आरएसएस के मनमोहन वैद्य बोले- देश के दो नाम ठीक नहीं, भारत ही कहा जाना चाहिए

महाराष्ट्र के पुणे में आरएसएस की तीन दिवसीय समन्वय समिति की बैठक के बाद डॉ. मनमोहन वैद्य ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी.

लाइव कवरेज

मानसी दाश and अभिनव गोयल

  1. आरएसएस के सह-सरकार्यवाह मनमोहन वैद्य बोले- देश के दो नाम ठीक नहीं, भारत ही कहा जाना चाहिए

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह-सरकार्यवाह डॉ. मनमोहन वैद्य

    इमेज स्रोत, RSS

    इमेज कैप्शन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह-सरकार्यवाह डॉ. मनमोहन वैद्य

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह-सरकार्यवाह डॉ. मनमोहन वैद्य ने शनिवार को कहा कि सनातन धर्म को खत्म करने की बात करने वालों को ऐसे बयान देने से पहले इस शब्द की परिभाषा को समझना चाहिए.

    महाराष्ट्र के पुणे में आरएसएस की तीन दिवसीय समन्वय समिति की बैठक के समापन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कई विषयों पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि भारत एक आध्यात्मिक लोकतंत्र है.

    हाल ही में डीएमके के नेता उदयनिधि स्टालिन और ए राजा ने बयान दिया था कि सनातन धर्म ने समाज को बांटने का का किया है और उसकी तुलना डेंगू और मलेरिया से की थी और कहा था कि इसे खत्म हो जाना चाहिए.

    इन बयानों के बारे में जब उनसे उनकी राय पूछी गई तो उन्होंने कहा, “कुछ लोग सनातन धर्म को खत्म करने की बात कर रहे हैं, लेकिन क्या ये लोग इन सभी शब्दों का वास्तविक अर्थ जानते हैं? उन्हें इन शब्दों का उपयोग करने से पहले सनातन धर्म की परिभाषा को समझना चाहिए."

    उन्होंने कहा, “सनातन का अर्थ शाश्वत है, जो भारत की आध्यात्मिक जीवन शैली का आधार है और जो आंतरिक रूप से समग्र है. इसी से भारत के व्यक्तित्व को आकार मिला है."

    मनमोहन वैद्य ने कहा कि इतिहास के दौरान कई लोगों ने सनातन धर्म को खत्म करने की कोशिश की, लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए.

    उन्होंने कहा, "भगवान कृष्ण ने कहा था कि जब भी धर्म पर संकट आएगा, वे इसे मजबूत करने के लिए आएंगे. आरएसएस उसी रास्ते पर चल रहा है."

    वैद्य ने कहा, “ऐसा कोई देश नहीं है जिसके दो नाम हों और इसलिए भारत को भारत कहा जाना चाहिए.”

  2. 14 पत्रकारों के बहिष्कार और सनातन धर्म को लेकर स्मृति इरानी ने कांग्रेस को घेरा

    केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

    इमेज स्रोत, ANI

    मध्य प्रदेश के सीहोर में जन आशीर्वाद यात्रा में शनिवार को शामिल हुईं केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने 14 पत्रकारों के बहिष्कार और सनातन धर्म टिप्पणी विवाद को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा.

    उन्होंने कहा, "ये नहीं पता था कि गांधी खानदान इतनी डरपोर है कि पत्रकारों के प्रश्नों से डर जाएगी. अरे अभी से डर गए, मोदी के सामने मुक़ाबला क्या ख़ाक कर पाओगे."

    सनातन धर्म पर बोलते हुए उन्होंने कहा, "अगर उन अधर्मियों तक, इन पत्रकार बंधुओं के ज़रिए हमारी आवाज़ पहुंचे, तो मैं मात्र इतना कहना चाहती हूं, कि शायद आपके पास सनातन धर्म का परिचय नहीं है."

    "सनातन धर्म रानी दुर्गावती का बलिदान है. अहिल्याबाई होलकर का प्राण है, लक्ष्मीबाई की शान है. सनातन धर्म शंकर का संकल्प है, राम की मर्यादा है, कृष्ण की कीर्ति है. सनातन धर्म बजरंग की हुंकार है, राधा मैया का प्यार है, मीरा की भक्ति है, दुर्गा की शक्ति है, जो अधर्मी मुझे आज सुन रहे हैं, उस गठबंधन के लोगों से कह दो कि नाम बदलने से फर्क नहीं पड़ता. गीदड़ शेर की खाल पहन ले तो शेर नहीं बन जाता."

