विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले- 'कनाडा दे रहा है आतंकियों को शरण'

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका के हडसन इंस्टीट्यूट में एक परिचर्चा के दौरान कहा कि कनाडा ने उन लोगों को गतिविधि चलाने के लिए जगह मुहैया कराई है जो हिंसा करते हैं.

लाइव कवरेज

कीर्ति दुबे and स्नेहा

  1. विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले- 'कनाडा दे रहा है आतंकियों को शरण'

    एस जयशंकर

    इमेज स्रोत, ANI

    विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका के हडसन इंस्टीट्यूट में एक परिचर्चा के दौरान कहा कि कनाडा ने उन लोगों को गतिविधि चलाने के लिए जगह मुहैया कराई है जो हिंसा करते हैं.

    कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत के हाथ होने का आरोप लगाए जाने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव पैदा हो गया है.

    परिचर्चा के दौरान जब उनसे पूछा गया था कि इस तनाव के मुद्दे पर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ उनकी क्या बातचीत हुई.

    एस जयशंकर ने कहा,“हम मानते हैं कि खुल कर हिंसा की वकालत वाले लोगों और टेररिस्ट के प्रति कनाडा का नरम रुख है. कनाडाई राजनीति की वजह से कनाडा में ऐसे लोगों को अपनी गतिविधि चलाने के लिए मौके दिए गए हैं.”

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    भारत सरकार का रुख़

    कनाडा के सवाल पर खुल कर बोलते हुए एस जयशंकर ने कहा,“कनाडा के प्रधानमंत्री ने पहले निजी तौर पर फिर सार्वजनिक तौर पर कुछ आरोप लगाए. हमारा कहना है कि उनके आरोप भारत की नीति से मेल नहीं खाते. अगर कोई ऐसी बात है जिस पर वो गौर कराना चाहते हैं तो उसके लिए हम तैयार हैं.”

    उन्होंने कहा,“1980 के दशक से ही कनाडा के साथ इन बातों को लेकर तनातनी रही है. पिछले कुछ सालों में ये बातें पीछे चली गई थीं, लेकिन अब फिर से ये बाहर आ गई हैं.”

    उन्होंने कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और अमेरीकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलीवन से बात हुई है. हालांकि उन्होंने इस बारे में कोई विस्तृत ब्योरा नहीं दिया.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    भारत पश्चिम विरोधी नहीं

    इस बातचीत के दौरान एस जयशंकर ने कहा कि भारत का रुख गैर-पश्चिम रहा है लेकिन वो पश्चिम विरोधी नहीं है.

    उन्होंने क्वाड को लेकर कहा कि एक नई प्रशांत व्यवस्था भविष्य के लिए बहुत अहम है.

    एस जयसंकर दस दिन की अमेरिकी यात्रा पर 22 सितम्बर को पहुंचे थे और अपनी यात्रा समाप्त होने से पहले वो धार्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के आर्ट आफ़ लिविंग फ़ाउंडेशन के एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

  2. तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया आरोप, दिल्ली रैली से पहले स्पेशल ट्रेन रद्द की गई

    ममता बनर्जी

    इमेज स्रोत, ANI

    तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय ने कहा है कि केंद्र सरकार उनकी पार्टी की ओर से दिल्ली में आयोजित रैली को हर हालत में असफल करना चाह रही है.

    उन्होंने कहा, 'बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व चाहता है कि दिल्ली में हमारा कार्यक्रम असफल हो जाना चाहिए. इसीलिए अभिषेक बनर्जी को ईडी ने पूछताछ के लिए उसी दिन बुलाया है, कार्यकर्ताओं को ले जाने वाली स्पेशल ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और रामलीला मैदान की परमिशन नहीं दी गई.'

    उन्होंने कहा, ''लेकिन हम लोग किसी भी क़ीमत पर ये कार्यक्रम करके रहेंगे. कोई भी दिक्कत आती है तो हम इसका सामना करेंगे.''

