अनंतनाग हमले की ज़िम्मेदारी रेजिस्टेंस फ़्रंट ने ली, मेजर और कर्नल समेत तीन अधिकारियों की मौत

कश्मीर में बुधवार को चरमपंथियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना के एक कर्नल, एक मेजर और डीएसपी की हो गई है.

लाइव कवरेज

विकास त्रिवेदी and संदीप राय

  1. अनंतनाग हमले की ज़िम्मेदारी रेजिस्टेंस फ़्रंट ने ली, मेजर और कर्नल समेत तीन अधिकारियों की मौत

    भारतीय सेना

    इमेज स्रोत, ANI

    कश्मीर में बुधवार को चरमपंथियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना के एक कर्नल, एक मेजर और डीएसपी की मौत हो गई है.

    बुधवार को सुबह अनंतनाग के गैरोल इलाक़े में चरमपंथियों के साथ गोलीबारी में 19 राष्ट्रीय राइफ़ल्स के कमांडिंग अफ़सर और एक मेजर और जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ इलाज के दौरान इन अधिकारियों की मौत हो गई.

    हुमायूं भट की दो महीने बेटी है. वो जम्मू कश्मीर के रिटायर्ड आईजी के बेटे हैं. घायल होने पर अत्यधिक खून बह जाने से उनकी मौत हो गई.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    प्रतिबंधित रेजिस्टेंस फ़्रंट ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है. माना जाता है कि पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा का यह प्रॉक्सी संगठन है.

    अधिकारियों का मानना है कि ये वही चरमपंथी हैं जिन्होंने 4 अगस्त को कुलगाम में सेना के जवानों पर हमला कर तीन की हत्या कर दी थी.

    सेना ने मंगलवार को चरमपंथियों के ख़िलाफ़ अभियान शुरू किया था लेकिन रात को इसे स्थगित कर दिया गया था.

    अधिकारियों ने बताया कि सुबह जब ये सूचना मिली की वे ऊंची जगहों पर छिपे हुए हैं, अभियान फिर से शुरू किया गया.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    19 राष्ट्रीय राइफ़ल्स के कमांडिंग अफ़सर अपनी टीम की अगुवाई कर रहे थे और चरमपंथियों पर हमला किया. लेकिन जवाबी फ़ायरिंग में वो बुरी तरह घायल हो गए.

    मेजर और डीएसपी भट को भी गोली गई और वे भी गंभीर रूप से घायल हो गए.

    सेना और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, जीओसी 15 कॉर्प्स के जनरल राजीव घई और डीजीपी दिलबाग सिंह ने हालात का जायजा लेने के लिए घटना स्थल पर पहुंच गए हैं.

    कश्मीर के 15वीं कॉर्प्स ने बताया कि चरमपंथियों की मौजूदगी की सटीक ख़ुफ़िया सूचना मिलने के बाद सेना और पुलिस ने अनंतनाग के गैरोल इलाके में 12-13 सितम्बर की रात एक संयुक्त अभियान शुरू किया.

  2. यूक्रेन: जंग के बीच दस्तक देती नई ज़िंदगियां

    वीडियो कैप्शन, यूक्रेन: जंग के बीच दस्तक देती नई ज़िंदगियां

    यूक्रेन के जिस शहर में जंग की वजह से सैकड़ों लोगों की जान गई. अब वहां नई ज़िंदगियां दस्तक दे रही हैं.

    जंग के दौरान यूक्रेन से 30 लाख महिलाओं ने देश छोड़ दिया और वहां जन्म दर भी गिरी. लेकिन अब यूक्रेन में कई मांओं ने बच्चों को जन्म देने का फ़ैसला लिया है.

    देखिए यूक्रेन के शहर बूचा से बीबीसी संवाददाता ज़ाना बेंज़पियाचूक की ये रिपोर्ट.

  3. विशेष संसदीय सत्र के एजेंडे पर जयराम रमेश ने किया तंज, कहा- मुद्दे छुपाए जा रहे हैं...

