एशियन गेम्स 2023: छाईं मेरठ की लड़कियां, अन्नु रानी और पारुल चौधरी ने जीते सोने के तमग़े

आज के खेल ख़त्म होने तक भारत ने 15 गोल्ड, 26 सिल्वर और 28 ब्रांज़ के साथ 69 मेडल जीत लिए हैं.

लाइव कवरेज

स्नेहा and अनुराग कुमार

  1. एशियन गेम्स 2023: छाईं मेरठ की लड़कियां, अन्नु रानी और पारुल चौधरी ने जीते सोने के तमग़े

    पारुल और अन्नु ने जीते गोल्ड मेडल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    चीन के हांगज़ो में चल रहे एशियाई खेलों में भारत का अच्छा प्रदर्शन जारी है. भारतीय दल इस बार सौ मेडल जीतने के लक्ष्य का पीछा कर रहा है.

    आज का खेल ख़त्म होने तक भारत ने 15 गोल्ड, 26 सिल्वर और 28 ब्रांज़ के साथ 69 मेडल जीत लिए हैं.

    मंगलवार के दिन उत्तर प्रदेश के मेरठ से आनी वाली दो महिला एथलीट ने गोल्ड मेडल जीते हैं.

    पारुल चौधरी की रोमांचक जीत

    मेरठ की पारुल चौधरी ने 5000 मीटर की एक बेहद रोमांचक दौड़ में गोल्ड मेडल जीता.

    पारुल ने अपनी रेस के बिल्कुल अंतिम कुछ मीटरों में जापान की रिरिका हिरोनाका को ओवरटेक करते हुए रेस अपने नाम की.

    पारुल ने ये दौड़ 15:14.75 मिनट में जीती. इस दौड़ में दूसरी भारतीय धावक अंकिता पांचवे स्थान पर रहीं.

    अन्नु रानी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अन्नु रानी का यादगार थ्रो

    अन्नु रानी ने महिलाओं के जैवलिन इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है. अन्नु रानी भी उत्तर प्रदेश के मेरठ इलाक़े से आती हैं.

    उन्होंने 62.92 मीटर भाला फेंक कर जीत अपने नाम की. उनका ये थ्रो चौथी कोशिश में संभव हुआ.

    अन्नु एशियाई खेलों में जैवलिन में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं.

    तेजस्विन शंकर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इसके अलावा भारत ने आज ये मेडल अपने नाम किए -

    • पुरुषों की 800 मीटर रेस में मोहम्मद अफ़सल को सिल्वर जीता
    • तेजस्विन शंकर को डेकाथॉलन में सिल्वर
    • पुरुषों के ट्रिपल जंप में प्रवीन चित्रावेल को कांस्य पदक
    • पुरुष बॉक्सिंग के 92 किलोग्राम वर्ग में नरेंदर को कांस्य पदक
    • महिला बॉक्सिंग के 54 किलोग्राम वर्ग में प्रीति पवार को कांस्य पदक
    • केनो (नौकायान) के युगल 1000 मीटर इवेंट में अर्जुन सिंह और सुनील सिंह सलाम को कांस्य पदक जीता
    • 400 मीटर हर्डल में वित्या रामराज को कांस्य

    इसके अलावा मंगलवार को कई खिलाड़ियों ने सेमी फ़ाइनल और फ़ाइनल में पहुँच कर अपने मेडल पक्के कर लिए हैं.

  2. जस्टिन ट्रूडो बोले- भारत के साथ तनाव बढ़ाने का कोई इरादा नहीं

    जस्टिन ट्रूडो

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत के साथ हालिया तनाव को लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को ताज़ा बयान सामने आया है.

    उन्होंने एक बार फिर दोहराया है कि वे कनाडा की मंशा भारत के साथ तनाव को और बढ़ाने की नहीं है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक ओटावा में पत्रकारों से बात करते हुए जस्टिन ट्रूडो ने कहा, ''भारत में राजनयिक होना काफ़ी अहम है.''

    उनका बयान फाइनैंशियल टाइम्स अख़बार की उस ख़बर के बाद आया है, जिसमें दावा किया गया है कि भारत ने कनाडा के 41 राजनयिकों को देश छोड़ने को कहा है.

    उन्होंने आगे कहा कि भारत के खिलाफ़ उनका किसी भी तरह की जवाबी कार्रवाई का कोई इरादा नहीं है और वो दिल्ली के साथ मिलकर काम करने का प्रयास करेंगे.

