इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
फ़्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों बोले- रूस इसका ठीक उल्टा कर रहा है
इमेज स्रोत, ANI
जी-20
शिखर सम्मेलन के आधिकारिक समापन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए फ़्रांस के
राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर निशाना साधा
है.
उन्होंने
दिल्ली में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा, ''पुतिन ने दिल्ली सम्मेलन
में हिस्सा इसलिए नहीं लिया क्योंकि उन पर कई देशों ने प्रतिबंध लगा रखा है. इसीलिए रूस ने विदेश मंत्री सेर्गेई लावरोव को यहां भेजा है.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
उन्होंने कहा कि जी-20 क्षेत्रीय अखंडता पर संयुक्त राष्ट्र के चार्टर का समर्थन करता है जबकि रूस इसका ठीक उल्टा कर रहा है.
मैक्रों ने जी-20 नेताओं के साझा बयान पर संतोष ज़ाहिर किया.
उन्होंने कहा, “घोषणा में जहां सुधार की गुंजाइश थी मैंने अपने सुझाव दिए थे.”
इससे पहले रविवार को मैक्रों और भारत के पीएम मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई जिसमें भारत-फ़्रांस रिश्ते समेत कई मुद्दे शामिल रहे.
राहुल गांधी बोले- 'मैंने गीता और कई ग्रंथ पढ़े हैं, बीजेपी जो कर रही है उसमें हिंदू जैसा कुछ नहीं'
इमेज स्रोत, Sciences PO
यूरोप की यात्रा पर गए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारत- इंडिया नाम पर हो रही चर्चा, अल्पसंख्यकों और लोकतंत्र पर बात की है.
राहुल गांधी ने रविवार को एक वीडियो साझा किया, जिसमें वो पेरिस के साइंसेज़ पीओ यूनिवर्सिटी में छात्रों से बात करते दिख रहे हैं.
भारत के नाम बदलने की चर्चाओं को
लेकर राहुल गांधी ने कहा कि जो लोग 'नाम बदलना चाहते हैं वो इतिहास को नकारना चाहते
हैं.'
राहुल गांधी ने कहा, “संविधान में
दोनों नाम हैं. इंडिया और भारत दोनों ही शब्द स्वीकार्य हैं. हो सकता है जब हमने
अपने गठबंधन का नाम इंडिया के नाम पर रखा तो सरकार थोड़ा चिढ़ी हो और अब
देश का नाम बदलने का फैसला किया हो. आप समझ सकते हैं कि चीजें कैसे चल रही हैं.''
गांधी ने कहा, “हम अपने गठबंधन
का हमेशा कोई न कोई नाम देते हैं. लेकिन इससे कोई मकसद हल नहीं होता, लेकिन लोग
अजीब तरीके से प्रतिक्रिया देते हैं. चीजें तो दिख रही हैं उससे कहीं गहरी बात है.”
राहुल गांधी ने कहा, “संविधान में भारत को ‘इंडिया' यानी भारत राज्यों का यूनियन है’ के रूप में परिभाषित किया गया है. इन राज्यों के लोगों की आवाज़ सुननी होगी और किसी भी आवाज़ को दबाने या डराने की ज़रूरत नहीं है. और संस्थाएं और ढांचा इस आवाज़ की रक्षा करता है उसे बचाना और उसे सुरक्षित रखना सबसे अहम बात है.”
उन्होंने कहा, “मैंने गीता, उपनिषद् और हिंदू धर्म के कई ग्रंथ पढ़े हैं लेकिन बीजेपी जो कुछ कर रही है, उसमें हिंदू जैसा कुछ नहीं है.”
राहुल गांधी ने कहा, ‘'जब हम लोकतंत्र शब्द का इस्तेमाल करते हैं तो असल में हम आम आदमी की आवाज़ के बारे में बात कर रहे होते हैं. जैसा हमारे महान नेता महात्मा गांधी ने कहा था कि सबसे महत्वपूर्ण आवाज़ पंक्ति में अंतिम खड़े व्यक्ति की होती है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
भारत में दलितों और अल्पसंख्यकों को लेकर किए गए एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि ‘यह भारत की सबसे बड़ी समस्या है.’
