एशिया कप में इंडिया को शानदार जीत दिलाने वाले मोहम्मद सिराज की कहानी

साल 1994 में जन्मे सिराज के पिता मोहम्मद गौस ऑटो चालक थे. परिवार की आमदनी सीमित थी इसलिए सिराज को कभी किसी क्रिकेट अकादमी में जाने का मौका नहीं मिला.

लाइव कवरेज

मानसी दाश and प्रेरणा

  1. एशिया कप में इंडिया को शानदार जीत दिलाने वाले मोहम्मद सिराज की कहानी

    एशिया कप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत ने एशिया कप 2023 का ख़िताब अपने नाम कर लिया है. कप के फाइनल मुकाबले में जीत का श्रेय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज को दिया जा रहा है.

    भारत की तरफ़ से मोहम्मद सिराज ने मैच में कुल छह विकेट लिए. उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का ख़िताब भी मिला. लेकिन सिराज के यहां तक पहुंचने और इंडियन क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने की कहानी संघर्षों से भरी रही है.

    साल 1994 में जन्मे सिराज के पिता मोहम्मद गौस ऑटो चालक थे. परिवार की आमदनी सीमित थी इसलिए सिराज को कभी किसी क्रिकेट अकादमी में जाने का मौका नहीं मिला.

    उन्होंने टेनिस गेंद से लगातार गेंदबाज़ी करके क्रिकेट का ककहरा सीखा. हालांकि शुरू में उनकी ज़्यादा दिलचस्पी बल्लेबाज़ी में थी.

    साल 2015 में हैदराबाद की रणजी टीम में वो जगह बनाने में कामयाब हो गए. पहले ही सीजन में उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाज़ी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.

    साल 2017 उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट था. 2017 की आईपीएल नीलामी के दौरान हैदराबाद सनराइजर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच उनको अपनी टीम में शामिल करने की होड़ लग गई.

    नतीजा ये रहा कि उन्हें उनकी बेस प्राइस से 13 गुना ज़्यादा की क़ीमत मिली. उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था.

    सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 2.6 करोड़ रुपये में ख़रीदा था.

    इसके बाद उन्हें न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टी-20 टीम में मौका मिल गया. फिर 2019 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ उन्होंने अपना वनडे डेब्यू किया और अगले साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ ही टेस्ट डेब्यू किया.

  2. कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद हैदराबाद में जनसभा में राहुल का बीआरएस पर तीखा हमला

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को हैदराबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि केसीआर की पार्टी बीआरएस और ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम पर बीजेपी के साथ मिल कर काम कर रहे हैं.

    तेलंगाना के हैदराबाद में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की दो दिवसीय बैठक के बाद हुई जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बीआरएस पार्टी पर तीखा हमला बोला और उसे 'बीजेपी रिश्तेदार समिति बताया.'

    राहुल गांधी ने कहा, “विपक्ष के हर नेता के पीछे ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट लगा हुआ है लेकिन तेलंगाना सीएम के ख़िलाफ़ या एआईएमआईएम नेताओं के ख़िलाफ़ कोई केस नहीं है.”

    “पीएम नरेंद्र मोदी कभी अपने लोगों को निशाना नहीं बनाते, वो आपके सीएम और एआईएमआईएम पार्टी को अपना मानते हैं, इसीलिए उनके ख़िलाफ़ कोई केस नहीं है. उन्होंने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, फिर भी उनके ख़िलाफ़ कोई केस नहीं है.”

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    सोनिया गांधी ने की ‘छह गारंटी’ योजना की घोषणा

    हैदराबाद के पास विजयभेरी रैली को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने ‘छह गारंटी’ की घोषणा की.

    इसमें महालक्ष्मी गारंटी योजना के तहत महिलाओं को हर माह 2,500 रुपये, परिवहन निगम की बसों में फ्री यात्रा और पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर देने का वायदा किया गया है.