    सीबीसी न्यूज़ के अनुसार, ''ट्रूडो ने कहा कि मुश्किल भरे इस वक़्त में हम भारत के साथ रचनात्मक रिश्ते रखने को लेकर काम करते रहेंगे.''

    भारत और कनाडा के बीच पिछले महीने रिश्ते उस वक़्त बेहद ख़राब हो गए जब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने देश की संसद में बयान देते हुए कहा था कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने के सबूत मिले हैं.

    हालांकि भारत ने इन आरापों का खंडन किया है. लेकिन इसके बाद दोनों देशों ने एकदूसरे के एक-एक राजनियकों को वापस निकाल दिया था.

  3. न्यूज़क्लिक मामले में पूछताछ के बाद बाहर निकले पत्रकारों ने क्या कहा?

    न्यूज़क्लिक

    इमेज स्रोत, ANI

    मंगलवार सुबह को न्यूज़पोर्टल न्यूज़क्लिक से जुड़े पत्रकारों के घरों पर दिल्ली पुलिस ने छापेमारी की और उन्हें पूछताछ के लिए स्पेशल सेल के दफ़्तर भी ले जाया गया.

    पूछताछ के बाद दो पत्रकारों परंजॉय गुहा ठाकुरता और अभिसार शर्मा को घर जाने की इजाज़त दे दी गई.

    अब पूरे मामले पर इन दोनों की प्रतिक्रिया सामने आई है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    परंजॉय गुहा ठाकुरता को लंबी पूछताछ के बाद लोधी रोड स्थित दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के दफ़्तर से बाहर निकले.

    वहां उन्होंने मीडिया को बताया, ''नौ पुलिसकर्मी आज सुबह गुरुग्राम में मेरे घर पर आए थे. उन्होंने वहां मुझसे कुछ सवाल पूछे. मैं उनके साथ स्पेशल सेल के ऑफ़िस स्वेच्छा से आया था.''

    परंजॉय गुहा ठाकुरता ने पूछताछ के बारे में जानकारी देते हुए कहा, ''उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं न्यूज़क्लिक का कर्मचारी हूं, मैंने उन्हें बताया कि मैं वहां कंसल्टेंट हूं."

    "इसके अलावा उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैंने दिल्ली दंगों पर कवर किया है, क्या मैंने किसान आंदोलन कवर किया है. उन्होंने मुझसे मेरी सैलरी पूछी, जिसका जवाब मैंने उन्हें दे दिया.''

    उन्होंने आगे कहा, "यहां आने के बाद मुझे मामले में यूएपीए के तहत केस दर्ज किए जाने की जानकारी मिली. मैं यहां सुबह साढ़े 8 बज़े के करीब आया था और अब जा रहा हूं.''

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    वहीं पत्रकार अभिसार शर्मा से भी फिलहाल पूछताछ खत्म हो चुकी है.

    उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''दिल्ली पुलिस की स्पेशल के द्वारा दिनभर की गई पूछताछ के बाद मैं घर वापस आ चुका हूं. हर सवाल का जवाब दिया जाएगा, डरने की कोई ज़रूरत नहीं है.''

    अभिसार ने आगे लिखा, ''मैं सत्ता में बैठे लोगों से सवाल करता रहूंगा, ख़ासकर उनसे, जिन्हें सवालों से डर लगता है. पीछे हटने का कोई सवाल नहीं है.''

  4. 'एनडीए में शामिल करने की गुज़ारिश', बीआरएस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दावे पर क्या कहा?

    केटी रामा राव

    इमेज स्रोत, @MinisterKTR

    भारत राष्ट्र समिति के नेता केटी रामा राव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस दावे का खंडन किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि बीआरएस एनडीए में शामिल होना चाहती थी.

    पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने कहा, ''शिवसेना, जेडीयू, टीडीपी समेत कई पार्टियां एनडीए को छोड़ चुकी हैं. साथ है कौन आपके? सीबीआई, ईडी और आईटी के अलावे उनके साथ कौन है?''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, ''केसीआर आपके जैसे नेताओं के साथ कभी काम नहीं करेंगे. हम गुजरात के ग़ुलाम नहीं हैं. हम दिल्ली के ग़ुलाम नहीं हैं."

