You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

एशियन गेम्सः 20 चोटों और 26 टांकों के बाद आरती ने जीता मेडल

सोमवार को भारत ने एशियन गेम्स में सात मेडल जीते जिनमें तीन रजत और चार कांस्य पदक हैं. अब भारत के 13 गोल्ड, 24 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज समेत पदकों की कुल संख्या 60 हो गई है.

लाइव कवरेज

दीपक मंडल and अभिजीत श्रीवास्तव

  1. एशियन गेम्सः 20 चोटों और 26 टांकों के बाद आरती ने जीता मेडल

    सोमवार को भारत ने एशियन गेम्स में सात मेडल जीते जिनमें तीन रजत और चार कांस्य पदक हैं. अब भारत के 13 गोल्ड, 24 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज समेत पदकों की कुल संख्या 60 हो गई है.

    सोमवार को स्टीपल चेज़ 3000 मीटर महिला वर्ग में पारुल चौधरी ने रजत पदक और प्रीति लांबा ने कांस्य पदक जीता.

    एंसी सोजान ने महिला लंबी कूद में रजत पदक जीता.

    वहीं 4 गुणा 400 मिश्रित रिले टीम ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए हांगज़ो में रजत पदक अपने नाम किया.

    सुतीर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी की जोड़ी ने टेबिल टेनिस डबल्स मुक़ाबले में भारत के लिए पहली बार कांस्य पदक जीता. ये जोड़ी सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में हार गई.

    स्पीड स्केटिंग 3000 मीटर टीम ने भी दो कांस्य पदक भारत के नाम किए.

    20 चोटों और 26 टांकों के बाद जीता मेडल

    आरती कस्तूरी ने एशियन गेम्स में कांस्य पदक हासिल किया है.

    मई में आरती कस्तूरी जब गिरीं तो उनके लिए चीज़ें बहुत मुश्किल हो गईं. उन्हें 20 कट लगे थे और 26 टांके लगाने पड़े थे. माथे पर कई गहरे कट थे.

    लेकिन उनकी फिज़ीशियन मां हर क़दम पर उनके साथ थीं. भारतीय रोलर स्केटर कस्तूरी ने सही समय पर रिकवरी की और एशियन गेम्स में ऐतिहासिक कांस्य पद जीता.

    अब उन्होंने अपना मक़सद हासिल कर लिया है. एमबीबीएस की पढ़ाई कर चुकीं कस्तूरी अब मां के साथ अस्पताल चलाएंगी.

    29 वर्षीय अराथी एशियन गेम्स से चार महीने पहले ट्रेनिंग करते हुए चोटिल हुईं थीं. लेकिन उन्होंने इस हादसे को गंभीरता से लिया और अपनी मां की निगरानी में समय रहते अपने आप को ठीक कर लिया.

    आरती ने मेडल जीतने के बाद बताया, “26 मई को मेरे साथ डरावना हादसा हुआ, मुझे 26 टांके लगे थे. माथे पर गहरे कट थे.”

    समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए अराथी ने कहा, “मैं रिहेब में रहीं और बाइक पर ट्रेनिंग की.”

    चेन्नई की रहने वाली आरती के पिता कारोबारी हैं और मां एक डॉक्टर हैं. वो सात साल की उम्र से स्केटिंग कर रही हैं.

    वो भारत की तीन हज़ार मीटर रिले जीतने वाली टीम का हिस्सा हैं.

    कांस्य पदक जीतने के बाद आरती ने कहा, ये किसी सपने के पूरा होने जैसा है, मैं सात साल से स्केटिंग कर रही हूं, मेडल जीतना मेरा सपना था.

    चोट को वो खेल का हिस्सा मानती हैं. जब उनसे पूछा गया कि स्केटिंग में चोट होने का ख़तरा होता है तो उन्होंने कहा हर खेल में चोटिल होने का ख़तरा होता ही है.

  2. पाकिस्तान के पेलोड को लेकर चांद पर जाएगा चीन का चैंग- 6

    पाकिस्तान और चीन की दोस्ती अब अंतरिक्ष में सहयोग की ओर बढ़ रही है.

    चीन की अंतरिक्ष एजेंसी चाइना नेशनल स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (सीएनएसए) ने बताया है कि चीन चांद पर अपने अगले अभियान में पाकिस्तान के पेलोड को भी साथ ले जाएगा.