उन्होंने कहा, “इससे लड़ने की ज़रूरत है. बीजेपी और आरएसएस दलित, आदिवासियों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की आवाज़ और हिस्सेदारी को रोकने की पूरा दम लगाकर कोशिश कर रहे हैं. अगर दलित, मुस्लिम, उच्च जाति या किसी भी व्यक्ति पर हमला होता है तो मैं ऐसा इंडिया नहीं चाहता.”
राहुल ने कहा, ‘हमें ये सुनिश्चित करना है कि जिन लोगों ने जो कुछ किया है उन्हें उनके किए की सज़ा मिलनी चाहिए क्योंकि जो लोग ऐसा करने की सोचते हैं उन्हें भी ये लगे कि भारत की आत्मा पर हमला करने के लिए उन्हें भी क़ीमत अदा करनी पड़ेगी.’
भारत बना अंडर-16 सैफ चैंपियन, फ़ाइनल मैच में बांग्लादेश को हराया
इमेज स्रोत, AIFF
रविवार को सैफ
अंडर 16 चैंपियनशिप फ़ुटबॉल के फ़ाइनल मैच में बांग्लादेश को 2-0 से हराकर भारतीय
फ़ुटबॉल टीम चैंपियन बन गई.
भारत की ओर से भरत लैरेंजाम ने मैच के आठवें मिनट में पहला गोल किया.
74वें मिनट पर लेविस ज़ांगमिंलुन ने सैमसन अहोंगशांगबाम के एक शानदार पास पर गोल दागकर भारत को 2-0 से आगे कर दिया.
इसके साथ ही भारत ने इस चैंपियनशिप को पांचवीं बार अपने नाम कर लिया.
'पुतिन को गिरफ़्तार नहीं किया जाएगा' ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला ऐसा क्यों बोले?
इमेज स्रोत, ANI
ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा ने कहा है कि
अगले साल ब्राज़ील की राजधानी रियो में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में अगर रूस के राष्ट्रपति पुतिन
आते हैं तो उन्हें गिरफ़्तार नहीं किया जाएगा.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, ब्राज़ील के राष्ट्रपति ने कहा, "मुझे लगता है कि पुतिन ब्राज़ील आ सकते हैं. मैं यही कह सकता हूं कि अगर मैं ब्राज़ील का राष्ट्रपति हूं और वो ब्राज़ील आते हैं तो उनकी गिरफ़्तारी का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता है."
यूक्रेन युद्ध में कथित युद्ध अपराधों
को लेकर अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय ने मार्च में पुतिन के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी
वॉरेंट जारी किया है.
माना जा रहा कि इसी वजह से वो पिछले कुछ महीनों से
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित बैठकों में खुद नहीं जा रहे हैं.
दिल्ली में जी 20 शिखर सम्मेलन
में भी वो नहीं आए और उन्होंने अपने विदेश मंत्री लावरोव को भेजा.
लूला ने कहा कि रियो शिखर सम्मेलन से पहले रूस में
ब्रिक्स देशों की एक बैठक होने जा रही है और वो वहां जा रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़, भारत और पाकिस्तान के बीच अब आज नहीं होगा खेल, कल पूरा होगा मैच
इमेज स्रोत, ANI
भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो में हो रहे एशिया कप के मैच में बारिश की वजह से आज आगे खेल नहीं होगा. अब ये मैच कल यानी सोमवार को खेला जाएगा.
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया था. भारत ने 24.1 ओवर में दो विकेट के नुक़सान पर 147 रन बनाए थे. बारिश की वजह से उसके बाद खेल नहीं हो सका. भारतीय टीम अपनी पारी को कल यानी सोमवार को यहां से आगे बढ़ाएगी.
विराट कोहली आठ और केएल राहुल 17 रन बनाकर नाबाद हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने 56 और शुभमन गिल ने 58 रन बनाए.
