आदित्य एल-1 पर आया इसरो का नया अपडेट, दी ये जानकारी

इसरो ने आदित्य एल-1 को लेकर एक अपडेट दिया है जिसमें बताया गया है कि भारत का यह सूर्य अभियान अब तक धरती से रिकॉर्ड 9.2 लाख किलोमीटर की दूरी तय कर चुका है.

लाइव कवरेज

दीपक मंडल and अभिजीत श्रीवास्तव

  1. वर्ल्ड कपः भारत का पहला वॉर्म अप मैच धुला, दूसरा मुक़ाबला किसके साथ?

    क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023

    इमेज स्रोत, Getty Images

    गुवाहाटी में बारिश की वजह से भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप से पहले खेला जाने वाला वॉर्म-अप मैच रद्द हो गया है.

    शनिवार को बारिश की वजह से टॉस में देरी हुई. टॉस भारत ने जीता और पहले बल्लेबाज़ी चुनी लेकिन इसके बाद फिर बारिश आ गई और यह शुरू भी नहीं हो सका.

    आखिरकर अंपायरों ने शाम छह बजे से कुछ पहले यह मैच रद्द करने की घोषणा कर दी.

    वर्ल्ड कप में सभी 10 टीमों को दो दो वॉर्म अप मैच खेलने हैं. लिहाजा अब भारत के सामने दूसरे वॉर्म-अप मैच में तीन अक्टूबर को नीदरलैंड होगा.

    ये मुक़ाबला तिरुवनंतपुरम में खेला जाना है. शनिवार को ही तिरुवनंतपुरम में ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच खेला गया वॉर्म-अप मैच भी बारिश से बाधित रहा.

    वर्ल्ड कप 2023 के वॉर्म-अप मैच तीन जगहों गुवाहाटी, तिरुवनंतपुरम और हैदराबाद में खेले जा रहे हैं.

    वॉर्म-अप मुक़ाबले शुक्रवार को शुरू हुए. पहले मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया तो दूसरे मुक़ाबले में बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद पाकिस्तान को न्यूज़ीलैंड ने हाथों हार का सामना करना पड़ा.

    रविवार को कोई वॉर्म-अप मुक़ाबला नहीं है. वहीं 2 अक्टूबर यानी सोमवार को इंग्लैंड और बांग्लादेश गुवाहाटी में तो 3 अक्टूबर को भारत-नीदरलैंड के अलावा पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद में मुक़ाबला होना है.

    इसके बाद ये टीमें 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप के मुक़ाबले में आपस में भिड़ेंगी जहां पहला मैच इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच अहमदाबाद में होना है.

  2. चीनः कभी एशिया के सबसे अमीर कारोबारी रहे हुई का यान संकट में क्यों?

  3. बिहार के इस थर्मल पावर प्लांट में हज़ारों मज़दूर हड़ताल पर, क्या है वजह?-ग्राउंड रिपोर्ट

  4. आदित्य एल-1 पर आया इसरो का अपडेट, दी ये जानकारी

    आदित्य एल- 1

    इमेज स्रोत, ISRO

    इसरो ने आदित्य एल-1 को लेकर शनिवार को एक अपडेट दिया है.

    इसमें बताया गया है कि भारत का यह सूर्य अभियान अब तक धरती से रिकॉर्ड 9.2 लाख किलोमीटर की दूरी तय कर चुका है.

    इसरो ने बताया कि अब आदित्य एल- 1 पृथ्वी के प्रभाव से बाहर निकल चुका है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    साथ ही ये भी बताया कि यह केवल दूसरा ऐसा मौक़ा है जब इसरो का कोई अभियान पृथ्वी के प्रभाव क्षेत्र से बाहर निकला है.

    पहली बार ऐसा मंगल ऑर्बिटर मिशन के दौरान किया गया था.

    अब आदित्य एल-1 सूर्य और पृथ्वी के लैंगरेंज पॉइंट 1 (एल 1) की ओर जा रहा है.

  5. पाकिस्तान पर रिकॉर्ड 10-2 से जीत के साथ भारत एशियन गेम्स हॉकी के सेमीफ़ाइनल में पहुंचा

    Hockey, INDvsPAK,

    इमेज स्रोत, ANI

    एशियन गेम्स की हॉकी प्रतिस्पर्धा में भारत ने पाकिस्तान को 10-2 के रिकॉर्ड अंतर से हरा कर सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली है.