    केंद्रीय मंत्री ने कहा, "तुम तो क्या, तुम्हारी आने वाली पीढ़ियां भी सनातन धर्म को नष्ट नहीं कर पाएंगी."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' ने गुरुवार को एक अभूतपूर्व क़दम उठाते हुए उन 14 टीवी एंकरों की एक सूची जारी की थी, जिनके प्रोग्राम में उनका प्रतिनिधि नहीं जाएगा.

    गठबंधन का कहना है कि उसने ‘नफ़रत भरे’ न्यूज़ डिबेट चलाने वाले इन टीवी एंकरों के कार्यक्रमों का बहिष्कार करने का फ़ैसला किया है.

    इस सूची में अदिति त्यागी, अमन चोपड़ा, अमीश देवगन, आनंद नरसिम्हन, अर्णब गोस्वामी, अशोक श्रीवास्तव, चित्रा त्रिपाठी, गौरव सावंत, नाविका कुमार, प्राची पाराशर, रुबिका लियाकत, शिव अरूर, सुधीर चौधरी,और सुशांत सिन्हा का नाम शामिल है.

  3. सैनिकों की शहादत के वक्त बीजेपी वाले जश्न मना रहे थे- अरविंद केजरीवाल

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के कोकरनाग इलाक़े में सेना और चरमपंथियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार सुरक्षाकर्मियों की मौत को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर सवाल उठाए हैं.

    उन्होंने कहा, "पूरा देश उनकी शहादत पर बहुत दुखी है, लेकिन दोस्तों ज्यादा बड़ा दुख इस बात का है कि जिस वक्त उनकी शहादत की खबर आ रही थी, जिस वक्त वो आतकंवादियों के साथ मुठभेड़ कर रहे थे. मुठभेड़ करते हुए जिस वक्त वो शहीद हुए और शहादत की खबर पूरे देश में फैली, उस वक्त दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के हेडक्वार्टर में जश्न मनाया जा रहा था."

    केजरीवाल ने कहा, "हम ये मान सकते हैं कि जब बीजेपी वालों ने जश्न मनाना शुरू किया होगा, उस वक्त खबर नहीं मिली होगी, लेकिन जिस वक्त वो जश्न मना रहे थे, उस वक्त तक पूरे देश में खबर फैल चुकी थी. देश के प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री तीनों बीजेपी हेडक्वार्टर में मौजूद थे और जश्न मना रहे थे."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने कहा, "टीवी पर चल रहा था कि वहां पर हमारे तीन आर्मी ऑफिसर शहीद हो गए. क्या जश्न को रोका नहीं जाना चाहिए था? जश्न को बीच में रोकना नहीं चाहिए था? क्या जश्न मनाना सही था?"

    "आज चार दिन हो गए उस मुठभेड़ को, लेकिन अभी तक प्रधानमंत्री ने उनके दुख में दो शब्द नहीं बोले हैं. एक ट्वीट नहीं किया है."

    "हर चीज में ट्वीट करने वाले प्रधानमंत्री, हर चीज पर ट्वीट करने वाले गृह मंत्री. हमारे देश के तीन जवान शहीद हो गए, आतंकवादियों से मुठभेड़ करते हुए. क्या मजबूरी है? आपके मुंह से जुबान क्यों नहीं निकल रही है? आपको क्या दुख नहीं होता? इनको देश से कोई लेना-देना नहीं है."

    बुधवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के कोकरनाग इलाक़े में सेना और चरमपंथियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोंचक और डीएसपी हुमायूं मुज़म्मिल भट्ट मारे गए. इन अधिकारियों के अलावा एक जवान की भी मौत हुई है.

    हमले की ज़िम्मेदारी प्रतिबंधित रेज़िस्टेंस फ़्रंट ने ली है. माना जाता है कि पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा का यह प्रॉक्सी संगठन है.

    मुठभेड़ के चौथे दिन भी सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि चरमपंथियों को ट्रैक करने के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

  4. अनंतनाग मुठभेड़ पर बोले ओवैसी: '...और हम पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं'

    एआईएमआईएम के प्रमुख और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदउद्दीन ओवैसी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, एआईएमआईएम के प्रमुख और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदउद्दीन ओवैसी

    एआईएमआईएम के प्रमुख असदउद्दीन ओवैसी ने शनिवार को चार सुरक्षाकर्मियों की मौत को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार पर सवाल उठाए हैं.