    चीन के इस अभियान को चैंग-6 का नाम दिया गया है जिसे 2024 में चांद के दक्षिणी ध्रुव- एटकेन बेसिन पर भेजा जाना है.

    इसका लक्ष्य चांद के दक्षिणी हिस्से से वहां की मिट्टी लाना है.

    ग्लोबल टाइम्स की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि अब तक चांद पर जो 10 अभियान भेजे गए उन्हें इसके नज़दीकी हिस्से पर उतारा गया था. चीन का चैंग-6 अभियान कुछ देशों के पेलोड को लेकर चांद पर जाएगा. इसमें फ़्रांस, इटली और पाकिस्तान शामिल हैं.

    बता दें कि भारत के अपने चंद्रयान-3 अभियान में सात पेलोड भेजे थे.

  3. नीतीश, लालू पर ओपी राजभर का हमला, पूछे- 36 परसेंट को दिए क्या? सर्वे पर उठाये सवाल

    हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के साथ आए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने जाति आधारित सर्वे को लेकर नीतीश कुमार और लालू यादव पर निशाना साधा है.

    उन्होंने कहा, "बिहार में जाति आधारित सर्वे का जो आंकड़ा प्रस्तुत किया गया है उसमें दो चीज़ें हैं. इसमें 36 प्रतिशत पिछड़ों का आंकड़ा बताया गया है. इन 36 प्रतिशत लोगों को लंबे समय से नीतीश कुमार और लालू यादव धोखा दे रहे हैं."

    वे बोले, ये बात तो बड़ी लच्छेदार करते हैं सामाजिक न्याय की. अगर सामाजिक न्याय की बात है तो फिर अति पिछड़ों की जो 36 प्रतिशत आबादी है उनको इन लोगों ने क्या दिया?"

    राजभर ने पूछा, "क्या इन 36 फ़ीसद लोगों में किसी को इन लोगों ने बिहार के मुख्यमंत्री के पद पर लाने की कोशिश की है?"

    राजभर ने कहा, "लालू जी की सरकार बनी तो लालू जी मुख्यमंत्री थे, जांच उनके ख़िलाफ़ आई तो राबड़ी देवी मुख्यमंत्री थीं. नीतीश जी अकेले लंबे समय से मुख्यमंत्री रहे."

    उन्होंने जाति सर्वे में दिए गए आंकड़ों पर भी सवाल उठाया.

    वे बोले, "जो अशिक्षित, राजनीति से अनभिज्ञ लोग हैं उनके आंकड़े कम दर्शाए गए हैं. जिस जाति का नाम कोई नहीं जानता है उनकी आबादी ज़्यादा बता दी गई है. राजबंशी, रजवार, राजभौर, राजदोह, प्रतिशत में नहीं हैं. सीवान, आरा, छपरा, भभुआ, कैमुर, बक्सर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मधेपुरा, कटिहार, औरंगाबाद, अररिया, नवादा. मैं 26 ज़िलों में घूमा हूं. जितना आंकड़ा ये दे रहे हैं उतना ता नवादा में राजबंशी, रजवार लोगों का है. जो जातियां राजनीति में अछूती रही हैं उन्हें मर्जी के मुताबिक़ अन्य जातियों में जोड़ कर दिखाया गया है."

  4. महाराष्ट्रः नांदेड़ के सरकारी अस्पताल में 24 लोगों की मौत

    महाराष्ट्र के नांदेड़ के सरकारी अस्पताल में बीते चौबीस घंटे में 24 मरीज़ों की मौत हो गई है.

    एक अक्टूबर से हुई इन मौतों में 12 नवजात शामिल हैं.

    अस्पताल के डीन एसआर वाकोड़े ने बताया, "नवजातों के अलावा अन्य मौतों के बारे में बताया जा रहा है कि वो सांप के काटने और ज़हर की वजह से हुई है."

    बताया जा रहा है कि मरीज़ों की मौत समय पर दवाओं की आपूर्ति नहीं होने के कारण हुई है लेकिन वाकोड़े ने इस आरोप का खंडन किया.