    इन छह योजनाओं में हैं- महालक्ष्मी योजना, रायथु भरोसा (किसानों को 15,000 रु. सलाना, खेतिहर मज़दूरों को 12,000 और धान पर 500 का बोनस ), युवा विकासम (छात्रों को 5 लाख तक का लोन), इंदिरा अम्मा इंदलू (तेलंगाना आंदोलन में शामिल लोगों को 250 वर्ग गज जमीन, बेघरों को 5 लाख रु. की सहायता), गृह ज्योति (200 यूनिट फ्री बिजली) और चेयुथा (बुजुर्गों को 4,000 रुपये पेंशन).

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    सीवीसी बैठक में क्या तय हुआ?

    कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के बाद कांग्रेस राज्य सभा सांसद और पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि इस बैठक में साफ़ एजेंडा था कि 2024 में बीजेपी सरकार को हटाना है.

    वेणुगोपाल ने कहा, “इसलिए सीडब्ल्यूसी की ओर से देश भर के कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को यही आह्वान है. अब हमें बिना आराम किए जीतने के लिए लड़ना है. जहां तक विधानसभा चुनावों की बात है, हम बहुत आश्वस्त हैं कि हम पांचों राज्यों में सरकार बनाने जा रहे हैं.”

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

  3. मणिपुर: अपहरण के बाद भारतीय सेना के जवान का मिला शव,

    सेना

    इमेज स्रोत, पिनाकी दास

    मणिपुर के इम्फ़ाल ईस्ट ज़िले में भारतीय सेना के एक जवान का शव बरामद हुआ है.

    कोहिमा और इम्फ़ाल के डिफ़ेंस पीआरओ की तरफ़ से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि बीते शनिवार को सशस्त्र हमलावरों के एक समूह ने जवान का अपहरण कर लिया था.

    जवान का दस साल का बेटा इस दौरान मौके पर मौजूद था.

    उन्होंने अपने बयान में बताया कि ये घटना क़रीब दस बजे सुबह की है. तीन हथियारबंद लोगों ने बंदूक की नोंक पर उन्हें घर से अगवा किया और एक सफ़ेद गाड़ी में ले गए.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    अगले दिन यानी आज इम्फ़ाल ईस्ट की सोगोलमांग पुलिस ने मोंगजम के पूर्व खुनिंगथेक गांव से उनका शव बरामद किया.

    सिपाही की पहचान सेरतो थांगथांग कोम के रूप में हुई है. वो सेना की डिफ़ेंस सिक्योरिटी कॉर्प्स प्लाटून में तैनात थे और फिलहाल कांगपोकपी ज़िले के लेमाखोंग में पोस्टेड थे.

    सेरतो छुट्टी लेकर तरुंग स्थित अपने घर आए हुए थे.

  4. विशेष सत्र के पहले दिन क्या होगा, बताया संसदीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने

    प्रल्हाद जोशी

    इमेज स्रोत, ANI

    संसदीय मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी ने बताया कि विशेष सत्र के पहले दिन की कार्यवाही संसद की पुरानी बिल्डिंग में ही होगी.

    पत्रकारों से बात करते हुए प्रल्हाद जोशी ने कहा कि पहले दिन संविधान सभा से लेकर संसद के 75 साल के सफ़र, उपलब्धियों, अनुभव और सभी विषयों पर चर्चा होगी.

    दूसरे दिन यानी 19 सितंबर, मंगलवार को पुराने संसद भवन में एक फ़ोटो सेशन होगा और उसके बाद 11 बजे सुबह सेंट्रल हाल में एक कार्यक्रम आयोजित होगा.

    प्रल्हाद जोशी के मुताबिक, 19 सितंबर को ही संसद के नए भवन में पहला संसद सत्र शुरू होगा और सामान्य सरकारी कामकाज 20 सितंबर से शुरू होगा.

    गौरतलब है कि संसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है, जो शुक्रवार, 22 सितंबर तक चलेगा.