भारत और पाकिस्तान के बीच लीग राउंड में भी मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
राष्ट्रपति बाइडन बोले- महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर टिकी है भारत-अमेरिकी साझेदारी
इमेज स्रोत, ANI
जी20 शिखर
सम्मेलन में हिस्सा लेने आए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन वियतनाम रवाना होने के पहले आज (रविवार को) दिल्ली स्थित महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक ट्वीट कर राजघाट ले जाने के लिए पीएम मोदी को शुक्रिया कहा है.
रविवार जी20 सम्मेलन के लिए आए मेहमानों को लेकर पीएम मोदी दिल्ली के राजघाट
पर महात्मा गांधी के समाधि स्थल पहुंचे थे.
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर राष्ट्रपति बाइडन ने लिखा, “भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी महात्मा
गांधी के ट्रस्टीशिप सिद्धांत में निहित है. ट्रस्टीशिप हमारे देशों के बीच साझा
मूल्य है और हमारे साझे ग्रह (पृथ्वी) के लिए भी अहम है.”
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते
हुए कहा, “धन्यवाद,प्रधानमंत्रीजी, आज यहां हमें लाने के लिए.”
शिखर सम्मेलन
में शिरकत करने के बाद रविवार को राष्ट्रपति बाइडन वियतनाम चले गए.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म 'जवान' ने तीन दिन में की कितनी कमाई?
इमेज स्रोत, RED CHILLIES ENTERTAINMENT
बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म ‘जवान’ने तीन दिनों में
पूरी दुनिया में 384.69 करोड़ रुपये कमाए.
फ़िल्म निर्माताओं ने ये
दावा रविवार को किया है.
तमिल फ़िल्मों के जाने माने नाम एटली
ने इस फ़िल्म को निर्देशित किया है. इसे गुरुवार को एक साथ पूरे भारत में हिंदी, तमिल और
तेलुगु में रिलीज़ किया गया था. ये फ़िल्म दुनिया के कई देशों में भी रिलीज़ की गई है .
इस फ़िल्म में नयनताता और
विजय सेतुपति के साथ साथ दीपिका पादुकोण स्पेशल अपीयरेंस में हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
फ़िल्म 'जवान' के प्रोडक्शन हाऊस रेड चिलीज़ एंटरनेटनमेंट ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर पूरी दुनिया में कुल बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन के आंकड़े साझा किए हैं.
इसके अनुसार, पहले दिन इस फ़िल्म ने सभी भाषाओं में कुल 144.22 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसमें हिंदी रिलीज़ से 68.72 करोड़ रुपये आए.
दावा है कि ये किसी भी फ़िल्म की पहले दिन की सर्वाधिक कमाई है.
प्रोडक्शन हाऊस ने एक अन्य पोस्ट में कहा है कि ‘फ़िल्म ने तीन दिन में पूरी दुनिया में 384.69 करोड़ रुपये की कमाई की.’
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
फ़िल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के अनुसार फ़िल्म जवान के हिंदी संस्करण ने तीन दिनों में कुल 180.45 करोड़ रुपये कमाए.
उन्होंने एक्स पर लिखा, जवान फ़िल्म तीन दिन में सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फ़िल्म बन गई है. गुरुवार को 65.50 करोड़, शुक्रवार को 46.23 करोड़ और शनिवार को 68.72 करोड़ यानी कुल 180 करोड़ रुपये.
पीएम मोदी ने टूड्रो से कहा, 'कनाडा में भारत विरोधी गतिविधि मंजूर नहीं'
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो और भारतीय पीएम मोदी
जी20
शिखर सम्मेलन के इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई.
इस दौरान उन्होंने कनाडा में जारी 'भारत विरोधी गतिविधियों' को लेकर अपनी चिंताएं जताई हैं.
पीआईबी
ने एक बयान जारी किया है जिसके मुताबिक, 'पीएम मोदी ने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो से कनाडा में चरमपंथी तत्वों की
भारत विरोधी गतिविधियां जारी रहने को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की.'
