You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

पंजाब कांग्रेस नेता ने कहा- आम आदमी पार्टी के 32 विधायक मेरे संपर्क में

पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस विधायक प्रताप सिंह बाजवा ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी के 32 विधायक उनके संपर्क में हैं.

लाइव कवरेज

कीर्ति दुबे and अभिनव गोयल

  1. पंजाब कांग्रेस नेता ने कहा- आम आदमी पार्टी के 32 विधायक मेरे संपर्क में

    पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी के 32 विधायक उनके संपर्क में हैं.

    साल 2022 में वे पंजाब की कादियान विधानसभा सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनकर विधानसभा पहुंचे थे.

    बाजवा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है, जिसमें वे कह रहे हैं, “पंजाब की सभी 13 सीटें (लोकसभा) पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. हमारा साथ दो….आम आदमी पार्टी के कम से कम मौजूदा 32 विधायक मेरे संपर्क में हैं और 18 हमारे पास पहले से हैं. काम नजदीक पहुंच गया है, थोड़ा सा जोर और लगाएंगे और जीत कर देंगे.”

    2022 के पंजाब विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने 117 में से 92 सीटें, कांग्रेस ने 18 और शिरोमणि अकाली ने 3 सीटें अपने नाम की थीं.

  2. एक दिन भारत की संसद में होगी किसी मुसलमान की मॉब लिंचिंग: असदुद्दीन ओवैसी

    एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि 'देश की संसद में मुसलमानों की लिंचिंग हो सकती है'.

    हैदराबाद में एक सभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "एक दिन आएगा जब भारत की पार्लियामेंट में किसी मुसलमान की मॉब लिंचिंग हो जाएगी. वो दिन दूर नहीं है. क्योंकि हिटलर की हुकूमत थी, उसमें लिखा जाता था कि यहूदियों से बच कर रहो. ये यहूदी ख़तरा हैं. आज यहूदी शब्द को निकाल दो, मुसलमान लिख दो उसपर."

    लोकसभा में बीएसपी सांसद दानिश अली पर बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी की आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में भी असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा.

    उन्होंने कहा, "हमारे देश के प्रधानमंत्री, कहां गया आपका सबका साथ, सबका विकास. अरे, नरेंद्र मोदी जी आपके सांसद ने मुसलमानों के बारे में बकवास की है, मेरी आपसे गुज़ारिश है कि आप वो अरब देशों के नेताओं को भिजवा दो, या हबीबी इनसे हम इस तरह का सलूक करते हैं."

  3. मध्य प्रदेश में बीजेपी ने जारी की दूसरी सूची, तीन केंद्रीय मंत्री लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

    भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी सूची जारी की है, जिसमें 39 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.

    इस लिस्ट में केंद्रीय नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, कैलाश विजयवर्गीय (इंदौर-एक) सांसद राकेश सिंह और सांसद रीति पाठक के नाम शामिल हैं.

    नरेंद्र सिंह तोमर दिमनी से, फग्गन सिंह कुलस्ते निवास (एसटी) से और प्रह्लाद सिंह पटेल नरसिंहपुर से चुनाव लड़ेंगे.

    इसके अलावा कैलाश विजयवर्गीय (इंदौर-एक) से और सांसद राकेश सिंह जबलपुर पश्चिम से चुनावी मैदान में होंगे.

    इससे पहले 17 अगस्त को बीजेपी ने मध्य प्रदेश के लिए पहली सूची जारी की थी. उसमें भी 39 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई थी.

    बीजेपी अब तक 78 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर चुकी है. 2018 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को 230 सदस्यीय विधानसभा में 114 सीटें और बीजेपी के खाते में 109 सीटें आई थीं.

    स्पष्ट बहुमत न मिलने की स्थिति में कांग्रेस ने बसपा, सपा और अन्य का साथ लेकर सरकार बनाई थी, जिसका चेहरा कमलनाथ थे, लेकिन यह सरकार महज 15 महीनों में ही गिर गई.

  4. सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर हिंसा के विस्थापितों के खोए हुए आधार कार्ड बनाने का निर्देश दिया,

    सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को मणिपुर हिंसा से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई की.

    सुनवाई के दौरान कोर्ट ने भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण और मणिपुर सरकार को निर्देश दिया कि हिंसा के दौरान जिन विस्थापित लोगों के आधार कार्ड खो गए हैं, उनके आधार कार्ड बनाए जाएं.

    भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने कहा कि यूआईडीएआई के रिकॉर्ड और बायो-मेट्रिक्स का मिलान करने के बाद ही आधार कार्ड जारी किए जाएं.