    सौगत रॉय ने कहा कि अभिषेक बनर्जी ईडी की पूछताछ में नहीं जाएंगे, “वो नहीं जा रहे हैं. अभिषेक ने ऐलान कर दिया है कि वो नहीं जा रहे.”

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    दो और तीन अक्टूबर को टीएमसी ने राजधानी दिल्ली में एक बड़ी रैली का आयोजन किया है.

    टीएमसी के महासचिव अभिषेक बनर्जी को उसी दिन पूछ ताछ के लिए ईडी ने समन किया है.

    बनर्जी ने एक ट्वीट में कहा है, ‘इस महीने की शुरुआत में इडी ने उन्हें तब समन भेजा जब उसी दिन इंडिया गठबंधन की बैठक होने जा रही थी. उस दिन वो ईडी की पूछताछ में शामिल हुए थे.’

    टीएमसी के स्टेर जनरल सेक्रेटरी कुनाल घोष ने कहा है कि पार्टी का दो और तीन अक्टूबर को कार्यक्रम है. हमें केंद्र सरकार की ओर से फंड नहीं मिल रहा है क्योंकि विभिन्न योजनाओं के मद में डेढ़ लाख करोड़ रुपये का फंड जारी नहीं किया जा रहा है.

    ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी ने इस कार्यक्रम की घोषणा की है और हम दिल्ली जा रहे हैं. लेकिन उन्होंने हमें रामलीला मैदान देने से मना कर दिया है. हमने अपने एमपी एमएलए और नेताओं के लिए स्पेशल ट्रेन मांगी थी, उसे भी अंतिम समय में रद्द कर दिया गया है.

    उन्होंने कहा कि अगले कदम पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  3. अक्षर पटेल की जगह टीम में चहल या वाशिंगटन को होना चाहिए था: युवराज सिंह

    युवराज सिंह

    इमेज स्रोत, Getty Images

    वर्ल्ड कप 2011 के हीरो रहे युवराज सिंह का कहना है कि भारतीय टीम बेहतरीन खिलाड़ियों से भरी हुई है लेकिन चोटिल अक्षर पटेल की जगह युज़वेंद्र चहल या वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया जाना चाहिए था.

    चोट के कारण ऑलराउंडर अक्षर पटेल वर्ल्ड कप में नहीं खेल पायेंगे जिससे टीम मैनेजमेंट ने उनकी जगह सीनियर ऑफ स्पिनर आर अश्विन को शामिल किया है.

    अश्विन को आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सिरीज़ के लिए टीम में शामिल किया गया था और अंत में उन्हें अंतिम 15 खिलाड़ियों की टीम में चुना गया जबकि चहल और वाशिंगटन उसमें नहीं थे.

    युवराज ने समाचार एजेंसी पीटीआई से, ‘‘मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि इस टीम में युज़वेंद्र चहल की कमी है. मुझे लगता है कि इस टीम में एक लेग स्पिनर की कमी है. ’’

    उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम युजी को नहीं चुन रहे हैं तो मैं वाशिंगटन सुंदर को टीम में देखने का इच्छुक था. लेकिन टीम शायद एक अनुभवी गेंदबाज चाहती थी इसलिये मुझे लगता है कि उन्होंने आर अश्विन को चुना. ’’

    उन्होंने कहा कि विश्व कप में जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन का भारत की पारी पर काफी असर पड़ेगा. युवराज 2011 विश्व कप के दौरान ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ रहे थे.

    उन्होंने कहा, "बुमराह पिछले दो वर्षों में काफी परिपक्व हुए हैं, उन्होंने भारत की कप्तानी की और वह एक ‘स्मार्ट’ गेंदबाज बन गये हैं. रोहित शर्मा जानते हैं कि उनका इस्तेमाल किस तरह किया जाये, खासतौर पर इसलिये क्योंकि वो मुंबई इंडियंस में बुमराह के कप्तान रहे हैं. ’

  4. कानपुर में सिख व्यापारी से मारपीट करने वाले बीजेपी पार्षद के पति ने किया सरेंडर

    कानपुर में सिख व्यापारी से मारपीट करने वाले बीजेपी पार्षद के पति ने किया सरेंडर

    इमेज स्रोत, ARUN KUMAR AGRAWAL

    उत्तर प्रदेश के कानपुर में ओवरटेक को लेकर सिख व्यापारी से मारपीट करने वाले भाजपा पार्षद सौम्या शुक्ला के पति अंकित शुक्ला ने सरेंडर कर दिया है.