    केटी रामा राव ने कहा, ''मैं प्रधानमंत्री को याद दिलाना चाहता हूं कि हमारी पार्टी का अग़र कोई फ़ैसला होगा, वो हमारे विधायक और नेता लेंगे, इस बारे में आपसे पूछने की ज़रूरत नहीं है. अगले विधानसभा चुनावों में राज्य की 110 विधानसभा सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों की ज़मानत जब्त होगी.''

    केसीआर का बयान ऐसे वक़्त में आया है, जब आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के निज़ामाबाद में एक रैली में भारत राष्ट्र समिति पर निशाना साधा और कहा कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने एक बार उनसे मुलाक़ात कर अपनी पार्टी भारत राष्ट्र समिति को एनडीए में शामिल करने की गुज़ारिश की थी.

    उधर प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर राहुल गांधी ने बीजेपी और बीआरएस दोनों पर निशाना साधा है.

    उन्होंने मंगलवार रात को ट्वीट किया, ''जो मैंने कहा था, आज मोदी जी ने उसे खुलेआम कबूल कर लिया. बीआरएस का मतलब बीजेपी रिश्तेदार समिति है. बीजेपी-बीआरएस ने पिछले दस सालों में तेलंगाना को तबाह कर दिया है.''

    ''लोग समझदार हैं और इनका खेल समझ गए हैं. इस बार वो इन दोनों को ठुकरा कर कांग्रेस की 6 गारंटी वाली सरकार बनाएंगे.''

  5. न्यूज़क्लिक पर छापे को लेकर बीजेपी बोली- 'कांग्रेस चीन का प्रोपेगेंडा चलाने वालों के साथ'

    शहज़ाद पूनावाला

    इमेज स्रोत, ANI

    न्यूज़पोर्टल न्यूज़क्लिक पर छापे को लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी पार्टियों के बीच बयानबाज़ी का दौर जारी है.

    कांग्रेस ने इस छापेमारी पर सवाल उठाए हैं, वहीं बीजेपी के प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने इसे लेकर कांग्रेस पार्टी को घेरा है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए शहजाद पूनावाला ने कहा, ''आईएनसी (कांग्रेस) अब आई नीड चाइनीज़ एमओयू, आईनीड चाइनीज़ एमओयू, आई नीड चाइनीज़ मनी' बन गई है. इसीलिए वो चीन से मिलती-जुलती बातें हर मुद्दे पर करते हैं.''

    न्यूज़क्लिक पर छापे को लेकर उन्होंने कहा, ''जिस संगठन की बात हो रही है, उसे नेवल रॉय सिंघम के माध्यम से अवैध रूप से 38 करोड़ रुपये मिले हैं. सिंघम चीन के इशारे पर काम कर रहे थे. इन पैसों का इस्तेमाल कई मुद्दों पर चाइनीज़ प्रोपेगेंडा फैलाने और भारत के मुद्दो को कमज़ोर करने के लिए किया गया.''

    उन्होंने कहा, ''प्रोपेगेंडा फैलाने वाले इन लोगों के खिलाफ पर्याप्त सबूत होने के बाद भी कांग्रेस पार्टी इन लोगों के समर्थन में खड़ी है.''

    मंगलवार सुबह दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने न्यूजक्लिक से जुड़े 30 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि ये छापेमारी कंपनी पर चीन से कथित फ़ंडिंग के आरोपों के बाद हुई है.

  6. दिनभर: न्यूज़क्लिक से जुड़े पत्रकारों पर छापे, क्या है मामला?

  7. एशियाई खेलों में पाकिस्तान को झटका, अशरद नदीम चोट की वजह से हुए बाहर

    अरशद नदीम

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पाकिस्तान के स्टार जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम हांगज़ो में चल रहे एशियन गेम्स से बाहर हो गए हैं. इसकी वजह उनकी घुटने की पुरानी चोट है.

    अरशद नदीम कई अहम प्रतिस्पर्धाओं में भारत के ओलंपियन नीरज चोपड़ा के मुख्य प्रतिद्वंद्वी रहे हैं. बुधवार को एशियन गेम्स में भाला फेंक प्रतिस्पर्धा का फ़ाइनल मुकाबला होना है.

    'द न्यूज़ इंटरनेशनल' ने पाकिस्तान ओलंपिक एसोसिएशन के हवाले से बताया कि हांगज़ो में 27 अक्टूबर को पहले ट्रेनिंग सेशन के बाद ही अरशद नदीम ने अपने डॉक्टर से घुटने में दर्द की शिकायत की.