    कोर्ट ने कहा यूआईडीएआई के पास पहले से बायो-मैट्रिक्स मौजूद हैं, जिसकी मदद से वह सत्यता की जांच कर आसानी से आधार कार्ड बना सकता है.

    सुप्रीम कोर्ट की बनाई हाई पावर कमेटी की सिफारिश के बाद ही कोर्ट ने यह आदेश पारित किया है.

    कमेटी ने अपनी 9वीं रिपोर्ट में सिफारिश की थी कि राज्य में विस्थापित हुए लोगों के पास आधार कार्ड नहीं हैं, ऐसे में उनके लिए आधार कार्ड बनाने के लिइ यूआईडीएआई को निर्देश दिए जाएं.

  5. सनातन को जड़ से मिटाने वाले, जड़ों से उखड़ जाएंगे- पीएम मोदी

    राजस्थान के जयपुर में परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सनातन धर्म को लेकर कांग्रेस समेत विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधा.

    उन्होंने कहा, “राजस्थान तो गौरवशाली इतिहास और परंपराओं की भूमि है. यहां के कण-कण में गौरव गाथाएं हैं. महाराणा प्रताप, महाराजा सूरजमल से लेकर राणा सांगा, राणा कुंभा तक. वीर दुर्गादास राठौर से लेकर गोविंद गुरु तक, मीराबाई, पन्ना धाय से लेकर रानी पद्मिनी से लेकर अमृता देवी, काली बाई तक ऐसी अनेक सन्तानों ने एक महान सनातन धरोहर हमारे लिए छोड़ी है.”

    “लेकिन कांग्रेस और उसके घमंडिया गठबंधन ने इस धरोहर के विरुद्ध हल्ला वॉर शुरू कर दिया है. इन्होंने घोषणा की है कि ये सनातन को जड़ से मिटा देंगे. हमारी पहचान को मिटा देंगे. कुछ वोटों के लिए तुष्टिकरण की पराकाष्ठा को राजस्थान का समाज अच्छे से समझ रहा है.”

    “मैं जानता हूं कि राजस्थान, सिर्फ चुनाव में ही नहीं, बल्कि आने वाले हर चुनाव में घमंडिया गठबंधन को इसका नुकसान उठाना ही पड़ेगा. वो जड़ों से उखड़ जाएंगे.”

    सनातन धर्म पर टिप्पणी को लेकर विवाद

    कुछ दिन पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और राज्य सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन की 'सनातन धर्म' पर टिप्पणी की थी, जिसे लेकर विवाद अब भी जारी है.

    डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन ने दो सितंबर को तमिलनाडु में आयोजित एक कार्यक्रम मेंसनातन धर्मको कई 'सामाजिक बुराइयों के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए इसे समाज से खत्म करने की बात कही थी.

    उन्होंने कहा था, "सनातन धर्म लोगों को जाति और धर्म के नाम पर बांटने वाला विचार है, इसे खत्म करना मानवता और समानता को बढ़ावा देना है."

    उन्होंने ये भी कहा था,''जिस तरह हम मच्छर,डेंगू, मलेरिया और कोरोना को खत्म करते हैं उसी तरह सिर्फ सनातन धर्म का विरोध करना ही काफी नहीं है. इसे समाज से पूरी तरह खत्म कर देना चाहिए.''

  6. दिनभर: कनाडा में क्या हाशिए पर जा रहे हैं ट्रूडो?

  7. महिला क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स ने पुरुष क्रिकेट टीम से कहा, 'गोल्ड लेकर ही आना'

    एशियाई खेलों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के गोल्ड हासिल करने में अहम रोल निभाने वाली खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स चाहती हैं कि क्रिकेट में देश को एक और स्वर्ण पदक मिले.

    वो चाहती हैं कि भारत की पुरुष क्रिकेट टीम भी चीन के हांगज़ो से सोने का तमगा लेकर लौटे.

    भारतीय महिला टीम ने सोमवार को खेले गए फ़ाइनल मुक़ाबले में श्रीलंका को 19 रन से मात दी और गोल्ड मेडल जीता.

    भारतीय टीम के लिए जेमिमा रोड्रिग्स ने 42 रन की उपयोगी पारी खेली. उन्होंने 40 गेंदों का सामना किया और पांच चौके लगाए.

    गोल्ड जीतने के बाद जेमिमा ने कहा, "हमने पुरुष टीम से बात की है. हमने उनसे कहा कि हम गोल्ड लेकर आए हैं. आप भी ये लेकर आइए."