    जयराम रमेश

    इमेज स्रोत, ANI

    वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जयराम रमेश ने कहा है कि सोनिया गांधी के पीएम को चिट्ठी लिखने के बाद पड़े दबाव के कारण आखिरकार मोदी सरकार ने 5 दिन के विशेष संसदीय सत्र के एजेंडे की घोषणा की है.

    असल में लोकसभा की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि 18 को संसदीय यात्रा के 75 साल पर बातचीत की जाएगी. इस दौरान संविधान सभा के सफलताओं, अनुभव, यादों और सबकों के बारे में बात होगी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    जयराम रमेश ने इस बुलेटिन को साझा करते हुए ट्विट किया कि जो एजेंडा प्रकाशित किया गया है उसमें कुछ नहीं है- इसके लिए नवंबर में होने वाले शीत सत्र तक इंतज़ार किया जा सकता था.

    जयराम रमेश ने कहा, "मुझे लगता है कि कुछ ऐसे विस्फ़ोटक मुद्दों को छिपाया जा रहा है और हमेशा की तरह उसे अंतिम समय में बाहर किया जाएगा. पर्दे के पीछे कुछ और है. इसके बावजूद इंडिया गटभंदन के दल चीफ़ इलेक्शन कमिशन विधेयक का विरोध करेंगे."

  4. मध्य प्रदेश: पन्ना राजघराने की महारानी को मंदिर से बाहर निकालने का पूरा मामला क्या है

  5. पीएम मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे, स्वागत में बीजेपी के शीर्ष नेता मौजूद

    पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    जी20 शिखर सम्मेलन के समापन के बाद पीएम मोदी दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पहुंचे जहां पार्टी के शीर्ष नेताओं ने उनका स्वागत किया.

    इस दौरान बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा, मध्य प्रेदश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आदि शीर्ष नेता मौजूद रहे.

    मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री शामिल हुए जहां एक प्रस्ताव पास हुआ जिसमें जी 20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए पीएम मोदी को बधाई दी गई.

    पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    बीजेपी मुख्यालय पहुंचने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट किया था कि वो 14 सितम्बर को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे.

    मोदी ने ट्वीट किया, "मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मेरे परिवारजनों के लिए कल का दिन बेहद महत्वपूर्ण है. दोनों ही राज्यों के चौतरफा विकास के लिए केंद्र सरकार निरंतर प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है."

    "इसी कड़ी में कल कई बड़ी परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण का सौभाग्य मिलेगा. इससे यहां रहने वाले लोगों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि के नए-नए द्वार खुलेंगे."

    पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

  6. राजपरिवार की वो महारानी जो चलाती हैं कैफ़े

    वीडियो कैप्शन, राजपरिवार की वो महारानी जो चलाती हैं कैफ़े

    किसी बड़े शहर में रहते हुए आप कई बार किसी कैफे़ में गए होंगे.

    उनमें से कुछ कैफे़ में बिताए गए पल आपके जीवन की यादों में जुड़ गए होंगे.

    वडोदरा में एक ऐसा ही अनोखा कैफे है. इसे LGBTQ समुदाय द्वारा चलाया जाता है.

  7. शाहरुख़ ख़ान की 'जवान' ने पार किया 600 करोड़ रुपये कमाई का आंकड़ा

    जवान फ़िल्म

    इमेज स्रोत, ANI

    शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म ‘जवान’ का दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन 600 करोड़ रुपये को पार कर गया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, निर्माताओं का दावा है कि जवान छह दिनों में 300 करोड़ करोड़ रुपये कलेक्शन करने वाली पहली फ़िल्म बन गई है. इसने पूरी दुनिया में 621.12 करोड़ रुपये की कमाई की.

    तमिल फ़िल्म मेकर एटली ने इसका डायरेक्शन किया है जिसमें नयनतारा और विजय सेतुपति और दीपिका पादुकोण भी हैं.