    स्थानीय पत्रकार अरुण अग्रवाल के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर में अंकित शुक्ला अपने समर्थकों के साथ ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर के दफ्तर पहुंचे और सरेंडर किया.

    कानपुर के असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया, "24 सितम्बर को सुबह 1 बजे जो घटना रायपुरवा थाना क्षेत्र में हुई थी, उसमें मुकदमा दर्ज किया गया था. कल कोर्ट ने पांच अभियुक्तों के लिए गैर जमानती वारंट जारी किया. आज पांचों अभियुक्तों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया."

    पुलिस ने अंकित शुक्ला पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.

    वो पिछले पांच दिन से फ़रार चल रहे थे.

    अंकित और उनके साथियों पर आरोप है कि 24 सितंबर यानी रविवार रात कानपुर के सिख कारोबारी अमोलदीप भाटिया के साथ उन लोगों ने मारपीट की थी.

    इस मारपीट में अमोलदीप की दोनों आंखों में गंभीर चोटें आईं थी. चिकित्सकों ने अमोलदीप को दिल्ली के लिए रेफ़र कर दिया था.

  5. भारत-रूस संबंधों को लेकर एस जयशंकर ने क्या कहा?

    एस जयशंकर

    इमेज स्रोत, ANI

    भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि पिछले 70 सालों में भारत और रूस के रिश्ते बहुत खास रहे हैं.

    शुक्रवार को वॉशिंगटन के हडसन इंस्टीट्यूट में एक बातचीत के दौरान एस जयशंकर ने कहा, “अगर पिछले 70 सालों में अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर ग़ौर करें, मसलन अमेरिका-रूस, चीन-रूस, अमेरीका-चीन संबंध आप देखेंगे कि इनमें काफ़ी उतार चढ़ाव आया. लेकिन भारत-रूस का संबंध अपवाद है.”

    उन्होंने कहा,“भारत रूस के बीच संबंध एक समान रहा है. हो सकता है कि ये बहुत ख़ास न रहा हो और एक स्तर पर स्थिर हो गया हो लेकिन इसमें पश्चिम का रूस या चीन के साथ संबंधों या यूरोप का रूस के साथ संबंध जैसे उतार चढ़ाव नहीं आए. और अपने आप में ये एक उदाहरण है.”

    विदेश मंत्री ने कहा, “मुझे लगता है कि यूक्रेन में जो कुछ हो रहा है वो इसी उतार चढ़ाव का परिणाम है. मुझे ऐसा लगता है कि कई मायनों में पश्चिम के साथ रूस के संबंध टूट गए हैं और उस स्थिति में ये तार्किक है कि रूस ने अपने एशियाई हिस्से की ओर फ़ोकस बढ़ा दिया है. हालांकि ऐतिहासिक रूप से रूस ने खुद को एक यूरोपीय शक्ति के रूप में ही देखा है.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  6. दिनभर: पाकिस्तान में दो आत्मघाती हमले, 50 से ज़्यादा लोगों की मौत

  7. महिला आरक्षण बिल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिली मंजूरी

    द्रौपदी मुर्मू

    इमेज स्रोत, ANI

    महिला आरक्षण बिल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तरफ़ से मंजूरी मिल गई है.

    केंद्र सरकार की ओर से इसकी अधिसूचना जारी होने के बाद ही ये कानून लागू हो पाएगा.

    संसद और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण के प्रावधान वाला बिल लोकसभा और राज्यसभा से संसद के विशेष सत्र के दौरान पारित हो गया था.

    ये बिल पिछले 27 साल से लटका हुआ था. लोकसभा में इस बिल के समर्थन में 454 वोट पड़े थे और बिल के विरोध में दो वोट पड़े.