    उन्होंने कहा, "एक तरफ पाकिस्तान से आतंकवादी भारत आकर हमारे लोगों को मार रहे हैं और दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलने की तैयारी की जा रही है."

    ओवैसी ने कहा, "मैं इसका खंडन करता हूं. मुझे एक बात समझ नहीं आ रही कि जब पुलवामा हुआ था, उस वक्त देश के प्रधानमंत्री ने बड़ी गर्मी और अपने गुस्से का इजहार किया था. अब वो बहुत खामोश और ठंडे बैठ गए हैं."

    "बीजेपी ने दावा किया था कि हमने 370 को निकाल दिया, अब सब आतंकवाद खत्म. आप बताइए कहां आतंकवाद खत्म हुआ? एक कर्नल, एक मेजर और एक डीएसपी की मौत हो जाती है. पाकिस्तान से आतंकवादी आकर मारते हैं. अभी तक वो ऑपरेशन चल रहा है, खत्म नहीं हुआ है."

    उन्होंने कहा, "गलवान में बीस सिपाही मारे गए, तेलंगाना के एक कर्नल भी शामिल थे. प्रधानमंत्री कुछ नहीं करते हैं. पुंछ में अक्टूबर 2021 में होता है. प्रधानमंत्री खामोश. राजौरी में अगस्त 2022 में चार लोग मारे जाते हैं. प्रधानमंत्री खामोश. कोकरनाग में सितंबर में हुआ. प्रधानमंत्री खामोश क्यों हैं. पाकिस्तान से ट्रेन आतंकवादी आकर कश्मीरी पंडित, नागरिकों और फौजियों को मारते हैं और फिर हम क्रिकेट मैच खेलेंगे. अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी के नाम से स्टेडियम में क्रिकेट मैच खेलेंगे."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    बुधवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के कोकरनाग इलाक़े में सेना और चरमपंथियों के बीच मुठभेड़ हुई थी.

    इस मुठभेड़ में कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोंचक और डीएसपी हुमायूं मुज़म्मिल भट्ट मारे गए. इन अधिकारियों के अलावा एक जवान की भी मौत हुई है.

    हमले की ज़िम्मेदारी प्रतिबंधित रेज़िस्टेंस फ़्रंट ने ली है. माना जाता है कि पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा का यह प्रॉक्सी संगठन है.

    मुठभेड़ के चौथे दिन भी सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि चरमपंथियों को ट्रैक करने के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

  5. 14 न्यूज़ एंकरों के बहिष्कार पर बोले बिहार के सीएम नीतीश कुमार

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

    इमेज स्रोत, ANI

    इंडिया गठबंधन की ओर से 14 न्यूज़ एंकरों के बहिष्कार के फ़ैसले पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया दी है.

    उन्होंने कहा, "जब पूरी आजादी मिल जाएगी सबको, तो पत्रकार जो अच्छा लगेगा, वो लिखेगा. पत्रकार तो विचार है, उस पर कभी कोई नियंत्रण किया जाता है? आज तक हमने कभी किया है? ये उनको अधिकार है. हम नहीं किसी के खिलाफ हैं. अभी जो केंद्र में हैं, उसने गड़बड़ करके कुछ लोगों को कब्जे में लिया हुआ है. इधर-उधर करते हैं. हम तो आप लोगों की इज्जत करते हैं."

    "हम लोगों के साथ जो लोग हैं, उन्हें लगा होगा कि कुछ इधर-उधर हो रहा है. हालांकि हम किसी के खिलाफ नहीं हैं. जब पत्रकार को पूरी तरह से आजादी मिलेगी, तो वह अपने-अपने ढंग से जो उसे अच्छा लगेगा, वो लिखेगा. सबको अपना अधिकार है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    क्या है पूरा मामला

    विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' ने गुरुवार को एक अभूतपूर्व क़दम उठाते हुए उन 14 टीवी एंकरों की एक सूची जारी की थी, जिनके प्रोग्राम में उनका प्रतिनिधि नहीं जाएगा.

    गठबंधन का कहना है कि उसने ‘नफ़रत भरे’ न्यूज़ डिबेट चलाने वाले इन टीवी एंकरों के कार्यक्रमों का बहिष्कार करने का फ़ैसला किया है.

    इस सूची में अदिति त्यागी, अमन चोपड़ा, अमीश देवगन, आनंद नरसिम्हन, अर्णब गोस्वामी, अशोक श्रीवास्तव, चित्रा त्रिपाठी, गौरव सावंत, नाविका कुमार, प्राची पाराशर, रुबिका लियाकत, शिव अरूर, सुधीर चौधरी,और सुशांत सिन्हा का नाम शामिल है.

