चीन 'भारत - मिडिल ईस्ट - यूरोप' को जोड़ने वाले आर्थिक गलियारे पर क्या बोला?

चीन ने अपने 'बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव' से इटली के पीछे हटने के सवाल को ज्यादा तवज्जो नहीं दी

लाइव कवरेज

  1. चीन 'भारत - मिडिल ईस्ट - यूरोप' को जोड़ने वाले आर्थिक गलियारे पर क्या बोला?

    जी-20

    इमेज स्रोत, Reuters

    चीन ने भारत, मध्यपूर्व के देशों और यूरोप के बीच आर्थिक कॉरिडोर का स्वागत किया है. लेकिन उसने ये भी कहा है कि इसे 'भू-राजनीतिक हथियार' नहीं बनाया जाना चाहिए.

    भारत, मध्य पूर्व के देशों और यूरोप के कॉरिडोर का जिक्र करते हुए चीन ने अपने 'बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव' से इटली के पीछे हटने के सवाल को ज्यादा तवज्जो नहीं दी.

    चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वो उन सभी कोशिशों का स्वागत करता है जो विकासशील देशों के लिए इन्फ्रास्ट्र्क्चर बनाने में मदद करे. वो उन सभी प्रयासों के समर्थन में है जो कनेक्टिविटी और साझा विकास को बढ़ावा दे रहे हैं.

    समाचार एजेंसी पीटीआई को एक सवाल के लिखित जवाब में चीन ने कहा कि वो कनेक्टिविटी की इस कोशिश का समर्थन करता है जो खुला, समावेशी और तालमेल कायम करने वाला हो. लेकिन इसे भू-राजनैतिक हथियार न बनाया जाना चाहिए.

    शनिवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत, मध्य पूर्व देशों और पूर्वी यूरोप को जोड़ने वाला कॉरिडोर लॉन्च करने का एलान किया था.

    ये कॉरिडोर भारत, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, यूरोपियन यूनियन, फ्रांस, इटली, जर्मनी और अमेरिका को जोड़ेगा.

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि ये सचमुच बड़ी डील है.

    इस कॉरिडोर को चीन के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव का जवाब माना जा रहा है.

    कहा जा रहा है कि जी-20 सम्मेलन से इतर बीआरआई पर चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग और इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मिलोनी में बातचीत हुई थी.

    जब चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने इसे तवज्जो नहीं दी. उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत की.

    दोनों ने आपसी संबंध को मजबूत करने और विकास के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई.

    इटली चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के प्रोजेक्ट बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव से निकलना चाहता है.

    दो महीने इटली के रक्षा मंत्री गोइदो क्रोसेटो ने एक इंटरव्यू में इसे 'जल्दबाज़ी में लिया गया और तबाह करने वाले फैसला करार दिया था.'

    इसकी वजह भी बताई और कहा कि इस फ़ैसले से देश के निर्यात को बढ़ावा नहीं मिला.

    गोइदो क्रोसेटो ने 'कोरियरे डेला सेरा' अख़बार से कहा था, "नए सिल्क रोड में शामिल होने का फ़ैसला जल्दबाज़ी में लिया गया और तबाह करने वाला कदम था" जिसकी वजह से चीन का निर्यात इटली में कई गुना बढ़ा, लेकिन चीन में इटली के निर्यात पर इससे उतना असर नहीं पड़ा.''

    भारत, मध्य पूर्व देश और यूरोप को जोड़ने वाला कॉरिडोर क्या है?

    पीएम मोदी ने अमेरिका, खाड़ी और यूरोपीय देशों के नेताओं के साथ मिलकर एक विशाल एवं महत्वाकांक्षी इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजना लॉन्च की है.

    इस परियोजना का मक़सद भारत, मध्य पूर्व और यूरोप को रेल एवं पोर्ट नेटवर्क के ज़रिए जोड़ा जाना है. इस परियोजना के तहत मध्य पूर्व में स्थित देशों को एक रेल नेटवर्क से जोड़ा जाएगा जिसके बाद उन्हें भारत से एक शिपिंग रूट के माध्यम से जोड़ा जाएगा. इसके बाद इस नेटवर्क को यूरोप से जोड़ा जाएगा.