    वहीं, राज्यसभा में 215 सांसदों ने इसके समर्थन में वोट डाले. विरोध में एक भी वोट नहीं पड़ा. महिला आरक्षण के लिए पेश किया गया विधेयक 128वां संविधान संशोधन विधेयक था.

  8. राजस्थान का 'मिर्ची बड़ा' इतना मशहूर क्यों है

    वीडियो कैप्शन, राजस्थान का मिर्ची बड़ा इतना मशहूर क्यों है

    राजस्थान का कुरकुरा, चटपटा, हल्का तीखा मिर्ची बड़ा यहां के लोगों की सुबह बना देता है.

    मिर्च पसंद ना करने वाले भी 'मिर्ची बड़ा' खुशी-खुशी खा लेते हैं. इसे खाने वाले कहते हैं कि इसे खाए बिना हमारा दिन नहीं बनता.

    देखिए, राजस्थान का मिर्ची बड़ा आपकी थाली तक कैसे पहुंचता है.

  9. सेंसर बोर्ड में भ्रष्टाचार की शिकायत पर केंद्र सरकार ने दिए जांच के आदेश

    विशाल

    इमेज स्रोत, X@VishalKOfficial

    केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने शुक्रवार को तमिल अभिनेता विशाल के आरोपों पर जांच के आदेश दिए हैं.

    विशाल ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन के मुंबई दफ़्तर पर उनकी फिल्म 'मार्क एंटनी' के हिंदी संस्करण को सेंसर सर्टिफिकेट देने के लिए 6.5 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाया था.

    विशाल ने अपनी शिकायत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टैग करते हुए एक वीडियो पोस्ट के जरिए रखी थी.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    इस पर शुक्रवार को मंत्रालय ने कहा है कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार की नीति ज़ीरो टॉलरेंस की है.

    एक्स पर जारी एक बयान में मंत्रालय ने कहा है, "अभिनेता विशाल द्वारा लाया गया सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन में भ्रष्टाचार का मुद्दा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. भ्रष्टाचार को लेकर सरकार की नीति ज़ीरो टॉलरेंस की है और जो कोई भी इसमें शामिल पाया जाएगा, उसके ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी."

    इस सिलसिले में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक वरिष्ठ अधिकारी को जांच के लिए मुंबई में जिम्मेदारी दी गई है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  10. किस सिख कार्यकर्ता की रिहाई की हो रही है मांग

    वीडियो कैप्शन, ब्रिटेन में सिख नेता की रिहाई की मांग

    भारत ने कनाडा के इन आरोपों का ज़ोरदार खंडन किया है कि जून में हुई एक कनाडाई सिख की हत्या में उसका हाथ था.

    लेकिन भारतीय मीडिया में अब ख़बरें दिखाई जा रही हैं कि भारत नए सिरे से कुछ विदेशी सिख कार्यकर्ताओं पर दबाव डालना चाहता है.

    जिन 19 लोगों की भारत में संपत्तियों को ज़ब्त करने का फ़ैसला लिया गया है, उनमें सात ब्रितानी नागरिक भी हैं.

    ये ऐसे वक़्त में हुआ है जब ब्रितानी सिख इस बात को लेकर परेशान हैं कि उनके समुदाय की छवि को ग़लत तरीके से पेश किया जा रहा है. देखिए बीबीसी के धार्मिक मामलों के संपादक अलीम मक़बूल की ये रिपोर्ट.

  11. बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के मामले में दानिश अली ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

    दानिश अली और पीएम नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    बसपा के सांसद दानिश अली ने पीएम नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा उनके ख़िलाफ़ की गई अपमानजनक टिप्पणी के मामले में जवाबदेही और कार्रवाई सुनिश्चित करने की अपील की है.

    पीएम को लिखे पत्र में उन्होंने 'धमकियों' का हवाला देते हुए अपने लिए सुरक्षा की भी मांग की है.

    अली ने पत्र में कहा है कि संसद के विशेष सत्र के दौरान जो भी हुआ वो सिर्फ़ उन पर हमला नहीं था बल्कि लोकतंत्र पर हमला है. अली ने कहा है कि सदन के नेता के तौर पर उन्हें इस मामले का संज्ञान लेना चाहिए.

