भारत-कनाडा के बीच तनाव, अब तक क्या-क्या हुआ?

खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में कनाडा के आरोप के बाद दोनों देशों में तनाव चरम पर है.

लाइव कवरेज

कीर्ति दुबे and स्नेहा

  1. भारत-कनाडा के बीच तनाव, अब तक क्या-क्या हुआ?

    पीएम मोदी और जस्टिन ट्रूडो

    इमेज स्रोत, Getty Images

    खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में कनाडा के आरोप के बाद दोनों देशों में तनाव चरम पर है.

    सोमवार को जस्टिन ट्रूडो ने संसद में ये आशंका जताई थी कि शायद कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की इस साल जून में हुई हत्या में भारत की भूमिका थी. इसके बाद कनाडा ने भारत के शीर्ष राजनयिक को निष्कासित कर दिया. जवाबी कार्रवाई में भारत ने भी कनाडा के शीर्ष राजनयिक को पाँच दिनों के अंदर भारत छोड़ने का आदेश दिया.

    इस मामले पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्त अरिंदम बागची ने बयान जारी कर कहा है- “भारत ने कनाडाई राजनयिक को निष्कासित कर दिया है. कनाडा के उच्चायुक्त को आज समन करके भारत सरकार के इस फ़ैसले की जानकारी दे दी गई है. संबंधित राजनयिक को अगले पांच दिनों के भीतर भारत छोड़ने को कहा गया है.”

    “यह फ़ैसला हमारे आंतरिक मामलों में कनाडाई राजनयिकों के हस्तक्षेप और भारत विरोधी गतिविधियों में उनकी भागीदारी पर भारत सरकार की बढ़ती चिंता को दर्शाता है.”

    भारत ने कनाडा के आरोपों को सिरे से खारिज किया.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    • जस्टिन ट्रूडो का एक और बयान आया है, जिसमें उन्होंने कहा, "सिख अलगाववादी नेता की हत्या से भारतीय एजेंटों का संबंध होने की आशंका ज़ाहिर करने के पीछे कनाडा का मकसद भारत को उकसाना नहीं था, बल्कि कनाडा चाहता है कि भारत इस मामले को ठीक से संभाले."
    • "भारत सरकार को इस मामले में बेहद गंभीरता दिखाने की ज़रूरत है. हम यही कर रहे हैं. हम किसी को उकसाना या मामले को खींचना नहीं चाहते."
    • भारत और कनाडा के राजनयिक संकट के बीच ब्रिटेन ने कहा है कि वो नई दिल्ली के साथ अपनी व्यापार वार्ता जारी रखेगा.
    • इससे पहले ब्रिटिश सरकार के एक प्रवक्ता ने जस्टिन ट्रूडो के आरोपों को 'गंभीर' बताते हुए कहा था, "हम कनाडा के साथ करीबी संपर्क बनाए हुए हैं."
    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    • ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि खालिस्तानी सिख नेता की हत्या के मामले में कनाडा ने भारत पर जो आरोप लगाए हैं, उसे लेकर वो 'बेहद चिंतित' है. वहीं अमेरिका ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों को 'बेहद चिंताजनक' बताया.
    • कनाडा की विदेश मंत्री मेलीन जोली का भी इस पर बयान आया है. उन्होंने कहा, "कनाडा की धरती पर कनाडाई नागरिक की हत्या में विदेशी सरकार के एजेंटों के शामिल होने का आरोप परेशान करने वाला है. ये कुछ ऐसा है जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता.''
    हरदीप सिंह निज्जर

    इमेज स्रोत, Reuters

    हरदीप सिंह निज्जर के बेटे ने क्या कहा?

    इस पूरे घटनाक्रम पर निज्जर के बेटे बलराज निज्जर ने भी बयान दिया है. बलराज ने कहा, "वो ट्रुडो के बयान से चौंक गए क्योंकि परिवार को अब तक यही लगता था कि हत्या के तीन महीने बीत चुके हैं लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ." उन्होंने कहा, "ये अच्छी बात है कि मिस्टर ट्रुडो और कनाडा के अन्य नेताओं ने इस मुद्दे को उठाया.''

    खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में 18 जून को सरेबाजार हत्या कर दी गई थी. इसके बाद सिख अलगावादियों और भारत सरकार के बीच तनाव के मंजर कई देशों में देखा गया.

    भारत-कनाडा के बीच ताज़ा तनाव की वजह भी यही है. निज्जर को सरे में एक गुरुद्वारे के पार्किंग स्पेस के नजदीक दो नकाबपोश बंदूकधारियों ने गोली मार दी थी. उस वक्त वो अपने ट्रक में बैठे थे.

  2. कनाडा के विपक्षी नेता ने भारत पर लगाए गए ट्रूडो के आरोपों पर ये कहा

    कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पियर पॉलिवेयर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कनाडा के विपक्षी और कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पियर पॉलिवेयर ने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के भारत पर लगाए गए आरोपों के संबंध में और जानकारी जारी करने की मांग की है.

    जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को संसद में ये आशंका जताई थी कि शायद कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की इस साल जून में हुई हत्या में भारत की भूमिका थी.

    कुछ देर पहले ही एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में पियर पॉलिवेयर ने कहा, "प्रधानमंत्री को और सबूतों के साथ आने की ज़रूरत है. में सभी संभावित सबूतों के बारे में जानकारी होनी चाहिए ताकि कनाडाई इसपर निर्णय ले सकें."

    पॉलिवेयर से जब पूछा गया कि क्या कनाडा को अब भारत के साथ अपने संबंधों को बदलने की ज़रूरत है तो उन्होंने ये दोहराया कि उन्हें किसी भी फ़ैसले पर पहुंचने से पहले और जानकारी की ज़रूरत है. "ट्रूडो ने जो भी संसद में बताया उसके अलावा कुछ मुझे अलग से जानकारी नहीं दी है.

  3. पहलवान विनेश फोगाट ने महिला आरक्षण बिल लाने पर केंद्र सरकार से पूछा सवाल

    विनेश फोगाट

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, विनेश फोगाट

    पहलवान विनेश फोगाट ने महिला आरक्षण बिल पर केंद्र सरकार को बधाई देते हुई कई सवाल पूछे हैं.

    फोगाट ने कहा, "आज लोकसभा में कानून मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने महिला आरक्षण बिल ( नारी शक्ति वंदन अधिनियम ) को लोकसभा में पेश किया। इस बिल के दोनो सदनों में पारित होने के बाद लोकसभा में महिला सांसदों की संख्या 181 हो जाएगी."

    उन्होंने एक ट्वीट में कहा, "इस बिल को लाने के लिए मैं सरकार को बधाई देने के साथ साथ ये पूछना चाहती हूं कि सरकार एक तरफ महिलाओं को सम्मान दिलाने के लिए ये बिल लेकर आ रही है दूसरी तरफ महिला पहलवानों के यौन शौषण के आरोपी बृजभूषण जैसे व्यक्ति को संरक्षण दे रही."

    "सरकार ना केवल बृजभूषण जैसे इंसान को बचा रही है बल्कि उस जैसी मानसिकता के लोगों को बढ़ावा दे रही है. बिल आने के बाद उम्मीद करूंगी कि जो 181 महिला सांसद संसद में बैठेंगी वो महिलाओं के सम्मान के लिए लड़ेंगी और महिलाओं के साथ खड़ी होंगी."

    विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक समेत कई पहलवान लंबे समय तक बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ जांच की मांग करते हुए दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना पर बैठे थे. सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप हैं. हालांकि बृजभूषण सिंह इन आरोपों को सिरे से ख़ारिज करते हैं.

  4. कनाडा के पीएम वोट बैंक की राजनीति में फंस गए हैं: पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह

    अमरिंद सिंह

    इमेज स्रोत, ANI

    पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के भारत पर लगाए आरोपों पर बयान आया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई की ख़बर के अनुसार, अमरिंदर सिंह ने कहा कि ट्रूडो दुर्भाग्यवश वोट बैंक की राजनीति में फंस गए हैं और भारत-कनाडा के राजनयिक संबंधों को दांव पर लगा दिया है.