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
पीएम मोदी ने पीएम ट्रूडो से कहा, “वे अलगाववाद को बढ़ावा दे रहे हैं और भारतीय राजनयिकों के ख़िलाफ़ हिंसा भड़का रहे हैं. वे राजनयिक परिसरों को क्षति पहुंचा रहे हैं और कनाडा में भारतीय समुदाय और उनके धार्मिक स्थलों पर धमकी दे रहे हैं.”
बयान के अनुसार, ‘इन ताक़तों का संगठित अपराध, ड्रग सिंडिकेट और मानव तस्करी के साथ गठजोड़ है और कनाडा के लिए भी ये चिंता का विषय होना चाहिए. इन ख़तरों से निपटने के लिए दोनों देशों के बीच सहयोग ज़रूरी है.’
पीएम मोदी ने ये भी कहा कि भारत और कनाडा के रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए आपसी सम्मान और भरोसा बहुत ज़रूरी है.
कनाडा में पिछले कुछ महीनों के दौरान खालिस्तान समर्थक तत्वों ने भारत विरोधी कई प्रदर्शन किए हैं. पिछले दिनों भारत ने अपने ख़िलाफ़ ऐसे तत्वों के पोस्टर, प्रॉपेगैंडा सामग्रियों और भारतीय राजनयिकों को धमकी के बाद नई दिल्ली में कनाडा के हाई कमिश्नर को समन किया था.
ब्राज़ील के राष्ट्रपति बोले- राजघाट पहुंचकर भावुक हो गया था, वजह?
इमेज स्रोत, Getty Images
दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा
लेने आए ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुईस ईनास्यू लूला डा सिल्वा महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट का दौरा करते हुए भावुक हो गए थे.
ये बात लूला डा सिल्वा ने सम्मेलन के दौरान कही.
राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा ने कहा, “जब आज मैं हमारे प्यारे गांधी को श्रद्धांजलि देने पहुंचा तो निजी तौर मैं भावुक हो गया.”
उन्होंने कहा, “हर कोई जानता है कि मेरे राजनीतिक जीवन में महात्मा गांधी का बहुत महत्व है
क्योंकि अहिंसा के साथ संघर्ष मेरा रोल मॉडल था और जब मैं मज़दूर आंदोलन में था, मैंने
दशकों तक इसका अनुसरण किया. इसी वजह से मैं बहुत भावुक हो गया.”
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर राष्ट्राध्यक्षों ने दी श्रद्धांजलि
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
जी-20 की अध्यक्षता भारत ने ब्राज़ील को सौंप दी है.
ब्राज़ील के पास जी-20 की अध्यक्षता नवबंर महीने से रहेगी.
ब्राज़ील को अध्यक्षता सौंपते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''भारत के पास नवंबर तक जी-20 की अध्यक्षता है. अभी हमारे पास ढाई महीने बाकी हैं. मेरा प्रस्ताव है कि एक वर्चुअल सेशन रखें ताकि जो हमने तय किया है कि उसकी समीक्षा की जाए. आप उससे जुड़ेंगे, ऐसी उम्मीद है. इसी के साथ जी-20 के समापन की घोषणा करता हूं. संपूर्ण विश्व में आशा और शांति का संचार हो. 140 करोड़ भारतीयों की इसी मंगलकामना के साथ आप सबका धन्यवाद.''
भारत बनाम पाकिस्तान: बारिश के कारण अगर आज मैच नहीं हुआ तो क्या होगा?
इमेज स्रोत, Getty Images
एशिया कप क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान मैच बारिश के कारण रुका हुआ है.
भारत की टीम दो विकेट के नुकसान पर 24 ओवर में 147 रन बना चुकी है.
रोहित शर्मा और शुभमन गिल हाफ सेंचुरी बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं और क्रीज़ पर विराट कोहली और केएल राहुल मौजूद हैं.
मैच रविवार शाम पांच बजे के क़रीब रुका था और ख़बर लिखे जाते वक़्त मैच को रुके हुए दो घंटे हो रहे हैं.