    हालांकि न्यूज़ चैनलों के संगठन एनबीडीए ने कहा है कि संगठन को इंडिया गठबंधन के इस फ़ैसले से काफ़ी पीड़ा हुई है और वो इसे लेकर चिंतित है. उसने कहा है कि इस फ़ैसले ने एक ख़तरनाक मिसाल पेश की है.

  6. सनातन धर्म पर क्या है कांग्रेस का स्टैंड, पी. चिदंबरम ने बताया

    कांग्रेस सांसद पी. चिदंबरम

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस सांसद पी. चिदंबरम

    तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए बयान से कांग्रेस पार्टी ने दूरी बना ली है.

    कांग्रेस सांसद पी. चिदंबरम का कहना है, ''(सीडब्ल्यूसी बैठक के दौरान) सनातन धर्म पर कोई चर्चा नहीं हुई है. कांग्रेस अध्यक्ष ने यह साफ कर दिया है कि कांग्रेस पार्टी सनातन धर्म को लेकर किसी भी विवाद में नहीं पड़ना चाहती है."

    उन्होंने कहा, "हम सर्वधर्म समभाव में विश्वास करते हैं. हम सभी धर्मों का बराबर सम्मान करते हैं और हम इस स्थिति पर कायम हैं. कई दशकों से कांग्रेस पार्टी की यह स्थिति रही है और हम उस मुद्दे पर किसी भी विवाद में नहीं पड़ रहे हैं.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    आज यानी शनिवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इसे लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा था और आरोप लगाया था कि हिंदुओं की संस्कृति को बर्बाद करने के षड़यंत्र में गांधी परिवार भी शामिल है.

    क्या है विवाद

    उदयनिधि स्टालिन जो तमिलनाडु के युवा मामलों और खेल मंत्री के साथ-साथ फ़िल्म लेखक, निर्देशक और अभिनेता भी हैं.

    उन्होंने कहा था, "ऐसी कुछ चीज़ें होती हैं जिनका विरोध करना काफ़ी नहीं होता, हमें उन्हें समूल मिटाना होगा. मच्छर, डेंगू बुख़ार, मलेरिया, कोरोना ये ऐसी चीज़ें हैं जिनका हम केवल विरोध नहीं कर सकते हमें इन्हें मिटाना होगा. सनातन भी ऐसा ही है."

    इस बयान के बाद से डीएमके के साथ साथ कांग्रेस पार्टी भी बीजेपी निशाने पर है. तमिलनाडु में कांग्रेस, डीएमके की साथी है. दोनों पार्टियां विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' का भी हिस्सा हैं.

  7. महिला कुश्ती खिलाड़ियों के यौन उत्पीड़न के मामले में बृजभूषण शरण सिंह की कोर्ट में पेशी

    बृजभूषण शरण सिंह

    इमेज स्रोत, ANI

    महिला कुश्ती खिलाड़ियों के यौन उत्पीड़न मामले में शनिवार को दिल्ली के राउस एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई.

    सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में बताया कि मामले में अभियुक्त, भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को निगरानी समिति ने दोषमुक्त नहीं किया है.

    केंद्रीय खेल मंत्रालय ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए भारतीय मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम की अध्यक्षता में एक निरीक्षण समिति का गठन किया था.

    मामले में उनके खिलाफ आरोप तय किए जाएं या नहीं, इस बहस के दौरान पुलिस ने अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट हरजीत सिंह जसपाल के सामने यह दलील दी.

    विशेष लोक अभियोजक अतुल श्रीवास्तव ने कोर्ट से कहा कि निगरानी समिति ने बृजभूषण शरण सिंह को बरी नहीं किया है. उनका कहना कि अभी समिति ने फैसला नहीं सुनाया है, बल्कि सिफारिशें की हैं और कहीं भी आरोपों को लेकर सही, गलत नहीं बताया है.

    दिल्ली पुलिस ने छह बार के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 15 जून, 2023 को आईपीसी की धारा 354, 354ए, 354डी और 506 के तहत आरोप पत्र दायर किया था.