    उन्होंने कहा, '' किसी भी देश के पीएम के लिए यह बेहद गैरजिम्मेदाराना रवैया है कि वो बिना किसी सबूत के आरोप लगाए.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ये एक जगजाहिर तथ्य है कि ट्रूडो प्रशासन ने कनाडा में भारत विरोधी तत्वों को खुली छूट दे रखी है. उन्होंने कहा कि वे जब 2018 में ट्रूडो से उनके भारत दौरे पर मिले थे तो उन्होंने कनाडाई पीएम को बताया था कि कनाडा की भूमि का इस्तेमाल भारत के ख़िलाफ़ हो रहा है.

    कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में संलिप्तता का आरोप लगाते हुए भारत के शीर्ष राजनयिक को निष्कासित कर दिया.

  5. यूके में कुछ सिख ग्रुप ने अवतार सिंह खंडा की मौत की जांच की मांग की,

    अवतार सिंह खंडा

    इमेज स्रोत, SIKH PA

    इंग्लैंड के बर्मिंघम में इस साल 15 जून को सिख अलगाववादी कार्यकर्ता अवतार सिंह खंडा की मौत हुई थी. अब इस मामले की जांच की मांग उठने लगी है.

    अवतार सिंह की मौत अचानक हुई बीमारी के बाद हुई थी.

    अब ब्रिटेन के कुछ ग्रुप खंडा की मौत में जांच की मांग दोहरा रहे हैं.

    बताया जाता है कि अवतार सिंह खंडा ख़ालिस्तान लिबरेशन फ़ोर्स के प्रमुख थे. भारत सरकार ने इस संगठन को आतंकवादी संगठन करार दिया हुआ है.

    कुछ ब्रिटिश सिख समर्थकों का कहना है कि कनाडा के आरोपों के बाद, यूके के अधिकारियों को भी खंडा की मौत की जांच करनी चाहिए.

    जून में जब खंडा की मौत हुई थी तो स्थानीय पुलिस ने कहा था कि उन्हें इसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं लगा है.

    बीबीसी ने आज भी वेस्ट मिडलेंड्स की पुलिस से संपर्क किया और पुलिस ने फिर दोहराया है कि वो इस मामले में कोई जांच नहीं करने जा रहे हैं.

    पुलिस ने अपने बयान में कहा, "अवतार सिंह खंडा की मौत के बाद के बाद एक रिव्यू किया गया था. उसमें पाया गया था कि मौत की परिस्थितियों में कुछ भी संदिग्ध नहीं है."

  6. महिला आरक्षण बिल पर कांग्रेस ने क्यों कहा- ये अभी लागू नहीं होगा

    Mallikarjun Kharge

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कांग्रेस ने महिला आरक्षण बिल के बारे में कहा है कि ये अभी लागू नहीं होगा.

    पार्टी ने आरोप लगाया, "महिला आरक्षण को लेकर मोदी जी की नीति और नीयत दोनों में खोट है."

    एक्स (ट्विटर) पर पार्टी ने एक ट्वीट में कहा, "महिला आरक्षण बिल लागू नहीं होगा क्योंकि ये निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के बाद लागू होगा. निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन कब होगा? -जनगणना के बाद. जनगणना कब होगी?-2021 में होनी थी, अब तक नहीं हुई. अब कब होगी?-पता नहीं.''

    लोकसभा में महिलाओं को आरक्षण देने वाला 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' के लिए संवैधानिक संशोधन का प्रस्ताव पेश किया गया है.

    नई संसद की कार्यवाही के पहले दिन केंद्र सरकार ने ये पहला बिल पेश किया है. कांग्रेस का दावा है, "महिला आरक्षण बिल में साफ लिखा है कि महिला आरक्षण जनगणना और परिसीमन के बाद ही हो सकता है. इसका मतलब है कि 2029 से पहले महिला आरक्षण संभव नहीं है."

  7. ब्रेकिंग न्यूज़, जस्टिन ट्रूडो ने तनाव के बीच दिया एक और बयान, कहा- भारत को उकसाना नहीं चाहते

    जस्टिन ट्रूडो

    इमेज स्रोत, Getty Images

    खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के तार भारत सरकार से जोड़ने वाले बयान के एक दिन बाद अब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक और बयान दिया है.