    भारत की ओर से मनदीप सिंह ने मैच के पहले क्वार्टर के आठवें मिनट में पहला गोल दागा. 11वें मिनट में भारत को पेनाल्टी स्ट्रोक मिला जिसे कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गोल में तब्दील किया.

    दूसरे क्वार्टर के 17वें मिनट में फिर कप्तान हरमनप्रीत ने गोल दागा.

    30 मिनट का खेल खत्म होने तक भारत ने 4-0 से बढ़त बना ली थी.

    तीसरे क्वार्टर के 33वें मिनट में पाकिस्तान के फाउल पर भारत को पेनाल्टी स्ट्रोक मिला जिसे कप्तान ने गोल में तब्दील कर मैच में अपनी हैट्रिक पूरी की.

    अगले ही मिनट कप्तान ने एक और गोल दाग दिया.

    चार मिनट बाद पाकिस्तान की तरफ़ से पहला गोल सुफ़ियान मोहम्मद ने किया.

    41वें मिनट में भारत ने तो इस क्वार्टर के अंतिम मिनट में पाकिस्तान ने गोल कर स्कोर 7-2 कर दिया.

    अंतिम क्वार्टर में भारत की ओर से दो और गोल दागे गए और इस तरह मैच का नतीजा 10-2 से भारत के पक्ष में रहा.

    भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत ने चार, तो वरुण ने दो और ललित, मनदीप, सुमित और शमशेर ने एक-एक गोल किए.

    यह पहला मौका है जब भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए हॉकी मैच में किसी भी टीम ने 10 गोल दागे हैं.

    भारत अपने पूल के सभी चारो मैच जीत कर सेमीफ़ाइनल में पहुंच गया है.

    शानदार फ़ॉर्म में चल रही भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक रिकॉर्ड 46 गोल किए हैं.

  6. चीन की सीमा से केवल 25 किलोमीटर दूर अरुणाचल में आयोजित हो रहे दो स्पोर्ट्स इवेंट

    तवांग, Tawang

    इमेज स्रोत, Getty Images

    चीन ने अरुणाचल प्रदेश के तीन भारतीय एथलीट को अपने यहां आयोजित हो रहे एशियन गेम्स में भाग नहीं लेने दिया था. अब चीन की सीमा से सटे भारतीय सीमा के तवांग में दो खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं.

    तवांग भारतीय सीमा में चीन से सटे वास्तविक नियंत्रण रेखा से महज 25 किलोमीटर दूर अरुणाचल प्रदेश का शहर है.

    अरुणाचल प्रदेश के इस प्रसिद्ध पर्यटन स्थल में आयोजित हो रहे इन दो खेल प्रतियोगिता में 3,500 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

    रविवार को होने वाले मैराथन में 2,500 खिलाड़ी भाग लेंगे तो शुक्रवार से शुरू हुई 36वीं सीनियर नेशनल टग ऑफ़ वार चैंपियनशिप में एक हज़ार से अधिक खिलाड़ी, कोच और अधिकारी शिरकत कर रहे हैं.

    इन आयोजनों के मौक़े पर अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा, "हम ज़मीनी स्तर पर खेलों को बढ़ावा देने और अपने एथलीट को नेशनल प्लेटफ़ॉर्म देने के लिए प्रतिबद्ध हैं."

    रविवार को आयोजन होने वाले मैराथन में चार कैटेगरी, 42 किलोमीटर, 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और पांच किलोमीटर की दौड़ होगी. इसमें विभिन्न आयु वर्ग में 75,000 रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी.

    मैराथन दौड़ का शुभारंभ मुख्यमंत्री पेमा खांडू, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और गजराज कॉर्प्स जनरल ऑफ़िसर कमांडिंग लेफ़्टिनेंट जनरल मनीष करेंगे.

  7. नागोर्नो-काराबाख़ः आर्मीनिया ने कहा- सभी लोग वहां से भाग आए

  8. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बसपा ने किया गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से गठबंधन

    मायावती

    इमेज स्रोत, ANI

    बहुजन समाज पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ गठबंधन किया है. 230 सीटों वाली मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए इस साल नवंबर में चुनाव होने हैं.