    वाकोड़े ने कहा कि दवाइयों की कमी है लेकिन जो मरीज़ इमरजेंसी में दाखिल हैं उनके लिए पर्याप्त दवाएं मौजूद हैं.

    कहा जा रहा है कि राज्य भर के सरकारी अस्पतालों में दवाओं की कमी है क्योंकि हाफ़कीन इंस्टीट्यूट ने दवा ख़रीदने बंद कर दिए हैं.

    डॉ. शंकरराव चह्वाण सरकारी अस्पताल में आस पास के 70-80 किलोमीटर के इलाके से मरीज़ आते हैं. आस पास के इलाके में इसके अलावा कोई और बड़ा अस्पताल न होने के कारण इमरजेंसी में मरीज़ यहीं पहुंचते हैं.

    वहीं अस्पताल का दावा है कि बीते 24 घंटे में जिन मरीज़ों की मौत हुई है वो सभी इमरजेंसी में भर्ती होने यहां आए थे.

    डीन वाकोड़े ने कहा, "इसके अलावा अस्पताल के मेडिकल अधिकारियों के तबादले की वजह से भी कुछ समस्याएं आईं."

    अस्पताल ने बताया कि इसके अलावा मरीज़ों की संख्या भी बढ़ी और हाफ़कीन इंस्टिट्यूट ने दवाएं नहीं ख़रीदीं तो कुछ हद तक इसकी कमी भी हुई.

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि इन मौतों की जांच कराई जाएगी.

    राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हसन मुशरिफ़ ने कहा, "तेलंगाना की सीमा से सटे परभणी, हिंगोली से लोग इस अस्पताल में इलाज के लिए आते हैं. लोग पहले निजी अस्पतालों में इलाज करवाते हैं लेकिन जब उनकी तबीयत में सुधार नहीं होता और उनके बिल बढ़ने लगते हैं तो उन्हें सरकारी अस्पतालों में भर्ती करा दिया जाता है. लेकिन 24 घंटे में 24 लोगों की मौत गंभीर मामला है. इसकी जांच की जाएगी."

  5. टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की बीजेपी को चुनौती, 'रेफरी आपका, मैदान आपका, देखें कितना है दम'

    पश्चिम बंगाल में सरकार चला रही तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद अभिषेक बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी को चुनौती दी है कि वो आने वाले वक़्त में ज़ोरदार लड़ाई के लिए तैयार रहे.

    अभिषेक बनर्जी ने कहा, "आज हम दिल्ली से गांधी जयंती के दिन भाजपा को चुनौती देते हैं कि आगामी दिनों में जोरदार लड़ाई के लिए तैयार रहिएगा."

    टीएमसी के नेता और कार्यकर्ता सोमवार को दिल्ली में महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर प्रदर्शन के लिए जुटे थे. अभिषेक बनर्जी के मुताबिक उनके नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के जरिए 100 दिन रोज़गार के पैसे जारी करने की मांग की.

    उन्होंने दावा किया कि उनके प्रदर्शन को रोकने की कोशिश की गई.

    अभिषेक बनर्जी पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी के भतीजे हैं. वो पार्टी के महासचिव भी हैं.

    बीजेपी को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा, "मैदान आपका, रेफ़री आपका लेकिन चुनौती हम दे रहे हैं. आने वाले दिनों में पता चलेगा कि आपकी क्षमता कितनी है और आम जनता की क्षमता कितनी है."

  6. डोनाल्ड ट्रंप न्यूयॉर्क की अदालत में पहुँचे, फ़र्ज़ीवाड़े का है आरोप

    पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप सिविल फ़र्ज़ीवाड़े के एक मामले में मैनहटन की एक अदालत में पेश हुए हैं.

    न्यू यॉर्क की अटार्नी जनरल लेटीटिया जेम्स अदालत के बाहर मौजूद रहीं. उन्होंने कहा है, “न्याय होकर रहेगा.”

    वो राष्ट्रपति ट्रंप पर 250 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगवाना चाहती हैं. इसके अलावा उन्होंने ट्रंप और उनके बेटों ट्रंप जूनियर और एरिक ट्रंप पर न्यूयॉर्क में कारोबार करने पर रोक लगाने की मांग भी की है.

    राष्ट्रपति ट्रंप ने इस सिविल केस को फ़र्ज़ीवाड़ा कहा है.