    ‘चंद्रयान-3 की सफलता' पर लोकसभा में चर्चा के दौरान 21 सितंबर को बिधूड़ी ने अली के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    बसपा सांसद ने पत्र में कहा, "जैसा कि आप जानते होंगे कि 21 सितंबर, 2023 के बाद से स्थिति काफी खराब हो गई है और इसने संसदीय मर्यादा और लोकतांत्रिक कार्यप्रणाली पर ग्रहण लगा दिया है. आप सदन के नेता और हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं."

    उन्होंने कहा, "आप उस दिन सदन में मौजूद नहीं थे, फिर भी बिधूड़ी ने अपने संबोधन के दौरान आपका जिक्र करते हुए अनुचित भाषा का इस्तेमाल किया. मैंने प्रधानमंत्री के संबंध में ऐसी भाषा के उपयोग पर आपत्ति जताई… सदन की कार्यवाही से यह स्पष्ट है कि सत्ता पक्ष के किसी भी सदस्य ने आपके प्रति असंसदीय भाषा के उपयोग के खिलाफ मेरे रुख पर आपत्ति नहीं जताई. जब मैंने बिधूड़ी का ध्यान आपके प्रति असंसदीय भाषा के इस्तेमाल की ओर दिलाया, तो वे भड़क गये और उन्होंने मुझे ‘आतंकवादी’ और ‘उग्रवादी’ कहा."

    उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा, "मेरा आग्रह है कि बिधूड़ी के आचरण पर जल्द से जल्द जवाबदेही तय की जानी चाहिए और उन्हें उचित दंड दिया जाना चाहिए ताकि कोई भी सदन में इस तरह का कृत्य दोबारा न कर सके."

  12. आईएनएस विक्रांत जैसा एक और एयरक्राफ़्ट कैरियर भारत को कब तक मिलेगा?

    वीडियो कैप्शन, आईएनएस विक्रांत जैसा एक और एयरक्राफ़्ट कैरियर भारत को कब तक मिलेगा?

    पिछले साल इसी समय के आसपास भारत का पहला, स्वदेशी आधार पर डिजाइन और तैयार एयरक्राफ़्ट कैरियर INS विक्रांत को भारतीय नौसेना में कमिशन किया गया था.

    ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि इसके बाद एक और एयरक्राफ़्ट कैरियर की दिशा में बढ़ा जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

    दुनिया का सबसे बड़ा नौसेनिक बेड़ा रखने वाला चीन और एयरक्राफ़्ट कैरियर बनाने पर फोकस कर रहा है.

    लेकिन दो एयरक्राफ़्ट रखने वाली भारतीय नौसेना को तीसरे की ज़रूरत क्यों है? और अगर आगे चलकर ऐसा होता है तो इस समय हो रही देरी का क्या असर होगा?

  13. ब्रेकिंग न्यूज़, एशियन गेम्स में निखत ज़रीन ने मेडल के साथ पेरिस ओलंपिक का टिकट भी किया कंफ़र्म

    निखत ज़रीन

    इमेज स्रोत, Sanjeev Verma/Hindustan Times via Getty Images

    इमेज कैप्शन, निखत ज़रीन (फाइल फोटो)

    दो बार की वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन निखत ज़रीन जॉर्डन की हनान नासर को हराकर एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं.

    इस जीत के साथ ही निखत ने 50 किलो भार वर्ग के मुक़ाबले में भारत के लिए न केवल एक मेडल पक्का कर लिया है बल्कि पेरिस ओलंपिक में अपनी जगह भी सुनिश्चित कर ली है.

    हनान नासर के ख़िलाफ़ मुक़ाबले में निखत ने शुरू से अपना पलड़ा भारी और महज 90 सेकेंड में उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को धूल चटा दी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  14. गुरुद्वारे में हुई समलैंगिक शादी से सिख संगठन क्यों हैं नाराज़

    वीडियो कैप्शन, गुरुद्वारे में हुई समलैंगिक शादी से सिख संगठन क्यों हैं नाराज़

    पंजाब के बठिंडा में हुई ये समलैंगिक शादी पिछले कुछ दिनों से चर्चा में बनी हुई है.