    बसपा के राज्यसभा सांसद रामजी गौतम और जीजीपी के राष्ट्रीय महासचिव बलबीर सिंह तोमर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए हुए चुनावी समझौते के तहत बसपा 178 सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो गोंडवाना गणतंत्र पार्टी 52 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी.

    समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों पार्टियों ने अपने साझा बयान में कहा है कि मध्य प्रदेश में उनकी गठबंधन सरकार बनेगी जो दलितों, आदिवासियों और महिलाओं पर अत्याचार खत्म करेगी.

    "इससे राज्य में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की तानाशाह और पूंजीवादी सरकार का भी अंत होगा और ग़रीबों को भी इंसाफ़ मिलेगा."

    साल 2018 के विधानसभा चुनावों में बसपा को मध्य प्रदेश में दो सीटें मिली थीं. हालांकि उनका एक विधायक बाद में बीजेपी में शामिल हो गया था.

  9. दिल्ली में मुस्लिम युवक पर प्रसाद चोरी करने का आरोप, मौत...क्या बोले परिजन?

    वीडियो कैप्शन, दिल्ली में मुस्लिम युवक पर प्रसाद चोरी करने का आरोप, मौत...क्या बोले परिजन?

    दिल्ली के नंदनगरी इलाके के इस घर में मातम पसरा हुआ है.

    इस घर के बेटे ईसार अब इस दुनिया में नहीं रहे. वो चार बहनों के इकलौते भाई थे.

    ऐसा कहा जा रहा है कि 26 सितंबर को गणेश-चतुर्थी के अवसर पर लगाए गए पंडाल से प्रसाद या फिर कुछ रुपए चोरी करने के आरोप में उन्हें कथित तौर पर खंभे से बांधकर बुरी तरह पीटा.

    जिसके बाद उनकी मौत हो गई.

  10. ब्रेकिंग न्यूज़, दो हज़ार रुपये के नोट बदलने की आख़िरी तारीख़ 7 अक्टूबर तक बढ़ाई गई

    भारतीय रिज़र्व बैंक

    इमेज स्रोत, ANI

    भारतीय रिज़र्व बैंक ने कहा है कि दो हज़ार रुपये के नोट बदलने की आख़िरी तारीख़ अब बढ़ाकर सात अक्टूबर कर दी गई है. इससे पहले ये डेडलाइन आज यानी 30 सितंबर को ख़त्म हो रही थी.

    आरबीआई ने 19 मई, 2023 को दो हज़ार रुपये के नोट चलन से वापस लिए जाने की घोषणा की थी. आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, 19 मई, 2023 को दो हज़ार रुपये के 3.56 लाख करोड़ रुपये मूल्य के नोट चलन में थे जिसमें 29 सितंबर, 2023 तक 3.42 लाख करोड़ रुपये मूल्य के नोट बैंकों में वापस जमा कर दिए गए.

    बाज़ार में अभी भी 0.14 लाख करोड़ रुपये मूल्य के नोट मौजूद हैं. नए आदेश में रिजर्व बैंक ने कहा है कि आठ अक्टूबर से 2000 रुपये के नोट बैंक शाखाओं में जमा नहीं किए जा सकेंगे.

    रिज़र्व बैंक के 19 दफ़्तरों में एक बार में 20,000 रुपये के मूल्य के बराबर दो हज़ार रुपये के नोट बदले जा सकते हैं.

    सरकारी संस्थाओं और विभागों पर ऐसा कोई लिमिट नहीं लागू होगा और वे किसी भी सीमा तक दो हज़ार रुपये के नोट आरबीआई के निर्धारित दफ़्तरों में बदल सकते हैं. दो हज़ार रुपये के नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे.

  11. पाकिस्तान शरण लेने पहुंचे दो भारतीय नागरिक, बोले- 'गोली मार दें लेकिन वापस नहीं जाना', क्या है पूरी कहानी

  12. ब्रिटेन: गुरुद्वारे जा रहे भारतीय उच्चायुक्त का रास्ता खालिस्तान समर्थकों ने रोका, क्या है पूरा मामला

    ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी

    ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी जब अपनी स्टॉकलैंड यात्रा के दौरान राजधानी ग्लासगो में एक गुरुद्वारे में जा रहे थे तो उनका रास्ता खालिस्तान समर्थकों ने रोक दिया.