  2. दिल्ली पुलिस एक्स पर बोली...हमें ये वाला हिट एंड रन पसंद है?

    दिल्ली पुलिस

    इमेज स्रोत, Twitter/Delhi Police

    दिल्ली पुलिस ने सोमवार शाम श्रीलंका में खेले जा रहे भारत और पाकिस्तान के मैच पर टिप्पणी की है.

    दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर लिखा है - विराट कोहली और केएल राहुल...हमें आपकी ड्राइव्स पसंद हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा मैच कुछ समय के लिए बारिश की वजह से रुका हुआ था.

    भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 356 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है जिसके बाद पाकिस्तान की टीम ने खेलना शुरू किया.

    इसके बाद पाकिस्तान ने 18 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर कुल 70 रन का स्कोर बनाया है.

    विराट कोहली ने इस मैच में 94 गेंदों पर 122 रन बनाए हैं. वहीं, उनके साथ खेलते हुए केएल राहुल ने भी शतक जड़ते हुए 106 गेंदों पर 111 रन बनाए हैं.

  3. शोएब अख़्तर क्यों बोले...'बरसो रे मेघा - मेघा'

    शोएब अख़्तर

    इमेज स्रोत, Twitter/shoaib100mph

    पाकिस्तान के तेज गेंदबाज़ शोएब अख़्तर ने श्रीलंका में हो रहे भारत और पाकिस्तान मैच पर टिप्पणी करते हुए एक दिलचस्प ट्वीट किया है.

    उन्होंने लिखा है - 'बरसो रे मेघा-मेघा'

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा मैच इस समय बारिश की वजह से रुका हुआ है.

    भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 356 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है जिसके बाद पाकिस्तान की टीम ने खेलना शुरू किया.

    इसके बाद पाकिस्तान ने 11 ओवर में कुल 44 रन का स्कोर बनाया है.

    शोएब अख़्तर ने भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली की तारीफ़ करते हुए कहा है कि 'आज फिर विराट कोहली ने साबित कर दिया कि उन्हें सबसे बेहतरीन क्यों माना जाता है. क्या शानदार इनिंग खेली है!'

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    विराट कोहली ने इस मैच में 94 गेंदों पर 122 रन बनाए हैं. वहीं, उनके साथ खेलते हुए केएल राहुल ने भी शतक जड़ते हुए 106 गेंदों पर 111 रन बनाए हैं.

  4. एशिया कपः बारिश ने रोका मैच, पाकिस्तान के 11 ओवर में 44 रन

    बारिश

    इमेज स्रोत, g

    एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो में चल रहा वनडे मैच बारिश की वजह से रुक गया है. 357 रनों की चुनौती के सामने खेल रुकने तक पाकिस्तान ने 11 ओवरों में दो विकेट पर 44 रन बना लिए हैं.

    इमाम उल हक़ 9 रन बना कर तो कप्तान बाबर आज़म 10 रन बना कर आउट हो चुके हैं. वहीं फ़ख़र ज़मान (14 रन) और विकेटकीपर मोहम्मद रिज़वान (01 रन) अभी क्रीज़ पर खड़े नाबाद बल्लेबाज़ हैं.

    यह पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारत के सबसे बड़े वनडे स्कोर के रिकॉर्ड की बराबरी है. भारत ने 2005 में भी पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 356 रन बनाए थे.

    विराट कोहली और केएल राहुल की तूफ़ानी पारियों के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स के बीच एक बहस शुरू हो गई. वो भारतीय बल्लेबाज़ों की पारियों की तुलना बारिश से कर रहे थे.

  5. चीन ने जी20 शिखर सम्मेलन के नतीजों पर थोड़ी चुप्पी, क्या कहा?

    चीन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग

    भारत में हुए जी-20 सम्मेलन पर चीन का बयान आया है.

    चीन ने कहा है कि इस सम्मेलन ने ये सकारात्मक संदेश दिया है कि यह प्रभावशाली समूह दुनिया की चुनौतियों को सामना करने और आर्थिक रिकवरी के लिए मिलकर काम कर रहा है.