    मनीषा और डिंपल ने 18 सितंबर को बठिंडा के गुरुद्वारे में शादी की और ये शादी परिवार की आम सहमति से हुई.

    डिंपल जट सिख परिवार से संबंध रखती हैं जबकि मनीषा हिंदुओं में दलित समाज से आती हैं.

    अब गुरुद्वारे में हुई इस शादी ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया है.

  15. चीन पर भारत के सेना प्रमुख बोले- हमने जिस तरह उत्तरी सीमा पर मुकाबला किया...

    मनोज पांडे

    इमेज स्रोत, Getty Images

    चीन को लेकर भारतीय सेना के प्रमुख मेजर जनरल मनोज पांडे ने कहा है कि चीन का हमने जिस तरह उत्तरी सीमा पर मुकाबला किया, उसने पूरी दुनिया का ध्यान भारत की ओर खींचा है, और इसे दुनिया ने देखा.

    मेजर जनरल मनोज पांडे ने दिल्ली में एक इवेंट के दौरान ये बात कही.

    उन्होंने कहा, "अपनी आर्थिक ताकत के साथ, चीन भू-राजनीतिक और व्यापार समझौते को ज़ीरो-सम गेम (एक ऐसा सिद्धांत जिसमें एक पक्ष का फ़ायदा और दूसरे का घाटा होता है) के रूप में देखता रहा है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने कहा, "ठीक इसी तरह चीन की मंशा है कि वह अपने क्षेत्र के बाहर सत्ता स्थापित करे और वह नियमों पर चलने वाले संगठनों के लिए खतरा पैदा करता है."

    "अप्रैल-मई 2020 की घटनाओं के दौरान हम जिस दृढ़ तरीके से अपने उत्तरी सीमा पर डंटे रहे. इसने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा."

    साल 2020 में चीन और भारत के बीच गलवान घाटी में हिंसक सैन्य झड़प हुई थी. इस हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान मारे गए थे.

  16. कनाडा में रहने वाले भारतीय समुदाय की बढ़ी चिंता, देखिए यह रिपोर्ट

    वीडियो कैप्शन, छात्रों को वहां अब अपने भविष्य की चिंता सता रही है

    कनाडा में सिख नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की जून में हत्या के बाद भारत-कनाडा के रिश्तों में आई कड़वाहट को लेकर वहां रहने वाला भारतीय समुदाय चिंतित है.

    हालिया घटनाक्रमों का सबसे ज्यादा असर कनाडा में रहने वाले छात्रों और नौकरीपेशा लोगों पर दिख रहा है.

    बढ़ती महंगाई और रोज़गार के कम होते अवसर से परेशान छात्रों को वहां अब अपने भविष्य की चिंता सता रही है.

  17. मद्रास हाई कोर्ट ने 215 लोगों को दोषी ठहराने का फ़ैसला बरकरार रखा, क्या है पूरा मामला

    तमिलनाडु

    तमिलनाडु के वचाती गांव में महिलाओं के यौन उत्पीड़न और जनजातीय लोगों पर अत्याचार के मामले में 215 लोगों को कसूरवार ठहराने के निचली अदालत के फ़ैसले को मद्रास हाई कोर्ट ने बरकरार रखा है.

    इस केस में दोषी ठहराए गए लोगों में वन विभाग और पुलिस महकमे के कर्मचारी भी शामिल हैं.

    दोषी ठहराए गए लोगों पर आरोप है कि चंदन तस्करी के ख़िलाफ़ डाली गई रेड के दौरान उन्होंने गांव के लोगों के साथ बुरा बर्ताव किया था.

    तमिलनाडु

    मद्रास हाई कोर्ट ने धर्मपुरी की निचली अदालत के फ़ैसले के ख़िलाफ़ दायर की गई अपील को शुक्रवार को खारिज कर दिया.