  8. ज्योतिरादित्य सिंधिया की बीजेपी में जाने के बाद अपने गढ़ में ताक़त बढ़ी या घटी-ग्राउंड रिपोर्ट

  9. गांधी परिवार, हिंदुओं की संस्कृति को बर्बाद करने के षड़यंत्र में शामिल: हिमंत बिस्वा सरमा

    असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा

    असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को मध्य प्रदेश के कटनी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा.

    उन्होंने कहा, "अलायंस होने के बाद से हमारे देश में सनातन विरोधी माहौल बना है. ये अलायंस की एक सरकार तमिलनाडु में चलती है, जिसका नेतृत्व डीएमके करती है. उस सरकार में कांग्रेस भी शामिल है."

    "उस सरकार के मंत्री ने कहा कि हिंदू धर्म, सनातन धर्म मलेरिया जैसा है, फिर राजा नाम के एक मंत्री ने बोलना शुरू किया कि हिंदू धर्म एड्स जैसा है. फिर आगे जाकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बोलना शुरू किया कि हिंदू धर्म की कोई हैसियत नहीं है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने कहा "हिंदुओं और सनातन को राहुल जी के दोस्त लोग एड्स और मलेरिया बोल रहे हैं. मैं राहुल गांधी से बोलना चाहता हूं कि अगर आप उनके साथ नहीं हैं तो आपके गठबंधन से डीएमके को बाहर कर दो. कांग्रेस कहती है कि ये तो उनके बोलना का अधिकार है, हम कुछ नहीं कर सकते हैं."

    "मैं राहुल बाबा से पूछना चाहता हूं कि अगर ये बात कोई मुसलमान के खिलाफ बोली जाती, तो क्या आप यही बात बोलते थे. अगर मुसलमान के खिलाफ एक भी कांग्रेसी बोलता था तो आप पार्टी से बाहर कर देते थे, लेकिन हिंदू के खिलाफ बोले तो कुछ नहीं बोले. आप खुद भी षड़यंत्र में शामिल हैं. हिंदुओं को, हमारी संस्कृति को बर्बाद करने के इस षड़यंत्र में, खुद गांधी परिवार शामिल है."

    हाल ही में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और राज्य सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को सामाजिक बुराइयों के लिए जिम्मेदार बताया था.

    उन्होंने ये भी कहा था, "जिस तरह हम मच्छर,डेंगू, मलेरिया और कोरोना को खत्म करते हैं उसी तरह सिर्फ सनातन धर्म का विरोध करना ही काफी नहीं है. इसे समाज से पूरी तरह खत्म कर देना चाहिए."

  10. एशियन गेम्स 2023: हॉकी में गोल्ड जीतते ही मिलेगी पेरिस ओलंपिक में एंट्री, कितनी तैयार भारतीय टीम?

  11. ईडी, आईटी, सीबीआई को सरकार ने राजनीतिक बदला लेने के लिए लगा दिया है: कांग्रेस

    कांग्रेस

    इमेज स्रोत, ANI

    तेलंगाना के हैदराबाद में मल्लिकार्जुन खरगे के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी की नई कार्यसमिति की पहली बैठक हो रही है.

    कांग्रेस कार्य समिति की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और बीजेपी नेताओं के हमलों से हमारे 'इंडिया' गठबंधन की तीन बैठकों की सफलता का अंदाजा लगाया जा सकता है.

    उन्होंने कहा, "हमारा कारवां जैसे जैसे आगे बढ़ेगा, इनके हमले तेज होंगे. 'इंडिया' गठबंधन की मुंबई बैठक के बाद ईडी, आईटी, केंद्रीय जांच ब्यूरो को सरकार ने विपक्षी नेताओं से राजनीतिक बदला लेने के लिए लगा दिया है. ये स्वस्थ लोकतंत्र की भावना के ख़िलाफ़ है. लेकिन अफ़सोस कि यही हकीकत है."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' का जिक्र करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "मैं राहुल गांधी जी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकली चार हज़ार किलोमीटर लंबी ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा का भी उल्लेख खास तौर पर करूंगा. भारत जोड़ो यात्रा में ग़रीब, वंचित, महिला, युवा, किसान, इंटेलेक्चुअल्स, फ़ौजी और सभी वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस यात्रा से राहुल जी ने लोगों की आवाज़ बुलंद की और उनके बीच मोहब्बत और भाईचारे का संदेश भी दिया जिससे पार्टी को नयी ऊर्जा मिली. उनके बोले शब्द 'नफ़रत के बाजार में मोहब्बत की दुकान' आज दुनिया भर में आम जनता की आबाज बन गई है."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    राष्ट्रीय सुरक्षा और चीन के मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "राहुल जी की एक्सटेंडेड 'भारत जोड़ो यात्रा' के तहत लद्दाख में बीजेपी के स्थानीय नेताओं ने उनको बताया कि चीन भारतीय हिस्से पर कैसे कब्जा कर रहा है. लेकिन मोदी सरकार चीन को लगातार क्लीन-चिट देती जा रही है. राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति ऐसी लापरवाही बेहद निंदनीय है."