    एक जज ने अपने फ़ैसले में कहा है कि ट्रंप और उनके बेटों ने फ़र्ज़ीवाड़े से अपनी संपत्तियों और अन्य परिसंपत्तियों के दाम बढ़ाये और सिस्टम के साथ धोखेबाज़ी करके अपने आप को समृद्ध किया.

    ये मामला उन आपराधिक मामलों से अलग है जिनका सामना ट्रंप अमेरिका की अलग-अलग अदालतों में कर रहे हैं.

    इनमें पिछले चुनावों के बाद चुनावी नतीजों को पलटने के लिए साज़िश करने के भी आरोप हैं.

    अदालत के बाहर कई प्रदर्शनकारी भी जुटे हैं जिनमें से अधिकतर ट्रंप के समर्थक नहीं है.

    अटार्नी जनरल के अदालत के बाहर लोगों से बात करने के बाद प्रदर्शनकारियों ने कहा, “थैंक यू पेटीटिया जेम्स”

    कई प्रदर्शनकारियों ने हाथ में तख़्तियां ली हैं जिनमें ट्रंप को सलाखों के पीछे दिखाया गया है. कई पर लिखा है, ‘कोई क़ानून से ऊपर नहीं है.’

  7. सुनिए दिनभर, मोहन लाल शर्मा और प्रेरणा के साथ

  8. लंदनः भारतीय हाई कमीशन के बाहर खालिस्तान समर्थक जुटे, देखें वीडियो

    ब्रिटेन की राजधानी लंदन में भारतीय हाई कमीशन के बाहर खालिस्तान समर्थक लोग जुटे हैं. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हाई कमीशन के सामने सड़क की दूसरी तरफ ही सीमित रखा है.

    प्रदर्शनकारियों के हाथ में हरदीप सिंह निज्जर की तस्वीर के साथ तख्तियां हैं. वो ब्रिटेन सरकार से मांग कर रहे हैं कि वो भी कनाडा सरकार की तर्ज पर सिखों के मामले में भारत की दखलअंदाजी को बंद कराने का काम करे.

    प्रदर्शकारियों ने कहा, "कनाडा सरकार ने जिस तरह अपनी संसद में भारत के बारे में कहा उससे वहां भारत सरकार की दखलअंदाजी स्पष्ट हुई. भारत सरकार की ओर से हम सिखों को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है."

    ये भी कहा गया कि, "पिछले चालीस सालों से यह कहा जाता रहा है कि देश विदेश में भारत सरकार की बहुत दखलअंदाजी है. जो नहीं होनी चाहिए थी."

    इस दौरान ब्रिटेन की सरकार से मांग की गई कि, "हम यूके सरकार से कनाडा की तर्ज पर यहां तो दखलअंदाजी की जा रही है उसे लेकर काम करने का आग्रह करते हैं."

    भारत और कनाडा के राजनयिक संबंधों में तल्खी आने के बाद दो दिन पहले ही ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी को स्कॉटलैंड के एक गुरुद्वारे में प्रवेश से रोका गया था, जिसकी शिकायत भारतीय उच्चायोग ने ब्रितानी सरकार से की थी.

    इसके पहले सेंट्रल लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में लगे तिरंगे को उतारने की कोशिशें भी की गई थी. भारत ने इसकी औपचारिक शिकायत करते हुए वहां बेहतर सुरक्षा व्यवस्था का मुद्दा उठाया था.

    हाल के दिनों में स्कॉटलैंड के एक सिख ब्लॉगर जगतार सिंह जोहाल की रिहाई की मुहिम चलाई जा रही है.

    जगतार बीते पांच साल से भारत में जेल में बंद हैं. उन पर 'दक्षिणपंथी हिंदू नेताओं के ख़िलाफ़ आतंकी साजिश करने का और हत्या की साजिश रचने का आरोप है.'

    कनाडा की तरह ही ब्रिटेन में भी सिखों की बड़ी संख्या में मौजूदगी है. समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार यूके में सिख समुदाय के क़रीब पांच लाख लोग रहते हैं.