ऐसे में अगर ये मैच रविवार यानी आज नहीं हो पाया तो क्या होगा?
इस मैच के लिए एक दिन रिज़र्व में रखा गया है.
मैच आज नहीं हुआ तो कल यानी सोमवार को ठीक वहीं से शुरू होगा, जहां पर बारिश के कारण रुका था.
ऐसा होने पर ओवर किसी तरह से कम नहीं होंगे. हालांकि अंपायर्स को अगर लगा कि आज रविवार को 20 ओवर का मैच करवाया जा सकता है तो मैच आज भी हो सकता है.
लेकिन बारिश को देखते हुए इसकी संभावनाएं कम ही नज़र आ रही हैं.
क्रिकइंफो के मुताबिक़, अगर पाकिस्तान को 20 ओवर खेलने का मौक़ा मिला तो भारत आगे और बल्लेबाज़ी नहीं करेगा और पाकिस्तान को 20 ओवर में 181 रन बनाने होंगे.
भारत बनाम पाकिस्तान: शोएब अख़्तर बोले- अल्लाह ने बारिश भेजकर हमें बचा लिया
इमेज स्रोत, X/ShoaibAkhtar
एशिया कप क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा मैच बारिश के कारण रुका हुआ है.
बारिश के कारण जब मैच रुका तब तक भारत की टीम दो विकेट के नुकसान पर 24 ओवर में 147 रन बना चुकी थी.
रोहित शर्मा और शुभमन गिल हाफ सेंचुरी बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं और क्रीज़ पर विराट कोहली और केएल राहुल मौजूद हैं.
मैच के बारिश की वजह से रुकने के कारण सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.
इस बीच पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज़ शोएब अख़्तर ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है.
इस वीडियो में शोएब अख्तर कहते हैं, ''मैं मैच देखने आया था. काफ़ी सारे फैंस इंतज़ार कर रहे हैं. भारतीय भी और पाकिस्तानी भी. लेकिन बारिश ने बचा लिया है हमें, फाइनली.''
शोएब अख़्तर ने कहा, ''पहले इंडिया फँस गया था हमारे आगे. बारिश ने बचा लिया. आज हम इंडिया के सामने फँस गए थे, अल्लाह के शुक्र से अल्लाह ने बारिश भेजकर हमें बचा लिया.''
शोएब अख़्तर ने ट्वीट के साथ लिखा- मुझे नहीं लगता कि बारिश रुकेगी और मैच शुरू होगा.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
भारत के ख़िलाफ़ पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था.
भारतीय बल्लेबाज़ों के सामने पाकिस्तानी गेंदबाज़ आज कुछ कमाल नहीं करके दिखा पाए. पाकिस्तान की ओर से फील्डिंग करने में भी कई चूक हुईं.
भारत बनाम पाकिस्तान: मैच बारिश के कारण रुका तो दोनों देश के लोग क्या बोले?
इमेज स्रोत, Getty Images
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच श्रीलंका में खेला जा रहा क्रिकेट
मैच बारिश के कारण रुक गया है और दोनों देशों के
प्रशंसक सोशल मीडिया पर तरह तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं.
बारिश के कारण जब मैच रुका तब तक भारत की टीम दो विकेट के नुकसान पर 24 ओवर में 147 रन बना चुकी थी. रोहित शर्मा और शुभमन गिल हाफ सेंचुरी बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं और क्रीज़ पर विराट कोहली और केएल राहुल मौजूद हैं.
मगर बारिश रुकी तो लोग टीवी देखने से हटे और सोशल मीडिया पर सक्रिय हुए.
सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने वालों में दोनों देश के लोग हैं.
एक यूज़र @high_on_Shivi ने मैदान पर कवर्स बिछाने की एक तस्वीर साझा करते हुए चुटकी ली, “बारिश से फ़ख्र ज़मान इतने खुश
हुए कि ग्राउंड स्टाफ़ के साथ वो खुद तारपोलीन बिछाने लगे.”