    ट्रूडो ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उनका मकसद भारत को उकसाने का नहीं था.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार ट्रूडो ने कहा, "सिख अलगाववादी नेता की हत्या से भारतीय एजेंटों का संबंध होने की आशंका ज़ाहिर करने के पीछे कनाडा का मकसद भारत को उकसाना नहीं था, बल्कि कनाडा चाहता है कि भारत इस मामले को ठीक से संभाले."

    "भारत सरकार को इस मामले में बेहद गंभीरता दिखाने की ज़रूरत है. हम यही कर रहे हैं. हम किसी को उकसाना या मामले को खींचना नहीं चाहते."

    इससे पहले सोमवार को जस्टिन ट्रूडो ने संसद में ये आशंका जताई थी कि शायद कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की इस साल जून में हुई हत्या में भारत की भूमिका थी.

    इसके बाद कनाडा ने भारत के शीर्ष राजनयिक को निष्कासित कर दिया. जवाबी कार्रवाई में भारत ने भी कनाडा के शीर्ष राजनयिक को पाँच दिनों के अंदर भारत छोड़ने का आदेश दिया.

    भारत ने कनाडा के आरोपों को सिरे से खारिज किया.

    इस बीच दिल्ली में कनाडा के उच्चायोग के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

    निज्जर सिखों के अलग देश खालिस्तान की खुलकर पैरवी करते थे. भारत में निज्जर वांटेड थे. निज्जर को ब्रिटिश कोलंबिया में गुरुद्वारे के बाहर 18 जून को गोली मार दी गई थी.

  8. नीतीश कुमार ने महिला आरक्षण बिल का किया स्वागत लेकिन सवाल भी उठाए

    सीएम नीतीश कुमार

    इमेज स्रोत, ANI

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकसभा में पेश महिला आरक्षण बिल को स्वागत योग्य कदम बताया है.

    उन्होंने कहा, " हम शुरू से ही महिला सशक्तीकरण के हिमायती रहे हैं और बिहार में हमलोगों ने कई ऐतिहासिक कदम उठाये हैं. वर्ष 2006 से हमने पंचायती राज संस्थाओं और वर्ष 2007 से नगर निकायों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया."

    सीएम नीतीश कुमार ने कहा, "वर्ष 2006 से ही प्रारंभिक शिक्षक नियोजन में महिलाओं को 50 प्रतिशत और वर्ष 2016 से सभी सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है. वर्ष 2013 से बिहार पुलिस में भी महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है. आज बिहार पुलिस में महिला पुलिसकर्मियों की भागीदारी देश में सर्वाधिक है."

    मुख्यमंत्री ने कहा है कि संसद में महिला आरक्षण के दायरे में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की तरह पिछड़े और अतिपिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिये भी आरक्षण का प्रावधान किया जाना चाहिये.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    लोकसभा में महिलाओं को आरक्षण देने वाला 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' के लिए संवैधानिक संशोधन का प्रस्ताव पेश किया गया है. नई संसद की कार्यवाही के पहले दिन केंद्र सरकार ने ये पहला बिल पेश किया है.

    हालांकि, सीएम ने दावा किया, "प्रस्तावित बिल में यह कहा गया है कि पहले जनगणना होगी तथा उसके पश्चात निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन होगा तथा इसके बाद ही इस प्रस्तावित बिल के प्रावधान लागू होंगे."

    उन्होंने कहा, "इसके लिए जनगणना का काम शीघ्र पूरा किया जाना चाहिए. जनगणना तो वर्ष 2021 में ही हो जानी चाहिए थी परन्तु यह अभी तक नही हो सकी है. जनगणना के साथ जातिगत जनगणना भी करानी चाहिए तभी इसका सही फायदा महिलाओं को मिलेगा. यदि जातिगत जनगणना हुई होती तो पिछड़े एवं अतिपिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षण की व्यवस्था को तुरंत लागू किया जा सकता था."

  9. दिनभर: कनाडा-भारत के रिश्ते बेहद खराब दौर में, आगे क्या?