    उन्होंने कहा, "ये अच्छा लगता है. गोल्ड जीतना खास होता है. गोल्ड जीतने वाली पहली क्रिकेट टीम बनना और भी खास है. लोग जब इतिहास देखेंगे और कहेंगे गोल्ड जीतने वाली पहली टीम यही थी."

  8. 13 फीट लंबे मगरमच्छ के मुंह में मिले महिला के शरीर के हिस्से

    अमेरिका के फ्लोरिडा में पुलिस ने 13 फुट लंबे मगरमच्छ के मुंह में एक महिला के अवशेष पाए जाने के बाद उसे मार दिया है.

    एक चश्मदीद ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उसने लार्गो नहर में मगरमच्छ को अपने मुंह में एक इंसान को लेते हुए देखा था.

    प्रशासन का कहना है कि मगरमच्छ मारा गया है और उसके मुंह में 41 साल की सबरीना पेखम के अवशेष पाए गए हैं.

    उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि महिला की मौत किन परिस्थितियों में हुई.

    चश्मदीद ने बताया वे एक नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रहे थे और बीच रास्ते में उन्होंने देखा कि मगरमच्छ के मुंह में एक इंसान के शरीर का निचला हिस्सा था और वह जल्द ही पानी में वापस चला गया.

    पीड़िता के लिए पैसे जुटाने वाले एक पेज को परिवार ने बताया कि मौत से पहले वह एक जंगली इलाके में एक शिविर में रह रही थी.

    मामले में ब्रियोना डोरिस ने सामने आकर खुद को पीड़ित महिला की बेटी बताया है. उन्होंने फेसबुक पर लिखा, “ऐसा लगता है कि वे अंधेरे में अपने कैंप के पास से पानी की ओर जा रही थीं, तभी मगरमच्छ ने उन पर हमला कर दिया.”

    पुलिस के मुताबिक मगरमच्छ को पानी से निकाल लिया गया है और गोताखोरों की टीम ने महिला के अवशेष भी बरामद कर लिए हैं.

  9. राहुल गांधी की ट्रेन यात्रा, स्लीपर कोच में यात्रियों से बात करते दिखे,

    छत्तीसगढ़ पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार ट्रेन से यात्रा कर रहे लोगों से बातचीत की.

    वे बिलासपुर से रायपुर के लिए इंटरसिटी ट्रेन से रवाना हुए हैं. यात्रा के दौरान वे घूम घूमकर यात्रियों से बात करते हुए दिखाई दिए. उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा भी मौजूद थीं.

    इससे पहले उन्होंने बिलासपुर में एक जनसभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने ओबीसी, जातीय जनगणना और पीएम नरेंद्र मोदी के बिजनेसमैन अदानी के साथ रिश्तों को लेकर तीखे हमले किए.

    इन दिनों राहुल गांधी अलग अलग तरह से लोगों के बीच में दिखाई दे रहे हैं. 21 सितंबर को वे आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे थे, जहां उन्होंने कुलियों से मुलाकात की थी.

    इस मुलाकात पर कांग्रेस का कहना था कि राहुल गांधी, महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरित होकर भारत को जोड़ने का काम कर रहे हैं.

  10. ब्रेकिंग न्यूज़, एआईएडीएमके ने बीजेपी और एनडीए से ख़त्म किया रिश्ता, पार्टी की बैठक के बाद किया गया एलान

    एआईएडीएमके (अन्नाद्रमुक) ने केंद्र की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी और एनडीए से रिश्ते तोड़ने का फ़ैसला किया है.

    ये जानकारी पार्टी के उप समन्वयक केपी मुनुसामी ने दी.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सोमवार को उन्होंने बताया, " पार्टी की बैठक में आम सहमति से प्रस्ताव पारित किया गया है कि एआईएडीएमके बीजेपी और एनडीए से सारे रिश्ते तोड़ रही है."

    उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के नेता लगातार अन्ना और जयललिता जैसे उनकी पार्टी के पूर्व नेताओं और कार्यकर्ताओं के बारे में टिप्पणी कर रहे थे और जानबूुझकर उन्हें बदनाम कर रहे थे.

    एआईएडीएमके तमिलनाडु में बीजेपी और एनडीए की अहम सहयोगी पार्टी रही है. कई जानकार लोकसभा चुनाव के पहले लिए गए इस फ़ैसले को एनडीए के लिए झटके के तौर पर देख रहे हैं.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक एआईएडीएमके नेताओं ने कहा है कि वो लोकसभा चुनाव के लिए नया गठबंधन तैयार करेंगे और पार्टी उसकी अगुवाई करेगी.

  11. पाकिस्तान: पूर्व पीएम इमरान ख़ान को अडियाला जेल भेजने का आदेश

    पाकिस्तान की एक कोर्ट ने आज पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को अटक जेल से रावलपिंडी की अडियाला जेल में ट्रांसफर करने का आदेश दिया है.

