भारत-कनाडा के बीच तनाव, अब तक क्या-क्या हुआ?

इमेज स्रोत, Getty Images
खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में कनाडा के आरोप के बाद दोनों देशों में तनाव चरम पर है.
सोमवार को जस्टिन ट्रूडो ने संसद में ये आशंका जताई थी कि शायद कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की इस साल जून में हुई हत्या में भारत की भूमिका थी. इसके बाद कनाडा ने भारत के शीर्ष राजनयिक को निष्कासित कर दिया. जवाबी कार्रवाई में भारत ने भी कनाडा के शीर्ष राजनयिक को पाँच दिनों के अंदर भारत छोड़ने का आदेश दिया.
इस मामले पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्त अरिंदम बागची ने बयान जारी कर कहा है- “भारत ने कनाडाई राजनयिक को निष्कासित कर दिया है. कनाडा के उच्चायुक्त को आज समन करके भारत सरकार के इस फ़ैसले की जानकारी दे दी गई है. संबंधित राजनयिक को अगले पांच दिनों के भीतर भारत छोड़ने को कहा गया है.”
“यह फ़ैसला हमारे आंतरिक मामलों में कनाडाई राजनयिकों के हस्तक्षेप और भारत विरोधी गतिविधियों में उनकी भागीदारी पर भारत सरकार की बढ़ती चिंता को दर्शाता है.”
भारत ने कनाडा के आरोपों को सिरे से खारिज किया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
- जस्टिन ट्रूडो का एक और बयान आया है, जिसमें उन्होंने कहा, "सिख अलगाववादी नेता की हत्या से भारतीय एजेंटों का संबंध होने की आशंका ज़ाहिर करने के पीछे कनाडा का मकसद भारत को उकसाना नहीं था, बल्कि कनाडा चाहता है कि भारत इस मामले को ठीक से संभाले."
- "भारत सरकार को इस मामले में बेहद गंभीरता दिखाने की ज़रूरत है. हम यही कर रहे हैं. हम किसी को उकसाना या मामले को खींचना नहीं चाहते."
- भारत और कनाडा के राजनयिक संकट के बीच ब्रिटेन ने कहा है कि वो नई दिल्ली के साथ अपनी व्यापार वार्ता जारी रखेगा.
- इससे पहले ब्रिटिश सरकार के एक प्रवक्ता ने जस्टिन ट्रूडो के आरोपों को 'गंभीर' बताते हुए कहा था, "हम कनाडा के साथ करीबी संपर्क बनाए हुए हैं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
- ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि खालिस्तानी सिख नेता की हत्या के मामले में कनाडा ने भारत पर जो आरोप लगाए हैं, उसे लेकर वो 'बेहद चिंतित' है. वहीं अमेरिका ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों को 'बेहद चिंताजनक' बताया.
- कनाडा की विदेश मंत्री मेलीन जोली का भी इस पर बयान आया है. उन्होंने कहा, "कनाडा की धरती पर कनाडाई नागरिक की हत्या में विदेशी सरकार के एजेंटों के शामिल होने का आरोप परेशान करने वाला है. ये कुछ ऐसा है जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता.''

इमेज स्रोत, Reuters
हरदीप सिंह निज्जर के बेटे ने क्या कहा?
इस पूरे घटनाक्रम पर निज्जर के बेटे बलराज निज्जर ने भी बयान दिया है. बलराज ने कहा, "वो ट्रुडो के बयान से चौंक गए क्योंकि परिवार को अब तक यही लगता था कि हत्या के तीन महीने बीत चुके हैं लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ." उन्होंने कहा, "ये अच्छी बात है कि मिस्टर ट्रुडो और कनाडा के अन्य नेताओं ने इस मुद्दे को उठाया.''
खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में 18 जून को सरेबाजार हत्या कर दी गई थी. इसके बाद सिख अलगावादियों और भारत सरकार के बीच तनाव के मंजर कई देशों में देखा गया.
भारत-कनाडा के बीच ताज़ा तनाव की वजह भी यही है. निज्जर को सरे में एक गुरुद्वारे के पार्किंग स्पेस के नजदीक दो नकाबपोश बंदूकधारियों ने गोली मार दी थी. उस वक्त वो अपने ट्रक में बैठे थे.



