    इसके बाद अरशद नदीम ने दो अक्टूबर को फिर से अपने दाहिने घुटने में दर्द बताया. उन्होंने इसके बाद जाँच करवाने की बात कही.

    मेडिकल जाँच के दौरान एमआरआई भी हुआ. इसी में पता लगा कि अरशद नदीम की ये घुटने की चोट काफ़ी पुरानी है.

    अगले साल पेरिस ओलंपिक में किसी भी तरह की परेशान से बचने के लिए अरशद नदीम ने फिलहाल एशियन गेम्स से बाहर होने का फ़ैसला किया है.

  8. न्यूज़क्लिक से जुड़े पत्रकारों पर छापेमारी के बाद बिहार में विरोध प्रदर्शन, आरजेडी, जेडीयू और माले के नेता सड़कों पर उतरे,

    बिहार

    इमेज स्रोत, VISHNU NARAYAN

    मंगलवार को दिल्ली में वेबपोर्टल न्यूज़क्लिक से जुड़े पत्रकारों पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के विरोध में पटना में ऑल इंडिया पीप्लस फ़ोरम (एआईपीएफ़) ने मार्च निकाला.

    इस मार्च की अगुआई भाकपा (माले) के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, वरिष्ठ राजद नेता उदय नारायण चौधरी, जद (यू) के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार कर रहे थे. मार्च में सिविल सोसाइटी के लोग भी शामिल हुए.

    दीपंकर भट्टाचार्य ने इस मुद्दे पर बीबीसी से बातचीत में कहा, ''इन पत्रकारों में से सभी वही हैं जो स्वतंत्र आवाज़ थे. चाहे बात किसान आंदोलन की हो या फिर अन्य किन्हीं जरूरी मसलों पर इनकी कलम और ज़ुबान अब तक थमी नहीं थी. ये लोग यूट्यूब जैसे माध्यमों पर जनता की आवाज़ को बुलंद कर रहे थे और इन आवाज़ों को भी दबाने की कोशिशें हो रहीं. यह स्थायी आपातकाल की शुरुआत है.''

    वहीं, राजद के वरिष्ठ नेता और बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को कुचला जा रहा है.

  9. बैंकॉक गोलीबारी में एक की मौत, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कैसे छिपकर बचाई जान

    बैंकॉक के मॉल में गोलीबारी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मॉल को खाली करा लिया गया है और स्थिति अब नियंत्रण में है

    थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के एक शॉपिंग मॉल में हुई गोलीबारी में केवल एक की मौत हुई है. इससे पहले इमरजेंसी सेंटर की डायरेक्टर ने मीडिया से कहा था कि हमले में तीन लोग मारे गए हैं.

    समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार छह लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है.

    पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को गिरफ़्तार किया है. हालांकि, अभी तक हमले की वजह नहीं पता लग सकी है.

    पुलिस ने बताया है कि हमलावर 14 साल का एक लड़का है, जो मॉल के पास के ही एक स्कूल में पढ़ता है.

    जिस मॉल में गोलीबारी हुई है वो काफ़ी प्रचलित है और यहां आने वालों में अच्छी-खासी संख्या विदेशियों की होती है.

    वहीं समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने मॉल के बाहर मीडिया को संबोधित करने वाले पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया है कि स्थिति अब नियंत्रण में है.

    उन्होंने कहा कि अब मरने वालों और घायलों की संख्या तब बताई जाएगी, जब इसकी पुष्टि कर ली जाए.

    एक प्रत्यक्षदर्शी ने रॉयटर्स को बताया कि उन्हें छह-सात बार गोली चलने की आवाज़ सुनाई दी.

    बैंकॉक के मॉल में गोलीबारी

    इमेज स्रोत, Reuters

    इसराइल की एक टूरिस्ट शिर यहाव ने कहा कि उन्होंने गोलियों की आवाज़ सुनने से पहले ही कुछ लोगों को बाहर जाते देखा.

    उन्होंने कहा कि वो और कुछ अन्य लोग डेढ़-दो घंटे तक एक दुकान में छिपे रहे और दरवाज़ा बंद कर दिया.

  10. ब्रेकिंग न्यूज़, एशियन गेम्स: भारत की अन्नू रानी ने जैवलिन थ्रो में जीता गोल्ड मेडल

    अन्नू रानी ने जीता गोल्ड मेडल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    एशियन गेम्स में भारत को एक और गोल्ड मेडल मिला है.