    सोमवार को इमरान ख़ान के वकील ने उन्हें अटक जेल से अडियाला जेल ट्रांसफर करने की मांग की थी.

    इससे पहले जेल में सुविधाओं से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई करते हुए इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने कहा था कि जब सभी विचाराधीन कैदी अडियाला जेल में हैं, तो फिर इमरान ख़ान को अटक जेल में क्यों रखा गया है?

    पाकिस्तान की जेलों में क़ैदियों को तीन कैटेगरी में रखा जाता है. अगर अटक जेल की बात करें तो यहां सिर्फ सी कैटेगरी है, ए और बी कैटेगरी नहीं है.

    जेल अधिकारियों के मुताबिक ए क्लास कैटेगरी ऊंचे पद वाले सरकारी अधिकारियों के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्रियों और उन कैदियों को दी जाती है, जो अधिक टैक्स अदा करते हों.

    इसी का हवाला देते हुए इमरान ख़ान के वकील ने कोर्ट ने मांग की थी कि उन्हें ए कैटेगरी में रखा जाए.

    कोर्ट ने भी माना कि इमरान ख़ान एक बेहतर कैटेगरी के हकदार हैं, क्योंकि वे देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं.

    इस्लामाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने कहा कि जेल नियमों के मुताबिक इमरान ख़ान को वो सब चीजें मिलनी चाहिए, जिसके वो हकदार हैं और ऐसा नहीं होना चाहिए कि उनके अधिकार खत्म हो जाएं.

    क़ैदियों को मिलने वाली सुविधाएं

    जेल मैनुअल के अनुसार जिन क़ैदियों को 'ए' क्लास दी जाती है उन्हें रहने के लिए दो कमरों की अलग से बनी बैरक दी जाती है जिसके एक कमरे का साइज़ 9 गुणा 12 फ़ुट होता है यानी उसकी लंबाई 9 फ़ुट और चौड़ाई 12 फ़ुट होती है.

    क़ैदी के लिए बेड, एयर कंडीशन, फ़्रिज और टीवी के अलावा अलग से बावर्ची ख़ाना भी शामिल होता है.

    'ए' क्लास के क़ैदी को जेल का खाना खाने की बजाय अपनी पसंद का खाना पकाने की भी इजाज़त होती है.

    इसके अलावा 'ए' क्लास में रहने वाले क़ैदी को दो सज़ायाफ्ता काम करने वाले भी दिए जाते हैं.

    जेल अधिकारियों के मुताबिक 'ए' क्लास कैटेगरी में जिन कैदियों को रखा जाता है अगर वह घर से खाना मंगवाना चाहें तो इससे पहले सरकार से अनुमति लेनी होती है.

    इसके अलावा ऐसे कैदियों से उनके रिश्तेदारों या क़रीबियों या उनके वकीलों की मुलाक़ात का हफ़्ते में एक दिन तय होता है लेकिन यह भी सरकार की मंज़ूरी से तय किया जाता है.

    जेल अधिकारियों के अनुसार अगर क़ैदी चाहे तो दोनों काम करने वाले उनके साथ रह सकते हैं.

    जेल के क़ानूनों के अनुसार जिन क़ैदियों को 'बी' क्लास दी जाती है उनको अलग से एक कमरा और एक काम करने वाला दिया जाता है लेकिन अगर जेल सुपरिंटेंडेंट चाहे तो काम करने वालों की संख्या एक से बढ़ाकर दो भी कर सकता है.

    'बी' क्लास पाने के लिए कुछ शर्तें तय की गई हैं जिनके आधार पर गृह विभाग की मंज़ूरी की ज़रूरत होती है.

    'सी' कैटेगरी जेल में आम क़ैदियों के लिए होती है जिन्हें न तो घर से खाना मंगवाने की इजाज़त होती है और न ही कोई ऐसी सुविधा मिलती है जिसका संबंध उसकी शिक्षा या पद के अनुसार हो.

  12. एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने के बाद क्या बोलीं क्रिकेट खिलाड़ी स्मृति मंधाना

    एशियाई खेलों में देश के लिए दूसरा गोल्ड मेडल जीतने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने खुशी जाहिर की है.

    समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, "ये बहुत स्पेशल है. हमने टीवी पर भी इसे काफी देखा है. जब नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीता था और उसके बाद जिस तरीके से भारत का राष्ट्रीय गान और राष्ट्रीय ध्वज लहराया गया. वो बहुत खास पल था, उस वक्त मेरी आंखों में आंसू आ गए थे और आज वैसी ही चीज यहां हुई."