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
पाकिस्तान के इस्लामाबाद के एक ट्विटर यूज़र सैयद मुरशाद ने अनुमान ज़ाहिर किया कि अगर बारिश रुकती है तो पाकिस्तान को 20 ओवरों में 181 रन बनाने पड़ेंगे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
मैच की शुरुआत में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बुरे प्रदर्शन पर पाकिस्तानी प्रशंसकों ने अपने खिलाड़ियों की जमकर मज़म्मत की.
बिलाल राज़ा नामके एक यूज़र ने लिखा, ''शुरू में जब विकेट नहीं मिली तो सूरज उगा हुआ था और जब विकेट मिल गया है तो बारिश हो गई. कुदरत का निज़ाम.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 3
एक यूज़र @Mobile_Junkee ने लिखा कि हालात ऐसे दिखाई दे रहे हैं कि मैच शायद ही आगे बढ़ पाए. अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान को 20 ओवरों में 181 रन बनाने होंगे.
कई क्रिकेट प्रशंसकों ने मैच में बारिश को लेकर नाउम्मीदी ज़ाहिर की.
एक यूज़र ने लिखा कि ज़मीनी हालात बहुत अच्छे नहीं है. मैदान में बहुत पानी है.
पीएम मोदी को बधाई देते हुए शाहरुख़ ख़ान ने लिखा- आपके नेतृत्व में...
इमेज स्रोत, Getty Images
भारत में हुए जी-20 शिखर सम्मेलन का समापन हो चुका है. कई देशों के राष्ट्रप्रमुख भारत को इस आयोजन के लिए बधाई दे चुके हैं.
बधाई देने वालों में अब अभिनेता शाहरुख़ ख़ान भी शामिल हो गए हैं.
शाहरुख़ ख़ान ने सोशल मीडिया पर लिखा, '' जी-20 की सफल अध्यक्षता और दुनियाभर के लोगों के बेहतर भविष्य के लिए देशों के बीच एकता पर ज़ोर देने के लिए बधाई माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी.''
शाहरुख़ ने कहा, ''इसने हर भारतीय के दिल को गर्व और सम्मान से भर दिया है.. सर, आपके नेतृत्व में हम अलग-थलग रहकर नहीं, एकता में समृद्ध होंगे. एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य...''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म 'जवान' सात सितंबर को रिलीज़ हुई है. फ़िल्म ने पहले ही दिन दुनियाभर में 100 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की है.
फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है.
फ़िल्म देख चुके लोगों का सोशल मीडिया पर ये कहना है कि 'जवान' फ़िल्म सरकार पर तंज कसती है.
कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने भी ट्वीट कर कहा था- ''नए संसद भवन में कुछ दिन पहले गदर-2 दिखाया गया था. क्या मोदी सरकार में जवान की भी स्क्रीनिंग कराने की हिम्मत है?''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
एशिया कप: भारत बनाम पाकिस्तान मैच बारिश के कारण रुका
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, फाइल फोटो
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा क्रिकेट मैच बारिश के कारण रुक गया है.
मैच में बारिश होने का अनुमान पहले भी लगाया गया था.
बारिश शुरू होने तक भारत की टीम ने 24 ओवर में 147 रन बना लिए हैं और टीम इंडिया के दो विकेट गिर गए हैं.
क्रीज़ पर विराट कोहली और केएल राहुल मौजूद हैं.
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने हाफ सेंचुरी बनाकर भारत को अच्छी शुरुआत दी. हालांकि दोनों हाफ सेंचुरी बनाने के बाद आउट भी हो गए.
इस मैच के लिए बारिश को देखते हुए एक रिज़र्व डे भी रखा गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़, पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच में रोहित शर्मा बड़ा रिकॉर्ड बनाने से चूके
इमेज स्रोत, Getty Images
एशिया कप में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ बल्लेबाज़ी करते हुए रविवार को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 56 रन बनाकर शादाब की गेंद पर आउट हो गए.
शाहीन शाह आफ़रीदी की गेंद पर शुभमन गिल भी 58 रन बनाकर आउट हो गए हैं.