    जी 20 सम्मेलन के नतीजों पर पहली बार चीन का बयान आया है.

    चीन के विदेश मंत्रालय ने जी 20 सम्मेलन के नतीजों की तारीफ की है.

    चीनी विदेश मंत्री की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि जी-20 सम्मेलन के लिए तैयारियों के क्रम में चीन ने भारत का सहयोग किया.

    चीन ने इसमें हमेशा सकारात्मक भूमिका निभाई है.

    उन्होंने कहा, "इसमें विकासशील देशों की चिंताओं को अहमियत देने और साझा विकास के लिए उठाए गए कदमों के लिए चीन ने इसका समर्थन किया है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को जी-20 सम्मेलन के लिए दिल्ली आना था लेकिन आख़िरी वक़्त पर उन्होंने प्रधानमंत्री ली कियांग को इसमें हिस्सा लेने के लिए भेजा.

    भारत को जी-20 सम्मेलन के घोषणापत्र पर सहमति का श्रेय

    इंडोनेशिया में पिछले साल हुए जी-20 सम्मेलन में पश्चिमी देश और रूस-चीन असहमति दिखी थी. इस सम्मेलन में यूक्रेन पर हमले के लिए रूस की भूमिका की निंदा की गई थी.

    लेकिन इस जी-20 सम्मेलन के घोषणापत्र पर सदस्य देशों के बीच सहमति का श्रेय भारत को मिल रहा है. नई दिल्ली घोषणापत्र को भारत की कूटनीतिक जीत और बढ़ते हुए वैश्विक प्रभाव के रूप में देखा जा रहा है.

    नई दिल्ली में 9-10 सितंबर को हुए सम्मेलन के दौैरान अमेरिका समेत की देशों से भारत की द्विपक्षीय बातचीत भी हुई.

    चीन के सरकारी अख़बार 'ग्लोबल टाइम्स' ने भी अपने लेख में कहा है कि जी-20 सम्मेलन ने बढ़ते मतभेदों के बीच बुनियादी एकजुटता प्रदर्शित की है.

    'ग्लोबल टाइम्स' ने लिखा है,''दिल्ली में संपन्न हुए जी-20 शिखर सम्मेलन में अंततः साझा बयान स्वीकार कर लिया गया जिसमें बहुत बुनियादी एकजुटता और यूक्रेन युद्ध को लेकर तटस्थ नज़रिया है.''

  6. दिन भर :पीएम मोदी से मिले सऊदी प्रिंस, क्या हुई बात?

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  7. महाराष्ट्र से LIVE: मराठा आरक्षण के लिए आंदोलन के बीच सीएम एकनाथ शिंदे ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

  8. विराट कोहली और केएल राहुल की पारी पर क्या बोले शुभमन गिल

    केएल राहुल और विराट कोहली

    इमेज स्रोत, ANI

    विराट कोहली और केएल राहुल की पाकिस्तान के ख़िलाफ़ दमदार पारियों की ओपनर शुभमन गिल ने जमकर तारीफ़ की है.

    पाकिस्तान के ख़िलाफ़ एशिया कप के सुपर-4 मुक़ाबले में विराट कोहली ने नाबाद 122 और केएल राहुल ने नाबाद 111 रन बनाए. इन दोनों के बीच 233 रन की नाबाद साझेदारी हुई.

    इस दौरान कोहली ने वनडे क्रिकेट में 13 हज़ार रन भी पूरे कर लिए. भारतीय टीम 50 ओवर में दो विकेट पर 356 रन बनाने में कामयाब रही.

    शुभमन गिल ने कहा, "ये हमारे लिए बहुत स्पेशल है."

    गिल ने आगे कहा, " (केएल के लिए) इन हालात में शतक बनाना शानदार रहा. विराट कोहली का शतक और 13 हज़ार रन पूरे करने से जाहिर होता है कि वो सबके लिए प्रेरणा हैं. "

    केएल राहुल चोट के बाद वापसी कर रहे हैं. उनके सामने अपनी फिटनेस और फॉर्म दोनों को साबित करने का दबाव था. राहुल को वनडे वर्ल्ड कप की टीम में चुना गया है. उनके चयन पर लगातार सवाल उठ रहे थे.