    उन्होंने कहा, "भारत का राष्ट्रीय गान बजा और झंडा लहराया गया, ये बहुत खास है. ऐसे पल हमारे जैसे क्रिकेटरों के जीवन में कम आते हैं, इसलिए भी यह खास है और हमने इंडिया की मेडल टेली में भी योगदान दिया, जो गर्व की बात है."

    महिला टीम ने सोमवार को खेले गए फ़ाइनल मैच में श्रीलंका को 19 रन से हराया. भारत के लिए स्मृति मंधाना ने सबसे ज़्यादा 46 रन बनाए. जेमिमा रोड्रिग्स ने 42 रन की पारी खेली.

    मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा, "गोल्ड तो गोल्ड ही होता है, काफी बार हम वर्ल्ड कप या दूसरे टूर्नामेंट के सेमीफाइनल या फाइनल में अपना बेस्ट नहीं दे पाए, लेकिन आज हम लोगों ने अपना बेस्ट दिया और उसे गोल्ड मेडल में बदल दिया."

    मैच में क्या हुआ?

    भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 116 रन बनाए. जवाब में श्रीलंका की टीम आठ विकेट पर 97 रन ही बना सकी.

    भारतीय टीम की गेंदबाज़ों ने शुरुआत से ही दबाव बनाए रखा और नियमित अंतराल पर विकेट हासिल किए. श्रीलंका को आखिरी ओवर में 25 रन बनाने थे और उनके पास सिर्फ़ तीन विकेट थे. श्रीलंका टीम आखिरी ओवर में सिर्फ तीन रन बना सकी.

    भारत के लिए तितास साधू ने तीन विकेट हासिल किए.

    श्रीलंका को रजत पदक मिला.

    इसके पहले पुरुषों की 10 मीटर राइफ़ल टीम ने देश के लिए एशियाई खेलों में पहला गोल्ड मेडल जीता. भारत ने रविवार को तीन रजत पदक समेत कुल पांच पदक जीते थे.

    भारत के खाते में अब दो गोल्ड और तीन सिल्वर समेत कुल 11 पदक हैं.

  13. चीन के पीएम से मिले नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड, दोनों देशों के बीच कई समझौते

    नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कुमार दाहाल 'प्रचंड' चीन की यात्रा पर हैं.

    सोमवार को चीन प्रधानमंत्री ली चियांग के साथ प्रचंड की प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत हुई, जिसके बाद दोनों देशों के बीच करीब एक दर्जन समझौतों पर हस्ताक्षर हुए.

    यात्रा से पहले प्रचंड ने संसद में कहा था कि चीन के साथ ऊर्जा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण समझौता हो सकता है, लेकिन फिलहाल यह होता हुआ नहीं दिख रहा है.

    चीन में नेपाली राजदूत बिष्णुपुकार श्रेष्ठ ने बीबीसी न्यूज़ नेपाली को बताया, “दोनों देशों के संयुक्त बयान से समझौतों को लेकर अधिक स्पष्टता सामने आएगी. हमें लगता है कि इसमें बीआरआई और ऊर्जा जैसे मुद्दे भी शामिल होंगे.”

    बीजिंग में दोनों देश कृषि, व्यापार, बुनियादी ढांचे, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, डिजिटल अर्थव्यवस्था से लेकर कुछ संस्थागत सुधारों पर एक दूसरा का सहयोग करने के लिए सहमत हुए हैं.

    प्रंचड ने एशियाई खेलों के शुरुआती दिन, शनिवार को हांगज़ों में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की थी.

    सोमवार को उन्होंने नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्थायी समिति के अध्यक्ष झाओ लेजी से भी मुलाकात की.

  14. राहुल गांधी ने मंच से दिखाया रिमोट कंट्रोल, कहा- ऐसा एक नरेंद्र मोदी के पास भी है

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 'आवास न्याय सम्मेलन' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर बिजनेसमैन गौतम अदानी का नाम लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा.

    कार्यक्रम में राहुल गांधी ने रिमोट का बटन दबाकर योजनाओं को शुरू किया और उसी रिमोट को दिखाते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर कई बार तंज कसा.

    उन्होंने कहा, "हमने रिमोट कंट्रोल को कैमरे के सामने दबाया, लेकिन बीजेपी और नरेंद्र मोदी छिपकर रिमोट कंट्रोल दबाते हैं. जैसे ही रिमोट कंट्रोल का बटन दबता है, एक तरफ अदानी जी को मुंबई का एयरपोर्ट मिल जाता है, फिर से दबाते हैं, अदानी जी को रेलवे का कॉन्ट्रेक्ट मिल जाता है, फिर दबाते हैं तो इंफ्रास्ट्रक्चर मिल जाता है."