    अतीत में कांग्रेस हैदराबाद में 1953, 1968 और 2006 में अपने महाधिवेशन का आयोजन कर चुकी है. इसकी याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि इस मौके पर मैं पंडित नेहरू और सरदार पटेल साहेब को नमन करता हूं, जिनकी इच्छाशक्ति के कारण हैदराबाद स्वतंत्र हुआ.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    सोनिया गांधी के नेतृत्व पर उन्होंने कहा, "सोनिया जी ने 1998 में कठिन दौर में कांग्रेस को संभाला. उनका कमिटमेंट, त्याग और उनकी महान सोच हम सबके लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है. यहां मैं यह भी कहना चाहूंगा कि हम जिस तेलंगाना की राजधानी में बैठे हैं, उसे राज्य बनाने का काम भी सोनिया जी की कोशिशों की वजह से हुआ है. हम उनको भरोसा दिलाते हैं कि जल्दी ही दूसरे राज्यों के साथ तेलंगाना में भी हमारी सरकार बनेगी, जिससे हम तेलंगाना की जनता के सपनों को साकार करेंगे."

  12. यूरोप: बोस्निया में क्यों बन रहे हैं संघर्ष के हालात

    वीडियो कैप्शन, COVER STORY: फिर संघर्ष के मुहाने पर खड़ा बोस्निया

    90 के दशक में बोस्निया में हुए ख़ूनी जंग और जनसंहार में एक लाख से ज़्यादा लोग मारे गए थे और 20 लाख से ज़्यादा लोगों को विस्थापित होना पड़ा था.

    फिर समझौता हुआ जिससे क़रीब तीन दशकों तक वहां अमन क़ायम रहा.

    अब आशंका जताई जा रही है कि वहां फिर से हालात ऐसे बन रहे हैं, जो संघर्ष को दावत दे सकते हैं. कवर स्टोरी में इसी की बात.

  13. महसा अमीनी की मौत की पहली बरसी के मौके पर ईरान में सुरक्षा इंतज़ाम सख़्त

    ईरान

    इमेज स्रोत, REUTERS/Anushree Fadnavis

    महसा अमीनी की मौत की पहली बरसी के मौके पर ईरान में उनके घर के आस-पास बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.

    महसा अमीनी की मौत पुलिस हिरासत में हुई थी जिसके बाद ईरान में महीनों तक सरकार विरोधी प्रदर्शन चलते रहे.

    एक मानवाधिकार समूह ने कहा है कि उनके पिता को सुरक्षा बलों ने उस वक़्त हिरासत में ले लिया जब वे घर से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे.

    वीडियो कैप्शन, ईरान में पुलिस और महिलाएं आमने-सामने

    मानवाधिकार संगठन के मुताबिक़, सुरक्षा बलों ने महसा अमीनी के पिता को बेटी की कब्र पर किसी तरह का समारोह करने से चेताया भी है.

    ईरान की सड़कों ने नए सिरे से विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला शुरू होने से रोकने के लिए सरकार ने इस मौके पर देश भर में सुरक्षा व्यवस्था सख़्त कर दी है.

    बीती रात ईरान के कई शहरों में सड़कों पर सरकार विरोधी नारे सुने गए.

    वीडियो कैप्शन, ईरान में अधिकारियों ने एलान किया है कि वो मोरैलिटी पुलिस की गश्त दोबारा शुरू कर रहे हैं.
  14. एक देश, जहाँ ऐप के ज़रिए पढ़ना-लिखना सीख रहे लाखों लोग

    वीडियो कैप्शन, एक देश, जहां एप के ज़रिए पढ़ना-लिखना सीख रहे लाखों लोग

    सोमालीलैंड में चार लाख से ज़्यादा लोग एक ऐप की मदद से पढ़ना-लिखना सीख रहे हैं.

    इस ऐप का नाम है दारिज़ और इसे एक ब्रितानी-सोमाली चैरिटी संस्था ने बनाया है.

    संघर्ष, जलवायु परिवर्तन और बुनियादी ढांचे की कमी जैसे कारणों के चलते इस इलाक़े की साक्षरता दर बहुत कम है.

