एशियन गेम्स 2023: छाईं मेरठ की लड़कियां, अन्नु रानी और पारुल चौधरी ने जीते सोने के तमग़े

इमेज स्रोत, Getty Images
चीन के हांगज़ो में चल रहे एशियाई खेलों में भारत का अच्छा प्रदर्शन जारी है. भारतीय दल इस बार सौ मेडल जीतने के लक्ष्य का पीछा कर रहा है.
आज का खेल ख़त्म होने तक भारत ने 15 गोल्ड, 26 सिल्वर और 28 ब्रांज़ के साथ 69 मेडल जीत लिए हैं.
मंगलवार के दिन उत्तर प्रदेश के मेरठ से आनी वाली दो महिला एथलीट ने गोल्ड मेडल जीते हैं.
पारुल चौधरी की रोमांचक जीत
मेरठ की पारुल चौधरी ने 5000 मीटर की एक बेहद रोमांचक दौड़ में गोल्ड मेडल जीता.
पारुल ने अपनी रेस के बिल्कुल अंतिम कुछ मीटरों में जापान की रिरिका हिरोनाका को ओवरटेक करते हुए रेस अपने नाम की.
पारुल ने ये दौड़ 15:14.75 मिनट में जीती. इस दौड़ में दूसरी भारतीय धावक अंकिता पांचवे स्थान पर रहीं.

इमेज स्रोत, Getty Images
अन्नु रानी का यादगार थ्रो
अन्नु रानी ने महिलाओं के जैवलिन इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है. अन्नु रानी भी उत्तर प्रदेश के मेरठ इलाक़े से आती हैं.
उन्होंने 62.92 मीटर भाला फेंक कर जीत अपने नाम की. उनका ये थ्रो चौथी कोशिश में संभव हुआ.
अन्नु एशियाई खेलों में जैवलिन में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
इसके अलावा भारत ने आज ये मेडल अपने नाम किए -
- पुरुषों की 800 मीटर रेस में मोहम्मद अफ़सल को सिल्वर जीता
- तेजस्विन शंकर को डेकाथॉलन में सिल्वर
- पुरुषों के ट्रिपल जंप में प्रवीन चित्रावेल को कांस्य पदक
- पुरुष बॉक्सिंग के 92 किलोग्राम वर्ग में नरेंदर को कांस्य पदक
- महिला बॉक्सिंग के 54 किलोग्राम वर्ग में प्रीति पवार को कांस्य पदक
- केनो (नौकायान) के युगल 1000 मीटर इवेंट में अर्जुन सिंह और सुनील सिंह सलाम को कांस्य पदक जीता
- 400 मीटर हर्डल में वित्या रामराज को कांस्य
इसके अलावा मंगलवार को कई खिलाड़ियों ने सेमी फ़ाइनल और फ़ाइनल में पहुँच कर अपने मेडल पक्के कर लिए हैं.






