    हालांकि केंद्र सरकार ने इस विशेष सत्र की शुरुआत संसद के 75 साल के सफ़र पर चर्चा से करने का फैसला किया है, जिसकी पहली बैठक 9 दिसंबर 1946 को हुई थी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  5. कॉमेडियन और हॉलीवुड अभिनेता रसेल ब्रांड पर रेप, यौन उत्पीड़न और भावनात्मक शोषण का आरोप

    रसेल ब्रांड

    इमेज स्रोत, PA Media

    इमेज कैप्शन, रसेल ब्रांड

    मशहूर कॉमेडियन और हॉलीवुड अभिनेता रसेल ब्रांड पर रेप, यौन उत्पीड़न और भावनात्मक शोषण का आरोप लगा है.

    चार महिलाओं ने ये आरोप लगाया है कि साल 2006 से 2013 के बीच रसेल ने उनका यौन उत्पीड़न किया. इस दौरान रसेल अपनी प्रसिद्धि के शिखर पर थे.

    रसेल ब्रांड पर इन आरोपों की जानकारी संडे टाइम्स, दी टाइम्स और चैनल 4 की संयुक्त इन्वेस्टीगेशन में सामने आई है.

    रसेल ब्रांड ने इन आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि उन्होंने हमेशा सामने वाले की सहमति के बाद ही रिश्ते बनाए थे.

    • एक महिला ने आरोप लगाया कि लॉस एंजेलिस के अपने घर में ब्रांड ने उनका रेप किया. उसी दिन एक रेप क्राइसिस सेंटर में उनका इलाज भी किया गया. दी टाइम्स ने इस दावे की पुष्टि के लिए मेडिकल रिकॉर्ड भी प्रकाशित किए हैं.
    • एक दूसरी महिला का आरोप है कि ब्रांड ने उनका यौन उत्पीड़न तब किया जब वह 30 साल के थे और वह 16 साल की थीं और स्कूल में पढ़ती थीं.
    • एक तीसरी महिला का आरोप है कि लॉस एंजेलिस में उनके साथ काम करने के दौरान ब्रांड ने उनका यौन उत्पीड़न किया और धमकी दी कि अगर उन्होंने इसके बारे में किसी और को बताया तो वह कानूनी कार्रवाई करेंगे.
    • चौथी महिला ने ब्रांड पर यौन उत्पीड़न करने, शारीरिक और भावनात्मक रूप से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया.

    ब्रांड ने इन आरोपों को अपने ख़िलाफ़ साजिश बताया है. उन्होंने एक वीडियो जारी कर अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को ख़ारिज किया है.

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  6. रवि शास्त्री ने पूछा - क्या मियां, कौन सी बिरयानी खाकर आए थे? मोहम्मद सिराज ने दिया ये जवाब

    रवि शास्त्री

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत ने ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद एशिया कप अपने नाम कर लिया है. कोलंबो में खेले गए फ़ाइनल मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 15.2 ओवर में सिर्फ़ 50 रन बनाए थे.

    भारत के सामने जीत के लिए बस 51 रनों का लक्ष्य था, जिसे भारतीय बल्लेबाज़ों ने 7वें ओवर की पहली गेंद में हासिल कर लिया.

    मैच के बाद मोहम्मद सिराज को 'प्लेयर ऑफ द मैच' का ख़िताब मिला.

    इस दौरान कमेंटेटर रवि शास्त्री ने मोहम्मद सिराज से पूछा - ''क्या मियां, कौन सी बिरयानी खाकर आए थे?''

    जवाब में सिराज ने कहा, ''सर, कोई बिरयानी नहीं है पर काफ़ी समय से मैं अच्छी गेंदबाज़ी कर रहा था. लेकिन दो मैचों से केवल बीट हो रहे थे. आज आख़िरकार नतीजा मिल गया. जितना हो सका, एरिया पर हिट करने की कोशिश की. स्विंग काफ़ी था इसलिए मैंने कोशिश की, कि बल्लेबाज़ को जितना हो सके उतना खेलने दें.''