    देखिए बीबीसी की सारा मोनेटा की ये ख़ास रिपोर्ट.

  15. नोएडा एक्सटेंशन: लिफ़्ट दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हुई

    निर्माणाधीन सोसायटी में गिरी लिफ्ट, मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हुई

    इमेज स्रोत, ANI

    उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक निर्माणाधीन सोसायटी में लिफ्ट गिरने के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए चार और मजदूरों की शनिवार को मौत हो गई है.

    इससे पहले चार और लोगों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार की सुबह नोएडा एक्सटेंशन (ग्रेटर नोएडा, पश्चिम) में आम्रपाली ड्रीम वैली सोसाइटी में बन रहे एक टावर की 14वीं मंजिल से लिफ्ट कर गई थी, जिसमें 9 लोग थे.

    लंबे समय से रुके हुए इस प्रोजेक्ट को एनबीसीसी पूरा कर रही है. यह भारतीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के तहत एक पब्लिक सेक्टर कंपनी है.

    जिलाधिकारी मनीष वर्मा के मुताबिक शुक्रवार को घटना के बाद चार मजदूरों की मौत हो गई थी और पांच लोगों को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जिनमें से अब चार की मौत हो गई है और का इलाज चल रहा है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    शनिवार को जिन चार मजदूरों की मौत हुई, पुलिस ने उनकी पहचान की है, जिसमें मेरठ के रहने वाले अरबाज अली (19 साल), कन्नौज के रहने वाले कुलदीप पाल (20 साल), बलरामपुर के मान अली (20 साल) और अमरोहा के मोहम्मद अली खान (18 साल) शामिल हैं.

    वहीं शुक्रवार को जिनकी मौत हुई, उनमें बिहार के बलरामपुर जिले के इश्ताक अली (23 साल), बिहार में बांका के रहने वाले अरुण तांती मंडल (40 साल), बिहार के कटिहार के विपोत मंडल (45 साल) और उत्तर प्रदेश में अमरोहा के आरिस खान (22 साल) शामिल हैं.

    पुलिस के मुताबिक स्थानीय बिसरख पुलिस थाने में शुक्रवार को मामले में एक एफआईआर दर्ज की गई है और एनबीसीसी के अधिकारियों सहित 9 लोगों पर लापरवाही और गैर-इरादतन हत्या समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

    जिला प्रशासन और स्थानीय ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने भी इस मामले में जांच शुरू कर दी है.

  16. पाकिस्तान-अफ़ग़ानिस्तान सीमा पर क्यों फँसे हैं लोग

    वीडियो कैप्शन, पाकिस्तान-अफ़ग़ानिस्तान सीमा पर क्यों फ़ंसे हैं लोग?

    पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के सीमा बलों के बीच गोलीबारी की घटना के बाद दोनों देशों के बीच पड़ने वाली बेहद अहम तोरखम बॉर्डर क्रॉसिंग बंद है.

    इस वजह से सैंकड़ों यात्री फंसे हुए हैं और व्यापारियों को भारी नुक़सान हो रहा है. बॉर्डर क्रॉसिंग पर लंबी कतारें देखी जा सकती हैं.

    इस क्रॉसिंग को क्यों बंद कर दिया गया, देखिए इस्लामाबाद से बीबीसी संवाददाता शुमाइला जाफ़री की रिपोर्ट.

  17. जम्मू और कश्मीर के उरी में मुठभेड़, तीन चरमपंथियों की मौत

    सुरक्षाबल

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

    जम्मू और कश्मीर के उरी सेक्टर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन चरमपंथियों की मौत हो गई है.

    भारतीय सेना का कहना है कि ये चरमपंथी नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे.

    चिनार कॉर्प्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "दो आतंकवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं, लेकिन पास के क्षेत्र में एक पाकिस्तानी चौकी से गोलीबारी के कारण तीसरे शव को बरामद करने में मुश्किल आ रही है."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    उनके मुताबिक यह ऑपरेशन भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने मिलकर शनिवार सुबह चलाया है.

    जम्मू और कश्मीर पुलिस ने भी जानकारी दी है कि ऑपरेशन अभी जारी है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    इस मुठभेड़ से पहले सुरक्षाबलों ने बारामूला जिले में लश्कर-ए-तैयबा के चरमपंथियों से जुड़े दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया था, जिनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया था.

    पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक दोनों की पहचान मीर साहिब और आरिफ चन्ना के रूप में हुई है.