    राहुल ने कहा, "दो रिमोट कंट्रोल चल रहे हैं, एक हमारा वाला, सबके सामने चलता है. हम इसे दबाते हैं, किसानों के खाते में पैसा जाता है. अंग्रेजी स्कूल खुलते हैं, बीजेपी दबाती है, तो पब्लिक सेक्टर प्राइवेटाइज हो जाता है. आपका जल, जमीन, जंगल अदानी जी के हवाले हो जाता है."

    उन्होंने कहा, "संसद में मैंने नरेंद्र मोदी जी पूछा कि आपका अदानी जी के साथ क्या रिश्ता है? डिफेंस, पोर्ट्स, एयरपोर्ट में अदानी जी को पूरा का पूरा फायदा क्यों दे रहे हैं? आपने किसानों के काले कानून बनाए, जिससे उनको फायदा देने की कोशिश की."

    "अदानी जी के हवाई जहाज में आप जाते हो. आपका रिश्ता क्या है? जवाब में मेरी लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई. कोई फर्क नहीं पड़ता, हम कांग्रेसी हैं, हम सच्चाई सामने रखते हैं, जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं."

  15. इटली के कुख्यात माफिया बॉस मातियो देनारो की मौत, कैंसर से जूझ रहे थे

    इटली के माफिया सरगना मातियो मेसीना देनारो की मौत हो गई है. उन्हें इस साल ही गिरफ़्तार किया गया था. गिरफ़्तारी के पहले तक वो इटली में 'मोस्ट वांटेड' थे.

    61 साल के मात्तेओ देनारो को लेकर यह राय थी कि वो कुख्यात कोसा नोस्त्रा माफिया के आखिरी बॉस थे. वो करीब तीस साल तक पुलिस की पकड़ से बचते रहे थे. उन्हें इस साल जनवरी में हिरासत में लिया गया था.

    गिरफ़्तारी के वक़्त वो कैंसर से जूझ रहे थे और उनका इलाज किया जा रहा था. पिछले महीने उन्हें जेल से अस्पताल में शिफ़्ट किया गया था.

    हत्या के कई मामलों में वो शामिल बताए जाते थे.

  16. राहुल गांधी नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दें ओवैसी, 'इंडिया' के नेताओं की सलाह

    एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दी गई चुनौती के बाद एक नई बहस शुरू हो गई है.

    कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' के नेता ओवैसी को सलाह दे रहे हैं कि उन्हें राहुल गांधी की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देनी चाहिए.

    ओवैसी ने राहुल गांधी को चुनौती दी है कि वो 'हैदराबाद से चुनाव लड़कर दिखाएं.'

    शिव सेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने कहा है कि आज राहुल गांधी की लोकप्रियता इतनी है कि वो किसी भी सीट से चुनाव जीत सकते हैं.

    राउत ने कहा, "ओवैसी साहब को नरेंद्र मोदी जी को चैलेंज करना चाहिए कि आप हैदराबाद में आकर चुनाव लड़िए."

    उन्होंने कहा, "राहुल गांधी देश के नेता हैं. देश में चाहे वाराणसी हो, वायनाड हो, महाराष्ट्र हो, अब राहुल गांधी का कद इतना बढ़ गया है, पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ गई है कि देश में कहीं भी राहुल गांधी अगर चुनाव लड़ते हैं तो जीत जाएंगे. "

    राउत ने कहा, "लेकिन, ओवैसी साहब को मेरा ये कहना है कि अब इस प्रकार के चैलेंज बीजेपी के नेताओं को दीजिए. अमित शाह और नरेंद्र मोदी को चैलेंज दीजिए."

    कांग्रेस ने क्या कहा?

    कांग्रेस नेता नाना पटोले ने भी ओवैसी को सलाह दी है कि वो राहुल गांधी के बजाए पीएम मोदी को चुनौती दें.

    नाना पटोले ने कहा, "ओवैसी ने ग़लत बोला है. ओवैसी जी बोल गए होंगे, वो हमारे मित्र हैं लेकिन उन्हें प्रधानमंत्री को चैलेंज करना चाहिए."

    उन्होंने आगे कहा, "राहुल जी एक सांसद हैं. वो देश के प्रधानमंत्री तो है नहीं. जब वो प्रधानमंत्री होंगे तब उन्हें चैलेंज करना चाहिए. वो नरेंद्र मोदी को चैलेंज करें. वो मुस्लिमों को तकलीफ़ दे रहे हैं."

