लीबिया की विनाशकारी बाढ़ में 2300 लोगों की मौत, अब तक जो कुछ पता है

इमेज स्रोत, AFP
उत्तर अफ़्रीकी देश लीबिया में मंगलवार को आए विनाशकारी तूफ़ान और बाढ़ से अब तक दो हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़, लीबिया के डेरना शहर में इस बाढ़ से अब तक कम से कम 2,300 लोगों की मौत हुई है.

इमेज स्रोत, Reuters
लीबिया में आई विनाशकारी बाढ़ के बारे में अब तक जो कुछ पता है –
- ये विनाशकारी बाढ़ तूफ़ान डेनियल के साथ हुई बारिश की वजह से आई है. तूफ़ान डेनियल ग्रीस, बुल्गारिया और तुर्की पर असर डालने के बाद बीते रविवार लीबिया से टकराया था.
- भूमध्यसागर के तट पर स्थित डेरना शहर में इस बाढ़ की वजह से अब तक दो हज़ार से ज़्यादा लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है.

इमेज स्रोत, Reuters
- बाढ़ की चपेट में आने वाला डेरना शहर भूमध्यसागर के पूर्वी तट पर स्थित है. पहाड़ों से घिरे हुए इस शहर के बीच से एक मौसमी नदी गुज़रती है.
- गर्मियों के दिनों में नदी का पाट सूखा पड़ा रहता है. लेकिन इसी नदी के पाट से कुछ घंटों में तेज़ी से पानी आया जो शहर के ज़्यादातर हिस्सों को बहाकर ले गया.
- डेरना शहर के आसपास स्थित बांध आमतौर पर इस तरह की बाढ़ से शहर को बचाने में भूमिका निभाते हैं.
- सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी हुए एक वीडियो में शहर से 11.5 किलोमीटर ऊपर दो नदी घाटियों के मिलने की जगह पर बांध का बचा-खुचा ढांचा दिख रहा है.
- इस जगह के चारों ओर मटमैले रंग का पानी फैला हुआ है. वीडियो में एक शख़्स कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि यहां कभी एक बांध हुआ करता था.
- रॉयटर्स ने तस्वीरों के आधार पर इस जगह की पुष्टि की है.

इमेज स्रोत, Reuters
- सात हज़ार से ज़्यादा लोग जख़्मी बताए जा रहे हैं और दस हज़ार से ज़्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं. मृतकों के साथ-साथ घायलों और लापता लोगों की संख्या में लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है.
- लीबियाई सरकार में मंत्री हिचेम अबु चिकौत ने बताया है कि "हर जगह लाशें ही लाशें हैं...समंदर में, घाटी में और इमारतों के नीचे...सब जगह सिर्फ़ लाशें हैं.’
- लीबिया की ओमर अल-मुख़्तार यूनिवर्सिटी के हाइड्रॉलजिस्ट अब्देलवनीनस एआर अशूर ने पिछले साल प्रकाशित अपने शोध पत्र में लिखा है कि नदी के पाट पर बार-बार बाढ़ आना डेरना के लिए ख़तरा है.

इमेज स्रोत, Reuters
- उन्होंने 1942 से लेकर अब तक पांच बाढ़ की घटनाओं के उदाहरण दिए थे और बांधों के नियमित रखरखाव के लिए तत्काल कदम उठाए जाने की मांग की थी.

इमेज स्रोत, Reuters
- उन्होंने लिखा था कि अगर एक बड़ी बाढ़ आती है तो नदी के पाट और शहर में रहने वाले लोगों पर बड़ी आफ़त आएगी.

इमेज स्रोत, Reuters
- लीबिया में आई इस विनाशकारी बाढ़ की वजह से मरने वालों के प्रति ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस ने संवेदना व्यक्त की है.