    इस फ़ैसले में कसूरवार ठहराए गए 215 लोगों को एक साल से दस साल तक की जेल की सज़ा सुनाई गई थी.

    समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को जस्टिस पी वेलमुरुगन ने यौन उत्पीड़न का सामना करने वाली 18 पीड़ित महिलाओं को दस लाख रुपये का मुआवजा फौरन दिए जाने का भी निर्देश दिया.

    तमिलनाडु

    धर्मपुरी की इस घटना ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया था.

    जस्टिस पी वेलमुरुगन ने अपने फ़ैसले में ये भी कहा है कि अगर किसी पीड़ित की मौत हो गई हो तो मुआवजे की रकम उसके परिजनों को दी जाए.

    "ज़िलाधिकारी, ज़िले के एसपी और ज़िला वन अधिकारी के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जानी चाहिए और सरकार को पीड़ित परिवारों को मुआवजा देना चाहिए."

    तमिलनाडु

    पीड़ितों के वकील ने बताया कि अदालत ने बलात्कार के अभियुक्तों से पांच लाख रुपये वसूल करने का भी आदेश दिया है.

    इस केस में धर्मपुरी की अदालत ने साल 2011 में वन विभाग के 126 कर्मचारियों को दोषी ठहराया था.

    इसमें चार अधिकारी भारतीय वन सेवा के थे, 84 लोग पुलिस के कर्मचारी थे, पांच राजस्व विभाग के लोग थे.

    तमिलनाडु

    साल 1992 की इस घटना की जांच में बाद में केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौंपी गई थी.

    इस केस के 269 अभियुक्तों में से 54 की मौत ट्रायल के दौरान हो गई थी.

    केस के 12 अभियुक्तों को दस साल, पांच लोगों को सात साल और बाक़ी लोगों को एक साल से तीन साल जेल की सज़ा सुनाई गई थी.

  18. ओबीसी वोटरों की गोलबंदी: बीजेपी का पलड़ा भारी या विपक्ष मारेगा बाज़ी

  19. ब्रेकिंग न्यूज़, पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह में आत्मघाती हमला, कम से कम तीन की मौत

    पाकिस्तान में आत्मघाती हमला

    इमेज स्रोत, Social Media

    पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह में शुक्रवार को एक मस्जिद के भीतर आत्मघाती हमले में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई.

    समाचार एजेंसी पीटीआई की ख़बर के अनुसार, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये विस्फोट हांगू जिले में एक मस्जिद में हुई.

    ये विस्फोट जुमे की नमाज के दौरान हुई. घटना के समय 30 से 40 लोग मस्जिद में मौजूद थे.

    पुलिस का कहना है कि ये आत्मघाती हमला है. हांगू जिले के पुलिस अधिकारी निसार अहमद का बयान पाकिस्तानी वेबसाइट 'डॉन' ने छापी है. उन्होंने कहा कि विस्फोट की वजह से मस्जिद की छत क्षतिग्रस्त हो गई.

    इस बीच, पाकिस्तान के बलूचिस्तान के एक शहर में हुए धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़कर 50 से अधिक हो गई है.

  20. प्री-पीरियड्स कॉमिक बुक की अनूठी पहल

    वीडियो कैप्शन, पीरियड्स को टैबू बना दिया

    पीरियड्स को ऐसा टैबू बना दिया गया है कि हम और आप भी शायद घर में इस बारे में बात करने से बचते हैं. छोटी बच्चियों को तो पीरियड्स के बारे में ज़्यादा कुछ पता भी नहीं होता.

    जब वो बड़ी होती हैं तो उन्हें कहा जाता है कि इस बारे में किसी से बात ना करें, जिसकी वजह से वो दिमाग़ी परेशानी झेलती हैं.

    पाकिस्तान की सदफ़ अल्ताफ़ के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था. लेकिन दूसरी लड़कियों को ऐसी परेशानी ना हो, इसके लिए उन्होंने एक ख़ास पहल की है. देखिए पाकिस्तान से नोमान मसरूर की यह रिपोर्ट.