    महिला जैवलिन थ्रो स्पर्धा में भारत की अन्नू रानी ने स्वर्ण पदक जीता है.

    इससे पहले पारुल चौधरी ने 5000 मीटर रेस में स्वर्ण पदक जीता. उनके बाद तेजस्विन शंकर ने डेकाथलॉन में रजत पदक हासिल किया.

  11. एशियन गेम्स: भारत के तेजस्विन शंकर ने डेकाथलॉन में जीता रजत पदक

    तेजस्विन शंकर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, तेजस्विन शंकर

    भारतीय एथलीट तेजस्विन शंकर ने हांगज़ो एशियाई खेलों की डेकाथलॉन प्रतिस्पर्धा में रजत पदक हासिल किया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इससे पहले पारुल चौधरी ने 5000 मीटर रेस में स्वर्ण पदक जीता. पारुल स्टीपलचेज़ स्पर्धा में रजत पदक भी जीत चुकी हैं.

  12. तेलंगाना में पीएम मोदी का दावा, कहा- एनडीए में शामिल होना चाहते थे केसीआर

    नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, @BJP4INDIA

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तेलंगाना के निज़ामाबाद में एक रैली को संबोधित किया. उन्होंने दावा किया कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की पार्टी भारत राष्ट्र समिति एनडीए में शामिल होना चाहती थी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    प्रधानमंत्री मोदी ने रैली में कहा, '' हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन का इलेक्शन हुआ और बीजेपी ने 48 सीटें जीतीं, लेकिन किसी को बहुमत नहीं मिला. केसीआर को सपोर्ट की ज़रूरत थी, इस चुनाव के बाद वो मुझे दिल्ली मिलने आए और कहा कि हम भी एनडीए का हिस्सा बनना चाहते हैं. हमें एनडीए में शामिल कर लीजिए.''

    पीएम ने आगे कहा कि केसीआर ने हैदाराबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन में भी उनसे साथ मांगा था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. और सीएम केसीआर पहले मेरा स्वागत करने एयरपोर्ट पर आते थे, लेकिन ये सब अचानक बंद हो गया.

  13. ब्रेकिंग न्यूज़, एशियन गेम्स: भारत की पारुल चौधरी ने 5000 मीटर रेस में जीता गोल्ड

    पारुल चौधरी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत की पारुल चौधरी ने हांगज़ो में चल रहे एशियन गेम्स की 5000 मीटर एथलेटिक्स इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है.

    वहीं जापान की रिरिका हिरोनका दूसरे स्थान पर रहीं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पारुल हांगज़ो एशियन गेम्स के 3000 मीटर स्टीपलचेज़ स्पर्धा में रजत पदक भी जीत चुकी हैं.

  14. न्यूज़क्लिक से जुड़े पत्रकारों पर छापेमारी के बीच 'इंडिया' के दलों ने जारी किया ये बयान

    इंडिया गठबंधन

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, लालू प्रसाद यादव और राहुल गांधी

    समाचार वेबसाइट न्यूज़क्लिक से जुड़े पत्रकारों पर दिल्ली पुलिस की छापेमारी के बीच विपक्षी राजनीतिक दलों के गठबंधन 'इंडिया' ने एक संयुक्त बयान जारी किया है.

    बयान में कहा गया है कि इंडियन नेशनल डिवेलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) की पार्टियां मीडिया पर बीजेपी सरकार के ताज़ा हमलों की निंदा करती हैं.

    ये बयान कांग्रेस, आम आदमी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया हैंडलों पर शेयर किया है.

    इसमें लिखा गया है, "बीते नौ सालों में बीजेपी सरकार ने ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन, न्यूज़लॉन्ड्री, दैनिक भास्कर, भारत समाचार, द कश्मीर वाला, द वायर इत्यादि को जानबूझकर दबाने के लिए जांच एजेंसियों को तैनात किया है. और अब सबसे ताज़ा हमला न्यूज़क्लिक के पत्रकारों पर हुआ है."

    विपक्षी राजनीतिक दलों के गठबंधन ने कहा है कि बीजेपी सरकार ने मीडिया को अपना हिमायती और अपने वैचारिक हितों का मुखपत्र बनाने के लिए कुछ मित्र पूंजीवादियों को मीडिया संगठनों का टेकओवर करने दिया.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इंडिया गठबंधन की पार्टियों ने कहा है कि बीजेपी सरकार की ये कार्रवाई केवल उन मीडिया संगठनों और पत्रकारों के खिलाफ़ हो रही है जो सत्ता से सच बोलते हैं. दुर्भाग्य से जब नफ़रत और विभाजन फैलाने वाले पत्रकारों पर कार्रवाई की बात आती है तो बीजेपी सरकार पंगु बन जाती है.