रोहित शर्मा अगर इस मैच में 22 रन और बना लेते तो वो एक बड़ा रिकॉर्ड बना चुके होते.
ये रिकॉर्ड होता अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों में 10 हज़ार रन बनाने का.
अगर रोहित शर्मा ऐसा कर लेते तो वो 10 हज़ार रन बनाने वाले 15वें खिलाड़ी होते.
भारतीय बल्लेबाज़ों में
सचिन तेंडुलकर, विराट कोहली,
सौरव गांगुली, राहुल द्रविड और महेंद्र सिंह धोनी ने 10 हज़ार से ज़्यादा रन बनाए हैं.
रोहित शर्मा ऐसा करने
वाले छठे भारतीय बल्लेबाज़ होते. मगर ये हो ना सका.
सबसे ज़्यादा रन बनाने
वाले बल्लेबाज़
सचिन तेंडुलकर- 18426
केसी संगाकारा- 14234
रिकी पॉन्टिंग- 13704
जयसूर्या- 13430
विराट कोहली- 12902
जयवर्धने- 12650
इंज़माम-उल-हक़- 11739
जैक कैलिस- 11579
सौरव गांगुली- 11363
राहुल द्रविड- 10889
महेंद्र सिंह धोनी- 10773
क्रिस गेल- 10480
ब्रायन लारा- 10405
टीएम दिलशान- 10290
रोहित शर्मा- 9978
भारत-पाकिस्तान मैच में गिल बनाम आफ़रीदी: सोशल मीडिया पर क्या बोले लोग?
इमेज स्रोत, Getty Images
एशिया कप में रविवार को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया ने 14 ओवर में 103 रन बना लिए हैं.
मैच की शुरुआत से ही रोहित शर्मा और शुभमन गिल पाकिस्तानी गेंदबाज़ों पर हावी दिखे. शुभमन गिल ने 37 गेंदों में 50 रन बना लिए हैं और रोहित शर्मा ने 42 गेंदों में 50 रन पूरे कर लिए हैं.
दोनों देशों के बीच 2 सितंबर को हुए मैच में शाहीन शाह आफ़रीदी हावी दिखे थे. मगर रविवार को हो रहे मैच में शाहीन शाह आफ़रीदी के शुरुआती ओवर्स में शुभमन गिल हावी रहे.
शाहीन शाह आफ़रीदी ने ख़बर लिखे जाने तक तीन ओवर फेंके हैं और इनमें 31 रन दिए हैं.
आफ़रीदी के पहले ओवर की आख़िरी गेंद में रोहित शर्मा ने छक्का जड़ा.
दूसरे ओवर में नसीम शाह की गेंद पर शुभमन गिल का कैच भी आफ़रीदी से छूटा.
इसके बाद जब आफ़रीदी तीसरे ओवर में गेंदबाज़ी करने आए तो शुभमन गिल ने तीन चौके जड़े.
पांचवें ओवर में भी गिल आफ़रीदी पर हावी दिखे तो तीन चौके जड़े.
मैच में पाकिस्तान की टीम से फील्डिंग करते हुए कुछ गलतियां भी हुईं.
पिछले मैच में पाकिस्तान के गेंदबाज़ शाहीन शाह आफ़रीदी ने अच्छी गेंदबाज़ी की थी, तब पूर्व पाकिस्तान प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने कहा था- वो शाहीन को खेल नहीं पा रहे हैं.
ऐसे में जब रविवार को हो रहे मैच में शाहीन शाह आफ़रीदी चल नहीं पा रहे हैं, तब उनकी चर्चा सोशल मीडिया पर भी हो रही है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
एक यूज़र मीम के ज़रिए लिखते हैं- पाकिस्तानी कह रहे होंगे कि देखो मत, सहा नहीं जाएगा.
ज़्यादातर यूज़र गिल के खेल की तारीफ़ कर रहे हैं और शाहीन शाह आफ़रीदी पर तंज कस रहे हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
नोरा फ़तेही ने पीएम मोदी को शुक्रिया क्यों कहा?