    सात सितम्बर को यह पूरी दुनिया में हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज़ की गई थी. इस फ़िल्म को गौरी ख़ान और गौरव वर्मा ने प्रोड्यूस किया है.

  8. ऐसी बाढ़ जो सुनामी जैसी आई, हज़ारों को मार गई, सब बहा ले गई

    वीडियो कैप्शन, ऐसी बाढ़ जो सुनामी जैसी आई, बांध तोड़ गई, हज़ारों को मार गई, सब बहा ले गई

    लीबिया के देरना शहर में विनाशकारी बाढ़ में मारे गए लोगों के शवों को सामूहिक क़ब्रों में दफ़नाया जा रहा है.

    तूफ़ान डैनियल के दौरान रविवार को देरना में सुनामी जैसी बाढ़ आई थी और शहर के बड़े हिस्से को समंदर की तरफ़ बहा ले गई थी.

    इस आपदा में देरना शहर में कम से कम 2300 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है.

  9. राजस्थान के 6,300 पेट्रोल पंप बंद, वैट के मुद्दे पर लंबी खिंच सकती है ये हड़ताल

    पेट्रोल पंप

    इमेज स्रोत, ANI

    डीज़ल और पेट्रोल पर ऊंचे वैट के ख़िलाफ़ राजस्थान के पेट्रोल पंप ऑपरेटर बुधवार को दो दिवसीय हड़ताल पर चले गए हैं.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बुधवार को सुबह 10 से शाम छह बजे तक बुलाई गई इस हड़ताल में प्रदेश के 6,300 पेट्रोल बंद रहे.

    गुरुवार को भी ये पेट्रोल पंप बंद रहेंगे.

    राजस्थान पेट्रेलियम डीलर्स एसोसिएशन के स्टेट प्रेसीडेंट राजेंद्र सिंह भाटी ने कहा कि प्रदेश में पेट्रोल और डीज़ल पर अत्यधिक वैट में कमी करने की मांग को लेकर ये हड़ताल की गई है.

    भाटी ने कहा कि अगर सरकार इस पर कोई फैसला नहीं लेती है तो शुक्रवार को अनिश्चित हड़ताल को लेकर फैसला किया जाएगा.

  10. नीतीश और लालू बिहार में सीटों का बँटवारा कैसे करेंगे?

  11. विपक्षी दल किस एंकर के शो में अपने प्रतिनिधि नहीं भेजेंगे, इस पर होगा फ़ैसला: इंडिया गठबंधन

    केसी वेणुगोपाल

    इमेज स्रोत, ANI

    विपक्षी गठबंधन इंडिया की कोआर्डिनेशन कमेटी की दिल्ली में हुई आज बैठक में तय हुआ है कि गठबंधन की पहली जनसभा भोपाल में अक्टूबर के पहले हफ़्ते में होगी.

    बैठक के बाद कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "कोऑर्डिनेशन कमेटी ने सीटों की साझेदारी की प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया है. सहयोगी पार्टियां बातचीत करेंगी और जल्द ही फैसला लेंगी. गठबंधन देश के विभिन्न हिस्सों में रैली करेगा और पहली रैली अक्टूबर के पहले सप्ताह में भोपाल में आयोजित होगी."

    राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चढ्ढा ने कहा, "तय हुआ है कि गठबंधन के सहयोगी दल सीट शेयरिंग की प्रक्रिया शुरू करेंगे और जल्द इस पर फैसला करेंगे. ये भी तय हुआ है कि जाति जनगणना का मुद्दा भी उठाया जाएगा."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    उन्होंने कहा कि "हम बीजेपी के शासन में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाएंगे. इसके अलावा मीडिया पर एक उप कमेटी को भी अधिकृत किया है जो ये बात तय करेगी कि 'इंडिया' गठबंधन के घटक दल किस एंकर के शो में अपने प्रतिनिधि नहीं भेजेंगे."

    वेणुगोपाल ने कहा कि कोऑर्डिनेशन कमेटी में 12 पार्टियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.

    तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी मीटिंग में नहीं आ सके क्योंकि उन्हें ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    इस बैठक के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, "मैंने प्रस्ताव दिया है कि मौजूदा समय में 'इंडिया' गठबंधन की सदस्य पार्टियों के पास जो सीटें हैं उन पर बातचीत नहीं करनी चाहिए. हमें उन सीटों पर बातचीत करनी चाहिए जिन पर बीजेपी, एनडीए या ऐसी पार्टियों का कब्ज़ा है जो गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं."

    जेडीयू नेता संजय झा ने बताया, "सीट शेयरिंग पर बातचीत हुई और राज्यवार पार्टियां इस सीटों साझेदारी को अंतिम रूप देंगी."

    झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने ने कहा कि "समय आने दीजिए. देश के लोगों और विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के बहुत सारे सवाल हैं. मीटिंग में जो कुछ भी हुआ है, कांग्रेस महासचिव ने इसकी जानकारी दे दी है. इंडिया गठबंधन अपनी रणनीति पर काम कर रहा है."

  12. तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोआन को भारत-मध्य पूर्व-यूरोप के प्रस्तावित आर्थिक कॉरिडोर पर आपत्ति क्यों?

  13. ब्रेकिंग न्यूज़, कश्मीर में चरमपंथियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक कर्नल और एक मेजर की मौत

    भारतीय सेना

    इमेज स्रोत, INDIAN ARMY

    इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

    कश्मीर के अनंतनाग में चरमपंथियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना के एक कर्नल और एक मेजर की मौत हो गई है.

    भारतीय सेना ने कहा है कि कर्नल राष्ट्रीय राइफ़ल की एक यूनिट के कमांडिंग ऑफ़िसर थे. इसके अलावा जम्मू और कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी की भी इस मुठभेड़ में मौत हो गई है.

    सेना ने कहा है कि ख़ुफ़िया जानकारी के बाद ये ऑपरेशन लॉन्च किया गया था.

    ट्वीट

    इमेज स्रोत, Twitter

    श्रीनगर से बीबीसी संवाददाता रियाज़ मसरूर ने कहा, "पुलिस और सेना से जो ताज़ा जानकारी मिली है उसके मुताबिक सेना के एक कर्नल और एक मेजर की मौत हो गई है. इसके अलावा पुलिस के डीएसपी की भी मौत हो गई है."

    "अभी ऑपरेशन जारी है और यहां की पुलिस के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुँच चुके हैं. सारे इलाके की घेराबंदी कर ली गई है और सर्च ऑपरेशन जारी है."

    रियाज़ मसरूर के मुताबिक ये ऑपरेशन कल रात शुरू हुआ था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इससे पहले भारतीय सेना ने एक ट्वीट के ज़रिए अनंतनाग में चल रहे इस ऑपरेशन के बाद में शरुआती जानकारी दी थी.

    सेना ने ट्वीट किया था, "आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक सटीक ख़ुफ़िया जानकारी के बाद भारतीय सेना और जम्मू और कश्मीर पुलिस ने 12-13 सितंबर क दरम्यानी रात को अनंतनाग के गरोल क्षेत्र में एक साझा ऑपरेशन शुरू किया है. गोलीबारी जारी है और ऑपरेशन के दौरान आर्मी के दो और पुलिस का जवान घायल हुए हैं. ऑपेरशन जारी है."

    अनंतनाग में चरमपंथियों के साथ मुठभेड़ के दौरान भारतीय सेना के जवान, तस्वीर 13 सितंबर की है

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अनंतनाग में चरमपंथियों के साथ मुठभेड़ के दौरान भारतीय सेना के जवान, तस्वीर 13 सितंबर की है

    जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस घटना पर दुख जताया है.

    उन्होंने कहा, "बहुत ही दर्दनाक ख़बर है. आर्मी के एक कर्नल, एक मेजर और पुलिस के एक डीएसपी ने कोकनगाम में शहादत दी है. इन लोगों ने आतंकवादियों से लड़ते हुए अपनी जान दी है. इनकी आत्मा को शांति मिले और उनके प्रियजनों को इस मुश्किल घड़ी में मज़बूती मिले."