    आख़िर में कहा गया है कि बीजेपी को देश और जनता से जुड़े असल मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए और अपनी असफलताओं से ध्यान भटकाने के लिए मीडिया पर हमले करना बंद करना चाहिए.

  15. ब्रेकिंग न्यूज़, बैंकॉक के शॉपिंग मॉल में गोलीबारी से तीन की मौत, 14 साल का संदिग्ध गिरफ़्तार

    पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ़्तार किया है

    इमेज स्रोत, THAI POLICE

    इमेज कैप्शन, पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ़्तार किया है

    थाईलैंड की राजधानी बैंकॉके के एक लग्ज़री शॉपिंग मॉल में हुई गोलीबारी से अब तक तीन लोगों की मौत की जानकारी मिली है.

    इस गोलीबारी में चार अन्य लोग घायल हुए हैं. मामले में एक 14 साल के संदिग्ध को गिरफ़्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि इस नाबालिग के पास हैंडगन था.

    सोशल मीडिया पर आई कुछ फुटेज में लोगों को मॉल से बाहर भागते देखा जा सकता है. कुछ वीडियो में चार बार गोली चलने की तेज़ आवाज़ सुनाई दे रही है.

    कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने सोशल मीडिया पर बताया है कि गोलीबारी की आवाज़ सुनने के बाद वे बाथरूम और दुकानों के अंदर जाकर छिपे. ये मॉल सियाम मेट्रो स्टेशन के पास है.

  16. नेपाल में भूंकप के बाद का हाल: कई इमारतें ढही, भूस्खलन से कुछ रास्ते बंद होने की भी खबर

    भूकंप से कई इमारतें ढहीं

    इमेज स्रोत, Basanta Pratap Shah

    इमेज कैप्शन, भूकंप से कई इमारतें ढहीं

    मंगलवार दोपहर को आए भूकंप के झटकों का केंद्र नेपाल के बझांग के चैनपुर में था. ये भूकंप 6.3 तीव्रता का था.

    नेपाल में आए इस भूकंप के तेज़ झटके दिल्ली तक में महसूस किए गए हैं.

    समाचार एजेंसी एएनआई ने भूकंप के बाद बझांग इलाके के विज़ुअल शेयर किए हैं, जिसमें कई इमारतें गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त दिख रही हैं.

    बीबीसी नेपाली की ख़बर के अनुसार बझांग के मुख़्य ज़िला अधिकारी नारायण पांड ने बताया है कि खोरपे-चैनपुर खंड में भूकंप के बाद भूस्खलन हुआ. इससे कुछ रास्ते बंद हो गए हैं.

    भूस्खलन

    इमेज स्रोत, Basanta Pratap Shah

    इमेज कैप्शन, भूस्खलन से कई मार्ग अवरुद्ध

    वहीं बझांग में कई दर्जनों इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. भूकंप में अभी तक दो लोगों के घायल होने की जानकारी है.

    अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है लेकिन ये आशंका है कि भूंकप से कई इमारतें नष्ट हो गई हैं. फिलहाल इसकी जानकारी इकट्ठी की जा रही है.

  17. तीन वैज्ञानिकों को मिला भौतिकी का नोबेल, प्रकाश को लेकर किया है अहम प्रयोग

    नोबेल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    साल 2023 के भौतिकी का नोबेल प्राइज़ प्रकाश के 'सबसे छोटे क्षणों' को कैप्चर करने के लिए 'प्रयोग' करने वाले वैज्ञानिकों को मिला है. पुरस्कार पाने वाले वैज्ञानिक हैं - पियर अगस्तिनी, फ़ेरेंक क्राउज़ और एन ल'हुलिए.

    नोबेल

    इमेज स्रोत, @NobelPrize

    इन वैज्ञानिकों ने प्रयोगों के ज़रिए दिखाया कि कैसे प्रकाश की बेहद सूक्ष्म तरंगे संरचित की जा सकती हैं. और इनका इस्तेमाल इलेक्ट्रॉन के ऊर्जा परिवर्तन की तीव्र प्रक्रिया को मापने के लिए किया जा सकता है.