  9. जातिगत जनगणना की मांग: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने क्या कहा

    बिहार में जातिगत सर्वे के नतीजे सामने आने के बाद कई राजनीतिक दल देश भर में जातिगत जनगणना कराए जाने की मांग उठा रहे हैं. कई दल और नेता इस मांग के समर्थन का दावा कर रहे हैं. इनमें केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की मंत्री और अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल शामिल हैं.

    केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सोमवार को रायबरेली में कहा कि जातीय जनगणना समय की मांग है.

    अनुप्रिया पटेल ने कहा, "अपना दल ने हमेशा जातीय जनगणना की वकालत की है. संसद में हमने अपनी पार्टी का स्पष्ट रूप से पक्ष रखा है. हम जातीय जनगणना के पक्षधर हैं और जातीय जनगणना समय की मांग है."

    तेजस्वी की मांग और बीजेपी का दावा

    इसके पहले बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि वो पूरे देश में जातीय जनणना कराएं.

    तेजस्वी यादव ने दावा किया कि बिहार के जातिगत सर्वे में बीजेपी ने बाधा डालने की कोशिश की थी.

    उन्होंने कहा, "जब मैं नेता प्रतिपक्ष था तभी यह प्रस्ताव रखा था. हमने यह प्रस्ताव प्रधानमंत्री जी के सामने रखा था लेकिन उन्होंने मना कर दिया था."

    उधर, बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी 'पूर्ण रूप से जातिगत सर्वेक्षण की समर्थक रही है और राज्य में बीजेपी के समर्थन से ही जातिगत सर्वेक्षण का काम शुरू हुआ.'

  10. उत्तर प्रदेश के देवरिया में छह लोगों की हत्या, पुलिस ने बताया ज़मीन विवाद है वजह,

    उत्तर प्रदेश के देवरिया ज़िले की रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर गांव में छह लोगों की हत्या का मामला सामने आया है. इस मामले में चार लोग को हिरासत में लिया गया है.

    पुलिस के मुताब़िक ये हत्याएं पुरानी रंजिश की वजह से दो पक्षों के बीच झड़प में हुई है.

    देवरिया के एसएसपी संकल्प शर्मा ने बताया, "ज़मीन विवाद की एक पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट हुई है. इसमें एक पक्ष से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है. और दूसरे पक्ष से पांच लोगों की मृत्यु हुई है. पुलिस मौके पर है और प्रभावी कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है."

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा

    राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवार के लिए संवेदना व्यक्त की.

    उन्होंने इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश देते हुए, पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने की भी बात कही है.

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "जनपद देवरिया की दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत दुःखद एवं निंदनीय है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं.एडीजी, कमिश्नर, आईजी को मौके पर पहुंचकर कठोरतम कार्यवाही तथा ज़िला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इस घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा."

    देवरिया के डीएम अखंड प्रताप सिंह ने बताया, सुबह क़रीब आठ बजे के आस पास यह सूचना मिली. बताया गया कि एक पक्ष के एक आदमी की तुरंत मौत हुई थी और बाकी छह लोग पुलिस को बेसुध मिले थे. उन्हें देवरिया मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया. डॉक्टरों ने पांच लोगों का परीक्षण कर उन्हें मृत घोषित किया है.

    उन्होंने बताया, "यह झड़प लंबे समय से चले आ रहे ज़मीन विवाद को लेकर हुआ. इस मामले में जांच अभी जारी है."

  11. बिहार में जातिगत सर्वे के नतीजे सामने आए, पटना में लोगों से बात कर रहे हैं बीबीसी के सहयोगी विष्णु नारायण

  12. बिहार: जातिगत सर्वे के बाद नीतीश कुमार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, बताया क्या रहेगा एजेंडा

    बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने सोमवार को जातिगत सर्वे के आंकड़े जारी कर दिए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे लेकर कल यानी मंगलवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है.

    मीटिंग के एजेंडे की बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, "कुल मिलाकर सब प्रजेंट करा देंगे कल एक जगह."

    भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आरोप लगाया है कि सरकार ने सर्वे की पूरी रिपोर्ट पेश नहीं की है. उनके मुताबिक आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों के बारे में रिपोर्ट में जानकारी नहीं दी गई है.

    लेकिन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ऐसे दावों को ठीक नहीं मानते.