  10. भारत पर कनाडा के आरोप को लेकर पाकिस्तान के नेता बिलावल भुट्टो का ये बयान

    बिलावल भुट्टो

    इमेज स्रोत, Getty Images

    खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में भारत और कनाडा के राजनयिक संकट के बीच पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का बयान सामने आया है.

    बिलावल भुट्टो ने कहा, ''कनाडा के पीएम ने अपनी संसद में भारत पर ये आरोप लगाया कि एक कनाडाई सिख नागरिक को कनाडा में कत्ल किया गया है. ये बहुत बड़ा इल्ज़ाम है.''

    उन्होंने कहा, "मेरा ख्याल है कि दुनिया के सामने भारत की पोल खुल चुकी है. कब तक अंतरराष्ट्रीय समुदाय और खास तौर पर पश्चिम के जो हमारे मित्र देश हैं, वो भारत के इस किस्म के वाक़िआत को नज़रअंदाज करते रहेंगे.''

    भुट्टो ने कहा कि ये कनाडा की संप्रभुता का उल्लंघन नहीं है बल्कि अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  11. भारत-कनाडा राजनयिक संकट के बीच ब्रिटेन ने कहा- दिल्ली के साथ व्यापार वार्ता...

    भारत और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री

    इमेज स्रोत, ANI

    खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में भारत और कनाडा के राजनयिक संकट के बीच ब्रिटेन ने कहा है कि वो नई दिल्ली के साथ अपनी व्यापार वार्ता जारी रखेगा.

    इससे पहले ब्रिटिश सरकार के एक प्रवक्ता ने जस्टिन ट्रूडो के आरोपों को 'गंभीर' बताते हुए कहा था कि, "हम कनाडा के साथ करीबी संपर्क बनाए हुए हैं."

    हालांकि ब्रिटेन ने ये भी कहा है कि कनाडा की सरकार फिलहाल निज्जर की हत्या के मामले की जांच कर रही है. इसलिए इस मामले पर और कोई टिप्पणी करना उचित नहीं होगा.

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि भारत के साथ व्यापार वार्ता पहले की तरह जारी रहेगी.

    उन्होंने ये भी कहा कि ब्रिटिश सरकार अन्य मुद्दों के साथ व्यापार वार्ता को मिलाना नहीं चाहती है.

  12. लड़का-लड़की कनाडा में थे, परिवार गुजरात में और फिर ऐसे हुई सगाई

    वीडियो कैप्शन, लड़का-लड़की कनाडा में थे, परिवार गुजरात में और फिर ऐसे हुई सगाई

    गुजरात से संबंध रखने वाला ये कपल कनाडा के टोरंटो में रहता है और उनका परिवार गुजरात में. लेकिन हज़ारों किलोमीटर की दूरी को टेक्नोलॉजी की मदद से दूर हो गई.

    इस कपल ने जब ऑनलाइन रिंग सेरेमनी की, तो उनका पूरा परिवार उन्हें ऑनलाइन देख रहा था.

    लेकिन हज़ारों किलोमीटर की दूरी को टेक्नोलॉजी की मदद से दूर हो गई. इस कपल ने जब ऑनलाइन रिंग सेरेमनी की, तो उनका पूरा परिवार उन्हें ऑनलाइन देख रहा था.

  13. कश्मीर: अनंतनाग में मुठभेड़ के दौरान लापता सैनिक प्रदीप सिंह का शव मिला

    अनंतनाग में मुठभेड़ के दौरान लापता सैनिक का शव मिला

    इमेज स्रोत, NORTHERN COMMAND - INDIAN ARMY

    इमेज कैप्शन, सिपाही प्रदीप सिंह

    जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग जिले में चरमपंथियों के साथ मुठभेड़ शुरू होने के सात दिन बाद एक लापता सैनिक का शव बरामद हुआ है. सेना के अधिकारियों ने ये जानकारी दी.

    चरमपंथियों की तलाश अब भी जारी है.

    एएनआई की ख़बर के अनुसार, सिपाही प्रदीप सिंह (27) 13 सितंबर से लापता थे. सोमवार को शाम पांच बजे के करीब उनका शव बरामद हुआ. वे कोकरनाग अभियान का हिस्सा थे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इससे पहले पिछले सप्ताह बुधवार को चरमपंथियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह और मेजर आशीष धोंचक के अलावा जम्मू और कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं मुज़म्मिल बट की मौत हो गई.