    मोहम्मद सिराज ने आज की अपनी गेंदबाज़ी को बेस्ट स्पेल बताया.

    सिराज ने ये ख़िताब और इनाम राशि को श्रीलंकाई ग्राउंड स्टाफ के नाम कर दिया है, जिसकी काफ़ी प्रशंसा हो रही है.

    भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने मैच में कुल छह विकेट झटके थे. सिराज ने महज 16 गेंदों में पांच श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेज दिया था.

  7. अंबेडकरनगर छेड़छाड़ मामला : पुलिस से राइफल छीनकर भागे अभियुक्त, पैरों में लगी गोली

    अभियुक्त

    इमेज स्रोत, X(Twitter)/@shalabhmani

    उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में एक लड़की से छेड़छाड़ के मामले में गिरफ़्तार अभियुक्तों और यूपी पुलिस के बीच झड़प हो गई है.

    अंबेडकरनगर पुलिस ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि जब मामले में तीन आरोपियों को पुलिस मेडिकल जांच के लिए ले जा रही थी तभी अभियुक्त पुलिस की राइफल छीनकर भागने की कोशिश करने लगे.

    जिसके बाद दोनों पक्षों में झड़प की स्थिति पैदा हो गई.

    गिरफ़्तार किए गए तीन लोगों में से दो के पैर में गोली लगी है. भारी सुरक्षा के बीच बसखारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उनका इलाज चल रहा है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    अंबेडकरनगर के एएसपी संजय राय से मिली जानकारी के अनुसार छेड़खानी की घटना थाना हंसवर की है. पुलिस को शनिवार को इस संबंध में शिकायत मिली. बताया गया कि जब 2 लड़कियां स्कूल से वापस आ रही थीं, तो लड़कों ने इनमें से एक लड़की से छेड़खानी की. इसी दौरान लड़की साइकिल से गिर गई और पीछे से आने वाली एक बाइक के साथ लड़की की दुर्घटना हो गई.

  8. जय शाह ने एशिया कप को लेकर किया ये बड़ा एलान

    जय शाह

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने क्रिकेट के 'अनसंग हीरोज' के लिए इनाम की घोषणा की है.

    जय शाह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि एशियन क्रिकेट काउंसिल और श्रीलंका क्रिकेट ने एशिया कप 2023 के दौरान पिच और ग्राउंड पर काम करने वाले वर्कर्स को पचास हज़ार डॉलर यानी क़रीब 41 लाख रुपये नकद देने की योजना बनाई है.

    जय शाह ने लिखा, ''उनकी अटूट प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत ने एशिया कप 2023 को एक कभी न भूल सकने वाला इवेंट बना दिया. पिच की उत्कृष्टता से लेकर हरे-भरे आउटफील्ड तक, उन्होंने सुनिश्चित किया कि रोमांचक क्रिकेट एक्शन के लिए मंच तैयार हो.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    जय शाह ने लिखा, ''ये नकद राशि क्रिकेट की सफलता में इन व्यक्तियों की महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाती है. आइए उनकी महान सेवाओं का जश्न मनाएं और उनका सम्मान करें!''

  9. मोहम्मद सिराज की गेंदबाज़ी पर श्रीलंका में मैच देखने पहुंचे भारतीय फैंस क्या बोले?

    श्रीलंका

    भारत ने एशिया कप क्रिकेट 2023 जीत लिया है.

    कोलंबो में खेले गए फ़ाइनल मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 15.2 ओवर में सिर्फ़ 50 रन बनाए थे.

    भारत के सामने जीत के लिए बस 51 रनों का लक्ष्य था, जिसे भारतीय बल्लेबाज़ों ने 7वें ओवर की पहली गेंद में हासिल कर लिया.