    सवालों के घेरे में शुभमन गिल की फॉर्म भी थी. वो पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पहले मैच में कुछ खास नहीं कर सके थे लेकिन इस मैच में उन्होंने 58 रन बनाए.

  9. ब्रेकिंग न्यूज़, भारत ने पाकिस्तान को दी 357 रन की चुनौती, विराट कोहली-केएल राहुल ने जड़े शतक

    कोहली और राहुल

    इमेज स्रोत, ANI

    भारत ने एशिया कप के सुपर 4 मुक़ाबले में पाकिस्तान के सामने 357 रनों की चुनौती पेश की है.

    बारिश से प्रभावित मैच में दूसरे दिन पूरी हुई पारी में भारत ने 50 ओवर में दो विकेट पर 356 रन बनाए. ये पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारत का वनडे में सबसे बड़ा स्कोर है.

    भारत के लिए विराट कोहली और केएल राहुल ने शतक जमाए.

    कोहली भारतीय टीम के टॉप स्कोरर रहे. कोहली ने नाबाद 122 रन बनाए. राहुल 111 रन बनाकर नाबाद रहे.

    दोनों के बीच 233 रन की नाबाद साझेदारी हुई.

    भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 56 और शुभमन गिल ने 58 रन बनाए.

    पाकिस्तान ने कल (रविवार को) टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी थी. रविवार को 24.1 ओवर का खेल हुआ था और भारत ने दो विकेट पर 147 रन बनाए थे. भारत ने आज 25.5 ओवर में 209 रन बनाए.

    कोहली ने अपनी पारी के दौरान वनडे में 13 हज़ार रन भी पूरे कर लिए. उन्होंने ये कीर्तिमान 267वीं पारी में हासिल किया और सबसे कम पारी में 13 हज़ार बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.

  10. ब्रेकिंग न्यूज़, विराट कोहली का 47वां वनडे शतक, 13 हज़ार रन पूरे

    विराट कोहली

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारतीय बल्लेबाज़ विराट कोहली ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ शतक जमाते हुए वनडे में 13 हज़ार रन पूरे कर लिए हैं. उन्होंने 267 पारियों में 13 हज़ार रन पूरे किए हैं.

    विराट कोहली ने शतक तक पहुंचने में 84 गेंदें खेलीं. ये उनके वनडे करियर का 47वां शतक है.

    वनडे में विराट कोहली से ज़्यादा शतक सिर्फ़ सचिन तेंदुलकर के नााम हैं. सचिन ने अपने वनडे करियर में 49 शतक जमाए

    विराट कोहली ने केएल राहुल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए दो सौ से ज़्यादा रन जोड़े.

    शतक तक पहुंचने में विराट कोहली ने छह चौके और दो छक्के लगाए.

    वहीं केएल राहुल ने 100 गेंद में सेंचुरी पूरी की.

  11. ब्रेकिंग न्यूज़, केएल राहुल का पाकिस्तान के ख़िलाफ़ शतक, वनडे में छठी सेंचुरी

    केएल राहुल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    चोट के बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले बल्लेबाज़ केएल राहुल ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अपनी फॉर्म और फिटनेस साबित कर दी है.

    केएल राहुल ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ कोलंबो में खेले जा रहे एशिया कप के मुक़ाबले में शानदार शतक जमाया है.

    ये राहुल का वनडे में छठा शतक है. उन्होंने विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए जबरदस्त साझेदारी की है.

  12. छत्तीसगढ़ सरकार का फ़ैसला: महिलाओं से दुर्व्यवहार किया तो नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी,

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
    इमेज कैप्शन, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

    छत्तीसगढ़ सरकार ने लड़कियों और महिलाओं से छेड़छाड़, दुष्कर्म आदि के अभियुक्तों को अदालत का अंतिम फ़ैसला आने तक, सरकारी नौकरी नहीं देने का फ़ैसला किया है.

    इस साल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 15 अगस्त को ऐसे मामलों से जुड़े अभियुक्तों पर प्रतिबंध लगाने की बात की थी. सोमवार को राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग ने इससे जुड़ा आदेश जारी कर दिया.

    सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉक्टर कमलप्रीत सिंह ने इस आदिश में कहा है, "ऐसे उम्मीदवार, जिनके ख़िलाफ़ बालिकाओं एवं महिलाओं से छेड़छाड़, दुष्कर्म आदि से संबंधित नैतिक धोपतन की श्रेणी में आने वाले अपराध-भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 354, 376, 376क, 376ख, 376ग, 376घ, 509, 493, 496 एवं 498 तथा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (POCSO Act) 2012 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज हो, उन्हें शासकीय सेवाओं एवं पदों पर नियुक्ति हेतु प्रकरण के अंतिम निर्णय होने तक प्रतिबंधित किया जाए."

    हालांकि पहले से नौकरी कर रहे, इस तरह के मामलों के अभियुक्तों पर किसी तरह के कार्रवाई के निर्देश नहीं दिए गए हैं. राज्य सरकार के कई बड़े अधिकारियों पर इस तरह के गंभीर आरोप हैं.

    ऐसे में माना जा रहा है कि पहले से काम कर रहे सरकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई करने का निर्देश जारी कर चुनावी साल में राज्य सरकार कोई विवाद नहीं खड़े करना चाहती.

    आदेश
  13. उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन जा रहे हैं रूस, क्या है वजह?

    व्लादिमीर पुतिन

    इमेज स्रोत, ge

    इमेज कैप्शन, 2019 में मुलाकात के दौरान किम जोंग उन और व्लादिमीर पुतिन (फाइल फोटो)

    उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन रूस जा रहे हैं. रूस और उत्तर कोरिया दोनों ने उनकी इस यात्रा की पुष्टि कर दी है.

    रूस की सरकारी वेबसाइट पर कहा गया है कि किम जोंग उन राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर आ रहे हैं. आने वाले दिनों में दोनों की मुलाकात हो सकती है.

    दक्षिण कोरिया की मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि किम जोंग उन रूस की यात्रा के लिए उत्तर कोरिया से रवाना हो चुके हैं. वो रूसी शहर व्लादिवोस्तोक में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर बैठक करेंगे.

    दोनों के बीच मंगलवार को बैठक हो सकती है. अगर किम जोंग उन रूस पहुंचते हैं तो पिछले चार साल में यहां की उनकी पहली यात्रा होगी. विश्लेषकों का कहना है कि बैठक में रूस उत्तर कोरिया से हथियार खरीदने पर बात कर सकता है.

  14. ममता बनर्जी बोली, अभिषेक के ख़िलाफ़ कार्रवाई 'प्रतिशोध', सरकार बदली तो...

    ममता बनर्जी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने पार्टी नेता और अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी के ख़िलाफ़ ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए इसे 'प्रतिशोध' की कार्रवाई बताया है.

    ऐसी कार्रवाई को लोकतंत्र के ख़िलाफ़ बताते हुए ममता बनर्जी ने आगाह किया है कि सत्ता बदलने पर मौजूदा सरकार में बैठे लोगों को भी ऐसी दिक्कतें झेलनी पड़ सकती हैं.

    अभिषेक बनर्जी के मुताबिक उन्हें ईडी ने 13 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. उसी दिन विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' की कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक ममता बनर्जी ने कहा, "अभिषेक को हर तरह से डिस्टर्ब किया जाता है. उन्हें कभी लोअर कोर्ट में जाना पड़ता है, कभी हाई कोर्ट में जाना पड़ता है, कभी सुप्रीम कोर्ट में जाना पड़ता है जस्टिस के लिए."

    ममता बनर्जी ने कहा, " ये पॉलिटिकल वैंडेटा (प्रतिशोध) है. हमारी रिक्वेस्ट है कि पॉलिटिकली हमारा आपके साथ डिफरेंस (मतभेद) होगा. ये लोकतंत्र में होता है. लेकिन लोकतंत्र की सीमा होती है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने आरोप लगाया कि अभिषेक बनर्जी को 'अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है. उनके ख़िलाफ़ कोई सुबूत नहीं है.'