  17. राहुल गांधी बोले, "सरकार बनी तो पहला काम करेंगे जातीय जनगणना, ओबीसी को देंगे हक़ "

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक सरकारी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ओबीसी वर्ग और जातीय जनगणना को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर सवाल उठाए.

    उन्होंने कहा कि केंद्र में उनकी सरकार बनने के बाद वे सबसे पहला काम जातीय जनगणना करवाने का और ओबीसी वर्ग को उसकी भागीदारी देने का करेंगे.

    राहुल गांधी ने कहा, "नरेंद्र मोदी जी जहां भी जाते हैं, ओबीसी वर्ग की बात करते हैं. कांग्रेस पार्टी ने जाति जनगणना की थी, उसमें हिंदुस्तान में हर जाति के कितने लोग हैं, वो डेटा है, जो हिंदुस्तान की सरकार के पास पड़ा हुआ है. नरेंद्र मोदी जी वो डेटा, पब्लिक को नहीं दिखाना चाहते."

    उन्होंने कहा, "जैसे ही मैं लोकसभा में जाति जनगणना की बात करता था, कैमरा उधर हो जाता था. हिंदुस्तान की सरकार को एमएलए और एमपी नहीं चलाते हैं, हिंदुस्तान की सरकार को सेक्रेटरी और कैबिनेट सेक्रेटरी चलाते हैं."

    "हिंदुस्तान की सरकार के पास मंत्रालयों में 90 सेक्रेटरी हैं, वो योजना को डिजाइन करते हैं, कितना पैसा, कहां जाएगा, वो तय करते हैं. मैंने देखा कि इन 90 लोगों में से नरेंद्र मोदी की सरकार में पिछड़े वर्ग के कितने लोग हैं. आप हिल जाओगे, 90 लोगों में से सिर्फ तीन लोग ओबीसी समाज के हैं और वो तीन लोग हिंदुस्तान का सिर्फ पांच प्रतिशत बजट कंट्रोल करते हैं. क्या हिंदुस्तान में सिर्फ पांच प्रतिशत ओबीसी हैं. ये सबसे बड़ा सवाल है और इसका जवाब जाति जनगणना से मिल सकता है.‌"

    'जनगणना देश का एक्सरे'

    राहुल गांधी ने कहा, "किसी को चोट लगती है तो वह अस्पताल में जाता है, सबसे पहले एक्स-रे होता है. डॉ. कहता है कि देखते हैं कि चोट कैसी लगी है, पैर टूटा है या नहीं. जाति जनगणना, हिंदुस्तान का एक्स-रे है. इससे हिंदुस्तान को पता लग जाएगा कि ओबीसी कितने हैं. दलित कितने हैं, आदिवासी कितने हैं, महिलाएं कितनी हैं. जनरल कास्ट के लोग कितने हैं और एक बार ये डेटा, हिंदुस्तान की जनता के हाथ में होगा, तो फिर देश सब लोगों को लेकर, सबको भागीदारी देकर आगे चल पाएगा."

    उन्होंने कहा, "मैंने ये सवाल, लोकसभा में पूछा. नरेंद्र मोदी जी से पूछा, कि आप जाति जनगणना से डरते क्यों हो? इसका डेटा सबके सामने रख दो, आपकी सरकार की जो सच्चाई है, आप हिंदुस्तान की जनता को दिखा दो, डरो मत. मगर नहीं."

    "उनके मंत्री कहते हैं कि हमारे ओबीसी के विधायक हैं, ओबीसी के सांसद हैं और उन्हीं सांसदों से आप लोकसभा में बात करो, तो वे कहते हैं कि हमारे से कोई कुछ नहीं पूछता है, हम कुछ बोल नहीं सकता, हमें तो यहां मूर्ति की तरह रखा हुआ है.‌"

    "जैसे ही हमारी सरकार आएगी, पहला कदम जातीय जनगणना होगी और ओबीसी को जो भागीदारी मिलनी चाहिए, वो कांग्रेस पार्टी करके दिखाएगी."

  18. बिहार के पटना में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का पांचवां दिन, आंदोलनकारियों से बात कर रहे हैं बीबीसी संवाददाता चंदन जजवाड़े

  19. यूपी के मुज़फ़्फ़रनगर में छात्र की पिटाई मामले में सुप्रीम कोर्ट सख़्त, सरकार को दिए ये निर्देश

    सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को मुज़फ़्फ़रनगर के एक स्कूल में टीचर के कहने पर एक छात्र को दूसरे बच्चों से थप्पड़ मरवाने के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार पर सख्ती दिखाई है.