    इसी बीच सुरक्षा बलों ने जम्मू के राजौरी में हुई एक मुठभेड़ में दो चरमपंथी को मार दिया है. ये मुठभेड़ मंगलवार को शुरू हुई थी.

  14. दुनिथ वेल्लालागे: बीस साल का वो स्टार जिसके सामने बेबस दिखी टीम इंडिया

  15. बीबीसी हिंदी का पॉडकास्ट दिनभर-पूरा दिन, पूरी ख़बर

    • तारीख़ 13 सितंबर, दिन बुधवार, बीबीसी हिंदी का पॉडकास्ट दिन भर-पूरा दिन, पूरी ख़बर है
    • पॉडकास्ट में आज बात किम-पुतिन की मुलाकात, लीबिया में आए विनाशकारी बाढ़ और 'इंडिया' ब्लॉक के कोओर्डिनेशन कमेटी बैठक की…
    • किम जोंग उन और व्लादिमीर पुतिन की हुई मुलाकात, दो घंटे चली बैठक से पहले किम ने जताया भरोसा - ''युद्ध में रूस की ही होगी जीत''
    • चीन ने दोनों नेताओं के मुलाकात पर की सकारात्मक टिप्पणी, तीनों देशों की बढ़ती नज़दीकी के क्या हैं मायने? क्या अमेरिका और पश्चिम को कोई संदेश देने की है कोशिश? करेंगे विश्लेषण
    • लीबिया में विनाशकारी बाढ़ ने ली अब तक 5000 से ज़्यादा लोगों की जान, सामूहिक दफ़्न में तब्दील हो रहे शहर.
    • इंडिया ब्लॉक के कोओर्डिनेशन कमेटी बैठक की भी करेंगे बात और होंगी खेल की भी ख़बरें.
    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  16. आज तक के एंकर सुधीर चौधरी के ख़िलाफ़ कर्नाटक सरकार ने दर्ज कराई एफ़आईआर, क्या है पूरा मामला,

    कर्नाटक

    इमेज स्रोत, Getty Images

    'आज तक' टीवी चैनल एंकर सुधीर चौधरी के ख़िलाफ़ बेंगलुरु पुलिस ने 'सांप्रदायिक शांति भंग करने की साज़िश' करने के आरोप में एफ़आईआर दर्ज किया है.

    सुधीर चौधरी ने अपने शो में अल्पसंख्यकों के तुष्टीकरण को लेकर बात की थी.

    कर्नाटक अल्पसंख्यक विकास निगम (केएमडीसी) ने अपनी शिकायत में कहा था कि एंकर ने 11 सितम्बर को अपने शो में दावा किया था कि कर्नाटक में सब्सिडी हिंदुओं को नहीं बल्कि केवल अल्पसंख्यकों को मुहैया कराई जा रही है.

    एफ़आईआर में कहा गया है, "शो में दावा किया गया है कि स्कीम से ग़रीब हिंदुओं के ख़िलाफ़ अन्याय है."

    निगम बेरोज़गार युवाओं को ऑटोरिक्शा, माल वाहक गाड़ियां या टैक्सी ख़रीदने के लिए 50 प्रतिशत या अधिकतम 3 लाख रुपये की सब्सिडी देता है.

    इसी तरह की स्कीमें देवराज उर्स विकास निगम, डॉ. बीआर आंबेडकर विकास निगम, वाल्मीकि विकास निगम और आदि जम्भावा विकास निगम भी लागू करते हैं. इस तरह की स्कीमें केवल अल्पसंख्यकों को ही नहीं बल्कि पिछले वर्गों, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों के लिए भी चलाई जाती हैं.