    ममता बनर्जी ने कहा, " आज एक सरकार सत्ता में है, अगर आप ऐसा करेंगे तो कल दूसरी सरकार सत्ता में आएगी वो सरकार भी ऐसा करेगी. मैं समझती हूं कि ऐसा नहीं करना चाहिए."

    उन्होंने आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलुगू देशम पार्टी के अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू की गिरफ़्तारी का मुद्दा भी उठाया और इसे ग़लत बताया.

    नायडू को शनिवार सुबह कथित स्किल डेवलपमेंट घोटाले के संबंध में गिरफ़्तार किया गया.

  15. मोरक्को ने दुनिया से मांगी सहायता लेकिन फ्रांस की मदद लेने से इनकार

    मोरक्को

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मोरक्को में भूकंप से तबाही

    मोरक्को में भूकंप के बाद दुनिया भर से राहत सामग्री आ रही है. मोरक्को ने अब तक स्पेन, ब्रिटेन, कतर और संयुक्त अरब अमीरात की ओर से भेजी राहत सामग्री ले ली है लेकिन उसने अब तक फ्रांस की मदद मंजूर नहीं की है.

    मोरक्को में शुक्रवार रात आए जोरदार भूकंप के झटकों से बड़ी तबाही हुई है. देश के गृह मंत्रालय ने बताया है कि भूकंप से अब तक करीब 2500 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. कम से कम 2421 लोग घायल हुए हैं. इनमें से कइयों की हालत गंभीर है.'

    राहत और बचाव में लगी टीमें अब भी मलबे में तलाश कर रही हैं कि कहीं कोई व्यक्ति दबा हुआ तो नहीं है. भूकंप के बाद कई गांव पूरी तरह तबाह हो गए हैं.

    इस बीच मोरक्को ने दुनिया भर से मदद मांगी है लेकिन फ्रांस की मदद लेने से इनकार कर दिया है.

    मोरक्को फ्रांस का उपनिवेश रहा है. फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना ने कहा है कि ये मोरक्को पर है कि वह उनके देश की मदद स्वीकार करे या नहीं.

    उन्होंने कहा,''हम मोरक्को की मदद के लिए तत्पर हैं. लेकिन ये संप्रभु देश है और ये उसका फैसला है कि मदद ले या नहीं.''

    पिछले कुछ समय से फ्रांस और मोरक्को के संबंधों में खटास देखने को मिली है.

  16. सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान पीएम मोदी के साथ राजघाट नहीं पहुंचे, क्या ये थी वजह?

  17. राम मंदिर पर उद्धव ठाकरे के बयान से क्यों भड़की बीजेपी?

    राममंदिर
    इमेज कैप्शन, अयोध्या में राममंदिर का मॉडल

    शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से जुड़े बयान को 'आपत्तिजनक' बताते हुए बीजेपी ने पलटवार किया है.

    बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि जो बाला साहेब ठाकरे अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के प्रबल समर्थक थे, उनके बेटे उद्धव ठाकरे राम मंदिर को लेकर 'आपत्तिजनक' बयान दे रहे हैं.

    उन्होंने कहा, "उद्धव ठाकरे के बयान से ये साबित हो गया है कि विपक्षी गठबंधन वोट के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. उन्होंने कहा कि वो यही प्रार्थना करेंगे कि ईश्वर उद्धव ठाकरे को सदबुद्धि दे."

    उद्धव ठाकरे

    इमेज स्रोत, ani

    उद्धव ठाकरे ने क्या कहा?

    उद्धव ठाकरे ने अपनी पार्टी की एक जनसभा में कहा, "राम मंदिर उद्घाटन के मौके पर बड़ी तादाद में लोगों को अयोध्या बुलाया जा सकता है. लोग ट्रकों और बसों में भर कर जाएंगे लेकिन उनके लौटने के समय गोधरा जैसी घटना हो सकती है."

    27 फरवरी 2002 को गुजरात के हिंदू तीर्थयात्रियों और कारसेवकों का एक दल साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन से अयोध्या से लौट रहा था. लेकिन गोधरा स्टेशन के नजदीक ट्रेन में आग लग गई थी, जिसमें 59 लोगों की मौत हो गई थी.