    मैच के दौरान मोहम्मद सिराज की बेजोड़ गेंदबाज़ी पर श्रीलंका में मैच देखने पहुंचे भारतीय क्रिकेट प्रशंसक खुशी से झूम रहे हैं.

    बीबीसी संवाददाता नितिन श्रीवास्तव ने ऐसे ही कुछ प्रशंसकों से बात की.

    एक शख़्स बोले- जिस तरह का प्रदर्शन भारतीय गेंदबाज़ों का रहा, ऐसी तो बतौर फ़ैन हमने भी उम्मीद नहीं की थी.

    प्रशंसकों ने कहा कि आज का मैच भारत बनाम श्रीलंका नहीं, श्रीलंका बनाम सिराज था.

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

    हालांकि फैन्स श्रीलंका की पारी जल्द ख़त्म हो जाने पर थोड़े मायूस भी नज़र आए.

    बीबीसी संवाददाता नितिन श्रीवास्तव से बात करते हुए एक भारतीय फैन ने कहा, ''हम तो उम्मीद कर रहे थे कि 300 से ऊपर रन बनें और टक्कर का मुक़ाबला हो. इंडिया-पाकिस्तान नहीं हो पाया तो कम से कम इंडिया-श्रीलंका में वो रोमांच मिले लेकिन मैच तो अब लगभग ख़त्म ही है.''

    फैन्स ने कहा कि आज का मैच आने वाले वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम को बूस्ट करने वाला साबित होगा. ये टूर्नामेंट वर्ल्ड कप के लिए भारत की राह तय करेगा.

    एक फैन ने कहा कि श्रीलंका की टीम की तरफ़ से पूरी कोशिश की गई थी.

  10. ब्रेकिंग न्यूज़, फ़ाइनल मुकाबले में श्रीलंका को बुरी तरह से हराकर भारत ने जीता एशिया कप

    एशिया कप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत ने एशिया कप क्रिकेट 2023 जीत लिया है.

    कोलंबो में खेले गए फ़ाइनल मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 15.2 ओवर में सिर्फ़ 50 रन बनाए थे.

    भारत के सामने जीत के लिए बस 51 रनों का लक्ष्य था, जिसे भारतीय बल्लेबाज़ों ने 7वें ओवर की पहली गेंद में हासिल कर लिया.

    भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने छह, हार्दिक पांड्या ने तीन और जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट झटका.

    श्रीलंका के दिए मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए शुभमन गिल ने 27 और ईशान किशान ने 23 रन बनाए.

  11. मोहम्मद सिराज की गेंदबाज़ी पर दिल्ली पुलिस ने दी दिलचस्प प्रतिक्रिया

    मोहम्मद सिराज

    इमेज स्रोत, Getty Images

    एशिया कप के फ़ाइनल मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाज़ी से श्रीलंका की पारी को ढेर करने वाले भारतीय गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं.

    श्रीलंका के ख़िलाफ़ सिराज ने छह विकेट लिए.

    हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके प्रशंसकों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

    वहीं, दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''सिराज के लिए आज कोई स्पीड चालान नहीं.''

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    आरपीजी एंटरप्राइजेज के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने सिराज के फेंके गए ओवर के बारे में लिखा, ''0, 0, 0, 0, 0, 0, W, 0, W, W, 4, W, 0, 0, 0, W - क्या गेंदबाज़ी है! मास्टरक्लास''.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    मनोज तिवारी नाम के एक यूज़र लिखते हैं, ''अविश्वसनीय तेज़ गेंदबाज़ी!! मोहम्मद सिराज ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में संभवत: सबसे तेज़ पांच विकेट लिए हैं.''

    पाकिस्तानी क्रिकेट कोच और पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ़ ने लिखा- वनडे क्रिकेट इतिहास में सर्वश्रेष्ठ न्यू बॉल स्पेल.

    सिराज ने महज 16 गेंदों में पांच श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों को आउट कर दिया. वहीं मैच के 12वें ओवर में उन्होंने छठा विकेट भी ले लिया.