    शुक्रवार को विक्रम दोरईस्वामी अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, ग्लासगो के अलबर्ट ड्राइव पर स्थित गुरुद्वारा गुरु ग्रंथ साहिब जाने वाले थे.

    लेकिन 'सिख यूथ्स यूके' के सदस्यों ने गुरुद्वारा के अधिकारियों के साथ हुई अपनी बहस का वीडियो इंटरनेट पर पोस्ट किया है जिसमें उनमें से कुछ लोग उच्चायुक्त की कार की तरफ़ बढ़ते और उन्हें वहां से जाने के लिए कहते हुए दिखाई देते हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    विक्रम दोरईस्वामी के साथ ये घटना कनाडा की संसद में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बयान के बाद घटी है.

    जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा की संसद में बताया था कि खालिस्तानी अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में भारतीय एजेंटों के हाथ होने के पुख्ता आरोप हैं.

    भारत सरकार ने इन आरोपों को खारिज किया है और इसे 'बेतुका और प्रेरित' बताया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    विक्रम दोरईस्वामी के साथ ग्लासगो में हुई ये घटना उनके स्कॉटलैंड दौरे के आख़िरी दिन हुई.

    दो दिनों के दौरे पर स्कॉटलैंड आए विक्रम दोरईस्वामी की स्थानीय राजनेताओं, भारतीय समुदाय के लोगों, यूनिवर्सिटी समूहों, बिज़नेस लीडर्स के साथ मीटिंग हुई है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, उच्चायुक्त के गुरुद्वारे जाने का कार्यक्रम भी गुरुद्वारा कमेटी के आग्रह पर ही बनाया गया था.

  13. ताइवान ने बनाई स्वदेशी पनडुब्बी 'हाईकुन', क्या चीन को देगी टक्कर?

    वीडियो कैप्शन, ताइवान ने बनाई स्वदेशी पनडुब्बी 'हाईकुन', क्या चीन को देगी टक्कर?

    चीन के साथ जारी तनाव को देखते हुए ताइवान ने स्वदेशी पनडुब्बी बनाई है. ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन ने इसे ऐतिहासिक बताया है. इस पनडुब्बी का नाम 'हाईकुन' रखा गया है. यह नाम एक विशाल मछली से लिया गया है, जो उड़ भी सकती थी.

    इस नाम का उल्लेख प्राचीन चीनी साहित्य में भी मिलता है. इस पनडुब्बी को बनाने में 1.54 अरब डॉलर की लागत आई है. ये पनडुब्बी बिजली और डीज़ल से चल सकती है. सैन्य अधिकारियों के मुताबिक़ इसे 2024 के अंत तक नौसेना में शामिल किया जाएगा.

  14. एशियन गेम्सः पाकिस्तान को हरा कर भारत ने स्क्वैश में जीता गोल्ड

    स्क्वैश टीम

    इमेज स्रोत, Reuters

    भारत की पुरुष स्क्वैश टीम ने पाकिस्तान को हरा कर चीन के हांगज़ो में इस स्पर्धा का गोल्ड मेडल हासिल किया है.

    शनिवार को खेले गए इस स्पर्धा के फ़ाइनल में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुक़ाबला हुआ जिसमें भारत ने पाकिस्तान पर 2-1 से जीत हासिल की.

    शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय टीम की तरफ़ से इस जीत के हीरो रहे चेन्नई के अभय सिंह, जिन्होंने निर्णायक और कड़े मुक़ाबले में पाकिस्तान के नूर ज़मान को 3-2 से हराया.

    25 वर्षीय अभय सिंह ने दो गोल्ड मेडल पॉइंट बचाए और साथ ही भारत को जीत दिलाई.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    2010 के एशियन गेम्स में गोल्ड जीत चुके पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट के लीग दौर में भारत को हराया था.