    इस घटना के बाद गुजरात में सांप्रदायिक दंगे भड़क उठे थे.

    बयान
  18. भारत-पाकिस्तान मैच: कोलंबो से खेल शुरू होने पर नया अपडेट

    भारत और पाकिस्तान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मैच शाम चार बजकर 40 मिनट पर शुरू होगा.

    बारिश रुकने के बाद मैदान का निरीक्षण करने वाले अंपायरों ने ये फ़ैसला किया है. मैच के ओवरों में कोई कटौती नहीं की गई है.

    यानी भारतीय टीम को अभी 25.5 ओवर खेलने का मौका मिलेगा. भारत ने कल (रविवार को) 24.1 ओवर बल्लेबाज़ी की थी और दो विकेट पर 147 रन बनाए. इसके बाद बारिश के चलते खेल नहीं हो सका.

    मैच आज (सोमवार) रिजर्व डे पर पूरा किया जाएगा. भारत की ओर से विराट कोहली आठ और केएल राहुल 17 रन बनाकर नाबाद हैं.

  19. शाहरुख ख़ान की ‘जवान’ ने चार दिन में की बंपर कमाई,दुनिया भर में जुटाए 520 करोड़

    जवान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अभिनेता शाहरुख ख़ान की फ़िल्म ‘जवान’ का बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल जारी है.

    गुरुवार (सात सितंबर) को रिलीज़ हुई ये फ़िल्म पहले वीकेंड में 520.79 करोड़ की कमाई कर चुकी है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने फ़िल्म निर्माता कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के हवाले से बताया है कि ये फ़िल्म, “बॉक्स ऑफ़िस पर नया इतिहास लिख रही है. इसने दुनिया भर में 520.79 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. ये वीकेंड पर हुई सबसे ज़्यादा कमाई है.”

    इस फ़िल्म ने पहले दिन 129.6 करोड़ रुपये

    दूसरे दिन 110.87 करोड़ रुपये

    तीसरे दिन 144.22 करोड़ रुपये

    चौथे दिन 136.1 करोड़ रुपये की कमाई की

    जवान में शाहरुख ख़ान के अलावा, नयनतारा और विजय सेतुपति प्रमुख भूमिकाओं में हैं. ये फ़िल्म हिंदी के साथ तेलुगू और तमिल में भी रिलीज़ हुई है.

    फ़िल्म का निर्देशन एटली ने किया है.

  20. लद्दाख के लेफ्टिनेंट गवर्नर बोले, चीन के कब्जे में एक भी इंच जमीन नहीं

    भारत-चीन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    लद्दाख के लेफ्टिनेंट गवर्नर बीडी मिश्रा ने कहा है वो राहुल गांधी की टिप्पणी पर कमेंट नहीं करेंगे लेकिन ये तथ्य है कि लद्दाख में भारत की एक भी इंच जमीन पर चीन का कब्जा नहीं है.

    एलजी मिश्रा, राहुल गांधी के उस बयान पर टिप्पणी कर रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि लद्दाख में चीन की सेना घुस आई है.

    राहुल गांधी ने पिछले महीने कहा था,'' प्रधानमंत्री कई साल से कहते आ रहे हैं कि चीन में भारत ने एक इंच जमीन भी नहीं खोई है लेकिन ये पूरी तरह झूठ है. पूरा लद्दाख जानता है कि चीन के सैनिक यहां घुस आए हैं. उन्होंने वहां भारत की जमीन ले ली है.''

    एलजी मिश्रा ने कहा, "मैं किसी के बयान पर टिप्पणी नहीं करूंगा. मैं वही कहूंगा कि जो तथ्य है क्योंकि मैंने ख़ुद देखा है कि एक वर्ग इंच ज़मीन भी नहीं है जिस पर चीन ने कब्ज़ा किया हो. आज आखिरी इंच तक हम काबिज़ हैं."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    राहुल गांधी का बयान चीन की ओर से जारी नक्शे के बाद आया था, जिसमें अक्साई चिन और अरुणाचल प्रदेश को चीन की जमीन बताया गया था. इसमें पूरे दक्षिण चीन सागर को भी चीन का हिस्सा बताया गया था.