    नीतीश कुमार ने कहा, " सबकुछ का जो (सर्वे) कराया गया, (उसे) पूरा करके जो रिजल्ट आया है, अब उसके बाद सबकी आर्थिक स्थिति का भी एक एक परिवार का (लेखा जोखा) भी ले लिया गया है."

    उन्होंने कहा, "आप देख रहे हैं कि अनुसूचित जाति जनजाति की संख्या बढ़ी है ना?"

    नीतीश कुमार ने कहा, " (कल की) मीटिंग में सब बातों को रख देंगे. सब लोगों की राय लेकर सरकार की तरफ से जो ज़रूरी होगा, आगे वो कदम उठाएंगे."

  13. मध्य प्रदेश के लिए अगले पांच साल अहम, डबल इंजन सरकार जरूरी: नरेंद्र मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश में कहा कि राज्य विकास के लिए अगले पांच साल अहम है और प्रदेश के लिए 'डबल इंजन सरकार' ज़रूरी है.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डबल इंजन सरकार से मतलब केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार से है.

    ग्वालियर की एक सभा में पीएम मोदी ने कहा, "हम तय करना चाहते हैं कि मध्य प्रदेश देश के तीन आला राज्यों में जगह बनाए. "

    विपक्षी दल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, " मध्य प्रदेश का विकास वो लोग नहीं कर सकते, जिनके पास न तो नई सोच है और न ही विकास का रोड मैप है. इनका तो बस एक ही काम है, देश की प्रगति से नफरत, भारत की योजनाओं से नफरत. अपनी नफरत में ये देश की उपलब्धियों को भी भूल जाते हैं."

    उन्होंने दावा किया, "मोदी ने गारंटी दी है कि अगले कार्यकाल में दुनिया की टॉप इकोनॉमी में एक नाम हमारे हिंदुस्तान का होगा. इससे भी सत्ता भूखे कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है."

  14. तेजस्वी यादव का दावा- 'जाति गणना का प्रस्ताव पीएम के सामने रखा था लेकिन उन्होंने मना कर दिया'

    बिहार में जाति आधारित सर्वे के नतीजे जारी होने के बाद उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि इसके आधार पर राज्य सरकार लोगों को लाभ पहुंचाएगी.

    उन्होंने कहा, "आर्थिक सामाजिक न्याय की लड़ाई हमने लड़ी है. हमेशा से हमारा मुद्दा बेरोज़गारी और जातीय गणना को लेकर रहा है. आज वैज्ञानिक आंकड़ा जारी किया गया है. हमने कम समय में जानकारी इकट्ठा की है."

    वे बोले, "आखिर कौन लोग हैं जो नाला साफ़ करते हैं, कचरा साफ़ करते हैं. कौन भूमिहीन है, मज़दूरी करते हैं. आर्थिक स्थिति का भी पता चला है. "

    साथ ही तेजस्वी ने कहा कि लोगों को इस सर्वे का फ़ायदा पहुंचाएगी बिहार सरकार.

    वे बोले "ये आंकड़ा अब देश के सामने आ चुका है. दौर है आर्थिक न्याय का. सरकार की यही कोशिश होगी कि जो लोग ग़रीब हैं उनके लिए विशेष योजना बनाकर लोगों को लाभ पहुंचाने का काम करेंगे."

    उन्होंने बीजेपी पर इसे नकारने का आरोप लगाते हुए एक बार फिर प्रधानमंत्री से पूरे देश में इसे कराने की मांग भी की.

    तेजस्वी बोले, "बीजेपी ने कितनी बाधाएं पैदा करने की कोशिश की. जब मैं नेता प्रतिपक्ष था तभी यह प्रस्ताव रखा था. हमने यह प्रस्ताव प्रधानमंत्री जी के सामने रखा था लेकिन उन्होंने मना कर दिया था."

    "प्रधानमंत्री ने नकारा, लोकसभा, राज्यसभा में नकारा गया. इसके बाद बिहार सरकार अपने बल बूते यह सर्वे कराया."

    उन्होंने मांग की कि, "हम चाहते हैं कि बिहार में यह हुआ है अब प्रधानमंत्री पूरे देश में जाति जनगणना करवाएं."