    शिकायत में कहा गया है, "लेकिन न्यूज़ चैनल ने इस ख़बर को तोड़ मरोड़ कर कहा कि ये स्कीम आम तौर पर अल्पसंख्यकों के लिए और विशेष तौर पर मुस्लिमों के लिए है इसलिए ये हिंदुओं के साथ अन्याय है. ये ख़बर ग़लत और दुर्भावनापूर्ण है. इसका मकसद समाज में साम्प्रदायिक भावनाओं को भड़काना था. संबंधित न्यूज़ चैनल के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई शुरू करनी चाहिए."

    कर्नाटक हाईकोर्ट

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बेंगलुरु सेंट्रल डीसीपी शेखर एचटी ने बीबीसी हिंदी को बताया, "शिकायत दर्ज कर ली गई है और धारा 505 और 153ए के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है. हम क़ानून के अनुसार मामले की जांच करेंगे."

    केएमडीसी के एमडी मोहम्मद नासीर ने बताया, "ये कोई लोन नहीं जो निगम दे रहा है. बैंक लोन देते हैं और निगम सब्सिडी मुहैया कराता है. किसी ने हमसे नहीं पूछा कि स्कीम क्या है और क्या दूसरे निगम भी ऐसी स्कीम चलाते हैं."

    ये स्कीम जब 2017-18 में कांग्रेस सत्ता में थी, तब शुरू की गई थी और बाद के सालों में बीजेपी सरकार ने भी इसे लागू किया.

    हालांकि इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री राजीव शेखर ने पहली बार आठ सितम्बर को एक ट्वीट कर तुष्टीकरण के इस मुद्दे को उठाया था और इस स्कीम के विज्ञान का हवाला दिया था.

    उन्होंने कहा था, "कर्नाटक में राहुल की कांग्रेस द्वारा विशेष समुदायों को खरीदने की तुष्टीकरण की बेशर्म राजनीति का ये एक और नमूना है. छह लाख की गाड़ी खरीदो और 50 प्रतिशत की सब्सिडी पाओ, अगले दिन पांच लाख में बेच दो. दो लाख का फायदा. केवल गैर हिंदुओं के लिए उपलब्ध और ग़रीब हिंदू समुदाय इसमें शामिल नहीं हैं. सभी कर्नाटक वासियों के लिए बने संसाधनों को किसी एक समुदाय को रिश्वत देने के लिए इस्तेमाल हो रहा है."

    उन्होंने लिखा, "ये खुला भेदभाव है और एक ऐसी पार्टी द्वारा अनुच्छेद 14 का उल्लंघन है जो खुद कहती है कि भारतीय संविधान खतरे में है. यह तुष्टीकरण और यूपीए/ आई.एन.डी.आई. गठबंधन की वंशवादी भ्रष्ट राजनीति है."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    इसी तरह के ट्वीट बीजेपी नेता सीटी रवि ने भी किया था.

    एफ़आईआर के बाद सुधीर चौथरी ने ट्वीट कर एफ़आईआर दर्ज करने की मंशा पर सवाल खड़ा किए हैं.

    इस पर कर्नाटक के आईटी मंत्री प्रियांक खड़गे ने तंज कसा.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  17. जम्मू और कश्मीर: चरमपंथी हमले में मारे गए भारतीय सेना के कुत्ते केंट की कहानी

  18. राजस्थान में बीजेपी से बाहर किए गए कैलाश मेघवाल बोले- चुन-चुनकर वसुंधरा समर्थकों पर कार्रवाई,

    कैलाश मेघवाल

    इमेज स्रोत, BJP

    राजस्थान में बीजेपी से निकाले गए नेता कैलाश मेघवाल ने अपने ख़िलाफ़ की गई कार्रवाई पर सवाल उठाया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि पार्टी में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के समर्थकों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जा रही है.

    कैलाश मेघवाल को बुधवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता को निलंबित कर दिया गया. कैलाश मेघवाल ने बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर गंभीर आरोप लगाए थे.

    कार्रवाई के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैलाश मेघवाल ने कहा, " पार्टी से वसुंधरा राजे समर्थकों को चुन-चुन कर बाहर किया जा रहा है. बीजेपी ऊपर से नीचे तक गुटों में बटी हुई है."