इमेज स्रोत, Getty Images
उत्तरी अफ्रीकी देश मोरक्को में शुक्रवार की रात आए भीषण भूकंप में
मरने वालों की संख्या दो हज़ार से ज़्यादा हो गई है.
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार की सुबह इस आपदा में
लोगों की मौत पर गहरा दुख जताया था.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ''भारत
इस कठिन घड़ी में मोरक्को की हरसंभव मदद करने के लिए तत्पर है.''
इमेज स्रोत, Instagram/norafatehi
नोरा फतेहा ने क्या कहा?
पीएम मोदी की मदद की पेशकश और जताई गई संवेदना के लिए फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़ीं डांसर, मॉडल और एक्टर नोरा फ़तेही ने उनका शुक्रिया अदा किया है.
नोरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, ''इतनी बड़ी मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपका शुक्रिया!''
''आप इस बारे में जागरुक करने और मदद के लिए हाथ बढ़ाने वाले शुरुआती देशों में से एक थे. इसके लिए मोरक्को के लोग बहुत आभारी और कृतज्ञ हैं. जय हिंद.''
पीएम मोदी के ट्वीट करने से पहले नोरा फ़तेही ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर लिखा था, ''मोरक्को में आज भूकंप आने की ख़बर दिल तोड़ने वाली है! मुझे कई शहरों पर इसके बुरे असर और कई लोगों के मारे जाने की जानकारी मिल रही है. मैं फ़िलहाल सबके लिए दुखी हूं.''
उन्होंने लिखा था कि वे सबकी सलामती की दुआएं करती हैं.
उनके अनुसार, ''यह बहुत डरावना है. मैं अल्लाह का शुक्रिया अदा करती हूं कि हमारे मित्र और परिजन सुरक्षित हैं. मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने इस आपदा में अपने प्रियजनों को खोया है.''
नोरा फ़तेही मोरक्को मूल की कनाडा की नागरिक हैं, जो फ़िलहाल अपने काम के लिए भारत में रहती हैं.
वे कई फ़िल्मों और गानों में काम कर चुकी हैं.
अमेरिकी प्रवक्ता ने बताया- कैसे बोल लेती हैं फर्राटेदार हिंदी
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता मार्गरेट मैकलियोड
नई दिल्ली में हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में यूं तो आकर्षण का केंद्र
कई लोग रहे लेकिन
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता मार्गरेट मैकलियोड भारतीय मीडिया की पसंदीदा बनकर
उभरीं.
अमेरिका में पैदा होने के बावजूद उर्दू मिश्रित अपनी धाराप्रवाह हिंदी
से उन्होंने हर सुनने वालों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
ऐसे में बीबीसी ने उनसे जानना चाहा कि उन्होंने इतनी अच्छी हिंदी सीखी
कैसे?
इसके जवाब में मार्गरेट मैकलियोड ने सबसे पहले कहा कि वो तो अभी सीख
ही रही हैं.
उन्होंने बताया, ''जब मैं अर्थव्यवस्था समझने के लिए
इंडिया आई तो टीच योरसेल्फ कैसेट सुनने लगी. फिर अपनी सहेलियों के साथ मेहनत करके बातचीत
की.''
मैकलियोड ने जानकारी दी, ''मसूरी में एक बहुत पुरानी ऐतिहासिक
लैंढोर लैंग्वेज स्कूल है, जहां
से मैंने व्याकरण सीखी.''
उन्होंने यह भी बताया कि वो गुजराती और उर्दू भी सीखी हैं.
हालांकि हँसते हुए उन्होंने कहा कि गुजराती बोलती थीं, लेकिन
अभी काफ़ी 'गड़बड़ी' हो रही
है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
LIVE: जी-20 शिखर सम्मेलन का समापन, अब आगे क्या?
LIVE: जी-20 शिखर सम्मेलन का समापन, आयोजन स्थल से ज़्यादा जानकारी के साथ बीबीसी संवाददाता ज़ुबैर अहमद. (कैमरा: दीपक जसरोटिया, देवाशीष कुमार)