    जब फ़ाइनल के पहले मैच में भारत के महेश मनगांवकर उतरे तो उन्हें पाकिस्तान के इक़बाल नसीर के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

    लेकिन इसके बाद सौरव घोसाल ने पाकिस्तान के मुहम्मद असीम ख़ान को 3-0 से हराकर मुक़ाबले में भारत की वापसी कराई.

    इस जीत के साथ ही भारत ने 2014 के बाद स्क्वैश में पहली बार गोल्ड मेडल हासिल किया.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्क्वैश टीम को गोल्ड जीतने पर बधाई दी है. उन्होंने लिखा, "यह प्रयास से कई युवा एथलीट को खेल के चयन करने और उसमें कामयाब होने की प्रेरणा मिलेगी."

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

  15. मोटोजीपी के आयोजन से क्या रेस की दुनिया में भारत ने जमा लिए हैं पांव?

    वीडियो कैप्शन, मोटोजीपी के आयोजन से क्या रेस की दुनिया में भारत ने जमा लिए हैं पांव?

    भारत में फार्मूला वन रेस का आयोजन 2013 में हुआ था. उसके बाद भारत में पहली बार MotoGP रेस का आयोजन हुआ.

    ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में आयोजित हुए रफ़्तार के इस खेल ने भारत में इसे लेकर संभावनाओं के दरवाज़े खोल दिए हैं.

  16. जयपुर: पिटाई से युवक की मौत के बाद सांप्रदायिक तनाव, 14 गिरफ्तार,

    जयपुर

    इमेज स्रोत, YUNUS CHAUPDAR

    इमेज कैप्शन, मृतक इक़बाल

    जयपुर में शुक्रवार रात दो मोटर साइकिल की टक्कर के बाद विवाद हो गया. बीचबचाव करने आए लोगों से एक बाइक सवार युवक इक़बाल की कहासुनी हो गई.

    लोगों ने इक़बाल की पिटाई कर दी, देर रात एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान बीस साल के इक़बाल की मौत हो गई. वह रामगंज के रहने वाले थे.

    इक़बाल की मौत से बड़ी संख्या में नाराज़ लोग शनिवार सुबह सड़कों पर उतर आए. बाज़ार बंद करवा दिए और सड़क जाम कर दी.

    कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ते देख बड़ी संख्या में एसटीएफ, ईआरटी, क्यूआटी, आरएसी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

    मृतक इक़बाल के पिता अब्दुल मजीद

    इमेज स्रोत, YUNUS CHAUPDAR

    इमेज कैप्शन, मृतक इक़बाल के पिता अब्दुल मजीद

    डीजीपी उमेश मिश्रा ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की है.

    तनावपूर्ण इलाक़े में ड्रोन के ज़रिए नज़र रखी जा रही है.

    जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बीबीसी हिंदी फ़ोन पर बताया कि, "स्थिति अभी नियंत्रण में है. इस मामले में हमने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है."

    स्थानीय कांग्रेस विधायक रफ़ीक ख़ान ने बीबीसी से कहा, "हमने मौक़े पर पहुंच कर लोगों को शांत करवाया है और अब हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं."

    जयपुर

    इमेज स्रोत, YUNUS CHAUPDAR

    विधायक रफीक ख़ान ने सरकार की ओर से पीड़ित के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है.

    उन्होंने कहा है, "परिजनों को पचास लाख रुपये, एक सदस्य को (संविदा) कॉन्ट्रैक्ट पर नौकरी और एक डेयरी बूथ दिया जाएगा."

    बीजेपी नेता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने बयान जारी कर सरकार की ओर से पीड़ित परिजनों को मुआवजा राशि दिए जाने को भेदभावपूर्ण करार दिया है. जबकि, मुस्लिम संगठन सरकारी घोषणा से संतुष्ट नहीं हैं.

    उनकी मांग है कि पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये, एक स्थाई सरकारी नौकरी और दोषियों को फांसी की सज़ा की मांग की है.

