछताछ के लिए बुलाया गया था और उसी दिन किसी दूसरे मामले में उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया.

    इस गिरफ़्तारी को गैरकानूनी घोषित करते हुए अभियुक्तों को तत्काल छोड़ने का निर्देश दिया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि काम करने का ईडी का ये रवैया सही नहीं है. बेंच ने कहा कि ईडी को पारदर्शी होना चाहिए और पारदर्शिता के नियमों का पालन करते हुए जाचं करनी चाहिए न कि 'विंडिक्टिव (बदला लेने वाला) होना चाहिए.