  12. एशिया कप फ़ाइनल: भारत के सामने 51 रनों का लक्ष्य, स्टेडियम के बाहर फैंस क्या बोले?

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  13. श्रीलंका के छह विकेट लेने के बाद अपनी गेंदबाज़ी पर मोहम्मद सिराज ने क्या कहा?

    मोहम्मद सिराज

    इमेज स्रोत, Getty Images

    एशिया कप के फ़ाइनल मुकाबले में श्रीलंकाई बल्लेबाज़ भारतीय गेंदबाज़ों के सामने टिक नहीं पाए.

    भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने मैच में छह विकेट झटके. सिराज ने महज 16 गेंदों में पांच श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेज दिया था.

    साथ ही सिराज ने एक ओवर में चार विकेट भी झटके.

    भारतीय गेंदबाज़ों के इस 'तूफान' के आगे श्रीलंका की टीम 15.2 ओवर में महज 50 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

    श्रीलंका की पारी ख़त्म होने के बाद मोहम्मद सिराज ने कहा, ''ये एक सपने की तरह है. पिछली बार श्रीलंका के ख़िलाफ़ मैंने चार विकेट लिए थे पर पांचवां नहीं ले सका था. तब मुझे एहसास हुआ था कि जो आपके नसीब में होता है, आपको वही मिलता है.''

    सिराज बोले, ''आज मेरी किस्मत में ये था, तो मुझे मिल गया. मुझे पहले के मैचों में इतना स्विंग नहीं मिला जितना आज मिला था. मैं बल्लेबाजों को खेलने देना चाहता था. ये बहुत ही संतोषजनक है कि मुझे आउटस्विंगर्स के साथ विकेट मिले क्योंकि आमतौर पर मुझे ऐसी स्थिति में विकेट नहीं मिलते.''

    श्रीलंका
  14. ब्रेकिंग न्यूज़, एशिया कप फ़ाइनल: मोहम्मद सिराज की गेंदबाज़ी के आगे ढेर हुई श्रीलंका की टीम, भारत के सामने रखा 51 रनों का लक्ष्य

    सिराज

    इमेज स्रोत, Getty Images

    एशिया कप फ़ाइनल मुकाबले में श्रीलंका के ख़िलाफ़ गेंदबाज़ी करते हुए भारतीय गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया.

    श्रीलंका की टीम 15.2 ओवर में 50 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

    श्रीलंका की टीम ने भारत के सामने 51 रनों का लक्ष्य रखा है.

    भारतीय गेंदबाज़ों में मोहम्मद सिराज ने सबसे ज़्यादा छह विकेट झटके.

    वहीं जसप्रीत बुमराह ने एक और हार्दिक पांड्या ने भी तीन विकेट झटके.

    मोहम्मद सिराज ने पथुम निसांका, सदीरा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका और कुसल मेंडिस का विकेट लिया.

    सिराज ने महज 16 गेंदों में ही पांच श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों को आउट कर दिया था.

  15. श्रीलंका के ख़िलाफ़ 'तूफ़ान' बने मोहम्मद सिराज की वो तस्वीरें, जो शायद टीवी पर ना दिखी हों

    मोहम्मद सिराज

    इमेज स्रोत, Getty Images

    एशिया कप के फ़ाइनल मुकाबले में जब श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया तो उसे उम्मीद नहीं होगी कि शुरुआती चार ओवर में ही आधी टीम पवेलियन लौट जाएगी.

    भारतीय गेंदबाज़ों की तरफ से मोहम्मद सिराज शानदार गेंदबाज़ी कर रहे हैं. सिराज ने महज 16 गेंदों में ही पांच श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों को आउट कर दिया.

    सिराज ने मैच के 12वें ओवर में अपना छठा विकेट भी ले लिया.

    मोहम्मद सिराज ने पथुम निसांका, सदीरा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका और कुसल मेंडिस का विकेट लिया.