  17. वर्ल्ड कप: पाकिस्तान टीम को हैदराबाद में ऐसा क्या परोसा जा रहा है, जिसकी है चर्चा

  18. एशियन गेम्सः बोपन्ना-रुतुजा ने जीता गोल्ड, गोल्ड जीत कर बोपन्ना बोले 'जय भवानी'

    रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले की जोड़ी ने लॉन टेनिस के मिक्सड डबल्स का गोल्ड जीता

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले की जोड़ी ने लॉन टेनिस के मिक्सड डबल्स का गोल्ड जीता

    चीन के हांगज़ो में खेले जा रहे एशियन गेम्स में रोहन बोपन्ना ने अपनी जोड़ीदार रुतुजा भोसले के साथ मिलकर लॉन टेनिस के मिक्सड डबल्स का गोल्ड जीत लिया है.

    शनिवार को खेले गए इस प्रतिस्पर्धा के फ़ाइनल में भारतीय जोड़ी एक सेट से पीछे होने के बाद वापसी की. उन्होंने चीनी ताइपे की जोड़ी सुंग हाओ हुआंग और एन शुओ लियांग से यह मुक़ाबला 2-6, 6-3, 10-4 से जीत लिया.

    मिक्सड डबल का गोल्ड जीतने के बाद बोपन्ना ने कहा, "हमारे प्रतिद्वंद्वी बहुत मजबूत थे लिहाजा यह मैच आसान नहीं था. हमने रणनीति बनाई थी जो हमारे लिए काम कर गई. दूसरे सेट में हमने तय किया था कि अपना ध्यान सर्विस गेम पर केंद्रित करेंगे. जिसके बाद हम अंत कर आक्रामक मैच खेले जो हमें जीत के लिए चाहिए थे."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    जब बोपन्ना से पूछा गया कि चीन में उनका एशियन गेम्स का सफ़र कैसा रहा तो उन्होंने कहा, "जय भवानी."

    साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अब वो भारत-पाकिस्तान के बीच हॉकी मैच देखेंगे.

    वे बोले, "मैं कुछ मैच देखने का मौक़ा चाहता था. दुर्भाग्य से मुझे अब तक ये मौक़ा नहीं मिल सका था और अब इससे अच्छा क्या होगा कि मैं जाकर भारत को सपोर्ट करूं."

    उधर, बोपन्ना की जोड़ीदार रुतुजा भोसले ने कहा, "इतनी बड़ी संख्या में लोगों के सामने खेलने का यह मेरा पहला अनुभव था. मैच पॉइंट पर मैं सोच रही थी कि यह मेरा सर्वश्रेष्ठ सर्व हो और मुझे लगता है कि मैंने डालने में समय भी लिया."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    एशियन गेम्स में टेनिस टीम का प्रदर्शन कैसा रहा?

    बोपन्ना और भोसले की जोड़ी की जीत के साथ ही यह तय हो गया कि टेनिस दल कम से कम एक गोल्ड के साथ लौटेगा. टेनिस टीम इस बार केवल दो मेडल ले कर लौट रही है. लॉन टेनिस में पुरुषों के युगल मुक़ाबले में भारत ने सिल्वर मेडल जीता है.

    मेडल की संख्या के लिहाज से यह इस सदी में भारतीय टेनिस टीम का सबसे ख़राब प्रदर्शन है. भारत ने 2002 बुसान एशियन गेम्स में चार मेडल, दोहा 2006 में चार मेडल, ग्वांगझोउ 2020 में पांच, इंचियोन 2014 में पांच और इंडोनिशिया 2018 में तीन मेडल जीते थे.

  19. हिंद महासागर में चीन का बढ़ता दबदबा भारत के लिए कितना बड़ा सिरदर्द

  20. ट्राई ने वोडाफ़ोन आइडिया पर लगाया एक करोड़ रुपये का जुर्माना, क्या है मामला

    वोडाफ़ोन आइडिया

    इमेज स्रोत, Debarchan Chatterjee/NurPhoto via Getty Images

    टेलीकॉम सर्विस कंपनी वोडाफ़ोन आइडिया पर ट्राई एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है.

    वोडाफ़ोन इंडिया लिमिटेड ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है.

    कंपनी पर ये जुर्माना टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (ट्राई) ने अनचाही कॉल और एसएमएस पर रोक लगा पाने में नाकाम होने पर लगाया है.

    वोडाफ़ोन आइडिया लिमिटेड ने बयाया कि कंपनी टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (ट्राई) के इस आदेश की समीक्षा और इस मामले के अगले चरण का मूल्यांकन कर रही है.