    उधर राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा ने कहा, "यह ऐतिहासिक दिन है. 2 अक्टूबर है. इस दिन सामाजिक न्याय की धारा को एक नया बल मिला है. 85 प्रतिशत लोग हाशिए के समूह में हैं. देश की नीतियां और नीयत इससे तय होंगी."

  15. बिहार में जातिगत सर्वे: जेडीयू नेता केसी त्यागी बोले- 'अगले चुनाव का एजेंडा तय'

    बिहार में सरकार चला रहे गठबंधन में शामिल जेडीयू के नेता केसी त्यागी ने कहा है कि जातिगत सर्वे के नतीजे जारी होने के बाद अगले चुनाव का एजेंडा तय हो गया है.

    उन्होंने कहा, "यह अगले चुनाव के लिए एजेंडा तय हुआ है."

    बिहार सरकार ने आज जातिगत सर्वे के आंकड़ जारी कर दिए हैं. इसे लेकर अलग-अलग दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है.

    जातिगत सर्वे कराने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए केसी त्यागी ने कहा, "कर्पूरी ठाकुर और वी.पी. सिंह के बाद पिछड़े और अतिपिछड़े वर्ग के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता के रूप में नीतीश कुमार उभरे हैं."

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक त्यागी ने कहा, "आज साबित हुआ है कि पिछड़ा वर्ग 63 प्रतिशत हैं."

    उन्होंने कहा, " हम नीतीश कुमार को सलाम करते हैं और चाहते हैं कि देश में घूमकर जनता को आंदोलित करें जिससे हर राज्य को जातिगत जनगणना करानी पड़े."

  16. एशियन गेम्स: भारतीय हॉकी टीम ने बांग्लादेश 12-0 से हराया, सेमीफ़ाइनल में पहुंची

    भारतीय हॉकी टीम का एशियन गेम्स में दमदार प्रदर्शन जारी है. भारत ने बांग्लादेश पर 12-0 के अंतर से धमाकेदार जीत हासिल की और सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली. भारतीय टीम बुधवार को सेमीफ़ाइनल मैच खेलेगी.

    भारतीय टीम पूल ए में है और उसने अब तक कोई मैच नहीं गंवाया है. सेमीफ़ाइनल में भारत का मुक़ाबला ग्रुप बी में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम से होगा.

    भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और मनदीप सिंह ने हैट्रिक लगाई.

    हरमनप्रीत ने दूसरी, चौथे और 32वें मिनट में गोल किया. उन्होंने तीन पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया. मनदीप ने 18वें,24वें और 46वें मिनट में गोल दागे.

    भारत की ओर से ललित कुमार उपाध्याय, अमित रोहिदास, अभिषेक, नीलकंठ शर्मा और गुरजंत सिंह ने भी गोल किए.

    भारत ने पाकिस्तान पर 10-2 के अंतर से जीत हासिल की थी.

  17. राहुल गांधी ने बिहार जातिगत सर्वे के नतीजे को लेकर केंद्र पर उठाए सवाल, ये कहा

    बिहार में जाति आधारित गणना के नतीजे आने के बाद विपक्षी गठबंधन इंडिया के घटक दलों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही है.

    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया में केंद्र सरकार में ओबीसी वर्ग को मिले नेतृत्व में कमी पर सवाल उठाया.

    राहुल ने लिखा, "बिहार की जातिगत जनगणना से पता चला है कि वहां ओबीसी + सीएस + एसटी 84% हैं. केंद्र सरकार के 90 सचिवों में सिर्फ़ 3 ओबीसी हैं, जो भारत का मात्र 5% बजट संभालते हैं. इसलिए, भारत के जातिगत आंकड़े जानना ज़रूरी है. जितनी आबादी, उतना हक़ - ये हमारा प्रण है."

    उधर कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि वो जाति आधारित गणना के हमेशा से पक्षधर रहे हैं.

    उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में हमारी सरकार आई तो निश्चित रूप से जाति आधारित गणना कराएंगे.

    उधर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि जाति गणना पूरे देश में होनी चाहिए.

    वे बोले, "समाज के अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़े वर्ग और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ न्याय करना चाहते हैं तो पूरे देश में उनकी संख्या कितनी है ये जानना बहुत ज़रूरी है."