  18. राजस्थान चुनाव में क्या हैं महिलाओं के मुद्दे

    वीडियो कैप्शन, राजस्थान चुनाव में क्या हैं महिलाओं के चुनावी मुद्दे

    राजस्थान में विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है.

    यहां फिलहाल कांग्रेस की सरकार है और अशोक गहलोत प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं.

    राजस्थान विधानसभा में 200 सीटें हैं. राजस्थान विधानसभा का कार्यकाल दिसंबर 2023 में खत्म होने जा रहा है. यानी दिसंबर 2023 से पहले यहां चुनाव कराए जा सकते हैं.

    ऐसे में बीबीसी ने राजस्थान में महिलाओं से जानने की कोशिश की कि उनके चुनावी मुद्दे क्या हैं?

  19. लालू जी एक बार फिर से एक्टिव हो गए हैं, नीतीश जी इनएक्टिव हो गए हैं: अमित शाह

    अमित शाह

    इमेज स्रोत, TWITTER@AmitShahOffice

    बिहार के झंझारपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हर रोज़ राज्य में गोलीबारी, लूट, अपहरण, पत्रकारों की हत्या, दलितों की हत्या के किस्से बढ़ते जा रहे हैं.

    उन्होंने कहा, "लालू जी एक बार फिर से एक्टिव हो गए हैं, नीतीश जी इनएक्टिव हो गए हैं. इससे आप ये समझ सकते हैं कि बिहार में क्या होने वाला है."

    अमित शाह ने कहा, "रेलवे मंत्री रहते हुए लालू जी ने अरबों का भ्रष्टाचार किया. ये यूपीए नाम के साथ नहीं आ सकते इसलिए इन्होंने इंडिया गठबंधन नाम रखा है. नाम कोई भी बदलें, यह वहीं लालू प्रसाद यादव हैं जिसने बिहार को सालों तक पीछे धकेलने का काम किया है."

    अमित शाह

    इमेज स्रोत, TWITTER@AmitShahOffice

    बिहार में रक्षाबंधन और जन्माष्टमी की छुट्टी रद्द किए जाने के फ़ैसले पर अमित शाह ने कहा, "कुछ दिन पहले लालू-नीतीश की सरकार ने फतवा जारी किया कि बिहार में रक्षाबंधन और जन्माष्टमी की छुट्टी नहीं होगी. इस पर बिहार की जनता ने जो आक्रोश दिखाया, उससे इनका दिमाग ठिकाने आ गया. इसके लिए मैं प्रदेश की जनता का हृदय से धन्यवाद करता हूँ."

    हालांकि बाद में बिहार सरकार ने इस फ़ैसले को बदल दिया था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    मधुबनी पेंटिंग का जिक्र करते हुए गृह मंत्री बोले, "इस भूमि ने दुनिया में मधुबनी पेंटिंग को न केवल मिथिलांचल बल्कि देश-दुनिया में पहुंचाने का काम किया है. मैं बिहार की जनता का हृदय से धन्यवाद करना चाहता हूं."

    बिहार में मिलने वाली लोकसभा सीटों पर उम्मीद जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, "झंझारपुर की जनता जिस उत्साह के साथ मोदी जी के समर्थन में यहां आई है, उससे मुझे पूरा विश्वास है कि बिहार में 39 सीटों का रिकॉर्ड तोड़कर सभी 40 की 40 सीटें इस बार एनडीए और भाजपा जीतने जा रही है."

  20. चंडीगढ़ से निकलकर बॉलीवुड में कैसे पहुंचे आयुष्मान खुराना

    वीडियो कैप्शन, चंडीगढ़ से निकलकर बॉलीवुड में कैसे पहुंचे आयुष्मान खुराना

    आयुष्मान खुराना को ऐसा एक्टर माना जाता है कि जो लीक से हटकर फ़िल्में करते हैं.

    विक्की डोनर से शुरू हुई ये कहानी अब ड्रीम गर्ल टू तक आ पहुंची है, लेकिन खुराना ने फ़िल्में चुनने के मामले में ख़ास तरीका अपनाया है.

    आज वो स्टार में गिने जाते हैं, लेकिन एक वो दौर था, जब उन्हें रिजेक्शन भी देखा है, वो भी ऐसी-ऐसी वजहों से, जो उनके हाथ में नहीं थी.

    उनके सफ़र के बारे में बीबीसी के लिए नयनदीप रक्षित ने उनसे बातचीत की.