    अनंतनाग के कोकरनाग में भारतीय सेना ने सशस्त्र चरमपंथियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद एक संयुक्त ऑपरेशन चलाया था.

  14. रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज को एक और ओवर क्यों नहीं दिया था

    वीडियो कैप्शन, रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज को एक और ओवर क्यों नहीं दिया था

    रविवार को कोलंबो में हुए एशिया कप के फ़ाइनल में भारत ने केवल 50 रनों पर श्रीलंका की पूरी टीम को आउट कर दिया.

    आर प्रेमदासा स्टेडियम में हो रहे इस मैच में 10 विकेट से श्रीलंका को हराकर भारत आठवीं बार चैंपियन बना. इस मैच में मोहम्मद सिराज ने अपनी गेंदबाज़ी से सात ओवर में श्रीलंका के कुल छह विकेट झटके.

    एक और ओवर मिलता तो वो शायद सात विकेट भी ले सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. मैच के बाद रोहित शर्मा ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि उन्हें ऐसा करने के लिए ट्रेनर्स ने कहा था.

  15. अगर भारत की संलिप्तता साबित होती है तो ये हमारी संप्रभुता का उल्लंघन होगा: कनाडा की विदेश मंत्री

    मेलीन जोली

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, मेलीन जोली

    कनाडा की विदेश मंत्री मेलीन जोली ने इस बात की पुष्टि की है कि कनाडा ने भारत के एक शीर्ष राजनयिक को निष्कासित कर दिया है.

    उन्होंने कहा, "कनाडा की धरती पर कनाडाई नागरिक की हत्या में विदेशी सरकार के एजेंटों के शामिल होने का आरोप परेशान करने वाला है. ये कुछ ऐसा है जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता.''

    जोली ने कहा, "अगर इसकी पुष्टि हो जाती है तो ये हमारी संप्रभुता का बहुत बड़ा उल्लंघन है. और ये उस नियम का भी उल्लंघन है कि एक देश दूसरे देश से कैसे पेश आते हैं. हमने ये स्पष्ट कर दिया है कि हम किसी भी तरह का विदेशी हस्तक्षेप स्वीकार नहीं करेंगे.''

    जोली ने निज्जर के परिवार के प्रति संवेदनाएं भी प्रकट की.

  16. कनाडा के मीडिया में भारत से रिश्तों और निज्जर की हत्या के आरोप पर क्या कहा जा रहा है?

  17. मणिपुर हिंसाः गिरफ्तार पांच लोगों की रिहाई की मांग, इंफाल वैली में 48 घंटे का बंद,

    मणिपुर

    इमेज स्रोत, DILIP KUMAR SHARMA

    मणिपुर में अवैध हथियार और गोला-बारूद रखने के आरोप में गिरफ्तार किए गए पांच लोगों की रिहाई की मांग को लेकर आज से राज्य में 48 घंटे का बंद बुलाया गया है.

    इस बंद का असर इम्फाल घाटी के सभी जिलों में देखने को मिल रहा है. यह बंद मैतेई महिलाओं का प्रतिनिधित्व करने वाली 'मीरा पैबी' और कुछ स्थानीय क्लबों की तरफ से बुलाया गया है.

    इस बंद के कारण मंगलवार सुबह से ही बाजार और व्यावसायिक प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद है.

    मणिपुर

    इमेज स्रोत, DILIP KUMAR SHARMA

    इस दौरान सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कम दिखाई दे रही है, क्योंकि अधिकतर सड़कों को महिला प्रदर्शनकारियों ने पूरी तरह जाम कर दिया है.

    विरोध प्रदर्शन कर रही मीरा पैइबी की कार्यकर्ताओं ने सड़कों को पारंपरिक कपड़ों से बंद कर दिया है और कुछ जगह खुद सड़कों के बीच में बैठ गई है.

    दरअसल, मणिपुर पुलिस ने शनिवार को अवैध हथियार रखने और नकली वर्दी पहनने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पुलिस के एक बयान के अनुसार गिरफ्तार पांचों लोगों को न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के बाद पुलिस हिरासत में भेजा गया है.