    कैलाश मेघवाल राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष रह चुके हैं. वो विधायक हैं.

    कैलाश मेघवाल बीते कुछ दिनों से पार्टी से नाराज़ चल रहे थे. इस दौरान एक सभा में उन्होंने अर्जुन राम मेघवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. पार्टी ने इसे लेकर उनसे जवाब मांगा था.

    उधर, बीजेपी की प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने एएनआई से बात करते हुए पार्टी का पक्ष रखा. उन्होंने कहा, "भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने शाहपुरा भीलवाड़ा के विधायक कैलाश मेघवाल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करने का आदेश दिया है."

    उन्होंने आगे कहा है, "उनके (कैलाश मेघवाल के) विरुद्ध अनुशासनहीनता का नोटिस दिया गया था. उसका जवाब और इस सारे प्रकरण को आगे की कार्रवाई के लिए पार्टी के प्रदेश की अनुशासन समिति को भेजने का आदेश दिया गया है."

  19. पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी का चुनाव आयुक्त को पत्र, 6 नवंबर को आम चुनाव कराने की सलाह

    पाकिस्तान के राष्ट्रपति

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी ने देश के मुख्य चुनाव आयुक्त को सुझाव दिया है कि वो छह नवंबर तक चुनाव कराएं.

    राष्ट्रपति अल्वी ने चुनाव आयोग से कहा है कि प्रांतीय सरकारों और राजनीतिक दलों से परामर्श के बाद पूरे देश में एक ही दिन राष्ट्रीय और प्रांतीय विधानसभाओं के चुनाव कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट से सलाह लेनी चाहिए.

    राष्ट्रपति ने आम चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा को पत्र लिखा है.

    इस पत्र में पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने एक बार फिर इस बात पर जोर दिया है कि संविधान के मुताबिक आम चुनाव नेशनल असेंबली भंग किए जाने के 90 दिनों के भीतर कराए जाने चाहिए. ये अवधि 6 नवंबर है.

    राष्ट्रपति अल्वी ने आगे कहा कि नौ अगस्त को उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ की सलाह पर नेशनल असेंबली को भंग कर दी थी.

    उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रपति के पास आम चुनाव के लिए 90 दिन के भीतर तारीख तय करने की शक्ति है और इस संवैधानिक जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त को एक बैठक के लिए (राष्ट्रपति भवन में) आमंत्रित किया गया ताकि संविधान के तहत एक प्रक्रिया तय की जा सके.

  20. विपक्षी गठंबधन 'इंडिया' की कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक दिल्ली में शुरू

    विपक्ष

    इमेज स्रोत, ANI

    विपक्षी पार्टियों के गठबंधन 'इंडिया' की कोऑर्डिनेशन कमेटी की आज दिल्ली में बैठक हो रही है.

    ये बैठक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) के नेता शरद पवार के दिल्ली स्थित आवास पर हो रही है.

    इस मीटिंग में शरद पवार, राजद नेता और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा, शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत, सीपीआई नेता डी राजा, महबूबा मुफ़्ती और अन्य दलों के नेता शामिल हैं.

    'इंडिया' की बैठक में तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधि नहीं हैं. तृणमूल कांग्रेस की ओर से मीटिंग में अभिषेक बनर्जी को हिस्सा लेना था लेकिन उन्हें ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने आज पूछताछ के लिए बुलाया था.

    झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि हर कोई एक मंच पर रह कर काम करेगा और सीट शेयरिंग पर बातचीत को आसानी से सुलझा लिया जाएगा.

    विपक्षी दलों के नेताओं के मुताबिक आज की बैठक में मुंबई में तय हुए एजेंडे पर चर्चा होगी. गठबंधन की पिछली बैठक मुंबई में हुई थी. इसके पहले पटना और बेंगलुरू में भी बैठक हो चुकी हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त