    प्रोफ़ेसर पियर अगस्तिनी अमेरिकी ओहायो यूनिवर्सिटी में पढ़ाते हैं. प्रोफ़ेसर फ़ेरेंक क्राउज़ जर्मनी के मैक्स प्लांक इंस्टीट्यूट में क्वांटम ऑपटिक्स पढ़ाते हैं. प्रोफ़ेसर एन ल'हुलिए स्वीडन की एक यूनिवर्सिटी में पढ़ाती हैं.

  18. बिहार: धांधली की शिकायत के बाद सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द

    बिहार

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बिहार में पुलिस कॉन्स्टेबल्स की भर्ती परीक्षा गड़बड़ियां सामने आने के बाद रद्द कर दी गई है. केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती, बिहार) ने मंगलवार को बयान जारी करके इस बात की जानकारी दी है.

    21 हज़ार के करीब पदों पर पुलिसकर्मियों की नियुक्ति के लिए ये परीक्षा कुल 6 पालियों में आयोजित होनी थी, लेकिन पहले ही दिन परीक्षा में धांधली के आरोप लगे.

    बिहार

    इमेज स्रोत, Central Selection Board OF Constable

    केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि परीक्षा में कई तरह की गड़बड़ियों की शिकायत सामने आई हैं. जिसके बाद 1 अक्टूबर को दोनों पालियों में हुई लिखित परीक्षा को रद्द किया जा रहा है. साथ ही 7 और 15 अक्टूबर को होने वाली लिखित परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है.

    पर्षद की ओर से कहा गया है कि परीक्षा की नई तिथियों की घोषणा बाद में की जाएगी. दरअसल रविवार एक अक्टबूर को हुई लिखित परीक्षा के दौरान कई जगहों से धांधली की बात सामने आई थी, जिसके बाद परीक्षा के आयोजन लेकर सवाल खड़े हो रहे थे. राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी ने इस परीक्षा में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे.

  19. ब्रेकिंग न्यूज़, दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज़ झटके

    भूकंप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    राजधानी दिल्ली में भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए हैं.

    यूएसजीएस (यूनाइटेज स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे) के अनुसार भूकंप का केंद्र नेपाल के दीपायल में था.

    नेपाल का ये इलाका भारत की सीमा से सटा हुआ है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    नेशनल सेंटर फॉर सिसमोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.2 थी और ये इसकी गहराई धरती के पाँच किलोमीटर नीचे थी.

  20. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर लगाया 'हिंदुओं को बांटने' का आरोप, कहा- मेरे लिए गरीब ही सबसे बड़ी जाति

    पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मगंलवार को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर हिंदुओं को बांटने का आरोप लगाया और कहा कि गरीब ही उनके लिए सबसे बड़ी जाति है.

    प्रधानमंत्री मोदी ने इस जनसभा में कहा, ''कांग्रेस किसी भी कीमत पर हिंदुओं को बांटकर भारत को तबाह करना चाहती है. कांग्रेस गरीबों को बांटना चाहती है.''

    उन्होंने कहा, ''मेरे लिए तो गरीब ही सबसे बड़ा जाति है. मैं आपको आगाह करता हूं, कांग्रेस और उसके सहयोगियों की 'साजिश' से हमें सतर्क रहना चाहिए.''

    प्रधानमंत्री ने कहा कि देश को संसाधनों पर सबसे पहला हक गरीब का, चाहे वो दलित हो, आदिवासी हो या सामान्य वर्ग से हो. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस देश के लोगों के बीच खाई बढ़ाने का काम कर रही है.

    प्रधानमंत्री मोदी यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने वर्षो तक बस्तर को नज़रअंदाज किया. उन्होंने कभी लोगों के हित के बारे में नहीं सोचा. बीजेपी ने यहां विकास के कई काम किए. आप सभी को पता है कि कांग्रेस की तुलना में बीजेपी यहां के ट्राइबल लोगों के लिए पांच गुना अधिक बजट देती है."

    उन्होंने कहा, "छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने राज्य की स्थिति खराब कर दी है. सभी लोग इस सरकार से परेशान हैं. राज्य में भ्रष्टाचार और अपराध चरम पर है.कभी-कभी तो ऐसा लगता है कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में क्राइम रेट का कंपीटीशन चल रहा है. यहां विकास सिर्फ़ पोस्टरों में और कांग्रेस नेताओं के लॉकर में दिखता है. छत्तीसगढ़ की जनता बदलाव चाहती है."