    लेकिन विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों का कहना है कि गिरफ्तार किए गए पांचों युवक स्थानीय नागरिक और गांव के स्वयंसेवक हैं जो कुकी ज़ो 'आतंकवादियों' के हमलों से अपने-अपने गांवों की रक्षा कर रहे थे.

    प्रदर्शनकारियों की मांग है कि उन्हें बिना शर्त रिहा किया जाए.

    मणिपुर

    इमेज स्रोत, ANI

    एक महिला प्रदर्शनकारी ने बताया, "जब तक हमारे बेटों को बिना शर्त रिहा नहीं किया जाता, हम विरोध जारी रखेंगे. वे ही कुकी उग्रवादियों से हमारी रक्षा करते है."

    इससे पहले बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को इन पांचों लोगों को छुड़वाने के लिए पोरोम्पैट पुलिस स्टेशन पर धावा बोल दिया था.

    मणिपुर

    इमेज स्रोत, ANI

    बाद में हालात को नियंत्रित करने के लिए इंफाल पूर्व पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले दागे और प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए नकली बम फोड़े थे.

    इस बंद के मद्देनजर मंगलवार और बुधवार को होने वाली माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और मणिपुर की 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के सभी विषयों की पूरक परीक्षाएं रद्द कर दी गई है. इन परीक्षाओं की तारीख में बाद में पुनर्निर्धारित किया जाएगा.

  18. मुज़फ़्फ़रनगर दंगों के दस साल बाद पलायन, पीड़ा और आरोपों की कहानी

    वीडियो कैप्शन, मुज़फ़्फ़रनगर दंगों के दस साल बाद पलायन, पीड़ा और आरोपों की कहानी

    आज से दस साल पहले सितंबर 2013 में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर ज़िले के एक गांव में मुसलमान और हिंदू युवकों की हत्या के बाद सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया था.

    इस के नतीजे में बड़े पैमाने पर दंगे हुए थे. इन दंगों में 60 से अधिक लोग मारे गए थे जिनमें हिंदू और मुसलमान दोनों थे. हज़ारों लोगों ने अपने गांव से पलायन कर दिया, जो वापस नहीं लौटे.

    मुज़फ़्फरनगर दंगों का असर भारत की राजनीति पर भी हुआ. भारतीय जनता पार्टी केंद्र और राज्य की सत्ता में आई, लेकिन जिन लोगों के घर उजड़े, जिन्होंने अपनों को खोया वो पीड़ा के अंतहीन चक्र में उलझ कर रह गए.

  19. कनाडा में खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कैसे हुई थी?

    हरदीप सिंह निज्जर

    इमेज स्रोत, SIKH PA

    इमेज कैप्शन, हरदीप सिंह निज्जर

    कनाडा में खालिस्तान समर्थक नेता हरदीप सिंह निज्जर की 18 जून को हत्या कर दी गई थी. ये हत्या ब्रिटिश कोलंबिया के शहर सरे में हुई थी.

    18 जून की शाम कनाडा की पुलिस को उनका शव मिला था, जिस पर कई गोलियों के निशान थे. स्थानीय पुलिस ने तब बताया था कि उनकी हत्या नकाब पहने दो लोगों ने की है.

    उनकी उम्र 45 साल थी. वो सरे में गुरु नानक सिख गुरुद्वारे के अध्यक्ष थे और खालिस्तान बनाने के लिए सार्वजनिक तौर पर अभियान चला रहे थे.

    1997 में वो पंजाब से कनाडा चले गए थे. पहले तो वहां उन्होंने प्लंबर के तौर पर काम किया और बाद में ब्रिटिश कोलंबिया में वो सिख नेता बन गए थे.

    भारत ने 2020 में उन्हें खालिस्तान टाइगर फोर्स से कथित संबंध रखने के आरोप में आतंकवादी घोषित किया था. ये ऐसा समूह है जो खालिस्तान देश की मांग कराने के लिए अभियान चला रहा है.

  20. महिलाओं के लिए एक तिहाई आरक्षण के लिए बिल लोकसभा में पेश, कांग्रेस भी आई साथ