    वहीं जसप्रीत बुमराह ने कुसल परेरा का विकेट झटका.

    श्रीलंका की टीम 12 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 39 रन बना चुकी है.

    देखिए मैच में मोहम्मद सिराज की वो तस्वीरें, जो शायद आपको टीवी पर ना दिखी हों.

    मोहम्मद सिराज

    इमेज स्रोत, Getty Images

    मोहम्मद सिराज

    इमेज स्रोत, Getty Images

    सिराज

    इमेज स्रोत, Getty Images

    सिराज

    इमेज स्रोत, Getty Images

    मोहम्मद सिराज

    इमेज स्रोत, Getty Images

  16. एशिया कप फ़ाइनल: मोहम्मद सिराज के आगे बेबस श्रीलंका के बल्लेबाज़, 12 रन पर गिरे छह विकेट

    क्रिकेट

    इमेज स्रोत, Getty Images

    एशिया कप के फ़ाइनल मुकाबले में भारतीय गेंदबाज़ श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों के सामने हावी नज़र आ रहे हैं.

    भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने चौथे ओवर में चार विकेट झटके हैं. सिराज़ ने मैच में अब तक कुल पांच विकेट ले लिए हैं.

    मैच के छठे ओवर में सिराज ने अपना पांचवां विकेट लिया.

    जसप्रीत बुमराह ने भी पहले ओवर में एक विकेट झटका.

    श्रीलंका की टीम 6 ओवर में 13 रन बना चुकी है. श्रीलंका की टीम के छह विकेट गिर चुके हैं.

    मोहम्मद सिराज ने पथुम निसांका, सदीरा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका का विकेट लिया.

    जसप्रीत बुमराह ने कुसल परेरा का विकेट झटका.

  17. फ़ारुख़ अब्दुल्लाह बोले- जिस दिन का इंतज़ार था, वो आ गया

    फारुख़ अब्दुल्ला

    इमेज स्रोत, Getty Images

    जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फ़ारुख़ अब्दुल्लाह ने संसद की नई बिल्डिंग को लेकर खुशी ज़ाहिर की है.

    नए संसद भवन के ध्वजारोहण समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे फ़ारुख़ अब्दुल्लाह ने कहा कि हमें काफ़ी समय से इसका इंतज़ार था.

    उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ''भारत के इतिहास में यह एक नया अध्याय खुल रहा है. हम इंतज़ार कर रहे थे कि कब नए संसद भवन में जाएंगे और अब वह दिन आ गया है.''

    अब्दुल्लाह से जब पूछा गया कि विपक्ष के कई नेता हैं जिनका कहना है कि सही समय पर उन्हें इस समारोह की जानकारी नहीं दी गई.

    जबाव में उन्होंने कहा, ''मुझे बताया गया, मैं आ गया. बाकियों का मुझे पता नहीं''.

    वहीं अब्दुल्लाह ने प्रधानमंत्री मोदी को भी जन्मदिन की बधाई दी है.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर फ़ारुख़ अब्दुल्ला ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री को मुबारबाद देता हूं, उनकी लंबी उम्र हो''.

  18. ओवैसी बोले- मैंने ही सबसे पहले पीएम मोदी से संसद की नई बिल्डिंग बनाने के लिए कहा था

    ओवैसी

    इमेज स्रोत, ANI

    संसद के विशेष सत्र से पहले एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने नई संसद बिल्डिंग की ज़रूरत के बारे में बात की है.

    समाचार एजेंसी एएनआई से ओवैसी ने कहा, ''संसद की पुरानी ख़ूबसूरत इमारत में फायर सर्विस का क्लीयरेंस नहीं है. जब पूरे 540 सदस्य बैठ जाते हैं तो बड़ा मुश्किल होता है. एक नई संसद की बिल्डिंग बनी है, मैं समझता हूं कि इसकी ज़रूरत थी.''