    कोर्ट ने कहा कि अगर छात्र को धर्म के आधार पर सजा दी जाती है, तो वहां 'शिक्षा की कोई क्वालिटी नहीं हो सकती.'

    बीबीसी के सहयोगी पत्रकार सुचित्र मोहंती के मुताबिक जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस पंकज मिथल की पीठ ने पाया कि मामले के अंदर एफआईआर दर्ज करने में देरी हुई और पीड़ित पिता ने एफआईआर में जो धर्म विशेष के चलते मारपीट के आरोप लगाए थे उन्हें भी हटा दिया गया.

    कोर्ट ने आदेश दिया की मामले में जांच की निगरानी राज्य से नामांकित वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी से होनी चाहिए और उस अधिकारी से कोर्ट में रिपोर्ट जमा करने के लिए कहा गया है.

    सुप्रीम कोर्ट ने पाया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के आदेश का पालन करने में राज्य सरकार से प्रथम दृष्टया गलती हुई, क्योंकि यह छात्रों के शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न और धर्म, जाति के आधार पर किसी भी तरह के भेदभाव की इजाजत नहीं देता.

    कोर्ट ने कहा कि अगर किसी छात्र को एक विशेष समुदाय के आधार पर सजा देने की मांग की जाती है तो वहां बेहतर तरीके से शिक्षा नहीं दी जा सकती.

    पीठ ने कहा कि जिस तरह से घटना हुई है उससे राज्य की अंतरात्मा को झकझोर देना चाहिए.

    कोर्ट ने कहा, “यह बहुत गंभीर मुद्दा है. शिक्षिका छात्रों से कह रही है कि अपने क्लासमेट को इसलिए मारो क्योंकि वह एक विशेष समुदाय से है. क्या ये है क्वालिटी एजुकेशन? अगर आरोप सही हैं, तो इससे राज्य की अंतरात्मा को झटका लगना चाहिए.”

    जस्टिस अभय एस ओका ने कहा कि अगर ये आरोप सही हैं तो यह एक टीचर की दी हुई सबसे खराब शारीरिक सजा हो सकती है, क्योंकि शिक्षक ने दूसरे छात्रों से पीड़ित छात्र को पीटने का आदेश दिया था.

    कोर्ट ने कहा कि वह राज्य सरकार से यह उम्मीद नहीं रखता है कि अब बच्चे की शिक्षा उसी स्कूल से आगे करवाई जाए.

    पीठ ने राज्य सरकार से इस मामले में शामिल छात्रों की काउंसलिंग करवाने का भी आदेश दिया है.

    कोर्ट ने यह आदेश, महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी की पीआईएल पर सुनवाई करने के बाद दिया है, जिन्होंने अपनी याचिका में इस मामले में 'त्वरित कार्रवाई' की मांग उठाई थी.

    उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर में तृप्ता त्यागी नाम की एक शिक्षिका पर आरोप है कि उन्होंने अपनी क्लास में एक बच्चे को धर्म के आधार पर दूसरे बच्चों से थप्पड़ लगवाए थे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ था.

  20. ब्रेकिंग न्यूज़, एशियन गेम्स: भारत की महिला क्रिकेट टीम ने जीता गोल्ड, फ़ाइनल में श्रीलंका को दी मात

    भारत की महिला क्रिकेट टीम ने एशियाई खेलों में देश को दूसरा गोल्ड दिलाया है.

    महिला टीम ने सोमवार को खेले गए फ़ाइनल मैच में श्रीलंका को 19 रन से हराया.

    भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 116 रन बनाए.

    जवाब में श्रीलंका की टीम आठ विकेट पर 97 रन ही बना सकी.

    भारत के लिए स्मृति मंधाना ने सबसे ज़्यादा 46 रन बनाए. जेमिमा रोड्रिग्स ने 42 रन की पारी खेली.

    भारतीय टीम की गेंदबाज़ों ने शुरुआत से ही दबाव बनाए रखा और नियमित अंतराल पर विकेट हासिल किए. श्रीलंका को आखिरी ओवर में 25 रन बनाने थे और उनके पास सिर्फ़ तीन विकेट थे. श्रीलंका टीम आखिरी ओवर में सिर्फ तीन रन बना सकी.

    भारत के लिए तितास साधू ने तीन विकेट हासिल किए.

    श्रीलंका को रजत पदक मिला.

    इसके पहले पुरुषों की 10 मीटर राइफ़ल टीम ने देश के लिए एशियाई खेलों में पहला गोल्ड मेडल जीता.

    भारत ने रविवार को तीन रजत पदक समेत कुल पांच पदक जीते थे.

    भारत के खाते में अब दो गोल्ड और तीन सिल्वर समेत कुल 11 पदक हैं.