  18. लालू यादव पर बरसे सम्राट चौधरी, बोले- 'बीजेपी की कृपा से लागू हुआ था मंडल कमीशन और... '

    बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आरजेडी प्रमुख लालू यादव पर पलटवार किया है. उन्होंने दावा किया है कि देश में मंडल आयोग की रिपोर्ट 'भारतीय जनता पार्टी की कृपा' से लागू हुई थी और बिहार में जातिगत सर्वे काम भी बीजेपी के समर्थन से शुरू हुआ.

    उन्होंने कहा, "भारतीय जनता पार्टी पूर्ण रूप से जातिगत सर्वेक्षण का समर्थक रही है."

    जातिगत सर्वे की रिपोर्ट जारी होने के बाद लालू यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है.

    लालू यादव ने कहा, "बीजेपी की अनेक साजिशों, कानूनी अड़चनों और तमाम षड्यंत्र के बावजूद आज बिहार सरकार ने जाति आधारित सर्वे को रिलीज किया."

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा, "जातीय उन्माद फ़ैलाना लालू जी की आदत रही है."

    इसके बाद उन्होंने दावा किया कि मंडल कमीशन की रिपोर्ट 'बीजेपी की कृपा' से लागू हुई थी.

    सम्राट चौधरी ने कहा, "मंडल कमीशन लागू किसने किया था, भाजपा की कृपा से लागू हुआ था मंडल कमीशन. हमारे ही समर्थन से जातिगत सर्वेक्षण का काम शुरू हुआ."

    उन्होंने कहा, "नीतीश कुमार की सरकार को मैं बार-बार कह रहा था कि तुरंत रिपोर्ट जारी करो."

    सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार ने जो रिपोर्ट जारी की है, वो पूरी नहीं है.

    उन्होंने कहा, " ये आधी अधूरी रिपोर्ट है. अभी आर्थिक रूप से, सामाजिक रूप से जो पिछड़े वर्ग हैं, उसकी तो रिपोर्ट ही नहीं आई है.भारतीय जनता पार्टी इस पूरे सर्वेक्षण के कार्य को देखेगी, जांचेगी और विस्तृत बयान देगी."

  19. ब्रेकिंग न्यूज़, कोविड वैक्सीन की तकनीक इजाद करने वाले वैज्ञानिकों को मेडिसिन का नोबेल पुरस्कार

    मेडिसिन का नोबेल पुरस्कार वैज्ञानिकों की उस जोड़ी को देने का एलान किया गया है जिसने एमआरएनए कोविड वैक्सीन की तकनीक इजाद की.

    ये दो वैज्ञानिक डॉ. कैटालिन कारिको और डॉ. ड्रियू वाइसमैन हैं.

    इस तकनीक के प्रयोग कोविड महामारी से पहले किए गए थे लेकिन बाद में इसे दुनिया भर के लाखों को दिया गया.

    कैंसर समेत अन्य रोगों को लेकर इसी एमआरएनए तकनीक पर आगे और शोध किए जा रहे हैं.

    एमआरएनए यानी मैसेंजर रायबोन्यूक्लिक एसिड शरीर को प्रोटीन बनाने का तरीक़ा बताती है.

  20. बिहार में जातिगत सर्वे के नतीजे आने के बाद क्या बोले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार?

    बिहार सरकार ने जाति आधारित गणना के आंकड़े जारी कर दिए हैं.

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन आंकड़ों के जारी होने के बाद जाति आधारित गणना में लगी पूरी टीम को बधाई देते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि इससे न केवल जातियों के बारे में पता चला है बल्कि उनकी आर्थिक स्थिति की जानकारी भी मिली है.

    नीतीश कुमार ने लिखा, "इस गणना पर निर्णय बिहार विधानसभा में सभी नौ दलों की सहमति से लिया गया था."

    साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि, "जल्द ही बिहार विधानसभा में उन्हीं 9 दलों की बैठक बुलाई जाएगी और जाति आधारित गणना के परिणामों से उन्हें अवगत कराया जाएगा."

    जाति आधारित गणना में बिहार की आबादी को 13,07,25,310 बताया गया है.

    इसमें पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्गों की कुल आबादी 63 फ़ीसद जबकि अनुसूचित जाति क़रीब 19.65 फ़ीसद और सामान्य वर्ग 15 फ़ीसद से अधिक बताए गए हैं.