    ओवैसी बोलते हैं, ''नई संसद को बनाए जाने से नहीं, संसद के चलने से लोकतंत्र मज़बूत होगा. ऐसा नहीं होगा कि एक दिन बिल ले आएं और दूसरे दिन बिल पास कर लें. संसद की ख़ूबसूरती उसके ढांचे में नहीं, उसके चलने में है.''

    राज्यसभा के चेयरमैन और उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार को संसद की नई इमारत में तिरंगा फहराया. तिरंगा नए संसद के 'गज द्वार' में फहराया गया है.

    कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि संसद के विशेष सत्र के दौरान पुरानी संसद से नई संसद में शिफ्ट हुआ जाएगा.

    ओवैसी कहते हैं, ''2019 चुनाव के बाद जब प्रधानमंत्री ने सर्वदलीय बैठक बुलाई तो मैंने ही सबसे पहले कहा था कि संसद की नई बिल्डिंग बनाइए. प्रधानमंत्री ने कहा था कि नहीं मालूम मेरे कार्यकाल में हो पाएगा या नहीं, लेकिन मैं कोशिश करूंगा. अब नई बिल्डिंग बन चुकी है.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  19. एशिया कप फ़ाइनल: भारत बनाम श्रीलंका- बारिश के कारण मैच शुरू होने में देरी

    श्रीलंका भारत

    इमेज स्रोत, Getty Images

    एशिया कप फाइनल मुकाबले में बारिश के कारण मैच शुरू होने में देरी है.

    श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था. मगर टॉस होने के बाद बारिश शुरू हो गई.

    जब टॉस हुआ था, तब आसमान साफ था.

    एशिया कप में कई मैच बारिश के कारण धुले हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था.

    भारत-पाकिस्तान के बीच खेला गया दूसरा मैच भी रिज़र्व डे के चलते ही पूरा हो पाया.

    पूरे टूर्नामेंट की तरह एशिया कप फ़ाइनल में भी बारिश के आसार लग रहे हैं.

    मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक़, मैच टॉस के वक़्त ढाई बजे 56 फ़ीसदी बारिश की संभावना हैं. ढाई से साढ़े छह बजे तक बारिश की संभावना 27 से 41 फ़ीसदी हैं.

    वहीं शाम को साढ़े छह बजे के क़रीब 77 फ़ीसदी बारिश होने की संभावना हैं.

    शाम 7.30 बजे से 11.30 बजे तक 22 से 19 फ़ीसदी बारिश की संभावना हैं.

  20. शाहरुख़ ख़ान ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए क्या लिखा?

    शाहरुख़ ख़ान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अभिनेता शाहरुख़ ख़ान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है और आशा जताई है कि पीएम मोदी को काम से कुछ फुर्सत मिले.

    शाहरुख़ ख़ान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, "जन्मदिन मुबारक माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी. आपका दिन खुशियों से भरपूर हो. उम्मीद है कि आपको काम से थोड़ी फुर्सत मिले और आप भी थोड़ा आनंद उठा सकें. शुभकामनाएं."

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 73 साल के हो गए हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    बीते दिनों जी-20 सम्मेलन के बाद भी शाहरुख़ ख़ान ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी थी.

    शाहरुख़ ख़ान ने लिखा था, '' जी-20 की सफल अध्यक्षता और दुनियाभर के लोगों के बेहतर भविष्य के लिए देशों के बीच एकता पर ज़ोर देने के लिए बधाई माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी.''

    शाहरुख़ ने कहा, ''इसने हर भारतीय के दिल को गर्व और सम्मान से भर दिया है.. सर, आपके नेतृत्व में हम अलग-थलग रहकर नहीं, एकता में समृद्ध होंगे. एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य...''

    सात सितंबर को रिलीज़ हुई शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है.

    शाहरुख़ की कंपनी रेड चिलीस इंटरटेंमेंट के मुताबिक़, जवान फ़िल्म अब तक दुनियाभर में 735 करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर चुकी है.